Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 648

विधानसभा सत्र : 13 मार्च से गैरसैण में होगा, 15 मार्च को पेश होगा धामी सरकार का बजट

0

’15 मार्च को पेश होगा धामी सरकार का बजट, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत’

देहरादून, अगले माह 13 मार्च से गैरसेंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है 13 मार्च क़ो राज्यपाल का अभिभाषण के बाद अगले दिन धन्यवाद प्रस्ताव व उस पर चर्चा शुरू होगी। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा। उसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा।भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा में शुरू होने जा रहे बजट सत्र के दौरान धामी सरकार 15 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। 13 मार्च से सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। पिछले दिनों प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र करने का निर्णय लिया था।अपर सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य शमशेर अली ने विधानसभा सत्र का अनंतिम प्रस्ताव जारी कर दिया है। इसके तहत 13 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण के बाद अगले दिन धन्यवाद प्रस्ताव व उस पर चर्चा शुरू होगी। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा।उसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा। 17 मार्च को असरकारी कार्य भी होगा। 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा।विभागों में शीघ्र नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश सत्र के दौरान विधायी एवं संसदीय कार्यों के लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में विधायी एवं संसदीय विभाग के ओर से पत्र जारी किया गया है।

असम में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, महिला ने पति और सास के किए कई टुकड़े, 7 महीने बाद हुआ खुलासा

0

गुवाहाटी, एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति और सास की हत्या कर दी, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर कुछ दिनों के लिए फ्रीजर में रख दिया और बाद में एक नदी में फेंक दिया। यह घटना सात महीने पहले शहर के नूनमती इलाके में हुई थी, लेकिन आरोपी महिला द्वारा कथित तौर पर अपराध कबूल करने के बाद सोमवार को मामले का खुलासा हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी बंदना कलिता ने कबूल किया कि उसने 17 अगस्त, 2022 को अपने दो दोस्तों की मदद से अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या कर दी।

अधिकारी ने कहा, हत्याओं के बाद, कलिता ने पीडि़तों के शरीर के अंगों को एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया और घर छोड़ दिया। वह चार दिन बाद 21 अगस्त को लौटी और शरीर के टुकड़ों को मेघालय की डावकी नदी में फेंक दिया, जो गुवाहाटी से कम से कम 200 किमी की दूरी पर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कलिता के पड़ोसियों ने पुष्टि की कि उन्होंने उसे अपने घर की छत पर फर्नीचर जलाते हुए देखा था। कलिता के दो दोस्तों, अरूप डेका और धनजीत डेका को हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

प्रदेश में चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए दिशा-निर्देश जारी

0

देहरादून, प्रदेश परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिशा- निर्देश जारी किए हैं। गतिमान वाहन में टेप रिकॉर्डर, सीडी प्लेयर, रेडियो का संचालन नहीं करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, चप्पल पहनकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई है।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि बनाए गए सभी दिशा-निर्देश चेकपोस्ट, बस अड्डे और स्टेशनों पर चस्पा किए जाएंगे।

चारधाम यात्रा के लिए क्या करें :-

1- चारधाम यात्रा के लिए अनिवार्य रूप से यात्री पंजीकरण कराएं और ट्रिप कार्ड अवश्य लें।
2- व्यावसायिक वाहन ग्रीन कार्ड प्राप्त कर ही यात्रा में जाएं।
व्यावसायिक वाहनों के लिए पर्वतीय मार्गों पर संचालन के लिए चालक के लाइसेंस में पर्वतीय मार्गों का अनिवार्य रूप से पृष्ठांकन कराएं।
3- पर्वतीय मार्गों पर 4225 मिमी से अधिक व्हीलबेस, व्हीलबेस के 60 प्रतिशत से अधिक ओवर हैंग एवं 250 सेमी से अधिक चौड़ाई की वाहन का संचालन अनुमन्य नहीं है।
4- वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, रस्सी आदि अवश्य रखें।
5- पर्वतीय मार्गों पर वाहन का तकनीकी रूप से ठीक होना आवश्यक है. यात्रा से पूर्व वाहन के ब्रेक, गियर, टायर, स्टेयरिंग की भली-भांति जांच कर लें।
6- वाहन में सदैव सभी वैध प्रपत्र रखें।
7- पर्वतीय मार्गों पर मोड़ पर हॉन अवश्य दें और अपनी लेन में ही चलें।
8- वाहन को सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें एवं पार्क करते समय हैंडब्रेक एवं लकड़ी का गुटका अवश्य लगाएं।
9- पहाड़ी मार्गों पर मौसम खराब होने, भूस्खलन होने के संबंध प्रशासन द्वारा दिये गये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें।
10- यात्रा प्रारंभ करते समय एवं वापसी में यात्रा चेकपोस्ट पर वाहन का प्रविष्टि अवश्य कराएं।
11- वाहन में कूड़ा रखे जाने हेतु कूड़ेदान का प्रयोग करें. यात्रा मार्गों पर गंदगी न हो इसके लिए उपलब्ध शौचालयों का ही प्रयोग करें।
12- यात्रा के दौरान यात्रा का पूर्ण आनंद लेते हुए जगह-जगह विश्राम करते हुए यात्रा करें और लगातार ड्राइव न करें।
13- प्राइवेट वाहनों को किराए पर लेकर यात्रा न करें।
14- यात्रा निर्धारित समयावधि में ही पूर्ण करें और यात्रा के दौरान जल्दबाजी न करें।
15- तेज गति से वाहन न चलाएं और बीच-बीच में विश्राम करें.
वाहन में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर न ले जाएं।
16- नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं‌।
17- यात्रा मार्गों पर कूड़ा/गंदगी न फैलाएं और वाहन में कूड़ेदान लगाएं।
18- वाहन चलाते समय टेप रिकॉर्डर, गाने या रेडियो का संचालन न करें।
19- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
20- यात्रा मार्गों पर रात्रि में वाहन का संचालन कदापि न करें।
21- चप्पल पहनकर वाहन न चलाएं।
22- वाहन में चालक के पास अनावश्यक सामान या पानी की बोतल आदि न रखें।
23- यात्रा के दौरान चालक से बातचीत या नोक-झोंक न करें।
24- वाहन में ओवर लोडिंग न करें और वाहन में घिसे हुए या रिट्रेटेड टायरों का प्रयोग न करें।
25- पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक ओवरटेक न करें, आवश्यक होने पर आगे जाने वाली वाहन के संकेत मिलने एवं पर्याप्त स्थान मिलने पर ही ओवरटेक करें।
26- खुले में शौच न करें और यात्रा मार्गों पर स्थापित शौचालय का प्रयोग करें।

 

‘भूमि प्रबंधन हेतु कृषि वानिकी’ विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 

देहरादून, कृषि वानिकी भूमि प्रबंधन एवं किसानों की आय वधर्न में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।  कृषि वानिकी पद्धतियों में वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग करके फसलों तथा वृक्षों का संगम करके उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

इसी के ध्यान में रखते हुए विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ने वन विज्ञान केन्द्र व कृषि  विज्ञान केन्द्र के नेटवकिर्ंग के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी में  ‘‘भूमि प्रबंधन हेतु कृषि वानिकी’’ विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।
डा. चरण सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा श्रीमती ऋचा मिश्रा, भा.व.से. प्रमुख, विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून से किसानों को सम्बोधित करने और उद्घाटन करने का अनुरोध किया।  अपने संबोधन में उन्होंने कृषि भूमि पर कृषि फसलों के साथ वृक्षों के एकीकरण के माध्यम से आय वृद्धि कि लिए कृषिवानिकी के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला।   उन्होने कृषि वानिकी के विविधीकरण के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वे एक साथ मिलकर प्रजातियों की उत्पादकता में सुधार कर सकते हैं, जिससे बेहतर कृषि वानिकी उत्पादन और आथिर्क लाभ हो सकता है।  उन्होंने प्रशिक्षण का अवलोकन भी किया और प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह किया।

विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि वैज्ञानिक तकनीकियों का समावेश करके कृषि वानिकी की जाए तो इससे निश्चित ही किसानों की आय बढ़ेगी और इस दिशा में यह प्रशिक्षण काफी लाभदायक सिद्ध होगा।  कृषि विज्ञान केन्द्र, धनौरी के अधिकारी प्रभारी डा. पुरुषोत्तम सिंह ने भी पेड़ों और कृषि फसलों की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
प्रशिक्षण में आए विषय विशेषज्ञों डा. चरण सिंह, डा. देवेन्द्र कुमार, श्री रामबीर सिंह, डा. विनोद कुमार, डा. योगेन्द्र पाल, डा. विपिन प्रकाश, डा. दीप्ती चैधरी एवं    श्री मोहित हसन ने भी कृषि वानिकी पर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की तथा अपने विचार किसानों के साथ साझा किए।  प्रशिक्षण में 42 किसानों ने भाग लिया।

प्रबंधन टीम में शामिल डा. चरण सिंह, डा. देवेन्द्र कुमार, श्री रामबीर सिंह एवं श्री प्रीतपाल सिंह, नवीन चैहान आदि ने प्रशिक्षण कायर्क्रम सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति अगले महीने कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी, पॉलिसी में स्थानीय युवाओं के रोजगार की गारंटी

0

देहरादून, अगले महीने प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति आ सकती है। सभी पहलुओं पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। दो मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह नीति रखी जाएगी। सरकार ने माना है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 2000 मेगावाट तक की क्षमता है। इसमें बड़े प्रोजेक्ट के लिए 600 मेगावाट, आवासीय प्रोजेक्ट के लिए 250 मेगावाट, कॉमर्शियल व इंडस्ट्री प्रोजेक्ट के लिए 750 मेगावाट, इंस्टीट्यूशंस के लिए 350 मेगावाट और एग्रीकल्चर के लिए 50 मेगावाट की क्षमता आंकी गई है। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रख कर सौर ऊर्जा नीति तैयार की जा रही है।

नई पॉलिसी में स्थानीय युवाओं के रोजगार की भी गारंटी दी गई है। इसमें कहा गया है कि जो भी सरकारी भूमि को लीज पर लेकर अपना सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा, उसे 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा। उरेडा अपने टेंडर में इस शर्त को जारी करेगा। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति शासन में विभागीय प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि दो मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका मसौदा रखा जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश में सौर ऊर्जा नीति लागू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत दस हजार सोलर प्लांट लगाने की योजना थी लेकिन इसके मुकाबले महज 120 प्लांट ही लग पाए हैं। अब सीएम सौर स्वरोजगार योजना में संशोधन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 27 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में हितधारकों के भी सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद योजना में संशोधन का प्रस्ताव दो मार्च की कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के चार वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा किसान मोर्चा ने लक्सर में आयोजित किया कार्यक्रम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कृषि मंत्री  Ganesh Joshi ने बोली ये बात - Mukhyadhara
हरिद्वार, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को जनपद हरिद्वार के लक्सर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 04 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लक्सर पहुंचने पर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश के आर्थिक विकास एवं उन्नति में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों और हमारे किसान भाईयों एवं बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कृषि के विकास के लिए तथा कृषि को सुविधाजनक बनाने कि लिए इस प्रदेश में प्रदेश सरकार के द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से कृषि से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है जिससे किसान भाई लाभान्वित होने के साथ-साथ कृषि में भी विकास कर रहे है।
मंत्री गणेश जोशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 01 दिसम्बर, 2018 से कृषकों को कृषि कार्य हेतु कृषि निवेश कय किये जाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ की गई है। जिसके अन्तर्गत पात्र कृषकों को दो हजार रूपये प्रति किस्त की दर से तीन किस्तों में प्रतिवर्ष छः हजार रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। अब तक देश में ग्यारह करोड़ सैंतीस लाख कृषकों के खातों में दो लाख सोलह हज़ार करोड़ रूपये हस्तानान्तरित कराये जा चुके है।
इसी प्रकार प्रदेश में योजनान्तर्गत अब तक लगभग 9 लाख किसान पंजीकृत हो चुके है और अब तक किसानों को रू 1 हज़ार 9 सौ तीन करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। उन्होंने कहा जनपद हरिद्वार में योजनान्तर्गत अब तक लगभग 1 लाख 32 हज़ार 4 सौ 93 कृषकों को लगभग रू02 सौ 63 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। मंत्री जोशी ने कहा वित्तीय वर्ष 2022-23 के तीसरे चतुर्थ मास की किश्त इस माह प्रधानमंत्री जी द्वारा लगभग 8 लाख किसानों के खाते में रू0 143.60 करोड की धनराशि कृषक भाईयो के खाते में हस्तानान्तिरित की जायेगी ।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कृषकों को कम ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उनके किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर वितरित किये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश में अब तक छः लाख सैंतालीस हजार कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इसके साथ ही क्रेडिट धारक किसान को बीमा की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। जिसके अन्तर्गत जीवन क्षति अथवा स्थाई अपंगता होने पर रूपये पचास हजार का मुआवजा राशि एवं आंशिक अपंगता की स्थिति में रूपये पच्चीस हजार का मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है। प्रदेश में जैविक कृषि अधिनियम लागू किया गया है। गत पांच वर्षों में जैविक कृषि के क्षेत्रफल में निरन्तर वृद्धि हुयी है। वर्तमान में कृषि क्षेत्रफल का 34 प्रतिशत है। जैविक कृषि क्षेत्रफल बढ़ाने का आगामी वर्ष भी निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश की स्थानीय फसलों को विशिष्ट पहचान दिलाने हेतु जियोग्रफिकल इन्डीकेशन टैग (जीआई टैग) प्रदान कराये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। मुन्स्यारी राजमा को भारत सरकार द्वारा जी आई टैग प्रदान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 11 फसलों यथा-उत्तरकाशी राजमा, पुरोला लाल धान, बेरीनाग चाय, गहत मंडुवा, झंगौराा, बुंराश जूश, काला भटट, चौलाई, अल्मोड़ा लखोरी मिर्च, पहाड़ी तोर दाल तथा माल्टा को जी०आई० टैग प्रदान किए जाने की हेतु भारत सरकार में आवेदन कर दिया गया है। जिससे प्रदेश में किसानों के द्वारा उगायी जा रही फसलों को उसके उत्पादों को एक विशेष स्थान मिलेगा और उसका बहुत ही अच्छा मूल्य किसानों को प्राप्त होगा जिससे किसानों की आर्थिकी में अपेक्षित बढ़ोतरी होकर उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
मंत्री ने कहा कृषकों द्वारा स्वयं सहकारिता के आधार पर क्लस्टर कृषि को प्रोत्साहित करने के लिये एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें किसानों की कृषि सम्बन्धी आवश्यताओं को देखते हुये एवं कृषि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार को क्रियाकलापों को करने के लिए एक एकीकृत कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिये योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक ग्राम / कलस्टर कुल 95 क्लस्टरों का चयन किया गया है। आगामी वर्षों में अन्य ग्रामों / कलस्टरों में भी योजना संचालित करना प्रस्तावित है। जिसके लिए रूपये बारह करोड़ का प्रस्ताव किया गया है।
इस योजना के द्वारा चयनित गांव में किसी एवं कृषि से सम्बन्धी कार्यों के लिए नवीनतम तकनीकीयों का उपयोग कर विकासखण्ड में आदर्श रूप में विकसित किया जायेगा, जिसको विकासखण्ड के अन्य गांव के किसान भ्रमण कर जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होंगे। मंत्री गणेश जोशी ने किसानों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमारे किसान भाई अनवरत इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे और इस प्रदेश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ कृषि उत्पादन में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करेंगे। मंत्री गणेश जोशी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने किसानो की समस्या को सुना ओर उन्हें शीघ्र उनकी समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र पुंडीर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार, भीम सिंह चौधरी, नितिन चौधरी, महिपाल, मोहित,मनदीप चौधरी, प्रमोद चौधरी, नरेंद्र प्रधान, मनोज राठौर, यशवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

‘ए प्लस स्टूडियो’ अपनी वर्षगांठ पर लोक कलाकारों को करेगा सम्मानित

देहरादून, ए प्लस स्टूडियो अपनी वर्षगांठ लोक गायन और रंगमंच क्षेत्र के कलाकारों को सम्मानित करेगा, 26 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम प्रदेश के जानेमाने लोक गायक, साहित्यकर्मी भी मौजूद रहेंगे, ए प्लस स्टूडियो के
संस्थापक श्री रणजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हम पिछले 27 साल से उत्तराखंड की संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं 2019 में ए प्लस के नाम से स्टूडियो खोला और पिछले 4 साल में अभी तक लगभग 100 गाने गरीब लोक कलाकारों के निशुल्क रिकॉर्ड कर चुके हैं, यह वह कलाकार हैं जो कि रिकॉर्डिंग नहीं करा सकते हैं और स्टूडियो तक नहीं पहुंच सकते तो इन लोगों के लिए ए प्लस स्टूडियो की टीम गांव गांव जाकर निशुल्क रिकॉर्ड करती है ए प्लस स्टूडियो हर साल अपनी वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखंड के पारंपरिक गीत एवं वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति के साथ कलाकारों को सम्मानित किया जाता है लेकिन इस बार 100 से अधिक लोगों को सम्मानित किया जाएगा |
ए प्लस स्टूडियो में अभी तक जिन जिन गायकों की रिकॉर्डिंग हुई है उनके नाम कुछ नाम निम्न प्रकार हैं गढ़ रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी प्रीतम भरतवाण किशन महिपाल गजेंद्र राणा वीरेंद्र राजपूत दीवान कंडवाल प्रहलाद मेहरा मीना राणा नैन नाथ रावल सुरेश प्रसाद सुरीला माया उपाध्याय अनुराधा निराला इंदर आर्य सौरभ मैथानी दर्शन फरस्वान कल्पना चौहान फौजी ललित मोहन जोशी प्रकाश बिष्ट, बसंती बिष्ट रजनीकांत सेमवाल अमित सागर गोविंद अधिकारी जितेंद्र तोमक्याल हेमा ध्यानी रेशमा शाह कैलाश कुमार राकेश खंडवाल इत्यादि , उत्तराखंड का सबसे बड़ा गीत जिसमें 40 लोगों ने अपनी आवाजें दी है बेडू पाको भी ए प्लस स्टूडियो में ही रिकॉर्ड हुआ है, इसके अलावा मानस खंड की झांकी इस बार भारत में प्रथम आई उसमें जो गीत बजा जय हो कुमाऊं जय हो गढ़ वाला गीत भी ए प्लस स्टूडियो में ही रिकॉर्ड हुआ है, गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी नेपाली हिंदी के लगभग 500 से अधिक गीत अभी तक ए प्लस स्टूडियो में रिकॉर्ड हो चुके हैं हाल ही में ए प्लस स्टूडियो की खोज में एक लोक कलाकार श्री पूरन सिंह राठौर को बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है, कुछ लोग गीत संगीत के माध्यम से अपनी आजीविका भी चला रहे हैं ए प्लस स्टूडियो का मुख्य मकसद है अपनी उत्तराखंड की पारंपरिक गायन शैली एवं वादन शैली को बचाए रखना |
इस बार मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुबोध उनियाल वन मंत्री उत्तराखंड कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे गढ़ रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी अति विशिष्ट अतिथि होंगे अधीक्षण अभियंता श्री नरेंद्र सिंह टोलिया एवं पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, सुरेश गढ़िया विधायक कपकोट ललित जोशी यूआईएचएमटी , पद्मश्री बसंती बिष्ट श्री प्रेम सिंह बिष्ट समाजसेवी मनीष जैन बिजनेस कोच होंगे, इस कार्यक्रम का ओनर आरजे काव्या द्वारा किया जायेगा, 26 फरवरी को 2:30 से 5:30 तक कार्यक्रम आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक स्थिति में होगा |
इस बार के खास कार्यक्रम डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ से 12 लोगों की छलिया टीम द्वारा छोलिया नृत्य एवं वादन की प्रस्तुति होगी 16 लोगों की थडिया चौफला झोड़ा चाचरी की प्रस्तुति होगी एम बेडू पाको गीत पर 25 बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, 10 लोगों की प्रस्तुति सामूहिक गीत , कार्यक्रम की शुरुआत में ऋतु रैन भगनोल की प्रस्तुति शहर फाटक के कलाकारों द्वारा इत्यादि की प्रस्तुति की जायेगी |

 

स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम : जल्द दूर होगी पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पत्रकारों के साथ स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम भाग लिया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी गयी | इसके साथ ही पत्रकारों से स्वास्थ्य विभाग में बेहतरीन कार्य किए जाने को लेकर विभिन्न सुझाव मांगे गये | इस दौरान हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और मुख्य चिकित्साधिकारी ने भी विभिन्न स्‍वास्‍थ्‍य संबन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जानकारी दी गयी |
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी, इसके साथ ही सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जांच के पर्चे का एक ही रेट रखने जा रही है साथ ही रोगी कल्याण समिति का गठन भी किया जा रहा है | जिसमें विधायक की अध्यक्षता में हर क्षेत्रों में 2 महीने में एक बैठक का आयोजन होगा जिससे छोटी से छोटी कमियां भी दूर होंगी | वही डॉक्टरों के बॉन्ड तोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जितने भी हमारे बॉन्ड धारी डॉक्टर हैं वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद जो बॉन्ड तोड़ेगा अब उसे ढाई करोड़ जमा करने पड़ेंगे ।

कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटा, सात की मौत, 25 लोग मलबे में दबे

0

मेरठ, यूपी के मेरठ में कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से दीवार गिरने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। एक अनुमान के अनुसार 25 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू जारी है। अभी तक 10 लोगों को निकाला जा चुका है।

यह कोल्ड स्टोरेज पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है। यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे। चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है।

मेडिकल इमरजेंसी और आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, कई एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, दूसरी ओर डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया है और एनडीआरएफ को भी सूचना कर दी गई है।

चुनाव जीतने के साथ जनता का दिल भी जीतना जरूरी:गौतम

0

देहरादून , भाजपा मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान हम सबके लिए महतवपूर्ण है, लेकिन चुनाव जीतने के साथ हमें जीत के साथ-साथ जनता का दिल भी जीतना है।
प्रदेश मुख्यालय मे आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान पर आयोजित कार्यशाला मे उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास होता है कि अमीर-गरीब की खाई को समाप्त कर दोनो एक साथ बैठें। एक भारत श्रेष्ठ भारत हमारी परिकल्पना का आधार है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर हमें बूथ से लेकर पन्ना टोली तक सजगता के साथ कार्य करना है ताकि पार्टी नित निरंतर उत्थान करती रहे।
गौतम ने कहा कि देश आज अमृत महोत्सव मना रहा है और हम पूरे वर्ष अमृतकाल के आयोजन करते रहेंगे। धारा 370 समाप्त होना, फारूख अब्दुला जैसे भारत के धुर विरोधी राजनेता द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जाना यह हमारे विचारों की जीत है। इन सभी बातों को बूथ स्तर तक पन्ना टोली के साथ साझा करना हमारा दायित्व है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों भ्रष्टाचार मुक्त शासन, श्रीराम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं। हमने भारत के तमाम समस्याओं से भारत को बाहर निकाला है।
प्रधानमंत्री ने कई बार उत्तराखंड की चर्चा मन की बात में की है और 28 लाख करोड़ जनधन खाते में डाल दिए हैं जो अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण है। यह डीबीटी के तहत भ्रष्टाचार मुक्त शासन का सबसे बड़ा उदाहरण है।

राज्यसभा सांसद एवं बूथ सशक्तीकरण अभियान की राष्ट्रीय संयोजक सरोज पांडे ने कहा कि
वर्ष 2014 में जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया। उस समय लगातार हो रहे घोटालों से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर केवल भाजपा का नाम था। बहुत खराब स्थितियों से देश को निकालकर उसे श्रेष्ठ बनाने का काम हुआ है। 2014 से एक नये युग की शुरूआत हुई है। 2014 से भाजपा ने एक ऐसे दल के तौर पर अपनी पहचान बनाई जो सर्व स्पर्शी और सर्व ग्राही हैं। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता पार्टी का प्राण स्वरूप है। बूथ पर बैठा हमारा कार्यकर्ता मूल है, इसीलिए संगठन ने नारा दिया था ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता।’ पार्टी के सशक्तिकरण की शुरूआत बूथ से ही होती है। राष्ट्रीय स्तर पर टोली बनी हुई है। उत्तराखंड में प्रदेश व जिला स्तर पर यह महत्वपूर्ण टोली बन चुकी है। अब मंडल स्तर तक टोली का प्रबंधन होगा। इसके लिए हमारे सभी पदाधिकारी कार्यशाला से प्रशिक्षित होकर क्षेत्रों तक अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बूथ सशक्तिकरण अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान सांगठनिक प्रभाव को बढ़ाने के सबसे बड़े कारण होते है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे बड़े संगठन के रूप में स्थापित हों और बूथ के माध्यम से हम अपने संगठन को गांव-गांव तक प्रभावी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चम्पावत जैसे जनपद में 94 प्रतिशत बूथ प्रबंधन किया जा चुका है, ऐसे में हमें स्थानीय निकायों, केन्द्र व राज्य के कामों के साथ-साथ बजट पर गांव-गांव तक चर्चा करनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी ने कहा कि हम सबको एक स्पष्ट दृष्टिकोण रखकर संगठन के विकास के लिए कार्य करना है। संगठन की मजबूती मजबूत कार्यकर्ता पर आधारित होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट तथा संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा किया गया ।
कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी सहित समस्त प्रदेश पदाधिकारी ज़िलाध्यक्ष ज़िला प्रभारी ज़िला सह प्रभारी मोर्चों के सभी प्रदेश अध्यक्ष बूथ सशक्तिकरण अभियान की प्रदेश एवं ज़िलों की टोली ने भाग लिया ।
इसके अलावा प्रदेश प्रभारी श्री गौतम द्वारा प्रदेश की टोली बैठक एवं ज़िलाध्यक्षों के साथ अलग अलग बैठक की ।

अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र में मकान में लगी आग, 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत

0

देहरादून, डोईवाला ब्लाक के अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान में आग लग गई। इस दौरान एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे की है। घर में अचानक आग लगी तो महिला घर से बाहर नहीं निकल पाई। आग में जलने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। आगजनी की घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने महिला की पहचान सरला उनियाल पत्नी संतराम उनियाल के रूप में की। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया गया है।

शादी की खुशियों के बीच दूल्हा और दूल्हन पक्ष में हुआ विवाद, दुल्हन को घर ले जाने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा

0

हरिद्वार, उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी में शादी में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लात-घूंसे चले। रात में मामला शांत होने के बाद दिन में फिर बवाल हो गया। दूल्हा भी लड़ाई में कूद पड़ा। पुलिस ने दूल्हा और उसके भाई सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पार्टी से पहले दूल्हे के हवालात पहुंचने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

पुलिस के मुताबिक खड़खड़ी क्षेत्र के ही हिल बाईपास निवासी प्रिंस यादव की बरात आई थी। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन पक्ष के युवकों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई। फिर देखते ही देखते दोनों में लात-घूंसे चले। रात में ही मेहमानों और जिम्मेदारों ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत करा दिया। शादी के बाद फिर बृहस्पतिवार की सुबह फिर से दोनों पक्ष के युवक भिड़ पड़े। दोनों पक्षों के बीच इस विवाद में दूल्हा भी कूद गया।

मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने दूल्हा प्रिंस यादव सहित दोनों पक्षों के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई अनिल चौहान ने बताया, प्रिंस यादव उसके भाई विपिन यादव, हर्ष गोस्वामी निवासीगण खड़खड़ी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

भवनों के मानचित्र तेजी से स्वीकृत करने के लिए हर सेक्टर में प्रत्येक शनिवार को लगेंगे विशेष शमन कैंप

0

देहरादून, एमडीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों, इंजीनियरों की साथ बैठक में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि आवासीय और व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। ताकि, भवन स्वामियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

उन्होंने आवासीय, व्यावसायिक भवनों के मानचित्र तेजी से स्वीकृत करने के लिए हर सेक्टर में प्रत्येक शनिवार को विशेष शमन कैंप आयोजित किए जाएंगे। अब एमडीडीए के सीमा क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए प्लॉट की रजिस्ट्री पर सख्ती होगी। उन्होंने अधिकारियों को राजधानी क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण के निर्देश दिए, साथ ही अधिक से अधिक सामुदायिक भवन के निर्माण और सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार, शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी, इंजीनियर सरलीकरण, समाधान और संतुष्टीकरण की नीति पर काम करें।

उन्हाेंने राजधानी को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण के साथ ही ग्रीनबेल्ट विकसित करने को कहा। बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा भी उपस्थित रहे।

नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहा था बच्ची का शारीरिक शोषण

0

देहरादून, क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था। उसके विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, बुधवार को क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी नौ साल की बेटी भारूवाला ग्रांट, बेल रोड में रहने वाले अनिल राणा से ट्यूशन पढ़ने के लिए उसके घर जाती थी। बीती 17 फरवरी को बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की और ट्यूशन नहीं गई। अगले दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे चेकअप के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल से लौटने के बाद बच्ची ने मां को बताया कि ट्यूशन टीचर अनिल राणा लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोपित उसे धमकी भी देता था कि इस बारे में किसी को बताया तो परिवार समेत जान से मार देगा |