Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 645

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ’एम्स ऋषिकेश’ को सम्मानित, एबीडीएम योजना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला पुरस्कार

0

देहरादून, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश को पुरस्कृत कर विशेष सम्मान से नवाजा गया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा एम्स को दिया गया यह पुरस्कार उत्तराखंड में इस योजना के बेहतर संचालन और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने इस उपलब्धि पर आयुष्मान भारत योजना डिजिटल मिशन टीम को बधाई दी है।गुड न्यूज: स्वास्थ्य मंत्री ने किया 'AIIMS Rishikesh' को सम्मानित - Mukhyadhara

बीते रोज देहरादून स्थित संस्कृति भवन में देर शाम आयोजित समारोह के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश को एबीडीएम योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ एम्स ऋषिकेश पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान है, जिसने उत्तराखण्ड में क्यू-आर कोड बेस्ड स्कैन एंड शेयर ओपीडी की शुरुआत की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 नवम्बर को एम्स ऋषिकेश ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से एम्स अस्पताल में इलाज करवाने हेतु आने वाले मरीजों का आसानी से पंजीकरण होने लगा और योजना के शुरू हो जाने से अब उन्हें अपना पंजीकरण कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है। देहरादून में आयोजित समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना की और कहा कि राज्य में प्रत्येक नागरिक की आभा आईडी बनाए जाने से आयुष्मान भारत मिशन योजना को और अधिक गति दी जा सकेगी।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान की एबीडीएम टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच व देश के आम गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता के मद्देनजर आयुष्मान भारत योजना धरातल पर उतरी है। इस योजना से उत्तराखंड में लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्रोफेसर (डॉ) मीनू सिंह ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना को पीएम मोदी जी के विजन व संकल्प का साकार रूप बताया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार व अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

गौरतलब है कि एम्स संस्थान में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत अब तक 530 हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री कर दी गई है और अस्पताल में आने वाले मरीजों की 5600 से अधिक आभा आईडी भी बना दी गई है। यही नहीं एम्स के आयुष्मान विभाग द्वारा 15 हजार के करीब मरीजों का हेल्थ रिकॉर्ड को भी आभा आईडी के साथ लिंक कर दिया गया है। एम्स में 2080 के करीब स्कैन एंड शेयर से ओपीडी पंजीकरण भी किए जा चुके हैं।

समारोह के दौरान एम्स में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के बेहतर संचालन के लिए संस्थान में आयुष्मान भारत योजना के नोडल ऑफिसर डाॅ. मोहित धींगरा और एबीडीएम के समन्वयक कमल जुयाल को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार : पिता ने नाबालिग पुत्री से किया दुष्कर्म, मां की तहरीर के बाद पुलिस ने भेजा जेल

0

विकासनगर, जनपद के विकासनगर क्षेत्र के सेलाकुई थाना के अन्तर्गत एक सौतेले पिता ने रिश्तों की मर्यादा तार-तार कर डाली। पुलिस ने नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट के आरोपित सौतेले पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित मूल रूप से सहारनपुर जिले की रहने वाला है। जो सेलाकुई में किराए पर रहता है। सेलाकुई थाने में महिला ने दी तहरीर में कहा कि सौतेला पिता नाबालिग पुत्री के साथ जुलाई से लगातार गलत काम करता आ रहा है। विरोध करने पर गाली गलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

नाबालिग की मां ने तहरीर में कहा कि पहले तो उसने डर और समाज के कारण कोई शिकायत नहीं की। उसके पति ने भी माफी मांगी और कहा था कि वह अब लड़की के साथ कुछ गलत काम नहीं करेगा, लेकिन उसके बाद भी उसका पति नशा करके आता है और नाबालिग पुत्री के साथ दुष्‍कर्म करता है।

महिला ने कहा कि जब उसने अपनी पति को समझाना चाहा तो उसका पति उसके साथ व उसके बच्चों के साथ गाली गलौच कर मारपीट पर उतारु हो जाता है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। जिस कारण वह अपने पति की हरकतों से परेशान है। उसका पति कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है |

आरोपित समुदाय विशेष का है। पुलिस ने मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को रविवार की रात में सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

आईडीपीएल गोल चक्कर के समीप मृत मिला युवक, गोली लगने से हुई मौत

0

ॠषिकेश, आईडीपीएल गोल चक्कर के समीप रात एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना रविवार की है, मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने खुद को गोली मारी या किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या की है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मौके पर चौकी पुलिस पहुंच गई है।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान अनिल 26 वर्ष पुत्र चतरु, साधुपुरा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। उसके ठोडी के नीचे से गोली लगी है। मौके से देसी तमंचा बरामद किया गया है। मृतक के आसपास क्षेत्र में संपर्क के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आईडीपीएल गोल चक्कर से आगे कृष्णा नगर कॉलोनी तिराहे के पास यह घटना हुई है। मौके पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

मुख्यमंत्री एक मार्च को करेंगे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ

0

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठेगी योग नगरी

नृत्य, संगीत के साथ योग के विभिन्न आयामों पर होगी चर्चा

देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में हर साल की भांति इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 1 से 7 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में योग की जहां बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा, वहीं मन की शांति और स्वस्थ शरीर का अनोखा अनुभव भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही यहां आने वाले योग साधक नृत्य, संगीत के साथ-साथ योग के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा का लुत्फ भी उठा सकेंगे। हर साल की भांति इस साल भी सात दिवसीय महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज होगी।

एक मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज सहित कई अन्य अतिथियों की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा वहीं गंगा आरती यहां आए योग साधकों को आकर्षित करेगी। इस भव्य कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक सप्ताह तक उत्सव का माहौल बन जाएगा। विशिष्ट योगाचार्यों में पदमश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूूषण जी व पद्मश्री रजनीकांत जी हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, रमामणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधक योग की बारीकियों को सीख सकेंगे। योग साधकों के लिए सात दिन की दिनचर्या तय रहेगी और अलग-अलग विषयों पर साधकों को प्रशिक्षिण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जायेगें। इसके साथ ही ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा।

योग एक साधना है जिसके जरिए शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसको ध्यान में रखकर अलग-अलग विषयों पर परिचर्चा का आयोजन भी होगा। जिसमें डा. अनिल थपलियाल, डा. नवदीप जोशी, डा. प्रिया आहूजा, डा. रोहित सब्बरवाल, प्रो. वीके अग्निहोत्री, प्रो. सुनील जोशी, डा. उर्मिला पांडे जैसे विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। डॉ0 सुनील जोशी उप कुलपति उत्तराखण्ड आयु वि0 द्वारा नाड़ी परीक्षण एवं मर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा रूजुता दिवेकर सेलेब्रिटी पोषण विशेषज्ञ के साथ ही रागिनी मक्कड़, नितिश भारती, अनूज मिश्रा, सुजीत ओझा जैसे कलाकार अपने नृत्य, कला, संगीत के जरिए साधकों का मन मोहेंगे। लोक नृत्य और संगीत की अद्भुत प्रस्तुति भी महोत्सव में चार चांद लगाएगी।

भारत योग के माध्यम से विश्व को शांति का संदेश दे रहा है। इसलिए इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में दुनिया भर से लोग योग की बारीकियां सीखने के लिए आते हैं। वैसे भी योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश के नैसर्गिक सुंदरता भी ऐसी है लोग खुद बखुद यहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए आ जाते हैं। लेकिन महोत्सव के कारण लोग और भी आकर्षित हो जाते हैं कि यहां के घूमने के बहाने योग की साधना भी हो जाएगी। यानी यहां आकर प्रकृति के साथ साक्षात्कार तो होगा ही, साथ ही योग साधना के जरिए ईश्वर से भी साक्षात्कार का अनुभव प्राप्त होगा।

रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने अपने 2 जिलों का जिलाध्यक्ष घोषित किया

0

देहरादून–  रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अठावले की ओर से आज देहरादून स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने की। सेठ पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि शासन प्रशासन के पास कोई भी स्पष्ट रणनीति नहीं है एवं वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली प्रश्न के घेरे में है। वर्तमान सरकार से युवा काफी नाराज हैं एवं जो हथकंडे इन्होंने नौकरी पाने में बैक डोर से एंट्री ली है एवं परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र लिक कर पैसे वालों और बाहुबलियों को नौकरी देने के प्रयास की है यह बहुत ही निंदनीय है एवं इस हरकत से समाज में जीतने भी युवा हैं वह काफी नाराज चल रहे हैं! यह सभी स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि अब हम सभी लोगों को आर पार की लड़ाई लड़नी चाहिए एवं ऐसे सिस्टम को जड़ से उखाड़ फेंकने चाहिए जो हमारे समाज को दीमक की तरह अंदर से काट रहा है।

इस बैठक में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के टिहरी जिला के लिए विनोद सिंह भंडारी को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया वहीं हरीश पटवाल को रुद्रप्रयाग का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।

बैठक में पार्टी की ओर से देवेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, राम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, अंकित कुमार ज़िला अध्यक्ष हरिद्वार, राजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, टिकूँ राजा प्रचार मंत्री, युवा पदेश सचिव सन्दीप कुमार एवं जोनी कुमार मौजूद रहे।

मिनी गुप्ता, राजकुमार व ज्योत्सना जोशी रहे विजयवाणी ओपन माइक के विजेता

0

* कवियों व शायरों के लिए आयोजित किया गया ओपन माइक कार्यक्रम

देहरादून। निरावधि जोकि कवियों व शायरों के लिए ए कम्युनिटी प्लेटफॉर्म है के द्वारा विजयवाणी 1.0 ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मिनी गुप्ता, राजकुमार व ज्योत्सना जोशी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
निरावधी की ओर से विजयवाणी 1.0 नाम से एक ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों व शायरों ने प्रतिभा किया एवं अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए निरावधि की चेयरमैन प्राची चंद्रा ने बताया कि निरावधि एक ऐसा मंच है जहां पर उभरते हुए शायरों कवियों को मंच प्रदान किया जा सके इसी क्रम में विजयवाणी जो की उनके पिता जी के नाम पर है के नाम से ओपन माइक का पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिनके पीछे प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया सभी प्रतिभागियों में अपनी अपनी प्रस्तुति दी जिसके बाद मौजूद जजेस बिना बेंजवाल एवं कमला पंत जी ने ज्योत्सना जोशी को तृतीय स्थान पर, राजकुमार को द्वितीय स्थान पर एवं मिनी गुप्ता को प्रथम स्थान पर घोषित किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विजय चंद्रा एवं रंजना चंद्र मौजूद रहे वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ विपुल कंडवाल व गेस्ट ऑफ ऑनर मशहूर शायर परवेज गाजी, फेमस खतौलवि, समाज सेविका एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी खुशबू गुरुंग , नीति आयोग की मास्टर ट्रेनर राधिका गुरुंग एवं आचार्य वर्षा माटा , मशहूर कवि श्रीकांत श्री मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में निकी पुष्कर, रमा चोपड़ा , ज्योत्सना जोशी, शांति बिंजोला, आयुष चौहान, मोहम्मद रेहान, पूजा कपूर, राजकुमार, वैष्णवी काला, नूपुर राणा, मंजू नेगी, मिनी गुप्ता, खामोश इंसान, आयुष बलूनी, अंजना कंडवाल, हरीश कंडवाल, हीरा मठपाल, विनीता मैथानी, भूपेंद्र अभय एवं गरिमा मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न रसों पर आधारित जैसे वीर रस प्रेम रस आदि पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिन पर श्रोताओं ने जमकर ताली बजाई एवं कार्यक्रम की सराहना की इस मौके पर कवियत्री रुचि ऋतंभरा ने भी सभी प्रतिभागियों को जो कि इस मंच पर प्रथम बार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे एवं कविता क्षेत्र में नया नया कदम रख रहे थे के लिए अपने अनुभव साझा किए। सभी प्रतिभागियों को वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की ओर से गिफ्ट वाउचर देने के लिए संस्थान की ओनर श्रीमती आदर्श भाटिया मौजूद रहीं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 को लेकर जारी किया आंशिक संशोधन

0

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2022 की लिखित परीक्षा को लेकर बड़ा संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा आगामी 5 मार्च (रविवार) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित की गई है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोक सेवा आयोग ने आगामी 05 मार्च (रविवार) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में होने वाली परीक्षा हेतु निर्धारित तालिका के स्तम्भ-03 में उल्लिखित परीक्षा केन्द्रों के नाम में आंशिक संशोधन के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र का नाम स्तम्भ-04 में अंकित किया गया है।
अतः उक्तांकित परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष संशोधित प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।

कौन है..? उत्तराखंड का पूरन सिंह, जिसका जिक्र मन की बात में पीएम मोदी ने किया

0

देहरादून, आज के कार्यक्रम में मोदी जी द्वारा हाल में ही विस्मिल्लाह खान युवा संगीत पुरस्कार से नवाजे गए उत्तराखंड के दिव्यांग कलाकार श्री पूरन सिंह का जिक्र करना प्रदेशवासियों के लिए भी सम्मान की बात है । उन्होंने कहा, राजुल मालूशाही, हुड़का बोल, जागर जैसी देवभूमि की समृद्ध लोक संगीत को संरक्षित और नई ऊंचाई देने वाले पूरन सिंह के प्रयासों प्रसंसनीय है ।

सबसे पहले जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन के बाद कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता लोक कलाकारों का जिक्र करते हुए क्या कहा, उन्होंने कहा कि ” पूरन सिंह एक दिव्यांग कलाकार हैं, जो, राजूला-मलुशाही, न्यौली, हुड़का बोल, जागर जैसी विभिन्न म्यूसिक फॉर्म को लोकप्रिय बना रहे हैं। इन्होंने इनसे जुड़ी कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी तैयार की हैं। उत्तराखंड के लोक संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरन सिंह जी ने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

आइए अब जानते है कौन हैं यह कलाकार जिसका जिक्र कर मोदी ने चर्चा का विषय बना दिया । उत्तराखंड के इस दिव्यांग लोक कलाकार का पूरा नाम है पूरन सिंह राठौर, 39 साल का यह कलाकार उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रीमा के रहने वाले हैं,
बीते 15 फरवरी को जब उन्हें प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार मिला, वह और चर्चाओं में आ गए। पूरन सिंह राठौर बचपन से ही दृष्टिबाधित हैं, इसके बावजूद भी पूरन सिंह राठौर ने उत्तराखंड की स्थानीय लोक कला को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके काम को असल सम्मान आज मन की बात में मिला है ।

निरंकारी भक्तों ने चमकाया तमसा नदी टपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर को

0

देहरादून –  संत निरंकारी मिशन द्वारा अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जन जागरूकता अभियान में निरंकारी भक्तों ने टपकेश्वर महादेव मंदिर तमसा नदी से कई कुंतल कचरा साफ करके चमकाया l
इस अभियान में मंदिर के महंत श्री दिगंबर भरत गिरी जी महाराज एवं श्री हरीश चंद्र सेमवाल जी सचिव संस्कृति मंत्रालय उत्तराखंड वह पदम सिंह थापा जी अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा का जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी स्थानीय संयोजक नरेश वीरमानी जी संचालक मनजीत सिंह जी ने बुका देकर हार्दिक स्वागत किया सभी ने अपने उद्गार रखें और निरंकारी मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की श्री हरभजन सिंह जी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म दिन 23 फरवरी को निरंकारी भक्त मनाया करते हैं कुछ वर्ष पहले बाबा जी ने कहा कि अब दास के जन्म दिन को पूरे विश्व में सफाई अभियान करके मनाए, और कहा कि प्रदूषण बाहर का हो या अंदर का दोनों ही हानिकारक है I
आज वर्तमान निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज वा राज पिता रमित चांदना जी के भरपूर आशीर्वाद से पूरे भारतवर्ष में लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों में यह अभियान चलाया गया I
इसी श्रृंखला में उत्तराखंड राज्य के 19 स्थानों पर यह अभियान चला ज्ञात हो जहां स्वच्छ जल स्वच्छ मन सतगुरु माता जी का संदेश शरीर के लिए स्वच्छ जल और ब्रह्मज्ञान मन को स्वच्छ करता है, जो ब्रह्म ज्ञान निरंकारी मिशन प्रदान करता है I
सेवादल के भाई बहन एवं संतों का अच्छा खासा उत्साह देखा गया निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राज पिता रमित चांदना जी की गरिमामयी उपस्थित मे दिल्ली यमुना नदी पर भी आयोजन चलाया गया I
आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा आज प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ यमुना छठ घाट (आई. टी. ओ.) से किया गया। इसके साथ ही सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई।

बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सभी अधिकारीगण, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्रद्धालुओं एवं निरंकारी भक्तों ने प्राप्त किया।

इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्त्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करे। स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है।

संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने विस्तृत जानकारी दी कि ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत दिल्ली एवं ग्रेटर दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों की स्वच्छता की गई जिनमें अशोक विहार का संजय झील, कैनल सोर यमुना, दिल्ली का आई. टी. ओ. छट घाट, दिल्ली के निगम बोध घाट, भलस्वा झील, यमुना का सुर घाट, यमुना का राम घाट, दिल्ली का कालिंदी कुंज घाट इत्यादि स्थान प्रमुख है। इसके अतिरिक्त ग्रेटर दिल्ली से मुख्यतः ब्रजघाट गढ़, मुक्तेश्वर गंगा, सूरजपुर, गाजियाबाद का हिण्डन घाट, मण्डोरा तालाब, संकहोल गांव, गुरूग्राम के सोहना रोड पर स्थित दम दमा झील, सोनीपत का गोरीपुर, अशानध रोड नदी इत्यादि की स्वच्छता सभी स्वयंसेवको द्वारा पूरे उत्साह के साथ की गई।

इस कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था बहुत ही उत्तम रूप से की गई जिसमें सभी सेवादारों एवं आंगतुको के बैठने, जलपान, पार्किंग, मेडिकल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया गया। अमृत प्रोजेक्ट के मध्य सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न जल निकायों हेतु समूचे देश में दिये गये दिशा निर्देशों का उचित रूप से पालन किया गया जिसमे रेड ज़ोन सभी के लिए पूर्णतः वर्जित था। कार्यक्रम का मुख्य स्थल येलो ज़ोन था और इसके अतिरिक्त ग्रीन ज़ोन में सुरक्षा हेतु महिलाओं एवं बालको के प्रवेश की अनुमति दी गयी।

इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के मध्य केवल पर्यावरण अनुकूल उपकरणों का ही प्रयोग किया गया। प्लॉस्टिक की बोतलों, थर्माकॉल इत्यादि का प्रयोग सभी के लिए पूर्णतः वर्जित था।

कार्यक्रम के समापन पर सम्मिलित हुए अतिथि गणों ने मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही निरंकारी सत्गुरु माता जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन ने जल संकट से बचाव हेतु ‘जल संरक्षण’ एवं ‘जल निकायो’ की स्वच्छता जैसी इस कल्याणकारी परियोजनाओं को क्रियान्वित स्वरूप दिया है जो निश्चित रूप से समाज के उत्थान हेतु एक अहम कदम है। संत निरंकारी मिशन समय समय पर ऐसी ही अनेक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा हैै जिनमें विशेषतः पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन परियोजना’ और उसके उपरांत जल संरक्षण हेतु ‘अमृत प्रोजेक्ट’ प्रमुख है।

 

संत निरंकारी मिशन ने जल संरक्षण के लिए शुरू किया प्रोजेक्ट अमृत

हरिद्वार, 26 फरवरी। आजादी की 75वी वर्षगांठ पर मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया। हरकी पैड़ी, लकसर ओर गुरूकुल नारसन में शुरू किए गए प्रोजेक्ट अमृत के तहत संत निरंकारी मिशन और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सेवादारों द्वारा हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों व मैदानों में स्वच्छता अभियान चलाते सफाई की गयी। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिये जागरूक भी किया गया। हरिद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 730 शहरों में ग्यारह सौ स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। दिल्ली में परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने मानव को अमृत रूपी जल दिया है। सभी का कर्त्वय है कि उसकी उसी तरह संभाल करे। स्वच्छ जल के साथ मन का स्वच्छ होना भी अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ मन के साथ ही परोपकार का कार्य किया जा सकता है।
जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि मिशन ने जल संकट से बचाव हेतु ‘जल संरक्षण’ एवं ‘जल निकायो’ की स्वच्छता की कल्याणकारी परियोजनाओं को क्रियान्वित स्वरूप दिया है। निश्चित रूप से समाज को इसका लाभ मिलेगा। संत निरंकारी मिशन समय समय पर ऐसी ही अनेक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा हैै जिनमें विशेषतः पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन परियोजना’ और उसके उपरांत जल संरक्षण हेतु ‘अमृत प्रोजेक्ट’ प्रमुख है।

 

संत निरंकारी मिशन के स्वच्छ जल, स्वच्छ मन रैली निकाल जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

मसूरी। संत निरंकारी मिशन के अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तहत संत निरंकारी मिशन मसूरी ने गांधी चौक से मालरोड होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक रैली निकाली जिसमें जल संरक्षण के प्रति जनता को जागरूक किया गया। वहीं कैमलस बैक रोड पर सफाई अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर देश भर में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में मसूरी संत निरंकारी मिशन ने रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया व जनता को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिन्दु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर सेवादल अधिकारी सुमित कंसल ने बताया कि संत निरंकारी मिशन मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के निर्देश पर रविवार को स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत किताब घर से शहीद भगत सिह चौक तक रैली निकाली गई। उसके पश्चात संत निरंकारी सत्संग भवन बाबा हरदेव सिंह मार्ग कैमल बैक रोड भवन पर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर संत निरंकारी मिशन मसूरी यूनिट ने. 561 के सेवादल अधिकारी सुमित कंसल डॉ. प्रेमचंद सहित समस्त साध संगत, सेवादल के स्वयं सेवक भाई व बहने एवं बाल संगत के बच्चे रैली में मौजूद रहे। मालूम हो कि संत निरंकारी मिशन पूरे देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 730 शहरों के 1100 स्थानों पर स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें करीब डेढ़ लाख स्वयं सेवक समुद्र तट, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, पोखरों, जोहड़ों, पानी की टंकियों, नालियों और जल धाराओं को स्वच्छ एवं निर्मल बनायेंगे।

बर्खास्त सचिवालय कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेंगे : सुब्रमण्यम स्वामी

0

हरिद्वार 26 फरवरी (कुलभूषण) अपनी बेबाक टिप्पणीयो के लिए देष में अपनी विषेश पहचान रखने वाले पूर्व केन्द्रीय वाणिज्य ,कानून व न्याय मंत्री व पूर्व लोकसभा राज्य सभा सांसद डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने हरिद्वार पहुच प्रदेष सचिवालय से बर्खास्त चल रहे 228 कर्मचारियो के पक्ष में कानूनी लडाई लड उनका हक दिलाने की बात कही है
रविवार को हरिद्वार स्थित राज्य अतिथि गृह अटल बिहारी बाजपेयी अतिथि गृह में पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि वह सचिवालय सेवाओ से बर्खास्त कर्मचारीयो को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रदेष सरकार से बात करेगें तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री से अनुरोध करेगें की वह सभी बर्खास्त कर्मचरियो को पुन सेवा में बहाल करने का निर्णय ले यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है उन्होने कहा कि संविधान की धारा 14 के अन्तर्गत मिले अधिकार का उल्लघन नही होने दिया जायेगा यदि समय रहते कर्मचारियो को सरकार से न्याय नही मिला तो वह उनका पक्ष लेकर सर्वोच्च न्यायलय में जायेगें।
उन्होने कहा कि उन्हे पता चला की 2001 से 2015 तक की नियुक्तियो संरक्षण दिया जा रहा है वही अचानक 2016 से 2022 से रखे गये कर्मचारियो को बर्खास्त कर दिया गया है जो संविधान की धारा 14 का उल्लघंन करता है जो व्यक्ति को समानता का अधिकार देता है।
उन्होने कहा कि उन्हे पूर्ण विष्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय से कर्मचारियो के पक्ष में निर्णय आयेगा
वही उन्होने यहा पर कोरिडोर बनाये जाने पर भी प्रदेष सरकार के निर्णय पर असहमति जताते हुए अपना विरोध स्पश्ट किया उन्होने कोरिडोर के मामले पर बोलते हुए कहा कि प्रदेष में इस प्रकार की योजना की प्रदेष में आवष्यकता नही है मै इसका विरोध करता हू इस बारे में मै मुख्यमंत्री को पत्र लिखूगा उन्होने कहा मै कहता हू उत्तराखंण्ड में क्या जरूरत है कोरिडोर बनने की सरकार को यहा पर अच्छी सडके बननी चाहिए पहाडो को तोडना नही चाहिए प्रदेष की सुन्दरता को कायम रखना चाहिए उन्होने कहा की पूर्व में भी मैने प्रदेष में सरकार द्वारा मन्दिरो की व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का निर्णय लिया था जिसके चलते मैं प्रदेष के उच्च न्यायाल में गया था जहा यह निर्णय हुआ था कि मन्दिरों की गुल्लक पर मंिदरो का अधिकार रहेगा बाद में प्रदेष सरकार ये ेयह निर्णय वापिस ले लिया।
प्रेसवार्त्ता से पूर्व प्रेस वार्ता स्थल पर पहुचने पर कर्मचारियो की तरफ से गिरीष सिंह ने डा. सुब्रमण्यम स्वामी का स्वागत करते हुए अपने पक्ष से उन्हे अवगत कराया इस मौके पर विभिन्न बर्खास्त कर्मचारी उपस्थित रहे।