Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 644

एमएसएमई इकाइयों के लिए 5जी प्रौद्योगिकी टेस्ट बेड की मुफ्त सुविधा

0

नयी दिल्ली । दूरसंचार विभाग ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप्स और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को 5जी टेस्ट बेड के मुफ्त उपयोग की पेशकश की है।
दूरसंचार मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें यह मुफ्त सुविधा अगले वर्ष जनवरी तक के लिए मिलेगी।
बयान में कहा गया है कि सभी 5जी हितधारक जिनमें उद्योग, शिक्षा, सेवा प्रदाता, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, सरकारी निकाय, उपकरण निर्माता नाम-मात्र के खर्च पर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
मंत्रालय का कहना है कि टेस्ट बेड के उपयोग को प्रोत्साहित करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन के अनुरूप स्वदेशी प्रौद्योगिकियों/उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने के लिए इस सुविधा की घोषणा की जा रही है। कई स्टार्ट-अप और कंपनियां पहले से ही अपने उत्पादों और सेवाओं के परीक्षण के लिए टेस्ट बेड का उपयोग कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मार्च, 2018 में देश की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और 5जी परिनियोजन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए, दूरसंचार विभाग ने ‘स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड’ स्थापित करने के लिए विभिन्न संस्थानाओं के साथ सहयोग में कुल 224 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना शुरू की थी। इसमें आठ सहयोगी संस्थान शामिल हैं जिनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईएस-सी बेंगलुरु, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) और वायरलेस टेक्नोलॉजी में उत्कृष्टता केंद्र (सीईडब्ल्यूआईटी) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टेस्ट बेड को 17 माई 2022 को राष्ट्र को समर्पित किया था।
टेस्ट बेड के बनने से कई 5जी प्रौद्योगिकियों/आईपी का विकास हुआ है जो उद्योगों के लिए उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्टों के 63 पद होंगे क्रियाशील

0

देहरादून, 28 फरवरी 2023

पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को काउंसिल की गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को शीघ्र जारी करने के लिये भी अधिकारियों को कहा गया है। विभाग में चार धाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्टों के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. रावत ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कांउसिल के गठन के उपंरात प्रदेश में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कढ़ाई से पालन किया जायेगा। शासन स्तर पर लम्बित उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को जारी करने के लिये विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दे दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संगठन की मांग पर चार धाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा। बैठक में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष फार्मासिस्ट का नाम परर्वित करते हुये फार्मेसी अधिकारी करने, चिकित्सा शिक्षा विभाग में फार्मासिस्टों के रिक्त 119 पदों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग से विकल्प के आधार पर भरने, बड़े चिकित्सालयों में कार्य के आधार पर फार्मासिस्टों के पद बढ़ाने, फार्मासिस्ट संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पोस्टर्माटम भत्ता दिये जाने सहित एक दर्जन मांग रखी। जिस पर विभागीय मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुये स्वास्थ्य महानिदेशक को सभी मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक डा. भारती राणा, अपर निदेशक डा. मीतू शाह, उप सचिव के.के. शुक्ला, सहायक निदेशक डा. जे.एस. चुफाल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जी.बी. नौटियाल, प्रदेश महामंत्री आर.एस.ऐरी, संरक्षक पी.एस. पंवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष के.आर. आर्य, मंडलीय सचिव गढ़वाल आर.एस. रावत, प्रदेश संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

अपना जमा पैसा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक, आरबीआई ने 5 बैंकों पर 6 महीने तक लगाई रोक

0

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए 5 सहकारी बैंकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों में पैसे निकासी पर रोक भी शामिल है। इन बैंकों पर प्रतिबंध 6 महीनों तक जारी रहेंगे। बैंक के ग्राहक जहां बैंक में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे, वहीं ये बैंक आरबीआई की पूर्व अनुमति के बिना न तो किसी को नया कर्ज दे सकेंगे और न ही ऋण ले सकेंगे। इसके अलावा अपनी किसी संपत्ति का ट्रांसफर या निपटान भी नहीं कर सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये प्रतिबंध समीक्षाधीन है। इसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक आगे भी बैंकों के कामकाज की समीक्षा कर ही प्रतिबंध हटाने या बढ़ाने का निर्णय लेगा। अगर बैंकों की वित्तीय स्थिति में आरबीआई को सुधार नजर आएगा तो बैन हटा लिया जाएगा। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इन बैंकों का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया है।

जिन पांच बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें सहकारी बैंक लखनऊ (यूपी), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र), शिमशा सहकारी बैंक नियमिथा मद्दुर, (कर्नाटक) उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक, उरावकोंडा, (आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) शामिल है। सहकारी बैंक लखनऊ (यूपी), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र), और शिमशा सहकारा बैंक नियमिथा मद्दुर, (कर्नाटक) के ग्राहक वर्तमान लिच्डििटी की कमी के कारण अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकेंगे।

इसी तरह उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक, उरावकोंडा, (आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) के ग्राहक अब बैंक में जमा अपने पैसे से केवल 5,000 रुपये तक ही निकाल सकते हैं।

चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थनगरी में जबरदस्त उत्साह, अब तक 1.40 लाख से अधिक यात्री करा चुके ऑनलाइन पंजीकरण

0

ऋषिकेश, चारधाम यात्रा करीब दो माह बाद शुरू होनी है, लेकिन यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में अभी से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 21 फरवरी से शुरू किए गए आनलाइन पंजीकरण में अब तक 1.40 लाख से अधिक तीर्थ यात्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसके साथ ही अब श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति भी शीघ्र दोनों धाम में पूजा व अभिषेक के लिए पंजीकरण खोलने पर विचार कर रही है।

इस वर्ष चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय तिथि से शुरू होने जा रही है। मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीय तिथि पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। हालांकि इसके लिए अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाने हैं। इस वर्ष की चारधाम यात्रा में बीते वर्ष की अपेक्षा अधिक तीर्थ यात्रियों की आने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद 21 फरवरी को प्रशासन ने इन दोनों धामों में दर्शन के लिए आनलाइन पंजीकरण भी खोल दिया है। आनलाइन पंजीकरण खुलने के साथ ही पहले दिन 31 हजार तीर्थ यात्रियों ने इन दोनों धामों में दर्शन के लिए पंजीकरण कराया। दो दिन पूर्व पंजीकरण की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। जबकि, सोमवार को पंजीकरण खुलने के सातवें दिन एक लाख 40 हजार 96 तीर्थयात्री बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पंजीकरण करा चुके थे।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उप निदेशक वाईएस गंगावार ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तक बदरीनाथ धाम के लिए 62953 और केदारनाथ धाम के लिए 77143 तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके थे। बताया कि दोनों धाम में पूजा और अभिषेक के लिए भी आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है। शीघ्र ही श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति पूजा व अभिषेक के लिए अपनी आनलाइन वेबसाइड खोलने जा रही है।

कार टायर पर लिखे इन नंबरों का क्या है मतलब? हल्के में मत लेना, इसमें छिपी बड़े काम की डिटेल

0

हमारी कार के सभी जरूरी पार्ट्स में से एक महत्वपूर्ण पार्ट इसके टायर होते हैं. वाहन और सड़क के बीच सीधा संपर्क टायरों के जरिए ही होता है. कार के टायरों की देखभाल न की जाए तो आप बीच रास्ते परेशानी में पड़ सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप टायर पर लिखे नंबर्स को भी समझ लें. आपने अक्सर टायर पर 225/50R17 जैसा नंबर लिखा देखा होगा. इस जरा से नंबर में बहुत सारी जानकारी छिपी हुई है, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. टायर बदलवाते समय भी यही नंबर आपके काम आने वाला है. आइए जानते हैं क्या होता है इस नंबर का मतलब

टायर के किनारे पर लिखी संख्या टायर के साइज, टाइप और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देती है. हर डिजिट का एक अलग मतलब होता है.

टायर की चौड़ाई – साइडवॉल पर पहले तीन अंक टायर की चौड़ाई mm में दर्शाते हैं.

साइडवॉल की ऊंचाई- टायर की चौड़ाई के बाद दो अंकों की संख्या टायर की चौड़ाई को बताती हैं. यह प्रतिशत में होती है. 225/50R का मतलब है कि साइडवॉल की चौड़ाई 225mm का 50 प्रतिशत, यानी 112.5mm है.

निर्माण – इसके बाद अंग्रेजी में लिखा अक्षर इसका कंस्ट्रक्शन टाइप बताता है. R का अर्थ रेडियल प्लाई है, जो टायर निर्माण का सबसे सामान्य प्रकार है.

रिम साइज – R के बाद लिखी संख्या रिम साइज को बताती है और यह इंच में होती है. R16 का मतलब है कि रिम साइज 16 इंच है.

लोड इंडेक्स – अगली संख्या लोड इंडेक्स है, जो अधिकतम भार को इंगित करता है जो टायर ठीक से फुलाए जाने पर ले जा सकता है.

स्पीड रेटिंग – अंतिम अक्षर स्पीड रेटिंग है, जो उस अधिकतम स्पीड को इंगित करता है जिसे टायर को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
आसान भाषा में समझें-
उदाहरण के लिए, अगर आप एक टायर के किनारे “225/50R17 94V” देखते हैं, तो इसका मतलब है कि टायर 225 मिलीमीटर चौड़ा है, इसकी साइडवॉल की ऊंचाई 50% है, एक रेडियल निर्माण है, जो 17 इंच के रिम में फिट बैठता है. इसका लोड इंडेक्स 94 है (जो 1,477 पाउंड के अधिकतम भार के अनुरूप है), और V की स्पीड रेटिंग (240 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड) है.

बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मासूम की हालत गंभीर

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, दरिंदगी करने वाला और कोई नहीं बल्कि एक 17 साल का नाबालिक है जिसे बच्ची भैया भैया कहकर पुकारती थी | रानीपुर पुलिस ने बच्ची के बयान पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है
फिलहाल मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अब मासूम बच्चियों को भी वहशी अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं यह वहशी इस बात का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं ऐसा ही एक मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़ से सामने आया है जहां मोहल्ले में ही रहने वाले एक 17 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली सिर्फ 7 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया बच्ची आरोपी को भैया भैया बोल चीखती और चिल्लाती रही लेकिन आरोपी के सिर पर वहशीपन सवार था तो उसे सही और गलत कुछ नजर नहीं आ रहा था बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद वह मौके से फरार हो गया खून से लथपथ बच्ची रोती बिलखती अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ दरिंदगी के बारे में अवगत कराया बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन तत्काल उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हरकत में आई रानीपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची से घटना के बारे में पूछताछ की तो आरोपी का नाम सामने आ गया आरोपी 17 साल का नाबालिक है जिसके बाद रानीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस के मुताबिक आरोपी भी मोहल्ले का ही रहने वाला है कई सालों से दोनों परिवार एक ही इलाके में रह रहे थे और आरोपी का भी बच्ची के घर रोजाना आना जाना होता था रविवार देर शाम आरोपी ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बच्ची को छोड़ फरार हो गया, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

नकल विरोधी कानून समझायी बारीकियां : भाजयुमो और अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाली निकली पदयात्रा

(शहजाद अली)

हरिद्वार, नौकरी के पात्र प्रतिभाशाली युवाओं का हक कोई मार नहीं सकेगा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोपी चौहान और अल्पसंख्यक मोर्चा के मडल अध्यक्ष शहजाद अली नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई, पदयात्रा के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस कानून की बारीकियां समझाते हुये कहा कि अब नौकरी के पात्र प्रतिभाशाली युवाओं का हक कोई मार नहीं सकता |
रविवार को युवा मोर्चा ने पदयात्रा निकालकर सभी को प्रदेश में लागू किया गया नकल विरोधी कानून की विस्तार से जानकारी दी कहा कि पढ़ाई या इसके के बाद नौकरी पाने में नकल से पास होना गंभीर अपराध है इससे शिक्षित और होनहार बेरोजगार युवकों का हक मारा जा रहा है, इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने इस कानून में नकलचिओं के लिए सख्त सजा का प्रवाधान किया है दावा किया कि कानून लागू होने के बाद अब नौकरी पात्र युवाओं को ही मिलेगी इससे उनका और उनके परिवार का भविष्य संवर जाएगा |
इस मौके पर चमन चौहान नीरज प्रधान अनिल चौहान, नवजोत वालिया, ईश्वर चौहान, सुनील पाल, मनोज चौहान, सुशांत चौहान, शैकी प्रजापति, पारस चौहान, नीतू पाल, आकाश प्रजापति, ऋषि पाल चौहान, नवीन ठाकुर, करण अरोड़ा आदि मौजूद रहे |

नहर किनारे हो रही जेसीबी से खुदाई पर भड़के किसान, प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

0

‘किसानों के हस्तक्षेप के बाद तहसील व पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही’

‘अवैध रूप से चल रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा’

(आरती वर्मा)

देहरादून, डोईवाला में सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने के मामले तो लगातार सामने आ ही रहे हैं। जिस पर तहशील प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जाती है। लेकिन भू माफिया फिर भी सरकारी संपत्तियों को धड़ल्ले से नुकसान पहुंचा रहे हैं। डोईवाला के लच्छीवाला में सिंचाई नहर की भूमि के पास अवैध रूप से जेसीबी द्वारा खुदाई कर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी उठान का मामला सामने आया तो किसान पूरी तह भड़क उठे, ओर प्रशासन से कुछ लोगों द्वारा सिंचाई नहर को नुकसान पहुंचाये जाने की शिकायत की। जिसके बाद तहशील व पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची, ओर मोके पर अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी व मिट्टी का ढुलान कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ डोईवाला कोतवाली में लाया गया।
इस दौरान किसान सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सिंचाई नहर के किनारे विभाग की लगभग 25 फीट भूमि थी। लेकिन अब भू माफियाओं ने उस भूमि पर अपना कब्जा कर लिया है। इसके अलावा भूमाफिया लगातार नहर के किनारे खुदाई कर नहर को क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसे में किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, किउंकि जब किसान नहर से सिंचाई के लिए पानी के बांध, बांधने के लिए जाना पड़ता है तो उनको नहर किनारे चलने तक की जगह नहीं मिल पाती।
वहीं किसानों ने प्रशासन से नहर की भूमि को चिन्हित किये जाने व भू माफ़ियाओं के कब्जे से नहर की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की भी मांग की है।

ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी के चुनाव 21 मार्च को होंगे

0

(मनीष गंगोली)

मसूरी, ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी की आम द्विवर्षीय आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्षभर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और व्यापारियों के हितों के लिए किए गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी | इस मौके पर आम सभा में एसोसिएशन का आगामी कार्यकाल तीन वर्ष करने का निर्णय लिया गया, वहीं नई कार्यकारणी के चुनाव की तिथि मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए 21 मार्च घोषित की |
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को पूरे कार्यकाल की जानकारी दी गई उन्होंने कहाकि संस्था के 950 सदस्य है और नये सदस्य बन सकते हैं और जिनको पिछली बार सदस्य नहीं बनाया जा सका उनको सदस्य बताया जायेगा संस्था में शहर के दूरस्थ क्षेत्र इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन संस्था का प्रयास है कि इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी संस्था से जोड़ा जायेगा संस्था की प्राथमिकता व्यापारियों के समस्याओं का समाधान और उनके हितों की रक्षा करना है
इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने नई कार्यकारणी के चुनाव की घोषणा की और कहा कि आगामी 21 मार्च को संस्था के चुनाव राधाकृष्ण मंदिर में होंगे उन्होंने बताया कि नामांकन 13 मार्च सांय पांच बजे तक किया जायेगा, जांच 14 मार्च दो बजे तक होगी, वहीं नाम वापसी 14 मार्च सांय 4 बजे तक होगा, मतगणना 21 मार्च की जायेगी चुनाव प्रातः 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगा और उसके बाद मतों की गिनती होगी |

 

उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

(मनीष गंगोली)

उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य में गति लाने के दिए निर्देश |  Devbhoomi Media

मसूरी, उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने अधिकारियों की बैठक कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए | बैठक में लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, पेयजल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी शामिल रहे | इस दौरान उप जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में चल रहे कार्यों में गति लाए साथ ही माल रोड के कार्यों को तय समय पर पूर्ण करें |

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करें उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मालरोड का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रात दिन कार्य करने को कहा, पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन नगरी मसूरी का विशेष महत्व है और उन्होंने अभी हाल ही में उप जिला अधिकारी का पद संभाला है सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर कार्य किया जाएगा निरीक्षण करने के बाद कार्य की गति को किस प्रकार से बढ़ाया जाए इस पर भी विचार किया गया उन्होंने कहा कि पेयजल निगम को भी निर्देशित किया गया है कि तय समय पर अपना काम पूर्ण करें | उप जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि मसूरी शहर के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए वे लगातार अधिकारियों से संपर्क किए हुए हैं साथ ही माल रोड को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा और सीजन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएगी |

सिडकुल स्थित गोदरेज कंपनी में रात को आग लगने से एक कर्मचारी की मौत

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, सिडकुल स्थित गोदरेज कंपनी की लापरवाही के चलते शनिवार की रात को आग लगने के कारण एक कर्मचारी की मृत्यु हो गयी, जिसका नाम शानिक बताया जा रहा है। शानिक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी। आग लगने के बीच गंभीर हालत होने के कारण शानिक को सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती। हालत गंभीर होने के कारण मेट्रो हॉस्पिटल ने देर रात को ही शानिक को बहादराबाद भूमानन्द में रेफेर कर दिया था, आज 27 फरवरी को सुबह लगभग 3 बजे शानिक की हुई मृत्यु।

आख़िर गोदरेज कंपनी की तरफ से क्या लापरवाही रही जिस वजह से लगी थी, आग किस कारण लगी इसका खुलासा अभीतक नहीं हो पाया । फ़ायर सेफ्टी को लेकर के कंपनी पर बहुत से सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है। कंपनी द्वारा मामले को रफ़ा- दफ़ा करने का किया जा रहा प्रयास। जानकारी जुटाने के लिए जब कंपनी के एचआर मैनेजर को फोन किया गया तो 2 मिनट का हवाला देकर मैनेजर ने फोन काट दिया उसके बाद अभी तक कंपनी के एचआर मैनेजर ने सुध नहीं ली।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ’एम्स ऋषिकेश’ को सम्मानित, एबीडीएम योजना में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला पुरस्कार

0

देहरादून, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश को पुरस्कृत कर विशेष सम्मान से नवाजा गया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा एम्स को दिया गया यह पुरस्कार उत्तराखंड में इस योजना के बेहतर संचालन और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने इस उपलब्धि पर आयुष्मान भारत योजना डिजिटल मिशन टीम को बधाई दी है।गुड न्यूज: स्वास्थ्य मंत्री ने किया 'AIIMS Rishikesh' को सम्मानित - Mukhyadhara

बीते रोज देहरादून स्थित संस्कृति भवन में देर शाम आयोजित समारोह के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश को एबीडीएम योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ एम्स ऋषिकेश पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान है, जिसने उत्तराखण्ड में क्यू-आर कोड बेस्ड स्कैन एंड शेयर ओपीडी की शुरुआत की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 नवम्बर को एम्स ऋषिकेश ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से एम्स अस्पताल में इलाज करवाने हेतु आने वाले मरीजों का आसानी से पंजीकरण होने लगा और योजना के शुरू हो जाने से अब उन्हें अपना पंजीकरण कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है। देहरादून में आयोजित समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना की और कहा कि राज्य में प्रत्येक नागरिक की आभा आईडी बनाए जाने से आयुष्मान भारत मिशन योजना को और अधिक गति दी जा सकेगी।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान की एबीडीएम टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच व देश के आम गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता के मद्देनजर आयुष्मान भारत योजना धरातल पर उतरी है। इस योजना से उत्तराखंड में लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्रोफेसर (डॉ) मीनू सिंह ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना को पीएम मोदी जी के विजन व संकल्प का साकार रूप बताया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार व अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

गौरतलब है कि एम्स संस्थान में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत अब तक 530 हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री कर दी गई है और अस्पताल में आने वाले मरीजों की 5600 से अधिक आभा आईडी भी बना दी गई है। यही नहीं एम्स के आयुष्मान विभाग द्वारा 15 हजार के करीब मरीजों का हेल्थ रिकॉर्ड को भी आभा आईडी के साथ लिंक कर दिया गया है। एम्स में 2080 के करीब स्कैन एंड शेयर से ओपीडी पंजीकरण भी किए जा चुके हैं।

समारोह के दौरान एम्स में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के बेहतर संचालन के लिए संस्थान में आयुष्मान भारत योजना के नोडल ऑफिसर डाॅ. मोहित धींगरा और एबीडीएम के समन्वयक कमल जुयाल को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।