Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 642

महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास : रेखा आर्या

0

मुख्यमंत्री ने किया महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के ई-पेपर ‘अपनी वाणी’ का शुभारंभ’

‘बाल विवाह को रोकने एवं सामाजिक सरोकारों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित’

‘महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा पूरे सप्ताह किया जाएगा कार्यक्रमों का आयोजन-रेखा आर्या’

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मुख्य सेवक सदन में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महिला सशक्तिकरण बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा किया गया।महिला सशक्तिकरण विभाग की और से यह कार्यक्रम आगामी 8 मार्च तक चलेगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय ई पेपर “अपड़ि वाणी” जिसका धेय वाक्य है प्रदेश से परदेस तक का अनावरण किया साथ ही आत्मरक्षा पर बनी लघु प्रशिक्षण फ़िल्म का भी अनावरण किया गया। विभागीय ई पेपर के जरिये विभाग की योजनायों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।साथ ही इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाली मानसिक और शारीरिक हिंसा की घटनाओं को सक्षम स्तर पर सूचित करते हुए रोकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को महिला सुरक्षा प्रहरी के रूप में जाना जाएगा तथा मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे व्यक्ति या समूह को विशेष अवसरों पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने दूसरी घोषणा की कि समाज की कुरीति बाल विवाह की पूर्वसूचना पुलिस को देने वाले या रोकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति या संस्था को दस हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा तथा इन कार्यों में विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के ई-पेपर ‘अपनी वाणी’ का शुभारंभ किया एवं महिलाओं की आत्मरक्षा पर बनी लघु फिल्म का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह को रोकने एवं सामाजिक सरोकारों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। बेटी के पैदा होने पर महालक्ष्मी किट दी जा रही है। 12वीं पास करने पर नंदा-गौरा योजना के तहत बेटियों को 51 हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। विभाग द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज महिला सुरक्षा एवं भागीदारी प्रोत्साहन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

द्वितीय दिवस में महिलाओं एवं बालिकाओं, विशेषकर अकुशल श्रमिक महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग के साथ समन्वयन कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। तृतीय दिवस मानव तस्करी एवं बाल विवाह निषेध सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गृह विभाग के साथ समन्वयन कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । चतुर्थ दिवस राज्य में संचालित सरकारी / निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों, उद्यमों, कार्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में गृह विभाग द्वारा “गौरा शक्ति एप“ एवं “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न“ के कानूनी प्रावधानों से सम्बंधित जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया जायेगा। पंचम दिवस में परिवहन विभाग द्वारा सार्वजनिक यातायात के साधनों, यथा-बसों, ऑटो, टैक्सियों पर आपातकालीन नम्बर-112, महिला हैल्पलाईन नम्बर-1090, के साथ-साथ “मैं महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूँ“ टैग लाईन का अंकन किया जायेगा। षष्ठम दिवस में महिला सशक्तिकरण हेतु अन्तर्विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में निराश्रित/एकल महिलाओं के उत्थान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव एच.सी. सेमवाल, विशेष सचिव श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं मातृशक्ति मौजूद थे।

महापौर ने किया सड़कों एवं नालियों का निरीक्षण, पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाईप डालने के दिए निर्देश

0

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने गुमानीवाला क्षेत्र में सड़कों एवं नालियों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में कुछ नालियों के बंद पाये जाने से नाराज महापौर ने तत्काल प्रभाव से नालियों में पानी की निकासी के लिए नालियों में अंडर पाईप डालने के निर्देश दिए।

वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत गुमानी वाला क्षेत्र में महापौर ने सड़कों एवं नालियों की स्थिति का जायजा लिया। वार्ड संख्या 29 में नाली के कई स्थानों पर जलभराव से नाखुश दिखी महापौर ने तत्काल निगम अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाईप डालने के निर्देश दिए।

महापौर ने क्षेत्रवासियों को बताया कि निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाईन डलने के बाद सड़क निर्माण किया जाना है। इससे पहले ग्रामीणों को कोई समस्या ना हो इसके लिए तमाम आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बेहतर सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। गर्मियों के मौसम में
मच्छरजनित रोग फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसको लेकर निगम सजग है। नालियों में जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान पार्षद विपिन पंत, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, विनय बलोधी, संदीप रतूड़ी, वीर सिंह नेगी, मान सिंह बुटोला, धनीराम जोशी, जनार्दन नवानी, मनोज गुसाईं , शारदा, भवानी रौथान ,सुनीता ,गीता, जगदम्बा देवी, शकुंतला देवी, अंजू आदि मोजूद रहे।

 

जिलाधिकारी अल्मोड़ा 3 मार्च को करेंगी विकास कार्यो का निरीक्षण

अल्मोड़ा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा 3 मार्च को तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत सुबह 1030 बजे से विकास कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा लाखुउड्यार पेटशाल, राजकीय इण्टर कालेज पेटशाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटशाल, त्रिनेत्रेश्वर एवं एकादश रूद्र महादेव मन्दिर समूह बमनस्वाल, नौ देवल मन्दिर समूह बानठौक एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बमनस्वाल का निरीक्षण व जनप्रतिनिधियों/स्थानीय जनता के साथ बैठक की जायेगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी के निरीक्षण/भ्रमण के दौरान जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

 

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अपराधियों पर हो रही है सख्त कार्यवाही

‘रानीखत पुलिस ने 5 हजार के ईनामी गैगस्टर एक्ट के वारंटी को किया गिरफ्तार’

अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा श्रीमती रचिता जुयाल द्वारा जनपद की कमान संभालते ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
निर्देश के क्रम में सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा थाना भतरौजखान में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 5 /2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार के ईनामी अभियुक्त पवन कश्यप पुत्र गजराज निवासी खड़कपुर देवीपुरा मां शीतला देवी मंदिर के पास थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 28 फरवरी 2023 को दबिश देकर काशीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन
2. हेड कानि0 पारस पाल रानीखेत
3. हेड कानि0 नरेंद्र कुमार रानीखेत

 

एम्स ने ’मां पूर्णागिरी स्वास्थ्य चेतना यात्रा’ के दौरान स्वच्छता जागरुकता शिविर का किया आयोजन

देहरादून, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित ’मां पूर्णागिरी स्वास्थ्य चेतना यात्रा’ के दौरान जनपद उधमसिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए स्वच्छता संबन्धी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। वाई-20 कंसल्टेंसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित जनपद उधमसिंह नगर के नदन्ना और सदासारिया गांवों में आयोजित जन-जागरुकता शिविर के दौरान स्कूली बच्चों और क्षेत्र के युवाओं को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि जीवन में अधिकांश बीमारियां दूषित खाद्य पदार्थ, दूषित पेयजल के सेवन से और साफ-सफाई के अभाव में ही पनपती हैं। विभिन्न स्थानों तथा स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में आम लोगों को साफ-सफाई का महत्व बताकर स्वच्छ भारत जागरुकता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने अपने संदेश में कहा कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने, प्रदूषण मुक्त वातावरण और शहरों, कस्बों, गांवों तथा शहरों में हरित क्रांति को साकार करने के लिए युवाओं को स्वच्छता मिशन में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए। अभियान के संरक्षक चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मेडिकल, नर्सिंग और अन्य काॅलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।

शिविर की समन्वयक उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पूजा भदौरिया ने बताया कि इस दौरान जागरुकता कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों को साफ-सफाई का महत्व बताया गया। साथ ही सेनेटाइजर व साबुन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन के डाॅक्टर लेविन राव दसारी, इंटर्न डॉ. राजेंद्र राठौर और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राम कुमार ने आम लोगों को मलेरिया की रोकथाम, हाथ की स्वच्छता बनाए रखने व ठीक ढंग से हाथों धोने की प्रक्रिया, सूखे और गीले कचरे के रूप में अपशिष्ट पदार्थों का पृथकीकरण करने आदि विषयों पर विभिन्न लाभदायक जानकारियां दी। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हटाओ; पीएम मोदी और अमित शाह से कश्मीरी पंडितों की अपील

kashmiri pandits demands removal of delhi lg manoj sinha to pm narendra modi  - India Hindi News - हाथ जोड़कर कहते हैं, LG मनोज सिन्हा को हटाओ; PM मोदी  और अमित शाह

श्रीनगर, कश्मीर में हो रहे कश्मीरी पंडितों पर हमले से वहां कश्मीरी पीडित गुस्साए हैं, उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस्तीफे की मांग की है। कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से मांग की है कि कश्मीर में पंडितों की सुरक्षा पुख्ता की जाए।
पुलवामा में कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से गुस्साए लोगों
ने एलजी मनोज सिन्हा को भी पद से हटाने की मांग की है। कश्मीरी पंडितों के संगठन ने बयान जारी कर कहा, ‘कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति आप से हाथ जोड़कर यह अपील करती है कि वे अपने निजी एजेंडा को छोड़कर इस समस्या को गंभीरता से लें। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को तत्काल हटाया जाए।’

कश्मीरी पंडितों ने कहा कि आतंकवादी आए दिन लोगों को मार रहे हैं। कश्मीरी पंडितों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि तत्काल सख्त ऐक्शन के आदेश जारी किए जाएं। कश्मीरी पंडितों को मारने वाले आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया जाए। घाटी में कश्मीरी पंडितों के अलावा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय भी खतरे का सामना कर रहे हैं। उन्हें भी आए दिन आतंकियों के हाथों मौत का शिकार होना पड़ रहा है। इन लोगों ने अपील की कि कश्मीर में केंद्र सरकार को कोई भी प्रयोग बंद कर देना चाहिए। यहां लोग मारे जा रहे हैं और ऐसी स्थिति बनी नहीं रह सकती।

कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति ने कहा कि कश्मीर के हालात बदतर हो चले हैं। यहां कश्मीरी पंडितों की आजीविका और जिंदगी पर खतरा पैदा हो गया है। हिंदू यहां डर के साये में रह रहे हैं। आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी यहां कोई सुधार नहीं हुआ है। गौरतलब है कि रविवार को ही एक और टारगेट किलिंग में आतंकवादियों ने बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी। पुलवामा के अचन के रहने वाले संजय शर्मा पर संदिग्ध आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। यह घटना उस वक्त हुई, जब संजय शर्मा अपने स्कूटर से बाजार जा रहे थे।

मजाक-मजाक में फंदा लगाना युवक को पड़ा भारी, हुई मौत

0

कानपुर, एक मजाक जो पूरे परिवार पर भारी पड़ गया। यहां एक 28 वर्षीय कंपाउंडर अमित दुबे ने अपनी पत्नी के गले में फंदा डालकर डराने की कोशिश की थी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और वही फंदा उसके लिए मौत का फंदा बन गया। अमित नशे की हालत में घर आया था और उसकी शराब पीने की आदत पर उसकी पत्नी श्वेता ने आपत्ति जताई थी।

कहासुनी के बाद अमित ने पत्नी को डराने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और गले में फंदा डाल लिया। हालांकि, उसने संतुलन खो दिया और उसके गले में फंदा कस गया।

श्वेता ने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में नीचे उतारा। अमित को एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमित और श्वेता ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी।

इंस्पेक्टर कोहना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमित शराब का आदी था और अक्सर अपने परिवार के लोगों से झगड़ा करता था। इंस्पेक्टर ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अतीक के करीबी जफर अहमद की सफेद कोठी पर चला बाबा का बुलडोजर

0

वाराणसी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद के सहयोगी के घर को गिराना शुरू कर दिया, जिसे उसके भाई अशरफ के साथ उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है। प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के चकिया में स्थित मकान खालिद जफर का बताया जा रहा है। यह संपत्ति अब राडार के दायरे में है, पूर्व में अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया गया है। घर की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी पर माफिया (अपराधियों) को संरक्षण देने का आरोप लगाने और ‘उनको मिट्टी में मिला देंगे’ के कुछ दिनों बाद आई है।

 

उमेश पाल मर्डर :

2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को दिनदहाड़े प्रयागराज में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जेल में बंद पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी है और उस पर गुजरात की साबरमती जेल के अंदर से उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, जहां वह वर्तमान में बंद है। 24 फरवरी की शाम को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में पाल और दो पुलिसकर्मियों पर उनके आवास के बाहर हथियारबंद लोगों ने फायरिंग कर दी थी. उमेश पाल और एक पुलिसकर्मी संदीप निषाद की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर है

कट्टर ईमानदार, फिर कैसे हुआ भ्रष्टाचार, शराब घोटाले से जुड़े सिसोदिया के तार, सीबीआई ने केस का बनाया मजबूत आधार

0

नई दिल्ली, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई आम आदमी पार्टी के नंबर दो नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई की पांच दिन की हिरासत में भेजा गया। इन पांच दिनों में सीबीआई मनीष सिसोदिया से घोटाले के तारों को जोड़ने की कोशिश करेगी। उनसे सवाल जवाब करेगी। सीबीआई ये भी पूछेगी कि शराब माफियाओं को पहुंचाए गए फायदे के सबूत कैसे मिटाए गए। दिल्ली सरकार में कुल छह मंत्री हैं। इनमें से एक सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं। अब मनीष सिसोदिया भी पहुंच गए, जिनके पास 18 विभाग हैं। उनके विभाग अभी किसी मंत्री को दिए नहीं गए हैं। अब तो जांच की आंच में अरविंद केजरीवाल भी आ रहे हैं।

सुप्रीम सुनवाई में भी राहत नहीं मिली :

मनीष सिसोदिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस नरसिम्हा की बेंच ने सुनवाई की। मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा। सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा कि जमानत अर्जी का विकल्प आपके पास है। आप हाई कोर्ट जा सकते हैं। सीजेआई ने पूछा कि क्या जमानत के लिए अनुच्छेद 32 का इस्तेमाल किया जा रहा है? सीजेआई ने कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत और दूसरी राहत मांग रहे हैं। आपने अर्नब गोस्वामी और विनोद दुआ केस का हवाला दिया। पर वो इससे बिल्कुल अलग थे। आपको निचली अदालत से बेल लेनी चाहिए। एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट जाना चाहिए। जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि मामला दिल्ली का है, इसका मतलब ये नहीं है कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट आ जाएं।

सीबीआई कैसे मजबूत केस बना रही :

सीबीआई ने कहा कि प्रभावी जांच के लिए मंत्री की हिरसत जरूरी है। सिसोदिया कह रहे हैं कि उनकी कोई भूमिका नहीं है। लेकिन जांच से पता चलता है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से फैसले लिए। 5 से 12 फीसदी के प्रॉफिट मार्जिन से जुड़ा नोट सिसोदिया के कंप्यूटर से ही तैयार हुआ। उन्होंने कथित साजिश में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी नष्ट कर कर दिए। उपमुख्यमंत्री ने टालमटोल भरे जवाब दिए और इसके विपरीत सबूतों का सामना किए जाने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं किया। सीबीआई ने सिसोदिया से उनकी निगरानी में आबकारी नीति के मसौदे में किए गए बदलावों पर जवाब मांगा। सीबीआई के करीबी कानूनी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि आबकारी नीति के पहले मसौदे में कई प्रावधान नहीं थे जिन्हें बाद में अंतिम मसौदे में शामिल किया गया। सीबीआई आबकारी विभाग के एक अधिकारी द्वारा दिए गए एक बयान पर भरोसा कर रही है जिसने कथित रूप से कहा है कि अंतिम मसौदे में इन विवादास्पद प्रावधानों को शामिल करने में सिसोदिया शामिल थे। सीबीआई ने सिसोदिया के डिजिटल उपकरणों को यह सत्यापित करने के लिए जब्त कर लिया था कि मसौदा नीति में ये परिवर्तन कैसे किए गए थे और यह कुछ व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था या नहीं। एजेंसी यह कहते हुए मनीष सिसोदिया की हिरासत की मांग की कि वह इस बारे में सामने नहीं आ रहे हैं कि इन विवादास्पद प्रावधानों को अंतिम आबकारी नीति में कैसे शामिल किया गया जबकि वे प्रारंभिक मसौदे का हिस्सा नहीं थे।

आबकारी मामले में क्या हैं आरोप?

चीफ सेक्रेट्री के द्वारा भेजी गई जिस रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे, उसमें दिल्ली सरकार और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर मुख्यतः से ये आरोप लगाए गए थे। कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए शराब बेचने वाली कंपनियों की 144.36 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई। एल-1 के टेंडर में शामिल एक कंपनी की 30 करोड़ की अर्नेस्ट डिपॉजिट मनी कंपनी को वापस कर दी गई। विदेशी शराब और बियर के केस पर मनमाने ढंग से 50 रुपये प्रति केस की छूट दी गई, जिसका फायदा कंपनियों ने उठाया। एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दो जोन के ठेके दे दिए गए। कार्टल पर पाबंदी के बावजूद शराब विक्रेता कंपनियों के कार्टल को लाइसेंस पहुंचा। दिए गए। बिना एजेंडा और कैबिनेट नोट सर्कुलेट कराए कैबिनेट में मनमाने तरीक से प्रस्ताव पास करवाए गए। शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर 3 की गई। मास्टर प्लान के नियमों का उल्लंघन करते हुए नॉन कन्फर्मिंग इलाकों में ठेके खोलने की इजाजत दी गई। ठेकेदारों का कमीशन 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया। दो जोनों में शराब निर्माता कंपनी को रिटेल सेक्टर में शराब बेचने की इजाजत दी गई। एलजी की मंजूरी लिए बिना दो बार पॉलिसी को एक्सटेंड किया और मनमाने तरीके से डिस्काउंट ऑफर दिए गए, जिससे कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचा। नई पॉलिसी लागू करने में जीएनसीटी एक्ट-1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का उल्लंघन किया गया(साभार प्रभासाक्षी)।

होली से पहले फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की बड़ी सौगात, जल्द होगा स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का गठन

0

देहरादून, पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को काउंसिल की गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को शीघ्र जारी करने के लिये भी अधिकारियों को कहा गया है। विभाग में चारधाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्टों के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. रावत ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कांउसिल के गठन के उपंरात प्रदेश में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कढ़ाई से पालन किया जायेगा। शासन स्तर पर लम्बित उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को जारी करने के लिये विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दे दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संगठन की मांग पर चार धाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा।

बैठक में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष फार्मासिस्ट का नाम परर्वित करते हुये फार्मेसी अधिकारी करने, चिकित्सा शिक्षा विभाग में फार्मासिस्टों के रिक्त 119 पदों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग से विकल्प के आधार पर भरने, बड़े चिकित्सालयों में कार्य के आधार पर फार्मासिस्टों के पद बढ़ाने, फार्मासिस्ट संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पोस्टर्माटम भत्ता दिये जाने सहित एक दर्जन मांग रखी। जिस पर विभागीय मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुये स्वास्थ्य महानिदेशक को सभी मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक डा. भारती राणा, अपर निदेशक डा. मीतू शाह, उप सचिव के.के. शुक्ला, सहायक निदेशक डा. जे.एस. चुफाल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जी.बी. नौटियाल, प्रदेश महामंत्री आर.एस.ऐरी, संरक्षक पी.एस. पंवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष के.आर. आर्य, मंडलीय सचिव गढ़वाल आर.एस. रावत, प्रदेश संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

विधायक किशोर उपाध्याय की मांग पर सीएम धामी की टिहरी वासियों को मेडिकल कॉलेज और आईआईटी की सौगात

Uttarakhand News: CM धामी ने टिहरी को दी 533 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का  किया लोकार्पण एवं शिलान्यास... - Uttarakhand Today

टिहरी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर प्रयासरत हैं। टिहरी विधानसभा को किस तरह राज्य की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाया जाये इसको लेकर विधायक किशोर उपाध्याय जनहित से जुड़ी कई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के टिहरी दौरे ने उनकी उम्मीदों पर पंख लगाने का काम किया है। विधायक किशोर उपाध्याय की पहल पर सीएम धामी का 2 दिन का प्रवास टिहरीवासियों के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री ने नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज एवं भागीरथीपुरम हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का दर्जा देने पर सहमति जताते हुए केंद्र को तत्काल प्रस्ताव भेजने की घोषणा की तथा नई टिहरी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भिलंगना से रीह द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा करने के साथ-साथ टिहरी जनपद की 530 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवादा अदा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचे, इस दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किये जा रहे हैं।

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, टिहरी में 533 करोड़ रुपये की 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आई.आई.टी. का स्वरूप प्रदान किए जाने एवं घनसाली के अन्तर्गत नागेश्वरसौड व डांगी नैलचामी में केन्द्रीयकृत बैंक की शाखाएं खुलवाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री द्वारा नई टिहरी शहर हेतु रीह से शुद्ध पेयजल की योजना तैयार करने, नई टिहरी नगर के पिकनिक स्पॉट को इको पार्क के रूप विकसित करने, धनोल्टी के छाम-बल्डोगी में पैदल झूला पुल का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थान का इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण करवाए जाने, विधानसभा क्षेत्र-देवप्रयाग के नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाए जाने, बगडवालधार से टकोली मोटर मार्ग पर हॉट मिक्सिंग का कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई।

धारी ढुण्डसिर मोटर मार्ग हॉट मिक्सिंग का कार्य करवाए जाने, भविष्य में विधानसभा क्षेत्र घनसाली के भिलंगना क्षेत्र के अन्तर्गत महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत गौरिया से गोदी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के पट्टी भूदरा के 24 गाँव में पेयजल की समस्या हेतु बालगंगा से पम्पिंग योजना का निर्माण करवाए जाने एवं डोबरा से लम्बगाँव तक सड़क का डेढ़ लेन निर्माण एवं हॉटमिक्स डामरीकरण करवाए जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज टिहरी जनपद की जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, ये सभी विकास कार्य आने वाले समय में हमारे प्रगति स्तंभ बनेंगे और इनसे न केवल टिहरी बल्कि टिहरी के आस-पास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा।

मेडिकल स्टोरों पर पंजीकृत फार्मासिस्ट रखना अनिवार्य : डा. धन सिंह रावत

0

देहरादून, सूबे में नशीली एवं नकली दवाओं की रोकथाम के लिये प्रदेशभर में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर एक पंजीकृत फार्मासिस्ट की तैनाती का भी सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश में नकली एवं नशीली दवाओं की बिक्री को रोकने के लिये राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रदेशभर में फुटकर दवा बिक्री के लिये पंजीकृत 12500 से अधिक मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण के साथ ही वहां पर तैनात फार्मासिस्टों का भी भौतिक सत्यापन किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को पूरे अप्रैल माह में विशेष अभियान के निर्देश दे दिये गये हैं।

डा. रावत ने कहा कि औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 एवं 1945 की नियमावली के नियम 65(2) के अंतर्गत प्रत्येक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस होने के साथ ही स्टोर पर दवा बिक्री के लिये पंजीकृत फार्मासिस्ट की तैनाती अनिवार्य रूप से होनी चाहिये। इसी प्रकार थोक दवा विक्रय के लिये भी नियम 64 के तहत अनुभवी व्यक्ति को ही लाइसेंस दिये जाने का प्राविधान है। इन्हीं नियमों का सख्ती से पालन करने के लिये खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सभी पंजीकृत मेडिकल स्टोरों का मुआयना करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 22 हजार फार्मासिस्ट पंजीकृत है, जिनमें से साढ़े बारह हजार से अधिक फार्मासिस्टों के नाम पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस जारी किये गये हैं, जबकि एक हजार के करीब फार्मासिस्ट राजकीय सेवा में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर यह भी शिकायत मिलती रही है कि एक लाइसेंस पर एक से अधिक मेडिकल स्टोर संचालित किये जा रहे हैं तथा उन पर पंजीकृत फार्मासिस्ट तैनात नहीं किये गये हैं, जो कि नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। इन्हीं तथ्यों को मध्यनजर रखते हुये विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोरों का भौतिक सत्यापन कर वहां पर पंजीकृत फार्मासिस्टों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि सूबे के बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों को मेडिकल स्टोरों पर रोजगार मिल सके।

 

 

समूह ‘ग’ की भर्तियों में इंटरव्यू समाप्ति, पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम : चौहान

देहरादून, भाजपा ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त करने के निर्णय को धामी सरकार का पारदर्शिता की दिशा मे एक और ऐतिहासिक कदम. बताया है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा को सराहनीय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की भावनाओं के अनुरूप हर कदम उठा रही है जो उनके बेहतर भविष्य व पारदर्शी परीक्षा के लिए जरूरी है ।

मनवीर चौहान ने कहा सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राज्य में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 3 स्तरों पर लगातार काम कर रही है। पहला अब तक की भर्तियों में जो भी धांधली सामने आई हैं उन पर कठोरतम कार्यवाही करना और नकल करने या कराने की मंशा रखने वालों के लिए देश का सबसे सख्त कानून लाना, दूसरा भर्ती कैलेंडर के अनुसार परीक्षा आयोजित कर शीघ्र से शीघ्र सभी खाली पदों को भरना तथा तीसरा युवाओं की शंकाओं और भावनाओं के अनुसार तमाम भर्ती प्रक्रिया में बदलाव लाना है। इसी क्रम में आज समूह ग की परीक्षाओं में इंटरव्यू समाप्त करने की घोषणा की गई ताकि इसमें होने वाली गड़बड़ी की आशंकाओं पूरी तरह से समाप्त किया जाए । इसके साथ सीएम का प्रदेश के उच्च पदों की भर्ती में इंटरव्यू को मात्र 10 फ़ीसदी तक सीमित करने और उसमें भी दिए जाने वाले अंको की सीमा को 40 से 70 फ़ीसदी के बीच रखने की घोषणा भी आने वाले दिन में भेदभाव रहित भर्ती प्रक्रियाओं के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली हैं ।

चौहान ने कहा भाजपा सरकार की नीति और नीयत युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर एकदम स्पष्ट है और इसी कारण सीएम धामी ने हल्द्वानी रैली में सार्वजनिक तौर पर परीक्षा प्रक्रिया को अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए सभी से सुझाव मांगे हैं । अब सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि आगे आकर इस विषय पर अधिक से अधिक रचनात्मक और सकारात्मक विचार या सुझाव सरकार से साझा करने चाहिए।

 पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर करेंगे संघर्ष, उत्तराखंड को देंगे मजबूत विकल्प: प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल  सिंह

0
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले ने अपनी सक्रियता को बढ़ाने तथा पलायन एवं बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं को उठाकर उनको दूर करने के साथ ही समाधान के लिए संघर्ष करने का बड़ा ऐलान किया है   बुधवार को पार्टी के उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने आज यहां किशन नगर चौक स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में पलायन एवं बेरोजगारी की जिस तरह से समस्या बढ़ रही है, उससे राज्य का युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा परेशान हाल है   इसलिए प्रदेश के बेरोजगारों, शिक्षित नौजवानों को न्याय दिलाने एवं उनकी ज्वलंत समस्याओं को त्वरित गति से उठाकर समाधान करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने बीड़ा उठाने का फैसला लिया है   उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह दोनों ही समस्याएं काफी गंभीर एवं ज्वलंत है और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही इन मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए समाधान कराने के प्रयास करेंगे I आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सेठ पाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शीघ्र ही हमारी यह पार्टी उत्तराखंड राज्य के अंदर बहुत ही अच्छा विकल्प बनकर  उभरेगी I उन्होंने आगामी नगर निगम के होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले द्वारा पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी यह पार्टी न सिर्फ सत्ता में रही है बल्कि आज केंद्र में भी सरकार के साथ कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि सक्रिय होकर देश भर में  अपने कदम जनहित की दिशा में आगे बढ़ाने में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले कामयाब हुई है  
उत्तराखंड राज्य के अंदर भी शक्तिशाली होकर उनकी पार्टी जनहित की समस्याओं को उठाते हुए संघर्ष करेगी I सेठपाल सिंह ने यह भी कहा कि शीघ्र ही प्रदेश भर में संपूर्ण कार्यकारिणी का विधिवत रूप से गठन कर दिया जाएगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले को तीव्र गति देते हुए सक्रिय करने का काम किया जाएगा   पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने कुछ जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की   जिनमें सुमित वेदी को देहरादून का जिलाध्यक्ष बनाया गया  
इसी के साथ अंकित कुमार को हरिद्वार का जिलाध्यक्ष, हरीश पटवाल को रुद्रप्रयाग का जिलाध्यक्ष तथा विनोद भंडारी को टिहरी जिले का अध्यक्ष बनाया गया है  पत्रकार वार्ता में टिहरी के बनाए गए जिलाध्यक्ष विनोद भंडारी ने राष्ट्रीय पार्टियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में रहकर हमेशा ही युवाओं, बेरोजगारों को धोखा देकर उनके साथ छल कपट किया है। उन्होंने पलायन की समस्या को लेकर गंभीरता भी जताई  जबकि देहरादून के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सुमित बेदी ने कहा कि वह युवाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर कर कार्य करेंगे   इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे I

एक साल में भी प्रदेश टीम गठन की हिम्मत नहीं जुटा पाए माहरा : बिपिन कैंथोला

0

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके संगठन नही बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नही बना पाए वो भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहे हैं । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने व्यंग किया, अपनी टीम के लिए चुन चुन कर योद्धा लाने की बात करने वाले माहरा आज तक ऐसे योग्य पदाधिकारियों को दूरबीन लगाकर भी नही ढूंढ पाए हैं ।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपिन कैंथोला ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा के सांगठनिक क्षमता पर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनकी हालत यह है कि पद पर बैठे हुए लगभग एक साल बीतने जो आये हैं लेकिन अपनी प्रदेश टीम बनाने की हिम्मत नही जुटा पाए । वे भाजपा संगठन पर बड़े- बड़े बयान देते रहते है , लेकिन जिन योद्धाओं को वो कांग्रेस संगठन के लिए ढूंढ रहे थे उनको वो उनको दूरबीन लगाकर भी 1 साल से नही ढूंढ पाए हैं ।

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तरह तरह की जोड़ो यात्राओं की नोटँकी कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज तक अपने कुनबे तक को नही जोड़ पाये हैं । कांग्रेस पार्टी के नेता जगह जगह यात्रा यात्रा का खेल खेल रहे है । उनके हालत इतने खराब हो गए हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उनके पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष गम्भीरता से नहीं लेते है ओर उनके बयानों पर ही अक्सर प्रश्नचिन्ह लगाते नजर आते है । उनके नेता व कार्यकर्ता केवल हवा हवाई बयान देते है । आज कांग्रेस के हालात ऐसे हो गये है कि विपक्ष की अपनी भूमिका का निर्वहन तो वह कर नही पाए, लेकिन दूसरे के आंदोलनों की बदौलत अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जरूर लगे है, हालांकि वहाँ भी मुंह की खाते है ।

कैंथोला ने सलाह देते हुए कहा, उन्हें अपनी पार्टी व संगठन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि दूसरे के बारे में हवाई बयान बाजी करने व दूसरे के कंधो पर बंदूक चलाने से कुछ होने वाला नही है । उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को पहले भी कई बार आईना दिखा चुकी है और 2024 में भी दिखाएगी ।

योग सनातन है पहले भी था आज भी है और हमेशा रहेगा:  पुष्कर सिंह धामी

0

— मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया
— पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

ऋषिकेश, । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि योग सनातन है, पहले भी था आज भी है और हमेशा रहेगा। श्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया में योग को ले जाने का काम किया और भारत की ऐसी प्राचीन विधियां सबके लिए उपयुक्त है इसलिए आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है।

श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं बल्कि योग और वेलनेस का भी उत्कृष्ट केंद्र है। सरकार का भी प्रयास है कि प्रदेश में ऐसे अनेक योग व वेलनेस केंद्रों का विकास हो। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित योग महोत्सव भी इस दिशा में उठाया गया कदम है। योग ने उत्तराखंड के लोगों को देश विदेश में नई पहचान दी है। केंद्र सरकार ने भी योग के लिए काम कर रहे उत्तराखंड के लोगों को सम्मानित किया है। श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में जी 20 सम्मेलन कराने का निर्णय किया है जो राज्य के लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज जब भारत, विश्व को योग का संदेश दे रहा है; ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का महत्व और भी बढ़ जाता है। यूं तो ऋषिकेश की नैसर्गिक सुंदरता भी ऐसी है कि लोग खुदबखुद यहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए आ जाते हैं, लेकिन योग महोत्सव के दौरान यह सौंदर्य और आनंद अपने चरम को छू लेता है। वसंत ऋतु में जहां एक और आसपास की वादियों के पुष्पों की खुशबू से वातावरण महक उठता है वहीं दूसरी ओर मां गंगा का पवित्र जल इन दिनों और भी स्वच्छ और निर्मल हो जाता है। श्री धामी ने इस अवसर पर गंगा सेतु का विस्तार करने की घोषणा की।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश की ख्याति अब पूरी दुनिया में फैल चुकी है। यहां का जो वातावरण है वो योग का वातावरण है। उन्होंने कहा कि आज योग का प्रचार भारत की सीमाओं को लांघता हुआ पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन का मार्शल आर्ट भारत के योग से ही प्रभावित है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने योग को यूनाइटेड नेशन में मान्यता दिलाई जिसकी वजह से पूरी दुनिया में योग का प्रभाव हो रहा है। योग को दुनिया ने अपनाया है। श्री महाराज ने कहा कि योग के प्रचार प्रसार के लिए निश्चित तौर पर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस महोत्सव के माध्यम से योग साधकों को अनेक विधाएं सीखाई जाएगी।

7 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में योग की जहां बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा, वहीं मन की शांति और स्वस्थ शरीर का अनोखा अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां आने वाले योग साधक नृत्य, संगीत के साथ-साथ योग के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा का लुत्फ भी उठा सकेंगे। हर साल की भांति इस साल भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज होगी। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, पदमश्री शिवानंद जी, पद्मश्री रजनीकांत जी, ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगई, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती रोशन रतूड़ी आदि गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

बॉक्स

औपचारिक उद्घाटन से पहले योग महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत आज सुबह हुई। सबसे पहले छह प्रसिद्ध योग संस्थानों ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधकों के लिए योग शिविरों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग ने ध्यान सत्र का आयोजन किया। आर्ट ऑफ लिविंग की ही तरफ से डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया। शाम को औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रसिद्ध रेत कलाकार नीतीश भारती ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी मक्कड़ ने शास्त्रीय नृत्य और सुजीत गुप्ता ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी। इसके अलावा गंगा आरती और भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया। योग साधकों के लिए सात दिन की दिनचर्या तय रहेगी और अलग-अलग विषयों पर साधकों को प्रशिक्षिण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किए जायेगें।