Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandहोली से पहले फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की बड़ी...

होली से पहले फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की बड़ी सौगात, जल्द होगा स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का गठन

देहरादून, पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को काउंसिल की गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को शीघ्र जारी करने के लिये भी अधिकारियों को कहा गया है। विभाग में चारधाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्टों के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. रावत ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कांउसिल के गठन के उपंरात प्रदेश में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कढ़ाई से पालन किया जायेगा। शासन स्तर पर लम्बित उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को जारी करने के लिये विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दे दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संगठन की मांग पर चार धाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा।

बैठक में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष फार्मासिस्ट का नाम परर्वित करते हुये फार्मेसी अधिकारी करने, चिकित्सा शिक्षा विभाग में फार्मासिस्टों के रिक्त 119 पदों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग से विकल्प के आधार पर भरने, बड़े चिकित्सालयों में कार्य के आधार पर फार्मासिस्टों के पद बढ़ाने, फार्मासिस्ट संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पोस्टर्माटम भत्ता दिये जाने सहित एक दर्जन मांग रखी। जिस पर विभागीय मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुये स्वास्थ्य महानिदेशक को सभी मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक डा. भारती राणा, अपर निदेशक डा. मीतू शाह, उप सचिव के.के. शुक्ला, सहायक निदेशक डा. जे.एस. चुफाल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जी.बी. नौटियाल, प्रदेश महामंत्री आर.एस.ऐरी, संरक्षक पी.एस. पंवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष के.आर. आर्य, मंडलीय सचिव गढ़वाल आर.एस. रावत, प्रदेश संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

विधायक किशोर उपाध्याय की मांग पर सीएम धामी की टिहरी वासियों को मेडिकल कॉलेज और आईआईटी की सौगात

Uttarakhand News: CM धामी ने टिहरी को दी 533 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का  किया लोकार्पण एवं शिलान्यास... - Uttarakhand Today

टिहरी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर प्रयासरत हैं। टिहरी विधानसभा को किस तरह राज्य की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाया जाये इसको लेकर विधायक किशोर उपाध्याय जनहित से जुड़ी कई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के टिहरी दौरे ने उनकी उम्मीदों पर पंख लगाने का काम किया है। विधायक किशोर उपाध्याय की पहल पर सीएम धामी का 2 दिन का प्रवास टिहरीवासियों के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री ने नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज एवं भागीरथीपुरम हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का दर्जा देने पर सहमति जताते हुए केंद्र को तत्काल प्रस्ताव भेजने की घोषणा की तथा नई टिहरी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भिलंगना से रीह द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा करने के साथ-साथ टिहरी जनपद की 530 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवादा अदा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचे, इस दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किये जा रहे हैं।

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, टिहरी में 533 करोड़ रुपये की 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आई.आई.टी. का स्वरूप प्रदान किए जाने एवं घनसाली के अन्तर्गत नागेश्वरसौड व डांगी नैलचामी में केन्द्रीयकृत बैंक की शाखाएं खुलवाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री द्वारा नई टिहरी शहर हेतु रीह से शुद्ध पेयजल की योजना तैयार करने, नई टिहरी नगर के पिकनिक स्पॉट को इको पार्क के रूप विकसित करने, धनोल्टी के छाम-बल्डोगी में पैदल झूला पुल का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थान का इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण करवाए जाने, विधानसभा क्षेत्र-देवप्रयाग के नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाए जाने, बगडवालधार से टकोली मोटर मार्ग पर हॉट मिक्सिंग का कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई।

धारी ढुण्डसिर मोटर मार्ग हॉट मिक्सिंग का कार्य करवाए जाने, भविष्य में विधानसभा क्षेत्र घनसाली के भिलंगना क्षेत्र के अन्तर्गत महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत गौरिया से गोदी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के पट्टी भूदरा के 24 गाँव में पेयजल की समस्या हेतु बालगंगा से पम्पिंग योजना का निर्माण करवाए जाने एवं डोबरा से लम्बगाँव तक सड़क का डेढ़ लेन निर्माण एवं हॉटमिक्स डामरीकरण करवाए जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज टिहरी जनपद की जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, ये सभी विकास कार्य आने वाले समय में हमारे प्रगति स्तंभ बनेंगे और इनसे न केवल टिहरी बल्कि टिहरी के आस-पास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments