Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 641

मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश : डाॅ. आर. राजेश कुमार

0

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय सलाकार समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाॅ. आर. राजेश कुमार ने प्रदेश में वृहद स्तर पर निरीक्षण/नमूना संग्रहण हेतु कार्ययोजना के तहत विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्गत किए हैं।
निर्देश हैं कि विशेष अभियान के अन्तर्गत जिलों में संचालित की जाने वाली सख्त कार्यवाही का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अन्य लोगों में मिलावट पर की गई कार्यवाही के डर से इस गैरकानूनी कृत्य पर रोक लग सके। मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर-से-कठोर कदम उठाने, जिलों में व्यापक स्तर पर डिक्वाय आपरेशन, इन्फोर्समैन्ट एवं सर्विलांस की कार्यवाही करने एवं मिलावटी या ऐसे खाद्य निर्माताओं/थोक/आपूर्तिकर्ता /फुटकर विक्रेताओं के विरुद्ध सुसंगत नियमों के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। साथ ही ईट राइट इनिशियेटिव के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त मुख्यालय, जी. सी. कण्डवाल द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत संचालित 108 एफओएसटीएसी कार्यक्रम, 100 हाई रिस्क आडिट व हाइजिन आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट से आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को अवगत कराया गया। ईट राइट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत होटल/रेस्टोरेटों में की जा रही 1000 हाइजिन रेटिंग को प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित किए जाने साथ ही आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में होने वाले 26 फूड फोर्टिफिकेशन कार्यशाला को मुख्यालय से निर्गत एओपी के अनुसार किए जाने के निर्देश भी दिए गए। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य के विभिन्न जनपदों में 40 ईट राइट कैम्पस, 26 ईट राइट स्कूल, 04 फ्रेस फ्रूट एवं वेजिटेबल मार्केट (देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर), यात्रा मार्ग पर एवं प्रमुख पर्यटक स्थलों पर 5 क्लीन स्ट्रीट फूड हब व मंदिरों में वितरित होने वाले प्रसाद की गुणवत्ता को सुनिश्चित किए जाने हेतु 16 प्रमुख तीर्थ स्थानों के प्रमाणिकरण की दिशा में प्रयासरत् है जिससे आम-जनमानस को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त प्रदेश में रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं रुड़की सहित 5 स्टेशनों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों के आडिट एवं ट्रेनिंग के उपरान्त इनका एफ0एस0एस0ए0आइ0 द्वारा ईट राइट स्टेशन के तहत प्रमाणिकरण किया जाएगा।

जैंती भनोली मार्ग पर खाई में गिरा बोलेरो वाहन, 6 घायल, 4 की हालत गंभीर

0

अल्मोड़ा, जनपद के जैंती-भनोली मोटरमार्ग में जाख धार के पास एक सड़क हादसे की खबर आयी है, एक बोलेरो वाहन जाखधार के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में छह यात्री घायल हो गये। जबकि चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जैंती-भनोली मोटरमार्ग में बुधवार को जाख धार के पास बोलोरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैंती ले जाया गया। जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
दुर्घटना में गंभीर घायल लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम खड़िया नौली निवासी 38 वर्षीय हंसा देवी, 60 वर्षीय लाल सिंह, 24 वर्षीय ज्योति निवासी कुभाऊ, 50 वर्षीय धरम सिंह निवासी दाडिम हैं। इन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चालक और एक अन्य यात्री को हल्की चोट आई जिनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो वाहन संख्या यूके 03 टीए 0878 है।

मोरी तहसील के स्वीचाण गांव में अग्निकांड में दो आवसीय भवन जलकर हुये नष्ट

0

उत्तरकाशी, बीती मध्यरात को तहसील मोरी के स्वीचाण गांव में अग्निकांड की घटना घटित हुई। जिला आपात परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने राजस्व टीम,फायर पुलिस,एसडीआरएफ,वन एवं डॉक्टर की टीम को मय संसाधनों एवं आवश्यक दवाइयों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश उप जिलाधिकारी पुरोला एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग एवं पशुपालन विभाग को भी घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए।

अग्निकांड से 2 आवसीय भवन जलकर नष्ट हुए है। एक भवन में 3 परिवार आजन सिंह,सुंदर सिंह, घुँघर सिंह एवं दूसरे भवन में दो परिवार प्रताप सिंह,विनीत सिंह के संयुक्त भवन जलकर नष्ट हुए है, साथ ही घुँघर सिंह का एक बैल भी जलकर मृत हुआ है। तथा उनकी आवश्यक सामग्री भी जलकर नष्ट हुई है। अग्निकांड से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

जिला प्रशासन के द्वारा अग्निकांड पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की अहेतुक धनराशि नकद वितरित की गई। साथ ही प्रभावित परिवारों को चार-चार कम्बल,तिरपाल, टेंट,खाद्य सामग्री आदि तात्कालिक सहायता प्रदान की गई। तथा आवश्यक वर्तन आदि दिए जा रहें है। प्रभावित परिवार को गांव में ही अन्य ग्रामवासियों के मकानों में आश्रय दिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया। तथा हर सम्भव प्रभावित परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया।

उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 के रिक्त 16 पदों के लिये करें आवेदन

0

हरिद्वार, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2023 के रिक्त 16 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं।

विस्तृत जानकारी :

No photo description available.

 

सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज, देश के विख्यात योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षक करेंगे प्रतिभाग

ऋषिकेश, ऋषिकेश में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज हो गया है। एक से सात मार्च तक चलने वाले योग महोत्सव में देश के विख्यात योग संस्थानों-ईशा उंडेशन,शिवानंद योग स्कूल, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम, आर्ट ऑफ लिविंग, कैवल्यधाम, राममणि अयंगर स्मृति योग संस्थान आदि के योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षक भाग लेंगे। योग के बाद आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से एक ध्यान सत्र का आयोजन भी किया गया। इसके बाद दिन भर योग महोत्सव में कई सत्र होंगे।

विशिष्ट योगाचार्यों में पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूषण और पद्मश्री रजनीकांत महोत्सव में शामिल होंगे। निगम के जनसंपर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि महोत्सव में देश से करीब 600 साधक प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा विदेशी साधक भी होंगे। साधक योगाचार्यों के सानिध्य में योग, आरोग्य,स्वास्थ्य,वेलनेस की बारीकियां सीखेंगे। साधकों के लिए चिकित्सीय परामर्श और नाड़ी परीक्षण सत्र भी किए जाएंगे।

जोशी ने बताया-महोत्सव में योग,ध्यान, आरोग्य व स्वास्थ्य क्षेत्र के नामचीन विशेषज्ञों व वक्ताओं के साथ परिचर्चा सत्र का भी आयोजन होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम की ओर से गंगा रिसॉर्ट मुनिकीरेती में होने वाले महोत्सव से जुड़ी तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया गया।

पहले दिन के कार्यक्रम
महोत्सव के पहले दिन सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक गहन योग सत्र होगा। बाद में आर्ट ऑफ लिविंग ध्यान सत्र का आयोजन करेगा। प्रात: 8:30 बजे से 10 बजे तक उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि नाड़ी परीक्षण शिविर लगाएगा। 11:30 से दोपहर एक बजे तक इस्कॉन के आध्यात्मिक गुरु इंद्रद्युम्न स्वामी भक्ति सत्र का आयोजन करेंगे। दोपहर एक से दो बजे तक डायबिटिक लोगों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

‘वसंतोत्सव-2023’ तीन से 5 मार्च तक : विशेष प्रचार वाहन को राजभवन से राज्यपाल ने फ्लैग ऑफ किया

0

देहरादून, राजभवन देहरादून में शुक्रवार 3 मार्च से 05 मार्च तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023 के विशेष प्रचार वाहन का गुरुवार को राजभवन से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने फ्लैग ऑफ किया। वसंतोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार के लिए फूलों से सुसज्जित यह वाहन पूरे देहरादून शहर में इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार करेगा। यह प्रचार वाहन डोईवाला से सेलाकुई सहित संपूर्ण देहरादून शहर में भ्रमण कर पुष्प प्रदर्शनी हेतु लोगों को जानकारी देगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहां पर पुष्प प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लें। इस अवसर पर उद्यान निदेशक डॉ. एच.एस.बावेजा, संयुक्त निदेशक डॉ. रतन कुमार, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023 का 03 मार्च को प्रातः 11.00 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) उद्घाटन करेंगे। 03 मार्च को दोपहर 1.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक तथा 04 व 05 मार्च को प्रातः 09 बजे से सायं 6.00 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली रहेगी। 3 दिवसीय आयोजन में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 62 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जाएंगे। इस प्रकार कुल 186 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के उपरान्त दिनांक 05 मार्च, 2023 को विजेताओं को प्रदान किये जाएंगे। इस वर्ष प्रतियोगिता में पहली बार 04 नई श्रेणियां यथा-रूफटॉप गार्डनिंग, बोन्साई, टेरारियम एवं शहद सम्मिलित की गयी हैं। साथ ही अधिक से अधिक पुष्प उत्पादकों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से कट फ्लावर प्रतियोगिता के अन्तर्गत मात्र व्यक्तिगत एवं कृषकों की ही प्रतिभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

इस वर्ष तिमरू (Zanthoxylum armatu) को विशेष डाक आवरण जारी किये जाने हेतु चयनित किया गया है। इस तीन दिवसीय आयोजन में राज्य के लगभग 30 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें उद्यान विभाग के अतिरिक्त विभिन्न शोध संस्थान/कृषि विश्वविद्यालय/बोर्ड/निगम आदि प्रमुख होंगे। इन विभागों/संस्थानों द्वारा आयोजन में अपना स्टॉल लगाकर अपने विभाग के जनोपयोगी कार्यक्रमों/तकनीकियों का उत्कृष्टता के आधार पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत

0

‘केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन’

देहरादून, प्रदेश की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने केन्द्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवम् सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार पीयूष गोयल की अध्यक्षता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत किया। यह सम्मेलन नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में खाद्य मंत्री, रेखा आर्या ने राज्य की ओर से प्रतिभाग किया। वही सम्मेलन में राज्यों ने अपने राज्य की बेस्ट प्रैक्टिसेज पर प्रस्तुति दी गई। जहां कर्नाटक ने मोटे अनाज की ख़रीद , उत्तर प्रदेश ने खाद्यान्न खरीद और आंध्र प्रदेश द्वारा कमांड कंट्रोल सेंटर पर प्रस्तुति दी गई। भारत सरकार द्वारा स्मार्ट पीडीएस तथा “वन नेशन वन राशन कार्ड” पर प्रस्तुति दी गई।

वही उत्तराखंड की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने राज्य में खाद्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ राज्य को मिल रहा है।साथ ही बताया कि किस प्रकार से अपात्र को ना व पात्र को हां चलाई गई मुहिम से पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है। इसके साथ ही राज्य में अन्तोदय परिवारों को तीन गैस रिफिल की सुविधा वर्ष में दी जा रही है। खाद्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर होने वाले सम्मेलन में भाग लेना राज्यों के लिए उपयोगी होता है, जिससे राज्यों को अन्य राज्यों में होने वाले अच्छे कार्यों की जानकारी होती है। साथ ही भारत सरकार द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में दिशा निर्देश की जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर समस्त राज्यों के विभागीय मंत्रीगण,सचिव और अधिकारी उपस्थित रहे।

पेट्रोलियम कंपनियों ने दिया झटका, रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में किया इजाफा

0

देहरादून, होली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने घरेलू गैस के साथ ही व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। राजधानी दून में घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है।
पहले यहां सिलिंडर 1072 रुपये में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद कीमत 1122 हो गई है। वहीं, पांच किलो वाले गैस सिलिंडर में 51 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले पांच किलो का सिलिंडर 521 रुपये में मिलता था लेकिन अब यह 572 रुपये में मिलेगा। 10 किलो के सिलिंडर में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी कीमत 764 रुपये थी लेकिन अब यह 799 रुपये में मिलेगा।
जबकि व्यावसायिक गैस के दाम में भी 350 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। अभी तक व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत दून में 1812 रुपये थी। बढ़ोतरी के बाद यह अब 2162 रुपये में मिलेगा। उत्तराखंड़ में यह कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं |

घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Lpg Price Hike:चूल्हे पर आलू उबाले, सिर पर सिलिंडर उठाकर किया विरोध,  तस्वीरों में देखें उत्तराखंड में आक्रोश - Lpg Price Hike Congress Workers  Protest Against Hike In Prices Of ...

हल्द्वानी, कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर आलू उबाले और गैस सिलिंडर को सिर पर उठा कर विरोध जताया। इसके साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका गया। मौके पर मौजूद विधायक सुमित्र ह्देश ने भी सिलिंडर को सिर पर उठाकर विरोध किया। विधायक सुमित्र ह्देश ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर आम आदमी का जीना मुश्किल कर रही है। सरकार को गैस सिलिंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए। पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है।

गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल ने की भूख हड़ताल

May be an image of 5 people, people sitting and people standing

देहरादून, एलपीजी गैस सिलेंडर की बेलगाम कीमतों के विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल भूख हड़ताल पर बैठी | उनके समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा, सेवादल के गोपाल सिंह गढ़िया, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल, यूथ कांग्रेस के फहीम खान भी बैठे भूख हड़ताल पर बैठे | कांग्रेस नेत्री आरुषि सुंदरियाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आम जनता महंगाई के कारण अपना गुज़र बसर करने में असमर्थ हो चुकी है, उसके बाद भी भाजपा सरकार गरीबों का खून चूसने से बाज नही आ रही है | उन्होंने कहा कि भाजपा का कभी नारा हुआ करता था कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार’ पर आज आम जनता चिल्ला चिल्लाकर कह रही है की ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब तो माफ कर दो भाजपा सरकार’ लेकिन उसके बाद भी आये दिन भाजपा सरकार गरीब जनता को महंगाई से मार रही है।
इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा ने कहा कि यह कैसी सरकार है जो अडानी के शेयर का मूल्य गिरने की वसूली महीने के पहले दिन ही देश की गरीब आम जनता के घरों की किचन से कर रही है, उन्होंने कहा कि गैस के दामों में लगातार वृद्धि से यह साबित होता है कि यह महिला विरोधी सरकार है जो महिलाओं की किचन पर हमला कर रही है |
भूख हड़ताल के दौरान अचानक से आरुषि सुंदरियाल की तबीयत बिगड़ने के कारण कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, शीशपाल सिंह बिष्ट और डॉक्टर अरुण रतूड़ी ने मौके पर पहुंच कर उनको जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।

कैबिनेट बैठक संपन्न : सोलर पॉलिसी को मिली मंजूरी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले :

+सोलर पॉलिसी को मिली मंजूरी।
+गैरसैण सत्र में आने वाले बजट क़ो मिली मंजूरी।
+सर प्लस रहेगा बजट।
+पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने हुआ प्रेजेंटेशन।
+राज्यपाल के अभिभाषण क़ो मंजूरी।
+राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा ना आने पर अधिकारियों क़ो पड़ी फटकार।
+दूरसंचार, और श्रम विभाग की सेवा नियमावली को मंजूरी।
+राजस्व और अलग अलग विभागों की कब्जों की जमीनों को लेकर सीएम की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी।

त्रिपुरा में जनता के सिर चढ़कर बोला योगी का जादू, जिन सीटों पर किया प्रचार वहां बीजेपी को मिला 100% रिजल्ट

0

नई दिल्ली, त्रिपुरा में जनता के सिर चढ़कर बोला योगी का जादू, जिन सीटों पर किया प्रचार वहां बीजेपी को मिला 100% रिजल्ट राज्य द्वारा विधानसभा चुनाव के दो सप्ताह बाद त्रिपुरा में आज यानी 2 मार्च, 2023 को मतगणना हो रही है। त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने एक चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 28.14 लाख वोटर्स में से 24.66 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट डाला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं। बीजेपी की तरफ से अक्सर वो चुनावी राज्यों में कैपेंन करते भी नजर आते हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी यही दौर कमोबेश जारी रहा। त्रिपुरा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन सीटों में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा है?

टाउन बोरडोवली सीट: योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा की जिन विधानसभा की सीटों पर प्रत्शाशियों के लिए प्रचार किया उनमें से एक टाउन बोरडोवली की सीट भी है। ये सीट त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की है और यहां के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। माणिक साहा ने कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1,257 वोटों के अंतर से हराया है।

बागबासा विधानसभा: इस सीट पर यूपी सीएम बीजेपी के जादब लाल नाथ के लिए कैंपेन करते नजर आए थे। त्रिपुरा की बागबाास सीट पर निर्णायक मुकाबले की उम्मीद काफी पहले से जताई जा रही थी। सीपीएम की विधायक बिजिता नाथ से मुकाबले में बीजेपी के जादब लाल नाथ ने 1461 वोटों के मार्जिन से फतह हासिल की।

कल्याणपुर-प्रोमदनदर सीट: योगी आदित्यनाथ ने इस सीट के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता पिनाकी दास चौधरी के लिए प्रचार किया था। नतीजा सामने है और बीजेपी उम्मीदवार ने टिपरा मौथा के मनिहार देबबर्मा को 6613 वोटों से हरा दिया।

फटीकराय: इस सीट पर विजय संकल्प रैली करते हुए सीएम योगी ने बीजेपी के प्रत्याशी सुधागशु दास के लिए प्रचार किया था। अब इस सीट का चुनाव परिणाम भी सामने आ चुका है। सीपीआई (एम) के सुब्रत दास को बीजेपी के सुधांगशु दास से 5 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त मिली है।

मजलिशपुर: सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार सुशांत चौधरी के समर्थन में विजय संकल्प रैली करते हुए उनके लिए वोट मांगे थे। इस सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली है। मजलिसपुर सीट से बीजेपी के सुशांत चौधरी ने माकपा के संजय दास को 5172 वोटों से हरा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी की सच हुई भविष्यवाणी, नागालैंड-त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पक्की, मेघालय में फंसा पेच

0

नई दिल्ली, भारत के तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, नागालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की स्थिति अब लगभग साफ हो गई है।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष कह रहा है ‘मर जा मोदी-मर जा मोदी’, लेकिन जनता का कहना है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री की यह भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। त्रिपुरा में भाजपा लगभग सत्ता में वापसी करने जा रही है। निर्वाचन आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक त्रिपुरा भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 16 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी ने ट्राइबल इलाकों में भाजपा का काफी नुकसान किया है और उसके 11 उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी टाउन बोरडोवली सीट से जीत दर्ज कर ली है।

वहीं, बीजेपी के गठबंधन को सबसे तगड़ा फायदा नागालैंड में मिलता दिखाई दे रहा है। नगालैंड में इस बार बीजेपी ने एक बार फिर एनडीपीपी के साथ चुनाव लड़ा था। दोपहर बाद तक के रुझानों में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 39 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। पिछली बार इस गठबंधन के खाते में 60 में 29 सीटें आई थीं। इस बार गठबंधन को 10 सीटों का सीधा फायदा होता दिख रहा है।

हालांकि मेघालय में भाजपा का प्रदर्शन हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा है क्योंकि वह पहली बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद केवल तीन सीटों पर आगे है। त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भी विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।