Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 632

सीएम धामी ने की नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट की। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

 

भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान : ऋषिकेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

‘बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आगामी 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति अभिभाषण का होना है कार्यक्रम’

ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान की हुई बैठक आयोजित** –  Devbhumi JK News
(आरती वर्मा)

डोईवाला (दे.दून), भानियावाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला ऋषिकेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया | बैठक का आयोजन
जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल, मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल के संचालन में किया गया। बैठक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा , विशेष अतिथि सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक , विधायक बृजभूषण गैरोला , प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट , जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया । मुख्य अतिथि रेखा वर्मा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के विषय में विस्तृत रूप कार्यकर्ता गणों से जानकारी साझा की। सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता दिन-रात सुशासन हेतु संकल्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ज्यादा से ज्यादा बहुमत दिलाने के लिए प्रयासरत रहता है। विशेष अतिथि सांसद डॉ श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर पन्ना प्रमुख तक की योजना से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने में सफल होता है,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं। कार्यकर्ताओं को फिर से आगामी नगर पालिका चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का आव्हान किया । विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का नकल विरोधी कानून आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभदायक होगाम,आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए यह कानून मील का पत्थर साबित होगा । प्रदेश प्रभारी बूथ सशक्तिकरण अभियान आदित्य कोठारी ने शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारियों और अल्पकालीन विस्तारकों को उनके आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बूथ समितियों के निर्माण की ओर अग्रसर होने के लिए निर्देशित किया । जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आगामी 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम होना है, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने सभी शक्ति केंद्र संयोजकों से बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल करने और बूथ समितियों का निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।

शराबी पति ने दौहराया शौले फिल्म का सीन, नशे में घुत्त चढ़ा ओवरहेड टैंक (टंकी) पर जोर जोर से लगा चिल्लाने

0

देहरादून, आपने शौले फिल्म तो देखी होगी, जिसमें हीरो धमेन्द्र अपनी हीरोइन हेमामालिनी का प्यार पाने के लिये पानी टैंक पर चढ़ जाता है, ठीक ऐसा ही वाकया(सीन) आज सुबह नालापानी क्षेत्र का सामने आया जहां पत्नी से नाराज पति नशे में धुत होकर ओवरहेड टैंक (टंकी) पर चढ़ गया। वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यह नौटंकी करीब तीन घंटे तक चली। इस दौरान एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया। लेकिन जब उसका नशा उतरा तो वह खुद नीचे आ गया। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला डालनवाला थाना के नालापानी इलाके का है। पुलिस के अनुसार, इस व्यक्ति का शुक्रवार को पत्नी से झगड़ा हुआ था। वह पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने का आरोप लगा रहा था। इसी को दौनों के बीच विवाद हुआ और इसी बीच करीब 12 बजे वह नालापानी में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। पत्नि से झगड़े के बाद उसने शराब पी थी और टंकी पर चढ़कर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। यहां पहुंचे इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट और अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उसने किसी की नहीं सुनी
शराबी के टंकी पर चढ़ने के दौरान लोगों की भीड़ जुटी।
इस बीच उस शख्स को भी मौके पर बुला लिया गया जिसके साथ वह अपनी पत्नी के संबंध बता रहा था, पुलिस ने उसे भी डांट लगाई लेकिन फिर भी टंकी पर चढ़ा व्यक्ति नहीं माना। करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया।
टंकी पर चढ़े शराबी को उतारने के लिए मनाती रही लेकिन उसने पुलिस की बात नहीं मानी, इस दौरान एसडीआरएफ कर्मी टंकी पर चढ़ने लगे | इस तीन घंटे के घटनाक्रम के बीच उसका नशा भी उतर गया। लिहाजा, वह खुद नीचे आने लगा। करीब तीन बजे टंकी के बाहर घेरा बनाए खड़ी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, उसके खिलाफ जलसंस्थान कर्मियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल कराने पर आरोपी के शराब पीने की पुष्टि हुई है।Dehradun:पति बना 'वीरू'...पत्नी से नाराज होकर टंकी पर चढ़ा, तीन घंटे बाद  उतरा नशा तो पुलिस खिलाई जेल का हवा - Drunken Husband Angry With His Wife  Did Gimmick On Tank For

ब्रैकिंग : रबर प्लांट में अचानक भीषण आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, जनपद की कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद में स्थित एक बड़े रबर प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने जहां पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया, वहीं रबड़ जलने के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया जो कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था | आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों में आग बुझाने के प्रयास शुरू जुट गयी।
आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद हरिद्वार का पुराना और एक बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया है यहां पर सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थित है इसी औद्योगिक क्षेत्र में बीते कई सालों से एपी रबर इंडस्ट्री नाम से एक औद्योगिक इकाई है, जहां पर पुरानी रबर टायर की कटिंग का काम किया जाता है | रोजाना की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में रबर कटिंग का काम चल रहा था शाम करीब 5:15 बजे इकाई के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिस जगह पर आग लगी उसके नीचे काफी रबड़ के टायर रखे हुए थे जिन्होंने देखते ही देखते आग पकड़ ली इससे पहले फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया | आग लगते ही फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाकर फैक्ट्री के बाहर आ गए, इस दौरान लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना गैस प्लांट चौकी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई | जिसके बाद सबसे पहले स्थानीय पुलिस और फिर कुछ देर बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया | रबड़ में आग लगने के कारण पानी से भी आग को बुझाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं, फैक्ट्री में लगी आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रहा था समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं फिलहाल इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है |

 

संस्कार भारती का 23वां हास्य कवि सम्मेलन : ‘फूलो की क्यारी नही हूँ मैं,अपने दम पर जीती हूँ भारत की नारी हूँ : कवियत्री महिमा

0

(आरती वर्मा)

देहरादून (डोईवाला), संस्कार भारती के 23वें हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को गुदगुदाने का कार्य किया। मुख्य अतिथि राज्य के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छ: लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें मन से घृणा और द्वेष को मिटाने का संदेश देता है। बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन की शुरूआत कवयित्री महिमा श्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके की। उनहोंने अपनी रचना ‘फूलो की क्यारी नही हूँ मैं,अपने दम पर जीती हूँ भारत की नारी हूँ, के माध्यम से नारी शक्ति की महत्ता को बताया।

युवा कवि श्री कांत श्री ने वीर रस से ओतप्रोत कविता ‘बलिदानों की परम्परा का पन्ना खोल रहा हूं,सुनो दुनियां वालो भारत बोल रहा हूं’ को सुनाकर जमकर तालियां बटोरी। रुड़की से आऐ कवि राजकुमार ‘राज’ ने हद है कि हद के बाहर जाने नही देती सुनाई। कवि योगेश अग्रवाल ने ‘जीवन की उमंग को बनाऐ रखने के लिए ‘कभी उदास हो जाऐ तो मेरी खुशी मांग लेना सुनाकर वाह वाही ली। वरिष्ठ कवि रोशन लाल हरियाणवी, राघवेनदर गौर, देवेन्द्र सिंह मालूम ने भी अपनी हास्य रचनाओं से लोगों को हंसाने का कार्य किया।

राहुल गांधी ने जो कहा वो सत्य है, सत्य सर्वत्र सत्य होता है चाहे वो देश हो या विदेश : हरीश रावत

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर योगगुरु स्वामी रामदेव द्वारा दिए गए बयान के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है। हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि स्वामी रामदेव को उन लोगों के बारे में भी बोलना चाहिए जिन्होंने अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में उल्टे सीधे बयान दिए है। राहुल गांधी ने वॉशिंगटन में जो बयान दिया वो सत्य है और सत्य भारत में भी सत्य और वॉशिंगटन में भी सत्य है।
बाबा रामदेव की सीख का वो आदर करते है लेकिन बाबा रामदेव को भाजपा के उन नेताओं के बारे में बोलना चाहिए जिन्होंने संवैधानिक पदों पर रहते हुए अपने ही देश के प्रधानमंत्रियों के बारे में उल्टे सीधे बयान दिए थे।
बता दें कि राहुल गांधी ने वॉशिंगटन में आरएसएस और भाजपा को लेकर एक बयान दिया था जिस पर योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा था कि कुछ लोग खाते हिंदुस्तान का हैं और गीत दूसरे गीतों का गाते हैं। स्वामी रामदेव के इस बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वामी रामदेव से पूछा है कि वो भाजपा के नेताओ से भी सवाल पूछे। राहुल गांधी ने जो कहा वो सत्य है। सत्य सर्वत्र सत्य होता है चाहे वो देश हो या विदेश।

 

बढ़ती महंगाई और रोजगार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

(शहजाद अली)

हरिद्वार, बढ़ती महंगाई का मुद्दा लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का कार्य कर रही है, कांग्रेस द्वारा लगातार इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं | आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार बहादराबाद काली माता तिराहे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया | कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है, सरकार बढ़ती महंगाई को कम करें नहीं तो लगातार कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा |

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में ना तो कानून व्यवस्था है और ना ही युवाओं को नौकरी मिल रही है, युवा उत्तराखंड से बाहर जाकर नौकरी करने के लिए विवश है | गैस सिलेंडर के रेट प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम साबित हो रही है, इधर प्रदेश सरकार भर्ती घोटालों में फंसी हुई है जब उससे बाहर निकलेगी तभी जनता के बारे में कुछ सोचेगी, हम सरकार से मांग करते हैं कि युवाओं की नौकरियों की तरफ ध्यान दिया जाए नहीं तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर सरकार मजबूर करेगी |

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, शराब घोटाले में सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल का नंबर

0

नई दिल्ली, आबकारी नीति (2021-22) मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि अब गिरफ्तारी की बारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है।

चंद्रशेखर की यह टिप्पणी शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने के बाद आई, जहां मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 18 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। अदालत से बाहर आते समय चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि सच्चाई की जीत हुई है और अब केजरीवाल की बारी है।

चंद्रशेखर ने कहा, मैंने यह लिखित में दिया है कि मैं उनके कितने करीब रहा हूं और मैं उनमें से हर एक को बेनकाब करने जा रहा हूं। अरविंद केजरीवाल किंगपिन हैं। वह ‘वजीर’ हैं और उन्हें बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, मैं उनके साथ चार अलग-अलग मामलों में शामिल था, लेकिन शराब घोटाले में नहीं। दिल्ली के उपराज्यपाल को हाल ही में लिखे एक पत्र में वी. के. सक्सेना, चंद्रशेखर ने केजरीवाल, सिसोदिया और जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे।

मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने पांच पन्नों के पत्र में आरोप लगाया था कि सीबीआई द्वारा सिसोदिया की गिरफ्तारी सिर्फ शुरुआत है और उन्होंने हर उस विभाग में ‘लूट कमीशन’ लिया है, जहां वह डिप्टी सीएम के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने लिखा, उनके (आप नेता केजरीवाल, सिसोदिया और जैन) लिए सिर्फ कमीशन मायने रखता है।

एक ‘टैबलेट घोटाले’ का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक चीनी कंपनी से टैबलेट (बच्चों को बांटने के लिए) खरीदे थे, लेकिन केजरीवाल सरकार ने 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन के बदले टेंडर किसी और को सौंपने का फैसला किया।

कर्नल गीता राणा इतिहास रचने वाली भारत की पहली महिला कमांडर बनी

0

चमोली (अगस्त्यमुनि), उत्तराखंड की कर्नल गीता राणा ने इतिहास रचकर पहाड का मान बढ़या है। कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। ऐसा करने वाली वे पहली महिला अधिकारी हैं। इसी के साथ भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड मकैनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा ने इतिहास रच दिया है।
सेना ने हाल ही में महिला सैन्य अधिकारियों के लिए 108 भर्तियां निकाली हैं, जिनमें वह कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स, ऑर्डिनेंस, इलेक्ट्रोनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स समेत अन्य शाखाओं की स्वतंत्र यूनिट को कमांड कर सकेंगी। आने वाले दिनों में अन्य महिला सैन्य अधिकारियों को भी ऐसी नियुक्ति दी जा सकती हैं। जो महिला अधिकारी बोर्ड्स से मंजूरी ले सकेंगी, उन्हें भी कमांड की भूमिका दी जा सकती है और भविष्य में उन्हें और उच्च पदों पर नियुक्तियां दी जा सकती हैं

 

पर्यटक का खोया हुआ एप्पल आईपेड को पुलिस ने बरामद कर किया सुपुर्द

पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - Samachar Sach  (समाचार सच)

भीमताल, घूमने आये पर्यटक का एप्पल आईपेड को पुलिस ने बरामद कर पर्यटक के हवाले किया। आईपेड पाकर पर्यटक ने पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा व आभार प्रकट किया।

विगत 22 फरवरी को बिहार के प्रिंस अभिनव पुत्र कृत्यानंद भीमताल घूमने आए थे 24 फरवरी को भीमताल झील में बोटिंग के दौरान उनका एप्पल आईपेड कीमत 30 हजार का कहीं गुम हो गया था। आईपैड के गुम होने की सूचना पर्यटक प्रिंस अभिनव द्वारा थाना भीमताल पुलिस को दी गई थी। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा द्वारा आईपैड को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया। टीम से आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भली भांति चैक करने का निर्देश दिया। भीमताल पुलिस टीम के अथक प्रयास से सीसीटीवी कैमरों को बारिकी से चैक करने के पश्चात पर्यटक का एप्पल आईपैड को बरामद कर शुक्रवार को प्रिंस अभिनव को थाना भीमताल में बुलाकर एप्पल आईपैड उसके सुपुर्द किया। पर्यटक प्रिंस अभिनव द्वारा भीमताल पुलिस का आभार एवं प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम उ0नि0 भुवन चंद जोशी, कॉन्स्टे0 सुमित चौधरी, संजय सिंह नेगी, चंद्र सिंह बोहरा शामिल थे।

मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता : टिहरी के सार्थक सेमवाल ने जीता रजत पदक

0

टिहरी, जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। दिनांक 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई 12वीं कराटे कप अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्थक सेमवाल द्वारा रजत पदक प्राप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सार्थक सेमवाल द्वारा पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया तथा फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया। सार्थक वर्तमान में पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सार्थक सेमवाल की इस उपलब्धि पर वन मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी, सीमा कृषाली, नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव देवेंद्र राणा, प्रशिक्षक शिवानी गुप्ता, प्रशिक्षक नितिन डोगरा, सम्राट क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षक अरशद आलम, उप क्रीड़ा अधिकारी रितु जैन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देर सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।

 

सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता 12 मार्च को, कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत रहेंगे मुख्य अतिथि

सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता 12 को, 60 महिलायें  करेंगी प्रतिभाग - Samachar Sach (समाचार सच)

हल्द्वानी, सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा कल रविवार 12 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कर रही है, जिसमें में 50 से अधिक महिलायें प्रतिभाग करेंगी। उक्त जानकारी समिति की संस्थापक एवं अध्यक्षा श्रीमती विद्या महतोलिया ने पत्रकार वार्ता में दी।

श्रीमती महतोलिया ने बताया कि खेल-कूद प्रतियोगिता समरथ गार्डन कमलुवागांजा गुरुकुल स्कूल के समीप मैदान में 12 मार्च को प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। खेल-कूद प्रतियोगिता में महिला शक्ति ग्रुप, तेजाश्वनी ग्रुप, फुट हिल सिटी ग्रुप, पंजाबी ग्रुप, खलसा ग्रुप व नंदा सुनंदा ग्रुप 6 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रत्येक टीम में 10 प्रतिभागी होंगे। प्रतियोगिता में रस्सा-कस्सी, नीबू चम्मच रेस, कुर्सी रेस, अंताक्षरी आदि खेल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि खेल-कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत, अति विशिट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भागीरथी जोशी तथा विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पी जोशी होंगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सीआरपीएफ काठगोदम की एएसआई ललिता उपाध्याय, शिक्षिका कांता कोरंगा व कैप्टन सोबन सिंह होंगे और कार्यक्रम का संचालन एंकर रिम्पी बिष्ट करेंगे।
वार्ता में समिति की संरक्षक नीरजा बोरा, पीसी पन्त, प्रवक्ता डा0 गीता मिश्रा, शशि जोशी, कार्यक्रम संयोजक ईश्वर भट्ट, सुरेंद्र मेहता, मोहन चंद्र जोशी आदि सदस्य मौजूद रहें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर वेलणी का सात दिवसीय NSS शिविर का आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा में शुभारभ हो गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूडा के प्रधानाध्यापक धर्मबीर रौथाण व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल व सरस्वती शिशु मन्दिर बेलनी रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य गंगा दत्त जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा के प्रांगण में सरस्वती वन्दना के पश्चात NSS प्रभारी श्री प्रेम सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई । इसके बाद NSS के छात्र छात्राओं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूडा के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक,कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य नाटिका, लोक नृत्य, शारीरिक गतिविधियों और भाषण के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वच्छता तथा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के प्रति जागरूक किया गया ।
कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित NSS उप प्रभारी श्री सरत सिंह चौधरी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शशि मोहन उनियाल के द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों व उपस्थित स्थानीय जनता एंव जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रोशनी देवी अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय रतूडा, सामाजिक कार्यकर्ती श्रीमती रामी देवी , श्रीमती गोदाम्बरी देवी, लक्ष्मण सिंह चौहान, विजय सिंह खत्री, अध्यक्ष महिला मंगलदल रतूडा, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति रतूडा, सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सुनील बमोला और छात्र तनिष्क किमोठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

श्री झण्डे जी मेले में शामिल होने के लिए बढ़ी संगतों की भीड़, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज दिए दर्शन व आशीर्वाद दिया

0

देहरादून, ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले में शामिल होने के लिए देश विदेश से आने वाली संगतों के श्री दरबार साहिब पहुंचने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए व श्री गुरु राम राय जी महाराज के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने देश विदेश से आई गुरु की प्यारी संगत का जोरदार स्वागत करते हुए सभी को आत्मीय बधाईयां दीं.
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को सम्बोधित करते हुए श्री गुरु राम राय जी महाराज के जीवन से जुड़े संस्मरण सांझा किए। उन्होने सभी संगतों का आह्वाहन किया कि जो व्यक्ति गुरु के बताए रास्ते पर चलता है, उसे जीवन में हर लक्ष्य की प्राप्ति होती है।
देहरादून के संस्थापक हैं श्री गुरु राम राय जी महाराज
श्री झण्डे जी मेले का इतिहास देहरादून के अस्तित्व से जुड़ा है। श्री गुरु राम राय जी महाराज का पर्दापण (देहरादून आगमन) यहां सन् 1676 में हुआ था। उन्होंने यहां की रमणीयता से मुग्ध होकर ऊंची-नीची पहाड़ी धरती पर जो डेरा बनाया, उसी के अपभ्रंश स्वरूप इस जगह का नाम डेरादीन से डेरादून और फिर देहरादून हो गया। उन्होंने इस धरती को अपनी कर्मस्थली बनाया। श्री गुरु महाराज जी ने श्री दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए एक विशाल झंडा देहरादून के मध्य स्थान में (बीच में) में लगाकर लोगों को इसी ध्वज से आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया। इसी के साथ श्री झण्डा साहिब के दर्शन की परंपरा शुरू हो गई। श्री गुरु राम राय जी महाराज को देहरादून का संस्थापक कहा जाता है। श्री गुरु राम राय जी महाराज सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनका जन्म होली के पांचवे दिन वर्ष 1646 को पंजाब के जिला होशियारपुर (अब रोपड़) के कीरतपुर में हुआ था।

मेले हमारी विरासत हमारी धरोहर :
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि मेले हमारे देश की विरासत व धरोहर हैं। मेलों में देश विदेश के लोग एकसाथ एकजुट होकर अपनी कला, संस्कृति व संस्कारों का आदान प्रदान करते हैं। मेले हमें जोड़ने का कार्य करते हैं, आपसी सद्भाव व भाईचारे को बढ़ाने का काम करते हैं।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर :

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बंैक व श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से श्री दरबार साहिब में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार 11 मार्च को रक्तदान शिविर में संगतों के साथ साथ श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्य व क्षेत्रवासी भी स्वैच्छिक रक्तदानमें हस्सेदारी करेंगे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर ब्लड बैंक की टीम ने शुक्रवार को आवश्यक तैयारियां पूरी कीं। श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने जानकारी दी कि इससे पूर्व समिति 12 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं। शनिवार समिति की ओर से 13वां शिविर आयोजित किया जा रहा है।

एलईडी स्क्रीन से मेले का सजीव प्रसारण :

श्री दरबार साहिब मेला समिति ने श्री दरबार साहिब परिसर में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। एलईडी स्क्रीन पर मेले का सजीव प्रसारण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यूट्यूट व फेसबुक पर भी मेले का सजीव प्रसारण प्रसारित किया जाएगा।

गिलाफ सिलने का काम लगभग पूरा :

शुक्रवार को गिलाफ सिलने का काम लगभग पूरा हो गया। महिलाएं सुबह से ही गिलाफ सिलाई के काम को पूरा करने में जुट गईं। श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों व भजनों के साथ गिलाफ सिलने का काम देर शाम तक लगभग पूरा कर लिया गया। काबिलेगौर है कि श्री झण्डे जी पर तीन तरह के गिलाफों का आवरण होता है। सबसे भीतर की ओर सादे गिलाफ चढ़ाए जाते हैं इनकी संख्या 41 (इकतालीस) होती है। मध्यभाग में शनील के गिलाफ चढ़ाए जाते हैं इनकी संख्या 21 (इक्कीस) होती है। सबसे बाहर की ओर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाता है इनकी संख्या 1 (एक) होती है। इस वर्ष जालन्धर के संसार सिंह जी व परिवार को को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।