Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 612

यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम जारी : दिव्या सिकरवार ने किया टॉप, उत्तराखण्ड़ की आकांक्षा ने प्राप्त किया चौथा स्थान

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) की चयन प्रक्रिया मात्र 10 माह में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कर रिकॉर्ड बनाया है, शुक्रवार को यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है, टॉप-10 में आगरा की दो बेटियों ने जगह बनाई है | वहीं शीर्ष स्थान पर आगरा की दिव्या सिकरवार हैं, तो वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरी पोजीशन हासिल की है, इसके अलावा बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है | इसके अलावा 9वें स्थान पर एश्वर्या दुबे ने जगह बनाई है |
कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों में से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त करके अपने जिले का और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया | बाकी 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. मुख्य परीक्षा में कुल 1071 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, कुल 39 एसडीएम के पदों में से 19 लड़कियां एसडीएम बनेंगी. वहीं कुल 364 अभ्यर्थियों में 110 लड़कियां अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है |

 

टॉप-10 में इन अभ्यर्थियों ने बनाई जगह :

आगरा की दिव्या सिकरवार ने पीसीएस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है

लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है

बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है

उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता ने पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है

अम्बेडकरनगर के कुमार गौरव ने पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है

लखनऊ की सल्तनत परवीन ने पीसीएस परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है

मध्य प्रदेश की मोहसिना बानो ने पीसीएस परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है

प्रयागराज की पराजकता त्रिपाठी ने पीसीएस परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है

आगरा की एश्वर्या दुबे ने पीसीएस परीक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया है

गोंडा के संदीप कुमार तिवारी ने पीसीएस परीक्षा में दसवा स्थान प्राप्त किया है

देवभूमि की बेटी आकांक्षा ने हासिल किया चौथा स्थान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 का रिजल्‍ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया था। जिसमें उत्तराखण्ड़ की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की।
चौथी रैंक हासिल करने पर
आकांक्षा का कहना है कि वह पिछले छह सालों से वह सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली है। इससे वह बेहद खुश हैं और परिवार में खुशी का माहौल छाया है, साथ ही आकांक्षा ने कहा कि बचपन से ही उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, यह सब उनके माता-पिता के सहयोग के कारण ही पूरा हुआ है। इससे पहले आकांक्षा ने उत्तराखंड पीसीएस का मेंस भी क्वालीफाई किया था, लेकिन वह इंटरव्यू क्‍लीयर नहीं कर पाईं। यूपीपीएससी में इंटरव्यू के करीब पहुंच कर ही रह गईं थीं |

बक्शे नहीं जाएंगे त्यूनी हादसे में लापरवाही के दोषी, लापरवाही बरतने वालों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

0

-मुख्यमंत्री धामी ने दोषियों पर ठोस कार्रवाई के दिये हैं निर्देश

 

त्यूनी हादसा : लापरवाही बरतने वालों बक्शे नहीं जायेंगे, सीएम धामी ने दोषियों पर ठोस कार्रवाई के दिये हैं निर्देश

देहरादून। त्यूनी में चार बच्चों के आग में जलकर मौत के मामले में राज्य सरकार की ओर से प्रथम दृष्टया दोषियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जहां इस मामले में तहसीलदार और पटवारी को निलंबित करने में देर नहीं लगाई गई तो वहीं रजिस्ट्रार कानूनगो का भी तबादला कर दिया गया है। जबकि फायर सर्विस के प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। सीडीओ द्वारा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है।
त्यूनी में हुए अग्निकांड में घर में मौजूद चार मासूम बचियों की आग में जलकर मौत हो गयी थी। इस मामले में अब तक जिन भी लोगों की प्रथम दृष्टया लापरवाही मिली है उन पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश हैं कि दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में घटना वाली रात ही सीएम के निर्देशों पर देहरादून की डीएम और एसएसपी मौके पर पहुँचे। पुलिस एवं प्रशासन दोनों के स्तर से दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में तहसीलदार, पटवारी को निलंबित करने के साथ ही रजिस्ट्रार कानूनगों का ट्रांसफर किया जा चुका है।Uttarakhand:त्यूनी में लकड़ी के चार मंजिला घर में लगी भीषण आग, जिंदा जले  चार बच्चे - Dehradun News: Fierce Fire Broke Out In A House Near Tuni  Bridge In Vikasnagar - Amar वहीं, पूरी घटना की सीडीओ के स्तर से मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फायर प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष था कि आग बुझाने की गाड़ियां थोड़े ही पानी के साथ मौके पर पहुँची थी। मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए समस्त दोषियों पर एक्शन के निर्देश दिए हैं।

देश के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लेकर सुरक्षित जोशीमठ का दिया संदेश

0

देहरादून, उत्तराखंड स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन एवं स्काई रनिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जोशीमठ में राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ नरसिंह एवं नव दुर्गा मंदिर प्रांगण से मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को जोशीमठ औली में मैराथन सहित अन्य साहसिक और रोमांचक खेल प्रारंभ होने पर हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जोशीमठ औली से हिमालयन मैराथन, फन रेस सहित अन्य खेलों का शुभारंभ होना हमारे लिए गौरव की बात है। हम लगातार उत्तराखंड में ऐसे कार्य, धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यहां के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिले। उन्होंने जोशीमठ में इस भव्य आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं इसमें भाग लेने वाले देश विदेश के सभी खिलाड़ियों को भी ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के शुरुआती दिनों में जोशीमठ को लेकर जो भय का माहौल बनाया जा रहा था, आज सब सामान्य है। सरकार ने इस स्थिति से उभरने के लिए सकारात्मक काम किए हैं। इसी का परिणाम है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली हमारी चारधाम यात्रा के लिए 11.30 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। उन्होंने कहा इस बार पिछले वर्षों से अधिक संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड के तीर्थ धाम में दर्शन के लिए पहुंचेंगे और पिछले वर्षों के सारे रिकॉर्ड पीछे छूट जाएंगे।

जोशीमठ में आयोजित मैराथन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को संदेश देते हुए आश्वस्त किया कि औली और जोशीमठ पूरी तरह से सुरक्षित है और चार धाम यात्रा के लिए तैयार है। जोशीमठ में आयोजित यह भव्य मैराथन इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बर्फ ना गिरने के कारण औली में विंटर्स गेम नहीं हो सके, लेकिन आज जोशीमठ में मैराथन के भव्य आयोजन के बाद सभी काम अच्छे होंगे। चारों धामों की पवित्र यात्रा शुरू होने जा रही है। देवभूमि उत्तराखंड सभी तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि औली मैराथन के अंतर्गत स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं। जोशीमठ क्षेत्र के विद्यालय एवं ग्राम सभाओं के लोग भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनवरी माह में जोशीमठ आपदा और औली में कम बर्फबारी के कारण विंटर गेम्स का आयोजन संभव न होने से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। सुरक्षित जोशीमठ का संदेश पहुंचाने और पर्यटन व्यवसाय को उभारने के लिए औली मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

औली मैराथन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, जोशीमठ नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लाक प्रमुख हरीश पंवार, गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, स्थानीय जन प्रतिनिधि विनोद कपरवान, ऋषि प्रसाद सती,नितेश चौहान, माधव प्रसाद सेमवाल, रिपुदमन सिंह रावत, अतुल शाह, रोहणी रावत, जगदंबा प्रसाद उनियाल आदि सहित जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र एवं अन्य अधिकारी व बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

कालसी-चकराता मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत

0

देहरादून, आज सुबह करीब 06:45 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई की कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न0 UP14 CA 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।

घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई की उक्त सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे तथा रात्रि समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक व घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है। घटना में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

नाम पता घायल व्यक्ति :-
ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मालीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष।
नाम पता है मृतक :-
1- ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र- 27 वर्ष
2- सूरज कश्यप पुत्र नामालूम नि0- ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष
3- गुड़िया पुत्री किशन सिंह निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष।

महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्कृष्ठ कार्यो के लिए डा नरेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया  

0

हरिद्वार (कुलभूषण )  प्रदेश के राज्यपाल  लैफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह उत्तराखण्ड ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष रेडक्रास सचिव डा नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्यों के साथ सामाजिक सेवा में भी समर्पित भावना से किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि अपने मूल दायित्वों का निर्वहण प्रत्येक व्यक्ति करता है। परन्तु जो व्यकि अपने मूल कार्यों के साथ.साथए सामाजिक सेवा में भी समर्पित है विशेष रूप से सम्मान की श्रेणी में आता है । डा० नरेश चौधरी इसके अच्छे उदाहरण है इस प्रकार के सम्मानित होने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है। आचार्य बालकृष्ण कुलपति पतंजलि योगपीठ ने भी डा० नरेश चौधरी के सराहनीय कार्यो को प्रशंसा करते हुए कहा कि डा० नरेश चौधरी को जिला प्रशासन   द्वारा जो भी समय समय पर दायित्व दिये जाते है उन सभी को डा नरेश चौधरी मनोयोग से करते है। और सामाजिक सेवा में हमेशा अग्रणी रहते है।  पंचायती बडा उदासीन अखाड़ा के महन्त रघुमुनि ने डाण्नरेश चौधरी द्वारा  कुम्भ मेले में कोराना काल तथा वैक्सीनेशन में की गयी समर्पित सेवा के विशेष रूप उल्लेख करते हुए प्रसंशा की। पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने डाण् नरेश चौधरी द्वारा किये सराहनीय कार्यो  की  प्रशंसा करते हुए कहा कि डा० नरेश चौधरी ने समाज के सच्चे समर्पित सेवक के रूप अपनी विशेष पहचान बनाया है। इसके लिए वह सम्मान प्राप्त करने के हकदार है। डा नरेश चौधरीए को सम्मनित होने पर महन्त दामोदर दास महन्त कमलदास महामंडलेश्वर सन्तोषानंद कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय डा दिनेश शास्त्री कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो सुनिल कुमार जोशी जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकार प्रतीक जैन अपर जिलाधिकारी पी० एल शाह एस डी एमण् पूरण सिंह राणा ने विशेष बधाई दी।

खास खबर : पहला कम्युनिटी रेडियो एफएम स्टेशन की ॠषिकेश को मिली सौगात, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया उद्घाटन

0

देहरादून, योग नगरी ऋषिकेश में आज ऋषिकेश वासियों को पहला एफएम रेडियो की सौगात मिल गई है। ढालवाला के भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से प्रसारण होने वाला पहला एफएम चैनल रेडियो ऋषिकेश 90 एफएम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने फीता काटकर किया।

विस अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की रेडियो प्रदेश को दुनियाभर में सुना जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रेडियो स्टेशन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाएगा और लोगों के दुख, दर्द के साथ ही समस्याओं को उजागर भी करेगा।
संचार क्रांति के दौर में अब भले ही मनोरंजन के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं, लेकिन रेडियो की जगह कोई नहीं ले पाया है। मोबाइल फोन पर रेडियो सुनने की सुविधा उपलब्ध होने से श्रोताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसकी पहुंच गांव-गांव घर-घर तक है तभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मन की बात रेडियो का सहारा लेते हैं। एमएफ के कार्यक्रम शुरू किए जाने की वजह से युवा पीढ़ी भी रेडियो से जुड़ रही है।
रेडियो के माध्यम से भी स्थानीय प्रतिभाओं, कलाकारों, शिक्षाविदों एवं बुद्धिजीवियों को मंच उपलब्ध होगा।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय ग्रामोत्थान संस्था का स्थलीय निरक्षण कर वहां बन रहे घरेलू उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामोत्थान संस्था की सराहना करते हुए कहा की भारतीय ग्रामोत्थान संस्था महिलाओं को रोजगार देने के साथ साथ पहाड़ी उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। संस्था द्वारा तैयार किए गए तरह-तरह के उत्पाद बाजार में अपनी खास पहचान बना रहे हैं। उच्च गुणवत्ता वाले इन उत्पादों की मांग देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही विदेशों में भी बढ़ रही है।योग नगरी ऋषिकेश को मिला पहला कम्युनिटी रेडियो एफएम स्टेशन - Avikal  Uttarakhand

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी, अतुल चंदोला, उनियाल चंदोला मौजूद रहे।

 

 

मिलेट्स मेले के संबंध में मंत्री जोशी ने होटल व्यवसायियों और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ किया संवाद

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा मिलेट्स मेले में होटल व्यवसायों की भूमिका महत्वपूर्ण

Big breaking :-मई माह में देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित होंगे मिलेट्स  मेले - News Height
देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के एक निजी होटल में मिलेट मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी मई माह में आयोजित होने वाले मिलेट्स मेले को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों और होटल व्यवसायियों और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस गोष्ठी में विभिन्न एग्री कल्चर विश्वविद्यालयों के कुलपति होटलियर व्यवसायी कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे। कार्यशाला में सभी वक्ताओं ने मिलेट्स के फायदे और मिलेट्स के अधिक उत्पादन को लेकर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। मंत्री ने कहा मिलेट के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्टेट मिलेट मिशन संचालन किया जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा मिलेट्स के प्रोत्साहन और मिलेट का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा इससे पूर्व में मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए देहरादून और गैरसैंण में मिलेट भोज का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार अब देहरादून और हल्द्वानी में होने जा रहे मिलेट्स मेले के 13 और 14 मई को देहरादून में मिलेट्स मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 और 30 मई को हल्द्वानी में मिलेट्स मेले का आयोजन होगा। जिसमे देहरादून में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हल्द्वानी में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री के साथ साथ कृषि वैज्ञानिक, एग्री कल्चर विश्वविद्यालयों, इंसिट्यूट, होटल व्यवसाई, उद्योगपति, किसान सहित कई लोग मेले में प्रतिभाग करेंगे। मिलेट्स मेले में अलग अलग राज्यों के मिलेट उत्पादक राज्य के स्टॉल लगाए जाएंगे। मिलेट्स मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ टेक्निकल सेशन भी आयोजित होंगे। मंत्री ने कहा मई माह में आयोजित होने वाले मिलेट मेले के दृष्टिगत आज इस कार्यशाला के माध्यम से जो सुझाव आए है उनको भी सम्मिलित किया जाएगा।
मंत्री जोशी ने कहा कि केन्द्रीय बजट में किसानों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रावधान हुए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा राज्य में अधिकांश किसान मोटा अनाज पैदा करते हैं। मोटे अनाज के प्रोत्साहन हेतु केन्द्रीय बजट में “श्री अन्न” का उल्लेख है। प्रदेश में हम इसे अपने अन्नदाता किसान भाई-बहनों के लिए सम्भावनाओं के नये द्वार के रूप में देख रहे है। निःसंदेह, इस कदम से प्रदेश की पारम्परिक उपज के बाजार को विस्तार मिलेगा और हमारे किसान समृद्ध हो सकेंगे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड देश का पहला। राज्य है जहां मंडवे का एमएसपी तय किया गया है। उन्होंने कहा इस बार के वित्तीय वर्ष में स्टेट मिलेट मिशन मद में रू. पन्द्रह करोड़ (रू. 15.00 करोड़) का प्रावधान किया गया है। साथ ही स्थानीय फसलों को प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत रू. बीस करोड़ (रू. 20.00 करोड़) का प्रावधान किया गया है। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम मिलेट के उत्पाद को दोगुना करेंगे इस दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह, निदेशक गौरीशंकर, अपर निदेशक केसी पाठक, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार सहित कई विश्वविद्यालय के कुलपति, होटल व्यवसायी उपस्थित रहे।

 

रुद्रपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हुआ स्वागत

Uttarakhand Disaster : बाढ़ग्रस्त रुद्रपुर के हालात से दुखी हरीश रावत ने  दिया 5 दिन का अल्टीमेटम, वरना उपवास करेंगे - uttarakhand landslides effect harish  rawat gives ultimatum ...

रुद्रपुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज रुद्रपुर पहुंचे l इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर रोड फ्लाईओवर पर श्री रावत का फूल मालाएं पहनाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया l बाद में श्री रावत नैनीताल दिल्ली हाईवे बस स्टेशन के सामने उजाड़े गए व्यापारियों से मिलने पहुंचे l जहां उन्होंने पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की l और सरकार की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा की l इसके बाद श्री रावत आवास विकास स्थित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ का हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे l इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे l

 

सत्ता में आए तो तुम्हारी जीभ काट देंगे, राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता की धमकी

सत्ता में आए तो तुम्हारी जीभ काट देंगे, राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज  को कांग्रेस नेता की धमकी - congress leader threatens the judge who  sentenced rahul gandhi

नई दिल्ली, तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी के सत्ता में आने पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाने वाले जज की जीभ काट देने की धमकी दी। उनके खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस की एससी/एसटी विंग तमिलनाडु के डिंडीगुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध कर रही थी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा कि 23 मार्च को सूरत अदालत के न्यायाधीश ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई।

कांग्रेस नेता ने न्यायधीश को धमकाते हुए कहा कि सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे। मणिकंदन के खिलाफ तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और डिंडीगुल पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है। पिछले महीने, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक रैली में उनकी “मोदी उपनाम” टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उनकी सजा के बाद, राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था (साभार प्रभासाक्षी

 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, 4 घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेन

Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे

नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर हुआ पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन की खिडक़ी का शीशा टूटने की वजह से गुरुवार को निर्धारित प्रस्थान समय 4 घण्टे देरी से रवाना हो पाई। विशाखापत्तनम -सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले तीन महीने में पथराव की यह तीसरी घटना है। पथराव की वजह से सी-8 कोच की खिडक़ी का शीशा टूट गया। डिविजनल रेलवे मैनेजर के अनुसार यह ट्रेन विशाखापट्टनम स्टेशन से रखरखाव के लिए कोच केयर सेंटर जा रही थी, तभी उसपर पथराव किया गया।

वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने आधिकारिक तौर पर बताया कि बुधवार को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के बजाय 09:45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। बदमाशों द्वारा पथराव के कारण सी-8 कोच की खिडक़ी का शीशा टूट गया। इससे पहले जनवरी में भी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान ही पथराव हुआ था। विशाखापट्टनम में कांचरापलेम के पास वंदेभारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) अनूप कुमार सेतुपति ने घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा हैं। आरपीएफ आरोपियों की तलाश कर रही है।

मर्जी के खिलाफ बाल छोटे करवाए तो 13 साल के बच्चे को आया गुस्सा, 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान

0

मुंबई, ठाणे के भायंदर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल के नाबालिक ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी मर्जी के खिलाफ उसके बाल छोटे करवा दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक बच्चे ने बाथरूम की खिडक़ी से छलांग लगा दी। वह परिवार इमारत की 16वीं मंजिल पर रहता था। नवघर पुलिस ने हादसे में मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शत्रुघन पाठक 8वीं क्लास में पढ़ता था। भयंदर ईस्ट की न्यू गोल्डन बिल्डिंग के कंपाउंड रात करीब 11 बजे उसे खून से लथपथ पड़ा पाया गया। बाद में परिवार ने पुलिस को बताया कि दिन में शत्रुघन का चचेरा भाई उसके बाल कटवाने ले गया था। बाल छोटे होने की वजह से वह काफी अपसेट था। बड़ी बहनों और पैरंट्स ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह रो रहा था।

रात में 11 बजे के करीब जब परिवार के सभी लोग सोने के लिए चले गए तो वह बाथरूम चला गया। उसने यहीं की खिडक़ी से छलांग लगा दी। इस खिडक़ी में कोई ग्रिल भी नहीं लगी थी। कुछ गिरने की आवाज जब बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को मिली तो वह दौडक़र वहां पहुंचा। तुरंत लोगों ने मिलकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी मौत के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।

बता दें कि इन दिनों छोटी-छोटी बातों की वजह से बच्चों में सुइसाइडल टेंडेंसी बढ़ गई है। अकसर ऐसे मामले सामने आते हैं कि उनकी बात ना मानने पर वे सीधा मौत को गले लगा लेते हैं। बीते दिनों लखनऊ में मोबाइल गेम खेलने से रोकने की वजह से एक बच्चे ने खुदकुशी कर ली थी।

1000 करोड़ के स्टूडियो पर चला बुल्डोजर, रामसेतु, आदिपुरुष जैसी फिल्मों की हुई है यहां शूटिंग

0

मुंबई, यहां मड आइलैंड में बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने 1000 करोड़ के स्टूडियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समुद्र किनारे पर बने इस स्टूडियो पर बुलडोजर चला दिया। इस मामले की शिकायत बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने की थी। इस स्टूडियो में रामसेतु, आदिपुरुष जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्रालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को अवैध स्टूडियो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद ही बीएमसी ने यह कार्रवाई की है। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि अस्थाई स्टूडियो बनाने की अनुमति दी गई थी। इस अनुमति का दुरुपयोग करते हुए स्थायी स्टूडियो बनाया गया। इसलिए यह स्टूडियो अवैध है।

कोविड-19 : लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, महाराष्ट्र में 1,000 के करीब पहुंचे नए मामले

0

नई दिल्ली, देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को तीन मौतों के साथ 926 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए। मुंबई में शुक्रवार को 276 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गे। कोई मौत की सूचना नहीं मिली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एक समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने राज्यों से हॉटस्पॉट की पहचान करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण तेज करने को कहा है। उन्होंने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को यह देखने के लिए अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा कि बुनियादी ढांचा तैयार है या नहीं।

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को कोविड-19 संबंधी स्थिति पर फौरन गौर करना चाहिए क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं। पवार ने चिंता जताते हुए कहा कि संक्रमण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन कोई भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति गंभीर है तो सरकार को निर्देश देने चाहिए कि सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और इन कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी मास्क पहनना चाहिए। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर4,47,45,104 हो गई है। पिछले 203 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई।

निशंक ने की गांव गांव घर घर चलो अभियान की शुरुआत

0

हरिद्वार 7 अप्रैल (कुलभूषण ) हरिद्वार लोकसभा सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को जमालपुर कलां स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित सभा बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम जनमानस के हित में लिए गए निर्णय तथा वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुचाने के लिए गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान की शुरुआत करते हुए जनता के बीच जाने का आहवान किया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद महाराज ने कहा का जो आज देश विकास की ओर बढ़ रहा है कदम कदम पर विकास की झलक आपको देखने के लिए मिलेगी जहां घंटो घंटो जाम लगे रहते थे वहां आज फोर लाइन सड़कें पूल बड़े.बड़े ब्रिज निर्माण हो गए हैं देहरादून पहुंचने में पहले पूरा पूरा दिन जाम में लग जाया करता था अब एक घंटे से पहले आप अपने वाहन से देहरादून पहुंच सकते हैं यह है उत्तराखंड के विकास की झलक ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की योजनाओं को घर.घर तक पहुंचाया है आज बहुत से गरीबों को सिलेंडर बहुत से दुर्लभ व्यक्तियों को पेंशन निशुल्क अनाज योजना के साथ.साथ सरकार द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं को घर.घर तक पहुंचाया है इस अवसर पर राम मुनि महाराज भरत लाल जितेंद्र चौरसिया आशुतोष शर्मा आशुतोष चौधरी संदीप गोयल कविंदर सत्यपाल हरेंद्र चौधरी विपिन काका संदीप प्रजापति पवनदीप मोहित वर्मा प्रमोद पाल नाथीराम सैनी आदित्य गिरी मिथुन सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।