Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 613

बी0एस0 नेगी महिला पॉलिटेक्निक डिजाइन एवं स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0

देहरादून,  बी0एस0 नेगी महिला पाॅलीटेक्निक के प्रांगण में फैशन में रूचि रखने वाली छात्राओं हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त डिजा़इन एवं स्केचिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसे 2 श्रेणियों में बाँटा गया जो क्रमशः 12-15 वर्ष आयु सीमा तथा 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए थीं। दोनों श्रेणियों हेतु विभिन्न विषयों पर कला का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
चयनित छात्राओं को अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाती हैं और रचनात्मकता को प्राप्त करने में सहायक होती हैं।
संस्थान का सत्र 2023-24 जुलाई-अगस्त माह से आरंभ हो रहा है जिसमें फैशन डिजाइन टैक्सटाइल डिजा़इन, इंटीरियर डिजा़इन, गारमेंट टेक्नोलाॅजी, पीजीडीसीए तथा माॅडर्न ऑफिस मैनेजमेंट आदि डिप्लोमा कोर्स में ’डायरेक्ट एडमिशन’ हेतु रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं।

“क्लीन द हिमालया” महाअभियान ग्राम पंचायत क्वीरीजीमिया से हुआ शुरू

0

मुनस्यारी, जिपंस जगत मर्तोलिया की पहल पर आयोजित “क्लीन द हिमालया” महाअभियान आज चीन सीमा से लगे ग्राम पंचायत क्वीरीजीमिया से शुरू हो गया है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के गुर सिखाए गए। कहा कि जीवन शैली में इस प्रशिक्षण की बातों को उतारना होगा।
पंचायत घर क्वीरीजीमिया में आयोजित एक दिवसीय कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया तथा ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिंह क्वीरीयाल ने संयुक्त रूप से किया। जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत् प्रत्येक परिवार को कूड़ा दान तथा जूट बैगो का निःशुल्क वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत के 71 परिवारों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मानव जीवन में कूड़ा कभी भी उससे अलग नहीं हो सकता है। ठोस अपशिष्ट का प्रयोग कम से कम किया जा सकता है। इसके लिए हमें केवल अपनी आदतों में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा हम अपने बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प अवश्य लें।
ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिंह क्वीरीयाल ने कहा कि ग्राम स्वच्छता समिति को क्रियाशील बनाते हुए इस अभियान को धरातल में उतारा जाएगा। इसके लिए आने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायत की बैठक में अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।
प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र राम ने बताया कि जो कूड़ा सड़ता नहीं है उसका उपयोग हम अपने जीवन में कम से कम करें। उन्होंने कहा कि कूड़ा फैलाने वाले परिवारों को दण्डित किए जाने का भी प्रावधान है।
इस अवसर पर सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ की टीम ने ग्रामीणों को कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर उनकी जिज्ञासा एवं जागरूकता को मजबूत किया।
इस अवसर पर संस्था के यशवंत सिंह बृजवाल, ग्राम पंचायत सदस्य मीना देवी, भवानी देवी, हंशा देवी, देवेन्द्र सिंह, भूपाल सिंह, मीना पछाई, पूर्व प्रधान रूद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 71 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मुनस्यारी, जिपंस जगत मर्तोलिया की पहल पर आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम क्वीरीजीमिया में स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. निपुण रावत ने रोगियों का उपचार किया। स्वास्थ्य जागरूकता पर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया।भोजन एवं स्वच्छता पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर 71 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में फार्मासिस्ट बीरेंद्र सिंह सयाना, सीएचओ गीता पापडा, एनएनएम सरस्वती, आशा कार्यकर्ती इन्द्रा रावत ने उपचार में मुख्य भूमिका निभाई।

सीएम धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

0

मुख्यमंत्री धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

5 करोड़ 57 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण और 89 करोड़ 52 लाख की 34 योजनाओं का किया शिलान्यास।

कालाढूंगी के 8012 परिवार 33 पेयजल योजना से होंगे लाभान्वित’

लोकार्पित हुई 02 पेयजल योजनाओं से 551 परिवार हुए लाभान्वित।

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा कालाढूंगी के लिए 95 करोड़ 09 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है, योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा। इन योजनाओं से क्षेत्र के 8012 परिवार पेयजल योजना से लाभान्वित होंगे। आज का दिन विधानसभा कालाढूंगी में विकास के एक नए युग का सूत्रपात में सहायक सिद्ध होगा। इन 36 योजनाओं में मोटर मार्ग निर्माण, पेयजल और सिंचाई की क्षमता के विकास जैसे जनहितकारी क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस माह 04 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जा रही है तथा रिक्त पदों का अध्याचन आयोग को प्रेषित किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाना हो, नई शिक्षा नीति लागू करना हो, नई खेल नीति लागू करना हो, सख्त नकल विरोधी कानून बनाना हो, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देना हो सभी का सरकार द्वारा कार्य किए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने विधान सभा कालाढूंगी मे 398.00 लाख की धनराशि से आनन्दपुर नलकूप पेयजल योजना तथा लामाचौड खास नलकूप पेयजल योजना लागत 159.00 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कालाढूगी के विकास के लिए 34 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें गोविन्दपुर गढवाल पेयजल योजना लागत रूपये 310.00 लाख, पनियाली पेयजल योजना लागत 222.00 लाख, पीपलपोखरा पेयजल योजना 558.00 लाख, लालपुर नायक पेयजल, लागत 334.00 लाख,प्रेमपुर लोश्ज्ञानी पेयजल, लागत 431.00 लाख, रामडी आनसिंह पेयजल योजना लागत 326.00 लाख, पतलिया पेयजल योजना लागत 434.84 लाख, बजूनिया हल्दू पेयजल योजना लागत 297.93 लाख, कमोला नलकूप योजना लागत 399.63 लाख, कालाढूगी बन्दोबस्ती पेयजल योजना लागत 298.61, सेल्सिया पेयजल लागत 117.38 लाख, छोटी हल्द्वानी पेयजल लागत 161.08 लाख, रतनपुर रामपुर पेयजल 490.11 लाख,धापला पेयजल 63.91 लाख, दोहनीया पेयजल 206.74 लाख,गिनती गांव पेयजल 399.30 लाख, चांदपुर पेयजल 142.82 लाख, नाथुजाला पेयजल 227.10 लाख, नया पाण्डे गांव पेयजल 54.00 लाख, पवालगढ मनखथपुर पेयजल 332.45 लाख,विजयपुर धमोला पेयजल 271.64 लाख, धमोला पेयजल 350.86 लाख, मन्दरजुडा पेयजल 442.26 लाख, चोपडा पम्पिंग पेयजल 235.33 लाख,ज्योली पेयजल 172.12 लाख,भद्यूनी पम्पिंग योजना 103.35 लाख, बल्यूटी पम्पिंग योजना 261.39 लाख, रानीबाग पम्पिंग योजना 342.05 लाख,सूर्यागांव पम्पिंग योजना 151.98 लाख, दोगडा पेयजल योजना 88.61 लाख,डोलमार पेयजल योजना 61.13 लाख, हैडी पेयजल योजना 27.43 लाख तथा डहरिया धानमिल से आनन्दा स्कूल निलांचल कालोनी से बिडला स्कूल छडायल रोड तक मार्ग पुनः निर्माण कार्य लागत 381.80 लाख की धनराशि का कुल 34 योजनाओं का शिलान्यास किया।

घोषणा
सीएम धामी ने कालाढूंगी विधान सभा के लिए नगर पंचायत कालाढूंगी में उपमण्डी समिति की घोषणा, कालाढूंगी में ब्रिटिश कालीन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु उसका सौन्दर्यीकरण एवं मुख्य मार्ग तक नहर कवर कर सड़क का निर्माण, विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम धमोला मे लदुवागाड झरने का पर्यटन स्थल का सौन्दर्यीकरण एवं सडक निर्माण, कालाढूंगी मुख्य मार्ग के चकलुवा में नेहाल नदी में मुख्य मार्ग पर पुल का निर्माण,ग्राम रतनपुर बैलपडाव में नलकूप निर्माण तथा बैलपडाव के सरदार धडे मे नलकूप निर्माण, ग्राम पंचायत आंवलकोट मे स्थित प्राचीन हुनमानधाम मन्दिर का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण की घोषणा की।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये राज्य के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। विधानसभा कालाढूंगी आज विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है जिसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा। सरकार द्वारा कालाढूंगी के लिए महात्वाकांक्षी योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया है जो कालाढूंगी विधानसभा के लिए मील का पत्थर सिद्व होगी। कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भटट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र भटट एवं जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

 

भाजपा का 43वां स्थापना दिवस : संघर्ष से लंबा सफर तय कर भाजपा आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बनी : सुरेश भटृMay be an image of 10 people, temple, dais and text that says '1पपाा की समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं 06 अप्रे मोड़ा'

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता सुरेश भटृ जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 43वां स्थापना दिवस मना रही है, 6 अप्रैल 1980 को स्थापना के बाद भाजपा ने संघर्ष से लंबा सफर तय किया और आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है | भारतीय जनता पार्टी के मूल में भारतीय जनसंघ है जिसकी नींव डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ले रखी थी, भाजपा में 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं | प्रदेश की वर्तमान सरकार ने बेरोजगार युवाओं की समस्या को देखते हुए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है जिससे युवाओं को किसी भी तरह से समस्या नहीं आएगी, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें और आने वाले हर चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए जी जान से जुटे। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वह पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल ,राजीव गुरुरानी,भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रणजीत सिंह भंडारी जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी प्रकाश भट्ट मीना भैसोडा़, बीना नयाल,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट,ललित मोहन दोसाद, जिला मंत्री संजय डालाकोटी महेश बिष्ट , देवाशीष नेगी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट गोविन्द मटेला ,सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष तारा जीना, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन चंद जोशी, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आर्य जगत भट्ट ,अजय वर्मा भावना तिवारी, नवीन बिष्ट, चंदन बहुगुणा ,दीपक कपूर पूनम पालीवाल, लता पांडे, इंदिरा बिष्ट, आशीष गुरुरानी, नमन गुरुरानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ललित दोसाद व धर्मेन्द्र बिष्ट ने किया।

त्यूनी अग्नि कांड : लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, नायब तहसीलदार निलंबित

0

देहरादून, त्यूनी में हुए आगजनी मामले में शासन ने बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है। जिलाधिकारी सोनिका देर रात से मौके पर डटी हुई हैं दो शवों के प्राप्त होने की सूचना मिली है साथ ही रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।May be an image of poster

ब्रैकिंग : मारपीट के आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी न हुई तो प्रदेशभर में उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संगठन सड़कों पर उतरेगा

0

देहरादून, बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट के आरोपी पार्षद अभिषेक पंत की गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संगठन अब मुखर हो गया, विद्युत सब स्टेशन सहस्त्रधारा रोड़ आईटी पार्क में क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक पंत और कार्मिक मोहन चंद पाठक के बीच विद्युत कनैक्शन को लेकर मारपीट की घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त नाराजगी दिखाई दे रही है और इस घटना को लेकर संगठन अब पूरे राज्य में आंदोलन की तैयारी में है |

दून के ईसी रोड़ स्थित उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संगठन के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल ने कहा कि पार्षद द्वारा कर्मचारी मोहन चंद पाठक पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं, उन्होंने कहा पार्षद अभिषेक पंत द्वारा हमारे कार्मिक के साथ ड्यूटी समय में चार पांच लोगों को लेकर मारपीट करना और सरकारी कागजों फाड़ना एक अशोभनीय कृत है और इस घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने आईटी पार्क में विगत दिनों धरना देकर पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन अभी तक भी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई | श्री बेनीवाल ने कहा कि उल्टे पार्षद बिजली कार्मिक मोहन चंद पाठक को देख लेने की घमकी दे रहा है |
वहीं कार्मिक के साथ मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज करने में पुलिस ने काफी नानुकर किया, जबकि मारपीट की सबसे पहले तहरीर मोहन चंद पाठक द्वारा दी गयी थी | प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल ने कहा कि अभी तो आईटी पार्क सब स्टेशन को बने 11 साल ही हुये हैं फिर क्षेत्रीय विधायक और पार्षद अपने शिकायती पत्रों में मोहन चंद पाठक को 20 साल से इस विद्युत सब स्टेशन में तैनात दिखा रहे हैं जो हास्याप्रद लगता है, जहां तक मोहन चंद पाठक को अभी इस सब स्टेशन में तैनाती के मात्र पांच वर्ष ही हुये हैं, वहीं संगठन का कहना कि अगर मोहन चंद पाठक की संपत्ति की जांच करनी है तो करें लेकिन पार्षद की संपत्ति की भी जांच हो और अब तक पार्षद अभिषेक पंत ने विद्युत कनैक्शन लेने के लिये कितने लोगों संस्तुति प्रमाण पत्र दिये उसकी भी जांच की जाय | वहीं पत्रकार को पीड़ित कार्मिक मोहन चंद पाठक ने बताया कि पार्षद अभिषेक पंत और उसके साथ आए लोगों ने उनके ऑफिस में आकर उन्हें बुरी तरह से मारा और देख लेने की धमकी देकर गए, बोले हमारी सरकार है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता तुम्हें नौकरी करना सीखा देंगे, पाठक ने कहा मुझे बुरी तरह से मारा गया और गंभीर हालत में मुझे मेरे सहयोगियों द्वारा कैलाश अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां में तीन दिन मैं आईसीयू में भर्ती रहा, इस सब घटना की जानकारी मेरे विभाग के उच्च अधिकारियों को भी है | पत्रकारों को संबोधित करते हुये दीपक बेनीवाल ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस घटना पर दोषी पार्षद की गिरफ्तारी न हुई तो उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संघ प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा | पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष विजय बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा सिंह लवाल, राजेश मोहन ध्यानी, एम सी पाठक के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे |May be an image of 1 person and studying

विवाद का कारण :

उल्लेखनीय हो कि देहरादून में नदी नालों से लगी ग्राम समाज एवं नगर निगम की भूमि पर कब्जों का यह खेल चुने गये जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है, जिस पर कब्जा करवा कर विद्युत एवं पानी कनैक्शन देने का दबाव बनाया जाता है, इसको लेकर मात्र पार्षद अथवा ग्राम प्रधान का अपने पैड पर एक संस्तुति पत्र देना ही काफी होता है जिसमें भूमि स्वामित्व न होने पर भी कब्जाधारी के रुप विभाग तीन गुना फीस लेकर कनैक्शन लगा देता है | इसी संस्तुति पत्र की मांग उप खंड़ क्लर्क मोहन चंद पाठक ने विद्युत कनैक्शन लेने वाली महिला से की थी और कहा था कि पार्षद से पत्र लेकर आ जाओ कनैक्शन मिल जायेगा | बस यहीं से शुरू हुआ विवाद और मारपीट और धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया | यह घटना पिछले माह 25 मार्च को घटित हुई और उसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पुलिस के पास है पुलिस जांच में जुटी है |

उत्तराखंड : सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत

0

विकासनगर।  विकासनगर के त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत मकान में गुरुवार शाम गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया। 2 परिवारों के 4 मासूमों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर त्यूणी व मोरी फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंची। विकासनगर के त्यूणी बाजार में पुल के पास गैस सिलेंडर फटने से एक 4 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई।  सिलेंडर के फटने के बाद मकान धू-धू कर जल रहा है। मकान के अंदर चार बच्चों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, टोंस नदी के पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। घर के अंदर कई परिवार रहते हैं। शाम करीब पांच बजे घर में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। जो बच्चे फंसे हैं उनके नाम सोनम(9), रिद्धि(10), मिष्टी(5) और सेजल( ढाई वर्ष) बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी से भी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई।
बताया जा रहा है कि लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। जिसके चलते आग और विकराल हो गई। इसके बाद वहां लोगों ने हंगामा कर दिया।

हनुमानजी की प्रेरणा से कर रहे हैं काम, 2024 में बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता, भाजपा स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग बली को याद करते हुए कहा कि हनुमान जी का जीवन आज भी भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी हनुमान जी की प्रेरणा से काम कर रही है और लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया है कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता, यह बात सही भी है। हनुमान जयंती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।

भारतीय जनता पार्टी के 44वें ‘स्थापना दिवस’ पर देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओ को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं। भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही’ यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से दो अहम पड़ावों- भाजपा के 50 साल और 2047 में देश की आजादी के 100 साल पर विकसित भारत के विजन को लेकर काम करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता है, यह बात सही भी है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है और पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनाव जीतने तक ही सीमित नहीं रहना है बल्कि देश के हर नागरिक का दिल जीतना है। भाजपा को 21वीं सदी की भविष्य की पार्टी बनाना है।

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया है, भाजपा लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए ही काम कर रही है।

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देशभर में सभी 37 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों, 978 जिलों, 15 हजार 923 मंडलों और देश के 10 लाख 56 हजार 2 बूथों पर ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की शुरूआत की।

 

बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस : सीएम धामी ने प्रदेश मुख्यालय में झंडा फहराकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है, इस अवसर पर उत्तराखंड में भाजपा ने प्रदेशभर में धूमधाम से पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही पार्टी मुख्यालय में वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को पार्टी के स्थापना दिवस और हनुमान जयंती की सभी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं भी दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी नमन किया जिसकी बतौदल आज भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी सभी प्रदेशवासियों को पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है साथ ही कहा कि पार्टी ने आज बूथ स्तर तक स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए है। पार्टी का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाए इसको लेकर पार्टी कार्य कर रही है।

 

मिस्टर-मिस उत्तराखंड और छात्रों ने माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

May be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors
देहरादून, स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया|
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स के छात्रों ने बढचढकर हिस्सा लिया और सुद्धोवाला स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में साफ़ सफाई की| इस दौरान मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के विजेताओं तुषार शाही और साइना रौतेला ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया| इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि स्वच्छता अभियान सफल तभी होता है, जब समाज इससे प्रेरणा लेकर अपने घर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी साफ़ सफाई के लिए जागरूक होता है| ज़िम्मेदारी के इसी भाव को मद्देनज़र रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों सहित शिक्षकों ने भी बढचढकर हिस्सा लिया| इस दौरान समिति अध्यक्ष विनायक शर्मा स्वामी, गौरवेश्वर सिंह, शिक्षक रश्मि पंवार, शुभम ममगईं आदि उपस्थित थे |

 

हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से गुंजायमान हो उठा शहर

May be an image of 2 people, people standing and outdoors

देहरादून, हनुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया। नाचते गाते मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा, पूरा डोईवाला आज जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को मिली झांकियों के दौरान हनुमान जी का दृश्य राम लक्ष्मण सीता अनेकों दृश्य देखने को मिले शोभा यात्रा भानियावाला प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गणपति गार्डन में समापन हुआ, श्रद्धालुओं का कहना है जन्मोत्सव पर सनातन धर्म की संस्कृति देखने को मिली और उन्होंने कहा यह दिवस एक दूसरे को प्रेम से जुड़ने और भाईचारे से रहने का संदेश देता है।

हनुमान जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुये आयोजित

मसूरी, हनुमान जयंती के अवसर पर पर्यटन नगरी मसूरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया | इस अवसर पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारे लगाए वहीं हनुमान जी के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया |
इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज शहर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा और पाठ का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों से हनुमान जी का किरदार निभाने वाले चंद्रभान को भी सम्मानित किया गया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यटन नगरी में इसी प्रकार सभी पर आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ मनाई जाए |

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में की अधिकारियों के साथ समीक्षा

‘प्रदेश के किसानों को मंत्री गणेश जोशी ने दिलाया भरोसा शीघ्र फसलों के नुकसान का किसानों को दिया जाएगा मुआवजा’

 

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में अधिकारियों को शीघ्र कागजी कार्रवाई कर किसानो को जल्द से जल्द उन्हें फसलों की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से 35618 हैक्टीयर कृषि भूमि में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मंत्री ने कहा प्रदेश में 822601किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादित किया गया है। जिसमे औद्यानिक फसलों हेतु पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अन्तर्गत मौसम रबी में 71537 कृषको की फसल का बीमा किया गया है। मंत्री जोशी ने कहा उपरोक्त क्षति के क्षेत्रफल मे से आपदा के मानको के अनुसार 33% से अधिक क्षति का क्षेत्रफल 7403 हेक्टेयर है। मंत्री जोशी ने कहा 7403 हेक्टेयर से 6468 है० सिंचित और 435 है० असिंचित व 500 हैक्टेयर फलदार पौधो का क्षेत्रफल है। कृषि मंत्री जोशी ने कहा मानको के अनुसार 33% से अधिक क्षति का क्षेत्रफल वाले किसानों को आपदा मद में शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में किसान के साथ खड़ी है और जल्द ही सरकार किसानों की फसल का मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

 

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन

0

हरिद्वार 6 अप्रैल ( कुलभूषण ) भावनगर गुजरात यहां पहुंचे नेट लिया परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन कथा व्यास एवं श्रीराम महल वैदिक पाठशाला भावनगर के गुरुजी भाविक भाई सी मेहता ने भूपतवाला स्थित निर्धन निकेतन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की प्रत्येक बाल लीला के पीछे एक रहस्य छिपा है। उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर पाप का नाश करने की जरूरत होती है भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं । कथाव्यास ने कहा कि बाल रूप में श्री कृष्ण कंस के राक्षसों से मुकाबले के लिए ब्रजवासी बालकों को बलवान बनाने के लिए उन्होंने माखन चोरी लीला की। इसी प्रकार गोपिकाओं को राक्षसों की कुदृष्टि से बचाने के लिए उन्होंने चीरहरण लीला की। कृष्ण ने जिस समय गोपियों संग चीरहरण लीला की, उस समय उनकी अवस्था 6 वर्ष की थी। 6 वर्ष का बालक किसी के वस्त्र चुरा करके क्या करेगा। बाल लीलाओं का श्रवण कराते हुए कथाव्यास ने गोवर्धन महोत्सव की कथा का भी श्रवण कराया।इससे पूर्व कथा शुभारंभ होने से पूर्व निधर्न निकेतन से गंगा तट तक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती मनोसेन पटेल, सह यजमान भारती सेन त्रिवेदी पूना महाराष्ट्र, भावेश भाई त्रिवेदी के अलावा संजय भाई मेहता,जातुभई पंड्या,नरेश भाई भट्ट, हरेन भाई मेहता सहित बड़ी संख्या में भाव नगर से श्रद्धालुओं का समूह कथा श्रवण करने पहुँच रहे है।

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 11 अप्रैल से विद्यार्थी उठाएंगे जायकेदार भोजन का लुफ्त

0

देहरादून, प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इस बार भी प्रवेशोत्सव के अवसर पर 11 अप्रैल को विद्यार्थियों को जायकेदार भोजन के साथ साथ रसगुल्ले, हलवा, खीर, जूस, फल एवं अनेक प्रकार की मिठाइयां परोसी जाएंगी। प्रवेशोत्सव पर विशेष भोजन तैयार किया जाए, इसके लिए विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस आशय का पत्र प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किया। इस पूरी कवायद के पीछे सरकारी स्कूलों में गिरती छात्र संख्या को रोकना और सरकारी स्कूलों के प्रति आमजन में विश्वास पैदा करना है।

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि जिस प्रकार हम शादी बरात, जन्मदिन, राष्ट्रीय एवं स्थानीय पर्व पर विशेष भोजन का आयोजन करते हैं, उसी तर्ज पर इस साल विद्यालयों में विशेष भोजन की व्यवस्था होगी। इस आयोजन में शिक्षकों, ग्राम निवासियों, जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं जनसमुदाय से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। पिछले वर्ष विद्यालयों में प्रवेशोत्सव में उत्साह दिखा था। इस वर्ष भी विद्यालयों में छात्र नामांकन संख्या को बढ़ावा देने एवं विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता को प्रेरित करने के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जा रहा है।

शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से प्रेषित पत्र के साथ एक सीट भी संलग्न है, जिसे 11 अप्रैल के विशेष भोज के आयोजन के बाद भरकर भेजना है। इसमें दर्शाना होगा कि भोज में कितने विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की संख्या, विशेष भोज में परोसे गए पकवान, किसने विद्यालय में विशेष भोज दिया, इस प्रकार की सभी जानकारी निदेशालय को उपलब्ध करानी होगी। विशेष भोज प्राथमिक, माध्यमिक, जूनियर हाईस्कूल और राजकीय इंटर कालेज सभी में आयोजित किए जाएंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने प्रवेशोत्सव के अवसर पर विशेष भोज आयोजित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

 

गांवों में कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर सात अप्रैल से शुरू हो रहा प्रशिक्षण, पहले चरण में 6 ग्राम पंचायतों में होगा कार्यक्रम

मुनस्यारी, जिपंस जगत मर्तोलिया का चीन सीमा से लगे सीमांत क्षेत्र के गांवों में कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर एक नवाचार सात अप्रैल से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण में 6 ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर 1238 परिवारों को कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण का पाठ पढ़ाया जाएगा। इन गांवों को मांडल गांव बनाने की योजना है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला पंचायत बोर्ड से इस महाअभियान के लिए 9.70 लाख रुपए स्वीकृत कराएं है। इस राशि से प्रत्येक परिवार को कूड़ा दान तथा जूट बैग निशुल्क दिया जा रहा है। उसके लिए पात्र वहीं होगा जो एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेगा। इस नवाचार को “क्लीन द हिमालया” नाम दिया गया है।
अभियान में हिमालय क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए एक मार्मिक अपील की जा रही है कि “आइए हिमालय क्षेत्र को स्वच्छ रखिए अपने बच्चों के लिए” ताकि यह शब्द लोगों के जेहन में उतर सके।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि 7 अप्रैल को क्वीरीजीमिया, 8 को ढिमढिमिया तथा फल्याटी, 9 को जलथ तथा जैती, 10 को खसियाबाडा तथा कवाधार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान के लिए जिला प्रशासन तथा ग्राम्य विकास विभाग से सहयोग के लिए जिला अधिकारी रीना जोशी तथा मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी को पत्र भी लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि हम अपनी पीढ़ियों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए धन की बचत करते है, लेकिन उनके जीवन रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण की चिंता नहीं करते है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्राम स्वच्छता समिति को भी सक्रिय किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों का चयन हिंदी वर्णमाला के क्रमानुसार किया गया है। ताकि चयन पर कोई विवाद न हो।
उन्होंने कहा कि लोगों को आदतों को बदलना चुनौती पूर्ण कार्य है। इसलिए वे इन गांवों को कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण पर भविष्य में भी फोकस करेंगे।

आरआरआर ने जापान में रचा इतिहास, 10 लाख दर्शक पाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी

0

मुम्बई, एसएस राजामौली की आरआरआर ने रिलीज के बाद से देश ही नहीं दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। पिछले महीने नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीतकर फिल्म ने इतिहास रचा था तो अब यह जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और 10 लाख दर्शक पाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म जापान के 44 शहरों और प्रांतों में 209 स्क्रीनों और 31 आईमैक्स स्क्रीनों पर दिखाई जा रही है।

आरआरआर पिछले साल अक्टूबर से जापान में निर्बाध रूप से चल रही है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को जापान में अभी तक 10 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है। आरआरआर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि फिल्म ने 164 दिन में यह उपलब्धि हासिल की है। इस पर राजामौली ने भी लिखा, 10 लाख जापानी प्रशंसकों ने हमें गले लगाया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आरआरआर ने अब तक जापान में 80 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगर इसी रफ्तार से चलती रही तो यह जल्द 100 करोड़ का कारोबार करने में भी सफल होगी। जनवरी में जब फिल्म की रिलीज के जापान में 100 दिन पूरे हुए थे तो राजामौली ने इतना प्यार देने के लिए सभी प्रशंसकों के प्रति आभार जताया था।

आरआरआर को जापान ही नहीं, दुनियाभर में भरपूर प्यार मिल रहा है और यह कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है। फिल्म नाटू नाटू के लिए गोल्डन ग्लोब 2023 और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत चुकी है। इसके अलावा हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड में भी इसे अलग-अलग श्रेणियों में 5 पुरस्कार मिले थे। पिछले महीने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बनी थी।

आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट, श्रिया सरन, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और मकरंद देशपांडे मुख्य भूमिका में शामिल हैं। यह अभी तक दुनियाभर में 1,200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखा जा सकता है।