Friday, May 3, 2024
HomeNationalकोविड-19 : लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, महाराष्ट्र में 1,000...

कोविड-19 : लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, महाराष्ट्र में 1,000 के करीब पहुंचे नए मामले

नई दिल्ली, देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को तीन मौतों के साथ 926 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए। मुंबई में शुक्रवार को 276 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गे। कोई मौत की सूचना नहीं मिली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एक समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने राज्यों से हॉटस्पॉट की पहचान करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण तेज करने को कहा है। उन्होंने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को यह देखने के लिए अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा कि बुनियादी ढांचा तैयार है या नहीं।

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को कोविड-19 संबंधी स्थिति पर फौरन गौर करना चाहिए क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं। पवार ने चिंता जताते हुए कहा कि संक्रमण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन कोई भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति गंभीर है तो सरकार को निर्देश देने चाहिए कि सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और इन कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी मास्क पहनना चाहिए। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर4,47,45,104 हो गई है। पिछले 203 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments