Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 596

निर्माणाधीन मुनस्यारी पेयजल योजना पर जांच : अधिशासी अभियंता डीडीहाट को 28 अप्रैल किया तलब

0

पिथौरागढ़, 1.91 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मुनस्यारी पेयजल योजना पर जांच के बाद दी गई रिपोर्ट पर अंतरिम कार्यवाही करने के लिए जिला अधिकारी रीना जोशी ने उत्तराखंड जल निगम के अधीक्षण अभियंता पिथौरागढ़ तथा अधिशासी अभियंता डीडीहाट को 28 अप्रैल को तलब किया है। जांच तथा अन्य सूचनाओं के साथ उपस्थित होने का बकायदा आदेश दिया गया है।
मुनस्यारी पेयजल योजना की जांच में अनियमितता बरतने की पुष्टि होने के बाद नया बस्ती तथा पशुपालन विभाग की भूमि पर स्थित टैंक को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। तहसील कार्यालय मुनस्यारी स्थित टैंक में पानी डालकर तीन बार जांच करने के बाद इस टैंक के भविष्य पर फैसला लेने की बात रिपोर्ट में लिखा गया है।
उसके बाद भी जल निगम ठेकेदार को बचाने में जुटा हुआ है। ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए जल निगम द्वारा तहसील स्थित टैंक का जबरन मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
इस बात से नाराज़ जिपंस जगत मर्तोलिया ने 13 अप्रैल को जिला पंचायत की सामान्य बैठक में हंगामा खड़ा किया। उन्होंने जिला अधिकारी रीना जोशी से इस मामले में हस्तक्षेप कर अंतरिम निर्णय लेने को लेकर पत्र दिया था।
उस पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी रीना जोशी ने समस्त दस्तावेजों के साथ जल निगम के दोनों अधिकारियों को तलब कर 28 को बैठक रखी है।
इसके लिए अपर जिलाधिकारी फींचा राम चौहान ने एसई तथा ईई को आदेशित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि समस्त दस्तावेजों के साथ जिला अधिकारी की बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इस बैठक में अंतरिम निर्णय लिए जाने से मुनस्यारी की जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद चार साल से संघर्षरत जनता तथा पंचायत प्रतिनिधियों को न्याय मिलेगा।

ब्रैकिंग : उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का निधन

0

बागेश्वर, उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया बुधवार को बागेश्वर के जिला अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक चंदन रामदास का लंबे समय से इलाज चल रहा था. काफी समय से बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती थे. चंदन रामदास को आईसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बागेश्वर की जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन की पुष्टि की है. चंदन रामदास की मौत की खबर आने से राजनीति जगत में मायूसी छा गई. पार्टी सहित तमाम राजनेता उनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध है. सभी चंदन रामदास के शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे हैंNo photo description available.

एसीआर को लेकर हो पूर्व की व्यवस्था लागू : महाराज

0

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज नौकरशाहों के वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) लिखने का हक मंत्रियों को दिलाने के लिए फिर मुखर हो गए हैं। कहा कि जब मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अपना मंतव्य दर्ज करने का अधिकार है तो फिर मंत्रियों को क्यों नहीं ?
मंगलवार को महाराज ने फिर इस मुद्दे को उठाया है। उनका कहना है कि अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड में भी कैबिनेट मंत्रियों को सचिवों के एसीआर पर अपना मंतव्य अंकित करने का अधिकार मिलना चाहिए, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ- साथ सही प्रकार से विभागों की समीक्षा की जा सके। कहा कि उत्तराखंड में भी पूर्ववर्ती एनडी तिवारी सरकार में मंत्रियों को अफसरों की एसीआर लिखने का अधिकार था तो इस परिपाटी को पुनः लागू करने में किसी को क्या परेशानी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि एसीआर पर मुख्यमंत्री का मतंव्य अंतिम फैसला माना जाता है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि मंत्री अपना मंतव्य अंकित नहीं कर सकते। उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई मुकदमा चलता है तो लोअर कोर्ट, सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट इन सब का मंतव्य उसमें आता है। बाद में सुप्रीम कोर्ट चाहे जो भी निर्णय ले, इसलिए मेरा फिर कहना है की व्यवस्था की जो एक कड़ी बनी थी वह टूटनी नहीं चाहिए।
महाराज ने कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान जब सभी मंत्री इस पर अपनी सहमति व्यक्त कर चुके हैं तो इस व्यवस्था को लागू करने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए। विदित है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुख्य सचिव को यह प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में ब्लाक प्रमुखों को खंड विकास अधिकारियों और जिला पंचायत अध्यक्षों को सीडीओ की एसीआर लिखने के पूर्व में हुए शासनादेश को भी पुनः लागू किया जा चुका है, ताकि पंचायतों में होने वाले विकास कार्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त कार्य किए जा सकें।
हास्य का पात्र बने हैं मंत्री :  महाराज ने कहा कि जब सचिव अपने अधीनस्थ अफसरों की एसीआर लिख सकते हैं तो मंत्री उस विभाग का मुखिया होने के नाते सचिव की एसीआर क्यों नहीं लिख सकता ? अन्य प्रदेशों में मंत्रियों को अपना मंतव्य अंकित करने का अधिकार है। एसीआर लिखने के मामले में इसकी व्यावहारिकता की बात करने वालों को इस बारे में मनन करना चाहिए कि उत्तराखंड में यह व्यवस्था न होने से मंत्री हास्य का पात्र बने हैं।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व.हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयन्ती पर किया भावपूर्ण स्मरण

0

देहरादून।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अल्मोडा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयंती के अवसर पर जनसेवा आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 256.75 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें 217.75 करोड की योजनाओं का शिलान्यास तथा 39 करोड की योजनाओं का लोकार्पण सामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद देश को और विशेष रूप से अविभाजित उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में उनका अमूल्य योगदान रहा। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी। अपने राजनैतिक जीवन में स्वर्गीय बहुगुणा जी ने यूपी के मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में मंत्री रहते हुए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की। वे पहाड़ के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने तमाम संवैधानिक पदों पर रहते हुए भी उत्तराखण्ड के विकास और उत्तराखंडियों के हित के लिए अनेक कदम उठाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय बहुगुणा जी ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के कई दशकों तक भारत की राजनीति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा का पहाड़ और उत्तराखंड के प्रति अतुलनीय स्नेह था। पहाड़ो के विकास के लिये एक सपना था, एक चिन्तन था। स्व. बहुगुणा ने पहाड़ के विकास के लिए जो सपना देखा था उस सपने को पूर्ण करने के लिये हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, आज अभूतपूर्व रूप से भारत का सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। सनातन संस्कृति का परचम विश्व में लहरा रहा है और हमारी आस्था के केन्द्रों का इतिहास और महत्व उसी गौरव के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसके साथ इसे किया जाना चाहिए था।चाहे श्री राम मंदिर का निर्माण हो, बाबा विश्वनाथ मंदिर का अविस्मरणीय पुनरुद्धार हो, केदारपुरी व बद्रीनाथ पुरी का पुनर्निर्माण व सौन्दर्यीकरण हो या हाल ही में राष्ट्र को समर्पित श्री महाकाल लोक हो। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की अस्मिता के प्रतीकों व सांस्कृतिक धार्मिक- धरोहरों को जिस प्रकार से संरक्षित व संवर्धित किया जा रहा है उसकी शब्दों में व्याख्या संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि  आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि आज भगवान केदार के कपाट खुल गए हैं। 2013 की आपदा से क्षतिग्रस्त केदारपुरी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कायाकल्प हुआ है अब हम सबके सामने दिव्य एवं भव्य केदारनाथ मंदिर मौजूद है। यही नही बद्रीनाथ का मास्टर प्लान के तहत विकास हो रहा है। केदारनाथ धाम में रोपवे का भी निर्माण किया जा रहा है। मानसखंड में आने वाले सभी मंदिरों का भी विकास किया जा रहा है, उसका मास्टर प्लान तैयार हो गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति कार्य कर रही है तथा राज्य में इस ड्राफ्ट के तहत कार्य होगा। राज्य में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है। नकल विरोधी कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। युवाओं के भविष्य के प्रति सरकार गंभीर है। नई खेलनीति युवाओं के लिए नए अवसर लाएगी। पर्यटन, उद्योग, सौर ऊर्जा के लिए नई नीति लाई जाएगी। स्वरोजगार को भी प्रोत्साहन देने के लिए नई पोलीहाउस योजना लागू की गयी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य वालों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर जिन जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है उन योजनाओं के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में विकास के एक नए युग का सूत्रपात होगा। क्योंकि ये सभी योजनाएं स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और सिंचाई की क्षमता के विकास सहित अन्य जनोपयोगी तथा जनहितकारी क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि जब तक हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प“ को पूर्ण नहीं कर लेगी तब तक चौन से नहीं बैठेगी। उत्तराखण्ड के समग्र विकास में हम प्राण प्रण से जुटे रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भी निरिक्षण किया। स्टॉलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस बहुउद्देशीय शिविर में आधार केंद्र, चिकित्सा, कृषि, उद्यान, उद्योग, बाल विकास, सहकारिता, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि विभाग के किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा किसान महोत्सव का उद्घाटन भी किया। इस शिविर के माध्यम से कृषि विभाग ने किसानों को 40 छोटे एवं 8 बड़े कृषि यंत्र भी प्रदान किए। 4 किसानों को उत्कृष्ठ कार्य हेतु पुरस्कृत किया। 25 आवेदन पीएम किसान सम्मान निधि के प्राप्त किए। 42 लोगों का पीएम किसान सम्मान निधि प्रकरण का निस्तारण किया गया। होम्योपैथी विभाग ने 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा उनको औषधि वितरित की। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 8 लोगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। 3 लोगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, प्रदेश के  पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, तथा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, चंदन रामदास, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, सांसद अजय टम्टा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्व० बहुगुणा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यूपी बोर्ड परीक्षा : : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

0

लखनऊ, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। UPMSP यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 1:30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध हैं। आप इन वेबसाइट पर जाके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। हाई स्कूल की परीक्षा में 93.43 प्रतिशत लड़कियां और 86.64 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा के नतीजों में 11 लड़कियों और सात लड़कों ने शीर्ष 10 रैंक साझा की है।
प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुशाग्र पांडे और मिशकत नूर ने दूसरी रैंक साझा की है। दोनों ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस साल, कुल 31,06,517 नियमित और 10,297 निजी उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 28,54,879 नियमित और 8,742 निजी उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83 फीसदी लड़कियां और 69.34 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। महोबा के शुभ छपरा ने इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है, सौरभ गंगवार और अनामिका (97.20%) के साथ दूसरे जबकि प्रियांशु उपाध्याय और खुशी, सुप्रिया (97%) प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो 27,68,180 छात्रों ने अपना रेजिस्ट्रेशन कराया था। 25,71,002 छात्र इसमें शामिल हुए। पास होने वाले छात्रों की संख्या 19,41,717 है। 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई। आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 

 

अप्रैल के अंत तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, राज्य के इन इलाकों में बारिश- बर्फबारी की संभावनाMay be an image of 1 person and snowball

देहरादून, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अप्रैल अंत तक मौसम बदला रहेगा। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना के साथ बर्फबारी की संभावना है। जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

पिथौरागढ़, कौसानी और बैजनाथ में सुबह-शाम फरवरी जैसी ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में अगर आप पहाड़ की सैर करने आ रहे हैं तो ऊंनी कपड़े लाना न भूलें। पिथौरागढ़ में दोपहर बाद बादल छाए रहे। वहीं जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हुआ। लोहाघाट निवासी 95 वर्षीय जयदत्त ओली, 86 वर्षीय भवानी दत्त राय, 82 वर्षीय गोविंद देवी आदि का कहना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इतनी ठंड उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।

इधर, तराई-भाबर में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं। यहां कूलर-पंखे और एसी चलने लगे है। हालांकि सोमवार को हल्की हवाएं चलने से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज हुई है लेकिन दोपहर में लोगों के पंखे कूलर चलते रहे। शहर में सोमवार को बादल छाने से दिनभर मौसम सुहावना रहा। हवा चलने से लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। मंगलवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

विशेषज्ञों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर देहरादून में भी दिख रहा है। यही वजह है कि दिन में गर्मी का अहसास कम हो रहा है। राजपुर रोड निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया कि बीते सालों में अप्रैल में एसी का प्रयोग करना पड़ता था, लेकिन इस बार पंखे से ही राहत मिल रही है।

May be an image of 8 people

आईपीएल मैचों में ऑनलाइन लगाया सट्टा : पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

 

देहरादून, पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने तथा नशीले एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीम को 24 अप्रैल की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्रो द्वारा आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है ।

उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 5 अभियुक्त आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पता:

आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी ग्राम रतनपुर थाना रतनपुर जिला बेगूसराय, बिहार, उम्र- 23 वर्ष( यू०आई०टी० प्रेमनगर–एम०बी०ए० प्रथम वर्ष का छात्र)।
प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार, उम्र 20 वर्ष(जे०बी०आई०टी० सहसपुर में बी०एस०सी० का छात्र)।
आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद ग्राम नाव कोठी थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार, उम्र 20 वर्ष(जे०बी०आई०टी० सहसपुर में बी०एस०सी० का छात्र)।
सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल वाहिद जिला बेगूसराय बिहार में उम्र 23 वर्ष( यू०आई०टी० प्रेमनगर–एम०एस०सी० का छात्र)।
हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय, उम्र 20 वर्ष।
पूछताछ में अभियुक्त आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है । अपने महंगे शोको को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू०आई०टी० प्रेमनगर तथा 02 जे०बी०आई०टी० सहसपुर के छात्र है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

सूडान में फंसे भारतीयों का पहला बैच जेद्दा के लिए रवाना, जल्द होगी स्वदेश वापसी

0

नई दिल्ली, हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों का पहला बैच सऊदी अरब के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है। इस बैच में कुल 278 नागरिक हैं। इनको सूडान पोर्ट से आईएनएस सुमेधा के जरिए जेद्दाह लाया जा रहा है। यहां पहुंचने के बाद इनको इंडियन एयर फोर्स के विमान से भारत लाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सूडान में फंसे भारतीयों की तस्वीरें ट्वीट की हैं। तस्वीरों में भारतीय नागरिकों को आईएनएस सुमेधा पर सवार हुए देखा जा सकता है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ऑपरेशन कावेरी की निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ऑपरेशन कावेरी की जानकारी दी थी। जेद्दाह में वायुसेना के दो विमान स्टैंडबाय पर हैं। इन्हीं विमानों के जरिए भारतीय नागरिकों की भारत वापसी होगी।

इससे पहले, हिंसाग्रस्त दक्षिण अफ्रीकी देश सूडान के दोनों जनरल 72 घंटे के सीजफायर के लिए सहमत हुए थे। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बारे में जानकारी दी। करीब 10 दिनों की लड़ाई, सैंकड़ों मौतों और बड़ी संख्या में विदेशी लोगों के पलायन के बाद यह सीजफायर होने जा रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षों में सीजफायर कराने की कोशिश की गई थी लेकिन वह नाकाम रहीं। ब्लिंकन ने एलान करते हुए कहा कि ‘बीते 48 घंटे की सघन बातचीत के बाद सूडान आर्म्ड फोर्सेस और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस राष्ट्रव्यापी सीजफायर करने के लिए रजामंद हो गई हैं। यह सीजफायर 24 अप्रैल की आधी रात से शुरू होकर अगले 72 घंटे तक चलेगा।’

अब एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चलेगा 4 अलग-अलग मोबाइल पर, मेटा CEO मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

0

वॉशिंगटन,मव्हाट्सएप में लगातार नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। यानी कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप अकाउंट को कई तरीकों से लिंक किया जा सकता है। यदि आप अपने प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर भी व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके प्राइमरी डिवाइस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इसी तरह प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक किया जा सकता है।

दिल्ली शराब घोटाला : सीबीआई ने पहली बार चार्जशीट में सिसोदिया को नामजद किया

0

नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल, हैदराबाद के सीए बुचीबाबू गोरंटला और अर्जुन पांडे नाम के व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

सीबीआई द्वारा इस मामले में मंगलवार को दायर दूसरे पूरक आरोपपत्र में इन चारों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में पहली बार सिसोदिया का नाम लिया है, जो लगभग दो महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने इससे पहले इसी मामले में सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

बीएसएनएल ने अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर देने के लिए जारी किया पत्र

0

देहरादून, अपनी प्राॕपर्टी को किराये पर देने के लिये बीएसएनएल तैयारी में है, इसी तरह का पत्र भी बीएसएनएल ने जारी किया है कि हमारी प्रॉपर्टी सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। ग्राहक हमारे भवनों में उपलब्ध सुविधाओं और बुनियादी ढांचों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। कुछ इसी तरह की बातों के साथ इन दिनों बीएसएनएल के अधिकारी अपनी प्रॉपर्टी को रेंट पर देने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को ये अधिकारी नेहरू कॉलोनी स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे हुए थे, जहां अधिकारियों से मिल कर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीएसएनएल में आवासीय और अन्य निर्मित सुविधाओं सहित बिल्डिंग स्पेस को किराए पर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीएसएनएल पूरे देश में 15 हजार से अधिक भूमि पार्सल का मालिक है, जिसमें विभिन्न प्रकार के भवन है जैसे प्रशासनिक कार्यालय भवन,टेलीफोन एक्सचेंज,स्टाफ क्वार्टर, प्रशिक्षण केंद्र आदि । लगातार घटती कर्मचारियों की संख्या और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लघुकरण के परिणामस्वरूप इन भवनों में खाली उपयोग किए जाने वाला स्थान उपलब्ध है। मंगलवार को जल संस्थान की ओर से भी अपनी सभी शाखाओं में इनका पत्र सर्कुलेट किया गया।No photo description available.

 

May be an image of ticket stub

बिजली बचाने के साथ दूधिया रोशनी में नहाएंगे गांव-राव आफाक अली ग्रामीणों को वितरित किए एलईडी बल्ब

0

हरिद्वार,(कुलभूषण)। लोगों को बिजली बचत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने सलेमपुर के ग्रामीणों को एलईडी बल्ब वितरित किए। सलेमपुर स्थित कार्यालय पर ग्रामीणों को एलईडी बल्ब वितरित करने के दौरान राव आफाक अली ने कहा कि आज भी गांवों में पुराने 100 वाट व 60 वाट के बल्ब उपयोग किए जा रहे हैं। जिससे अधिक बिजली की खपत हो रही है। अधिक बिजली खपत होने से ग्रामीणों को बिल भी अधिक भरना पड़ रहा है। ग्रामीणों को बिजली की बचत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट शाइन-1 के तहत उन्हें 12 वाट व 7 वाट के एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब के उपयोग से बिजली की खपत कम होगी और ग्रामीणों का बिजली बिल भी घटेगा। राव आफाक अली ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में सात सौ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बिजली बिल दिखाने और उपयोग किए जा रहे 100 वाट या 60 वाट का बल्ब वापस करने पर प्रति परिवार को 15 रूपए की दर से अधिकतम पांच एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं। 15 रूपए भी ट्रांसर्पोटेशन खर्च और इस योजना से जुड़े कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत में सभी को सहयोग करना चाहिए। घरेलू बिजली की खपत कम होगी तो इसका उपयोग अन्य विकास कार्यो में किया जा सकेगा। जिससे देश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर शिवम आबिद, अब्दुल रहमान, मनीष कुमार, अरूण कुमार, अंकुर, नदीम, मुरसलीन आदि उपस्थित रहे।