Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 44

ललित मोदी को बड़ा झटका : वानुअतु की नागरिकता रद्द, पीएम जोथम ने पासपोर्ट रद्द करने का दिया आदेश

0

नई दिल्ली (आरएनएस)। भगोड़े कारोबारी ललित मोदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वानुअतु सरकार ने उनकी नागरिकता रद्द कर दी है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ललित मोदी का पासपोर्ट भी रद्द करने का फैसला लिया है। यह कदम ललित मोदी के खिलाफ उठाए गए अंतरराष्ट्रीय कानूनी कार्रवाई का हिस्सा है, जिन्होंने भारत में कई गंभीर आरोपों का सामना किया है।
ललित मोदी ढ्ढक्करु (इंडियन प्रीमियर लीग) के पूर्व चेयरमैन रहे हैं, लेकिन 2010 में भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय गड़बडिय़ों के आरोपों के चलते उन्हें देश छोडक़र जाना पड़ा था.भारत सरकार कई बार इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग कर चुकी है, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया. वनुआतू की नागरिकता मिलने के बाद ललित मोदी और सुरक्षित हो गए थे, लेकिन अब जब वनुआतू ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया है, तो यह ललित मोदी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि वित्तीय अनियमितताओं, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच साल 2010 में ललित मोदी भारत छोडक़र लंदन भाग गए थे। इससे पहले भगोड़े मेहुल चोकसी ने भी एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करके कानून से बचने का रास्ता निकाला था।

फिर बदलेगा मौसम, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के पर्वतीय जिलों में फिर से मौसम बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी जिलों में चटक धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आगामी दिनों में, 13 से 15 मार्च के बीच 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। इसका प्रभाव मुख्य रूप से पर्वतीय इलाकों में दिखाई देगा, जहां बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में इस बदलाव का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा।
मैदानी इलाकों में दिनभर धूप खिलने से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी संभव है।
पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बरकरार रहने की संभावना है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हो सकती है।
रात के तापमान में गिरावट से ठिठुरन बनी रह सकती है।
मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर चारधाम यात्रा मार्ग और ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर जाने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी। उत्तराखंड में फिर से मौसम करवट बदल सकता है। जहां पर्वतीय इलाकों में बरसात और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में गर्म मौसम का असर दिखाई देगा। इस दौरान, यात्रा करने वालों और स्थानीय निवासियों को मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी चाहिए।

उक्रांद ने किया मंत्री और विधायक के आवास के समक्ष प्रदर्शन, पूछा सवाल आप क्यों चुप रहे….?

0

देहरादून, उत्तराखंड़ विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पहाड़ के लोगों को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध अभी थमा नहीं है। आरोप है कि कैबिनेट मंत्री ने पहाड़ के लोगों को गाली दी। साथ ही अब उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। हालांकि ये बात अलग है कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को प्राकृतिक आपदाओं या आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिये मंत्री समूह (जीओएम) में सदस्य नामित किया गया है।
इस मामले को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय पूरन सिंह कठैत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्ववान किया है कि वे इस मुद्दे पर बीजेपी से विधायकों से सवाल पूछें। इसी के तहत आंदोलन की शुरुआत करते हुए आज यूकेडी कार्यकर्ताओं ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। हालांकि, गणेश जोशी से प्रदर्शनकारियों की मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन विनोद चमोली उनके बीच आए और उनसे वार्ता की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सवाल किया कि जब कैबिनेट मंत्री ने पहाड़ के लोगों को गाली दी, तो आप चुप क्यों रहे। अब आप क्या रह रहे हो। यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने मुताबिक विधायक चमोली ने कहा कि वे उनकी भावनाओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा देंगे।
उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान किरन रावत ने कहा कि यह अत्यंत ही खेदजनक बात है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता केवल जाति, धर्म, वर्ग विशेष पर जानबूझकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर समाज में अशांति फैला रहे हैं। ताकि प्रदेश की जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों परिसीमन, मूल निवास, भू कानून से हट जाए।
उन्होंने कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। वहीं, राज्य के संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़वासियों को विधानसभा में गालियां दे रहे हैं। यह एक सोची समझी चाल है। भारतीय जनता पार्टी राज्य आंदोलन को भुला देना चाहती है। ताकि वह राज्य आंदोलन जिन उद्देश्यों को लेकर किया था, उन उद्देश्यों पर पर्दा डाल सके। साथ ही वह जाति, धर्म के आधार पर आसानी से सत्ता पर काबिज हो सके।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा पहाड़ियों के अपमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड राज्य को पूर्ण रूप से बर्बाद कर चुकी है। उक्रांद की केंद्रीय महामंत्री राजेश्वरी रावत ने कहा यदि प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त नहीं किया गया तो यह आंदोलन एक उग्र आंदोलन के रूप में सड़कों पर दिखाई देगा। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
प्रदर्शन के दौरान पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता लकाफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, कार्यालय प्रभारी देवचंद उत्तराखंडी, केंद्रीय प्रवक्ता टीकम राठौर, पूर्व युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, रामपाल, बिपिन रावत, शशि गंगवाल, प्रवीण रमोला, भोला चमोली, वरिष्ठ नेत्री गीता बिष्ट, रजनी, नेगी, लक्ष्मी रावत, शकुंतला, रंजन रानी, चिंतन सकलानी, जबर सिंह पावेल, अनिल डोभाल, संजीव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

डॉ. नरेश चौधरी को किया राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरमीत सिंह ने किया सम्मानित

0

हरिद्वार (कुलभूषण) उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय बसंतोत्सव-2025 में उत्कृष्ट संचालन एवं संयोजन के लिए ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को विशेष रूप से किया सम्मानित
उत्तराखण्ड के राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग चार लाख दर्शकों ने पुष्प प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्थानीय उत्पादों के स्टालों का भ्रमण कर नज़दीकी से राजभवन को देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। उक्त आयोजन में प्रदर्शनी के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को भी पुरस्कर्त किया गया। बसंतोत्सव 2025 में उत्कृष्ट संचालन एवं संयोजन हेतु ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/चेयरमैन इण्डियन रेडक्रास उत्तराखण्ड प्रोफेसर (डॉ) नरेश चौधरी को उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि अपने मूल दायित्वों का निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति करता है, परंतु जो व्यक्ति अपने मूल कार्यों के साथ साथ अन्य सामाजिक समर्पित सेवा करता है, वह विशेष रूप से सम्मान की श्रेणी में आता है। (डॉ) नरेश चौधरी इसके उदाहरण है, इस प्रकार समय-समय पर सम्मानित किए जाने वाले व्यक्ति को विशेष प्रोत्साहन मिलता है, जिससे वह और अधिक सेवा भावना से कार्य करने के लिये प्रेरित होकर समर्पित सेवा देने के लिए अग्रसर रहता है। उत्तराखण्ड के उद्यान एवं कृषि सचिव डॉ एस एन पांडेय ने डॉ नरेश चौधरी द्वारा विभाग को दिये गये समर्पित एवं सराहनीये सहयोग के लिए विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ नरेश चौधरी को जब भी कोई दायित्व अन्य विभागों द्वारा दिया जाता है, उसे वह सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी कार्यशैली के अनुरूप कर्मठता एवं समर्पण भावना से उत्कृष्ट रूप से पूर्ण करते हैं। उद्यान विभाग की निदेशक श्रीमती दीप्ति सिंह ने डॉ नरेश चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए विभाग की और से उनका आभार व्यक्त किया। डॉ नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर माननीय राज्यपाल के सचिव रवीनाथ रमन, अपर सचिव श्रीमती स्वाति भदौरिया, कृषि महानिदेशक रणवीर चौहान, सांस्कृतिक सचिव जुगल किशोर पंत, निदेशक बाग़वानी महेंद्रपाल, अपर निदेशक रतन कुमार, संयुक्त निदेशक सुरेश राम, उत्तराखण्ड उद्यान बोर्ड के सीईओ नरेंद्र सिंह यादव ने भी विशेष रूप से बधाई दी। डॉ नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर राज्यपाल महोदय एवं उद्यान विभाग का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे इस प्रकार के सम्मानों से जब भी प्रोत्साहित किया जाता है, वे सब मेरे जीवन की अमूल्य एवं अतुलनीय पूँजी हैं जो मुझे और अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरणादायक है।

भारतीय समाज में महिलाओं का हैं, विशिष्ट सम्मान: डॉ एसके मिश्रा

0

* होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मचारियों को सम्मानित

हरिद्वार। होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल, जगजीतपुर कनखल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी महिला चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हास्पिटल के संस्थापक डॉ एस के मिश्रा ने कहा भारतीय संस्कृति में महिलाओं को विशिष्ट सम्मान प्राप्त है। मान्यता है जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। इसीलिए महिलाओं को देवियों के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा समय के साथ महिलाओं की भूमिका में बदलाव आया है। घर की चारदीवारी से निकल महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर देश और दुनिया में नाम रोशन कर रही है।
प्रोफेसर डॉ मीनू गुप्ता रेडिएशन ने कहा कि समय के साथ महिलाओं की भुमिका में बदलाव आया है।आज वर्तमान युग में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार, समाज और राष्ट्र की तरक्की और उन्नति में योगदान कर रही है। ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ विजेंद्र सैनी ने कहा कि शिक्षित महिला ही उन्नत समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। इसीलिए महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में आरएसओ, आशीष चौहान, विवेक कुमार, प्रज्ञा, काजल ओबराय, नेहा, ज्योति, रितिका, काजल सैनी, सलोनी, प्रदीप आरटीटी, आकाश शर्मा आरटीटी सहित अन्य स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं की भूमिका होगी निर्णायक: प्रो बत्रा

0

हरिद्वार (कुलभूषण) आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की समस्त छात्राओं व शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि शास्त्रों में महिलाओं को पूजनीय माना गया हैं। यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमंते तत्र देवता। अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि बदलते समय के साथ नारी ने शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर स्वयं को सशक्त बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव किया हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि आज सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक तथा प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला युग महिलाओं का होगा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में महिलाओं की निर्णायक भूमिका होगी। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार महेश्वरी ने कहा कि ‘अगर तुम करते हो नारी का सम्मान तो खुद पर करो हक से अभिमान’ । डॉ माहेश्वरी ने कहा कि महिला समाज को सभ्य बनाने से लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज महिला ने स्वयं को प्रत्येक क्षेत्र में साबित किया है और आज का दिन महिलाओं का दिन हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ नलिनी जैन ने कहा की नारी हमारे समाज की जननी है, जिसके बिना समाज का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की महिलाओं की उन्नति से मापी जाती हैं। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ पुनीता शर्मा ने महिलाओं पर आधारित गीत गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन यादवेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ मोना शर्मा, रुचिता सक्सेना, डॉ लता शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल आदि उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा टीम का फैक्ट्री में छापा, बिना लाइसेंस के चल रहा था पनीर निर्माण

0

बिना लाइसेंस के चल रही थी फैक्ट्री, एक कुन्तल पनीर किया नष्ट

देहरादून/हरिद्वार, सचिव स्वास्थ व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशों पर होली के मद्देनजर उत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ राज्यव्यापी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 7 मार्च को देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक प्राइवेट वाहन (बलेनो) से पनीर और मावा का वितरण करते हुए पाया गया। जांच में पता चला कि यह सामान हरिद्वार जिले के मैंगलौर क्षेत्र की एक निर्माण इकाई से लाया गया था।
सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश पर 9 मार्च 2025 को क्विक रिस्पांस टीम ने उक्त निर्माण इकाई पर छापा मारा।
संयुक्त आयुक्त डॉ आर. के. सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे, दिलीप जैन एवं पुलिस बल के साथ इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के बड़े पैमाने पर पनीर निर्माण हो रहा था।
टीम ने लगभग 1 कुंटल मिलावटी पनीर, एडल्ट्रेट पाम ऑयल, रिफाइंड और अन्य हानिकारक केमिकल बरामद किए। प्रथम दृष्टया यह पनीर मिलावटी प्रतीत हुआ, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नियमानुसार इसका नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया और जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 1 कुंटल पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा फैक्ट्री के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है, क्योंकि यह इकाई बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थी।

आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार का बयान :

“प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति है। होली जैसे बड़े त्योहार पर आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मिलावटखोरी में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।”

अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी का बयान :

“हमारी टीम लगातार बाजारों में खाद्य सामग्रियों की जांच कर रही है। इस छापेमारी में जो मिलावटी पनीर मिला है, उसकी प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि यदि उन्हें किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर संदेह हो, तो तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें।”
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड ने चेतावनी दी है कि त्योहारों पर मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी संदेह हो कि उनके क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं, तो तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें।

मिलावट की शिकायत के लिए संपर्क करें :

📞 खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन : 18001804246
ईमेल: [email protected]

भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, देहरादून महानगर फिर सिद्धार्थ अग्रवाल

0

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट किन जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है , इस बार जहां एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है, वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है ।
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है, वहीं देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एक बार फिर संगठन ने मौका दिया है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।
आज जिलाध्यक्ष के रूप में जिनके नामों की घोषणा की गई है उसमें उत्तरकाशी के लिए श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, चमोली के लिए श्री गजपाल बर्त्याल, रूद्रप्रयाग श्री भारत भूषण भट्ट, टिहरी श्री उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण श्री मीता सिंह, देहरादून महानगर श्री सिद्वार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश श्री राजेन्द्र तडियाल, हरिद्वार श्री आशुतोष शर्मा, पौडी श्री कमल किशोर रावत, कोटद्वार श्री राजगौरव नौटियाल, पिथौरागढ श्री गिरीश जोशी, बागेश्वर श्रीमती प्रभा गड़िया, अल्मोडा श्री महेश नयाल, चम्पावत श्री गोविन्द सामन्त, नैनीताल श्री प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर श्री मनोज पाल, रुड़की डाक्टर मधु सिंह, ऊधमसिंह नगर श्री कमल कुमार जिंदल को जिम्मेदारी दी गई है।

अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ, उत्तराखण्ड का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न धीरज गुप्ता बने अध्यक्ष, अशोक कुमार ने महामंत्री पद पर दर्ज की जीत

0

देहरादून, । अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ, उत्तराखण्ड का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन आज आफिसर्स ट्रांजिट होस्टल, रेसकोर्स, देहरादून में संपन्न हुआ। प्रदेशभर से आए सांख्यिकी सेवा संघ के अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए धीरज गुप्ता और संदीप पांडेय के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों को बराबर 31-31 मत प्राप्त हुए। टाई की स्थिति उत्पन्न होने के बाद अर्थ एवं संख्या निदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक सुश्री चित्रा द्वारा पर्ची प्रणाली के माध्यम से धीरज गुप्ता को विजेता घोषित किया गया।

महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार और सुश्री सीमा धिमान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अशोक कुमार को 43 मत प्राप्त हुए, जबकि सीमा धिमान को 19 मत मिले। इस प्रकार, अशोक कुमार ने महामंत्री पद पर शानदार जीत दर्ज की।

अन्य पदों पर निर्वाचित सदस्य इस प्रकार हैं:

• प्रदेश उपाध्यक्ष – उदित कुमार वर्मा

• कोषाध्यक्ष – धीरेन्द्र प्रताप सिंह

• प्रदेश संयुक्त मंत्री – नवीन कुमार

• उपाध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) – अरविंद यादव

• उपाध्यक्ष (कुमाऊं मंडल) – राजीव कुमार जायसवाल

• कार्यकारिणी सदस्य – आलोक कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, सुन्दर सिंह तोमर, सुरेश चन्द्र

चुनाव अधिकारी श्री निर्मल कुमार शाह और श्री ललित मोहन जोशी ने विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की।

इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड के सुशील कुमार, निदेशक, पंकज नैथानी, अपर निदेशक, डॉ. मनोज पंत, निदेशक, सेतु आयोग/अपर निदेशक, डॉ.डी.सी. बड़ोनी, संयुक्त निदेशक, सुश्री ईला पंत, उप निदेशक, सुश्री रश्मि हलधर, उप निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी, संजय शर्मा और अतुल आनंद प्रदेश, अध्यक्ष, श्री अरूण पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड, प्रदेश महामंत्री, श्री शक्ति प्रसाद, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत तीसरी बार बना चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराकर फाइनल जीता

0

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम टीम इंडिया ने 12 साल बाद इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मुकबाले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा। रास्ते में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन एक टीम के रूप में हम निखरे हैं और अच्छा क्रिकेट खेला है। हमें एक अच्छी टीम ने हराया, जो आज अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। हमारी टीम की तरफ से काफी अच्छी चीज़ें देखने को मिलीं। अलग-अलग मौकों पर खिलाड़ियों ने आगे आकर जिम्मेदारी ली और एक कप्तान के तौर पर आप यही उम्मीद कर सकते हैं। “यह अच्छी गेंदबाजी थी। पावरप्ले के बाद हमने कुछ विकेट गंवा दिए। उनके स्पिनरों की गेंदबाजी को श्रेय देना होगा, चारों ही विश्वस्तरीय हैं। हम 25 रन कम थे, लेकिन हमारे पास एक स्कोर था, हमने लड़ने की कोशिश की और हमने यही किया।” वह ऐसा करता ही रहता है, है ना। मिचेल सैंटनर, न्यूजीलैंड के कप्तानभारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर: कोहली और रोहित ने किया डांडिया
दुबई का आसमान जगमगा उठा जब टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों ने मैदान पर एक-दूसरे को बधाई दी और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने गांगनम स्टाइल में डांस करके अपनी खुशी का इज़हार किया। कोहली और रोहित ने स्टंप्स को डांडिया की तरह इस्तेमाल करते हुए जश्न मनाया।