Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 45

भारतीय समाज में महिलाओं का हैं, विशिष्ट सम्मान: डॉ एसके मिश्रा

0

* होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मचारियों को सम्मानित

हरिद्वार। होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल, जगजीतपुर कनखल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी महिला चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हास्पिटल के संस्थापक डॉ एस के मिश्रा ने कहा भारतीय संस्कृति में महिलाओं को विशिष्ट सम्मान प्राप्त है। मान्यता है जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। इसीलिए महिलाओं को देवियों के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा समय के साथ महिलाओं की भूमिका में बदलाव आया है। घर की चारदीवारी से निकल महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर देश और दुनिया में नाम रोशन कर रही है।
प्रोफेसर डॉ मीनू गुप्ता रेडिएशन ने कहा कि समय के साथ महिलाओं की भुमिका में बदलाव आया है।आज वर्तमान युग में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार, समाज और राष्ट्र की तरक्की और उन्नति में योगदान कर रही है। ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ विजेंद्र सैनी ने कहा कि शिक्षित महिला ही उन्नत समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। इसीलिए महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में आरएसओ, आशीष चौहान, विवेक कुमार, प्रज्ञा, काजल ओबराय, नेहा, ज्योति, रितिका, काजल सैनी, सलोनी, प्रदीप आरटीटी, आकाश शर्मा आरटीटी सहित अन्य स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं की भूमिका होगी निर्णायक: प्रो बत्रा

0

हरिद्वार (कुलभूषण) आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की समस्त छात्राओं व शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि शास्त्रों में महिलाओं को पूजनीय माना गया हैं। यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमंते तत्र देवता। अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि बदलते समय के साथ नारी ने शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर स्वयं को सशक्त बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव किया हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि आज सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक तथा प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला युग महिलाओं का होगा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में महिलाओं की निर्णायक भूमिका होगी। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार महेश्वरी ने कहा कि ‘अगर तुम करते हो नारी का सम्मान तो खुद पर करो हक से अभिमान’ । डॉ माहेश्वरी ने कहा कि महिला समाज को सभ्य बनाने से लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज महिला ने स्वयं को प्रत्येक क्षेत्र में साबित किया है और आज का दिन महिलाओं का दिन हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ नलिनी जैन ने कहा की नारी हमारे समाज की जननी है, जिसके बिना समाज का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की महिलाओं की उन्नति से मापी जाती हैं। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ पुनीता शर्मा ने महिलाओं पर आधारित गीत गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन यादवेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ मोना शर्मा, रुचिता सक्सेना, डॉ लता शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल आदि उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा टीम का फैक्ट्री में छापा, बिना लाइसेंस के चल रहा था पनीर निर्माण

0

बिना लाइसेंस के चल रही थी फैक्ट्री, एक कुन्तल पनीर किया नष्ट

देहरादून/हरिद्वार, सचिव स्वास्थ व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशों पर होली के मद्देनजर उत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ राज्यव्यापी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 7 मार्च को देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक प्राइवेट वाहन (बलेनो) से पनीर और मावा का वितरण करते हुए पाया गया। जांच में पता चला कि यह सामान हरिद्वार जिले के मैंगलौर क्षेत्र की एक निर्माण इकाई से लाया गया था।
सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड के निर्देश पर 9 मार्च 2025 को क्विक रिस्पांस टीम ने उक्त निर्माण इकाई पर छापा मारा।
संयुक्त आयुक्त डॉ आर. के. सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे, दिलीप जैन एवं पुलिस बल के साथ इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के बड़े पैमाने पर पनीर निर्माण हो रहा था।
टीम ने लगभग 1 कुंटल मिलावटी पनीर, एडल्ट्रेट पाम ऑयल, रिफाइंड और अन्य हानिकारक केमिकल बरामद किए। प्रथम दृष्टया यह पनीर मिलावटी प्रतीत हुआ, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नियमानुसार इसका नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया और जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 1 कुंटल पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा फैक्ट्री के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है, क्योंकि यह इकाई बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थी।

आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार का बयान :

“प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति है। होली जैसे बड़े त्योहार पर आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मिलावटखोरी में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।”

अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी का बयान :

“हमारी टीम लगातार बाजारों में खाद्य सामग्रियों की जांच कर रही है। इस छापेमारी में जो मिलावटी पनीर मिला है, उसकी प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि यदि उन्हें किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर संदेह हो, तो तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें।”
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड ने चेतावनी दी है कि त्योहारों पर मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी संदेह हो कि उनके क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं, तो तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें।

मिलावट की शिकायत के लिए संपर्क करें :

📞 खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन : 18001804246
ईमेल: [email protected]

भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, देहरादून महानगर फिर सिद्धार्थ अग्रवाल

0

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट किन जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है , इस बार जहां एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है, वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है ।
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है, वहीं देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एक बार फिर संगठन ने मौका दिया है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।
आज जिलाध्यक्ष के रूप में जिनके नामों की घोषणा की गई है उसमें उत्तरकाशी के लिए श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, चमोली के लिए श्री गजपाल बर्त्याल, रूद्रप्रयाग श्री भारत भूषण भट्ट, टिहरी श्री उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण श्री मीता सिंह, देहरादून महानगर श्री सिद्वार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश श्री राजेन्द्र तडियाल, हरिद्वार श्री आशुतोष शर्मा, पौडी श्री कमल किशोर रावत, कोटद्वार श्री राजगौरव नौटियाल, पिथौरागढ श्री गिरीश जोशी, बागेश्वर श्रीमती प्रभा गड़िया, अल्मोडा श्री महेश नयाल, चम्पावत श्री गोविन्द सामन्त, नैनीताल श्री प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर श्री मनोज पाल, रुड़की डाक्टर मधु सिंह, ऊधमसिंह नगर श्री कमल कुमार जिंदल को जिम्मेदारी दी गई है।

अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ, उत्तराखण्ड का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न धीरज गुप्ता बने अध्यक्ष, अशोक कुमार ने महामंत्री पद पर दर्ज की जीत

0

देहरादून, । अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ, उत्तराखण्ड का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन आज आफिसर्स ट्रांजिट होस्टल, रेसकोर्स, देहरादून में संपन्न हुआ। प्रदेशभर से आए सांख्यिकी सेवा संघ के अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए धीरज गुप्ता और संदीप पांडेय के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों को बराबर 31-31 मत प्राप्त हुए। टाई की स्थिति उत्पन्न होने के बाद अर्थ एवं संख्या निदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक सुश्री चित्रा द्वारा पर्ची प्रणाली के माध्यम से धीरज गुप्ता को विजेता घोषित किया गया।

महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार और सुश्री सीमा धिमान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अशोक कुमार को 43 मत प्राप्त हुए, जबकि सीमा धिमान को 19 मत मिले। इस प्रकार, अशोक कुमार ने महामंत्री पद पर शानदार जीत दर्ज की।

अन्य पदों पर निर्वाचित सदस्य इस प्रकार हैं:

• प्रदेश उपाध्यक्ष – उदित कुमार वर्मा

• कोषाध्यक्ष – धीरेन्द्र प्रताप सिंह

• प्रदेश संयुक्त मंत्री – नवीन कुमार

• उपाध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) – अरविंद यादव

• उपाध्यक्ष (कुमाऊं मंडल) – राजीव कुमार जायसवाल

• कार्यकारिणी सदस्य – आलोक कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, सुन्दर सिंह तोमर, सुरेश चन्द्र

चुनाव अधिकारी श्री निर्मल कुमार शाह और श्री ललित मोहन जोशी ने विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की।

इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड के सुशील कुमार, निदेशक, पंकज नैथानी, अपर निदेशक, डॉ. मनोज पंत, निदेशक, सेतु आयोग/अपर निदेशक, डॉ.डी.सी. बड़ोनी, संयुक्त निदेशक, सुश्री ईला पंत, उप निदेशक, सुश्री रश्मि हलधर, उप निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी, संजय शर्मा और अतुल आनंद प्रदेश, अध्यक्ष, श्री अरूण पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड, प्रदेश महामंत्री, श्री शक्ति प्रसाद, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत तीसरी बार बना चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराकर फाइनल जीता

0

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम टीम इंडिया ने 12 साल बाद इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मुकबाले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा। रास्ते में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन एक टीम के रूप में हम निखरे हैं और अच्छा क्रिकेट खेला है। हमें एक अच्छी टीम ने हराया, जो आज अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। हमारी टीम की तरफ से काफी अच्छी चीज़ें देखने को मिलीं। अलग-अलग मौकों पर खिलाड़ियों ने आगे आकर जिम्मेदारी ली और एक कप्तान के तौर पर आप यही उम्मीद कर सकते हैं। “यह अच्छी गेंदबाजी थी। पावरप्ले के बाद हमने कुछ विकेट गंवा दिए। उनके स्पिनरों की गेंदबाजी को श्रेय देना होगा, चारों ही विश्वस्तरीय हैं। हम 25 रन कम थे, लेकिन हमारे पास एक स्कोर था, हमने लड़ने की कोशिश की और हमने यही किया।” वह ऐसा करता ही रहता है, है ना। मिचेल सैंटनर, न्यूजीलैंड के कप्तानभारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर: कोहली और रोहित ने किया डांडिया
दुबई का आसमान जगमगा उठा जब टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों ने मैदान पर एक-दूसरे को बधाई दी और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने गांगनम स्टाइल में डांस करके अपनी खुशी का इज़हार किया। कोहली और रोहित ने स्टंप्स को डांडिया की तरह इस्तेमाल करते हुए जश्न मनाया।

राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का हुआ भव्य समापन

0

– वसंतोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत।
 – पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता की सर्वाधिक श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर ’’रनिंग ट्राफी’’ आईआईटी रुड़की ने जीती।
 – इस वसंतोत्सव-2025 में तकनीकी और नवाचार जैसी पहल की शुरुआत हुई।
 – लोगों ने बड़ी संख्या में पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर इस उत्सव को जन-जन का उत्सव बनाया है: राज्यपाल।
देहरादून(आरएनएस)।  देहरादून में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का रविवार को समापन हो गया। वसंतोत्सव के इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पों के प्राकृतिक सौंदर्य और अन्य कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया। वसंतोत्सव-2025 में इस वर्ष की चल वैजंती (रनिंग ट्राफी) आईआईटी रुड़की को मिली। गत वर्ष यह ट्रॉफी ओनजीसी को मिली थी।
इस वर्ष आईआईटी रुड़़की को 10 श्रेणियों में और उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्थान एवं पत्थरचट्टा को 03 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। वसंतोत्सव में 15 श्रेणियों की 55 उप श्रेणियों में 165 पुरस्कार वितरित किये गये। राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं, रंगोली तथा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, फोटो प्रतियोगिता आदि श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया।
वसंतोत्सव-2025 के समापन अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर वसंत के इस उत्सव को जन-जन का उत्सव बनाया है। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में राजभवन के चारों ओर हर्ष व उल्लास का वातावरण था, जिसमें लगभग 2.7 लाख लोगों ने वसंतोत्सव में प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने कहा कि इस महोत्सव में तकनीकी और नवाचार का भी उपयोग किया गया जिससे इस उत्सव को और अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाया।
राज्यपाल ने कहा कि पुष्पों से अर्थव्यवस्था में वृद्धि और निश्चित ही समृद्धि आयेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में शहद, सुगंधित पौधों और फूलों के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि और ग्रामीण विकास में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं। उन्होंने कहा कि कृषकों, महिलाओं और युवाओं की भागीदार ने वसंतोत्सव को विशेष बनाया है। समापन समारोह में राज्यपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों तथा प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक उद्यान विभाग, संस्कृति विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस वसंतोत्सव-2025 में लोगों ने अभूतपूर्व भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल की प्रेरणा से यह वसंतोत्सव प्रतिवर्ष बेहतर तरीके से आयोजित हो रहा है, आने वाले समय में यह उत्सव और भी भव्य रूप लेगा। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर आईएमए, आईटीबीपी और होमगार्ड्स के पाइप बैंड के मधुर धुनों ने समापन समारोह को और आकर्षक बना दिया। उपस्थित दर्शकों ने जिसका पूरा आनंद लिया और पाइप बैंड की धुनों की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रथम महिला  गुरमीत कौर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी  गीता धामी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण एस. एन. पाण्डे, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, निदेशक उद्यान दीप्ति सिंह, अपर निदेशक डॉ. रतन कुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में प्रदर्शनी में आये दर्शक भी उपस्थित थे।

सीएम धामी ने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की

0

ऋषिकेश(आरएनएस|)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ भी किया। उन्होंने 50 से अधिक देशों व भारत के अनेकों राज्यों से आए योग प्रेमियों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आये योगी प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यारम्भ के लिए देवभूमि से बढ़कर पवित्र कोई स्थान नही हो सकता। उन्होंने नरेंद्र नगर में आयोजित जी-20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान दुनिया के विभिन्न देशों से आए मेहमान देवभूमि के अध्यात्म और योग का अनुभव साथ लेकर गए हैं। योग नगरी ऋषिकेश ने भारत ही नहीं अपितु दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है, यही कारण है कि ऋषिकेश दुनियाभर के योग और शांति प्रेमी लोगो की पहली पसंदीदा जगह बन गया है।
मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रधानमंत्री जी के भ्रमण के जिक्र करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड राज्य में शीत काल में भी पर्यटक आएंगे। प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश के लोगों से शीतकाल के समय में उत्तराखंड आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखंड में घाम तापो पर्यटन को भी बढ़ावा देने की बात है। मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को आगामी कुंभ व नंदा राजजात यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर परमार्थ के स्वामी चिदानंद मुनि  महाराज, जिलाधिकारी आशीष चौहान, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, साध्वी भगवती सरस्वती सही देश-विदेश से आए पर्यटक उपस्थित थे।

गढ़वाली फीचर फिल्म “द्वी होला जब साथ” का ट्रेलर और पोस्टर हुआ जारी

0

देहरादून, दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के प्रेक्षागृह में रविवार को गढ़वाली फीचर फिल्म “द्वी होला जब साथ” (दोनों होंगे जब साथ) का ट्रेलर और पोस्टर जारी किया गया। एक सादे समारोह में फ़िल्म के कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों के अलावा उत्तराखंडी सिनेमा के कई दिग्गज इस मौके पर शामिल हुए। ट्रेलर में दिखाई गई फिल्म की झलक से ऐसा लग रहा है कि फिल्म प्रेमी जल्द ही देशी भाषा में एक और सराहनीय रचना सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे। देवभूमि उत्तराखंड़ अपने वीर जवानों के लिए जाना जाता है जो दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं। यहां ऐसे अनगिनत परिवार हैं, जिनके सदस्यों ने पीढ़ियों से अपना जीवन बलिदान किया है। “द्वी होला जब साथ” की कहानी इसी पृष्ठभूमि पर लिखी गई है।
गढ़वाली फिल्म हालाँकि, टेलीविजन के दिग्गज रवि दीप द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित यह फिल्म एक ऐसी कहानी बताती है जो बहादुरी और देशभक्ति तक सीमित नहीं है। नाटक, रोमांस, सूक्ष्म हास्य और तीव्र भावनाओं के तत्वों का उपयोग करते हुए, यह कथानक अपने मुख्य पात्रों के आंतरिक संघर्ष को दर्शाता है। एक लंबी की तैयारी और निर्माण प्रक्रिया के बाद यह फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है। शूटिंग की अनुमति की आसान प्रक्रिया और राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही सहायक फिल्म नीति निर्माता और उनके सहयोगियों जैसे क्रिएटिव डायरेक्टर अमित दीक्षित और क्रिएटिव प्रोड्यूसर राजेश भाटिया को उत्तराखंड ले आई। उन्हें लगा कि इस कहानी को मूल भाषा में सबसे अच्छी तरह से बताया जा सकता है, इसलिए क्षेत्र की उनकी पहली सहयोगी शोभना रावत स्वामी ने स्क्रिप्ट को गढ़वाली में रूपांतरित किया। निर्माताओं द्वारा क्षेत्र के अधिकतम कलाकारों और तकनीशियनों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। कलाकारों में मनीष डिमरी, कल्याणी गंगोला, अंकिता परिहार, अमित भट्ट, रमेश रावत, विमल उनियाल, सुषमा व्यास, रिया शर्मा, रोशन उपाध्याय और बाल कलाकार आरव बिजल्वाण शामिल हैं। संगीत अमित वी कपूर और वी कैश ने तैयार किया है। नीलेश बाबू फोटोग्राफी के निदेशक हैं जबकि दिव्य दीप महाजन ने फिल्म का संपादन किया है। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। व्यापक दर्शक संख्या सुनिश्चित करने के लिए, ‘द्वी होला जब साथ’ को हिंदी और कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने की दृष्टि से अंग्रेजी, जर्मन, पोलिश और जापानी भाषाओं में उप शीर्षक दिए जाएंगे। इस मौके पर बड़ी रंगमंच, सामाजिक संगठनों और गढ़वाली साहित्य से जुड़े लोग मौजूद रहे l

 

अपने जीवन को आनंद से भरे : प्रेम रावत

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, लेखक एवं शांति दूत प्रेम रावत ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड में हज़ारों श्रोताओं को सम्बोधित किया। प्रेम रावत ने देहरादून में पिछले कुछ वर्षों में आये बदलावों का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि “इस संसार में सब कुछ बदल जाता है परन्तु जब तक तुम जीवित हो, तब तक स्वांसों का आना-जाना कभी नहीं बदलेगा। स्वांस का आना जाना ही बनाने वाले की कृपा है। इसलिए तुम इस स्वांस के साथ जुड़ना सीखो, तब तुम्हारी ज़िंदगी बदल जाएगी, अच्छी हो जाएगी।”
उन्होंने एक कहानी के माध्यम से समझाया कि “स्वर्ग और नरक यहीं हैं। जब तुम क्रोध और अहंकार में होते हो, तब तुम नरक में होते हो। जब तुम्हारा हृदय आभार और प्रेम से भरा होता है, तब तुम स्वर्ग में होते हो। अपने जीवन में स्वर्ग का अनुभव करो।”
उन्होंने आगे कहा “एक होता है बाहर की आँखें खोलना और एक होता है अंदर की आँखें खोलना, जब अंदर की आँखें खोलोगे, तो वह दिखाई देगा जो अंदर है और हृदय आनंद से भर जाएगा। जो अविनाशी तुम्हारे अंदर है उसको समझो, उसको जानो और अपनी ज़िंदगी को सफल करो। यह है हमारा संदेश, ये सिर्फ शब्द ही नहीं हैं। उसका अनुभव करने की विधि भी हमारे पास है। उसे हम ज्ञान कहते हैं।”
प्रेम रावत जी ने यह भी बताया कि उनके सन्देश पर आधारित “पीस एजुकेशन प्रोग्राम” पूरी दुनिया में पाँच लाख से अधिक लोगों के जीवन में एक सुन्दर परिवर्तन लेकर आया है और कहा “आज वही संदेश हम तुम्हारे लिए लाए हैं ताकि तुम्हारे जीवन में भी वह बदलाव आए और तुम अपने जीवन का आनंद ले सको ।”

प्रेम रावत : एक अंतरराष्ट्रीय वक्ता, न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलिंग लेखक, एजुकेटर और ग्लोबल पीस एंबेसडर

1970 के दशक में एक बाल प्रतिभा और युवा आइकन के रूप में शुरुआत करने वाले प्रेम रावत ने लोगों को स्पष्टता, प्रेरणा और जीवन के प्रति गहरी समझ दी है।
एक विश्व शांतिदूत की भूमिका के रूप में उन्होंने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है। आज उनका संदेश 110 से अधिक देशों में सुना जाता है, जहाँ वे हर व्यक्ति को आशा और शांति का संदेश देकर आंतरिक सुख और शांति का व्यावहारिक मार्ग दिखा रहे हैं।
उनके कार्यों को दुनिया भर में सराहना मिली है, जिसमें (1) एक लेखक द्वारा अपनी पुस्तक (“स्वयं की आवाज”) पढ़ने में सबसे अधिक उपस्थिति (114,704 लोग) के लिए, (2) एक सम्बोधन में सबसे अधिक दर्शको की संख्या (375,603 लोग) के लिए और (3) ‘एक से अधिक लेखक पुस्तक वाचन’ में सर्वाधिक दर्शको की संख्या (1,33,234 लोग) के लिए, तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हैं। ये तीनों रिकॉर्ड 2023-24 में स्थापित किए गए। उन्हें 20 से अधिक प्रमुख शहरों की सम्मान चाबियां और कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 2012 का प्रतिष्ठित ‘एशिया पैसिफिक ब्रांड लॉरिएट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ शामिल है। इससे पहले यह अवॉर्ड नोबेल पीस प्राइज विजेता नेल्सन मंडेला और स्टीव जॉब्स को प्रदान किया गया है।
एक लेखक होने के अलावा, प्रेम रावत “द प्रेम रावत फाउंडेशन” (TPRF) के संस्थापक भी हैं। यह संस्था भोजन, पानी और शांति जैसी बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य करती है। इसकी “जन भोजन” पहल भारत, नेपाल, घाना और दक्षिण अफ्रीका में प्रतिदिन जरूरतमंद बच्चों और बीमार वयस्कों को पौष्टिक भोजन प्रदान करती है। उनके व्याख्यानों पर आधारित “पीस एजुकेशन प्रोग्राम” 1,400 से अधिक शैक्षिक एवं अन्य संस्थानों में दिखाया जाता है, जिससे 5 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है। यह कार्यक्रम 1,000 से अधिक जेलों में भी चल रहा है, जिसके प्रभाव से कैदियों में दोबारा अपराध करने की संभावना कम पायी गई है।
वर्ष 2023 में प्रेम रावत ने टीवी, प्रिंट और रेडियो सहित विभिन्न मीडिया माध्यमों से 91.6 करोड़ लोगों तक अपना संदेश पहुँचाया। उनका पॉडकास्ट चैनल ” लाइफ एसेंशियल्स ( Life’s Essentials)” 110 से अधिक देशों में सुना जाता है। उनकी किताबें “स्वयं की आवाज़” और ” शांति संभव है (Peace is Possible)” दुनिया भर में सराही गई हैं। प्रेम रावत केवल एक वक्ता या लेखक ही नहीं, बल्कि एक आविष्कारक, संगीतकार, कलाकार, फोटोग्राफर और कुशल जेट व हेलीकॉप्टर पायलट भी हैं, जिनके पास 15,000 घंटे के उड़ान समय का अनुभव है। वे विवाहित हैं और उनके चार बच्चे और चार पोते-पोतियाँ हैं।
प्रेम रावत के कार्यों को सरकारों, गैर-लाभकारी संगठनों, व्यापारिक संस्थानों और दुनिया भर के नागरिक संगठनों द्वारा स्वीकार किया गया है। उन्होंने ब्रिटेन से लेकर न्यूजीलैंड तक की संसदों में और हार्वर्ड व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान दिए हैं। 2011 में, प्रेम रावत यूरोपीय संघ (EU) के एक विशेष कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे, जहाँ उन्होंने “शांति की प्रतिज्ञा (Pledge to Peace )“ पर हस्ताक्षर किये और उन्हें इसका एंबेसडर घोषित किया गया ।