देहरादून। चुनाव अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) देहरादून, निर्वाचन 2024 मतगणना के पश्चात कुल 3 पदों पर मतदान परिणाम पूर्ण हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर रंजीत सिंह बुदियाल विजयी घोषित हुए हैं, उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत रावत को विजयी घोषित किया गया है, महामंत्री पद पर सुरेश चंद्र भट्ट को विजयी घोषित किया गया है, इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार धीमान, ऑडिटर पद पर विजय कुमार, संगठन मंत्री पद पर अंकित कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर कैलाश सिंह रावत एवं प्रचार मंत्री पद पर बहादुर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इस चुनाव को सकुशल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु अरुण कुमार, वरिष्ठ सहायक एवं आरती गुणवंत बिष्ट को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।
पीएम-उषा के तहत उत्तराखंड को मिले 120 करोड़ः डॉ. धन सिंह रावत
कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 करोड़ तथा दून विवि को मिले 20 करोड़
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने जताया पीएम मोदी व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार
देहरादून, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत उत्तराखंड को 120 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय को मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) के तहत विभिन्न कार्यों के लिये रू0 100 करोड़ तथा दून विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय संवर्द्धन कम्पोनेंट के अंतर्गत रू0 20 करोड़ की धनराशि दी गई है। पीएम-उषा के तहत स्वीकृत धनराशि से दोनों विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण, शोध कार्यों का विस्तार एवं सॉफ्ट स्किल कार्यक्रमों के सांचालन के साथ ही विभिन्न अकादमिक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी।
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि सूबे में उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिये राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत पांच कम्पोनेंट के क्रियान्वयन हेतु पूर्व में अनुबंध किया गया था। जिसके अंतर्गत राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं आधुनिकीकरण, शोध गतिविधियों का संचालन एवं विस्तार, कौशल विकास आधारित शिक्षा, प्रौद्योगिकी का उपयोग, नैक में सुधार के लिये गुणवत्ता को बढ़ावा देना, ई-लर्निंग एवं वर्चुअल लर्निंग के आउटपुट पर नजर रखने सहित अनेक कार्य शामिल हैं। पूर्व में किये गये अनुबंध के तहत राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को भेजे गये प्रस्तावों पर मंजूरी मिलनी शुरू हो गई है। प्रथम चरण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप मेरू राष्ट्रीय स्तर पर 26 विश्वविद्यालयों को चयनित किया गया है जिसमें से प्रदेश से कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल भी शामिल है। इस परियोजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय को रू0 100 की धनराशि मिली है। जिससे विश्वविद्यालय में विभिन्न शोध एवं शैक्षणिक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। जिनमें सेंटर फॉर सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट, सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड एन्टरप्रेन्योरशिप, सेंटर फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी स्टडीज, सेंटर फॉर डिजास्टर मैंनेजमेंट, सेंटर फॉर एडवांस कम्प्यूटरिंग, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स एंड वेलनेस लाइफस्टाइल, फैकल्टी ऑफ लॉ एंड एजूकेशन, फैकल्टी ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एंड नैनो टेक्नोलॉजी, सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटीज के साथ ही आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण एवं शोध कार्यों का विस्तार किया जायेगा। इसके अलावा दून विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय संवर्द्धन कम्पोनेंट के तहत रू0 20 करोड़ की धनराशि मिली है। जिससे विश्वविद्यालय में कम्पोजिट साइंस लेबोरेटरी निर्माण, नवाचार व आधुनिकीकरण के कार्य किये जायेंगे। जिससे दोनों विश्वविद्यालयों में आधुनिक एवं गुणवत्तापरक शिक्षा के विस्तार के साथ ही रोजगारपरक व प्रौद्योगिकी संबंधी शिक्षा के विस्तार में मदद मिलेगी। डॉ. रावत ने पीएम-उषा के तहत उच्च शिक्षा के विकास एवं आधुनिकीकरण के लिये रू0 120 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है।
खेल दिवस समारोह में नॉर्थ कैम्पस के नन्हें मुन्नें बच्चों ने पेश की मिसाल
“नन्हें मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, विजेता सम्मानित”
देहरादून (सेवासिंह मठारू), द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस में खेल दिवस समारोह नन्हें मुन्ने बच्चों की रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मिसाल पेश करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं को विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के परिसर में नन्हें मुन्ने बच्चों का खेल दिवस समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच किया गया। इस अवसर पर एयर कमाडोर राजीव शर्मा मुख्य अतिथि रहे जबकि रमन शर्मा विशिष्ट अतिथि रही और स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, उमा चौधरी, चंद्रिका चौधरी, कोर्डिनेटर सुभि थापा, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पौशाकों में मार्च पास्ट निकालकर सभी का दिल जीत लिया।
इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों में शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और जिसे देखकर सभी दर्शक अत्यंत रोमांचित हो गये। इस अवसर पर एलकेजी, यूकेजी एवं कक्षा दो के बच्चों ने रंग बिरंगी एवं मोहक भांगडा नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सभी प्रस्तुतियों में छोटे छोटे बच्चों का जोश और आत्म विश्वास साफ झलक रहा था।
इस अवसर पर इवेंट का मुख्य आकर्षण विभिन्न मजेदार दौड़ों में था। इस अवसर पर रिबन रेस, नींबू और स्पून रेस, छतरी रेस, बैलून रेस, बोरी रेेस, बैलैंसिंग द पिलो रेस, थ्री-लेग्स रेस जैसे इवेंट्स ने कार्यक्रम को रोचकता का आभास दिया। इस अवसर पर दर्शकों को नन्हें मुन्ने छात्रों की रचनात्मकता और टीम काम का एक दिल को छूने वाला हार्ट पिलो ड्रिल का आनंद मिला और तालियों और प्रशंसाओं के बीच, प्रत्येक इवेंट के लिए पुरस्कार वितरण समारोह ने प्रतिभागियों के प्रयासों और उपलब्धियों को सम्मानित किया।
इस दौरान इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी ने कहा कि खेल दिवस का अपना ही महत्व है और इसके लिए उन्होंने हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचन्द का जिक्र किया और कहा कि आज सैनिकों की बदौलत हम सभी सुरक्षित है और अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षक व शिक्षिकायें बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाती है और उन्हें आगे बढाने का काम करती है। इस दौरान उन्होंने एक छोटी सी कहानी सुनाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव शर्मा ने छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा कि शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, कोर्डिनेटर शुभि थापा, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान, संजय गोदियाल के अलावा शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं अभिभावक शामिल रहे। खेल दिवस समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
“फिर एक बार मोदी सरकार”: भाजपा ने किया थीम सॉन्ग जारी
नई दिल्ली, आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने 10 सालों के कामकाज को लेकर थीम सॉन्ग जारी किया है। इसका टाइटल है ”फिर एक बार मोदी सरकार”। भाजपा ने थीम सॉन्ग जारी करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”बढ़ना हर उम्मीद के पार, नई भारत की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार…”।
खास बात यह है कि 6 मिनट के इस सॉन्ग में उत्तर से लेकर दक्षिण के साथ-साथ लगभग हर राज्य की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। गाने की शुरुआत में पीएम मोदी जनता के बीच जाते हुए दिख रहे हैं और वह उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, पीएम उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम किसान योजना, रोहतांग टनल को दर्शाया गया है। इसके साथ ही सॉन्ग में नारी शक्ति का भी जिक्र किया गया है।
थीम सॉन्ग में यह भी दिखाया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक महिलाओं के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस, कोविड काल से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम, एक शहर को दूसरे जोड़ने के लिए हाईवे के निर्माण के बारे में भी बताया गया है। थीम सॉन्ग के अंत में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और जी-20 समिट की सफल मेजबानी का जिक्र किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जनवरी को भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग रिलीज किया था। इसके बोल थे, ”सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।” इसमें चंद्रयान-3, जी 20 समिट और अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया था।
विकसित भारत के लिए भाजपा सरकार का तीसरा टर्म जरूरी : पीएम मोदी
‘विपक्ष के नेता भी लगा रहे एनडीए 400 पार के नारे’
नई दिल्ली, पीएम मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी को जरूरी बताते हुए कहा है कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को मोदी-मोदी के नारे के बीच समापन भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह भाजपा सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “ऐसे ही मैं अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई, तो चलो उसका आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। “
उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत के लाभ के लिए भाजपा के तीसरे टर्म की वकालत कर रहे हैं और उनके प्रयास भारत के लोगों को समर्पित हैं, भारतीयों के सपने उनकी प्रतिबद्धता है।
पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन पूरी तरह से चुनावी अभियान में जुट जाने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं।
उन्होंने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस दौर में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचे हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। पार्टी के हर कार्यकर्ता को अगले 100 दिन के लिए जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है, हमे सबका विश्वास हासिल करना है। जब सबका प्रयास होगा, तो ही देश की सेवा के लिए भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें भी मिलेंगी।
आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए। उन्होंने समस्त देशवासियों की तरफ से उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आज वे सभी देशवासियों की ओर से आचार्य विद्यासागर महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देते हैं, उनके लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक उन्हें व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है। पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन भी रखा गया।
पीएम मोदी के समापन भाषण से पहले अध्यक्षीय भाषण देते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो अहम सुझाव दिए हैं, उसे जमीनी धरातल पर उतारेंगे और पार्टी लोकसभा चुनाव में 370 सीटों पर जीत जरूर हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को टॉकिंग प्वॉइंट्स के रूप में जनता के बीच ले जाने का आह्वान भी किया।
इससे पहले, अमित शाह द्वारा ‘भाजपा देश की आशा और विपक्ष की हताशा’ नाम से पेश प्रस्ताव को पारित किया गया। आज की बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया गया, इसमें यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों और अनियमितताओं का जिक्र करते हुए यूपीए बनाम मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना की गई है।
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए ‘फिर एक बार,मोदी सरकार’ के आधिकारिक नारे के थीम पर एक वीडियो भी जारी किया गया।
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को दी बड़ी राहत, अब 29 फरवरी को बंद नहीं होंगे ट्रांजैक्शन्स
मुंबई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने डिपॉजिट और क्रेडिट लेनदेन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। आईबीआई ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है। बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर , बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए।
पेटीएम अपनी यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए ही देता है। इसलिए दूसरे बैंकों के साथ टाई-अप नहीं होने की स्थिति में 15 फरवरी के बाद क्कढ्ढ सर्विस भी बंद हो जाएगी। पेटीएम ने बताया है कि उसकी हृक्कष्टढ्ढ और क्रक्चढ्ढ दोनों के साथ इसे लेकर चर्चा चल रही है।
बता दें, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को बैन करने का फैसला कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में कमी पाए जाने के आधार पर लिया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश की जा रही जानकारी में अनियमितता पाई गई है। बैंक ने अपने आदेश में यह स्पष्ट नहीं कहा है कि यह बैन कब तक जारी रहने वाला है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर एक महीने के बाद सर्विस का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
एनएसयूआई ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव : पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखीं नोकझोंक
देहरादून, एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया, जिसमें पुलिस द्वारा बैरकेडिंग कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को फ़ाउण्टेन चौक पर रोक दिया गया। इस तानाशाही सरकार के इशारों पर चल रही पुलिस द्वारा पुतला जलाने से रोका गया | इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की तीखीं नोकझोंक हुई। जिसमें ज़िलाध्यक्ष प्रकाश नेगी को गंभीर चोटें आई ।
इस दौरान ज़िलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं भारतीय यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ़्रीज करना निंदनीय है यह लोकतंत्र की हत्या करना जैसा है ।
मोदी सरकार पूर्णतः आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए डरी हुई है , हमारी मांग यही है की फ्रीज किए गए बैंक अकाउंट्स को जल्द से जल्द सुचारू रूप से पुनः संचालित किया जाए । इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी, पूर्व महानगर महासचिव हरजोत सिंह, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सक्षम यादव, प्रांजल ने गिरफ्तारी दी ।
एनएसयूआई के युवाओं पर बल प्रयोग और जोर आजमाइश के बाद चोटिल हुए युवाओं को गिरफ्तार कर डालनवाला कोतवाली ले जाया गया जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हीरा सिंह बिष्ट मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी अनिल नेगी महिला कांग्रेस से नजमा खान आशा मनोरमा डोबरियाल एवं निधि नेगी चोटिल युवाओं का हाल पूछने डालनवाला कोतवाली पहुंचे जहां एनएसयूआई युवाओं को औपचारिकताओं के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बरी कर दिया गया।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ,प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस कमल कांत जी, इंटक जिलाध्यक्ष रिहान, एनएसयूआई कार्यकर्ता मनीष रावत,मुकेश बसेड़ा, मुस्कान, मोहम्मद करीम,अंकित, काजल थापा, करन राय , प्रांचल नौनी, हर्ष राणा, नमन आदि मौजूद रहे।.
कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में फूंका मोदी सरकार का पुतला
भाजपा देश को पूरी तरह से तानाशाही व्यवस्था की तरफ ले जा रही : हरीश रावत
देहरादून, कांग्रेस पार्टी के खाते आयकर विभाग द्वारा फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सम्मिलित हुए। कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में इनकम टैक्स ऑफिस की तरफ बढ़े। पुलिस मुख्यालय के समीप रोके जाने पर कार्यकर्ताओं ने वहीं पर केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी अपर जिलाधिकारी को मौके पर दिया गया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि ठीक चुनाव से पहले इस तरह की हरकत दिखती है कि भाजपा देश के संसदीय लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। कुछ जांच भी जरूरी थी तो कम से कम चुनाव तक तो रुकना चाहिए था। अब जब पार्टी अपने खातों का संचालन वैधपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों हेतु नहीं कर पाएगी तो लोकसभा चुनावों में कैसे भागीदारी कर पायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को पूरी तरह से तानाशाही व्यवस्था की तरफ ले जा रही है।
महानगर अध्यक्ष गोगी ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने भाजपा के इशारे पर यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है। पार्टी के द्वारा जारी चेक क्लियर नहीं किये जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं। भाजपा ने खुद तो असंवैधानिक करार दिए गए इलेक्टोरल बांड से बेतहाशा धन अपने खातों मे जमा किया और कांग्रेस ने लोगों के बीच क्राउड फंडिंग से जो योगदान लिया उस अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है। जनता सब चीजों को महसूस कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता ऐसी हरकतों पर चुप नहीं बैठेंगें।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव महिंद्र नेगी गुरू,गरिमा दौसोनी, अभिनव थापर , सूरज क्षेत्री ,अभिषेक तिवारी ,राजेश पुंडीर , इल्लीहास अंसारी , जमाल अहमद ,शहजाद अंसारी ,ललित बद्री ,मोहम्मद फारूक ,अर्जुन पासी ,मोहन सिंह थपली,आदर्श सूद,गगन छछर, विनीत प्रसाद भट्ट ,चुन्नीलाल ढींगरा ,वीरेंद्र पवार ,भूपेंद्र नेगी ,उदय सिंह रावत , अल्ताफ़ अहमद ,पिंटू मौर्य ,सलीम अंसारी ,रवि हसन ,अमन सिंह ,मुकेश , संजय भारती ,मुस्तकीम अंसारी हारुन अंसारी ,मुजाहिद अली ,युसूफ मलिक ,नईम अहमद ,इस्लाम अंसारी ,प्रवीण भारद्वाज ,मोहम्मद इकराम ,संजय शर्मा ,लकी राणा ,इलियास खान ,सौरभ थापा ,अरविंद गुरग,वरुण पासी आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे।
बनभूलपुरा दंगे में शामिल यूथ कांग्रेस के नेता के साथ 14 और दंगाई गिरफ्तार
हल्द्वानी, बनभूलपुरा के दंगाइयों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। शुक्रवार तक 44 दंगाइयों को सलाखों के पीछे भेजने वाली पुलिस ने शनिवार को यूथ कांग्रेस के नेता समेत 14 और दंगाई गिरफ्तार कर लिए। इसमें मुखानी थाने की गाड़ी फूंकने और पीएसी जवान से लूट करने वाले दंगाई भी शामिल हैं।
गिरफ्तार दंगाइयों में तीन ऐसे नाम भी हैं, जिनकी संपत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है। पुलिस जल्द ही और बड़ी गिरफ्तारियों का दावा कर रही है। अब तक पुलिस 58 दंगाई सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, बनभूलपुरा दंगे के मामले में बनभूलपुरा पुलिस, नगर निगम और मुखानी थाने की ओर से तीन मुकदमे दर्ज कराए गए थे। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालने और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के घर में दबिश दी गई।
बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज मामले में पुलिस ने शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद निवासी इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा (नामजद), यूथ कांग्रेस का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शाहजी मस्जिद के पास गौजाजाली (नामजद), जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाड़ी के पास लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा (नामजद), शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी ताज मस्जिद के पीछे नई बस्ती वार्ड नंबर 25 बनभूलपुरा, मौ. दानिश पुत्र मौ. नईम निवासी लाइन नंबर 14 वार्ड 23 हैं। इनमें से शारिक और मो. दानिश घटना के दिन पीएसी जवान से उसकी राइफल छीनने की कोशिश की और सरकारी मैगजीन लूट कर फरार हो गए थे। मैगजीन आरोपियों से बरामद कर ली गई है। वहीं मुखानी थानाध्यक्ष के सरकारी वाहन में आग लगाने वाले मो. फैजान पुत्र अनीश अहमद निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 26 मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा और शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मो. अशफाक निवासी निकट दुर्गा मन्दिर इन्द्रानगर बनभूलपुरा के साथ सलीम मिकरानी पुत्र मो. आशिफ निवासी वार्ड नंबर 25 लाल स्कूल के पास नई बस्ती बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घटना के दिन पेट्रोल बम का इस्तेमाल करने वाले फैजान के घर से 4 पेट्रोल बम भी बरामद किए हैं। फैजान और शहजाद ने दंगे के दौरान पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगा दी थी।
इनके अलावा पुलिस ने अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा निवासी नई बस्ती काबी मस्जिद के पास गोपाल मंदिर बनभूलपुरा, मो. इमरान पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 36 बनभूलपुरा, हैदर पुत्र मो. उमर निवासी मलिक का बगीचा वार्ड 31 मुस्तफा सटोरिया के घर के पास बनभूलपुरा, जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा, गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर बनभूलपुरा और फहद पुत्र शफीक मियां निवासी लाइन नंबर 10 आजाद नगर बनभूलपुरा हैं।
अवैध खनन पर चला पुलिस का डंड़ा ,10 ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को किया सीज
देहरादून, दून में अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग पर चला पुलिस का डंड़ा अवैध खनन में लिप्त 06 टैक्टर व 01 जे0सी0बी0 तथा ओवरलोडिंग में 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दून पुलिस ने किया सीज पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके बाद थाना रायवाला पर पुलिस टीम गठित कर थाना रायवाला को सूचना मिली कि रायवाला क्षेत्र में नदी किनारे सिंचाई विभाग के पुस्ते का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें निर्माण में लगे कथित ठेकेदारो द्वारा बिना अनुमति के गंगा नदी मे अवैध रुप से जे0सी0बी0 चलवाकर नदी से रेत ,बालू, पत्थर निकालकर अवैध रुप से टैक्टरो में भरकर ले जाया जा रहा है तथा अवैध खनन सामग्री से सिंचाई विभाग के पुस्ते निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिस पर थाना रायवाला पुलिस द्वारा टीम बनाकर वाहनो को नदी मे रोकने पर खनन सम्बन्धी अनुमति व वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो सभी वाहन चालक अपने अपने वाहनो से भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मौके से 06 टैक्टर व 01 जे0सी0बी0 को पकड कर एम0वी0 एक्ट मे सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को अलग से चालानी रिपोर्ट प्रेषित की है।
अवैध खनन एवं एमवी एक्ट में सीज वाहनों का विवरण :
1- टैक्टर वाहन स0 HR02N9335
2- टैक्टर वाहन स0 UK 14J0240
3- टैक्टर वाहन स0 UK14 CA 3046
4- टैक्टर वाहन स0 UK14 B1969
5- टैक्टर वाहन स0 UK08 AA- 4062
6 टैक्टर वाहन स0 UK14 F-9531
7- जे0सी0बी0 संख्या UK 14 CA- 3889
पुलिस टीम :
1- उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला
2- हे0कानि0 336 शहवान अली ,थाना रायवाला
3- कानि0 1392 अर्जुन ,थाना रायवाला
4- कानि0 1161 अनीत , थाना रायवाला
5- कानि0 715 सन्दीप ,थाना रायवाला
2- थाना रानीपोखरी
ओवरलोडिंग में 04 ट्रैक्टर मय ट्राली सीज :
शुक्रवार दिनांक 16.02.2024 थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग में 04 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।
विवरण सीज वाहन :
1- uk07cb 8726
2- uk14ca2106
3- uk 07 cd 1514
4- uk07 cd 1136
चेकिंग टीम :
1-उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी
2-उप निरीक्षक विक्रम सिंह नेगी
3-कांस्टेबल 1131 धर्मेंद्र
4- कांस्टेबल 1685 विजय राणा
उत्तराखंड में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें 15 मार्च तक भेजे आवेदन
देहरादून, बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर है कि उत्तराखंड में कई पदों पर भर्ती निकली है। जिसके शिक्षक के पदों पर संविदा भर्ती है तो वहीं डा. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में भी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। यहां रिक्त संयुक्त निदेशक (कम्प्यूटर) वेतनमान 78800-209200, लेवल- 12, 01 पद के सापेक्ष न्यूनतम 03 वर्षों के लिए सेवा- स्थानान्तरण के आधार पर तैनाती के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार 15.03.2024 तक केवल पंजीकृत डाक अथवा ई-मेल ([email protected]) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत विवरण अकादमी की वेबसाईट www.uaoa.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, रुड़की जनपद हरिद्वार में सत्र 2024-25 के लिए अंशकालिक संविदा आधार पर भर्ती निकाली गई है। बताया जा रहा है कि इसके तहत शिक्षकों के पैनल तैयार करने के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विद्यालय परिसरों में समस्त दस्तावेजों (मूल तथा एक सेट प्रतिलिपि) के साथ आमंत्रित किया गया है। वहीं
बताया जा रहा है कि जिसके तहत पी जी टी (सभी विषय), पी आर टी, बालवाटिका शिक्षक, नृत्य प्रशिक्षक के लिए 19 फरवरी को इंटरव्यू होगा। जबकि टी जी टी (सभी विषय), स्पोर्ट्स कोच, डॉक्टर, नर्स, काउन्सलर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए 20 फरवरी को इंटरव्यू होगा। इस भर्ती से जुड़े विवरण के लिए वेबसाइट For details visit website https://nolroorkee.kvs.ac.in या https://no2roorkee.kvs.ac.in देख सकते है।
आग से तीन आवासीय भवन जलकर नष्ट
उत्तरकाशी डॉक्टर उनियाल)
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी मे सुबह 4:00 के आसपास दो मंजिला आवासीय भवन जल कर खाक हो गए हैं l
प्राप्त सूचना के अनुसार आज शनिवार सुबह लगभग 4:00 बजे इसके आसपास मोरी के श्रीगा गांव के पूर्ति नामक तोक में प्यारू सुनील व गुड्डू के मकान में अचानक आग लगने से, घर में रखा सारा सामान आग के चपेट में आने से नष्ट हो गए हैं, राजस्व पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का जायजा ले रहे हैं, प्राप्त समाचरों के अनुसार आग से किसी भी प्रकार की जन एवं पशु होने की सूचना नहीं हैl