उत्तराखंड गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित हुए ललित मोहन जोशी
देहरादून, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी को उत्तराखंड गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें विगत 15 से अधिक वर्षों से नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्यों व प्रत्येक वर्ष अपने संस्थान में प्रदेश के 300 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए दिया गया।
फेड के ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं पर रहेगी बाजार की नजर
मुंबई । अमेरिका में खुदरा बिक्री में भारी गिरावट आने से जून में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना बढऩे से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई मजबूत लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह एक प्रतिशत से अधिक चढ़े घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह नीतिगत दरों को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के रुख पर नजर रहेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 831.15 अंक अर्थात 1.2 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7242664 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.2 अंक यानी 1.2 प्रतिशत उछलकर 22 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 22040.70 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी का रुख रहा। इससे मिडकैप 360.51 अंक अर्थात 0.9 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39930.08 अंक हो गया। हालांकि स्मॉलकैप में लिवाली की रफ्तार धीमी रही और वह महज नौ अंक बढक़र 45659.30 अंक पर रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, बैंकिंग क्षेत्र में भारी लिवाली ने सेंसेक्स और निफ्टी को नई ऊंचाइयों की ओर बढऩे में मदद की, जिससे ऊंचे मूल्यांकन और उच्च विनिमय मार्जिन जरूरतों पर चिंताओं के कारण बीते सप्ताह कारोबार की धीमी शुरुआत हुई। अन्य एशियाई बाजारों के विपरीत अमेरिका के अपेक्षा से कमजोर महंगाई आंकड़ों से उत्साहित सूचकांकों ने अपनी तेजी जारी रखी। अमेरिका में खुदरा बिक्री में गिरावट के कारण फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की निवेशकों की उम्मीदों को बल मिला। इसके अलावा यूरोज़ोन में अवस्फीति की प्रवृत्ति और नए साल की छुट्टियों के बाद चीन में खपत बढऩे की उम्मीद ने बाजार को और समर्थन प्रदान दिया।
उम्मीद के अनुरूप उच्च मांग और अनुकूल आय परिदृश्य के कारण भारतीय ऑटो क्षेत्र के लिए बीता सप्ताह मजबूत रहा। संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और राजकोषीय समझदारी पर सरकार के फोकस से लाभान्वित होकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। दिग्गज कंपनियों में तेजी आई लेकिन मूल्यांकन में अंतर के कारण मिड और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली का दबाव रहा।
वित्तीय सलाहकार कंपनी जीओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया, उच्च मूल्यांकन जोखिमों के कारण अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करेक्शन की संभावना है। इस बीच धातु, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे क्षेत्रों में मजबूत निर्माण मांग, ऑर्डर बैकलॉग, ग्रामीण पुनरुद्धार की संभावनाओं और भारत के कम होते व्यापार घाटे के कारण गति बढऩे की उम्मीद है। इसे जिंसों की कीमतों में नरमी और सरकार के नेतृत्व वाली विनिर्माण पहलों से बढ़ावा मिला है।
430 पर भारतीय पारी घोषित, यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज 68 पर नाबाद लौटे
राजकोट, भारत ने दूसरी पारी में 430/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज़ खान 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए करीब डेढ़ दिन का वक़्त है.
मुकाबले में चौथा दिन जारी है. तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल शतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, जब उनके बैक में दर्द हुआ था. लेकिन चौथे दिन वो फिर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने दोहरा शतक पूरा किया. जायसवाल ने 236 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 214* रन बनाए. जायसवाल ने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाकर एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम की बराबरी कर ली. अब जायसवाल संयुक्त रूप से एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले नंबर वन बैटर बन गए.
भारत की दूसरी पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ बिल्कुल बेबस नजऱ आए. टीम के लिए रेहान अहमद, टॉम हर्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट चटकाया. इसके अलावा भारत का एक विकेट रन आउट के ज़रिए गिरा.
दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. मेन इन ब्लू ने 12वें ओवर में 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया. भारतीय कप्तान 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 19 ही बना सके.
फिर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 159 (201 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसके बाद जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए. फिर बैटिंग के लिए उतरे रजत पाटीदार 10 गेंदें खेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद गिल और कुलदीप यादव ने चौथे विकेट के लिए 55 (98 गेंद) रन जोड़े. कुलदीप तीसरे दिन विकेट बचाने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे थे.
इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने नंबर छह पर उतरे सरफराज़ खान के साथ मिलकर 172* (158 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान जायसवाल ने 214* और सरफराज़ खान ने 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए. इससे बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का एलान कर दिया.
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में ऊर्जा प्रदेश का स्वप्न हो रहा साकार
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में दिखा रहे बेहद दिलचस्पी
बीते 11 माह में 839 आवेदन प्राप्त
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनने का संकल्प सिद्ध होता हुआ नजर आ रहा है।इसी दिशा में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना बेहद सफल साबित हो रही है। बड़ी बात यह है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक 20 से लेकर 200 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रदेश के युवा खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर 13 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना (MSSY) को संशोधित का किया गया। इसके बाद प्रदेश में 20 / 25/ 50 /100 और 200 किलोवाट के ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पोर्टल msy.uk.gov.in पर 839 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें 297 आवेदनों के LOI भी जारी की जा चुकी है।
पूर्ववर्ती MSSY योजना में 3.43 मेगावाट स्थापित क्षमता ₹13.6 करोड़ के अनुमानित निवेश की तुलना में मॉडिफाइड MSSY योजना में 839 आवेदनों में से 297 संख्या ,संचयी क्षमता 44.94 MWp के एलओए, अब तक जारी किए जा चुके हैं, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर के साथ-साथ लगभग ₹224 करोड़ के निवेश के अवसर पैदा होंगे।
नई मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में 44.94 मेगावाट की स्थापना के बाद प्रदेशवासियों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर Net Zero लक्ष्य प्राप्त करने के अधिक अवसर पैदा होंगे। मॉडिफाइड MSSY योजना में उत्तराखंड के निवासी उत्सुकता से आवेदन कर रहे हैं और आवंटन प्रक्रिया 246 MWp संचयी लक्ष्य उपलब्धि तक जारी है I
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन के साथ ही ग्रीन इकोनॉमी की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।
उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ के चुनाव में बने अध्यक्ष रंजीत सिंह बुदियाल उपाध्यक्ष प्रशांत रावत महामंत्री सुरेश भट्ट
देहरादून। चुनाव अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय) देहरादून, निर्वाचन 2024 मतगणना के पश्चात कुल 3 पदों पर मतदान परिणाम पूर्ण हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर रंजीत सिंह बुदियाल विजयी घोषित हुए हैं, उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत रावत को विजयी घोषित किया गया है, महामंत्री पद पर सुरेश चंद्र भट्ट को विजयी घोषित किया गया है, इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार धीमान, ऑडिटर पद पर विजय कुमार, संगठन मंत्री पद पर अंकित कुमार, संयुक्त मंत्री पद पर कैलाश सिंह रावत एवं प्रचार मंत्री पद पर बहादुर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इस चुनाव को सकुशल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु अरुण कुमार, वरिष्ठ सहायक एवं आरती गुणवंत बिष्ट को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।
पीएम-उषा के तहत उत्तराखंड को मिले 120 करोड़ः डॉ. धन सिंह रावत
कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 करोड़ तथा दून विवि को मिले 20 करोड़
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने जताया पीएम मोदी व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार
देहरादून, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत उत्तराखंड को 120 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय को मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) के तहत विभिन्न कार्यों के लिये रू0 100 करोड़ तथा दून विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय संवर्द्धन कम्पोनेंट के अंतर्गत रू0 20 करोड़ की धनराशि दी गई है। पीएम-उषा के तहत स्वीकृत धनराशि से दोनों विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण, शोध कार्यों का विस्तार एवं सॉफ्ट स्किल कार्यक्रमों के सांचालन के साथ ही विभिन्न अकादमिक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी।
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि सूबे में उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिये राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत पांच कम्पोनेंट के क्रियान्वयन हेतु पूर्व में अनुबंध किया गया था। जिसके अंतर्गत राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं आधुनिकीकरण, शोध गतिविधियों का संचालन एवं विस्तार, कौशल विकास आधारित शिक्षा, प्रौद्योगिकी का उपयोग, नैक में सुधार के लिये गुणवत्ता को बढ़ावा देना, ई-लर्निंग एवं वर्चुअल लर्निंग के आउटपुट पर नजर रखने सहित अनेक कार्य शामिल हैं। पूर्व में किये गये अनुबंध के तहत राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को भेजे गये प्रस्तावों पर मंजूरी मिलनी शुरू हो गई है। प्रथम चरण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप मेरू राष्ट्रीय स्तर पर 26 विश्वविद्यालयों को चयनित किया गया है जिसमें से प्रदेश से कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल भी शामिल है। इस परियोजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय को रू0 100 की धनराशि मिली है। जिससे विश्वविद्यालय में विभिन्न शोध एवं शैक्षणिक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। जिनमें सेंटर फॉर सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट, सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड एन्टरप्रेन्योरशिप, सेंटर फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी स्टडीज, सेंटर फॉर डिजास्टर मैंनेजमेंट, सेंटर फॉर एडवांस कम्प्यूटरिंग, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स एंड वेलनेस लाइफस्टाइल, फैकल्टी ऑफ लॉ एंड एजूकेशन, फैकल्टी ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एंड नैनो टेक्नोलॉजी, सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटीज के साथ ही आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण एवं शोध कार्यों का विस्तार किया जायेगा। इसके अलावा दून विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय संवर्द्धन कम्पोनेंट के तहत रू0 20 करोड़ की धनराशि मिली है। जिससे विश्वविद्यालय में कम्पोजिट साइंस लेबोरेटरी निर्माण, नवाचार व आधुनिकीकरण के कार्य किये जायेंगे। जिससे दोनों विश्वविद्यालयों में आधुनिक एवं गुणवत्तापरक शिक्षा के विस्तार के साथ ही रोजगारपरक व प्रौद्योगिकी संबंधी शिक्षा के विस्तार में मदद मिलेगी। डॉ. रावत ने पीएम-उषा के तहत उच्च शिक्षा के विकास एवं आधुनिकीकरण के लिये रू0 120 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है।
खेल दिवस समारोह में नॉर्थ कैम्पस के नन्हें मुन्नें बच्चों ने पेश की मिसाल
“नन्हें मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, विजेता सम्मानित”
देहरादून (सेवासिंह मठारू), द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस में खेल दिवस समारोह नन्हें मुन्ने बच्चों की रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मिसाल पेश करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं को विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के परिसर में नन्हें मुन्ने बच्चों का खेल दिवस समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच किया गया। इस अवसर पर एयर कमाडोर राजीव शर्मा मुख्य अतिथि रहे जबकि रमन शर्मा विशिष्ट अतिथि रही और स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, उमा चौधरी, चंद्रिका चौधरी, कोर्डिनेटर सुभि थापा, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पौशाकों में मार्च पास्ट निकालकर सभी का दिल जीत लिया।
इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकों में शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और जिसे देखकर सभी दर्शक अत्यंत रोमांचित हो गये। इस अवसर पर एलकेजी, यूकेजी एवं कक्षा दो के बच्चों ने रंग बिरंगी एवं मोहक भांगडा नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर सभी प्रस्तुतियों में छोटे छोटे बच्चों का जोश और आत्म विश्वास साफ झलक रहा था।
इस अवसर पर इवेंट का मुख्य आकर्षण विभिन्न मजेदार दौड़ों में था। इस अवसर पर रिबन रेस, नींबू और स्पून रेस, छतरी रेस, बैलून रेस, बोरी रेेस, बैलैंसिंग द पिलो रेस, थ्री-लेग्स रेस जैसे इवेंट्स ने कार्यक्रम को रोचकता का आभास दिया। इस अवसर पर दर्शकों को नन्हें मुन्ने छात्रों की रचनात्मकता और टीम काम का एक दिल को छूने वाला हार्ट पिलो ड्रिल का आनंद मिला और तालियों और प्रशंसाओं के बीच, प्रत्येक इवेंट के लिए पुरस्कार वितरण समारोह ने प्रतिभागियों के प्रयासों और उपलब्धियों को सम्मानित किया।
इस दौरान इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी ने कहा कि खेल दिवस का अपना ही महत्व है और इसके लिए उन्होंने हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचन्द का जिक्र किया और कहा कि आज सैनिकों की बदौलत हम सभी सुरक्षित है और अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षक व शिक्षिकायें बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाती है और उन्हें आगे बढाने का काम करती है। इस दौरान उन्होंने एक छोटी सी कहानी सुनाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव शर्मा ने छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा कि शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, कोर्डिनेटर शुभि थापा, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान, संजय गोदियाल के अलावा शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं अभिभावक शामिल रहे। खेल दिवस समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
“फिर एक बार मोदी सरकार”: भाजपा ने किया थीम सॉन्ग जारी
नई दिल्ली, आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने 10 सालों के कामकाज को लेकर थीम सॉन्ग जारी किया है। इसका टाइटल है ”फिर एक बार मोदी सरकार”। भाजपा ने थीम सॉन्ग जारी करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”बढ़ना हर उम्मीद के पार, नई भारत की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार…”।
खास बात यह है कि 6 मिनट के इस सॉन्ग में उत्तर से लेकर दक्षिण के साथ-साथ लगभग हर राज्य की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। गाने की शुरुआत में पीएम मोदी जनता के बीच जाते हुए दिख रहे हैं और वह उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, पीएम उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम किसान योजना, रोहतांग टनल को दर्शाया गया है। इसके साथ ही सॉन्ग में नारी शक्ति का भी जिक्र किया गया है।
थीम सॉन्ग में यह भी दिखाया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक महिलाओं के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस, कोविड काल से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम, एक शहर को दूसरे जोड़ने के लिए हाईवे के निर्माण के बारे में भी बताया गया है। थीम सॉन्ग के अंत में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और जी-20 समिट की सफल मेजबानी का जिक्र किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जनवरी को भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग रिलीज किया था। इसके बोल थे, ”सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।” इसमें चंद्रयान-3, जी 20 समिट और अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया था।
विकसित भारत के लिए भाजपा सरकार का तीसरा टर्म जरूरी : पीएम मोदी
‘विपक्ष के नेता भी लगा रहे एनडीए 400 पार के नारे’
नई दिल्ली, पीएम मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी को जरूरी बताते हुए कहा है कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को मोदी-मोदी के नारे के बीच समापन भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह भाजपा सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “ऐसे ही मैं अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई, तो चलो उसका आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। “
उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत के लाभ के लिए भाजपा के तीसरे टर्म की वकालत कर रहे हैं और उनके प्रयास भारत के लोगों को समर्पित हैं, भारतीयों के सपने उनकी प्रतिबद्धता है।
पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन पूरी तरह से चुनावी अभियान में जुट जाने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं।
उन्होंने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस दौर में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचे हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। पार्टी के हर कार्यकर्ता को अगले 100 दिन के लिए जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है, हमे सबका विश्वास हासिल करना है। जब सबका प्रयास होगा, तो ही देश की सेवा के लिए भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें भी मिलेंगी।
आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए। उन्होंने समस्त देशवासियों की तरफ से उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आज वे सभी देशवासियों की ओर से आचार्य विद्यासागर महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देते हैं, उनके लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक उन्हें व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है। पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन भी रखा गया।
पीएम मोदी के समापन भाषण से पहले अध्यक्षीय भाषण देते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो अहम सुझाव दिए हैं, उसे जमीनी धरातल पर उतारेंगे और पार्टी लोकसभा चुनाव में 370 सीटों पर जीत जरूर हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को टॉकिंग प्वॉइंट्स के रूप में जनता के बीच ले जाने का आह्वान भी किया।
इससे पहले, अमित शाह द्वारा ‘भाजपा देश की आशा और विपक्ष की हताशा’ नाम से पेश प्रस्ताव को पारित किया गया। आज की बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया गया, इसमें यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों और अनियमितताओं का जिक्र करते हुए यूपीए बनाम मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना की गई है।
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए ‘फिर एक बार,मोदी सरकार’ के आधिकारिक नारे के थीम पर एक वीडियो भी जारी किया गया।
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को दी बड़ी राहत, अब 29 फरवरी को बंद नहीं होंगे ट्रांजैक्शन्स
मुंबई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने डिपॉजिट और क्रेडिट लेनदेन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। आईबीआई ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है। बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर , बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए।
पेटीएम अपनी यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए ही देता है। इसलिए दूसरे बैंकों के साथ टाई-अप नहीं होने की स्थिति में 15 फरवरी के बाद क्कढ्ढ सर्विस भी बंद हो जाएगी। पेटीएम ने बताया है कि उसकी हृक्कष्टढ्ढ और क्रक्चढ्ढ दोनों के साथ इसे लेकर चर्चा चल रही है।
बता दें, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को बैन करने का फैसला कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में कमी पाए जाने के आधार पर लिया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश की जा रही जानकारी में अनियमितता पाई गई है। बैंक ने अपने आदेश में यह स्पष्ट नहीं कहा है कि यह बैन कब तक जारी रहने वाला है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर एक महीने के बाद सर्विस का फायदा नहीं उठा सकेंगे।