Thursday, May 2, 2024
HomeStatesDelhiआरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को दी बड़ी राहत, अब 29 फरवरी...

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को दी बड़ी राहत, अब 29 फरवरी को बंद नहीं होंगे ट्रांजैक्शन्स

मुंबई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने डिपॉजिट और क्रेडिट लेनदेन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है। आईबीआई ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है। बता दें कि इससे पहले आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर , बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए।
पेटीएम अपनी यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए ही देता है। इसलिए दूसरे बैंकों के साथ टाई-अप नहीं होने की स्थिति में 15 फरवरी के बाद क्कढ्ढ सर्विस भी बंद हो जाएगी। पेटीएम ने बताया है कि उसकी हृक्कष्टढ्ढ और क्रक्चढ्ढ दोनों के साथ इसे लेकर चर्चा चल रही है।
बता दें, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को बैन करने का फैसला कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में कमी पाए जाने के आधार पर लिया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश की जा रही जानकारी में अनियमितता पाई गई है। बैंक ने अपने आदेश में यह स्पष्ट नहीं कहा है कि यह बैन कब तक जारी रहने वाला है। इससे यह स्पष्ट होता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर एक महीने के बाद सर्विस का फायदा नहीं उठा सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments