Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 341

विनायक धार-कस्बीनगर गैरसैंण, चमोली मार्ग निर्माण का सीएम ने लिया संज्ञान, सचिव लोक निर्माण को शीघ्र कार्य निष्पादन के दिए आदेश

0

देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सतीश लखेड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विनायकधार कस्बीनगर मोटर मार्ग विकासखंड गैरसैंण थराली जिला चमोली के शीघ्र निर्माण एवं आंदोलनरत ग्रामीणों को ठोस आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करने के संबंध में भेंट की।
सतीश लखेड़ा ने कहा कि जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र के दो विकासखंड गैरसैंण और थराली को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए कई दशकों से मांग की जा रही है। स्थानीय नागरिकों द्वारा बार-बार पूर्ववर्ती सरकारों से प्रत्यावेदन किया गया। स्वयं उन्होंने भी 2021 में स्थानीय नागरिकों के साथ उस क्षेत्र का भौगोलिक निरीक्षण कर निकट से देखा, देहरादून आकर सड़क निर्माण समिति संयोजक ठाकुर शयन सिंह नेगी के साथ मुख्यमंत्री धामी को क्षेत्रीय जनता का निवेदन पत्र सौंपा, मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया। स्थानीय स्तर पर राजस्व, लोक निर्माण और वन विभाग की विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद फाइल आगे बढ़ी भी किंतु अपेक्षित समय में एनजीटी की प्रक्रिया तक नहीं पहुंच पाई।
सतीश लखेड़ा ने कहा कि मात्र 4.5 किलोमीटर का यह लंबित मार्ग अगर बन जाता है तो स्थानीय जनता को 140 किलोमीटर लंबे फेरे से मुक्ति मिलेगी। जनता का धन और समय दोनों बचेगा। गैरसैंण विकास खंड की दूरस्थ खनसर घाटी के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय तलवाड़ी गैरसैंण की अपेक्षा निकट होगा। सतीश लखेड़ा ने माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि फाइल गैरसैंण और थराली के राजस्व विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त डीएफओ केदारनाथ वनप्रभाग और बद्रीनाथ वनप्रभाग के बीच में लंबे समय से घूम रही थी, मुश्किल से यह अब निर्माण की विभागीय प्रक्रिया में अपलोड हुई है। यही कारण है कि खनसर घाटी के नागरिक पुनः अनशन पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि अनशन स्थल बर्फीली ठंडक का क्षेत्र है। जहां टेंट के भीतर अनशनकारी और क्षेत्रीय नागरिक निर्जन वन में बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। स्थानीय जनता स्थानीय जनप्रतिनिधि, संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की भावनाओं के साथ अपना निवेदन सम्मिलित करते हुए आपसे प्रार्थना है कि संवेदनशील तरीके से इस मार्ग निर्माण की चिंता की जाए। यह मार्ग स्थानीय नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से सामरिक दृष्टि से और पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन आंदोलनकार्यों से संवाद आंदोलन स्थगित करने की अपील करेगा और विभागीय प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करके सड़क निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, मुख्य सचिव ने ली बैठक

0

देहरादून, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आगामी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षा एवं संबंधित विभागों को सभी 11729 पोलिंग स्टेशनों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, शेड, रैम्प, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं तथा आकस्मिक चिकित्सा उपचार की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने एक एयर एम्बुलेंस, कैशलेस उपचार की व्यवस्था, मेडिकल किट्स की उपलब्धता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार हमें केजुअल्टी फ्री इलेक्शन 2024 के विजन के साथ कार्य करना है। उन्होंने सभी निर्वाचन कार्मिकों की हेल्थ स्क्रीनिंग करवाने एवं जिला स्तरीय मेडिकल कमेटी के माध्यम से इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन लेने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अवैध शराब की जमाखोरी तथा तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए पुलिस तथा आबकारी का ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने, शराब की उत्पादन इकाइयों, गोदामों तथा लाइसेन्स वाली दुकानों की सीसीटीवी से निगरानी करने, अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट एवं कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने विभाग में राज्य, जिला तथा ब्लॉक स्तर पर निर्वाचन नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कार्मिकों, निर्वाचन की ड्यूटी में लगें कार्मिकों, पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट या ईडीसी के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं |

मुख्य सचिव ने सचिव सैनिक कल्याण को सभी जिलों में सर्विस वोटर्स की लिस्ट अपडेट करने तथा सर्विस वोटर्स के शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने श्रम विभाग को भी सभी श्रमिकों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मियों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए फैक्ट्री एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों का सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, एल फैनई, एडीजी ए पी अंशुमान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोतम सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

आंगनवाड़ी कार्यकत्री /सेविका कर्मचारी यूनियन का सचिवालय पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0

देहरादून, सीटू से सम्बद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री /सेविका कर्मचारी यूनियन ने उत्तराखण्ड़ सचिवालय कूच किया, यूनियन ने गांधीपार्क से शुरू होकर सचिवालय पर प्रदर्शन किया, दौरान पुलिस से झड़प भी हुई ।

यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रकला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी पिछले लंबे समय से आंदोलनरत है जबसे मोदी सरकार सत्ता में आयी है उनके द्वारा आईसीडीएस का बजट में लगातार कटौती की गई है तथा आंगनवाडी का मानदेय में एक पैसे की भी बढ़ोत्तरी नही की गई है वही अत्यधिक काम हमसे करवाये जाते है उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नही मानती है तो उनका संघर्ष जारी रहेगा ।

सीटू के प्रान्तीय सचिव लेखराज ने कहा कि सरकार सिर्फ साम्प्रदायिक आधार पर वर्करों को बांटने का काम कर रही है किंतु श्रमिक अपनी मांगों को 2024 के लोकसभा चुनावों में मुद्दा बनाएंगे और सरकार को श्रमिको की बात माननी ही पड़ेगी वरना सत्ता से बेदखल भी श्रमिक करेंगे ।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी को ससमजिक सुरक्षा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशसनुस्सर सेवानीवर्ती होने पर ग्रेजुएटी का भुगतान , भविष्यनिधि , ईएसआई , पेंशन का प्राविधान होना चाहिए ।

सुनीता रावत ने कहा कि विभाग के अंदर भ्र्ष्टाचार पर भी लगाम लगनी चाहिये उन्होंने मसूरी की आंगनवाड़ियों की मांग उठाई जिसमें उन्हें विभागीय बैठक हेतु देहरादून आना पड़ता है व टी.एच.आर का ढुलान भी देहरादून से ही करना पड़ता है उन्हें वही मसूरी में ही विभाग द्वारा व्यवस्था की जाने की मांग की गई । इस अवसर पर रेखा नेगी ने कहा कि अन्य मांगों के साथ मोबाइल रिचार्ज भी सरकार को करना चाहिए ताकि सरकारी कार्य हो सके । चित्रा ने बताया कि उनकी निदेशक से वार्ता होनी और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा ज्ञापन भेजा गया और उनसे वार्ता हेतु समय की मांग की गई इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने वार्ता का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर रजनी गुलेरिया , राजेन्द्र पुरोहित , रविन्द्र नौढियाल, मामचंद , लक्ष्मी पंत , मनीषा राणा , सीमा सिंह , पूनम , नीलम , जयश्री , आदि बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सेविकाएं उपस्थित थी ।

गोर्खाली सुधार सभा ने किया उत्पीड़न का विरोध : दोषियों के खिलाफ की जाय सख्त कार्यवाही : पदम सिंह थापा

0

‘सैनिक परिवार को न्याय नहीं मिला तो गोर्खा समाज आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेगा’

देहरादून, गोर्खाली सैनिक परिवार के उत्पीड़न को लेकर गोर्खाली सुधार सभा ने स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर कुआंवाला में वासु थापा के सैनिक परिवार के साथ पुलिस द्वारा किए गये उत्पीड़न का विरोध किया है। स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि गोर्खा समाज के सैनिक वासु थापा का जगराज सिंह मान और पुलिस ने उत्पीड़न किया है। उनके बूढे माता पिता और परिवारजनों को गाली गलोच कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जबकि जगराज सिंह मान और थापा परिवार के बीच न्यायालय में मुकद्दमा विचाराधीन है, लेकिन न्यायालय का फैसला आने से पूर्व ही उत्पीड़न की कार्यवाही की गयी। वासु थापा भारतीय सेना में कार्यरत हैं।

पत्रकार वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा आज हमारे गोर्खा सैनिक परिवार पर जिस तरह की ये कार्यवाही की है, सुधार सभा इसकी भर्त्सना करती है साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि इस खबर का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे सैनिक परिवार को न्याय नहीं मिलता तो गोर्खा समाज आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेगा |
पत्रकार वार्ता में गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के सूर्य बिक्रम शाही, मंत्री गोर्खाली सुधार सभा गोपाल क्षेत्री, सचिव वीर गोर्खा कल्याण समिति देविन शाही, पद्म शाही, पूजा सुब्बा, बीपी शर्मा, वन्दना बिष्ट, श्याम थापा,ओपी गुरग, भीन क्षेत्री, लोक बहादुर थापा आदि के साथ गोर्खाली सुधार सभा के समस्त पदाधिकारीगण एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह मौजूद रही।

कैबिनेट के सहयोगियों के साथ श्री अयोध्या धाम रवाना हुए मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों एवं राज्यसभा सांसद के साथ आज प्रातः काल श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शनों के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री सुबह कैबिनेट में अपने सहयोगियों श्री सतपाल महाराज, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे जहां से वे श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी श्री अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन के पूर्व ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है।

Uttarakhand News: अब काठगोदाम से अमृतसर भी जाएगी ट्रेन, रेल मंत्री ने  अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Uttarakhand News Train run from Kathgodam to  Amritsar

काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का प्रकट किया आभार

देहरादून, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था।
अब, रेल मंत्रालय ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के मध्य ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।

अब ढोल दमो से होगा होटलों में पर्यटकों और अतिथियों का स्वागत

0

“अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास : विजेन्द्र पंवार”

ऋषिकेश, अब उत्तराखण्ड़ में आने वाले पर्यटकों और अतिथियों का ढोल दमो से होटलों में होगा, इस तरह की पहल अब ॠषिकेश से शुरू हो गयी | आज ॠषिकेश में शिवांश ग्रीन्स में 2 ढोल दमो मंगाया गए, जिनको प्रीतिम भरतवाण के गुरु उत्तम दास ने मंत्रो के जाप से बनाया और वो खुद इन ढोलों के लेकर ऋषिकेश पहुचे, ढोल को पूरे विधि विधान से पूजा पाठ करके दासो को पहनाया गए और विदेशों से आये अतिथियों ने भी ढोल सागर को सीखने में रूचि दिखाई |
शिवांश ग्रीन्स के मालिक विजेंद्र पंवार ने इस मौके पर कहा की अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास है और अब ऋषिकेश के हर होटल में अतिथियों का स्वागत ढोल दमो से किया जायेगा, इस मौके पर महिपाल रावत, दिनेश रावत कुलदीप रावत हरीश शर्मा भी साथ में मौजूद रहे |

 

 

पहले प्यार और फिर शादी, वह भी किन्नर, परिजनों और प्रेमी युवक के बीच चले जूते

हल्द्वानी, कहते हैं प्रेम प्यार में सब कुछ जायज है, उत्तराखण्ड़ के हल्द्वानी में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया जिसमें प्यार किया वह भी किन्नर से, अब यही प्यार शादी के बाद युवक के जी का जंजाल बन गई। शादी के बाद किन्नर के साथ फरार हुए युवक को लेने परिजन शहर पहुंचे तो हंगामा हो गया। सिंधी चौराहे पर शनिवार रात जमकर हंगामा हुआ। बात बिगड़ गई और बाप-बेटे में जूते चलने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी हंगामे के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ और युवक के परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर में ही रहने वाले एक युवक को किन्नर से प्यार हो गया। दोनों ने शादी की और फिर घर से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी उसकी तलाश में निकल गए। रात करीब साढ़े 10 बजे युवक के पिता और भाइयों ने युवक को किन्नर के साथ सिंधी चौराहे पर पकड़ लिया, पिता और भाई युवक को अपने साथ ले जाने लगे, लेकिन युवक किन्नर के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ गया और बोला कि वो किन्नर से प्यार करता है और शादी कर उसे अपनी पत्नी का दर्जा दिया है। इस पर बात और बिगड़ गई। पहले गाला-गलौज हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
पहले किन्नर से प्यार और फिर शादी और हंगामे की खबर पर किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया था। किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

विक्रम एसोसिएशन ने जीपीएस के संबंध में की आरटीओ से वार्ता, 15 जुलाई तक का मिला समय

0

देहरादून, भाजपा महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में विक्रम एसोसिएशन के सैकड़ों की संख्या में चालक एवं मालिकों ने आरटीओ से जीपीएस के संबंध में वार्ता हुई, जिसमें जीपीएस की अनिवार्यता को समाप्त करने हेतु महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विक्रम एसोसिएशन देहरादून से संबंधित सभी चालकों को इसको लेकर काफी रोष व्याप्त है | इस संबंध में समाधान के लिए आपस में तालमेल बनाकर बीच का रास्ता निकालते हुए आरटीओ देहरादून ने 15 जुलाई महीने तक का समय प्रदान किया है । महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि इस बीच जीपीएस संबन्धी सभी पहलुओं पर विचार किया जायेगा और उसके पश्चात आरटीओ से पुन: वार्ता कर समाधान निकाला जायेगा।
वार्ता में महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो महामंत्री सुरेंद्र राणा बिजेंद्र थपलियाल विनोद शर्मा देवेंद्र पाल मोंटी संदीप मुखर्जी विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा शैलेंद्र नेगी पावन कुमार अतुल अग्रवाल संजय धीमान हरि ओम चोधरी देवेंद्र रावत नदीम अली नवाब अली आदि विक्रम चालक उपस्थित रहे।

 

 

सऊदी अरब में फंसे के इंद्रमणी, भारत लाने की मुहिम, डॉ. प्रदीप भट्ट के पत्र पर सीएम धामी ने विदेश मंत्री को लिखा

उत्तरकाशी, जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप भट्ट ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें उत्तरकाशी जिले के निवासी इंद्रमणी नौटियाल के सऊदी अरब में फंसे होने से संदर्भित एक पत्र प्रेषित किया और अनुरोध किया कि उसे सऊदी अरब से भारत लाया जाए। फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री भारत सरकार डॉ. एस.जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में संबंधित को निर्देशित करने को कहा है ताकि इंद्रमणी स्वदेश लौट जाए।
दरअसल उत्ततकाशी जिले की तहसील डुंडा के गोरसाडा गांव का इंद्रमणी नौटियाल 2018 में रोजगार के लिये सऊदी अरब गया जहाँ रियाद सिटी में उसने FIDAK कंपनी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी पकड़ ली। इस बीच उसके साथ एक हादसा हो गया। जिस ट्रक को वे चला रहे थे उसका एक्सीडेंट एक तेज रफ्तार से चल रही कार से हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। फलस्वरूप ट्रक का बीमा न होने के एवज में उक्त को 10 माह की सजा हो गई। 10 माह की सजा काट रिहा होने के बाद फिडक कंपनी उसे भारत नहीं भेज रही है।
वहीं कंपनी ने इंद्रमणी का पासपोर्ट अपने पास बंधक कर रखा है। जिस कारण इंद्रमणी भारत नहीं लौट पा रहा है। उसके न लौटने से उसका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। पीड़ित परिवार अपने परिजन की वापसी के लिये शासन, प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं।

सचिवालय के कार्मिकों को मिली इलेक्ट्रॉनिक बस, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया शुभारम्भ

0

देहरादून, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय के कार्मिकों के लिए सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा का शुभारम्भ किया। इस बस सेवा के माध्यम से नियमित रूप से सुबह कार्यालय समय पर सचिवालय के कार्मिकों को सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय तथा शाम को सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम के लिए यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर सचिवालय कार्मिकों को बधाई देते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इस इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा के संचालन से कार्मिक लाभान्वित होंगे तथा साथ ही देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहुलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर सचिव श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी तथा सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी और पूरी कैबिनेट जायेगी अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की धामी कैबिनेट राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएगी, मुख्यमंत्री ऑफिस ने इसकी जानकारी दी, सीएम ऑफिस ने बताया 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे, इस दौरान पूरी कैबिनेट राम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेगी |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगभग 11:15 बजे हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम पहुंचेंगे जहां हनुमानगढ़ में दर्शन व पूजन करेंगे और अयोध्या धाम में दर्शन पूजन करेंगे, आपको बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर दिन लाखों रामभक्त रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अब धामी सरकार भी अयोध्या जाने वाली है, अब उत्तराखंड की धामी कैबिनेट 20 फरवरी को अयोध्या दौरे पर रहेगी. इस दौरान सीएम धामी अपने मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचेंगे. जहां पहुंचकर धामी कैबिनेट पूजा अर्चना करेगी. 20 फरवरी से पहले धामी कैबिनेट 2 फरवरी को राम मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मगर तब अत्यधिक भीड़ और पीएम मोदी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए धामी कैबिनेट ने अयोध्या दौरे को टाल दिया था |

मूल निवास स्वाभिमान महारैली : पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा आंदोलन : मोहित डिमरी

0

अगर प्रदेश में मूल निवास और मजबूत भू कानून लागू होता तो हल्द्वानी जैसी अप्रिय घटना नहीं होती : मोहित डिमरी

कोटद्वार, उत्तराखण्ड़ में मूल निवास और सख्त भू कानून बनाने की मांग को लेकर के अब लोग आरपार की लड़ाई में आ गये, लगातार अपने को छला जा रहा पहाड़ी जन मानस अब धीरे धीरे एकजुट होने लगा है | राज्य में मूल निवास और सख्त भू कानून बनाने की मांग को रविवार को कोटद्वार में महारैली निकाली गई। देवी रोड के तड़ियाल चौक, देवी मंदिर,मोटर नगर होते हुए रैली लाल बत्ती चौक बदरीनाथ मार्ग से कोटद्वार तहसील तक रैली निकाली गई।

इस दौरान हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर ‘मूल निवास, भू- कानून समन्वय संघर्ष समिति’ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि अगर प्रदेश में मूल निवास और मजबूत भू कानून लागू होता तो इस तरह की अप्रिय घटना नहीं होती। उन्होंने हल्द्वानी की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि देवभूमि की पहचान शांति की रही है।कोटद्वार में मूल निवास स्वाभिमान महारैली, लोग बोले- पूरे पहाड़ में जाएगा  आंदोलन का संदेश, पहाड़ का वजूद, स्वाभिमान, संस्कृति और संसाधन ...

कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद
मोहित डिमरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन बाहरी तत्वों को प्रदेश की शांति के लिए खतरा बताते हैं और जिनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात करते हैं उन बाहरी तत्वों की पहचान वह कैसे करेंगे ? उन्होंने कहा कि मूल निवास और मजबूत भूमि कानून किसी भी बाहरी तत्व के खिलाफ सबसे असरदार हथियार है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल के द्वार कोटद्वार से मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन का शंखनाद होने जा रहा है और यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा |
उन्होंने कहा कि प्रदेश में न केवल हल्द्वानी बल्कि तमाम दूसरे इलाकों में भी अवैध अतिक्रमण मौजूद हैं, जिनके खिलाफ सरकार बुलडोजर चलाने की बात कहती है, लेकिन असल समाधान बुलडोजर नहीं बल्कि मजबूत भू-कानून है

वहीं समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रदेश में मजबूत भू-कानून सख्ती से लागू कर समस्त भूमि का ब्यौरा जुटाए और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए।

समन्वय समिति के सदस्य पार्षद परवेंद्र सिंह रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश भंडारी ने कहा कि सरकार पहाड़ के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। अतिक्रमण के बहाने पहाड़ी क्षेत्रों में कई लोगों की दुकानें और मकान तोड़े गए, वहीं अवैध बस्तियों को हटाने के बजाय उन्हें राहत देते हुए रातों-रात अध्यादेश लाया गया। इससे सरकार का दोहरा चरित्र को जनता के सामने आ गया ।

उत्तराखंड के लोग अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अभी नहीं लड़े तो आने वाले समय में मूल निवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। यह लड़ाई पहाड़ का वजूद, स्वाभिमान, संस्कृति और संसाधन बचाने की लड़ाई है।
रैली में शामिल वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता तभी बचेगी, जब मूल निवास और मजबूत भू कानून लागू होगा वहीं मूल निवास 1950 लागू न होना भी भाजपा सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ।