Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 340

धामी कैबिनेट बैठक : अब मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी लगेगा गैंगस्टर एक्ट

0

देहरादून, सीएम धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।

वहीं राज्य के बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। इस बार उत्तराखंड में करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून विधानसभा में 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। सौंग व जमरानी बांध से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी मिल गई है। बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगेगा। एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा। कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से लिया जाएगा परामर्श। बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी मिल गई है। ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत मिली है। राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी।

मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक का विमोचन

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन  विभाग द्वारा तैयार की गई “मेरी योजना“ मेरी योजना मेरा अधिकार अपणि सरकार जनता के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव दीपक कुमार के साथ संयुक्त सचिव एन.एस. डुंगरियाल आदि उपस्थिति थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी योजना पुस्तक से निश्चित ही प्रदेशवासियों को सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी मिलेगी उन्होंने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को एक पटल पर रखना अच्छी पहल है। उन्होंने निर्देश दिए की यह पुस्तक राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं को जानने का अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी योजना पुस्तक को प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य, पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी, स्वरोजगार, रोजगारपरक, कौशल विकास, प्रशिक्षणपरक, निवेशपरक योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में उन तक पहुंचाना  है, जिससे पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके और हमारा उत्तराखण्ड “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड“ बन सके। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जहां पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहयोग करेगी, वहीं नीति निर्धारणकर्ताओं, शोधकर्ताओं, पाठकों के लिए रूचिकर एवं सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के प्रति भी सजग बनायेगी।
इस संबंध में सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग दीपक कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुधवार को सचिवालय में ‘‘मेरी योजना’’ मेरी योजना मेरा अधिकार अपणी सरकार जनता के द्वार पुस्तक का विमोचन किया गया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा इस पुस्तक के ई-बुक संस्करण का भी विमोचन किया जा चुका है। ‘‘मेरी योजना’’ पुस्तक में राज्य के 55 विभागों एवं सभी विभागों में संचालित 400 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संपूर्ण जानकारी एवं विवरण दिया गया। उन्होंने बताया पुस्तक की मदद से आम जन तक योजनाओं का प्रचार प्रसार में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा एक ही पुस्तक में सभी विभागों के विवरण से लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में सहायता मिलेगी।
सचिव दीपक कुमार ने बताया कि “मेरी योजना’’ पुस्तक को ग्राम पंचायत से लेकर मा. सांसदों, विधायकों के साथ सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि यह पुस्तक ई-बुक के रूप में उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट uk.gov.in पर भी उपलब्ध है।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिला कारागार पहुँचकर जाना महिला कैदियों का हाल

0

हरिद्वार (कुलभूषण)बुधवार को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान जिला कारागार रोशनाबाद, हरिद्वार का निरीक्षण किया तथा उन्होंने वहाँ महिला कैदियों को मिलने वाली व्यवस्थाओं/सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान आयोग अध्यक्ष महिला कैदियों की समस्याओं के बारे में रूबरू हुई। कारागार में उन्होंने महिला कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने बताया गया कि कारागार के महिला बैरक में वर्तमान में 73 महिला कैदी रह रही हैं।

आयोग की अध्यक्ष ने महिला कैदियों को खाने-पीने के लिए दिया जाने वाला भोजन, चिकित्सकीय उपचार व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका यहां आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि वे महिला कैदियों की समस्याओं से रूबरू हो सकें व उनकी समस्याओं का निवारण करा सकें। यदि किसी भी महिला कैदी को यहां रहने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, तो वे बेझिझक उन्हें बता सकती हैं।

उन्होंने इस अवसर पर कैदी महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने का कार्य के लिए निर्देशित किया है ताकि जेल से बाहर आकर महिलायें अपना स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जेल में महिलाओं के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण तथा उन्हें व्यवसाय के उद्देश्य से कच्चा सामन दिया जाए ताकि महिला कैदी द्वारा बने सामान को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ कर बाजार तक पंहुचाया जाए। साथ ही उन्होंने महिला कैदियों के 6 वर्ष से कम के बच्चों को जेल में ही उचित शिक्षा व उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की कैदियों को जो व्यवस्थायें दी रही है उन व्यवस्थाओ से संतुष्ट है तथा प्रशासन पूरी मेहनत से अपना कार्य कर रहा है। निरीक्षण दौरान जेल वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहित जेल के प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलमार्गों के विकास के लिए कई बड़ी सौगात, 308 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लॉन्च

0

देहरादून , केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग तथा आयुष मंत्री  सर्बानंद सोनोवाल ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज ₹308 करोड़ मूल्य की परियोजनाओं का अनावरण कर जलमार्गों के विकास पर जोर दिया है। इस सिलसिले में आज डिब्रूगढ़ के नज़दीक बोगीबील, करीमगंज में बदरपुर, और ढुबरी में आईडब्ल्यूएआई बंदरगाह तथा त्रिपुरा में सोनामुरा में समारोह आयोजित किए गए।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ के नज़दीक बोगीबील पर पैसेंजर-एवं-कार्गो टर्मिनल, त्रिपुरा में सोनामुरा में अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल और असम स्थित करीमगंज एवं बदरपुर में उन्नत टर्मिनलों का किया उद्घाटन किया। यह टर्मिनल इस क्षेत्र में कार्गो और यात्रियों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।

आज मंत्री महोदय ने ढुबरी में एक सीमा-शुल्क आप्रवासन कार्यालय तथा आईडब्ल्यूएआई जोगीघोपा टर्मिनल के लिए परिसर की दीवार के निर्माण की भी आधारशिला रखी। नव-निर्मित बागीबील टर्मिनल का निर्माण कार्य लगभग ₹50 करोड़ मूल्य के निवेश से किया जा रहा है।

इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में, हमारे देश के जलमार्गों के समृद्ध एवं जटिल नेटवर्क का विकास किया जा रहा है और इस सिलसिले में आज कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। मोदी की गारंटी से पूर्वोत्तर क्षेत्र के जलमार्गों को सक्षम बनाकर उन्हें विकसित भारत की दिशा में बढ़ावा दिया जा रहा है। बागीबील स्थित टर्मिनल क्षेत्र के आर्थिक विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे और ऊपरी असम तथा अरुणाचल प्रदेश में व्यापार के अवसरों को और मजबूत बनाएंगे। इसी तरह, त्रिपुरा स्थित सोनामुरा टर्मिनल से भारत एवं बांग्लादेश के बीच सीमा-परीय वाणित्य को बढ़ावा मिलेगा। करीमगंज और बदरपुर टर्मिनलों से भी वाणिज्य के अवसरों को बल मिलेगा। ये सभी परियोजनाएं पूर्वोत्तर को विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत के विकास के इंजन के तौर पर स्थापित करने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दृष्टि को साकार करने में अहम् साबित होंगी।”

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने ढुबरी में ₹7.5 करोड़ की लागत से सीमा शुल्क आप्रवासन कार्यालय के निर्माण की आधारशिला भी रखी। इसी तरह, ग्वालपाड़ा, असम में जोगीघोपा टर्मिनल परिसर की दीवार का भी निर्माण किया जाएगा। जोगीघोपा, तेजपुर, बिश्वनाथघाट, नेमाटी, सादिया, बिंदाकोटा में 6 टूरिस्ट जेट्टियों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से तीन का बंदोबस्त पहले ही किया जा चुका है और शेष तीन की व्यवस्था जल्द की जाएगी। यह प्रोजेक्ट एनडब्ल्यू-2 के साथ-साथ मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने के साथ-साथ कार्गो, यात्री परिवहन, नदी पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए शुरू किया जा रहा है।

अगस्त 2024 तक गोवाहाटी में दो इलैक्ट्रिक कैटामरान तैनात करने की भी योजना है। इन्हें कोच्चिन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा ₹36 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है और इससे गोवाहाटी के बाशिन्दों के लिए आवागमन की सुविधा में सुधार होगा। 50 यात्रियों की सुविधा वाली इलैक्ट्रिक हाइब्रिड कैटामरान को गोवाहाटी में नदी पर आवागमन और तीर्थयात्री पर्यटन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे आईबीपी मार्ग और जलमार्गों के जरिए भूटान से कोयला, पत्थर, पॉलीमर, उर्वरक जैसे प्रमुख कारोबारों में भी मदद मिलेगी। एनडब्ल्यू-2 और एनडब्ल्यू-16 के लिए 19 यात्री जहाजों को उपलब्ध कराया जाएगा तथा एनडब्ल्यू-2 पर दो पॉन्टून टर्मिनलों को ₹25 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।

कांग्रेस की ब्लॉक प्रमुख भाजपा में शामिल, कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी ली भाजपा की सदस्यता

0

पौड़ी, श्रीनगर विधानसभा के पाबौ ओर पैठाणी मंडल के दिग्गज कांग्रेसी नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं ब्लॉक प्रमुख पाबौ डॉ. रजनी रावत के नेतृत्व में आज वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

भाजपा की सदस्यता लेने में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम सिंह रावत, द्वारीखाल के पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख विनोद नेगी, पूर्व प्रधान सुनारगांव दिनेश सिंह पंवार पूर्व प्रधान बगड़ जसवंत सिंह, अमित रावत द्वारा सदस्यता ली गई।
ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में श्रीनगर विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं उनके विकास कार्यों को देखते हुए हम सभी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डाo धन सिंह रावत के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख थलीसैंण मंजू रावत, सद्स्य जिला पंचायत गणेश राठी, सुखदेव चौधरी, कमल रावत आदि मौजूद थे।

उत्तराखण्ड़ स्टेट सीड् एण्ड आर्गनिक प्रोडक्शन सर्टीफिकेशन एजेन्सी प्रबन्धकारिणी परिषद् की 54वीं बैठक हुई सम्पन्न

0

“पारित निर्णयों की पुष्टि के प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदित किया”

देहरादून, उत्तराखण्ड़ स्टेट सीड् एण्ड आर्गनिक प्रोडक्शन सर्टीफिकेशन एजेन्सी प्रबन्ध कारिणी परिषद् की 54वीं बैठक परिषद के अध्यक्ष बलराज पासी को पृष्पगुच्छ भेट करते हुए एवं सदस्यों के स्वागत के साथ रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में सम्पन्न हुई।
एजेन्सी की विगत् 53वीं बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अनुमोदित किया गया। एजेन्सी के बीज परीक्षण प्रयोगशाला रूद्रपुर भवन के पीछे की तरफ रिक्त भूमि पर प्रयोगशाला के विस्तारीकरण एवं सहित जैविक प्रमाणीकरण के क्षेत्र में मत्स्य पालन व मशरूम उत्पादन का प्रमाणीकरण करने हेतु एपीडा से एक्रीडिटेशन प्राप्त करने के प्रस्ताव एवं जैविक प्रमाणीकरण निरीक्षकों को बाह्य संस्थाओं से प्रशिक्षण (मत्स्य पालन, मौन पालन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण आदि) प्राप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रबन्ध कारिणी परिषद् में उपस्थित सम्मानित सदस्यों द्वारा बीज उत्पादन से जुड़े किसानों के हितों के दृष्टिगत् एजेन्सी की बीज परीक्षण प्रयोगशाला, रूद्रपुर स्थित भवन में कार्यों के त्वरित सम्पादन हेतु मण्डलीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
सदस्यों द्वारा जैविक बीज उपलब्धता के सम्बन्ध में संस्था द्वारा प्रशिक्षण, अनुदान आदि देने के संबंध में बोर्ड का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर निर्णय लिया गया कि इस विषय पर समग्र रूप से विचार करने हेतु आगामी प्रबन्ध कारिणी परिषद् में प्रस्ताव रखा जाएगा।
बैठक में सुश्री कहकशां नसीन-अपर सचिव वन, उप सचिव कृषि उत्तराखण्ड शासन सहित श्रीमती नन्दनी शर्मा, श्रीकान्त शर्मा एवं के0सी0 पाठक कृषि निदेशक, उत्तराखण्ड/निदेशक, बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण सहित प्रबन्ध कारिणी परिषद् में बीज उत्पादक, विपणन कम्पनियों एवं उपभोक्ता के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

उत्तराखंडी गीतों की जानी-मानी अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन

0

फिल्म ‘भुली-ए-भुली’ में शानदार अभिनय से बनायी थी अपनी पहचान’

देहरादून, उत्तराखंड़ रंगमंच के लिये के बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है जिससे देवभूमि का कला एवं संगीत जगत शोक डूब गया है। उत्तराखंडी गीतों की जानी-मानी अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। अभिनेत्री गीता उनियाल से उनके लाखों फैन स्तब्ध है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है।

एक नजर गीता उनियाल के अभिनय जीवन पर :

उत्तराखंड़ी अभिनेत्री गीता उनियाल ने फिल्म ‘भुली-ए-भुली’ में शानदार अभिनय सबके दिल और दिमाग में उत्तर गया। इससे पहले भी उन्होंने, फ्योंली जवान ह्वेगे, भगत और घंडियाल, ब्यो, पीड़ा, संजोग अभी जग्वाल कैरा, आदि फ़िल्मों में भी काम किया इतना ही नहीं उन्होंने ‘द हैवोक’ नाम की हिंदी फिल्म में भी काम किया। गीता की सुपरहिट एल्बम में सकला, खुद, नोनी भावना, छकना बांद, शुभागा, स्याली रौशनी, बिजुमा प्यारी, सुनीता स्याली, बिंदुली, बबिता, त्यारा सों, आंख्यों की तीस, जुन्याली रात और भी बहुत सारी एल्बम सामिल हैं। लोक संस्कृति और कलामंच के लिए किये गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई सम्मान भी मिले हैं, 2009 में पर्वतीय बिगुल की और से बेस्ट एल्बम एक्ट्रेस के हिलीहुड सम्मान से नवाजा गया, जबकि 2010 में फिल्म पीड़ा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का सामान मिला, इसके अलावा उन्हें ‘युफा अवार्ड 2017’ बेस्ट एक्ट्रेस से भी सम्मानित किया गया है।

पिछले दो-तीन सालों से गीता उनियाल लगातार बीमार चल रही थी और इस दौरान उन्होंने फिल्मों में और उत्तराखंड के गीतों में काम करना कम कर दिया था लेकिन इसी बीच दुखद खबर सामने आई है जिसने पूरे उत्तराखंड फिल्म जगत को झकझोर कर दिया है कि गीता उनियाल अब हमारे बीच में नहीं रही

सर्राफा बाजार में आई गिरावट, सस्ता हुआ सोना और चांदी

0

नईदिल्ली, । भारतीय सर्राफा बाजार में इनदिनों उतार-चढ़ाव बना हुआ है. मंगलवार को एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. कमजोर मांग के चलते सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 10 रुपये जबकि चांदी के दाम में 80 रुपये की गिरावट आई. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना गिरकर 56,953 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 22 कैरेट वाले सोना फिलहाल 62,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम गिरकर 71,530 रुपये प्रति किग्रा पर आ गए हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फिलहाल सोने की कीमत 0.01 प्रतिशत यानी 5 रुपए की गिरावट के साथ 61,999 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.14 फीसदी यानी 99 रुपये गिरकर 71,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.28 प्रतिशत यानी 5.60 डॉलर चढक़र 2,029.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.96 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर गिरकर 23.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.
राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट वाला सोना 56,760 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,920 रुपये प्रति 10  ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 71,260 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 56,852 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 71,420 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 56,778 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 61,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव कोलकाता में 71,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर आ गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट)  तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 71,620 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.

धार्मिक यात्रायें आस्था का विषय है जो अपने खून पसीने और मेहनत की कमाई से की जानी चाहिए : करन माहरा

0

“प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल की अयोध्या यात्रा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया”

देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा ने प्रदेश की धामी सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई से दिये गये टैक्स के पैसे से प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल को धार्मिक यात्रा कराने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर जनता के पैसे का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की धामी सरकार का पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या की धार्मिक यात्रा पर हैं। जो अच्छी बात है उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रायें आस्था का विषय है जो अपने खून पसीने और मेहनत की कमाई से की जानी चाहिए धार्मिक आस्था नितांत निजी और व्यक्तिगत विषय है इसके प्रदर्शन से बचा जाना चाहिए इसीलिए वैदिक युग में हमारे ऋषि मुनि घनघोर जंगलों और गुफाओं में धार्मिक लाभ और आत्म कल्याण के लिए एकांत में तपस्या किया करते थे मैं भी सुबह शाम अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रतिदिन पूजा पाठ करता हूं और अपनी आस्था की अनुसार मंदिरों में भी भगवान के दर्शन के लिए जाता हूं लेकिन हम उसके प्रदर्शन से हमेशा बचते रहे हैं ।बचपन से दीपावली का त्योहार भगवान राम के अयोध्या आगमन खुशी हम सब मानते आए हैं ।
उन्होंने कहा कि बचपन से रामलीला का मंचन हमारे गांव मे और पुरे प्रदेश में प्रतिवर्ष होता रहा है और रामलीला के मंचनों में मुझे भी कई बार पत्र बनने का मौका मिला बंद राम की जन्म की खुशी में प्रतिवर्ष रामनवमी का त्योहार हम सब मानते हैं और रामनवमी की शोभा यात्राएं अपनी-अपने क्षेत्र में निकलते रहे हैं भगवान राम युगो ,युगो से हमारी आस्था से हमारे दिलों में है वह घट-घट के वासी हैं। परंतु आज भगवान राम के नाम पर राजनीति हो रही है जिसको देखकर भगवान राम को भी निश्चित तौर पर दुख होता होगा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की यह धार्मिक यात्रा जनता के पैसे से कराई जा रही है जो कि अत्यंत दुःख का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के प्रति प्रत्येक नागरिक की अपनी धार्मिक आस्था है परन्तु सरकारी धन के लाखों रूपये खर्च कर ऐसी धार्मिक यात्रायें कराया जाना आम जनता की गाढ़ी कमाई का खुला दुरूपयोग है जो राज्य एवं जनहित में उचित नहीं ठहराया जा सकता है

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां जगह-जगह हमारे इष्ट देवों के मंदिर हैं उनके जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए सरकार कोई योजना नहीं बना रही है उस पर भी सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए।
करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकारें प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी हैं, राज्य में बेरोजगारों की लाईन लगातार लम्बी होती जा रही है, महिलाओं पर अत्याचार बढते जा रहे हैं, किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे में अब भाजपा आसन्न लोकसभा चुनाव में हार के भय से जनता की मेहनत की कमाई के पैसे से दिये गये टैक्स से धार्मिक यात्रायें कर जनता को एकबार फिर से भ्रमित करना चाहती है।
उन्होंने भाजपा पर धार्मिक यात्राओं का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एक ओर भाजपा के लोग अपनी निजी धार्मिक यात्रा पर उत्तराखण्ड आये कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के केदारनाथ दर्शन के दौरान सुनियोजित ढंग से नारेबाजी करते हैं वहीं धामी सरकार का पूरा मंत्रिमंडल सरकारी धन से धार्मिक यात्रा करता है तब भाजपा के बड़बोले प्रवक्ता एवं वक्ता चुप्पी साधे बैठे हैं।

 

 

उत्तराखंड़ के विभागों में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार, सरकार अपना रही है दोहरा मापदंड : गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में पसरे भ्रष्टाचार को लेकर उत्तराखंड़ सरकार पर धृतराष्ट्र बने रहने का आरोप लगाया है।दसौनी ने कहा की उत्तराखंड ऊर्जा निगम का एक अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में चर्चाओं में रहा। साल 2019-20 व 2020–21 में गंभीर आरोपों के मद्देनजर विजिलेंस जांच के दौरान पटेल नगर , सहस्त्रधारा रोड, वसंत विहार समेत आधा दर्जन जगहों पर फ्लैट और प्लॉट होना पाया गया।
दसौनी ने बताया की मामले में शिकायत के बाद शासन स्तर से जांच कराई गई तो तमाम तथ्य सही पाए गए जिसके बाद विजिलेंस के द्वारा खुली जांच की भी संस्तुति की गई लेकिन आज भी उक्त अधिकारी कार्रवाई से बचकर मलाईदार पोस्टिंग पर बना हुआ है।। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि एक तरफ सरकार ई डी, इनकम टैक्स , सीबीआई से विपक्ष के नेताओं पर छापे लगवाकर तत्काल कार्रवाई भी कर देती है लेकिन जब अधिकारी अपने मिजाज और निज़ाम का हो तो फिर कार्रवाई से किस कदर दरकिनार किया जाता है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। विजिलेंस के द्वारा 3 बिंदुओं पर जांच की गई जिसमे तमाम तथ्य निकल कर सामने आए। जिसके बाद 5 जनवरी 2022 को शासन के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने को लेकर फिर खुली जांच के संदर्भ में प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा गया था ,दसौनी ने कहा की एक तरफ तो भाजपा अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए ईडी,इनकम टैक्स,और सीबीआई को विपक्ष का दामन और परेशान करने के लिए इस्तेमाल कर रही है दूसरी ओर अधिकारियों और स्वयं अपने दल के नेताओं मंत्रियों पर आरोप साबित हो जाने पर भी कोई कारवाही नहीं करती है।दसौनी ने कहा की यही भाजपा का दोहरा चरित्र है।

अवैध वसूली : राज्य सम्पत्ति विभाग का फर्जी अधिकारी चढा दून पुलिस के हत्थे

0

-अपराधियों पर दून पुलिस का नॉक आउट पंच
-राज्य सम्पत्ति विभाग का फर्जी अधिकारी चढा दून पुलिस के हत्थे

-अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति से उसकी पुत्री की नौकरी लगाने के एवज में वसूली गयी थी धनराशि

-जिलाधिकारी कार्यालय में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर की गयी थी धोखाधडी

-अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग विभागों के फर्जी पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज पुलिस ने किये बरामद

देहरादून, वादी अनमोल गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी 52 आढ़त बाजार हाल त्रिरूपति ट्रेवल्स प्रिन्स चैक देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि उनका प्रिन्स चैक पर त्रिरूपति ट्रेवल्स नाम से व्यवसाय है, दिनांक 18-01-24 को उनकी दुकान पर एक लड़का आया, जिसने अपना नाम संजय कुमार पुत्र प्रेमदास निवासी 56 जेल कचहरी पौड़ी गढ़वाल बताते हुए उनकी दुकान से एक स्कूटी संख्या: यूके-07-टीडी-5926 किराये पर ले गया था, जो त्रिरूपति ट्रेवेल्स अनमोल गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता 2/1 त्यागी रोड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। उक्त व्यक्ति द्वारा शुरू के दस दिनों तक स्कूटी का किराया दिया गया पर अब ना तो वह फोन उठा रहा है और ना हमारी गाड़ी वापस कर रहा है । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 70/2024 धारा 406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

2- वादी श्री जगदीश सिंह पुत्र श्री भरत सिंह निवासी-कृष्णा एक्लेव आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी पडोस मे रहने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से उनकी पहचान अवनीश भट्ट नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसका उनके पडोसी के घर आना जाना था। अवनीश भट्ट द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाते हुए स्वंय को उत्तराखण्ड सचिवालय में राज्य सम्पत्ति विभाग में वर्ग-2 का अधिकारी बताया जाता था। वादी की पुत्री शिवानी मुयाल जिसने बीबीए किया था उसकी नौकरी के सम्बन्ध में वादी द्वारा अवनीश भट्ट से बात करने पर उसके द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में डाटा ऑपरेटर के पद पर उसकी नियुक्ति लगवाने की बात कही गई तथा उसके लिये आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के एवज में उनसे 20000 रू0 की मांग की गयी, जो वादी द्वारा उसके बताये हुए नम्बर पर गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर किये गये। साथ ही अपनी पुत्री के सभी आवश्यक प्रमाण पत्र भी अवनीश भट्ट को दिये।
एक सप्ताह पश्चात अवनीश भट्ट द्वारा वादी की पुत्री को एक नियुक्ति पत्र दिया गया जो जिलाधिकारी कार्यालय से जारी किया गया था। उक्त नियुक्ति पत्र को लेकर जब वादी व उनकी पुत्री जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 71/24 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
दौराने विवेचना अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिनांक: 19-02-24 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वांछित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र स्व0 प्रेम दास को रेलवे स्टेशन के पीछे बारात घर के पास से स्कूटी संख्या: यू0के0-07-टीडी-5926 के साथ गिरफ्तार किया गया। स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त स्कूटी को किराये की होना बताया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर में पूर्व में अभियोग पंजीकृत है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :

संजय कुमार पुत्र स्व0 प्रेमदास निवासी ग्राम गिदरासू पो0ओ0 अदाणी पट्टी पटवालस्यूँ, ब्लॉक कल्जीखाल, जिला पौडी गढवाल, उम्र 34 वर्ष

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण :

पूछताछ में अभियुक्त संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वह बी0ए0 पास है तथा ग्राम गिदरासू पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह टैक्सी कैब में काम करने के लिये देहरादून आया था, परन्तु उसमें ज्यादा फायदा न होने के कारण वह कचहरी में नैना फोटो स्टेट के नाम से एक दुकान मे नोटरी व अटैस्टेड का काम करने लगा। वही पर अभियुक्त द्वारा राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पद की अवनीत भट्ट के नाम से फर्जी पहचान पत्र तथा अवनीत भट्ट व संजय कुमार के नाम से अलग-अलग आधार कार्ड बनाये गये, जिससे उसने समाज कल्याण विभाग में पेन्शन, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक योजना तथा श्रम विभाग में लोन का पैसा सेटेलमेन्ट का झांसा देकर कई लोगों से पैसों की ठगी की गयी।

कचहरी परिसर में काम करने के दौरान अभियुक्त की मुलाकात प्रिया नाम की एक युवती से हुई, जिसका अभियुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग में आर्थिक योजना का आवेदन पत्र भरा था, जिसका उसको लाभ मिला। अभियुक्त पर विश्वास होने पर प्रिया के माध्यम से उसकी मुलाकात जगदीश मुयाल से हुई , जिनसे अभियुक्त द्वारा उनकी बेटी की नौकरी लगाने की एवज में 20 हजार रू0 अपने परिचत के खाते में डलवाये तथा उनकी पुत्री के शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज प्राप्त करते हुए कुछ समय बाद उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय में नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। अभियुक्त द्वारा अपने मोबाइल पर Picsart और Pixelleb नाम से 02 एप डाउनलोड किये गये थे, जिनकी सहायता से वह नाम परिवर्तन कर पहचान पत्र तथा सरकारी आदेशों पर एडिटिंग कर हस्ताक्षर व मोहर स्कैन कर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।

अभियुक्त द्वारा उक्त एप के माध्यम से ही कु0 शिवानी मुयाल का फर्जी ज्वॉइनिंग लैटर तैयार कर उस पर जिलाधिकारी देहरादून के हस्ताक्षर स्कैन कर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाया गया था तथा उसे कु0 शिवानी मुयाल को उसके पिता जगदीश सिंह की मौजूदगी में दिनांक 02.02.24 को कलेक्ट्रेट परिसर में दिया था।
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग विभागों के फर्जी पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।

बरामदगी का विवरण :

1- एक्टिवा रंग सफेद सं0 यू0के0-07-टीडी-5926 *(सम्बन्धित मु0अ0स0 70/2024 धारा 406 भादवि )
2- एक अदद मोबाइल फोन वन-प्लस रंग काला *(सम्बन्धित मु0अ0स0 71/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि )
3- अवनीत भट्ट के नाम से सीनियर क्लर्क कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की फर्जी आई0डी0
4- अवनीत भट्ट के नाम से फर्जी आधार कार्ड ,
5- अवनीत भट्ट के नाम से मिनिस्ट्री ऑफ सैन्टर गर्वमेन्ट पी0डब्लू0डी0 विभाग का फर्जी आई0कार्ड
6- अवनीत भट्ट के नाम से सचिवालय उत्तराखण्ड शासन देहरादून राज्य सम्पत्ति विभाग का फर्जी आई0कार्ड
7- कु0 शिवानी के शैक्षणिक दस्तावेज स्थायी निवास आदि की प्रमाणित छायाप्रति,
8- संजय कुमार के नाम से अभियुक्त का असली आधार कार्ड