Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 339

प्रदेश में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है 200 करोड़ का वेंचर फण्ड:  मुख्यमंत्री

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जनपद देहरादून के सेलाकुई में स्थापित में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिक्सन कंपनी हमेशा से ही भारत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में अग्रणी रही है। मुख्यमंत्री ने प्लांट का निरीक्षण कर विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड में भी डिक्सन रोजगार के नये-नये अवसर सृजित करने में सफल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजी की इस फैक्ट्री के माध्यम से जिन भी युवाओं को रोजगार मिलेगा, उनमें बहुत से युवा भविष्य में अन्य युवाओं को रोजगार देने में समर्थ होंगे। क्योंकि आज का युवा स्वयं नौकरी पाने के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से नौकरी देने वाला बन रहा है। यही नहीं बहुत से युवा भविष्य में स्वयं की कोई फैक्ट्री लगाने में भी सफल होंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। जिसका एक उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराना है।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद बहुत सी कंपनियों ने उत्तराखंड में अपने उद्योग लगाकर हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है। इससे भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। हमारी सरकार युवा सपनों को साकार करने के साथ ही युवा प्रतिभाओं के साथ न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए हमने प्रदेश में सबसे कठोर ’’नकल विरोधी कानून’’ बनाकर भर्तियों में घोटाले करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की। वर्तमान में 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है और जल्द ही कई हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विशिष्ट ’’सिंगल विंडो सिस्टम’’ द्वारा युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने राज्य के युवाओं को देश से बाहर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिये राज्य में ’’विदेश रोजगार प्रकोष्ठ’’ का भी गठन किया है। हमारी सरकार स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का वेंचर फण्ड भी तैयार करने जा रही है, इससे युवा उद्यमियों को सरकारी स्तर पर फण्ड मिल सकेगा। हमने ’’मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन’’ एवं ’’वैश्विक रोजगार योजना’’ को कैबिनेट में मंजूरी दी। इन योजनाओं के द्वारा युवाओं में कौशल विकास के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे वे देश में ही नहीं बल्कि में विदेशों में भी रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के टिकट, वीजा आदि से संबंधित प्रक्रियाओं में भी सरकार सहायता करेगी। विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं से सम्बन्धित डाटाबेस तैयार करने के लिए ’‘अपुणी सरकार पोर्टल’’ पर एप्लीकेशन विकसित की जा चुकी है। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए हर वो प्रयास कर रहें हैं, जिससे प्रदेश की रोजगार दर में वृद्धि हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तो हमारा प्रदेश हर राज्य के लिए एक मिसाल बनेगा, क्योंकि रोजगार बहुत सी समस्याओं का स्वतः ही समाधान कर देता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिक्सन जैसी कंपनियां जहां एक ओर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रदेश का नाम रोशन करेगी, वहीं उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे ’’विकल्प रहित संकल्प’’ की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगी।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन  सुनील वचानी ने बताया कि यह उत्तराखंड में डिक्सन की चौथी फैक्ट्री है। पूरे देश में डिक्सन की अब 23फैक्ट्री हैं जिसमें 27000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक  सहदेव सिंह पुंडीर, सचिव उद्योग  विनय शंकर पांडेय, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर  रवि वचानी, वाइस चेयरमैन एवं एमडी  अतुल लाल आदि उपस्थित रहे।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर युवा टूरिज्म क्लब द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनमोल,हर्षिता, आदित्य अव्वल

0

देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं टूरिज्म के दौरान पर्यावरण संस्कृति की रक्षा करने के उद्देश्य के तहत आज युवा टूरिज्म क्लब बीरपुर द्वारा विद्यालय प्रांगण में बच्चों को शपथ दिलवाई गई ! पर्यटन के दौरान प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही तीर्थ व पर्यटन स्थलों पर गन्दगी ना फैलाने की शपथ शिक्षकों एवं बच्चों ने प्रातः कालीन सभा में ली !
शपथ समारोह के बाद उत्तराखंड में पर्यटन, भारतीय पर्यटन , पर्यटन का महत्व एवं इसके लाभ पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय पर्यटन विभाग के दिशा निर्देशन में किया गया जिसमें 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया !
निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता के बाद अनमोल खम्पा को प्रथम, हर्षिता खरोला को द्वितीय एवं आदित्य त्यागी को तृतीय स्थान के लिये विजेता घोषित किया !
प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने टूरिज्म विभाग द्वारा बच्चों में टूरिज्म के प्रति लगाव एवं इससे जुड़े फायदों के लिये विद्यालय में युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किये जाने के लिये टूरिज्म विभाग की प्रसंशा की ! उन्होंने कहा क्लब के माध्यम से बच्चों में पर्यटन के प्रति उत्साह बढेगा !
इस अवसर पर निर्णायक मंडल सदस्य प्रमोद थपलियाल, राना कादिर, त्रिवेणी प्रसाद,युवा पर्यटन क्लब प्रभारी डी एम लखेड़ा, सी सी ए प्रभारी सीमा श्रीवास्तव, विनय कुमार, पल्लवी गुरूंग ,गौरव रावत, हिमानी, ज्योति हांडू, सुनील कुमार, अन्नू थपलियाल आदि शिक्षक उपस्थित थे !

जंगल से निकलकर घर में घुसा बाघ, तीन वन कर्मियों पर किया हमला

0

गुलदार को ढेर करने वाली टीम को विधायक ने दिये 15 हजार

टिहरी, जंगल से निकल कर एक बाघ के घर में घुसने से अफरा-तफरी मच गई। बाघ को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। जिसमें बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला कर घायल कर दिया। घटना जनपद के कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव की है, जहां एक घर में बाघ घुसने के बाद लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया।

जिसके बाद बाघ खेतों की ओर भागता नजर आ रहा है। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला किया है। वन कर्मियों ने चार घंटे को कड़ी मसक्कत करने के बाद बाघ को ढेर कर लिया।
बता दें कि, मामला देवप्रयाग विधायक के मलेथा स्थित आवास के पास का है। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी भी मौके पर मौजूद रहे। विधायक विनोद कंडारी ने कहा उन्होंने डीएम, डीएफओ और रेंजर को तुरंत बाघ को मारने के आदेश दिया है। जब तक बाघ नहीं मरेगा तब तक वह मौके पर ही रहेंगे।

 

गुलदार को ढेर करने वाली टीम को विधायक ने दिये 15 हजार :

आज शुक्रवार 23 फरवरी सुबह गुलदार देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के आवास के चंद कदमों की दूरी पर होटल में कमरे में घूस गया था, होटल मालिक ने समझारी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद किया और विधायक व वन विभाग को तत्काल गुलदार की सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले से ही गुलदार कमरे की खिड़की से खेत में भाग गया, जहां गुलदार ने एसडीओ अनिल पैन्यूली, वनकर्मी महावीर, गुड्डू और तेज सिंह पर हमला किया |
गुलदार के हमले से घायल हुए चारों लोगों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया. वहीं गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के शूटरों को भी बुलाया गया, जिन्होंने करीब आठ घंटे तक गुलदार का पीछा किया, करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर किया |

गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15000 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. गुलदार के आतंक से लोग काफी डरे हुए थे. टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया. दो दिन में गुलदार 9 लोगों पर हमला कर किया था, जिसमें से चार वन विभाग के कर्मचारी थे. आत्मरक्षा में गुलदार को मारा गया है |

 

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किये वितरित

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें और उत्तराखंड को श्रेष्ठ व नम्बर-एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हजारों युवाओं में से आपको यह अवसर विशिष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है। आप अनुशासित होकर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्यसंस्कृति विकसित हुई है। हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने अपेक्षा की कि आप सभी उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ की सिद्धि में भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेंगे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर महानिदेशक कृषि डॉ0 रणजीत सिंह चौहान, निदेशक कृषि एवं कृषि कल्याण श्री के0पी0 पाठक, संयुक्त निदेशक कृषि श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक कृषि, श्री नवीन काण्डपाल, श्री पी0एम0 बिष्ट नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………….

अल्लाह की तरफ …! कह कर आखिर नोटों की गड्डी बांटने का क्या है मकसद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

0

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ के हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य हो गयी है, जिला प्रशासन हरकत में है और वैमनस्य फैलाने वालों पर नजर रखे हुये है, ऐसे में वनभूलपुरा में लोगों को नोटों की गड्डियां बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में युवक का कहना था कि वह हैदराबाद से उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लोगों से मिलने आया है।
लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि इतने सारे रुपये कहां से आए, युवक इसका हिसाब नहीं दे पाया है। युवक पर हिंसा की वीडियो वायरल कर चंदा एकत्र करने के साथ-साथ वीडियो के माध्यम से हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने हल्द्वानी हिंसाग्रस्त इलाके में हैदराबाद से आकर पैसे बांट रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। उधर, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक एक काले रंग के बैग से नोटों की गड्डी निकालकर बांटता नजर आ रहा है।
वहीं हल्द्वानी हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को किसने बनाया और जो शक्स वनभूलपुरा में रूपये बांट रहा है उसका क्या मकसद यह सब जांच का विषय है । वीडियो में एक युवक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिंसाग्रस्त क्षेत्र के लोगों के मदद के लिए चंदा मांग रहा था। इसी बीच युवक की एक वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट में उतरते हुए भी वायरल हुई।
इसके बाद पता चला कि युवक वनभूलपुरा हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में पैसे बांट रहा है। युवक पैसे बांटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था। जिसमें युवक काले रंग का बैग पकड़ा हुआ था, उसमें से कभी एक छोटा बच्चा और कभी खुद पैसा बांटता नजर आ रहा है।

सूचना मिली तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों से पता चला कि युवक के पास पैसों का बैग मिला है, लेकिन युवक उन पैसों का हिसाब नहीं दे पा रहा है। युवक को ये पैसे कहां से मिले, किसने दिए, इन सब बातों की जांच चल रही है। पुलिस जल्द मामले में खुलासा कर सकती है। अब पुलिस जांच में ही वायरल वीडियो का सच सामने आ पायेगा और कौन इसके पीछे है उसका पता लग पायेगा |

धस्माना ने की सीएम धामी से मुलाकात : चारधाम यात्रा रूट को दुरुस्त करने की रखी मांग

0

“पहाड़ में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर व्यक्त की चिंता”

देहरादून उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर आगामी चार धाम यात्रा के लिए चार धाम रूटों की खस्ता हाल सड़कों को यात्रा शुरू होने से पूर्व दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक ही चार दर्जन से ज्यादा जगहों पर मलवा आया हुआ है जिसे लंबे समय से हटाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि कुंड से गुप्तकाशी के सात आठ किलोमीटर का मार्ग क्षतिग्रस्त है व गौरी कुंड से गुप्तकाशी मार्ग का हाल भी काफी खराब है जिसके कारण केदारनाथ जी जाने वाले वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लग जाती हैं व कई कई घण्टे जाम लग जाता है। धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ जी के रूट में भी अनेक स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त है व पीपलकोटी जोशीमठ व बद्रीनाथ जी के बीच रास्ते खस्ता हाल हैं जिनको यात्रा प्रारंभ होने से पहले दुरुस्त करने अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इस वर्ष यात्रा में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा यात्री आने की संभावना जताई जा रही है।
धस्माना ने मुख्यमंत्री का ध्यान यमुनोत्री यात्रा मार्ग के खस्ताहाल की ओर दिलाते हुए उनको बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पालिगाड़ से जानकी चट्टी तक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है व डबरकोट में स्लाइडिंग ज़ोन में भी खतरा बना हुआ है जिन पर काम नहीं हो रहा है। धस्माना ने कहा कि जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल व खच्चर मार्ग में भी जिस प्रकार से चौड़ीकरण का कार्य होना चाहिए था वो अब तक नहीं हुआ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले यात्रा रूटों पर प्रस्तावित सभी कार्य स्वीकृत कर शुरू करवा लेने चाहिए जिससे यात्रा रूटों के काम आचार संहिता की वजह से प्रभावित न हों। धस्माना ने मुख्यमंत्री श्री धामी का ध्यान प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय जिलों में आये दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं की ओर दिलाते हुए पीडब्ल्यूडी व परिवहन विभाग को इन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग भी की।
मुख्यमंत्री धामी ने
धस्माना को अवगत करवाया की राज्य सरकार इस विषय पर गंभीर है व आज ही इसी संबंध में उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है। मुख्यमंत्री ने श्री धस्माना द्वारा दिये गए सुझावों पर तत्काल अमल करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की व इनको रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

एलोरा बेकरी पहुंची अभिनेत्री सारा खान, खरीदी बेकरी सामग्री

0

देहरादून, एक्सप्लोर उत्तराखंड मैगजीन के अवार्ड फंक्शन के लिए दून आई अभिनेत्री एवं टीवी एक्ट्रेस सारा खान आज एलोरा बेकरी मेल्टिंग मोमेंट्स में भी पहुंची, इस दौरान सारा खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको उनके परिजनों ने आग्रह किया कि वे देहरादून जा रही है तो एलोरा से बेकरी का सामान जरूर लेकर आए। उनको यकीन नहीं हुआ कि देहरादून की बेकरी मुंबई तक मशहूर है तो वह आज एलोरा बेकरी पहुंची और उन्होंने उत्सुकता जताई कि आखिर ऐसा क्या है कि देहरादून की बेकरी का सामान मुंबई और न जाने कहां-कहां तक मशहूर है और यहां पहुंचने के बाद उनको यकीन हो गया कि आखिर ऐसा क्या है कि लोग यहां की बेकरी के प्रोडक्ट्स के दीवाने हैं।
इस बारे में बात करते हुए एलोरा बेकरी के ओनर द्रोणा गुलाटी ने बताया कि यह बेकरी उनके दादा ने सन 1953 में शुरू की थी और बेकरी उनके पूरे खानदान की पहचान है जिसको वह आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार और शायर दर्द गढ़वाली के गज़ल संग्रह ‘इश़्क-मुहब्बत जारी रक्खो’ का हुआ लोकार्पण

0

“आम आदमी के दर्द को बयां करती हैं दर्द गढ़वाली की ग़ज़लें”

 

“दर्द गढ़वाली की ग़ज़लें सहज और सरल हैं और वह समाज में घटती घटनाओं को कागज में उतारने का हुनर रखते हैं : रवि पाराशर”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), वरिष्ठ पत्रकार और शायर लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’ के ग़ज़ल संग्रह ‘इश़्क-मुहब्बत जारी रक्खो’ का गुरुवार को दून लाइब्रेरी के सभागार में लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध शायर रवि पाराशर, कार्यक्रम अध्यक्ष इकबाल आजर, विशिष्ट अतिथि शादाब मशहदी, कुंवर गजेंद्र सिंह गरल, अमजद खान अमजद और मीरा नवेली ने संयुक्त रूप से गज़ल संग्रह का लोकार्पण किया।
दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर रवि पाराशर ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि दर्द गढ़वाली की ग़ज़लें सहज और सरल हैं और वह समाज में घटती घटनाओं को कागज में उतारने का हुनर रखते हैं। ग़ज़ल संग्रह की समीक्षा करते हुए शादाब मशहदी ने कहा कि दर्द गढ़वाली की ग़ज़लें आसानी से समझ आ जाती हैं। उर्दू के भारी भरकम शब्दों से उन्होंने परहेज किया है और यही कारण हैं कि उनकी ग़ज़लें दिल में उतर जाती हैं। दर्द गढ़वाली ने कहा कि शायरी उनके जीवन में रच-बस गई है। वह इससे अलग होने की सोच भी नहीं सकते। कार्यक्रम का संचालन मीरा नवेली ने किया। इस मौके पर……..शायर दर्द गढ़वाली के गजल संग्रह 'इश्क-मुहब्बत जारी रक्खो' का लोकार्पण
सुना है फ़िक्र है उनको नदी की, समंदर को जो ख़ारा कर रहे हैं’
दून पुस्तकालय की ओर से आयोजित मुशायरा में शायरों ने जीता श्रोताओं का दिल जीत लिया। शायरों ने जहां प्यार-मुहब्बत की बात की, वहीं मौजूदा माहौल पर भी शेर सुनाए।
देहरादून के शायर इम्तियाज ने तरन्नुम से ग़ज़ल सुनाकर समां बांध दिया। दिल्ली से आए शायर कुंअर गजेंद्र सिंह गरल ने ‘जुबां यारो ये ऐसे ही नहीं कड़वी हुई अपनी।
कई मुद्दत उबाला है उसूलों की पतीली में।।’
और ‘मिरी मसरूफियत को देख वो भी मुड़ गई पीछे।
मुझे फुर्सत न थी मैं मौत के जाकर गले लगता।।’ सुनाकर श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया।
युवा शायर अमजद खान अमजद ने शेर
‘आओ पैदा करें हर दिल में मुहब्बत अमजद,
आज नफरत है ज़माने में कहीं प्यार नहीं।’ सुनाकर वाहवाही बटोरी।
दिल्ली से आए शायर रवि पाराशर ने अपनी ग़ज़लों से श्रोताओं को सोचने को विवश कर दिया। उन्होंने
‘सेठ के घर की दुधारु गाय है बाबू।
तब कहीं जाकर हमारी चाय है बाबू।।’ सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
दर्द गढ़वाली ने दो शेरों
‘हमें मालूम है फितरत तुम्हारी।
मगर फिर भी भरोसा कर रहे हैं।। और
सुना है फ़िक्र है उनको नदी की।
समंदर को जो ख़ारा कर रहे हैं।।’ सुनाकर वाहवाही लूटी।
प्रसिद्ध शायर इक़बाल आज़र के दो शेर ‘मसनद शोहरत रुतबे क्या-क्या।
इनमें डूबे रिश्ते क्या-क्या।।’
कैसे छुपा लेता है आज़र।
दर्द हंसी के पीछे क्या- क्या।।’ भी खूब पसंद किए गए।
देहरादून के हरदिल अजीज शायर शादाब मशहदी ने
‘क्या बोल दिया तुमने, ये अपने बयानों में।
नफ़रत का तसलसुल है, लोगों की ज़ुबानों में।। और
हर सम्त उदासी है, हर ओर है सन्नाटा,
सहमे हुए बैठे हैं, लोग अपने मकानों में।’ सुनाकर श्रोताओं की दाद बटोरी।।
इसके अलावा, कार्यक्रम का संचालन कर रही मीरा नवेली ने तरन्नुम से ग़ज़ल
‘जिसके नग़्मों में ख़ुशबू प्रेम की है पीर की भी।
वो मीरा कृष्ण की है और वही मीर की भी।।
और
बहुत काम आई है तस्वीर तेरी।
मैं आँखों की जब भी दवा चाहती हूँ।’ सुनाकर श्रोताओं के दिलों को छू लिया।कार्यक्रम के प्रारंम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने सबका स्वागत किया।
आज के कार्यक्रम में नदीम बर्नी, प्रेम साहिल, डॉ. अतुल शर्मा, रंजना शर्मा, नेगी, अवनीश उनियाल, कल्पना बहुगुणा, शशिभूषण बडोनी, सुंदर सिंह बिष्ट, मनोज पँजानी, डॉ. भूपेन्द्र खोलिया,चंदन सिंह नेगी, शिव जोशी, हर्ष मणि भट्ट सहित अनेक बुद्धिजीवी, लेखक, साहित्यकार, भाषविद, शायर व पुस्तकालय के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

.

प्रदेश के दस साहित्यकार उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान से हुये सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ भाषा संस्थान द्वारा आयोजित उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान-2023 में दस साहित्यकारों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया।उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने पुरस्कार प्रदान किए पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह और अलंकरण पत्र और एक लाख की धनराशि और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

जिसमें प्रो.लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही को दिया गया सुमित्रानंदन पंत पुरस्कार दिया गया।देवकी नंदन भट्ट ‘मयंक’ को जनकवि गुमानी पंत पुरस्कार दिया। गिरीश सुंदरियाल को भजन सिंह पुरस्कार दिया। डॉ. सुरेश मंमगाई को गोविंद चातक पुरस्कार प्रदान किया। प्रेम कुमार साहिल को अध्यापक पूर्ण सिंह पुरस्कार प्रदान किया। के एन खान उर्फ नदीम बरनी को हिदीं शायरी के लिए प्रो. उनवान चिश्ती पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रो. शैलेय को महादेवी वर्मा पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ. सुशील उपाध्याय को शैलेश मटियानी पुरस्कार प्रदान किया गया |

पिथौरागढ़ निवासी डॉ. ललित मोहन पंत को डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया और अंत में गणेश खुगसाल गणी को भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने साहित्यकारों, भाषाविदों, शोधार्थियों से अनुरोध किया कि वे भाषा संस्थान के साथ मिलकर भाषाई विकास के लिए कार्य करें और इस संस्थान को देश के प्रतिष्ठित संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसी के अनुरूप हमारे भाषा संस्थान की पहचान भी पूरे देश में होनी चाहिए।

उत्तराखण्ड साहित्य गौरव समान समारोह को भाषा मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध उनियाल ने सभी सम्मानित साहित्यकारों को हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुये कहा कि हमारे लिये यह गौरव के क्षण हैं तथा किसी भी समाज में साहित्य व कला का महत्वपूर्ण स्थान होता है।
इस अवसर पर सचिव विनोद रतूड़ी, प्रो. कुमुदिनी नौटियाल, प्रो. लक्ष्मण, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी बीना वेंजवाल, प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, नवीन लोहानी, हयात सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार व साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

इन्हें मिला सम्मान :

प्रो.लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही
देवकी नंदन भट्ट ‘मयंक’
गिरीश सुंदरियाल
गणेश खुगसाल ‘गणी’
डॉ. सुरेश मंमगाई
प्रेम कुमार साहिल
के. एन. खान उर्फ नदीम बर्नी
प्रो. शैलेय
डॉ. सुशील उपाध्याय
डॉ. ललित मोहन पंत,

धामी कैबिनेट बैठक : अब मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी लगेगा गैंगस्टर एक्ट

0

देहरादून, सीएम धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।

वहीं राज्य के बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। इस बार उत्तराखंड में करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून विधानसभा में 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। सौंग व जमरानी बांध से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी मिल गई है। बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगेगा। एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा। कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से लिया जाएगा परामर्श। बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी मिल गई है। ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत मिली है। राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी।