वाराणसी (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दस वर्ष के अंदर हजारों करोड़ की विकास परियोजना देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को नए कलेवर के रूप में वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत किया है। आज एक बार फिर हजारों करोड़ों की इन योजनाओं को लेकर पीएम मोदी का आगमन हुआ है। साढ़े छह सौ करोड़ की लागत से बनास डेयरी बनी है। लगता है कि यह किसानों और पशुपालकों के लिए आधुनिक तीर्थ जैसी है। यह डेयरी आमदनी को बढ़ाने के साथ ही भारत की श्रद्धा को सम्मानित और संरक्षित करने का नया केंद्र बनी हुई है। उन्होंने बनास काशी संकुल, यूपीसीडा एग्रो पार्क, करखियांव में शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13,100 करोड़ से अधिक की 35 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम योगी ने अंगवस्त्र व कामधेनु की मूर्ति देकर पीएम का स्वागत किया। उप्र में रुचि लेने पर बनास डेयरी के चेयरमैन को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि उप्र की उर्वरा भूमि को गो माता का आशीर्वाद देकर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारे पशुपालकों की समृद्धि के लिए कार्य प्रारंभ किया गया। इस बहाने गोमाता की रक्षा भी होगी और हमें पुण्य, आशीर्वाद भी प्राप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा काशी में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होने जा रहा है।
जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े तकरीबन 13 हजार करोड़ से अधिक की नई योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। 10 वर्ष में काशी को प्रधानमंत्री मोदी ने 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है, जो कभी नहीं हुआ, वह मोदी जी ने कर दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सदी के बाद अयोध्या में रामलला के इंतजार को समाप्त करते हुए उनकी दिव्य मूर्ति को भव्य मंदिर में विराजमान कराने के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी का काशी आगमन हुआ है। पीढिय़ां बीत गईं, युग समाप्त हो गए, लेकिन इंतजार का क्रम तब टूटा, जब मोदी जी की दूरदर्शिता, मार्गदर्शन और नेतृत्व भारत प्राप्त कर रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के बाद अयोध्या में श्रीरामलला का विराजमान होना हर सनातन धर्मावलंबियों व भारतवासी को अभिभूत करता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को नई दृष्टि और पहचान दी है। भारतवासी नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। नया भारत वैश्विक मंच पर नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा देता है तो समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करता है। उनकी आस्था और आजीविका का भी ध्यान रखता है। प्रधानमंत्री मोदी भारत को नई दिशा व नेतृत्व देने के साथ ही विकसित भारत के संकल्प संग देशवासियों को नए भारत के साथ जोड़ रहे हैं।
जो कभी नहीं हुआ, वह पीएम मोदी ने कर दिखाया : योगी
प्रधानमंत्री जनधन योजना के 82 हजार खाते खोले
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जनधन योजना के 82280 खाते खोले हैं। वहीं, 52 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 1.04 करोड़ और 136 लोगों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने बताया कि उत्तराखंड में बैंक की 288 शाखाओं और 624 ग्राहक संपर्क केंद्रों से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 142618, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 73832, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 27738 नए ग्राहकों को जोड़ा गया। उन्होंने सभी शाखाओं और संपर्क केंद्रों से अपील की है कि वो पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान 5048 स्वयं सहायता समूहों और संयुक्त देयता समूहों के 2084 व्यक्तियों को वित्त पोषित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 पुरूषोतम ने मतदाता जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
देहरादून(आरएनएस)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोतम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत टिहरी लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन तैयारियों को लेकर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों को परखा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के तहत् जनपद देहरादून में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जनपद के कम मतदान प्रतिशत् वाले बूथ पर जागरूकता लाते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट अपडेशन कार्यों की आरओ, एआरओ अपने स्तर पर मॉनिटिरिंग करें, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। रिटर्निंग अधिकारी निर्विवादित, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्वक निर्वाचन हेतु प्रत्येक गतिविधि की अपने स्तर से मॉनिटिरिंग करें। निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचन हेतु बनाए गए कन्ट्रोलरूम में सक्रिय कार्मिकों को बिठाया जाए जो त्वरित प्रक्रिया दें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत आरओ देहरादून, आरओ टिहरी एवं आरओ उत्तरकाशी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कम वोट प्रतिशत् वाले बूथों पर बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-डोर कैम्पेन चलायें तथा जनपद वोटर जागरूकता हेतु बनाए गए ब्रांड एम्बेस्डरों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने इस कार्य में क्षेत्र के स्थानीय गणमान्य, बजुर्ग एवं स्याणों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने कहा। निर्वाचन में लगे कार्मिकों को आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत् मतदान करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कोई भी कार्मिक मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्थाएं बनाई जाएं। ऐसे छात्र/छात्राएं जो पढाई के लिए जनपद में आए हैं तथा उनका वोट अन्य जिले में है उनको मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विद्यालय/संस्थान प्रशासन का सहयोग लिया जाए। विद्यालयों एवं संस्थानों में मतदाता शपथ दिलवाई जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अुनसार मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, मैदानी क्षेत्रों में व्हीलचैयर तथा पहाड़ी क्षेत्र में डोली, कण्डी आदि की व्यवस्था रहे। 80 प्लस तथा पीडब्लूडी वोटर्स के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था रहे। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कलैण्डर के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरओ, एआरओ हैण्डबुक का अध्ययन करते हुए निर्वाचन के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं अपने दायित्वों को भलीभांति समझते हुए दायित्वों का निर्वहन करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की सूचनाओं पर बारीकी से नजर रखते हुए स्थैटिक टीम, फ्लाईंग स्कॉट टीमों को सक्रिय रखने, शराब बांटने, नकदी बांटने आदि सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को समन्वय से कार्य करते हुए शराब आदि मादक पदार्थों के अवैध बिक्री/परिवहन पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों के बिक्री रजिस्टर, स्टॉक आदि का मिलान करने तथा यदि किसी दुकान क्षेत्र में शराब की दुकान पर बिक्री बढी है तो वह भी जांच करा ली जाए। उन्होंने जनपद में लाईसेंसी शस्त्रों की संख्या आदि के सम्बन्ध में असला बाबू की सूची से मिलान करवाते हुए असला जमा करवाने की कार्यवाही करें।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदांडे, नमामि बंसल, सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास,जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के.के मिश्रा, अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून सर्वेश पंवार, मुख्य कोषाधिकारी नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय रोमिल चोधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून पीसी त्रिपाठी सहित जनपद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है 200 करोड़ का वेंचर फण्ड: मुख्यमंत्री
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जनपद देहरादून के सेलाकुई में स्थापित में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिक्सन कंपनी हमेशा से ही भारत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में अग्रणी रही है। मुख्यमंत्री ने प्लांट का निरीक्षण कर विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड में भी डिक्सन रोजगार के नये-नये अवसर सृजित करने में सफल होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजी की इस फैक्ट्री के माध्यम से जिन भी युवाओं को रोजगार मिलेगा, उनमें बहुत से युवा भविष्य में अन्य युवाओं को रोजगार देने में समर्थ होंगे। क्योंकि आज का युवा स्वयं नौकरी पाने के साथ-साथ स्वरोजगार के माध्यम से नौकरी देने वाला बन रहा है। यही नहीं बहुत से युवा भविष्य में स्वयं की कोई फैक्ट्री लगाने में भी सफल होंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। जिसका एक उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराना है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद बहुत सी कंपनियों ने उत्तराखंड में अपने उद्योग लगाकर हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है। इससे भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। हमारी सरकार युवा सपनों को साकार करने के साथ ही युवा प्रतिभाओं के साथ न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए हमने प्रदेश में सबसे कठोर ’’नकल विरोधी कानून’’ बनाकर भर्तियों में घोटाले करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की। वर्तमान में 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है और जल्द ही कई हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विशिष्ट ’’सिंगल विंडो सिस्टम’’ द्वारा युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने राज्य के युवाओं को देश से बाहर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिये राज्य में ’’विदेश रोजगार प्रकोष्ठ’’ का भी गठन किया है। हमारी सरकार स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का वेंचर फण्ड भी तैयार करने जा रही है, इससे युवा उद्यमियों को सरकारी स्तर पर फण्ड मिल सकेगा। हमने ’’मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन’’ एवं ’’वैश्विक रोजगार योजना’’ को कैबिनेट में मंजूरी दी। इन योजनाओं के द्वारा युवाओं में कौशल विकास के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे वे देश में ही नहीं बल्कि में विदेशों में भी रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के टिकट, वीजा आदि से संबंधित प्रक्रियाओं में भी सरकार सहायता करेगी। विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं से सम्बन्धित डाटाबेस तैयार करने के लिए ’‘अपुणी सरकार पोर्टल’’ पर एप्लीकेशन विकसित की जा चुकी है। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए हर वो प्रयास कर रहें हैं, जिससे प्रदेश की रोजगार दर में वृद्धि हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तो हमारा प्रदेश हर राज्य के लिए एक मिसाल बनेगा, क्योंकि रोजगार बहुत सी समस्याओं का स्वतः ही समाधान कर देता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिक्सन जैसी कंपनियां जहां एक ओर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रदेश का नाम रोशन करेगी, वहीं उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे ’’विकल्प रहित संकल्प’’ की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगी।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुनील वचानी ने बताया कि यह उत्तराखंड में डिक्सन की चौथी फैक्ट्री है। पूरे देश में डिक्सन की अब 23फैक्ट्री हैं जिसमें 27000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रवि वचानी, वाइस चेयरमैन एवं एमडी अतुल लाल आदि उपस्थित रहे।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर युवा टूरिज्म क्लब द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनमोल,हर्षिता, आदित्य अव्वल
देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं टूरिज्म के दौरान पर्यावरण संस्कृति की रक्षा करने के उद्देश्य के तहत आज युवा टूरिज्म क्लब बीरपुर द्वारा विद्यालय प्रांगण में बच्चों को शपथ दिलवाई गई ! पर्यटन के दौरान प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही तीर्थ व पर्यटन स्थलों पर गन्दगी ना फैलाने की शपथ शिक्षकों एवं बच्चों ने प्रातः कालीन सभा में ली !
शपथ समारोह के बाद उत्तराखंड में पर्यटन, भारतीय पर्यटन , पर्यटन का महत्व एवं इसके लाभ पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय पर्यटन विभाग के दिशा निर्देशन में किया गया जिसमें 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया !
निर्णायक मण्डल ने प्रतियोगिता के बाद अनमोल खम्पा को प्रथम, हर्षिता खरोला को द्वितीय एवं आदित्य त्यागी को तृतीय स्थान के लिये विजेता घोषित किया !
प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने टूरिज्म विभाग द्वारा बच्चों में टूरिज्म के प्रति लगाव एवं इससे जुड़े फायदों के लिये विद्यालय में युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किये जाने के लिये टूरिज्म विभाग की प्रसंशा की ! उन्होंने कहा क्लब के माध्यम से बच्चों में पर्यटन के प्रति उत्साह बढेगा !
इस अवसर पर निर्णायक मंडल सदस्य प्रमोद थपलियाल, राना कादिर, त्रिवेणी प्रसाद,युवा पर्यटन क्लब प्रभारी डी एम लखेड़ा, सी सी ए प्रभारी सीमा श्रीवास्तव, विनय कुमार, पल्लवी गुरूंग ,गौरव रावत, हिमानी, ज्योति हांडू, सुनील कुमार, अन्नू थपलियाल आदि शिक्षक उपस्थित थे !
जंगल से निकलकर घर में घुसा बाघ, तीन वन कर्मियों पर किया हमला
गुलदार को ढेर करने वाली टीम को विधायक ने दिये 15 हजार
टिहरी, जंगल से निकल कर एक बाघ के घर में घुसने से अफरा-तफरी मच गई। बाघ को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। जिसमें बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला कर घायल कर दिया। घटना जनपद के कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव की है, जहां एक घर में बाघ घुसने के बाद लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया।
जिसके बाद बाघ खेतों की ओर भागता नजर आ रहा है। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला किया है। वन कर्मियों ने चार घंटे को कड़ी मसक्कत करने के बाद बाघ को ढेर कर लिया।
बता दें कि, मामला देवप्रयाग विधायक के मलेथा स्थित आवास के पास का है। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी भी मौके पर मौजूद रहे। विधायक विनोद कंडारी ने कहा उन्होंने डीएम, डीएफओ और रेंजर को तुरंत बाघ को मारने के आदेश दिया है। जब तक बाघ नहीं मरेगा तब तक वह मौके पर ही रहेंगे।
गुलदार को ढेर करने वाली टीम को विधायक ने दिये 15 हजार :
आज शुक्रवार 23 फरवरी सुबह गुलदार देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के आवास के चंद कदमों की दूरी पर होटल में कमरे में घूस गया था, होटल मालिक ने समझारी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद किया और विधायक व वन विभाग को तत्काल गुलदार की सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले से ही गुलदार कमरे की खिड़की से खेत में भाग गया, जहां गुलदार ने एसडीओ अनिल पैन्यूली, वनकर्मी महावीर, गुड्डू और तेज सिंह पर हमला किया |
गुलदार के हमले से घायल हुए चारों लोगों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया. वहीं गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के शूटरों को भी बुलाया गया, जिन्होंने करीब आठ घंटे तक गुलदार का पीछा किया, करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर किया |
गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15000 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. गुलदार के आतंक से लोग काफी डरे हुए थे. टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया. दो दिन में गुलदार 9 लोगों पर हमला कर किया था, जिसमें से चार वन विभाग के कर्मचारी थे. आत्मरक्षा में गुलदार को मारा गया है |
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किये वितरित
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें और उत्तराखंड को श्रेष्ठ व नम्बर-एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हजारों युवाओं में से आपको यह अवसर विशिष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है। आप अनुशासित होकर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्यसंस्कृति विकसित हुई है। हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने अपेक्षा की कि आप सभी उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ की सिद्धि में भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेंगे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर महानिदेशक कृषि डॉ0 रणजीत सिंह चौहान, निदेशक कृषि एवं कृषि कल्याण श्री के0पी0 पाठक, संयुक्त निदेशक कृषि श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक कृषि, श्री नवीन काण्डपाल, श्री पी0एम0 बिष्ट नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवा सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………….
अल्लाह की तरफ …! कह कर आखिर नोटों की गड्डी बांटने का क्या है मकसद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ के हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य हो गयी है, जिला प्रशासन हरकत में है और वैमनस्य फैलाने वालों पर नजर रखे हुये है, ऐसे में वनभूलपुरा में लोगों को नोटों की गड्डियां बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में युवक का कहना था कि वह हैदराबाद से उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लोगों से मिलने आया है।
लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि इतने सारे रुपये कहां से आए, युवक इसका हिसाब नहीं दे पाया है। युवक पर हिंसा की वीडियो वायरल कर चंदा एकत्र करने के साथ-साथ वीडियो के माध्यम से हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने हल्द्वानी हिंसाग्रस्त इलाके में हैदराबाद से आकर पैसे बांट रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। उधर, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक एक काले रंग के बैग से नोटों की गड्डी निकालकर बांटता नजर आ रहा है।
वहीं हल्द्वानी हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को किसने बनाया और जो शक्स वनभूलपुरा में रूपये बांट रहा है उसका क्या मकसद यह सब जांच का विषय है । वीडियो में एक युवक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिंसाग्रस्त क्षेत्र के लोगों के मदद के लिए चंदा मांग रहा था। इसी बीच युवक की एक वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट में उतरते हुए भी वायरल हुई।
इसके बाद पता चला कि युवक वनभूलपुरा हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में पैसे बांट रहा है। युवक पैसे बांटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था। जिसमें युवक काले रंग का बैग पकड़ा हुआ था, उसमें से कभी एक छोटा बच्चा और कभी खुद पैसा बांटता नजर आ रहा है।
सूचना मिली तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों से पता चला कि युवक के पास पैसों का बैग मिला है, लेकिन युवक उन पैसों का हिसाब नहीं दे पा रहा है। युवक को ये पैसे कहां से मिले, किसने दिए, इन सब बातों की जांच चल रही है। पुलिस जल्द मामले में खुलासा कर सकती है। अब पुलिस जांच में ही वायरल वीडियो का सच सामने आ पायेगा और कौन इसके पीछे है उसका पता लग पायेगा |
धस्माना ने की सीएम धामी से मुलाकात : चारधाम यात्रा रूट को दुरुस्त करने की रखी मांग
“पहाड़ में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर व्यक्त की चिंता”
देहरादून उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर आगामी चार धाम यात्रा के लिए चार धाम रूटों की खस्ता हाल सड़कों को यात्रा शुरू होने से पूर्व दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक ही चार दर्जन से ज्यादा जगहों पर मलवा आया हुआ है जिसे लंबे समय से हटाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि कुंड से गुप्तकाशी के सात आठ किलोमीटर का मार्ग क्षतिग्रस्त है व गौरी कुंड से गुप्तकाशी मार्ग का हाल भी काफी खराब है जिसके कारण केदारनाथ जी जाने वाले वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लग जाती हैं व कई कई घण्टे जाम लग जाता है। धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ जी के रूट में भी अनेक स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त है व पीपलकोटी जोशीमठ व बद्रीनाथ जी के बीच रास्ते खस्ता हाल हैं जिनको यात्रा प्रारंभ होने से पहले दुरुस्त करने अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इस वर्ष यात्रा में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा यात्री आने की संभावना जताई जा रही है।
धस्माना ने मुख्यमंत्री का ध्यान यमुनोत्री यात्रा मार्ग के खस्ताहाल की ओर दिलाते हुए उनको बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पालिगाड़ से जानकी चट्टी तक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है व डबरकोट में स्लाइडिंग ज़ोन में भी खतरा बना हुआ है जिन पर काम नहीं हो रहा है। धस्माना ने कहा कि जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल व खच्चर मार्ग में भी जिस प्रकार से चौड़ीकरण का कार्य होना चाहिए था वो अब तक नहीं हुआ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले यात्रा रूटों पर प्रस्तावित सभी कार्य स्वीकृत कर शुरू करवा लेने चाहिए जिससे यात्रा रूटों के काम आचार संहिता की वजह से प्रभावित न हों। धस्माना ने मुख्यमंत्री श्री धामी का ध्यान प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय जिलों में आये दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं की ओर दिलाते हुए पीडब्ल्यूडी व परिवहन विभाग को इन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग भी की।
मुख्यमंत्री धामी ने
धस्माना को अवगत करवाया की राज्य सरकार इस विषय पर गंभीर है व आज ही इसी संबंध में उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है। मुख्यमंत्री ने श्री धस्माना द्वारा दिये गए सुझावों पर तत्काल अमल करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की व इनको रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
एलोरा बेकरी पहुंची अभिनेत्री सारा खान, खरीदी बेकरी सामग्री
देहरादून, एक्सप्लोर उत्तराखंड मैगजीन के अवार्ड फंक्शन के लिए दून आई अभिनेत्री एवं टीवी एक्ट्रेस सारा खान आज एलोरा बेकरी मेल्टिंग मोमेंट्स में भी पहुंची, इस दौरान सारा खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको उनके परिजनों ने आग्रह किया कि वे देहरादून जा रही है तो एलोरा से बेकरी का सामान जरूर लेकर आए। उनको यकीन नहीं हुआ कि देहरादून की बेकरी मुंबई तक मशहूर है तो वह आज एलोरा बेकरी पहुंची और उन्होंने उत्सुकता जताई कि आखिर ऐसा क्या है कि देहरादून की बेकरी का सामान मुंबई और न जाने कहां-कहां तक मशहूर है और यहां पहुंचने के बाद उनको यकीन हो गया कि आखिर ऐसा क्या है कि लोग यहां की बेकरी के प्रोडक्ट्स के दीवाने हैं।
इस बारे में बात करते हुए एलोरा बेकरी के ओनर द्रोणा गुलाटी ने बताया कि यह बेकरी उनके दादा ने सन 1953 में शुरू की थी और बेकरी उनके पूरे खानदान की पहचान है जिसको वह आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।