Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandअल्लाह की तरफ ...! कह कर आखिर नोटों की गड्डी बांटने का...

अल्लाह की तरफ …! कह कर आखिर नोटों की गड्डी बांटने का क्या है मकसद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ के हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य हो गयी है, जिला प्रशासन हरकत में है और वैमनस्य फैलाने वालों पर नजर रखे हुये है, ऐसे में वनभूलपुरा में लोगों को नोटों की गड्डियां बांटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में युवक का कहना था कि वह हैदराबाद से उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लोगों से मिलने आया है।
लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि इतने सारे रुपये कहां से आए, युवक इसका हिसाब नहीं दे पाया है। युवक पर हिंसा की वीडियो वायरल कर चंदा एकत्र करने के साथ-साथ वीडियो के माध्यम से हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने हल्द्वानी हिंसाग्रस्त इलाके में हैदराबाद से आकर पैसे बांट रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। उधर, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक एक काले रंग के बैग से नोटों की गड्डी निकालकर बांटता नजर आ रहा है।
वहीं हल्द्वानी हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को किसने बनाया और जो शक्स वनभूलपुरा में रूपये बांट रहा है उसका क्या मकसद यह सब जांच का विषय है । वीडियो में एक युवक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हिंसाग्रस्त क्षेत्र के लोगों के मदद के लिए चंदा मांग रहा था। इसी बीच युवक की एक वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट में उतरते हुए भी वायरल हुई।
इसके बाद पता चला कि युवक वनभूलपुरा हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में पैसे बांट रहा है। युवक पैसे बांटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था। जिसमें युवक काले रंग का बैग पकड़ा हुआ था, उसमें से कभी एक छोटा बच्चा और कभी खुद पैसा बांटता नजर आ रहा है।

सूचना मिली तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों से पता चला कि युवक के पास पैसों का बैग मिला है, लेकिन युवक उन पैसों का हिसाब नहीं दे पा रहा है। युवक को ये पैसे कहां से मिले, किसने दिए, इन सब बातों की जांच चल रही है। पुलिस जल्द मामले में खुलासा कर सकती है। अब पुलिस जांच में ही वायरल वीडियो का सच सामने आ पायेगा और कौन इसके पीछे है उसका पता लग पायेगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments