Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 336

उत्तराखंड़ सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किया गया 89,230 करोड़ का बजट, पिछले वर्ष से 15.27 प्रतिशत अधिक

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में प्रस्तुत बजट को समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुखी बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के चार स्तंभ, गरीब, युवा, महिला और किसान बताए हैं और हमारी सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट इन्हीं को समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 89,230 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तुत किया गया जो पिछले वर्ष से 15.27 प्रतिशत अधिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त उत्तराखंड के लिए हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है। औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने 30 से अधिक नीतियां बनाई हैं और इसके सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की आर्थिक विकास की दर वर्ष 2022-23 में 7.63 प्रतिशत रही है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में भी लगभग यही दर अनुमानित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय में 12 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 60 हजार 201 रूपए रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार प्रदेश के 9 लाख 17 हजार 299 लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

चार स्तंभों पर विशेष फोकस :

गरीब कल्याण : मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए बजट में 5658 करोड़ का प्राविधान किया गया है। इसमें गरीबों के आवास के लिए 93 करोड़, खाद्यान्न आपूर्ति में 600 करोड़ और निशुल्क गैस रिफिल में 55 करोड़ की राशि शामिल है।

युवा कल्याण : मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा में कुल 1679 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। इसमें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़ भी शामिल है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए भी बजट में प्राविधान किया गया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर भी ध्यान दिया गया है।

अन्नदाता : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाइयों के लिए बजट राशि को बढ़ाया गया है। वर्ष 2024-25 में कुल 2415 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इसमें दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, मिशन एप्पल, किसान पेंशन, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर विशेष ध्यान रखा गया है।

नारीशक्ति : मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेंडर बजट में लगभग 14,538 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। नंदा गौरा, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, गंगा गाय महिला डेयरी विकास योजना आदि में प्रावधान किए गए हैं।

ओएनजीसी 29 फरवरी से करेगा 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

0

देहरादून, जनपद के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में 29 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ओएनजीसी द्वारा किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, ईआईएल, सीपीसीएल और मेज़बान ओएनजीसी के कुल 84 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिसमें प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्री मनोज नेगी होंगे।
जगदीप सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को ओएनजीसी के हेड स्पोर्ट्स वी. पी. सिंह व पीएसपीबी के अधिकारी भी बुधवार तक पहुँच जायेंगे । 28 फरवरी को शाम 4 बजे ओएनजीसी अतिथि गृह, तेल भवन में मैनेजर मीटिंग होगी व टूर्नामेंट का उदघाटन 29 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री प्रवीण कुमार व टूर्नामेंट की अध्यक्षता प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर. एस. नारायणी करेंगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ओएनजीसी द्वारा वर्ष 2018-19 में पीएसपीबी वॉली टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा चुका है।

अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ें छुट्टियों की सूची

0

नई दिल्ली , । अगर आपने मार्च में किन्हीं जरूरी कामों की वजह से बैकों के ज्यादा चक्कर लगाने हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन 14 दिनों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा रविवार, सार्वजनिक छुट्टी और कुछ रीजनल छुट्टियां हैं। मार्च के महीने में होली का त्यौहार पड़ रहा है।
25 मार्च को होली के मौके पर देशभर में पब्लिक हॉलिडे रहेगी। 1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में, 3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश और 9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे, 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश रहेगा। 17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे, 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। क्रक्चढ्ढ की गाइडलाइंस के मुताबिक,मार्च में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (क्रक्चढ्ढ) ने 1, 8, 22, 25, 26,27 और 29 मार्च को भी बैंक हॉलिडे का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मार्च में 5 रविवार पड़ रहे हैं यानी 3,10,17,24 और 31 मार्च को बैंकों में नियमित अवकाश रहेगा।

सीएम ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, गुलदार को मारने के आदेश जारी

0

-मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर धामी ने अधिकारियों को किया तलब

देहरादून, उत्तराखंड़ विधानसभा में मुख्यमंत्री ने वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को तलब करते हुए देहरादून में हुई घटना की रिपोर्ट ली। इस दौरान उन्होंने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा को सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खास बात यह है कि राजधानी देहरादून में भी एक दिन पहले ही 10 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अब विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्थित अपने कार्यालय में ही विभागीय अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने इस पूरी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को फील्ड में जाने का आदेश :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक आरके सुधांशु को दैनिक रूप से मामलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भी खुद फील्ड में जाने के लिए भी आदेश दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाग के अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में जनहानि नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम हैं उठाये जायें। लोगों को जनजागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव वन्य जीव संघर्ष के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर काम करे।

वन अधिकारियों के विदेश दौरे पर रोक :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशिक्षित QRT (Quick response team) को तत्काल फील्ड में भेजने के भी निर्देश दिए हैं। बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इन घटनाओं के बीच इस तरह के दौरों पर रोक लगा दी गई है।

गुलदार को मारने के आदेश जारी :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मानव और वनयजीव संघर्ष को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशों के बाद वन महकमा एक्टिव मोड में गया। 10 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार को मारने की आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

रायपुर महाविद्यालय की छात्रा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक

देहरादून, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की बीएससी गृह विज्ञान की छात्रा अंशिका को स्नातक स्तर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रदत्त किया गया है
पिछले दिनों श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा उन्हें स्वर्ण पदक पुरुस्कार प्रदत्त किया गया l
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने अंशिका की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |
बीएससी गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. डिंपल भट्ट ने भी अंशिका को बधाई दी एवं उन्होंने बताया कि संकाय एवं समस्त छात्र-छात्राओं के लिए यह गौरव का विषय है और अंशिका सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी, संकाय मे कार्यरत प्राध्यापिका श्रीमती पूजा रानी ने अंशिका की इस उपलब्धि को गौरवान्वित होने वाला पल बताया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को अंशिका से प्रेरणा लेने के लिये कहा।

 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 97 शिकायतें मिली, अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधी

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जनसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जनसुनवाई में 97 शिकायत प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि से संबंधी प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, समाज कल्याण प्रशिक्षण, एनएच मुआवजा, एनएच रोड ठीक कराने, जल जीवन मिशन जल निगम, एमडीडीए, पुलिस, नगर निगम, उरेडा, पशुपालन विभाग आदि विभागों से संबंधित प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में धनेश चंद्र भट्ट निवासी अशोक विहार द्वारा शिकायत की गई की एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ फर्जीवाड़ा करते हुए, उन्हें हरिद्वार बाईपास रोड पर दुकान विक्रय कर दी, उक्त भूमि पर विक्रेता का नाम दर्ज़ नहीं है, उन्होंने संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। तहसीलदार सदर को कार्यवाई के निर्देश दिए। जीवनगढ़ निवासी महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उनकी भूमि धोखे से बिक्री कर दी गई, दाखिल खारिज न करने की शिकायत करने के उपरान्त भी दाखिल खारिज कर दिया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी विकास नगर को कार्यवाई के निर्देश दिए। धोलास खास में एमडीडीए के प्लॉट बनाए जा रहें, जहां पूर्व से बसे लोगों की 20 फीट चौड़ी सड़क को संकरा कर दिया गया है, जिस पर उप जिलाधिकारी विकास नगर एवं एमडीडीए को प्रकरण दिखवाने के निर्देेश दिए। सेलाकुई में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर गांव वालों का रास्ता बंद किया जा रहा है, एसडीएम विकासनगर को कार्यवाई के निर्देश दिए। एक अन्य प्रकरण में शिकायतकर्ता ने बताया कि शीशमबाड़ा में रजिस्ट्री हो गई है, कब्जा नहीं दिया जा रहा है, जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, जिला पूर्ति विभाग से विवेकशाह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गज़ल गायक पंकज उधास की 73 वर्ष की आयु में निधन

0

मुम्बई, गज़ल गायक पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद गायक ने 26 फरवरी को अंतिम सांस ली, जिसकी पुष्टि उनकी बेटी नायाब उधास ने की, नायाब उधास ने एक आधिकारिक बयान के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की, जिसमें लिखा था, “बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं।” 17 मई 1951 को जन्में पंकज उधास ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में आहट नामक एक ग़ज़ल एल्बम के रिलीज़ के साथ की और बाद में 1981 में मुकरार, 1982 में तरन्नुम, 1983 में महफ़िल, 1984 में रॉयल अल्बर्ट हॉल में पंकज उधास लाइव, 1985 में नायाब और 1986 में आफरीन जैसी कई हिट फ़िल्में रिकॉर्ड कीं।

गज़ल गायक रुप में पंकज उधास को 1986 की फ़िल्म नाम में गाने से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका गाना “चिट्ठी आई है” तुरंत हिट हो गया। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए पार्श्वगायन किया। दुनिया भर में एल्बम और लाइव कॉन्सर्ट ने उन्हें एक गायक के रूप में प्रसिद्धि दिलाई। 2006 में, पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया |

दून पुस्तकालय में बौगाणी भाषा पर हुई गोष्ठी, ऑनलाइन जन शब्दकोश का भी हुआ लोकार्पण

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से बौंगाण औनि बौंगाणी समूह की सहभागिता से बौगाणी भाषा पर केंद्रित गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में बौंगाण औनि बौंगाणी समूह ने अपने द्वारा किए गए कार्यों का साझा किया ।

कार्यक्रम संचालक सुरक्षा रावत ने बताया कि सबसे पहले बताया कि 26 फरवरी का बौंगाणी भाषा के लिए क्या महत्व है, 26 फरवरी सुरेंद्र सिंह रावत सुराह का जन्मदिन है । रावत पहले बौंगाणी लेखक हैं जिन्होंने बौंगाणी में लिखने की शुरुआत आज से 52 वर्ष पहले की थी । तब उन्होंने महासू देवता पर लिखी आरती प्रकाशित भी करवायी थी । यही कारण था कि बौंगाण औनि बौंगाणी समूह द्वारा प्रकाशित बौंगाण की पहली पत्रिका इज़ाज़ उन्हीं को समर्पित की गयी थी।

इस अवसर पर इज़ाज़ के संपादक आर पी विशाल ने कहा कि ऐसी भाषा में पत्रिका का सपना देखना जिसे अब बोला भी नहीं जाता और जो भाषा दुनिया की विलुप्त होती भाषाओं की सूची में है आसान काम नहीं था लेकिन टीम और अन्य लोगों के सहयोग से पत्रिका प्रकाशन के बाद लोगों में अपनी भाषा के प्रति रुचि जगी है । समूह ने इज़ाज़ का नया अंक भी आज ही लोगों के लिए उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम का सबसे मुख्य हिस्सा था बौगाणी भाषा में ऑनलाइन जन शब्दकोश का लोकार्पण । इस जन शब्दकोश की अवधारणा के जनक शुबा सुभाष रावत ने इस शब्दकोश के बनने की यात्रा साझा की ।
बौगाणी भाषा में इज़ाज़ पत्रिका के प्रकाशन और जन शब्दकोश की मात्रा में बहुत लोगों का सहयोग रहा है । समूह की सदस्य मंजु रावत राधा ने उन सबका धन्यवाद देते हुए कहा कि पत्रिका के लिए आर्थिक सहयोग करने वालों का योगदान भी बहुत बड़ा है।

प्रश्नोत्तर का संचालन मोहन चौहान और सुनीता मोहन ने किया । उपस्थित लोगों ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं और बौंगाण औनि बौंगाण समूह के सदस्यो ने अपने अनुभव और विचार साझा किये। इस अवसर पर रंगकर्मी सुवर्ण रावत, बंगाणी भाषा विद डॉ. बलबीर सिंह रावत, आकाशवाणी के पूर्व प्रमुख विभूतिभूषण भट्ट, सुरेंद्र सजवाण, प्रेम पंचोली, तन्मय ममगाईं, चंद्रशेखर तिवारी, प्रवीन भट्ट, सुंदर बिष्ट, मदन डुकलान, विजय भट्ट सहित कई भाषविद,भाषा प्रेमी, लेखक,साहित्यकार ,युवा पाठक आदि उपस्थित रहे।

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के तहत मीडिया च्वाइस उप प्रतियोगिता हुई आयोजित

0

देहरादून, हिमालयन बज़ और धर्मा क्रिएशन्स द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के 8वें संस्करण में आज पेसिफिक मॉल में कैफे दिल्ली हाइट्स में मिस्टर एंड मिस मीडिया च्वाइस उप-प्रतियोगिता की मेजबानी की गई। मैत्रेय पुंडीर, राधिका जोशी और मानसी तोमर को मिस मीडिया चॉइस फाइनलिस्ट चुना गया जबकि अगम शर्मा, हर्षवर्धन चौहान और अनुराग चौधरी को मिस्टर मीडिया चॉइस फाइनलिस्ट चुना गया। उप-प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम शो के ग्रैंड फिनाले के दौरान घोषित किया जाएगा।

उप-प्रतियोगिता में 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लड़के और लड़कियों के साथ-साथ विभिन्न शहरों में रहने वाले उत्तराखंडी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में आकाश गुप्ता और तारेश दत्ता उपस्थित रहे। प्रतियोगियों ने न्यायाधीशों के प्रतिष्ठित पैनल के सामने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी प्रतिभा और हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों को उनकी शिष्टता, संचार कौशल और समग्र प्रस्तुति के बल पर परखा गया।

कार्यक्रम के सह-आयोजक गौरवेश्वर सिंह ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मिस्टर एंड मिस मीडिया च्वाइस उप-प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का एक अभिन्न भाग है, जो प्रतियोगियों को अपनी अद्वितीय क्षमताओं और आकर्षण का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। हम प्रतिभागियों के बीच अविश्वसनीय प्रतिभा और विविधता देखकर बेहद रोमांचित हैं।”

कैफे दिल्ली हाइट्स के फ्रेंचाइजी मालिक तुषार नागलिया ने सभी प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए समर्पण और प्रतिभा की सराहना की, और इस आयोजन को एक शानदार सफल बनाने में उनके योगदान पर जोर दिया।

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले मार्च 2024 में होने वाला है। यह शो सुंदरता, प्रतिभा और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक शानदार उत्सव होने का वादा करता है।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नशे को ना और विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार को हां : यूकॉस्ट में शुरु हुआ नवाचार उत्सव

0

देहरादून, आंचलिक विज्ञान केंद्र, उत्तराखंड राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) में तीन दिवसीय नवाचार उत्सव का उद्घाटन किया गया।
इस उत्सव का मुख्य विषय था विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक, जिसके अंतर्गत प्रॉब्लम सॉल्विंग कांटेस्ट , आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और क्रिएटिविटी कार्यशाला और एक नवाचार प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस पी सिंह, पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय रहे और विशिष्ट अतिथि डॉ. कलाचंद सेन, निदेशक वाडिया भूविज्ञान संस्थान रहे।
इस अवसर पर नासी प्लेनरी व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवाचार विशेषज्ञों के साथ दो वार्ता सत्र और विभिन्न विषयों के अंतर्गत पैनल डिस्कशन सत्र आयोजित किये गए। संयुक्त निदेशक यूकॉस्ट डॉ डी पी उनियाल ने परिषद् के विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी तथा अन्य संस्थानों द्वारा दी जाने वाली विभिन फ़ेलोशिप और सदस्यता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
जी.एस. रौतेला, सलाहकार, साइंस सिटी ने भारत के प्रेरक नवाचार विषय के अंतर्गत एक व्याख्यान दिया। प्रो. एस.पी. सिंह ने अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार के बीच महत्वपूर्ण संबंध पर चर्चा की । डॉ. कालाचंद सेन ने सतत विकास और नवाचार के महत्त्व एवं बुनियादी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व को दर्शाने वाला एक संक्षिप्त वीडियो प्रसारण भी किया गया |

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने वैज्ञानिक शिक्षा और परिषद् की विभिन्न परियोजनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा की लैब ऑन व्हील, स्टेम लैब्स और विज्ञान केन्द्रो द्वारा हम प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक विज्ञान की शिक्षा पहुँचाने की और लगातार प्रयासरत हैं। इस अवसर पर नशा मुक्ति की पहल की शुरुआत करते हुए एक स्पेशल सेशन भी आयोजित किया गया जिसका मुख्य विषय था नशे को ना और विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार को हाँ। इस सत्र के मुख्य वक्ता थे , डॉ सोनल कौशल गुप्ता, डॉ ललित जोशी।
इस अवसर पर श्री थपलियाल जी ने योग के महत्त्व और डॉ नौटियाल ने आयुर्वेद के महत्त्व पर चर्चा की। डॉ अक्षय द्विवेदी , आई आई टी रूरकी, डॉ नितिन मौर्या , नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने भारत के अग्रणी नवाचार और स्टार्टअप्स से सबको अवगत कराया। एलबीएस अकादमी के वरिष्ठ आईटी विशेषज्ञ डॉ. विनोद तनेजा ने शासन और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ. जी.एस. रावत, डॉ अजय त्यागी, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ रीमा पंत , डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ पियूष जोशी , श्री अमित पोखरियाल , कंचन डोभाल, यूकॉस्ट एवं आंचलिक विज्ञान केंद्र के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। विभिन्न कार्यशालाओं और व्याख्यान सत्रों में टी एच डी सी, नई टिहरी, एच आई टी , देहरादून , तुलाज इंस्टिट्यूट , डॉलफिन पी जी कॉलेज एवं अन्य कई शिक्षण संस्थाओं के 300 से अधिक छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

स्कूटी सवार एक युवक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान

0

देहरादून, पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग के पास एक स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक तेजपाल सिंह राणा के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक स्कूटी से श्रीनगर से देवप्रयाग मार्ग की तरफ जा रहा था व अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त घायल युवक तक पहुँच बनाई जिसे बिना समय गंवाये प्राथमिक उपचार देकर वैकल्पिक रास्तों से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एंबुलेंस द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

घायल व्यक्ति का नाम :
पवन सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र हयात सिंह
निवासी :- ग्राम बंगाल थल जिला चमोली।

रेस्क्यू टीम का विवरण:
1. अपर उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह राणा
2. मुख्य आरक्षी अजय सिंह
3. आरक्षी देवेन्द्र पाण्डेय
4. आरक्षी प्रीतम सिंह
5. आरक्षी अभिषेक मेंदोली
6. आरक्षी अरविन्द रावत
6. चालक मनोज

राज्यपाल के अभिभाषण से हुई विधानसभा सत्र की शुरूआत, एक मार्च को किया जायेगा बजट पारित

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण से आज शुरू हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण में 2025 तक उत्तराखंड को देश का सशक्त राज्य बनाने का रोडमैप दिखा। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले वित्तीय वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहित लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है जिसमें सभी धर्म-समुदायों की महिलाओं को समान अधिकार दिए गए हैं।

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के अलावा अन्य विधायी कार्य नहीं होंगे। अभिभाषण के बाद सदन स्थगित हो जाएगा। भोजनावकाश के बाद तीन बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी जिसे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि सरकार 27 फरवरी को बजट पेश करेगी। 28 को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा और 29 फरवरी को विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। एक मार्च को बजट पारित किया जाएगा।