Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 335

मुख्य सचिव रतूड़ी ने दी सीमान्त जनपदों चमोली, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर, चम्पावत एव पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को हिदायत

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के सीमान्त गांवों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ ही कौशल विकास, आजीविका प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन विकास पर अधिकाधिक फोकस करने की हिदायत सीमान्त जनपदों चमोली, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर, चम्पावत एव पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को दी है। सीएस रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को स्पष्ट किया है कि भवन आदि इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्यों के प्रस्ताव बनाकर मात्र औपचारिकताओं पूरा न समझे बल्कि प्रोजेक्ट्स के निरन्तर सफल संचालन तथा सस्टेनिबिलिटी हेतु कार्य करें। उन्होंने सीमान्त जनपदों में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेषरूप से फोकस करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम विकास कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी/ राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को जनपदों में संचालित हर योजना के आउटकम मॉनिटरिंग की सख्त नसीहत दी है।
सीएस राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को महिला स्वयं सहायता समूहों हेतु संचालित सभी योजनाओं के तहत महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने बैंकों को भी पत्र लिखने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने सभी योजनाओं को व्यक्तिगत स्तर की अपेक्षा महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रतूड़ी ने जिलाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत जिलाधिकारियों द्वारा प्रेषित प्रत्येक प्रस्ताव, प्रोजेक्ट या योजना में कितने रोजगार सृजित होंगे, इसकी जानकारी भी देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को स्थानीय अन्न मंडुआ, झंगोरा जैसे मिलेट्स की खेती का अधिकाधिक विस्तार तथा इनका बड़े स्तर पर उत्पादन की ठोस कार्ययोजना पर गम्भीरता से कार्य करने निर्देश दिए हैं। सीएस ने इस सम्बन्ध में कलस्टर अप्रोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की डुप्लीकेसी के प्रति भी सतर्क किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं को भलीभांति परीक्षण किया जाना चाहिए ताकि दो योजनाएं एक दूसरे को आच्छादित न करें। सीएस ने वाइब्रेंट विलेजस में आईटीबीपी तथा आर्मी द्वारा लोकल प्रिक्योरमेंट को अपनाया जाए, इस दिशा में प्रयास के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में सचिव राधिका झा, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे, मनुज गोयल, रंजना राजगुरू सहित ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से सीमान्त जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

ब्रैकिंग : खाई में गिरी ऑल्टो, 6 लोगों की मौत, मृतकों में पति, पत्नी और बेटा भी शामिल

0

चकराता (दे.दून), जनपद के त्यूणी/ रोहड़ू के अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है।हादसे में एक दम्पति और उनके पांच वर्षीय पुत्र सहित कुल मिलाकर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को त्यूणी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार यूके-07-डीयू-4719 में सवार होकर हिमाचल के शिमला जिले की जुब्बल तहसील के पंद्राणु गांव निवासी सात लोग दसौं गांव जा रहे थे। हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एस डी आर एफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया ले कार सवार 6 लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। एक घायल को राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय त्यूणी भेजा गया।

मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही हेतु राप्रा स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया।

मृतकों में पंन्द्राणु निवासी 35 वर्षीय सूरज, उसकी 25 वर्षीय पत्नी शीतल, उनका 5 वर्षीय बेटा यश, यहीं का रहने वाला 35 वर्षीय संजू, 21 वर्षीय युवती सजंना , 10 वर्षीय दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर शामिल हैं।Uttarakhand भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत - Mirror Uttarakhand

उत्तराखंड़ के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार बने राई मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति

0

देहरादून, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गांव कुराना निवासी एवं उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अग्रवाल को सोनीपत जिले के राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है। अशोक अग्रवाल ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट चैंपियन रह चुके हैं। अशोक अग्रवाल की बेटी कुहू गर्ग ने भी बैडमिंटन में 16 इंटरनेशनल मेडल जीते हैं। वह भी लगातार खेलती रही है।
पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक अग्रवाल का पूरा परिवार खेल में रुचि रखता हैं। अशोक अग्रवाल की पत्नी अलकनंदा अग्रवाल भी ऑल इंडिया ओलंपिक संघ में संयुक्त सचिव है।

वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अशोक अग्रवाल का पुलिस सेवा में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। उत्तराखंड की कानून व्यवस्था को उन्होंने मजबूती के साथ संभाला और स्थिरता प्रदान की। सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उनकी रुचि रही है। साइबर क्राइम पर भी उन्हे विशेषज्ञता हासिल है।

इनर लाइन की मांग का राज्य सरकार करायेगी परीक्षण : विधायक धामी ने उठाया मुद्दा

0

-पंचायत संगठन ने जताया आभार
-क्षेत्रीय सांसद टमटा से संस्तुति पत्र लिखने की मांग
-4 मार्च से प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन के लिए कसी कमर

पिथौरागढ़, चीन सीमा से लगे विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला में इनर लाइन को शिफ्ट किए जाने की मांग का राज्य सरकार द्वारा परीक्षण कराए जाने से आंदोलनकारी के चेहरे खिल गए है। आंदोलनरत संगठनों ने अब आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। इस मामले में क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा से भारत के प्रधानमंत्री गृहमंत्री तथा रक्षा मंत्री को अपनी ओर से संस्तुति पत्र भेजे जाने की भी मांग की गई है।
लंबे समय से विकासखंड मुनस्यारी के लाखुरी भेल से इनर लाइन को शिफ्ट कर नौलड़ा करने तथा विकास खंड धारचूला के छियालेख से इनर लाइन को शिफ्ट कर जौलजीबी किए जाने की मांग की जा रही है।
26 फरवरी को जौलजीबी में हुई महापंचायत के बाद 4 मार्च से दोनों विकास खंडों में चरणबद्ध आंदोलन चलाए जाने की घोषणा की गई है। आंदोलनरत संगठनों सरकारीकरण अनुरोध के बाद क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने विधानसभा सत्र के दौरान नियम 58 के तहत इनर लाइन शिफ्ट किए जाने का मामला विधानसभा में उठाया। सरकार की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार इस मांग का परीक्षण करवाएगी। परीक्षण के बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक प्रति उत्तर आ जाने के बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के संयोजक तथा मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि परीक्षण के समय क्षेत्रीय जनता की राय ली जानी चाहिए। इसके लिए जिलाधिकारी से बात की जाएगी। ताकि परीक्षण में क्षेत्रीय जनता की राय दर्ज हो सके।
उन्होंने कहा कि देशी- विदेशी पर्यटकों की सुविधा तथा सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए इनर लाइन का शिफ्ट होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि 4 मार्च को तहसील स्तर पर तथा 7 मार्च को जिला स्तर पर राज्य के मुख्यमंत्री तथा भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 12 मार्च को मुनस्यारी के नौलड़ा तथा 15 मार्च को धारचूला के जौलजीबी में इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद “सीमांत बचाओं यात्रा” निकाली जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा को इस मांग के समर्थन में भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा रक्षा मंत्री को अपनी ओर से संस्तुति पत्र लिखे जाने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मांग पर तत्काल भारत सरकार को विचार करना चाहिए।
इस मांग के समर्थन में क्षेत्रीय जनता को जागरूक करने के लिए जन अभियान लगातार संचालित किया जाएगा।
पंचायत संगठन ने क्षेत्रीय विधायक तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से इनर लाइन की मांग को बल प्राप्त हुआ है।

यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूल की लड़कियों पर करता था टिप्पणी

0

हरिद्वार, आजकल सोशल मीडिया का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो अपलोड करते है, ऐसे में कई लोग वीडियो बनाने के लिए कभी भी और कहीं भी कुछ भी कर जाते हैं ऐसा ही एक मामला जनपद हरिद्वार के रुड़की से आ रहा है यहां पर एक युवक द्वारा टेडी बेयर का मास्क लगाकर बाइक चलाना और स्कूल की लड़कियों पर कमेंट करना भारी पड़ गया, युवक टेडी बेयर का मास्क पहनकर बाइक चलाता और लड़कियों पर कमेंट करता है उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था जिसका पुलिस ने अब संज्ञान लिया है और युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
इसके साथ ही पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है |
दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक अपने यू ट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था और पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. वहीं पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी की, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य बाइक सवार युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी का कहना है कि जल्द ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक अगर गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

हिमाचल में राजनीतिक उठापटक जारी : सीएम सुक्खू का बड़ा बयान, न मुझसे इस्तीफा मांगा गया न मैंने दिया

0

शिमला, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और इस बीच हिमाचल की राजनीति में एकबार फिर हलचल मच गयी, इस बीच हिमाचल में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने आज कहा कि न ही उनसे इस्तीफा मांगा गया है और न ही मैंने इस्तीफा दिया है और भाजपा इस्तीफे को लेकर अफवाह फैला रही है। सीएम सुक्खू ने कहा कि योद्धा हूं, योद्धा की तरह लड़ूंगा और कांग्रेस सरकार पांच साल चलेगी। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि हमारे तीन ऑब्जर्वर हिमाचल प्रदेश में हैं।

एक-एक विधायक से बात की जाएगी, जब तक वो अपनी रिपोर्ट नहीं देते, किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट आते ही अगर कठोर फैसले की भी जरूरत पड़ेगी तो वो लिया जाएगा। इससे पहले सुक्खू सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि जनता के प्रति मेरी जवाबदेही है। कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायकों की अनदेखी हुई। आवाज दबाई गई। शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए। वह वीरभद्र सिंह के कदमों पर चल रहे हैं।

 

विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफाHimachal Politics: विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, रोते हुए  सीएम सुक्खू पर लगाए ये आरोप - Himachal Politics Vikramaditya Singh resigns  from the post of minister in ...

शिमला, हिमाचल में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर आयी है, सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया। हालांकि विक्रमादित्य ने पार्टी हाईकमान पर भरोसा जताया है कि वह उनकी बातों को सुनेगी।
विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम की कार्यप्रणाली से कई विधायक नाराज थे और अब हालात सही नहीं थे। वर्तमान परिस्थिति में इस सरकार में बने रहना मेरे लिए ठीक नहीं है इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आनेवाले समय में आगे के कदम पर विचार करूंगा |
उन्होंने सीधा मुख्यमंत्री सुक्खू के कार्यप्रणाली पर हमला बोला और कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है, जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई। सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी। मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला हूं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा,’विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं। लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

हर समय हर संभव कार्य जोखिम लेकर भी करने को तैयार रहते हैं होमगार्ड : अभिनव कुमार

0

‘पर्वतारोहण संस्थान ‘आरोहण’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 होमगार्ड स्वयंसेवकों को मिले प्रमाण पत्र’

देहरादून, वर्तमान समय में होमगार्ड स्वयंसेवक पुलिस एवं प्रशासन के अभिन्न अंग है जो हर समय हर संभव कार्य जोखिम लेकर भी करने को तैयार रहते हैं, उक्त विचार उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने
होमगार्ड के पर्वतारोहण संस्थान ‘आरोहण’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण के समय व्यक्त किये, उन्हें चार धाम यात्रा में बुजुर्ग असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए खोली गई होम गार्ड्स हेल्प डेस्क को स्मरणीय बनाए जाने के उद्देश्य से कॉफी टेबल बुक का अनावरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
इससे पूर्व होमगार्ड की सुसज्जित जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया गया, जिसकी मुख्य अतिथि अभिनव कुमार द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
मुख्य अतिथि अभिनव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केवल खुराना कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स द्वारा अपने सूक्ष्म कार्यकाल में होमगार्ड विभाग को को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया । उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान पुलिस बल एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं, उनके कल्याण के लिए हमें मिलकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में पर्वतरोहण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा अपने अनुभवों के अंतर्गत बताया कि प्रशिक्षण द्वारा पर्वतारोहण के संबंध में हमें विभिन्न जानकारी विभिन्न उपकरणों एवं समस्त तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने अपने अभिभाषण में बताया कि जनपद उत्तरकाशी में पूर्व से ही विभाग के पास 1.8 हेक्टेयर भूमि आवंटित थी, जिसमें होमगार्ड विभाग की पर्वतरण संस्थान आरोहण खोलने के विचार पर कार्य योजना बनाई गई इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षकों का चुनाव एवं उनसे प्रशिक्षण के संबंध में व्यावहारिक जानकारी जैसे उपकरण, ट्रेनिंग एरिया रॉक,तथा उसे पर आने वाला व्ययभार आदि प्राप्त करने के साथ-साथ ही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की विभागीय अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की गई थी,
संस्थान में दिनांक 12 फरवरी 2024 से पर्वतारोहण का 13 दिवसीय प्रथम बैच प्रारंभ किया गया। पर्वतारोहण के पाठ्यक्रम में क्लाइंबिंग, रैपलिंग, झुमारिंग रेस्क्यू तकनीक, रिवर क्रॉसिंग फर्स्ट एड आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
राज्य के चारों धामों एवं हरिद्वार की हर की पैड़ी सहित अन्य जनपदों में पर्यटक स्थलों में आए वृद्ध असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए राज्य में पहली बार 24 घंटे कार्य करने के उद्देश्य से होमगार्ड हेल्प डेस्क की स्थापना महा मई 2023 में की गई थी। हेल्प डेस्क के कार्यों को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से चार धाम हेल्प डेस्क कॉफी टेबल बुक का अनावरण पुलिस महानिदेशक के द्वारा किया गया। कॉफी टेबल बुक में चार धाम हेल्प डेस्क के उद्देश्य, स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों तथा श्रद्धालुओं की फीडबैक को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
केवल खुराना द्वारा अपने संबोधन में अवगत कराया कि द्रुत मोबाइल एप्लीकेशन को आपदा से ग्रसित आम जनमानस को द्रुत गति की सहायता करने के लिए बनाया हैं। अपने संबोधन में श्री खुराना द्वारा विभागीय उपलब्धियां के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अगले हिस्से में प्रशिक्षित होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा पर्वतारोहण के संबंध में सजीव प्रदर्शन किया गया जिसमें, रैपलिंग,रिवर क्रॉसिंग, जुमारिंग आदि के संबंध में विभिन्न स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में पर्वतारोहण के संबंध में चार धाम हेल्प डेस्क के द्वारा किए गए 4 मिनट की वीडियो मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अगले हिस्से में मुख्य अतिथि द्वारा पर्वतारोहण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, एवं केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों में 13 दिवसीय एसएलआर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होमगार्ड स्वयंसेवकों को भी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया गया। उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के समस्त जिला कमांडेंट मण्डलीय कमांडेंट आदि उपस्थित रहे ।

 

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने किया सीएम धामी का धन्यवादMay be an image of 5 people

देहरादून (सेवासिंह मठारू), गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि) आढ़त बाजार में आज प्रबंधक समिति के द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया, मुख्यमंत्री द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा में निरंतर चल रही सेवाओं की सराहना की गई साथ ही यात्रियों और श्रद्धालुओं के ठहरने की सेवा हेतू 25 लाख व गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा शिक्षा की रोशनी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे स्कूल दशमेश अकादमी हेतु 25 लाख की घोषित राशि को जारी करने का आदेश जारी किया गया
इस मौके पर सरदार गुलज़ार सिंह जी द्वारा मुख्यमंत्री जी को 10 मार्च 2024 को मनाये जा रहे शुकराना कार्यक्रम में हाजिरी भरकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया वह सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी द्वारा उनके गुरुद्वारे के प्रति सहयोग व समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन महासचिव सरदार गुलजार सिंह व सरदार दविंदर सिंह लीगल एडवाइजर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जो का पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया।।

 

जहां विज्ञान रुक जाता है वहां वेद और दैवीय शक्तियां हमेशा सहायक सिद्ध हुई है : राणाMay be an image of 7 people, dais and text

देहरादून, साहित्य संस्कृति और कला परिषद उत्तराखंड के सौजन्य से प्रेस क्लब देहरादून में “सिलक्यारा विषम समस्या से समाधान“ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गय। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि राज्य सरकार केंद्र सरकार एवं वैज्ञानिकों के सामूहिक प्रयास से इस आपदा से बचने में कामयाब रहे तथापि उत्तराखंड देवभूमि की दैवीय शक्तियों का भी प्रभाव कम नहीं है ।

वेद और दैवीय शक्तियां हमेशा सहायक सिद्ध हुई :

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा ने कहा कि तकनीकी सहयोग उत्तराखंड सरकार के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस भारी घटना से बच सके। उन्होंने कहा कि यह भी नकारा नहीं जा सकता कि कहीं न कहीं भारी चूक के कारण यह सब हुआ। देव भूमि उत्तराखंड की दैवीय शक्तियों को मानते हुए राणा ने कहा कि जहां विज्ञान रुक जाता है वहां वेद और दैवीय शक्तियां हमेशा सहायक सिद्ध हुई है । गोष्ठी में डीआरडीओ के वैज्ञानिक ए सी जैन, दून यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता प्राची पाठक, मनोवैज्ञानिक बीना कृष्णन ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम साहित्य संस्कृति तथा कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने अपने सार गर्भित शब्दों में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी का संचालन साधना शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल, प्रजापति नौटियाल, संस्कृति प्रकोष्ठ के अंकित रौथाण एवं बलराज नेगी, प्रवीन कुमार सहित साहित्य संस्कृति एवं कला से जुड़े हुए सदस्य मौजूद थे।

भारतीय सेना अग्निवीर में भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 22 मार्च

0

युवा केवल अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों के साथ पंजीकरण करें

देहरादून। अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट पशु चिकित्सा) के लिए भर्ती नामांकन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गया है और 22 मार्च 2024 तक चालू रहेगा। इच्छुक युवाओं को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/BravoApplicantEligibility के लिंक है y.nic.in/BravoApplicantEligibility.htm के माध्यम से पंजीकरण करना जरूरी है। मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कर्नल पारितोष मिश्रा, निदेशक, एआरओ लैंसडाउन ने बताया कि इस वर्ष से भर्ती प्रक्रिया में सुधार करने के लिए कई नए उपाय शामिल किए गए हैं। इनमें सशस्त सेनाओं में चुनौतीपूर्ण माहौल के लिए उम्मीदवारों की उपयुक्तता का पता लगाने के लिए एक नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा शामिल है। इस परीक्षा को भर्ती रैली के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा और मेडिकल टेस्ट से पहले आयोजित किया जाएगा। केवल उन युवाओं को जो इस परीक्षा को पास करते हैं उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, अग्निवीर (कार्यालय सहायक) जिसे पहले अग्निवीर (क्लर्क) के नाम से जाना जाता था, के लिए एक नया टाइपिंग टेस्ट, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के साथ आयोजित किया जाएगा, जो 22 अप्रैल 2024 से शुरू होने की संभावना है। फर्जी उम्मीदवारों को बाहर निकालने के लिए आईरिस स्कैन के रूप में एक नई बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि युवाओं को केवल अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों के साथ पंजीकरण करना चाहिए क्योंकि भर्ती रैली के संचालन के दौरान आधार सत्यापन किया जाएगा। बड़ी संख्या में उम्मीदवार साइबर कैफे के माध्यम से नामांकन करते हैं और बाद में पंजीकरण के लिए उपयोग किए गए ईमेल को भूल जाते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है और प्रत्येक उम्मीदवार को पंजीकरण के लिए साइबर कैफे पर निर्भर नहीं होना चाहिए। युवाओं को दलालों ओर नए पुराने कोचिंग सेंटरों से सतर्क रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा है कि प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है और किसी भी व्यक्ति के लिए चयन को प्रभावित करना असंभव है। भारतीय सेना अग्निवीर योजना के लिए युवाओं की अब तक की प्रतिक्रिया से संतुष्ट है और सभी युवाओं से इस वर्ष के लिए भर्ती अभियान में पूरे दिल से भाग लेने का आह्वान करती

कांग्रेस ने बजट को विकास विरोधी मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला चुनावी बजट बताया

0

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट को दिशाहीन, प्रतिगामी, विकास विरोधी तथा मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला चुनावी बजट बजट बताया है।
धामी सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि वित्तमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सदन में जो बजट प्रस्तुत किया है वह दिशाहीन, प्रतिगामी, मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला तथा राज्य की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला है। राज्य के वित्त मंत्री द्वारा बजट में विकसित उत्तराखण्ड का सब्जबाग दिखाते हुए योजनाओं का नाम बदल कर नई बोतल में पुरानी शराब वाला फार्मूला अपनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य की धामी सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट में नया कुछ भी नहीं है। इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, नये रोजगार व पलायन रोकने के कोई प्रावधान नहीं किये गये हैं। बार-बार किसानों की आय दोगुनी करने का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बजट में कुछ भी नई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 के लिए सभी क्षेत्रों में निराशाजनक बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों तथा बेरोजगारों व महिलाओं के सिरका बोझ कम करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति बजट का आकार तो बढ़ाया गया है परन्तु आय के नये श्रोत नहीं बताये गये हैं। बजट में ऐसे विभाग जो गांव, गरीब, दलित व कमजोर तबके को लाभ पहुंचाने वाले हैं उनके बजट जैसे कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, एससीप, एसटीपी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी तथा पंचायतों के बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आंकड़ों की जादूगरी के सिवा कुछ नहीं किया गया है। पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया, बजट में पर्यटन, महिला सुरक्षा, बेरोजगार नौजवानों के भविष्य की घोर उपेक्षा की गई है। विगत वर्ष की भांति इस बजट में भी गरीब छात्र-छात्राओं के लिए कोरी घोषणाएं की गई है। विगत वर्ष के बजट की भांति इस वर्ष भी क्लस्टरवार उत्कृष्ट विद्यालय खोलने की बजट में बात की गई है परन्तु बजट ऊंट के मुंह में जीरा के समान रखा गया है, एक ओर जहां पूर्व में खोले गये अटल आदर्श विद्यालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, वहीं पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थी विहीन विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में क्लस्टर एप्रोच तथा विशेषज्ञ चिकित्सा उपचार की बात कही गई है जबकि सर्व विदित है कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से रूग्ण हो चुकी है तथा लोग मंहगे निजी चिकित्सालयों में इलाज को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की मूलभूत सुविधाओं के लिए पिछले बजट में 10 करोड़ के बजट की घोषणा की गई थी परन्तु इस बजट में मात्र 50 लाख का प्रावधान किया गया है जबकि राज्य में चारधाम यात्रा एवं पर्यटन राज्य की आय के मुख्य स्रोत हैं परन्तु बजट में इसके लिए नामात्र की घोषणा की गई है। करन माहरा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के बजट में स्वयं के संसाधनों से 20891 करोड़ की प्राप्ति दर्शाई गई है जो कि पिछले राजस्व के मुकाबले 3853 करोड़ रूपये कम है। राज्य सरकार के बजट में केन्द्र सरकार के बजट की झूठी घोषणाओं का ढिंढोरा पीटा गया है। बजट घाटे की पूर्ति के लिए आय का कोई स्रोत नहीं सुझाया गया है। कुल मिलाकर राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में झूठी घोषणाएं तथा कर्ज लेकर घी पीने की कहावत चरितार्थ की गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की भावना है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की अवधारणा को साकार रूप देने एवं जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैण में विधानसभा भवन का निर्माण करवाते हुए माह नवम्बर, 2015 में गैरसैण में विधानसभा सत्र आहुत किया गया इसी के साथ राज्य विधानसभा में वर्ष 2017 का बजट सत्र गैरसैंण में आहुत करने का संकल्प पारित किया गया था परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने बजट में गैरसैण राजधानी में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए बजट का प्रावधान करना तो दूर बजट भाषण में गैरसैण का जिक्र करना भी उचित नहीं समझा है। करन माहरा ने कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन की इसी भावना का सम्मान करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज गैरसैंण में सांकेतिक विधानसभा का आयोजन किया है। उन्होंने बजट की कटु आलोचना करते हुए कहा कि जैसी आशंका थी वह इस बजट में साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार अपने इस बजट में भी कोई ऐसी योजना लागू नहीं कर पाई है जिसको यह सरकार अपनी एक बडी उपलब्धि के रूप में गिनाते हुए समाज के बड़े वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली योजना के रूप में प्रचारित कर सके। वित्त मत्री ने अपने बजट भाषण में समाज के कमजोर तबके, बेरोजगार, महिलाओं का ध्यान रखने की बजाय केन्द्र व राज्य सरकार के महिमा मण्डन का विशेष ध्यान रखा है। वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी राज्य सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए बजट की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में केंद्र की कोरी घोषणाओं का ढिंढोरा पीटने के साथ ही नई घोषणाओं का अंबार लगा कर घाटे का बजट पेश कर राज्यवासियों को कर्ज के बोझ तले दबाने का षड्यंत्र किया गया है।

भाजपा ने लोकसभा की 5 सीटों के लिए 55 दावेदारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे

0

देहरादून, भाजपा प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने आज सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 दावेदारों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं ।
पार्टी मुख्यालय में हुए इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, चुनाव संचालन समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई।

उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई :

इस दौरान सभी लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमे स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार विमर्श कर केंद्र को भेजे जाने वाले नामों को फाइनल किया गया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम 5 और अधिकतम 9 नामों का पैनल को अंतिम रूप दिया गया। इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 55 नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बीर्ड इन नामों पर विचार कर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद नरेश बंसल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राज्यसभा सांसद अनिल बलुनी पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा, कल्पना सैनी, प्रदेश में कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, मदन कौशिक, पार्टी के राष्ट्रीय मोर्चा पदाधिकारी दीप्ति रावत, स्वराज बिद्धवान सुरेश भट्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल सहित अन्य संचालन समिति सदस्य मौजूद रहे।