Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 334

देश सभी क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है : त्रिवेंद्र सिंह रावत

0

“पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया ‘आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान’ का श्रीगणेश”

देहरादून, भाजपा ने लोकसभा चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए, आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का आज श्रीगणेश किया है । संकल्प पत्र संयोजक एवं पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आरंभ हुए इस अभियान में एलईडी वाहनों, पत्र पेटिकाओं, जनसंपर्क, नमों एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से प्राप्त सुझावों के आधार पर चुनाव संकल्प पत्र तैयार होगा । इस अवसर पर उन्होंने कहा, जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि विरोधी मतगणना स्थल तक जाने की भी नही सोचें।

पार्टी मुख्यालय में इस अभियान के आगाज पर अपने संबोधन में प्रदेश संयोजक श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, जनता ने हमें जिताने का मन बना लिया है, हमें सिर्फ इस जीत को इतना प्रचंड बनाना है कि विरोधी मतगणना स्थल तक नही जाएं । उन्होंने मोदी जी पर जनता के विश्वास का जिक्र करते हुए कहा, जब 2014 में भाजपा जीती तो पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जनता हमे अधिक सीट देना चाहती थी, 2019 में हमने स्पष्ट मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दी । अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद हमे चाहिए, जिसके लिए जनता पूरी तरह तैयार है, बस हमे उनके पास जाना होगा । उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में मोदी जी ने भ्रष्टाचार मुक्त विकासोन्मुख शासन दिया है, देश सभी क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है, कल तक हथियार खरीदने वाला भारत आज उनका बड़े पैमाने पर निर्यात कर रहा है, कोरोना महामारी में भारत ने अपने नागरिकों ही नही दुनिया के 100 देशों की जान बचाने का काम किया है, भारत के स्वालंबी बनने के साथ साथ उत्तराखंड भी श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारे पास केंद्र की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के अस्त्र प्रयाप्त हैं, उनका बेहतर इस्तेमाल करके हमे इस चुनावी महामसमर में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करनी है ।

इस अवसर कर प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र बिष्ट ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 6 तरीकों से जनता के अधिक से अधिक सुझावों को एकत्र कर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा । जिसके तहत विशिष्ठ जनों से संवाद, घर घर संपर्क, लाभार्थी संपर्क में सुझाव लिए जाएंगे । साथ देश में संचालित 500 एलईडी वाहनों एवं 6000 पत्र पेटिका द्वारा सुझाव एकत्र किया जायेंगे, नमो एप और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 के माध्यम से भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे ।

इस मौके पर प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल ने बताया कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र नही जारी करती है बल्कि संकल्प पत्र प्रस्तुत करती है । और ये संकल्प पत्र भी जनता के सुझावों पर ही आधारित होता है । देश की जनता जानती है कि वे जो सुझाव देते हैं वो संकल्प पत्र के रूप में मोदी जी की गारंटी बन जाते हैं । उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष कोरी घोषणाओं का पत्र पेश करती हैं जिसपर जनता विश्वास नही करती है । भाजपा सेवा से संगठन संकल्प के साथ हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहती है । हमारे यहां बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी जनता की सेवा में व्यस्त रहते हैं । हमे इस अभियान के माध्यम से गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों की आकाशाओं को एकत्र कर ऐसा संकल्प पत्र तैयार करना है जो 2047 के विकसित भारत की नींव तैयार करने वाला हो ।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा, आज मोदी जी की गारंटी पर देश भरोसा करता है एमपी छत्तीसगढ़ राजस्थान के चुनाव इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं । प्रधानमंत्री जी के विशेष लगाव के चलते आज उत्तराखंड विश्व पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। राज्य के विकास को लेकर उन्होंने जितनी चिंता की है, अब हमे रिकॉर्ड मतों से पांचों सीट जीतकर उन्हे तीसरी बार पीएम बनाना है । वहीं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर कटाक्ष किया कि मोदी जी की लहर में कांग्रेस और विपक्ष खाली होता जा रहा है, जिसका प्रमाण है हाल के राज्यसभा चुनावों में उम्मीद से अधिक सीटों का हमे प्राप्त होना । विकसित भारत संकल्प यात्राओं में जनता का रुझान से ही स्पष्ट हो जाता है कि जन विश्वास आज पूरी तरह से मोदी जी के साथ है । केंद्र और राज्य की योजनाएं घर घर पहुंची हैं, अब बस हमे वहां पहुंचना है ।

इस अवसर पर टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, संकल्प पत्र सहसंयोजक श्री बलवंत भौर्याल, श्री केदार जोशी, श्रीमती आशा नौटियाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, श्री विनोद सुयाल, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती विनोद उनियाल, सुश्री स्वराज विद्वान, श्रीमती मीरा रतूड़ी, श्री मुकेश कोली, श्री पुनीत मित्तल, श्री शैलेंद्र रावत, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री नवीन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान सभी लोगों ने संकल्प पत्र को लेकर अपने सुझाव लिखकर देहरादून महानगर के लिए रवाना पत्र पेटिका में जमा किए । इस पेटिका को महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल एवं उनकी टीम को सौंपा गया जिसे लेकर वह जनता के मध्य जाएंगे । इसी तरह सभी जनपदों के लिए भी सुझाव पत्र पेटिका को रवाना किया गया जहां इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, कांग्रेसियों पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपा पत्र

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सी.डब्लू.सी.) के सदस्य गणेश गोदियाल ने कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एस.पी. सिटी, देहरादून प्रमोद कुमार से मुलाकात कर उन्हें वरिष्ठ अधीक्षक के नाम संबोधित पत्र सौंपते हुए उनके एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के प्राथमिकी दर्ज करते हुए खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून प्रमोद कुमार को सौंपे पत्र में गणेश गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी के पत्रांक संख्या पीसीसी/413/22 दिनांक 13 फरवरी, 2022 का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में भी थाना कोतवाली नगर में शिकायत की गई थी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिससे इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित पत्र मे गणेश गोदियाल ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व में विधानसभा क्षेत्र थलीसैंण एवं विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से उत्तराखण्ड विधानसभा का निर्वाचित सदस्य रहा हूं। राष्ट्रीय राजनैतिक दल के सदस्य के रूप में प्रदेशभर में मेरी अपनी राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा है। वर्तमान में मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी (सी.डब्लू.सी) का विशेष आमंत्रत सदस्य हूं तथा पार्टी एवं क्षेत्रीय जनता मुझे भविष्य की संभावना के रूप में देखती है। 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक छवि को धूमिल करने की दृष्टि से मेरी राजनैतिक प्रतिद्वंदी पार्टी के साथ मिलकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर एक झूठा पत्र सोशल मीडिया में वायरल कराया गया जिससे धार्मिक गोलबंदी कर विधानसभा चुनाव में मतों का ध्रुवीकरण कर मुझे व मेरी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा थाना कोतवाली नगर, देहरादून को शिकायती पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले और अधिक बुलंद हुए, परिणामानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा पुनः मेरी व मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने की बदनीयती से उसी फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र को सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार का एक पत्र उमेश नैथानी ने अपने मो0 नम्बर 9675301119 एवं रविन्द्र नाथ कौशिक नामक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित-प्रसारित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचारित फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र की क्लिपिंग भी पुलिस अधीक्षक को सौंपी।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पत्र में मांग की कि उमेश नैथानी एवं रविन्द्रनाथ कौशिक नामक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही फर्जी हस्ताक्षर वाली पोस्ट का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ सक्षम धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज कर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाय।
प्रतिनिधिमंडल में गणेश गोदियाल के अलावा प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री राजपाल बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र पोखरियाल, मनीष नागपाल, कविन्द्र इष्टवाल, देवेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, मोहन काला, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत कुमार, रितेश क्षेत्री, आदर्श सूद, पीयूष जोशी, उज्जैनवाल, गगन छाछर आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।

त्याग और तपस्या से परिपूर्ण था ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का जीवन-स्वामी राममुनि

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि का 13वां निर्वाण दिवस संत महापुरूषों के सानिध्य एवं श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में भीमगोड़ा स्थित संत मंडल आश्रम में समारोह पूर्वक मनाया गया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि के शिष्य एवं संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी राममुनि महाराज के संयोजन में आयोजित निर्वाण दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राजसत्ता धर्म सत्ता के बिना अधूरी है। हरिद्वार में भाजपा की विजय पताका फहराकर इतिहास रचने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि राजसत्ता और धर्मसत्ता का समन्वय थे। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान और राम मंदिर आंदोलन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। योग गुरू आचार्य कर्मवीर ने कहा कि पूर्व विधायक ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि ने सनातन धर्म और अध्यात्म का प्रचार प्रसार करने के साथ समाज को एकजुट करने में अहम योगदान दिया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि के विचार और उनकी शिक्षाएं सदैव समाज का मार्गदर्शन करती रहेंगी। बाबा हठयोागी एवं स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि दिव्य संत थे। सदैव भक्तों और समाज कल्याण के लिए समर्पित रहने वाले ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि महाराज का आदर्शपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। महमंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी एवं महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि ने संत समाज के प्रेरणा स्रोत और भक्तों के लिए प्रेरणा के पुंज थे। महामंडलेश्वर स्वामी यतिन्द्रानंद गिरी एवं महंत नवल किशोर दास ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि संत समाज की दिव्य विभूति थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वामी राममुनि महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का पूरा जीवन त्याग और तपस्या से परिपूर्ण रहा। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप में ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूदेव के दिखाए मार्ग पर चलते आश्रम की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन स्वामी रविदेव शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी संत महापुरूषों ने एक स्वर में हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी की। संतों ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है। लोकसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व संत द्वारा किए जाने पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार का विकास होगा।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी, बाबा हठयोगी, आचार्य कर्मवीर, महंत नवल किशोर दास, महंत रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत प्रबोधानंद, महंत गोविंददास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी ज्ञानानंद स्वामी जगदीश दास, भक्त दुर्गादास, स्वामी कृष्ण स्वरूप, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी निर्मल दास, स्वामी अनंतानंद, श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, राकेश गिरी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड, रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जी, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम जी प्रमोद शर्मा जी, प्रदीप चौधरी, अनुज सैनी, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, पार्षद पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जी , पूर्व पार्षद महावीर वशिष्ठ और विनीत जोली , भाजपा नेता विशाल गर्ग जी, जगदीश लाल पाहवा, संदीप सिंघानिया भाजपा नेता, पवनदीप कुमार, हीरा सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, तरूण नैय्यर, सतीश गोला, रामजीलाल प्रजापति, राहुल सह संयोजक धर्म जागरण, मांगेराम प्रजापति, सत्यवान प्रबंधक, विनोद शर्मा सेवादार, प्रदीप प्रजापति, शिवकुमार कश्यप, रविन्द्र प्रजापति, धर्मपाल खोवाल, राम मेहर, आदित्य प्रजापति, डॉ बबीता योगाचार्य, श्रीराम जी, संगीता प्रजापति, सहित हज़ारों की संख्या में संत महापुरूष एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

लिव इन के लिए अब रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग ने छात्र -छात्राओं से साझा की यूसीसी की जानकारी

0

हरिद्वार(कुलभूषण) , आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में एसएमजेएन पीजी कालेज में एक संगोष्ठी आयोजित कर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की विशेषताएं तथा भविष्य में इसकी उपयोगिता के विषय मे विषद जानकारी दी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख सीए अनिल वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में बताया कि इस बिल के द्वारा उत्तराखंड में निवास करने वाले सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता एवं उत्तराधिकार जैसे विषयों को लेकर समान नियम बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। किसी को भी अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों को करने की पूरी छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि ये नियम केवल विवाह, तलाक, उत्तराधिकार एवं गुजारा भत्ता से संबंधित विषयों पर ही लागू होंगे।विवाह का 90 दिन के अंदर पंजीकरण करना आवश्यक है। तलाक भी बिना अदालत की अनुमति के लेना संभव नहीं है। परिवारों में होने वाले बच्चों का अपने माता-पिता की संपत्ति में तलाक के उपरांत भी पूरा अधिकार रहेगा। तलाक के उपरांत दूसरा विवाह होने तक महिला अपने पति से गुजारा भत्ता पाने के अधिकारी रहेगी। ये नियम वास्तव में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक अच्छी पहल है। लड़का एवं लड़की के लिए विवाह की आयु भी इन नियमों के द्वारा निश्चित की गई है। लड़के की आयु 21 वर्ष तथा लड़की की आयु 18 वर्ष न्यूनतम रखी गई है।
उन्होंने बताया कि आजकल प्रचलन में चल रहे लिव इन संबंधों को भी अब कानून के अंतर्गत लाया गया है। यदि कोई लड़का एवं लड़की लिव इन में रहते हैं तो उन्हें उसका पंजीकरण करना आवश्यक है। यदि इस संबंध के द्वारा कोई संतान उत्पत्ति होती है तो वह भी अपने माता-पिता की संपत्ति में उत्तराधिकारी रहेगी। सीए अनिल वर्मा ने कानून की उपयोगिता को भविष्य में किस प्रकार से समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इस विषय पर विस्तार से बताया।
इस मौके पर एस एम जे एन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा देश की आजादी के बाद से ही समान नागरिक सहिंता कानून बनाने पर चर्चा व मांग चली आ रही थी। हमे गर्व है कि यह कानून देश ने पहली बार उत्तराखंड सरकार ने पारित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय की मांग है की एक देश एक कानून पूरे देश मे लागू हो। इस कड़ी में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसमे सामना नागरिक सहिंता कानून लागू हो रहा है। इस कानून के आने के बाद समाज मे फैले कई समय की असमानता कुरीतियां समाप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ संजय माहेश्वरी ने किया। इस मौके पर इमैक सामाजिक संस्था के आशीष झा,आरएसएस नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, विनय थपलियाल, डॉ जे सी आर्य, डॉ सुषमा नयाल , गौरव बंसल, डॉ अमिता मल्होत्रा, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा , डॉ मोना शर्मा , विनित सक्सेना , डॉ सरोज शर्मा , डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पुनीता शर्मा, दीपिका आनंद, डॉ पल्लवी ,डॉ मीनाक्षी ,डॉ रजनी सिंघल , डॉ अनुरिषा , डॉ रेनु सिंह, वैभव बत्रा, डॉ यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, डॉ विजय शर्मा , निष्ठा चौधरी , भव्या , साक्षी गुप्ता ,आकाक्षां पांडे, रिंकल गोयल ,रिचा मिनोचा, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, मनोज मलिक ,राजीव कुमार एवं छात्र-छात्राओं ने परिचर्चा में प्रतिभाग किया ।

27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का दून में हुआ शुभारंभ

0

“उद्घाटन मैच में ओएनजीसी ने सीपीसीएल और एमआरपीएल को हराया”

देहरादून, भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में जन्मा कबड्डी खेल आज राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है, उक्त विचार दून के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने व्यक्त किये। मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुये उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी लीग आईपीएल के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्पोर्ट्स लीग है | उन्होंने कहा कि वर्ष 1918 में कबड्डी को भारत में राष्ट्रीय खेल का सम्मान प्राप्त हुआ |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक एवं प्रधान निगमित प्रशासन आर एस नारायणी ने कहा कि ओएनजीसी निगमित सामाजिक दायित्वों के साथ साथ खेल स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, जिसके तहत चार दिवसीय कबड्डी लीग का आयोजन दून में किया जा रहा जो 3 मार्च तक चलेगा |May be an image of 4 people, people golfing and text
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, ईआईएल, सीपीसीएल और मेज़बान ओएनजीसी के कुल 84 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिसमें प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्री मनोज नेगी हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ओएनजीसी द्वारा वर्ष 2018-19 में पीएसपीबी वॉली टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा चुका है।May be an image of 3 people, dais and text
आज के उद्घाटन सत्र में कबड्डी के दो मैच खेले गये, पहला मैच ओएनजीसी और सीपीसीएल तथा दूसरा ओएनजीसी एमआरपीएल बीच खेला गया, जिसमें ओएनजीसी ने 25 -15 से सीपीसीएल एवं 23-11 से एमआरपीएल को शिकस्त दी | टूर्नामेंट के रैफरी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनोज नेगी थे।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक आर एस नारायणी, समूह महाप्रबंधक आर एस दोहरे, आयोजन सचिव जगदीप सिंह, पीएसपीबी के संयुक्त सचिव गौतम वढ़ेरा, अन्तराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी मनोज नेगी, महाप्रबन्धक शिशिर मिंज, अन्तराष्ट्रीय बाॕस्केट बाल खिलाड़ी सुरेश रनौत, अन्तर्राष्ट्रीय वाॕलीवाल खिलाड़ी अवनीश यादव, विक्रम बिष्ट, मातबर सिंह असवाल, देवेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन अर्चना बिष्ट ने किया |May be an image of 9 people and text

May be an image of 6 people and text

विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटालों में दायर जनहित याचिका में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला – ” माननीय गुनहगारों से हो सकती है रिकवरी ” !

0

कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर की थी जनहित याचिका दायर

-अगली सुनवाई 20 जून 2024 को तय की गई है

नैनीताल/देहरादून, उत्तराखंड में ” विधानसभा बैकडोर भर्ती में भ्रष्टाचार व अनियमितता ” के विषय में देहरादून निवासी कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है जिसपर आज हाईकोर्ट नैनीताल में सुनवाई हुई । इस विषय पर विधानसभा ने एक जाँच समिति बनाकर 2016 से भर्तियों को निरस्त कर दिया, किंतु यह घोटाला राज्य 2000 में राज्य बनने से लेकर आज तक चल रहा था जिसपर सरकार ने अनदेखी करी। इस विषय पर अबतक अपने करीबियों को भ्रष्टाचार से नौकरी लगाने में शामिल सभी विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्रियों पर भी सरकार ने चुप्पी साधी हुई है , अतः विधानसभा भर्ती में भ्रष्टाचार से नौकरियों को लगाने वाले ताकतवर लोगों पर हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने हेतु व लूट मचाने वालों से ” सरकारी धन की रिकवरी ” हेतु अभिनव थापर ने हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर करी । इस याचिका का हाईकोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लिया था और 07.07.2023 को माननीय हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता व विधानसभा दोनों पक्षों को आदेश दिए थे की जो भी “माननीय” इसमें दोषी है, इस विषय में उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले से संबंधित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने माननीय हाईकोर्ट के समक्ष मुख्य बिंदु में सरकार के 6 फरवरी के 2003 शासनादेश जिसमें तदर्थ नियुक्ति पर रोक, सरकारी धन के दुरुपयोग की वसूली, संविधान की आर्टिकल 14, 16 व 187 का उल्लंघन जिसमें हर नागरिक को नौकरियों के समान अधिकार व नियमानुसार भर्ती का प्रावधान है, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 1974 व उत्तराखंड विधानसभा की 2011 नियमवलयों का उल्लंघन किया गया है ।

याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम में सभी तथ्यों सहित रिपोर्ट माननीय हाईकोर्ट के कार्यवाही हेतु दाखिल कर दी गई है क्योंकि हम प्रदेश के 12 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को उनका हक दिलवाने की लड़ाई लड़ रहे है। याचिका में हमारी मांग को मान लिया गया है की राज्य निर्माण के वर्ष 2000 से 2022 तक विधानसभा में बैकडोर में भ्रष्टाचार से नियुक्तियों करी गयी है। अतः हमारी मांग है कि गलत प्रक्रिया से नौकरी देने वाले अफसरों, विधानसभा अध्यक्षों व मुख्यमंत्रियों भ्रष्टाचारियों से सरकारी धन के लूट को वसूला जाय और युवाओं की नौकरियों की लूट करवाने वाले “माननीयों” के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो । सरकार ने पक्षपातपूर्ण कार्य कर अपने करीबियों को नियमों को दरकिनार करते हुए नौकरियां दी है जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार व शिक्षित युवाओं के साथ धोखा किया है, यह सरकारों द्वारा जघन्य किस्म का भ्रष्टाचार है।”
जनहित याचिका के माननीय हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिजय नेगी ने बताया कि हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा युक्त पीठ ने इस याचिका के विधानसभा बैकडोर नियुक्तियों में हुई अनियमितता व भ्रष्टाचार विषय पर विधानसभा और याचिकाकर्ता को तथ्यों और रिकॉर्ड से भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार पर सहमत हुए और माना की विधानसभा भर्तीयों में बड़ा घोटाला हुआ है। माननीय हाईकोर्ट ने ‘ बड़ा फैसला ” लेते हुये विधानसभा स्पीकर को 6 फरवरी के 2023 शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही हेतु निर्देश दिए, जिसमें “माननीयों से रिकवरी ” व अन्य प्रावधानों का स्पष्ट उल्लेख है ।अगली सुनवाई 20 जून 2024 को तय की गई है।

राजीव शर्मा बने देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव पद पर लगातार दूसरी बार जीते राजबीर बिष्ट

0

देहरादून, बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा उर्फ बंटू ने जीत दर्ज की है वहीं सचिव पद पर लगातार दूसरी बार राजबीर बिष्ट ने अपना परचम लहराया है, दून में बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई जिसमें 3815 अधिवक्ता मतदाताओं में से करीब 2675 अधिवक्ताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया, चुनाव में 11 पदों पर 51 प्रत्याशियों ने प्रतिभाग किया, बुधवार को चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई |

देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में राजीव शर्मा ने पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, सचिव पद पर राजबीर बिष्ट ने प्रकाश पॉल को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. रिजल्ट घोषित होते ही देहरादून कचहरी परिसर में साथी अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की |
देहरादून बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में इस बार चुनाव मैदान में कुल 11 पदों में अध्यक्ष पद के लिए 5 अधिवक्ता प्रत्याशी आलोक कुमार, अनिल कुमार शर्मा, मनमोहन कंडवाल, राजीव शर्मा और शिव चरण सिंह रावत ने पर्चा भरा था |

भविष्य के उन्नति का मार्ग विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सहायता से ही निकलेगा : राज्यपाल

0

“राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 और नवाचार महोत्सव का हुआ समापन”

देहरादून,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 और नवाचार महोत्सव के समापन सत्र का आयोजन उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रोद्योगिकी परिषद् , यूकॉस्ट में दिनांक 28 फरवरी 2024 को किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी कांग्रेस के चयनित शोधार्थियों और युवा वैज्ञानिको को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि , माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत ) श्री गुरमीत सिंह रहे। अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत , श्री जी एस रौतेला, सलाहकार साइंस सिटी, डा डीपी उनियाल , संयुक्त निदेशक , यूकॉस्ट ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और उन्हें विज्ञान आधारित सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में जानकारी दी। माननीय राज्यपाल ने कहा की भविष्य के उन्नति का मार्ग विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सहायता से ही निकलेगा। उन्होंने कहा की रूरल जीनियस को ढूँढना और पारम्परिक ज्ञान को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विज्ञान सम्बंधित मुद्दों की जागरूकता हेतु आंचलिक विज्ञान केंद्र के श्री नितिन कपिल और श्री पंकज थपलियाल आदि के मार्गदर्शन में सुद्धोवाला चौक से आंचलिक विज्ञान केंद्र , झाजरा तक आर्केडिया स्कूल, हिल ग्रूव स्कूल , प्राथमिक विद्यालय, सुद्धोवाला, प्राथमिक विद्यालय झाजरा, केंद्रीय विद्यालय, आई एम् ए, और संस्कृति स्कूल झाजरा के 250 से अधिक बच्चों और शिक्षकों के द्वारा विज्ञान जागरूकता और समसामयिक मुद्दों के प्रति जागरूकता हेतु एक साइंस मार्च (विज्ञान जुलूस ) का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु डॉ बहादुर सिंह बिष्ट, डॉ. हर्षवंती बिष्ट, डॉ. कमल के. पांडे, डॉ. के.डी. पुरोहित, श्रीमती प्रेमलता बौराई और श्री राजेंदर सिंह नेगी को विज्ञान पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय नवाचार महोत्सव के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
नवाचार प्रदर्शनी में प्रथम स्थान डॉ. ब्रिजेश प्रसाद, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून को और द्वितीय स्थान देवेन्द्र सिंह, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून को मिला। प्रॉब्लम सॉल्विंग कांटेस्ट में प्रथम स्थान पीयूष चौहान, टीएचडीसी, आईएचईटी, नई टिहरी को मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एच आई टी , देहरादून से चर्चित भल्ला , सौविक मंडल और पार्थ माली तथा ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी से रोहित बागरी , अतुल आनंद और हर्षिता चौहान को प्रथम स्थान मिला। इनोवेटिव आइडिया पोस्टर में सुकल्प डबराल और टीम , दून यूनिवर्सिटी को प्रथम स्थान , अनन्या त्यागी, हरिद्वार को दूसरा स्थान और रेयांश जोशी , विवेकानंद स्कूल को तृतीय स्थान मिला। श्री विजय मेहरा को उनके नवाचार आधारित कार्यों के लिए राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 18वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी कांग्रेस 2024 के समापन समारोह में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान- प्रथम सुश्री रूपम कुँवर, द्वितीय सुश्री आकांक्षा रुहेला (मौखिक), प्रथम सुश्री कृष्णा (पोस्टर), जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन और सूक्ष्म जीव विज्ञान – प्रथम सुश्री योगिता बिष्ट (मौखिक), प्रथम श्री सैफ अली, द्वितीय श्री विभाष ध्यानी (पोस्टर), वनस्पति विज्ञान , पर्यावरण विज्ञान एवं वानिकी प्रथम सुश्री श्वेता रावत , (मौखिक), प्रथम सुश्री रीतिका बिंजोला (पोस्टर), रसायन विज्ञान- प्रथम सुश्री समीक्षा बिष्ट (मौखिक), प्रथम सुश्री कविता मिश्रा, द्वितीय श्री अंकित पांडे (पोस्टर), भूविज्ञान, भू-आकृति विज्ञान, भूभौतिकी, हिमनद विज्ञान और भूगोल सहित पृथ्वी विज्ञान- प्रथम सुश्री पूजा द्वितीय सुश्री सीता बोरा (मौखिक), प्रथम सुश्री पूजा चंद (पोस्टर), इंजीनियरिंग विज्ञान, सामग्री विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी- प्रथम सुश्री दीक्षा भट्ट, द्वितीय श्री डाकुरी रमाकांत (मौखिक), प्रथम श्री रोहित कुमार, द्वितीय सुश्री श्रीजया शिवदास (पोस्टर), गृह विज्ञान, स्वास्थ्य एवं पोषण- प्रथम सुश्री अंजलि दनाई, द्वितीय सुश्री निधि (मौखिक), प्रथम सुश्री चारू बिष्ट, द्वितीय सुश्री प्रेमलता (पोस्टर), गणित, सांख्यिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान- प्रथम सुश्री दीक्षा दुम्का, द्वितीय श्री अनुराग भट्ट (मौखिक), प्रथम सुश्री अवंतिका गौड़, द्वितीय सुश्री राधा (पोस्टर), चिकित्सा विज्ञान और फार्मास्युटिकल विज्ञान- प्रथम सुश्री एस्थर लालरिंग्ज़ो, द्वितीय सुश्री सिखा मोरंग (मौखिक), प्रथम सुश्री रियाक्षी नेगी, भौतिकी- प्रथम श्री प्रमेश टम्टा, ग्रामीण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सोसायटी- प्रथम सुश्री शेफाली त्रिपाठी, द्वितीय सुश्री सुगंधा (मौखिक), प्रथम श्री अंकित सती, द्वितीय श्री बिपिन सती (पोस्टर), प्राणीशास्त्र, पशु विज्ञान एवं पशुपालन- प्रथम सुश्री शोभा उप्रेती, द्वितीय सुश्री रंजना गोस्वामी, द्वितीय सुश्री संगीता रावत ( पोस्टर), वैदिक, स्वदेशी और पारंपरिक ज्ञान प्रणाली – द्वितीय श्री अभिषेक जमलोकी, प्रथम (पोस्टर) श्री सचिन कुमार,इन्नोवेटर ऑफ़ थे ईयर – श्री हेमन्त कुमार शर्मा, जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर उत्तराखंड को मिला। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

लैब संचालकों के विरूद्ध एसएसपी दून ने दर्ज कराया मुकदमा

0

-ईडी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट की जांच में प्रथम दृष्टया फर्जी टैस्ट किये जाने की हुई थी पुष्टि।

-पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित डीएनए लैब में पाई गयी थी कोविड परीक्षणों की फर्जी प्रवृष्टियां

देहरादून, कुम्भ मेला हरिद्वार- 2021 के दौरान कोविड-19 के फर्जी रैपिड एण्टीजन टैस्ट एवं आरटीपीसीआर टैस्ट किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित लैब संचालक के विरूद्ध एसएसपी देहरादून ने मुकदमा दर्ज कराया।
प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार (ईडी) द्वारा कुम्भ मेला हरिद्वार में वर्ष 2021 के दौरान देहरादून हरिद्वार के विभिन्न अस्पतालों द्वारा कोविड -19 की फर्जी रेपिड एन्टीजन टेस्ट एंव आरटी-पीसीआर टेस्ट किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली हरिद्वार मे मैक्स कार्पोरेट सर्विस कुम्भ मेला व 2-नलवा लैबोरेट्रीज प्रा0लि0 हिसार व 3-डॉ0 लाल चन्दानी लैब दिल्ली के विरुद्व मुकदमा पंजीकत किया गया। जिसके दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत की गयी जॉच मे पाया कि थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित डीएनए लैब द्वारा कुम्भ मेला हरिद्वार 2021 के द्वौरान रेपिड एन्टीजन टेस्ट एंव आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गये, जिसमे लैब को सरकारी धन कुल 84 लाख 57 हजार 6 सौ 16 रुपये का भुगतान किया गया। उक्त प्रयोगशाला के आईसीएमआर डेटा की जाँच मे प्रयोगशाला लैब द्वारा किये गये परीक्षण के सम्बन्ध मे आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकांश प्रविष्टियाँ नकली प्रतीत होना पाया गया व कई रोगियो के लिए व विभिन्न तिथियो पर एक ही मोबाइल नम्बर व मरीजों के अलग-अलग पते होना पाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उक्त रिपोर्ट को आवश्यक कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून को भेजा गया था, जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को प्रारम्भिक जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा की गयी जांच में प्रथम दृष्टया उक्त लैब में अंकित प्रवृष्टियों का फर्जी होना पाया गया, जिसके आधार पर थाना पटेलनगर मे पुलिस द्वारा डीएनए लैब के संचालक के विरुद्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

 

जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने निगम मुख्यालय पर दिया दो घंटे सांकेतिक धरना

देहरादून, जल निगम, जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून के मुख्यालय पर पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार आज बुधवार को दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। धरने में अपनी निम्न न्यायोचित मागों को पूर्ण करने हेतु शीघ्र से शीघ्र शासनादेश जारी कराने की मांग की गई।
जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान का एकीकरण करते हुये राजकीयकरण किया जायेगा। USDDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल/सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम के माध्यम से कराये जायेंगे तथा उक्त कार्यो का अनुरक्षण/संचालन व राजस्व वसूली कार्य उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा ही कराये जायेंगे।
धरना कार्यक्रम में रमेश विजोला, विजय खाली, संदीप मल्होत्रा, प्रेम सिंह रावत, आनंद सिंह राजपूत, डालाराम, जीवानंद भट्ट, चिरंजी लाल दोवल, संपूर्ण कुमार सिंह, मीरा देवी, माहेश्वरी नेगी, भाग्य रानी, राधा देवी, मदनलाल गोपाल, रमेष सिंह सैनी, वासुदेवं राणा, कैलाश चंद्र, विशाल सिंह कैतूरा, सीताराम, चिरंजी लाल, श्रीपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह रावत चमोली नरेन्द्र पाल आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा में सात नवीन योजनाओं से युवा सपनों को लगेंगे पंख

0

देहरादून, सूबे की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिये सरकार ने बजट में कई प्रावधान किये गये हैं। इसके अलावा सरकार युवा सपनों को ऊंची उड़ान देने के लिये सात नई योजना शुरू करेगी। जिसके लिये बजट में रू0 7.64 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इन नई योजना के तहत खटीमा में निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना से लेकर विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना और शेवनिंग छात्रवृत्ति जैसी योजना शामिल है।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार व्यापक स्तर पर लगातार काम कर रही है। जिसकी झलक बजट में स्पष्ट दिखाई दे रही है। विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ ही सरकार सात नई योजनाओं से युवा सपनों को आकार देगी। जिसके लिये बजट में रू0 7.64 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। जिसमें ऊधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना के लिये रू0 10 लाख की धनराशि का प्रावधान किया गया है। निःशुल्क कोचिंग सेंटर खुलने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा और वह अपने लक्ष्यों का आसानी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा बजट में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध प्रकाशन प्रोत्साहन योजना के लिये रू0 10 लाख का प्रावधान किया गया है। इस योजना का मकसद प्रदेश के युवाओं को शोध कार्य के लिये प्रोत्साहिन करना है, साथ ही शोधार्थियों के शोध कार्य का लाभ स्थानीय जनता को भी मिल सके। मुख्यमंत्री शेवनिंग उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत रू0 दो करोड का प्रावधान किया गया है। शेवनिंग स्कॉलरशिप पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शोध व उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी इसके लिये बजट में रू0 3.14 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के ठोस क्रियान्वयन के लिये अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की जायेगी, जिसके लिये बजट में रू0 दो करोड़ का प्रावधान किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की स्थापना से प्रदेश में शोध कार्यों को प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके अलावा बजट में उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्द्धन प्रशिक्षण योजना प्रारम्भ की जायेगी। जिसके लिये रू0 10 लाख का प्रावधान किया गया है। सूबे के छात्र-छात्राओं के लिये विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना शुरू की जायेगी। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं देशभर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां के लोक जीवन, संस्कृति, भाषा, रहन-सहन इत्यादि से परिचित होंगे। इसके लिये बजट में रू 20 का प्रावधान किया गया है। बजट में शामिल इन नई योजनाओं का लाभ प्रदेश के युवाओं को मिले इसके लिये सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं तक की है।

बयान
राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिये बजट में सात नई योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इन योजनाओं से प्रदेश के युवा सपनों को निश्चित तौर पर पंख लगेंगे। – डा. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार