Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 196

भूस्खलन की चपेट में आने से  16 कमरों का भवन जमींदोज

0

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया।  यहां बांगर पट्टी के धारकुड़ी में 16 कमरों का भवन भूस्खलन की चपेट में आने से जमींदोज हो गया।  बताया जा रहा कि भूस्खलन के कारण पूरा मकान लस्तर नदी में समा गया।  घटना सोमवार 12 अगस्त देर रात की है।  रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को मामले की जानकारी मंगलवार सुबह 13 अगस्त को मिली है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।    भूस्खलन की वजह से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक की बांगर पट्टी के धारकुड़ी में मयाली-रणधार मोटर मार्ग पर बना लंबा सा भवन बीती रात भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में ध्वस्त हो गया।  बताया जा रहा है कि भवन में कुछ दुकानें और कुछ आवासीय कमरे थे।  16 कमरों के इस भवन के ध्वस्त होने से भवन स्वामी खासे चिंतित हैं।
भवन में कई दुकाने भी थी: जमींदोज हुए भवन में मकान सिंह पंवार के 11 कमरे, सज्जन सिंह मेंगवाल के तीन कमरे व कुलदीप भारती के दो कमरे ध्वस्त थे।  जिसमें कुछ आवासीय व कुछ दुकानें बताई जा रही हैं।  प्रभावित सज्जन सिंह मेंगवाल ने बताया कि उनके तीन मंजिला मकान में दुकान भी शामिल थी, जिसमें कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन सहित अन्य करीब पांच लाख का सामन पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
भूस्खलन के कारण मकान में कुल मिलाकर 16 कमरे पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं।  यह भवन सड़क पर मौजूद था, लेकिन बीती रात हुई भारी बारिश के चलते पूरा भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया।  वहीं मंगलवार को एसडीएम जखोली भगत सिंह फोनिया, तहसीलदार बीएल आर्य व राजस्व उप निरीक्षक ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया।  एसडीएम ने बताया कि दुकानों के मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा जा रहा है।

रुड़की में भी निकाली गयी हर घर तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री

0

-रुड़की में नेहरू स्टेडियम से शताब्दी द्वार आई आई टी तक संचालित हुई तिरंगा बाइक रैली।
-मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान।

रुड़की(आरएनएस)।    भारतीय जनता पार्टी रुड़की ने मंगलवार को रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली निकाली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाते हुए बाइक चलाई। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आम नागरिकों में जागरूकता को बढ़ाना है। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि इस रैली के माध्यम से भाजपा ने यह संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमे एक साथ खड़े रहना होगा। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस रैली के द्वारा लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और एकता के साथ खड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में युवाओं को लीड करते युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने और साथ में प्रतिभाग करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के आने से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। रैली नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए नगर निगम रुड़की के सामने से होते हुए चंद्रशेखर चौक से मोड़ लेते हुए सिविल लाइन होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर सपन्न हुई।
रैली के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। रैली में भाग लेने वालों में पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, मयंक गुप्ता, सुशील त्यागी, राकेश गिरी, पवन तोमर, नीतू सिंह ,गोविंद पाल ,मोहित राष्ट्रवादी ,सागर गोयल, राजकमल पुंडीर , भीम सिंह, चतरसेन, सूर्यवीर मलिक, सोनू धीमान, सावित्री मंगला, प्रदीप पाल,सतीश सैनी, गीता कार्की, नितिन गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील रावत, विभोर सेठी, दीपक पांडे, धीर सिंह, तरुण शर्मा, सुमित चौहान, कुशाग्र गर्ग, आदित्य सैनी, हिमांशु शर्मा, प्रदीप त्यागी, विवेक कंबोज, आदेश सैनी ,एडवोकेट नवीन जैन, आशीष पंडित, आकाश जैन,अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।
बंग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो के लगे नारे
नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार बंद करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो कुछ हो रहा है ठीक नहीं हो रहा है। तत्काल हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगने के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा करेंगे शादी? शूटर के पिता ने कर दिया साफ

0

नईदिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए मेडल जीतकर आए नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के एक वीडियो ने हर तरफ तहलका मचा रखा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी जोड़ी बनाने लगे हैं और अफवाहों के बाजार से शादी की खबरें भी आने लगी हैं.
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनु और नीरज एक-दूसरे से नजरें बिना मिलाए, बात कर रहे हैं. इसपर यूजर्स ने उनकी लव स्टोरी के कयास लगाने शुरू कर दिए.
वहीं, जब मनु की मां सुमेधा भाकर का नीरज के साथ वीडियो आया, तब तो यूजर्स मनु और नीरज की शादी तक पहुंच गए, क्योंकि वीडियो में मनु की मां नीरज का सिर अपने हाथ पर रखकर उन्हें कसम देती नजर आ रही हैं.
नीरज चोपड़ा के साथ बेटी मनु की शादी की खबरें आने के बाद अब पिता राम किशन भाकर का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. एक इंटरव्यू में मनु के पिता ने कहा, मनु अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. अभी तो इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.वहीं उन्होंने अपनी पत्नी और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं.
००

बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू

0

देहरादून, उत्तराखंड शासन द्वारा श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) में प्रतिनियुक्त किए गए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय प्रसाद थपलियाल ने कार्यभार संभालते ही यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तुरंत ही श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम की मूलभूत सुविधाओं तथा श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी।
मंगलवार प्रात: विजय प्रसाद थपलियाल ने ऋषिकेश स्थित चेलाचेत राम यात्री विश्राम गृह और चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं, रख-रखाव और यात्री सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली और मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ भी उनके साथ थे।
इसके पश्चात, उन्होंने देवप्रयाग स्थिति विश्राम गृह, श्रीनगर डालमिया धर्मशाला, और रुद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा सुविधाओं को सुधारने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नंदप्रयाग और चमोली के विश्राम गृहों का भी अवलोकन किया और मंदिर समिति की परिसंपत्तियों के बारे में विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल से जानकारी प्राप्त की।
बुधवार 14 अगस्त को विजय प्रसाद थपलियाल श्री नृसिंह मन्दिर जोशीमठ के दर्शन और पूजा के बाद मंदिर समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, वे श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा करेंगे और वहां दर्शन, पूजा-अर्चना के साथ-साथ परिसंपत्तियों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे श्री बदरीनाथ धाम में झण्डा रोहण कार्यक्रम में भाग लेंगे और मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
16 अगस्त शुक्रवार को, सीईओ श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ पहुंचेंगे। वहां, वे मंदिर के दर्शन, पूजा और धाम में मंदिर समिति की परिसंपत्तियों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने पटलों में उपस्थित रहेंगे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सीईओ का यह निरीक्षण कार्यक्रम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और उनकी निगरानी से यात्रा अनुभव को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

बालगंगा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर लगाया जाम

0

नई टिहरी, अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के छात्र छात्राओं ने चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर कॉलेज गेट के बाहर सांकेतिक जाम लागकर नारेबाजी की, मोके पर पहुंचे तहसीलदार टिहरी सदर के आश्वासन पर छात्रों ने आधा घंटे बाद जाम खोला, मंगलवार को छात्र संघठन एनएस यूआई के बैनर तले पूर्व छात्र नेता नरेंद्र रावत के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग सेंदुल कॉलेज गेट पर सांकेतिक जाम लगाया, छात्रों की मांग थी की कॉलेज परिसर में संचार सुविधा उपलब्ध ही नहीं हैं, जबकि कई बार टावर लगवाने को लेकर प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आश्वासन दे रहें हैँ लेकिन आजतक कॉलेज नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया, कॉलेज में एम ए, व एमएसी की कक्षाएं संचालित की जाये साथ ही वर्षों से चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर दो-दो नगर पंचयतों का कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया हैं, जिससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं को गंदी बदबू का सामना करना पड़ रहा हैं। वंही टीएचडीसी द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया, छात्रों ने कहा की अगर जल्द शासन और प्रशासन कोई ठोस करवाई नहीं करता तो छात्र छात्राओं द्वारा और उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं छात्र छात्राओं के आंदोलन में पहुंचे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी सरकार से छात्रों की पांच सूत्रीय मांगों पर अमल करने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो 17 अगस्त को भारी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्षोें, एआईसीसी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक आयोजित

0

देहरादून, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता तथा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्षोें, एआईसीसी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। उन्होंने संसद में उठाये जाने वाली निम्न तीन मांगों को प्रमुखता से रखते हुए इस पर पार्टी की रणनीति क्या होनी चाहिए इस पर सभी को दिशा-निर्देश दिये।
* अडानी महाघोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जाए, क्यूंकि इसमें प्रधान मंत्री पूरी तरह से शामिल हैं और इसमें वित्तीय बाजार नियामक द्वारा भी गंभीर रूप से समझौता किए जाने की जानकारी मिली है।

* केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराई जाए।

* भारत के संविधान के प्रति पूरी और सच्ची सम्मान की भावना – विशेष रूप से इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के प्रावधानों के संदर्भ में – शाब्दिक और वास्तविक रूप से होनी चाहिए।

* अगले कुछ हफ्तों में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश भर में इन तीनों मुद्दों पर जन आंदोलन अभियान चलाएगी।

* बैठक में भारत सरकार से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों को रोकने और उन्हें सुरक्षा, सम्मान और सद्भाव का जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का आह्वान किया गया।

* बैठक में वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा अपनी संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की श्री राहुल गांधी जी की मांग को पुन: दोहराया गया।

उपरोक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित सभी प्रदेश अध्यक्षगण, महासचिव एवं प्रभारीगण उपस्थित थे।

धामी कैबिनेट की बैठक : पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने की मंजूरी, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने की मंजूरी दे दी है। जबकि नगर निकायों के लिए ओबीसी आरक्षण एक्ट को विचलन से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित प्रस्ताव को मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा गया था., जिस पर मंत्रिमंडल ने निकायों के ओबीसी आरक्षण एक्ट के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है।

*इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर* :

1-ग्राम्य विकास विभाग-उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर की सूची में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, ग्राम्य विकास एवं आयुक्त , ग्राम्य विकास को उत्तराखंड ग्राम विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने को मंजूरी।

2-उत्तराखंड खनन(अवैध खान, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियमावली 2024 के नियम-14 के उपनियम(5) में संशोधन किए जाने हेतु एक मुश्त योजना(वन टाइम सेटलमेंट) योजना को पुनः लागू किये जाने के संबंध में मंजूरी प्रदान की गई।

3-उत्तराखंड भूतल एवं खनिकर्म खनिज पर्यवेक्षक सेवा नियमावली 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी

4-उत्तराखंड भू-तत्व एवं खनिकर्म अधीनस्थ प्राविधिक सेवा नियमावली 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी

5-समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत देहरादून के रायवाला में 50 वृद्धजनों की क्षमता वाले नवनिर्मित वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह के संचालन हेतु कुल 7 पदों के सृजन को मंजूरी। इसके अतिरिक्त राज्य के प्रत्येक जनपद में वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह के निर्माण को मंजूरी।

6-उत्तराखंड प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा(संशोधन) नियमावली 2024 के प्रख्यापन को मंजूरी

7-उत्तराखंड बंदी की मृत्यु पर प्रतिकर/मुआवजा राशि के भुगतान की नीति(2024) को मंजूरी। इसके अंतर्गत 2 लाख से 5 लाख तक कि मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

8-उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की हड़ताल अवधि में वेतन का समायोजन संबंधित कार्मिकों के उपार्जित अवकाश किये जाने के संबंध में निर्णय।

9-कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अंतर्गत सगंध पौधा केंद्र, सेलाकुई में फील्ड सहायक/मास्टर ट्रेनर के 9 अस्थाई पद सृजित करने को मंजूरी

10-कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अंतर्गत भगवानपुर मंडी को प्रधान मंडी बनाया जाएगा।

11-शहरी विकास विभाग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद रामनगर के सीमा विस्तार को मंजूरी।

12-शहरी विकास विभाग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग से सेमीग्वाड़ क्षेत्र को पृथक किये जाने के संबंध में मंजूरी।

13-विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग, सूचना प्रद्योगिकी सुराज एवं विज्ञान प्रद्योगिकी अनुभाग-2 के अंतर्गत संचालित स्वयतशासी संस्था, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद(u-cost) में रिक्त पदों को अनफ्रीज कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने के संबंध में 6 पद फ्रीज को अनफ्रीज कर दिया गया है।

14-नगर पालिका परिषद डोईवाला का उच्चीकरण श्रेणी 3 से 1 में किया गया।

15-उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 एवं उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 में संशोधन को विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी।

16-नगर पालिका परिषद नगला की सीमा से गोविंद वल्लभ पंत यूनिवर्सिटी को बाहर किया जाएगा

17-खेल विश्विद्यालय की सघण्या हेतु उत्तराखंड खेल विवि विधेयक 2024 को विधानसभा के पटल पर रखने की मंजूरी।

18-उत्तराखंड होम गार्ड कल्याण कोष संशोधन नियमावली 2024 को प्रख्यापित करने को मंजूरी

19-उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को विधेयक के लिए विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा

20-पंचकेदार-पंचबद्री को उत्तराखंड पर्यटन युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किए जाने हेतु संस्थान के चयन को मंजूरी।

21-जेडए-एलआर एक्ट उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि अधिनियम 1950, संशोधन के लिए विधेयक लाने को मंजूरी

22-पौड़ी जनपद कोटद्वार में नवीन केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु प्रस्तावित भूमि का निशुल्क आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य में नवीन केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए निशुल्क भूमि आवंटित की जाएगी।

23-उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना 2024 के प्रख्यापन किए जाने के संबंध में केबिनेट की मंजूरी।

24-अन्य पिछड़ा जाति ( पूर्व दशम एवं दशमोत्तर ) तथा ई.बी.सी छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्गत नवीन दिशा निर्देशों को प्रदेश में लागू किए जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

25-उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अधिनियम के प्राविधानुसार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 – 21 तथा 2021 – 22 को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

26-उत्तराखंड कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग ( लिपिकवर्गीय ) सेवा नियमावली 2024 के प्रख्यापन के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

27-उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक ( नागरिक पुलिस/ अभिसूचना ) सेवा (संशोधन ) नियमावली 2024 के प्रख्यापन के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

28-होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान हेतु पदों के सृजन संबंधी शासनादेश संख्या 03 दिनांक 03 जनवरी 2017 में भाषायी त्रुटि और कतिपय पदों के वेतनमान / ग्रेड वेतन / पदनाम को निम्रकृत / संशोधित किए जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

29-उत्तराखंड नगर निगम ( स्थानो और पदों का आरक्षण एवं आवंटन ) नियमावली 2024 व उत्तराखंड नगर पालिका ( स्थानो और पदों का आरक्षण एवं आवंटन ) नियमावली 2024 के प्रख्यापन के संबध में कैबिनेट की मंजूरी के संबंध में मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

30-नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाए जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

31-नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाए जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।

32 -सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2015 ( यथासंशोधित ) के अंतर्गत प्रदत्त वित्तिय प्रोत्साहनों की अनुमन्यता हेतु CAF पर सैद्धांतिक स्वीकृति की तिथि के संबंध में छूट प्रदान किए जाने पर कैबिनेट की मंजूरी।

हडको द्वारा स्कूलों में योग सत्रों की पहल

0

देहरादून,हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड “हडको”, (भारत सरकार का उपक्रम) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत छात्र एवं छात्राओं को योग के महत्व और इसके जीवन में होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में योग सत्रों का आयोजन करने की महत्वपूर्ण पहल की है। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को योग के लाभ से अवगत कराना था, जिससे शारीरिक फिटनेस, मानसिक शांति, और समग्र कल्याण को बढ़ावा मिले। हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा योग सत्र का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी (ओएफडी) रायपुर, देहरादून एवं पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून में किया गया।

शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ, HUDCO ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, OFD में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण ड्राइव में भी भाग लिया तथा माताओं की स्मृति और सम्मान में पेड़ लगाए गए।

HUDCO की यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस कार्यक्रम में श्री आकाश त्यागी, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको, श्री सुनील दत्त, प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय, OFD और श्रीमती प्रेमलता बोराई, प्रधानाचार्य, जीजीआईसी, राजपुर रोड की उपस्थिति ने योग और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर किया।

उक्त सफल योग सत्र में हडको की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक, सुश्री भावना, प्रबंधक, श्री विवेक प्रधान, प्रबंधक, श्री बलराम सिंह चौहान एवं आदि उपस्थित रहे।

सीएम धामी ने प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को उत्तराखण्ड़ लोक सम्मान से नवाजा

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के जन्मदिन पर उन्हें उत्तराखण्ड़ लोक सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने नरेन्द्र सिंह नेगी को उत्तराखण्ड़ लोक सम्मान से सम्मानित कर 2.51 लाख का चेक भेंट किया तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक ललित मोहन रयाल के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तक को भावी पीढी के लिये संरक्षित करने वाला कार्य बताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों ने हमारी लोक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने में मदद की है और युवाओं को प्रेरित किया है। उन्होंने नेगी को पहाड़ की आवाज बताते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक ललित मोहन रयाल की सराहना की और कहा कि यह पुस्तक भावी पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। नरेंद्र सिंह नेगी ने भी मुख्यमंत्री के लोक संस्कृति के प्रति प्रेम और ललित मोहन रयाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पहाड़ों से पलायन रोकने पर लिखा अपना प्रसिद्ध गीत “ठंडो रे ठंडो” गाकर लोगों को अपनी लोक संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया।

जिलाधिकारी की जनसुनवाई में 103 शिकायतें की गई दर्ज

0

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 103 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, घरेलू हिंसा से जुड़ी रहीं। जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जनसुनवाई में डीएम ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही भूमि सीमांकन, विरासतन के मामलों के निपटारे के लिए एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश जारी किए। सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतें के मामलों में एसडीएम, नगर निगम को कार्रवाई के लिए कहा गया। ओली गांव में महिला ने जमीन खरीदी पर अब निर्माण नहीं होने देने पर तहसीलदार सदर को मौके पर निरीक्षण के लिए कहा गया है। इसके अलावा विकासनगर, ऋषिकेश और डोईवाला एसडीएम को भी जमीनों के विवाद के निस्तारण करने के लिए कहा। एक महिला ने डीएम से शिकायत की कि शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति दस साल से शोषण कर रहा है और शादी से मुकर रहा है। डीएम ने पुलिस और जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।