Sunday, September 15, 2024
HomeTrending Nowबीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू

बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू

देहरादून, उत्तराखंड शासन द्वारा श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) में प्रतिनियुक्त किए गए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय प्रसाद थपलियाल ने कार्यभार संभालते ही यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तुरंत ही श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम की मूलभूत सुविधाओं तथा श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी।
मंगलवार प्रात: विजय प्रसाद थपलियाल ने ऋषिकेश स्थित चेलाचेत राम यात्री विश्राम गृह और चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं, रख-रखाव और यात्री सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली और मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ भी उनके साथ थे।
इसके पश्चात, उन्होंने देवप्रयाग स्थिति विश्राम गृह, श्रीनगर डालमिया धर्मशाला, और रुद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा सुविधाओं को सुधारने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नंदप्रयाग और चमोली के विश्राम गृहों का भी अवलोकन किया और मंदिर समिति की परिसंपत्तियों के बारे में विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल से जानकारी प्राप्त की।
बुधवार 14 अगस्त को विजय प्रसाद थपलियाल श्री नृसिंह मन्दिर जोशीमठ के दर्शन और पूजा के बाद मंदिर समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, वे श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा करेंगे और वहां दर्शन, पूजा-अर्चना के साथ-साथ परिसंपत्तियों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे श्री बदरीनाथ धाम में झण्डा रोहण कार्यक्रम में भाग लेंगे और मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
16 अगस्त शुक्रवार को, सीईओ श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ पहुंचेंगे। वहां, वे मंदिर के दर्शन, पूजा और धाम में मंदिर समिति की परिसंपत्तियों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने पटलों में उपस्थित रहेंगे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सीईओ का यह निरीक्षण कार्यक्रम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और उनकी निगरानी से यात्रा अनुभव को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments