Sunday, September 15, 2024
HomeTrending Nowबालगंगा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर लगाया...

बालगंगा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर लगाया जाम

नई टिहरी, अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के छात्र छात्राओं ने चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर कॉलेज गेट के बाहर सांकेतिक जाम लागकर नारेबाजी की, मोके पर पहुंचे तहसीलदार टिहरी सदर के आश्वासन पर छात्रों ने आधा घंटे बाद जाम खोला, मंगलवार को छात्र संघठन एनएस यूआई के बैनर तले पूर्व छात्र नेता नरेंद्र रावत के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग सेंदुल कॉलेज गेट पर सांकेतिक जाम लगाया, छात्रों की मांग थी की कॉलेज परिसर में संचार सुविधा उपलब्ध ही नहीं हैं, जबकि कई बार टावर लगवाने को लेकर प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आश्वासन दे रहें हैँ लेकिन आजतक कॉलेज नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया, कॉलेज में एम ए, व एमएसी की कक्षाएं संचालित की जाये साथ ही वर्षों से चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर दो-दो नगर पंचयतों का कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया हैं, जिससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं को गंदी बदबू का सामना करना पड़ रहा हैं। वंही टीएचडीसी द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया, छात्रों ने कहा की अगर जल्द शासन और प्रशासन कोई ठोस करवाई नहीं करता तो छात्र छात्राओं द्वारा और उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं छात्र छात्राओं के आंदोलन में पहुंचे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी सरकार से छात्रों की पांच सूत्रीय मांगों पर अमल करने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो 17 अगस्त को भारी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments