देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर ‘हर घर तिरंगा अभियान” के तहत देहरादून के गांधी पार्क से परेड ग्राउंड तक भव्य तिंरगा यात्रा का शुभारंभ किया।यात्रा के शुभारंभ से पूर्व उन्होंने महात्मा गांधी और शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित किए।तिरंगा यात्रा में खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण,पीआरडी स्वयंसेवक और स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय का उद्घोष कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह यात्रा देशभक्ति और एकता का प्रतीक है।जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलवाई उनको नमन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई है। उन्हीं की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।राष्ट्रध्वज हमारी आन बान शान, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।उन्होंने इसके मूल्यों को बनाए रखते हुए एक सशक्त भारत का निर्माण करने की सभी से अपील की।साथ ही सभी से 11-15 अगस्त अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने और “हर घर तिरंगा” अभियान का हिस्सा बनने और अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील भी की। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरित होकर, गर्व से हमारा राष्ट्र एकता की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है और सभी को देशभक्ति के प्रति ओतप्रोत कर रहा है।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा,निदेशक जितेंद्र सोनकर,उपनिदेशक अजय अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारीगण,पीआरडी स्वयंसेवक और समस्त स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
तिरंगा है हमारी शान, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक : रेखा आर्या
विकसित भारत का यही है सूत्र, युवा हो नशा विमुक्त : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी
हरिद्वार ( कुलभूषण ) एस.एम.जे.एन. काॅलेज प्रांगण में आज शासन के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त’ विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर नशा नहीं करने के लिए युवाओं को एक शपथ भी दिलाई गयी।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे के उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। तम्बाकू के धुएं में पायी जाने वाली कार्बनडाई आक्साईड गैस, रक्त में आक्सीजन की मात्रा की घटाती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू सेवन से देश एवं व्यक्ति की उत्पादकता प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है, अतः इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना आवश्यक है। श्रीमहन्त ने शासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम का विषय ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित सभी से अपील करते हुए कहा कि आज सभी संकल्प लें कि वह कभी भी नशे तथा किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों को भी मादक उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रो. बत्रा ने महाविद्यालय में गठित एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ड्रग्स सेवन की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागरूकता का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू नियत्रंण जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
डाॅ. मनोज कुमार सोही, नोडल अधिकारी, एंटी ड्रग्स क्लब ने कहा कि हमारा महाविद्यालय परिसर तम्बाकू सेवन से पूर्णतया मुक्त है क्योंकि महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया जाता है, जिसके सदस्यों का महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू के सेवन के प्रति रोक लगाना व जागरूकता पैदा करना होता है।
इससे पूर्व आज महाविद्यालय में एंटी ड्रग्स क्लब का भी गठन किया गया।
इस अवसर डॉ तेजवीर सिंह तोमर, डॉ जे सी आर्य,विनय थपलियाल, डॉ सुषमा नयाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सन्दरियाल, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, विनीत सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।
कौरीडोर प्रकरण पर झूठ बोल कर हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस:दीपांशु विद्यार्थी
हरिद्वार ( कुलभूषण ) भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल द्वारा आज सुखी नदी खडखड़ी हरिद्वार पर गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण अभियान चलाया गया जहां से कांग्रेस पार्टी ने कल पदयात्रा प्रारंभ की थी
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कोरिडोर प्रकरण पर कांग्रेस के लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है हरिद्वार की आम जनता और व्यापारी कांग्रेस के झूठ को समझ गया है कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है और हरिद्वार के व्यापारियों को इस प्रकरण की असलियत समझ में आ गई है
भाजपा के मंडल महामंत्री देवेश ममगाई और विक्की अडवाणी ने कहा की कांग्रेस कि इस यात्रा को झूठ यात्रा कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस के इस बोले जा रहे झूठ को बेनकाब करती रहेगी और कांग्रेस के खिलाफ पोल खोल और शुद्धिकरण अभियान को जारी रखेगी
आज के कार्यक्रम में पार्षद अनिल मिश्रा पार्षद विनीत जोली विकल राठी बलकेश राजोरिया धीरज पाराशर शंकर दत्त पाठक उदय कुमार विशाल शर्मा गौरव कुमार अश्वनी कुमार प्रियंक भारद्वाज अखिल कुमार विनोद शर्मा ललित कुमार उपस्थित रहे
शिव कुमार कश्यप बने कश्यप समाज आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष
हरिद्वार ( कुलभूषण )। ऋषिकुल हाइवे पर स्थित प्रख्यात धार्मिक संस्था कश्यप समाज आश्रम में कश्यप समाज आश्रम के पदाधिकारियों महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक में समाज के सभी संरक्षक एवं कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से कश्यप समाज आश्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रहे समाजसेवी व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप को सर्व सम्मति से कश्यप समाज आश्रम का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। मुख्य संरक्षक उत्तरप्रदेश समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सचेतक किरणपाल कश्यप एवं वरिष्ठ समाजसेवी पालसिंह कश्यप ने बताया कि कश्यप समाज निरंतर आगे बड़ रहा है और काफी युवा समाज का नाम आगे बड़ा रहे है। और जब से कश्यप आश्रम का निर्माण हुआ तब से आज तक कश्यप समाज के आश्रम को वर्तमान अध्यक्ष बुध सिंह कश्यप ने आश्रम को अपनी सेवाए प्रदान की ओर संस्था के उदय के लिए हर संभव प्रयास किया। नव निर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने भी कश्यप समाज आश्रम को निर्माण से लेकर आज तक अपनी लगन मेहनत से सीचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।कश्यप समाज ने शिवकुमार कश्यप की लग्न निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए एक स्वर में कश्यप समाज आश्रम का कार्यकारी अध्यक्ष चुना है।
इस मौके पर मुख्य संस्थापक संरक्षक पाल सिंह कश्यप,उषेंद्र कश्यप,महावीर कश्यप,बाबूराम कश्यप,राम सिंह प्रधान देहरादून एवं नाथू सिंह कश्यप चरण सिंह कश्यप,आनंद कश्यप,नाथीराम कश्यप एडवोकेट प्रभाकर कश्यप, ग्रेस कश्यप, सुमेर कश्यप, शोभना कश्यप,जोगेंद्र कश्यप,राजबीर कश्यप,बिशनपाल कश्यप, डॉ शुशील कश्यप,सुनील कश्यप,मायाराम प्रधान,नरेंद्र कश्यप,नरेश तोमर पत्रकार,आत्माराम कश्यप,सतेंद्र वर्मा,रवि कश्यप भेल,रमेश चंद्र कश्यप,बलजोर सिंह कश्यप, नाग सिंह कश्यप,रामरीच पाल कश्यप,सुरेश कश्यप,अजय कश्यप,मुकुल कश्यप,विजय कश्यप,ऋषिपाल कश्यप,आदि सदस्य मौजूद रहे
लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ ने कब्जाया अंग्रेजीवाद विवाद प्रतियोगिता का खिताब
‘अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता बेस्ट स्पीकर रही प्रियांशी
देहरादून(केएस बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 द्वितीय श्रेणी में देश भर के ग्यारह प्रतिष्ठित वि़द्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए विषय के अनुरूप अपने सारगर्भित भाषणों से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर सर्वाधिक अंक हासिल कर लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ ने विजेता ट्राफी पर कब्जा किया और सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल कानपुर उप विजेता रहा। इस अवसर पर आदर्श पब्लिक स्कूल हिसार की प्रियांशी को बेस्ट स्पीकर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
यहां न्यू रोड़ स्थित आयोजक द हैरिटेज स्कूल के सभागार में फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 द्वितीय श्रेणी के साथ ही दसवीं कक्षा और उससे नीचे की कक्षाओं के लिए चरण द्वितीय का आयोजन किया गया और इस दौरान देशभर के विभिन्न स्कूलों से आये हुए छात्र छात्राओं में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय एलेक्सा सबसे अच्छी दोस्त है जो किसी के पास हो सकती है निर्धारित किया गया और सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह से विषय के अनुरूप अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर देश भर के विभिन्न प्रदेशों के विद्यालयों से आये हुए छात्र छात्राओं ने कहा कि एलेक्सा आज की जरूरत बन गई है और यह अपने डिजिटल वॉयस इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में काफी आगे निकल चुका है। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं ने कहा कि एलेक्सा दुनिया में सबसे लोकप्रिय डिजिटल वॉयस असिस्टेंट में से एक हैं. आ जबप इसे अपने स्मार्टफोन और अमेजन के इको प्रोडक्ट के इस्तेमाल में ला सकते हैं और यह एक तरह हाई-टेक प्रोडक्ट है जो आपके स्मार्ट होम गैजेट्स को नियंत्रित भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इसमें आप दरवाजे को बंद करना, रोशनी बंद करना, टीवी, पंखे और थर्मोस्टेट को सुव्यवस्थित कर सकते हैं और इसे अपना एक टेक्नीकल सर्वेंट भी कह सकते हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं का कहना था कि एलेक्सा वॉयस के रूप में उपयोग किया जा रहा है और इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है।
इस अवसर पर अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट जोजफ्स एकेडमी की शिक्षिका नवनीत गांगुली, सेंट थॉमस कॉलेज की शिक्षिका शिल्पा चावला एवं कैम्ब्रियन हॉल स्कूल की शिक्षिका ऐनी सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विजेताओं व उप विजेताओं को ट्राफी व सर्टिफिकेट तथा सभी प्रतिभगियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने कहा कि प्रतिभागियों को तराशने के लिए यह मंच प्रदान किया गया और जिससे हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस किया है और इस आयोजन से सभी प्रसन्नचित है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ, सेंट स्टीफन्स स्कूल चंडीगढ़, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल कानपुर, सेंट कबीर स्कूल हिसार, आदर्श पब्लिक स्कूल हिसार, सेंट पॉल स्कूल राजकोट, सेंट जोजफ्स कॉन्वेंट स्कूल जालंधर, स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल गुरू ग्राम, अतुल वि़द्यालय जिला वलसाड गुजरात, द श्रीराम मिलेनियम स्कूल नोएडा और होली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल अमृतसर ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित विभिन्न स्कूलों से आये हुए शिक्षक एवं शिक्षिकायें शामिल रहे।
22 वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का उम्दा प्रदर्शन
देहरादून (शिवांश कुंवर), दून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 5 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक किया गया। जिसमें उत्तराखंड प्रदेश के 1200 से 1500 निशानेबाजों ने अपने अपने इवेंट्स व आयु वर्ग में सटीक निशाना लगाये । हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में पद्मश्री जसपाल राणा के द्वारा प्रशिक्षित मनु भाकर द्वारा दोहरे पदक प्राप्त करने से सभी निशानेबाज खिलाडी उत्साहित दिखे। प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल, RIMC, उत्तराखंड पुलिस, वेलम बॉयज स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, एकोल ग्लोबल स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल व अन्य निशानेबाजी संस्थाओं के निशानेबाजों ने भाग लिया प्रतियोगिता का समापन 11 अगस्त 2024 रविवार को जसपाल राणा निशानेबाजी अकादमी देहरादून में राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में ISSF एयर पिस्टल वर्ग व NR .22 Rifle वर्ग में उत्तराखंड पुलिस का दबदबा रहा, ISSF एयर पिस्टल पुरुष में उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा, संदीप कुमार और रोशन सिंह ने कांस्य पदक और NR राइफल वर्ग में प्रिया कैंतुरा, शीला सजवान, कलावती रावल और विनेश रावत ने सोने पर कब्जा किया।
पदक विजेताओं में इक्वल ग्लोबल गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, आर आई एम सी, बुल्स आई शूटिंग अकादमी, दून इंस्टिट्यूट ऑफ़ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल, यूनिसन गर्ल्स स्कूल, स्नाइपर शूंटिंग अकैडमी, के निशानेबाज खिलाड़ियों ने व मनीष कुमार, अदनान जफर, राजश्री रावत, राशि शर्मा, अनुराधा डबराल, मीनू बाला, अनाहिता शर्मा, दीपक कुमार, रानू तिवारी, वरदान बालियान, गगनदीप सिंह, हर्षवर्धन चौबे, तेजस्वी वर्मा पैरा वर्ग में पूनम कवि, अनिल कवि गुंजन चौहान आदि खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य नारायण सिंह राणा, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, और अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी व पैरा कोच सुभाष राणा द्वारा पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अशोक साईं, सुरेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह राणा, अरुण सिंह,अनिल कवि, आनंद सिंह, अनुज पोखरियाल, सुमित शर्मा, मनीष कुमार, संजय कुमार, नैना राणा, रोहित प्रजापति, शिवलाल डोगरा, सुधीर कुमार, आदि उपस्थित रहे।
22 वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का उम्दा प्रदर्शन
देहरादून (शिवांश कुंवर), दून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 5 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक किया गया। जिसमें उत्तराखंड प्रदेश के 1200 से 1500 निशानेबाजों ने अपने अपने इवेंट्स व आयु वर्ग में सटीक निशाना लगाये । हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में पद्मश्री जसपाल राणा के द्वारा प्रशिक्षित मनु भाकर द्वारा दोहरे पदक प्राप्त करने से सभी निशानेबाज खिलाडी उत्साहित दिखे। प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल, RIMC, उत्तराखंड पुलिस, वेलम बॉयज स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, एकोल ग्लोबल स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल व अन्य निशानेबाजी संस्थाओं के निशानेबाजों ने भाग लिया प्रतियोगिता का समापन 11 अगस्त 2024 रविवार को जसपाल राणा निशानेबाजी अकादमी देहरादून में राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में ISSF एयर पिस्टल वर्ग व NR .22 Rifle वर्ग में उत्तराखंड पुलिस का दबदबा रहा, ISSF एयर पिस्टल पुरुष में उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा, संदीप कुमार और रोशन सिंह ने कांस्य पदक और NR राइफल वर्ग में प्रिया कैंतुरा, शीला सजवान, कलावती रावल और विनेश रावत ने सोने पर कब्जा किया।
पदक विजेताओं में इक्वल ग्लोबल गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, आर आई एम सी, बुल्स आई शूटिंग अकादमी, दून इंस्टिट्यूट ऑफ़ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल, यूनिसन गर्ल्स स्कूल, स्नाइपर शूंटिंग अकैडमी, के निशानेबाज खिलाड़ियों ने व मनीष कुमार, अदनान जफर, राजश्री रावत, राशि शर्मा, अनुराधा डबराल, मीनू बाला, अनाहिता शर्मा, दीपक कुमार, रानू तिवारी, वरदान बालियान, गगनदीप सिंह, हर्षवर्धन चौबे, तेजस्वी वर्मा पैरा वर्ग में पूनम कवि, अनिल कवि गुंजन चौहान आदि खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य नारायण सिंह राणा, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, और अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी व पैरा कोच सुभाष राणा द्वारा पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अशोक साईं, सुरेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह राणा, अरुण सिंह,अनिल कवि, आनंद सिंह, अनुज पोखरियाल, सुमित शर्मा, मनीष कुमार, संजय कुमार, नैना राणा, रोहित प्रजापति, शिवलाल डोगरा, सुधीर कुमार, आदि उपस्थित रहे।
डॉ. एस.आर. रंगनाथन की विरासत को समर्पित राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस का भव्य समारोह
देहरादून, सोमवार को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसका आयोजन सेंट्रल गवर्नमेंट लाइब्रेरी एसोसिएशन (CGLA) और दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर (DLRC) ने DLRC के मल्टी एक्टिविटी ऑडिटोरियम में संयुक्त रूप से किया। इस विशेष अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के जनक डॉ. सियाली राममृत रंगनाथन की 132वीं जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक पेशेवरों ने भाग लिया, जिन्होंने डॉ. रंगनाथन की विरासत को सम्मानित करते हुए पुस्तकालय पेशे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः प्रकट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद भारतीय सैन्य अकादमी की श्रीमती हिमानी द्वारा सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की गई, जिसने इस पवित्र दिन की शुरुआत को और भी विशेष बना दिया।
श्री मनीष शर्मा द्वारा निर्मित एक वृत्तचित्र फिल्म, जो भारतीय सैन्य अकादमी से हैं, ने डॉ. एस. आर. रंगनाथन के जीवन और उनकी उपलब्धियों को संक्षेप में प्रस्तुत किया, जिससे पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में उनके स्थायी प्रभाव की झलक मिली।
प्रतिनिधियों का स्वागत और उद्घाटन भाषणः श्री एन. रविशंकर, पूर्व मुख्य सचिव और DLRC के निदेशक, ने प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और दून लाइब्रेरी के विकास का परिचय दिया, इसके समुदाय की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिभागियों से DLRC के आगे के सुधार में योगदान देने की अपील की, जिससे यह ज्ञान का एक ऐसा केंद्र बने जो सभी के लिए सुलभ हो।
डॉ. बी.के. जोशी, अध्यक्ष और सलाहकार DLRC, ने सभा को संबोधित किया और लाइब्रेरी में हाल ही में किए गए सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने 30 नए कंप्यूटर नोड्स का परिचय दिया, जो ई-लाइब्रेरी तक पहुंचने के लिए लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (NDL) और DELNET की सदस्यता के माध्यम से व्यापक संसाधनों तक सहज पहुंच हो सके। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के लिए एक विशेष खंड की शुरुआत की घोषणा की, ताकि समुदाय के सबसे छोटे सदस्य भी पढ़ने के प्रति अपने प्रेम को विकसित कर सकें।
वरिष्ठ प्रोफेसर ए.एस. खुल्लर, जिन्होंने स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद इस कार्यक्रम में भाग लिया, ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के अपूरणीय महत्व पर सारगर्भित ढंग से विचार व्यक्त किए। उनकी बातों ने समाज में ज्ञान और संस्कृति को पोषित करने में पुस्तकालयों के गहरे प्रभाव को रेखांकित किया और उन्हें सीखने के केंद्र के रूप में देखा।
उपलब्धियों का जश्न और भविष्य की योजनाएँ: CGLA के अध्यक्ष श्री रमेश गोयल ने संघ की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया और आगामी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के विषय “Taking Pride in Legacy – Libraries and Archives for Viksit Bharat” का अनावरण किया। यह सम्मेलन 17-19 अक्टूबर 2024 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जो पुस्तकालय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
पाठकों की आवाजः इस कार्यक्रम में DLRC लाइब्रेरी के तीन नियमित पाठकों- श्रीमती मीनाक्षी कुकरेती भारद्वाज, श्री शाहेब नकवी, और सुश्री हिमानी डांगी ने भी भाग लिया और पुस्तकालयों और पुस्तकों के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने लाइब्रेरी की सेवाओं को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए सुझाव भी दिए।
श्रेष्ठता का सम्मानः श्री चंद्रशेखर तिवारी ने DLRC की उल्लेखनीय यात्रा को साझा किया, जो एक छोटे से कमरे से शुरू होकर अब चार मंजिला ज्ञान के भंडार के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है। उन्होंने लाइब्रेरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का भी संक्षिप्त विवरण दिया, जिससे यह समुदाय का एक गतिशील केंद्र बन गया है।
इस अवसर पर दो प्रमुख पुस्तकालयाध्यक्षों को उत्कृष्ट जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से भी सम्मानित किया गयाः प्रो. (डॉ.) एस.एन. पांडे, जो हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली से सेवानिवृत्त हुए हैं, और डॉ. सुसंता कुमार सेनापति, जो सीएसआईआर- सीबीआरआई, रुड़की से प्रमुख तकनीकी अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ. पांडे ने अपने संबोधन में पुस्तकालय पेशे के प्रति आजीवन समर्पण के महत्व पर जोर दिया और सेवानिवृत्ति के बाद भी सक्रिय रहने के लिए पुस्तकालयाध्यक्षों को प्रेरित किया।
मुख्य भाषण और सम्मानः डॉ. संजीव चोपड़ा, आईएएस, पूर्व निदेशक IBSNA और वैली ऑफ वर्ड्स के संस्थापक, ने एक प्रेरणादायक मुख्य भाषण दिया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके शब्दों ने ज्ञानवर्धक और जागरूक समाजों के निर्माण में पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। समापन से पहले, डॉ. चोपड़ा ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए, और सभी गणमान्य व्यक्तियों को CGLA के अध्यक्ष और महासचिव द्वारा सम्मानित किया गया।
समापन टिप्पणी: इस कार्यक्रम का समापन DLRC के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री जे.बी. गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने इस दिन को एक शानदार सफलता बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री डी. के. पांडे द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने सहज और प्रभावशाली शैली से कार्यक्रम को सफल बनाया।
*प्रमुख उपस्थितियाँ : इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति भी दर्ज की गई, जिनमें डॉ एके सुमन, LIO, IGNFA, डॉ. इंदु नवानी, विभागाध्यक्ष, लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय, देहरादून, डॉ. मनीषा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, हिंदी, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय, देहरादून, श्री राम सोनारे, उप विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष, देव संस्कृति विश्वविद्यालय; श्री आर. के. सूद; श्रीमती सी.एम. मामिकः श्री माला दत्ता; श्रीमती सुनीता अग्रवाल; श्री जगदीश; सुमन भारद्वाज, शगुन, गीतांजलि भट्ट, योगिता थपलियाल, प्रियंका, रेनुका, श्री सुंदर सिंह बिष्ट, और श्रीमती अंजना आदि प्रमुख थे।
राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस का यह उत्सव न केवल डॉ. रंगनाथन को एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि पुस्तकालयों की उस अदम्य भावना का भी प्रमाण था, जो उन्हें ज्ञान और संस्कृति के गढ़ के रूप में स्थापित करती है। इस दिन ने पुस्तकालयों को सीखने और समुदाय को एकजुट करने वाले केंद्र के रूप में विकसित करने के मिशन को जारी रखने के सामूहिक संकल्प को पुनः पुष्ट किया।
अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ ने किया बड़ी कार्रवाई
देहरादून, उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ/साइबर क्राइम टीम ने देहरादून में एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन और उनकी धोखाधड़ी की गतिविधियों का खुलासा हुआ है, जो यूएसए और कनाडा के नागरिकों को टारगेट करते थे।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ/साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और कॉल सेंटर संचालन से संबंधित उपकरण बरामद किए गए।
गिरोह के सभी सदस्य दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। अभियुक्तगण खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का अधिकारी बताकर, विदेशी नागरिकों के सिस्टम में पॉप-अप मैसेज भेजते थे। ये मैसेज पोर्न साइट्स और चाइल्ड पोर्नाेग्राफी के आधार पर उन्हें डराकर, उनके बैंक खातों से धोखाधड़ी करते थे।
एसटीएफ की टीम ने 6 अगस्त 2024 को सहस्त्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की। हालांकि, आरोपी फरार हो गए। लेकिन, 9 अगस्त 2024 को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे कॉल सेंटर का संचालन करते थे और विदेशी नागरिकों को धोखा देते थे।
बरामदगी और साक्ष्य :
पुलिस टीम ने 03 लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन, 02 वाई-फाई राउटर और अन्य उपकरण बरामद किए। इन उपकरणों में कॉल सेंटर संचालन और विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफलता के पीछे एसटीएफ की टीम, जिसमें निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, और अन्य सदस्य शामिल हैं, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सीएम धामी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का किया शुभारंभ
देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन स्टॉलो का अवलोकन करते हुए स्थानीय उत्पादों घी एवं अन्य की खरीदारी भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। राज्य की महिलाएं समूहों के माध्यम से बहुत बेहतर उत्पाद बना रही है। समूहों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है एवं रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन से पूर्व स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियां बनाई जा रही हैं। सरकार द्वारा महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए उन्हें सुविधा अनुसार मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से आगामी रक्षा बंधन के लिए स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पाद खरीदने का आग्रह किया।
सचिवालय में बड़ोवाला से देवभूमि स्वयं सहायता समूह, डाकपत्थर से वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, रायपुर से मिलन स्वयं सहायता समूह, सहसपुर से आस्था क्लस्टर लेवल फेडरेशन, हवालबाग अल्मोड़ा से विकास क्लस्टर लेवल फेडरेशन, आस्था क्लस्टर लेवल फेडरेशन, विरांगना क्लस्टर लेवल फेडरेशन, एवं अन्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद बेचें जा रहे हैं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद् विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा, अपर सचिव मनुज गोयल, सीडीओ देहरादून झरना कामठान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
नाबालिग लड़की पहुंची अमेठी से देहरादून, एक्शन में राज्य महिला आयोग
-नाबालिग लड़की को यूपी के अमेठी से लाने की सूचना पर राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंच कर नाबालिग को भेजा किशोरी गृह
-नाबालिग की असुरक्षा को लेकर मिली थी जानकारी, आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
देहरादून, कल देर रात प्राप्त जानकारी के आधार पर राज्य महिला आयोग तुरंत एक्शन में आया है। मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को सूचना मिली कि एक नाबालिग किशोरी को एक युवक लगभग 8 दिन पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक गाँव से देहरादून के हर्रावाला में शिवपुरम कॉलोनी में नदी किनारे प्लॉट में बनी बस्ती में लेकर आया है, और वह किशोरी उस युवक के परिवार के संग रह रही है जो कि अभी 17 वर्षीय है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी के असुरक्षा का अंदेशा जताया गया। जिसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल एसओ डोईवाला से फोन पर वार्ता करते हुए हर्रावाला चौकी की पूरी टीम के साथ मौके पर कर नाबालिग किशोरी को उक्त युवक के कमरे से अपने कब्जे में लेते हुए उसे किशोरी गृह भेजा गया। साथ ही पुलिस टीम ने लड़के को मामले की जांच के लिए चौकी में लाया गया।
मामले में किशोरी से पूछताछ पर परिजनों के नंबर मांगे गए परंतु नबंर याद न होने के कारण उसके परिजनों से सम्पर्क नही हो पाया है। मामले में युवक से पूछताछ चल रही है।
आयोग अध्यक्ष ने बताया है कि फिलहाल किशोरी की सुरक्षा को लेकर उसे किशोरी गृह में भेजा गया है। मामला अत्यंत गंभीर है जब तक किशोरी के माता-पिता से बातचीत नहीं हो जाती तब तक उसे किशोरी गृह में रखा जाएगा। यदि किशोरी के माता-पिता से सम्पर्क के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।।
वहीं आयोग अध्यक्ष द्वारा एसओ डोईवाला को इस प्रकार की बनी बस्तियों में रहने वालों के सत्यापन के आदेश दिए गए।
थानाध्यक्ष कोतवाली डोईवाला ने जानकारी में बताया कि नाबालिग किशोरी का कल मेडिकल कराया जाएगा। कल रात्रि में ही सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ किशोरी गृह के लिए भेज दिया गया था। जिसके लिए आज एसडीएम के आदेश भी करा लिए गए है। साथ ही मामले में जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आते हैं उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
छेनागाड़-उछोला मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, चार घायल
रुद्रप्रयाग- जखोली विकास खण्ड में छेनागाड़ उछोला मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी व चार लोग घायल हो गये। वाहन में सवार सभी लोग उछोला गाँव के थे।
घटना आज शाँय लगभग चार बजे छेनागाड़-उछोला मोटर मार्ग पर हुई छेना गाड से उछोला जा रही मैक्स वाहन स. 12TA 0298 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों ने सभी को रेस्क्यू कर अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में एक ही गाँव के पांच लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुशार घटना में घायलों व मृतकं का विवरण निम्न है।
घटना में घायल
1- कन्हैया लाल पुत्र दिनेश लाल
उम्र – 31 वर्ष।
निवासी – उछोला रुद्रप्रयाग
2 – संदीप लाल पुत्र जसपाल लाल (गम्भीर घायल)
उम्र – 32 वर्ष।
निवासी – उछोला रुद्रप्रयाग
3 – देवचन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र – 58 वर्ष।
निवासी – उछोला रुद्रप्रयाग
4 – अब्बल सिंह पुत्र विसराम सिंह उम्र – 44 वर्ष।
निवासी – उछोला रुद्रप्रयाग।
मृतक
1- पदमू लाल पुत्र कुकरिया लाल
उम्र – 78 वर्ष निवासी – उछोला रुद्रप्रयाग।
मुख्यमंत्री ने देहरादून में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित आभार एवं संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने मसूरी में की सैनिक विश्राम गृह बनाये जाने की घोषणा।
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक संगठन द्वारा रविवार को दून सैनिक इंस्टीट्यूट गढ़ीकैंट देहरादून में आयोजित आभार एवं संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पूर्व सैनिक संगठन के अधिकारियों एवं सैनिकों के साथ वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राज्य में शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 50 लाख रूपये किये जाने, शहीद सैनिक के परिवारजनों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अवधि को 02 साल से बढ़ाकर 05 वर्ष किये जाने, शहीदों के आश्रितों को जिलाधिकारी कार्यालयों में समूह ‘ग’ और समूह ‘घ’ के अलावा अन्य विभागों में भी इन पदों पर भी नियुक्ति प्रदान करने के साथ ही सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की भांति अवकाश प्रदान किये जाने की घोषणा के प्रति उनका आभार व्यक्त कर मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक हिमालय के प्रहरी तथा पर्यावरण के संरक्षक भी है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से ‘हर घर तिरंगा’ तथा ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान की सफलता में सहयोगी बनने की अपेक्षा करते हुए मसूरी में सैनिक विश्राम बनाये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री का तथा मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी जा रही है। अभी तक 17 सैनिक आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी गई है। उत्तराखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां वीरता पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों को एकमुश्त वार्षिक राशि का जीवन पर्यन्त भुगतान किया जाता है। विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कार से अलंकृत सैनिकों की एकमुश्त राशि बढ़ाई गई है। द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं को प्रतिमाह दिये जाने वाले अनुदान को 08 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने हमेशा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया है। हमारी सेना के शौर्य एवं पराक्रम का इतिहास है। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। उत्तराखण्ड से प्रत्येक परिवार सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। उत्तराखण्ड के सैनिकों एवं सैन्य परिवारों द्वारा दिये गये योगदान को शब्दों से बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भव्य सैन्य धाम का भी लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। होली, दीपावली और कोई विशिष्ट दिन हो तो सेना के बीच में जाकर उनके साथ मनाते हैं। उनके नेतृत्व में सेना के मनोबल बढ़ाने का कार्य हो रहा है। वन रैंक वन पेंशन से सैनिकों का मनोगल बढा है। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है, जिनकी वजह से देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है। हम राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में सामिल करने के लिये प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखण्ड को देश में प्रथम स्थान मिला है। इसे बनाये रखना हमारे लिए चुनौती भी है, जिन इन्डीकेटर पर राज्य को और सुधार की आवश्यकता है, उनको भी बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बांगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि ऐसे समय पर हमारे देश के कई लोग जाति पति के बंधन में उलझे हैं। जबकि यह समय हमारे लिये सामुहिक रूप से इस विषय पर चिन्तन करने का है। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में होने वाली घटनाओं पर कैंडल मार्च निकालने वाले भी इस घटना के प्रति अनजान बने है। उन्होंने कहा कि यह समय आपसी एकता का है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से राष्ट्र जागरण के कार्य में भी सहयोगी बनने को कहा।
सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। द्वितीय विश्व युद्ध की अनुदान राशि, विशिष्ट सेना मेडल अवार्ड राशि में बढ़ोतरी तथा वीरता पदक पुरस्कार की एक मुश्त अनुदान राशि में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है।
इस अवसर पर जे. ओ. सी. एब एरिया मे.ज. प्रेम राज, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, अध्यक्ष उपनल ब्रिगेडियर जे. एस. बिष्ट सहित बड़ी संख्या में सेना एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ पूर्व सैनिक तथा वीरांगनायें उपस्थित थी।
कमेड़ा और कर्णप्रयाग में मलबा आने से बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
चमोली(आरएनएस)। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मलबा गिर रहा है। शनिवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से सुबह पांच बजे से आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। सड़क बंद होने से हाईवे के दोनों तरफ कई वाहन फंसे रहे। बाद में जेसीबी की मदद से मलबा हटाने के वाद हाईवे पर सुबह आठ बजे यातायात बहाल किया गया। कर्णप्रयाग में उमा माहेश्वर आश्रम के पास सुबह छह बजे मलबा आया। जिससे एक घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में एनएच कार्यदायी संस्था ने सड़क से मलबा हटाकर यातायात बहाल किया। सड़क बंद रहने के दौरान कमेड़ा और कणर्प्रयाग में देहरादून, श्रीनगर, ऋषिकेश, गोपेश्वर, जोशीमठ, बदरीनाथ जाने वाले कई वाहन फंसे रहे। कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष डीएस रावत ने ने कहा कि कमेड़ा व कर्णप्रयाग में हाईवे पर गिरे मलबे व पत्थर को हटाकर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुबह ही बहाल कर दी गई थी।