Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1770

पर्यटन और सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक. : शीतकालीन कार्यक्रम करवाये जिससे पर्यटक गांवों की ओर आकर्षित होंगे : सतपाल

0

देहरादून । पयर्टन व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग गढ़ीकैंट में पर्यटन की दृष्टि से सौंग बांध पेयजल परियोजना के पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापना हेतु पर्यटन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

पर्यटन व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज को सिंचाई विभाग के महाप्रबंधक आर0 के0 तिवारी द्वारा सौंग बांध परियोजना के तहत माॅडल दिखाया गया। जिसमें जनपद टिहरी के सौनधाना पट्टी में 3.5 किलोमीटर लम्बी झील का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

पर्यटन व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि सौनधाना पट्टी में गंधक पानी का श्रौत है जो आयुर्वेदिक का काम करता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि झील के निर्माण के साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां पर वेलनेस सेंटर, होमस्टे, योगा आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे वहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का भी उत्पादन किया जायेगा जिससे पहाड़ी व्यंजनों को भी बढ़ावा मिलेगा।

समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के आखिरी गांव में जो पर्यटक आकर रात को रूकेगा उसे प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि वे शीतकालीन कार्यक्रम करवाये जिससे पर्यटक इन गांवों की ओर आकर्षित होंगे।

सिंचाई विभाग के महाप्रबंधक आर0 के0 तिवारी ने बताया कि सौंग बांध पेयजल परियोजना के पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापना हेतु राजकीय भूमि उपलब्ध हो जाती है तो पुनर्वास पर लगभग 134 करोड़ रूपये का व्यय भार अनुमानित है।

इस परियोजना के तहत पूर्ण प्रभावित खातेधारकों को अधिग्रहित भूमि की ऐवज में आधा एकड़ विकसित कृषि भूखण्ड एवं 200 वर्ग मीटर विकसित आवासीय भूखण्ड का आवंटन किया जाएगा। यदि कोई पूर्ण प्रभावित पुनर्वास स्थल में विस्थापन नहीं चाहता तो पूर्ण प्रभावित को अधिग्रहित भूमि का प्रतिकर देय होगा।

कारीगर, छोटे व्यापारी या स्वनियोजित व्यक्ति के प्रत्येक प्रभावित कुटुम्ब या ऐसे प्रभावित कुटुम्ब जिसके स्वामित्वाधीन प्रभावित क्षेत्र में गैर कृषिक भूमि या वाणिज्यिक, औद्योगिक या संस्था ढांचा है और जिसे भूमि के कारण प्रभावित क्षेत्र से अस्वैच्छिक रूप से विस्थापित किया गया है, ऐसी रकम की एक बारगी वित्तीय सहायता पायेगा, जो न्यूनतम 25 हजार रूपये की सीमा के अधीन रहते हुए विनिर्दिष्ट की जायेगी। ऐसे प्रभावित परिवारों को जो बेनाप/राजकीय भूमि पर अधिसूचना तिथि से तीन वर्ष पूर्व की तिथि से या उससे पूर्व से काबिज है उनको प्रतिकर/अधिनिर्णय शासन के निर्णय के अनुसार देय होगा। यथासंभव परियोजना क्षेत्र के ग्रीमीणों को परियोजना निर्माण उपरान्त संचालित होने वाली व्यवसायिक गतिविधियों में प्राथमिकता दी जायेगी।

बैठक के दौरान पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने नवनिर्मित एडवेंचर विंग व राज्य के 13 जनपदों के डीटीडीओ को अपने-अपने जिलों में शीतकालीन साहसिक खेलों को आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चांद, डीटीडीओ अतुल भंडारी, सौंग बांध पेयजल परियोजना, सिंचाई विभाग के उपमहाप्रबंधक के आर0 के0 गुप्ता व वी0के0 मौर्या, सहायक अभियन्ता दीपक जोशी, सुधीर सैमी, सुधांशु व प्रशान्त श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

नाबालिग दुल्हन की शादी रुकवाई तो दूल्हे ने किया 12 साल की साली का अपहरण, जानें- पूरी कहानी

0
-सांकेतिक तस्वीर

ग्वालियर/मुरैना, । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवा देने पर दूल्हे ने 12 वर्षीय साली का अपहरण कर लिया। बाद में पुलिस ने अपहृत नाबालिग को तो ढूंढ निकाला, लेकिन दूल्हा फरार है। घटना कुछ यूं है कि मुरैना जिले की पोरसा तहसील के गांव पद्दूपुरा में सतीश पुत्र रामप्रकाश सखबार की 14 वर्ष सात महीने की बेटी की शादी श्योपुर जिले के विजयपुर निवासी विनोद सखबार से तय हुई थी। गुरुवार की रात सतीश के घर बारात आ गई। इसी बीच प्रशासन को किसी ने नाबालिग किशोरी की शादी होने की सूचना दे दी। मुरैना से तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चाइल्ड लाइन की टीम पोरसा थाना पुलिस के साथ गांव पहुंची और विवाह को रुकवा दिया।

दूल्हे ने दुल्हन की मौसेरी बहन के मिलकर रचा साजिश

पुलिस टीम नाबालिग दुल्हन को वन स्टाप सेंटर ले गई, जबकि माता-पिता को समझाइश देने मुरैना ले जाया गया। अचानक विवाह रोक दिए जाने को दूल्हे ने अपना अपमान समझ लिया। चूंकि यह रिश्ता दुल्हन की रिश्ते में मौसेरी बहन गुनियापुरा गांव निवासी शकुंतला सखबार ने करवाया था, इसलिए दूल्हे ने शकुंतला के साथ मिलकर दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर लिया। दूल्हा विनोद और शकुंतला सखबार की योजना थी कि दुल्हन को पुलिस ले गई है इसलिए अब वे दूल्हे का विवाह उसकी छोटी बहन कर दें।

आरोपी दूल्हा फरार हो गया

अपहरण की सूचना मिलते ही पोरसा थाने में दूल्हा विनोद एवं शकुंतला सखबार पर अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। करीब पांच घंटे में पुलिस ने पोरसा के ही एक घर से 12 साल की अपहृत एवं आरोपित शकुंतला को ढूंढ निकाला। आरोपी दूल्हा फरार हो गया।

दूल्हा व रिश्तेदार पर एफआइआर दर्ज

पद्दूपुरा में नाबालिग की शादी रकवा कर दुल्हन व उसके माता-पिता को काउंसलिंग के लिए लाए थे। इसी बीच दूल्हा विनोद व शकुंतला सखबार नाबालिग दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर ले गए थे। उसे ढूंढ लिया है। दूल्हा व शकुंतला पर एफआइआर दर्ज की गई है। अतुल सिंह, टीआइ, पोरसा, मुरैना, मध्य प्रदेश(साभार – जेएनएन)

Facebook पर दोस्ती के बाद अश्लील फोटो बनाकर हुई ब्लैकमेलिंग, ऐसे हुआ खुलासा

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला समेत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे. फिर उनकी अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. अब पुलिस इस ब्लैकमेलिंग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. कुछ समय पहले लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

लखनऊ पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक थाना विभूति खंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने खुद का अपहरण होने की बात कही थी. और किडनैपर के चंगुल से छूट कर आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी. उसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी. तभी इस ब्लैकमेलिंग गैंग का पता चला.

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपी युवती का नाम कहकंशा है. वह दिल्ली की रहने वाली है. जबकि आरोपी युवक का नाम सचिन रावत है. ये दोनों मिलकर गोमती नगर के एक फ्लैट में रहते हैं. कुछ दिन पहले आरोपी युवती ने डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और वे घूमने भी गए. इसके बाद एक दिन महिला ने डॉक्टर अखिलेश को अपने घर मिलने के लिए बुलाया.

डॉक्टर अखिलेश उससे मिलने जा पहुंचे. महिला ने अखिलेश को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथ उनके अश्लील फोटो ले लिए. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल. महिला उन अश्लील तस्वीरों को दिखाकर डॉक्टर अखिलेश को ब्लैकमेल करने लगी. किडनैपिंग वाली रात में भी डॉक्टर अखिलेश को महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया था और पैसों की डिमांड रखी थी, लेकिन एटीएम का पिन पता ना होने की वजह से वे पैसा नहीं निकाल पाए थे.

किसी तरह से डॉक्टर अखिलेश वहां से निकले और सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर लिखने के साथ ही केस की छानबीन शुरू कर दी. इसी के चलते गुरुवार को गोमती नगर इलाके से पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है. पता चला है कि उनके गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं. अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. साथ इस केस के अन्य आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. (साभार -आजतक)

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ नये 725 कोरोना संक्रमित मिले, देहरादून में 256, आज 09 मरीजों की हुई मौत

0

देहरादून |  उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है, पिछले कई दिनों से आ रही रिपोर्ट में बढ़ने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की आज लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है  उत्तराखंड में 11 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 81211, आज कुल 725 नए मामले मिले , वही 72987 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1341 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 09 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 256, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 115, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 55, अल्मोड़ा में 20 चमोली में 57, उधमसिंहनगर में 30, , उत्तरकाशी में 21 कोरोना के नए मामले मिले है |

स्टेट बैंक आरसेटी : जखोली और अगस्त्यमुनि ब्लाक के ग्रामीणों को दे रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण

0

रुद्रप्रयाग , भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा जखोली व अगस्त्यमुनि ब्लाॅक की ग्रामसभा चोपड़ा, क्यूडी, उत्तर्सू, फलासी, मलांऊ, नारी, सतेराखाल, जखोली ब्लाॅक के तैला, तैला वार्ड आदि गांव के ग्रामीणों को स्टेट बैंक आरसेटी द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगार सम्बन्धी गतिविधियों की जानकारी देते हुए जन आनदोलन के तहत ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।

वहीं एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम की कार्यशाला में ग्रामीणों को स्वरोजगार के तथा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल व भूपेन्द्र रावत द्वारा स्वरोजगार से जुड़े हए कई प्रशिक्षण विषयो के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही स्वरोगार के कई तरीकों से ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया। वहीं आरसेटी के निदेशक वी0के गुप्ता द्वारा रुद्रप्रयाग, सतेराखाल और चोपता में ग्रामीणों को मास्क और सैनीटाजर भी वितरित किया गया।

आरसेटी द्वारा भारत सरकार के जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी के चलते गांवों में आये बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय स्वरोगार से जुड़ी कई गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कई स्वरोजगारी गतिविधियों पर ग्रामीणों से चर्चा की तथा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार महिला पुरुषों को आरसेटी के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय करने में बहुत मदद मिलेगी जिससे पहाड़ों से पलायन में भी कमी आयेगी।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0शर्मा, आरसेटी निदेशक बी0के0गुप्ता ,एस0बी0आई0 के चीफ मैनेजर आर0एस0राणा सहित आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

बैंजी कांडई सिलगधेरा के निकट हुई वाहन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच

0

रुद्रप्रयाग , जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोटखाल-जगतोली मोटर मार्ग पर बैंजी कांडई सिलगधेरा के समीप दर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग को दिए थे। साथ ही जांच आख्या एक माह अंतर्गत उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए थे।

जिसकी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी ने उक्त जांच के संबंध में कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 5 दिसंबर, 2020 से जांच शुरू की गयी है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि 2 दिसंबर, 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन संख्या- यू.के.-13 टीए/1308 के संबंध में यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की जानकारी रखता हो अथवा सूचना देना चाहता हो, वो एक सप्ताह अंतर्गत उनके कार्यालय में लिखित अथवा मौखिक रूप से जानकारी दे सकता है।
बता दें, कि करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से इस वाहन में सवार में 2 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

शहर की सफाई व्यवस्था को किया जाये दुरुस्त: सुनील अग्रवाल

0

हरिद्वार,11 दिसम्बर (कुल भूषण)। विगत दिवस भाजपा पार्षदों ने पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू एवं दोनों उपनेता अनिरुद्ध भाटी व राजेश शर्मा के साथ मिलकर एमएनए नगर निगम से भेंट कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु विस्तृत वार्ता की। इस संदर्भ में आज भाजपा पार्षदों ने ललतारौ पुल स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में बैठक कर केआरल कम्पनी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की कोशिश की जा रही है इस संदर्भ में विचार-विमर्श किया।

भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील कुमार गुड्डू ने कहा कि कांग्रेसी मेयर व उनके पति तथा कुछ कांग्रेसियों की मिलीभगत से केआरएल सफाई व्यवस्था के नाम पर धर्नोपार्जन का माध्यम बन गयी थी।
उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केआरएल की हठधर्मिता के आगे घुटने टेकने के स्थान नगर निगम सफाई व्यवस्था को अपने द्वारा संचालित करवाये। समूचा भाजपा पार्षद दल सफाई व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से संचालित करने हेतु एकजुट है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जितना भुगतान केआरएल को नगर निगम द्वारा किया जा रहा था उससे कहीं कम में बेहतर सफाई व्यवस्था नगर निगम स्वयं कर सकता है।

उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था अपने हाथ में लेता है तो जो भुगतान केआरएल को किया जाता रहा है वह भुगतान कर्मचारियों की नियुक्ति कर सीधे उन्हें प्रदान किया जाये। जो कर्मी कम्पनी में काम करते हैं उनसे ही सफाई कराएं तब भी निगम को पैसा बचेगा हम ये मांग करते हैं कि पिछले दो वर्षों से कम्पनी को चला रहा है इसकी जांच की जाए
पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भाजपा पार्षद इस संदर्भ में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर केआरएल से हरिद्वार को मुक्ति दिलायेंगे तथा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में भाजपा पार्षद दल के पार्षद अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विवेक उनियाल, सुनीता शर्मा, सपना शर्मा, किशन बजाज, आशा सारस्वत, कमल बृजवासी, मोनिका सैनी, पिंकी चौधरी, नितिन माणा, प्रशांत सैनी समेत अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।

हरिद्वार प्रवास के दौरान नड्डा को याद आये हरिद्वार से जुडे पुराने संस्मरण

0

हरिद्वार,11 दिसम्बर (कुल भूषण)।   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर भाजपा के आम कार्यकर्ता और साधु-संतों को बहुत प्रभावित कर गए जेपी नड्डा ने 4 दिसंबर को हरिद्वार में गंगा पूजन कर और साधु संतों का आशीर्वाद लेकर अपने 120 दिन के देशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा हरिद्वार के दशनाम नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में अखाड़ा के सचिव और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  महन्त  रविन्द्रपुरी महाराज    की अगुवाई में उनका अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महन्त हरि गिरी और साधु-संतों ने स्वागत किया ।

और उन्हें आशीर्वाद दिया अपने स्वागत से अभिभूत जेपी नड्डा ने कहा कि वे अपनी पत्नी और भाजपा परिवार के साथ साधु-संतों और गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं हर की पैड़ी पर पहुंचने पर गंगा सभा के पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया जेपी नड्डा हरिद्वार के विद्वान संत जगतगुरु आश्रम के संचालक और परमाध्यक्ष शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज से मिलने उनके आश्रम गए जब महाराज ने पूछा क्या आप मुझे पहचाने तो बड़े ही भाव विभोर होते हुए ।

नड्डा ने कहा कि उन्होंने यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्रियों के वर्ग में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया था और वे इस आश्रम में 2 दिन रूके थे उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आश्रम में भोजन किया और दक्षिण कालीपीठ में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी के साथ काली मां का पूजन किया

उपवास के बजाए पश्चाताप करे हरीश रावत: भगत

0

देहरादून , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत ने कहा की सचिवालय खुलने के मुद्दे पर उपवास् की धमकी देने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत को अब पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने कहा की कोविड की गाइड लाइन के तहत राज्य के महत्वपूर्ण ऑफिस और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेन्स के तहत कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस पर राजनीति नही होनी चाहिए। बेहतर होता कि रावत अपने कार्यकाल में घपले घोटालो से राज्य की आर्थिक हालात को चौपट करने की आत्मग्लानि और पश्चाताप के लिए धरने पर बैठते।

उन्होंने कहा क़ि भाजपा शासन में आम फरियादियो के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, तथा जिम्मेदार अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले है साथ ही आवश्यक कार्यों के लिए सचिवालय में भी आम आदमी को पास दिए जारहे है ।
भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व प्रदेश में ईमानदार व जीरोटोलरैंस की सरकार शुरुआत से ही प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है इसी के चलते दलाल और बिचौलिये अब परेशान है।

पूर्ववर्ती सरकार के समय दलाल बैखोफ सचिवालय, विधानसभा में आवाजाही करते रहे है और नौजवानों के साथ ठगी के कई मामले सामने आये है। इसके अलावा ट्रान्सफर पोस्टिंग के धंधे पर भी रोक लगी है। भाजपा ने किसान, खेती, बागवानी और युवाओ के हित में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए जो कि राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

टिहरी बस स्टैण्ड पर पड़े निर्माण के मलबे से लोगों को हो रही परेशानी

0

मसूरी। लंढौर सिविल रोड स्थित न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाईपास जाने वाले लिंक मार्ग पर मलवे के ढेर लगे होने से आने जाने वालों को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जबकि लोक निर्माण विभाग ने बोर्ड भी लगा रखा है कि यहां पर मलवा न डालें, लेकिन उसके बावजूद मलवे के ढेर लगे हैं।
न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाइपास जाने वाले लिंक रोड के मुहाने पर मलवे के ढेर पड़े होने से आने जाने वाले वाहनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इस संबंध मंे पूर्व मंे भी लोक निर्माण विभाग को इस संबंध मंे लोगो ने शिकायत की थी तब विभाग ने जेसीबी लगाकर मलवा हटा दिया था

लेकिन पुनः इस स्थान पर निर्माण का मलवा डाला जा रहा है जो सड़क के किनारे ढेर लगा है वहीं रोड के दूसरी ओर पुराने मकानों से निकाले गये दरवाजे खिड़किया आदि रखी हैं जो गंदी नजर आती हैं। जबकि यहां पर टिहरी बस स्टैण्ड होने के कारण लोगों की आवाजाही लगी रहती है जिससे मसूरी में गंदगी का संदेश जाता है वहीं यहां से टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, घनसाली आदि क्षेत्रों के लिए बस सेवा चलती है लेकिन मलवे के ढेर लगे होने पर बस वालों को भी बसें निकालने में परेशानी होती है। इस संबध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो किसी ने फोन नहीं उठाया जिससे लगता है कि विभाग के अधिकारी लापरवाह है या काम नहीं करना चाहते।