Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowशहर की सफाई व्यवस्था को किया जाये दुरुस्त: सुनील अग्रवाल

शहर की सफाई व्यवस्था को किया जाये दुरुस्त: सुनील अग्रवाल

हरिद्वार,11 दिसम्बर (कुल भूषण)। विगत दिवस भाजपा पार्षदों ने पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू एवं दोनों उपनेता अनिरुद्ध भाटी व राजेश शर्मा के साथ मिलकर एमएनए नगर निगम से भेंट कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु विस्तृत वार्ता की। इस संदर्भ में आज भाजपा पार्षदों ने ललतारौ पुल स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में बैठक कर केआरल कम्पनी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की कोशिश की जा रही है इस संदर्भ में विचार-विमर्श किया।

भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील कुमार गुड्डू ने कहा कि कांग्रेसी मेयर व उनके पति तथा कुछ कांग्रेसियों की मिलीभगत से केआरएल सफाई व्यवस्था के नाम पर धर्नोपार्जन का माध्यम बन गयी थी।
उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केआरएल की हठधर्मिता के आगे घुटने टेकने के स्थान नगर निगम सफाई व्यवस्था को अपने द्वारा संचालित करवाये। समूचा भाजपा पार्षद दल सफाई व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से संचालित करने हेतु एकजुट है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जितना भुगतान केआरएल को नगर निगम द्वारा किया जा रहा था उससे कहीं कम में बेहतर सफाई व्यवस्था नगर निगम स्वयं कर सकता है।

उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था अपने हाथ में लेता है तो जो भुगतान केआरएल को किया जाता रहा है वह भुगतान कर्मचारियों की नियुक्ति कर सीधे उन्हें प्रदान किया जाये। जो कर्मी कम्पनी में काम करते हैं उनसे ही सफाई कराएं तब भी निगम को पैसा बचेगा हम ये मांग करते हैं कि पिछले दो वर्षों से कम्पनी को चला रहा है इसकी जांच की जाए
पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भाजपा पार्षद इस संदर्भ में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर केआरएल से हरिद्वार को मुक्ति दिलायेंगे तथा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में भाजपा पार्षद दल के पार्षद अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विवेक उनियाल, सुनीता शर्मा, सपना शर्मा, किशन बजाज, आशा सारस्वत, कमल बृजवासी, मोनिका सैनी, पिंकी चौधरी, नितिन माणा, प्रशांत सैनी समेत अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments