Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1769

आईएमए पासिंग आउट परेड़ : देश को मिले 325 सैन्य अफसर

0

देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) में अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। आईएमए में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ, इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। ‘भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम’, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। लोंगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली, कंपनी सार्जेट मेजर अभिनव कुटलेरिया, सोनू शर्मा, नागवेंद्र सिंह रंधावा, अक्षत कौशल, नदीम अहमद वानी व रोहित शर्मा ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। एडवांस कॉल के साथ जेंटलमैन कैडेट परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर माजी गिरिधर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स की शानदार मार्चपास्ट से हर एक दर्शक मंत्रमुग्ध हो गया।
उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा
उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। वतनदीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर, माजी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को कांस्य पदक मिला।

जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल हासिल किया। तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला। इस दौरान आईएमए कमान्डेंट ले. जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना संकट के चलते पासिंग आउट परेड में तमाम स्तर पर एहतियात बरती गई। शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा पालन किया गया। हरेक मार्चिंग दस्ते में एक लाइन में कैडेटों की संख्या आठ रखी गई। जेंटलमैन कैडेटों के साथ ही सभी सैन्य अधिकारी भी मास्क पहने रहे।

पासिंग आउट परेड के दौरान डायवर्ट रहा ट्रैफिक
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के चलते पुलिस ने शनिवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था । परेड के दौरान सुबह पौने सात बजे से दोपहर एक बजे तक आईएमए की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा।

कृषि कानूनों का विरोध : रुड़की में टोल प्लाजा पर हंगामा और प्रदर्शन, 2 घंटे फ्री रखा टोल

0

रूड़की, केन्द्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में डटे किसानों के समर्थन में हरिद्वार जिले के किसान आज भगवानपुर टोल प्लाजा पर कब्जा किया। साथ ही केंद्र सरकार को चेताने के लिए यात्रियों के लिए टोल प्लाजा फ्री किया।

किसान नेताओं ने दिल्ली में चल रहे आंदोलन के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर में टोल प्लाजा पर हंगामा एवं प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 02 घंटे तक किसानों ने टोल फ्री रखा।मौके पर अफरातफरी की स्थिति रही। भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा। हालांकि दोपहर करीब 1:30 बजे किसानों ने प्रशासन को अपनी मांगों के बाबत ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इसके बाद टोल भी सुचारू कर दिया गया।

तानाशाही रवैया अपनाते हुए तीन कृषि कानूनों को लागू किया
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से तानाशाही रवैया अपनाते हुए तीनों तीन कृषि कानूनों को लागू किया गया है। इससे किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगा।

इन कानूनों को वापस कराने के लिए हरियाणा और पंजाब सहित अन्य कई राज्यों के किसान भीषण सर्दी में भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के साथ वार्ता कर मामले में लीपापोती करने पर लगी है। इसे लेकर किसान आक्रोशित हैं और लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार को चेतावनी देने के लिए आज करीब दोपहर एक बजे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में सैकड़ों किसान भगवानपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल प्लाजा को फ्री कराया। उन्होंने बताया कि इसके बाद एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन भी उच्चाधिकारियों को भेजा जगया। वहीं, 14 दिसंबर को डीएम कार्यालय हरिद्वार पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सामुहिक विवाह का मंडप, एक ही मंडप में मां-बेटी ने लिए सात फेरे 

0

 

गोरखपुर, अनोखा, परन्तु है सच, क्या ऐसा हो सकता है मंडप एक और मां-बेटी दोनों ने लिये सात फेरे, वाकया था यूपी के जनपद गोरखपुर का, जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंडप में बेटी के साथ मां ने भी सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में शिरकत करने आए लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।

 

गौरतलब हो कि पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के कुरमौल निवासी बेइली के पति की मृत्यु हो चुकी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेइली ने अपनी और पुत्री इंदू की शादी का रजिस्ट्रेशन करा रखा था। बेइली की उसके देवर जगदीश (55) और बेटी इंदू की शादी पाली निवासी राहुल के साथ हुई।

 

इस आयोजन में दोनों ने सात फेरे लिए और दांपत्य जीवन की शुरुआत की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों का विवाह पहली बार देखने को मिला है। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही

 

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को पिपरौली ब्लॉक मुख्यालय पर 63 जोड़ों ने दांपत्य जीवन में कदम रखा। इनमें से एक जोड़े का निकाह कराया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल मौर्य व अन्य लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान भारी संख्या में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे।

 

मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना इस महंगाई के दौर में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिलीप कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की रस्म अदायगी से समाज में समानता की भावना जागृत होगी और इससे एकता को बल मिलेगा।

 

मुख्य अतिथि ने कहा कि खर्चीले विवाह के बजाय लोग सामूहिक विवाह के प्रति जागरूक होंगे। शादी आचार्य महेश्वर शुक्ल एवं मुकेश मणि त्रिपाठी ने कराई। जबकि इमाम इरफान अहमद ने एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया। बीडीओ डॉ. सीएस कुशवाहा ने सभी का आभार जताया।

 

सीएचसी प्रभारी डॉ. एनके राय, अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश द्विवेदी, एडीओ कोआपरेटिव सुनील पांडेय, कृषि रक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सतपाल सिंह, एडीओ आईएसबी रतन सिंह, समरपाल सिंह, गुजेश्वर सिंह सहित ग्राम विकास एवं ग्रामपंचायत अधिकारी, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें |

उत्तराखंड़ : मौसम का बदला मिजाज, चार जिलों में बारिश का अलर्ट, बर्फबारी की संभावना

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसी संभावना है कि एक दो दिन में पहाड़ों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो फिलहाल मौसम से राहत मिलने की संभावना नहीं है। प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज से अगले 48 घंटों के दौरान गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

इस दौरान ओले और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है,देर रात से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न पहाड़ी जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपद के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है।

इससे प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, राजधानी देहरादून में भी देर रात से गर्जन के साथ बारिश हुई और कई जगह सुबह भी बारिश होती रही। देहरादून में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

उत्तराखंड : आयु सीमा में राहत, समूह ग की भर्ती में उम्मीदवारों को वन टाइम छूट

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार ने सरकारी नौकरी में आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा में छूट दी है, राज्य सरकार के इस फैसले से उन हजारों उम्मीदवारों को फायदा होगा, जिनके लिए आवेदन का आखिरी अवसर था। देश में चल रहे कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में समूह-ग की भर्ती और आवेदन प्रक्रिया काफी हद तक प्रभावित हुई है और कई अभ्यर्थी समूह-ग के लिए आवेदन का अवसर गंवा बैठे थे। समूह ग के पदों पर आवेदन के लिए यह छूट एक बार के लिए दी गई है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।आदेश के जारी होने के बाद आयोग आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा सकेगी। ये आदेश समूह ग की भर्ती करने वाले सभी आयोगों व चयन संस्थाओं पर लागू होगा।

इस आदेश के जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी। इससे वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर पाएंगे जिन का आवेदन करने का यह आखिरी मौका था। एक जनवरी से जुलाई 2020 के बीच 42 साल की उम्र पूरी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे और परीक्षा दे सकेंगे।

कोविड 19 के कारण आयोग को आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था और इसी के कारण हजारों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन से वंचित रह गए थे, जिनकी निर्धारित आयु पूरी हो चुकी है। उन्होंने आयु सीमा में छूट दिए जाने का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर कार्मिक विभाग को आयु सीमा में छूट देने के निर्देश दिए। आदेश के मुताबिक आयु सीमा में केवल एक बार के लिए ही आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर किए जाने की छूट दी गई है और इस अवधि के बाद भविष्य में होने वाली चयन प्रक्रिया में यह लाभ मान्य नहीं होगा।

कार्मिक विभाग को आयु सीमा में छूट के निर्देश

कोविड 19 के दौरान आयोगों को आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था। इस कारण वे हजारों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन से वंचित रह गए थे, जो निर्धारित आयु पूरी कर चुके थे।
मुख्यमंत्री और शासन से निर्धारित आयुसीमा में छूट दिए जाने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर कार्मिक विभाग को आयुसीमा में छूट के निर्देश दिए |
जारी आदेश के मुताबिक आयु सीमा में केवल एक बार के लिए आयु की गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर किए जाने की छूट दी गई है।
इस अवधि के बाद भविष्य में प्रकाशित होने वाली विज्ञप्ति या चयन प्रक्रिया में यह लाभ मान्य नहीं होगा।

संयुक्त कर्मचारी महासंघ का 14 को वार्षिक अधिवेशन, विधायक संजीव आर्य करेंगे उद्घाटन

0

नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरूरानी ने कहा कि 14 दिसंबर सोमवार नैनीताल स्थित सूखा ताल पर्यटक आवास गृह सभागार में महासंघ का वार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा। जिसमें प्रथम सत्र में निगम हित व कर्मचारी हित की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी ।

दूसरे सत्र में महासंघ की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा लगाकर नैनीताल क्षेत्र के विधायक  संजीव आर्य द्वारा किया जाएगा। अधिवेशन में कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाएगा। विभिन्न जनपदों से सीमित कर्मचारियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में ही अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। जिसमें वर्ष 2001 से 2008 तक के संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण । संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी ।

चतुर्थ से तृतीय श्रेणी में विभागीय प्रमोशन सहित कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के लिए मांग पत्र भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से व्यापक संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में निगम कर्मचारी महासंघ के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी नेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

शराब की 450 पेटियां गायब होने का मामला : पुलिस को मिली कामयाबी, आठ गिरफ्तार, ट्रक चालक फरार

0

(अशोक कुमार पाण्डेय)  अल्मोड़ा/देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस ने टिहरी से हल्द्वानी ले जाई जा रही शराब के गायब होने और खाली ट्रक लावारिस हालत में मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में आठ शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। 390 पेटी शराब भी बरामद कर ली गई है। मामले का खुलासा करने पर डीजीपी ने अल्मोड़ा पुलिस को 20 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। प्रकरण में अभी मुख्य आरोपी ट्रक चालक फरार है।

प्रभारी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक दिसंबर को विंदेश्वरी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड बाटलिंग प्लांट डडुआ टिहरी गढ़वाल से ट्रक संख्या यूके 07 सीए 8933 से चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू पुत्र महेश चंद्र जोशी निवासी शेर विजयपुर चमोली 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ।

छह दिसंबर तक ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। शराब लदा ट्रक गायब होने पर कंपनी की ओर से द्वाराहाट थाने में तहरीर दी गई। इसके बाद मामले में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम सेमवाल ने बताया कि चालक विजय का फोन नंबर भी नहीं लग रहा था। इसके बाद सरकारी जीपीएस से ट्रक की लोकेशन चार दिसंबर को द्वाराहाट के आस-पास मिली।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इधर शुक्रवार को पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आठ आरोपियों को गायब शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गायब शराब की 450 पेटियों में से 390 पेटी शराब बरामद कर ली गई है। अन्य 60 पेटी शराब की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

जांच में चालक विजय जोशी गैरसैंण निवासी राजेंद्र सिंह और अनिल पंवार के संपर्क में पाया गया। राजेंद्र क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके चलाता है। साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर राजेंद्र के करीबी कमल को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि चालक विजय ने ट्रक में रखी शराब राजेंद्र को बेची थी। दूसरे आरोपी अनिल पंवार ने पूछताछ में बताया कि राजेंद्र ने चालक विजय से 450 पेटी अंग्रेजी शराब को छह लाख रुपये में खरीदा था।

गिरफ्तार आरोपी :

राजेंद्र सिंह (36) निवासी ग्राम खेती गैरसैंण(चमोली), हयात सिंह, जयवीर सिंह निवासी ग्राम मालसी (चमोली), बलवंत सिंह निवासी ग्राम खेती, गोविंद सिंह निवासी ग्राम सुगड़ चमोली, हरीश सिंह निवासी खेत, कमल सिंह, अनिल पंवार निवासी ग्राम दिवालीखाल।

पुलिस टीम :

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई नीरज भाकुनी, द्वाराहाट थानाध्यक्ष गौरव जोशी, गैरसैंण थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला, मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक, खीड़ा प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता, एसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल सोबन सिंह, दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, मनमोहन सिंह, भूपेंद्र पाल एसओजीख, कविंद्र, नारायण सिंह आदि रहे |

ये था मामला—
1 दिसंबर को टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर ट्रक संख्या यूके 07सीए 8933 हल्द्वानी हेतु निकला था, लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला। ट्रक में ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी।
इस मामले में आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने सारा मामला रखा।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने को निर्देशित किया गया था।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की

0

देहरादून, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आज अपने साझेदारी कार्यक्रम के तहत महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की, ताकि टियर-2 और 3 श्रेणी के शहरों में इंश्योरेंस सेवाओं के दायरे का विस्तार किया जा सके। एसबीआई जनरल ने परिवर्तनशील भारत के लिए सबसे भरोसेमंद जनरल इंश्योरेंस कंपनी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में यह साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी।

एसबीआई जनरल नई कार, वाणिज्यिक वाहन, ट्रैक्टर एवं इस्तेमाल की गई पुरानी कारों के अलावा ग्राहकों को कई ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ वाहन बीमा उपलब्ध कराने के लिए एमआईबीएल के साथ जुड़ा हुआ है। डिजिटल कारोबार के क्षेत्र में एसबीआई जनरल ने महिन्द्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, पेबीमा के साथ साझेदारी की है, जो ग्राहकों को किफायती बीमा समाधान उपलब्ध कराता है।

इस अवसर पर श्री पी.सी. कांडपाल, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, ने कहा, ष्महामारी के इस दौर में यह बात सामने आई है कि, हमारी जनसंख्या के एक बड़े हिस्से के पास अपने इलाज के खर्चों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बीमा नहीं है। इस वक्त हमारे सामने सबसे बड़ी आवश्यकता यह सुनिश्चित करना है कि श्बीमा सेवाओं से वंचितश् लोगों तक यह सेवा पहुंचाई जाए तथा उन्हें बीमा से जोड़ा जाए।

लिहाजा, यह साझेदारी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से हम टियर-2 और 3 श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों की बीमा जरूरतों को पूरा करने की अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। हमें पूरा यकीन है कि स्वास्थ्य बीमा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने में हमारी इस साझेदारी की बेहद अहम भूमिका होगीय साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि स्वास्थ्य बीमा को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।”

डॉ. जयदीप देवरे, मैनेजिंग डायरेक्टर, महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड, ने कहा, “अपने साझेदारी कार्यक्रम के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ इस गठबंधन से हम बेहद उत्साहित हैं। वास्तव में यह समाज के हर तबके के लोगों को बीमा से जोड़ने की पहल है, जिसे बीमा सेवाओं के वितरण हेतु पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स की पहचान करने, उन्हें प्रशिक्षण देने तथा प्रमाणित करने के लिए डिजाइन की गई है, साथ ही इससे देश में बीमा सेवाओं के दायरे का विस्तार भी होगा। हमें पूरा भरोसा है, कि साथ मिलकर काम करते हुए हम लोगों को हेल्थ पॉलिसी के बारे में जानकारी देकर एवं इन सेवाओं को उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त बनाएंगे। अफसोस की बात यह है कि जागरूकता की कमी और बीमा सेवाओं के सुलभ नहीं होने की वजह से, खास तौर पर इस तरह की सेवाओं एवं सुविधाओं से वंचित हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में अब तक लोगों की उपेक्षा की गई है।

एटीएम को लूटने पहुंचा था चोर, सीसीटीवी में कैद

0

बीजिंग. कई बार चोर चोरी करते वक्त ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें तुरंत ही भुगतना पड़ता है, जैसा कि चीन (China) के इस चोर को भुगतना पड़ा. दरअसल, चीन में एक चोर एटीएम (ATM) लूटने के लिए पहुंचा. वह एटीएम लूटने पहुंचा तो पहले उसने एटीएम के दरवाजे को अंदर से लॉक कर लिया, लेकिन जब वह वहां से निकलने लगा तो दरवाजा नहीं खुला.

फिर क्या था वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एटीएम लूटने के लिए एटीएम बूथ के अंदर पहुंचता है. सबसे पहले वह बूथ का दरवाजा अंदर से लॉक करता है जिससे कोई अंदर ना आए पाए और समझे कि एटीएम बंद है. जिसके लिए वह एटीएम बूथ में रखी एक लोहे की ट्रे का इस्तेमाल करता है और दरवाजे को अच्छी तरह से अंदर से बंद कर लेता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लोहे की ट्रे से एटीएम का दरवाजा बंद कर रहा है. उसके बाद वह एटीएम की स्कीन को ट्रे से तोड़ता है. ये वीडियो चीन के शेहोंग शहर का बताया जा रहा है. जब वह स्क्रीन तोड़ रहा था तब थोड़ा सा घबराया हुआ था. इसी घबराहट में वह दरवाजे को कैसे खोलना है ये भूल गया. जब वह एटीएम का दरवाजा खोलने लगा तो वह नहीं खुला उसके बाद एटीएम रूम का सायरन बजने लगा. हालांकि कुछ देर में वह दरवाजा खोलने कर भागने में तो कामयाब हो गया. लेकिन उसकी ये पूरी हरकत एटीएम रूम के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद पुलिस ने बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

तीसरी सालगिरह पर अनुष्का शर्मा : हमारे तीन साल, बहुत जल्दी हम भी तीन होंगे

0

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर विराट कोहली को शुभकामना देते हुए एक पोस्ट साझा किया। क्रिकेटर पति के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहीं अनुष्का ने याद दिलाया कि वे बहुत जल्द तीन होने जा रहे हैं।

सालगिरह पर अनुष्का ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें विराट को गले लगाते हुए देखा जा सकता है।

अभिनेत्री अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “3 साल और बहुत जल्द, हम भी 3 होंगे।”

 

विराट कोहली ने भी सालगिरह पर अपनी पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा, “3 साल और एक जीवनभर का साथ।”

विराट और अनुष्का 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। दंपती ने इटली में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

दंपति जनवरी में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे|

भारतीय क्रिकेटरों में हाल ही में हार्दिक पंड्या पहली संतान के पिता बन चुके हैं |

आईएएनएस