Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowटिहरी बस स्टैण्ड पर पड़े निर्माण के मलबे से लोगों को हो...

टिहरी बस स्टैण्ड पर पड़े निर्माण के मलबे से लोगों को हो रही परेशानी

मसूरी। लंढौर सिविल रोड स्थित न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाईपास जाने वाले लिंक मार्ग पर मलवे के ढेर लगे होने से आने जाने वालों को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जबकि लोक निर्माण विभाग ने बोर्ड भी लगा रखा है कि यहां पर मलवा न डालें, लेकिन उसके बावजूद मलवे के ढेर लगे हैं।
न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाइपास जाने वाले लिंक रोड के मुहाने पर मलवे के ढेर पड़े होने से आने जाने वाले वाहनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इस संबंध मंे पूर्व मंे भी लोक निर्माण विभाग को इस संबंध मंे लोगो ने शिकायत की थी तब विभाग ने जेसीबी लगाकर मलवा हटा दिया था

लेकिन पुनः इस स्थान पर निर्माण का मलवा डाला जा रहा है जो सड़क के किनारे ढेर लगा है वहीं रोड के दूसरी ओर पुराने मकानों से निकाले गये दरवाजे खिड़किया आदि रखी हैं जो गंदी नजर आती हैं। जबकि यहां पर टिहरी बस स्टैण्ड होने के कारण लोगों की आवाजाही लगी रहती है जिससे मसूरी में गंदगी का संदेश जाता है वहीं यहां से टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, घनसाली आदि क्षेत्रों के लिए बस सेवा चलती है लेकिन मलवे के ढेर लगे होने पर बस वालों को भी बसें निकालने में परेशानी होती है। इस संबध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो किसी ने फोन नहीं उठाया जिससे लगता है कि विभाग के अधिकारी लापरवाह है या काम नहीं करना चाहते।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments