Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1740

हिमाचल के अटल सुरंग का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों ने किया कुछ ऐसा कि जानकर चौंक जाएंगे आप

0

हिमाचल प्रदेश में रोहतांग पास के नजदीक अटल टनल में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पुलिसवाले एक टूरिस्ट को मुर्गा बनाकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं।   जब ट्रैफिक जाम के बीच एक शख्स ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। एक राहगीर ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया।

क्लिप में एक कॉन्स्टेबल को लाठी से एक शख्स को पीटते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। वीडियो में एक अन्य पुलिसकर्मी उस शख्स के चेहरे पर लात मारकर उसे थप्पड़ मारता है जिसके बाद शख्स जमीन पर गिर जाता है। घटना में शामिल छह सुरक्षाकर्मियों में से एक कथित रूप से सीमा सड़क संगठन का है। वीडियो क्लिप साझा करते वाले ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों द्वारा पर्यटक के अमानवीय व्यवहार पर आश्चर्य जताया।

इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि एक वायरल वीडियो के आधार पर एक जांच शुरू की गई है, जिसमें पुलिस कांस्टेबल और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक जवान ने एक ऐसे व्यक्ति की पिटाई की है, जिसने कथित तौर पर रोहतांग की अटल सुरंग के अंदर अराजकता पैदा करने की कोशिश की थी।

इससे पहले, गुंडागर्दी का एक मामला तब सामने आया था जब दिल्ली के युवाओं के एक समूह ने अपने तीन वाहनों को अटल सुरंग के बीच में रोक दिया। अटल सुरंग एक नया पर्यटक आकर्षण है जहां वाहनों को पार्क करना एक अपराध है।

9.2 किलोमीटर लंबी घोड़े की नाल के आकार की सिंगल-ट्यूब,दो-लेन वाली सुरंग ने लाहौल-स्पीति के मुख्यालय मनाली और कीलोंग के बीच की दूरी को 46 किमी और यात्रा के समय को लगभग तीन घंटे तक कम कर दिया है।

 

 

आईएएनएस के इनपुट के साथ

दस करोड़ भारतीयों के क्रेडिट और डेबिड कार्ड डाटा डार्क वेब पर बेचे जाने का दावा, जानिए कैसे सर्वर से हुए लीक

0

नई दिल्ली, आइएएनएस। साइबर सुरक्षा मामलों के एक स्वतंत्र शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया ने रविवार को दावा किया कि देश के करीब दस करोड़ क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड धारकों के डाटा डार्क वेब पर बेचे जा रहे हैं। उनके अनुसार, डार्क वेब पर बड़े पैमाने आए डाटा बेंगलुरु स्थित डिजिटल पेमेंट्स गेटवे जसपे के सर्वर से लीक हुए हैं।

हालांकि जसपे ने कहा है कि साइबर हमले के दौरान किसी भी कार्ड के नंबर या वित्तीय सूचना से कोई समझौता नहीं हुआ तथा दस करोड़ की जो संख्या बताई जा रही है, असली संख्या उससे काफी कम है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि 18 अगस्त, 2020 को हमारे सर्वर तक अनधिकृत तौर पर पहुंचने की कोशिश किए जाने का पता चला था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया। इससे किसी कार्ड का नंबर, वित्तीय साख या लेनदेन का डाटा लीक नहीं हुआ। कुछ गैर-गोपनीय डाटा, प्लेन टेक्स्ट ईमेल तथा फोन नंबर लीक हुए, लेकिन उनकी संख्या 10 करोड़ से काफी कम है।

डाटा के लिए हैकर भी टेलीग्राम के जरिये कर रहे संपर्क

लेकिन राजहरिया का दावा है कि डाटा डार्क वेब पर क्रिप्टो करेंसी बिटकाइन के जरिये अघोषित कीमत पर बेचा जा रहा है। इस डाटा के लिए हैकर भी टेलीग्राम के जरिये संपर्क कर रहे हैं। उनके अनुसार, जसपे यूजरों के डाटा स्टोर करने में पीसीआइडीएसएस (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डाटा सिक्युरिटी स्टैंडर्ड) का पालन करती है। हालांकि यदि हैकर कार्ड फिंगरप्रिंट बनाने के लिए हैश अल्गोरिथम का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे मास्कस्ड कार्ड नंबर को भी डिक्रिप्ट कर सकते हैं। इस स्थिति में सभी 10 करोड़ कार्डधारकों को जोखिम है।

कंपनी ने स्वीकार किया है कि हैकर की पहुंच जसपे के एक डेवलपर की तक हो गई थी। जो डाटा लीक हुए हैं, वे संवेदनशील नहीं माने जाते हैं। सिर्फ कुछ फोन नंबर तथा ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं, जो गौण मूल्य वाले हैं। फिर भी कंपनी ने डाटा लीक होने के दिन ही अपने मर्चेट पार्टनर को सूचना दे दी थी।

महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर मारा गया अमित, पति ने बनाई थी हत्या की योजना

0

(चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी: होटल व्यापारी अमित कुमार मर्डर केस का खुलासा हल्द्वानी पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड में अमित के ससुरालियों का हाथ नहीं बल्कि उसके साथ पहले व्यापार करने वाले शख्स का हाथ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक काली चौड़ सुल्तान नगरी निवासी हरीश चंद्र पंत ने अमित की हत्या की। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह अमित के परिवार के साथ पहले होटल व्यवसाय करता था। इसी बीच दोनों के बीच आपसी मनमुटाव और रंजीश भी हो गई थी।

उसने बताया कि घटना के कुछ दिन पहले अमित ने उसकी पत्नी के संदेश भेजे थे। इसके बाद हरीश ने अमित की हत्या का प्लान बनाया। उसने बताया कि अमित को मारने के लिए वह होटल के पास भी गया था लेकिन किसी के आने की वजह से वह हत्या को अंजाम नहीं दे पाया। बता दें कि अमित की हत्या काठगोदाम क्षेत्र में 24 दिसंबर को हुई। घटना के दिन आरोपी हरीश ने शराब पी और उसके बाद अपनी बाइक को कैनाल रोड पर खड़ी कर वह अमित की गली में चला गया। जैसे ही अमित वहां आया और मौका देखकर गोली मार कर भाग गया। आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद दूसरे दिन मृतक के घर पर गया और श्मशान घाट भी चला गया ताकि कोई शक ना करें।

अमित हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी इसको लेकर पुलिस लंबे वक्त से जांच कर रही थी। अमित का पत्नी के साथ विवाद था तो पहले शक उसी दिशा में गया। जब पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ तो उसने अमित का बैकग्राउंड तलाशा, अमित और उसके दोस्तों के मोबाइल नंबर टेक्निकल टीम द्वारा सर्विलेंस में लगाए गए। इस दौरान पुलिस को एक लीड मिली जिसके बाद पुलिस ने अमित हत्याकांड का खुलासा किया।

 

बॉलीवुड : कुछ फिल्में ऐसी भी, जिनकी शान स्कूटर बन गया, जानिये ऐसी फिल्मों के बारे में..!

0

नई दिल्ली: जब भी कोई फिल्म हिट होती है तो उसमें कोई ना कोई ऐसी चीज होती है, जो उसकी यूएसपी बन जाती है. अक्सर फिल्मों के डायलॉग इस मामले में बाजी मार जाते हैं. चाहें 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘उरी’ का मशहूर डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ हो या फिर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके का डायलॉग ‘पीके हो क्या’ हो, लेकिन कई बार डायलॉग के अलावा फिल्म में दिखाए गए गैजेट और व्हीकल भी काफी पसंद किए जाते हैं. आजकल की फिल्मों में अक्सर लग्जरी कारों को दिखाया जाता है, लेकिन बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी शान स्कूटर बन गया. इन फिल्मों में स्टार स्कूटर की सवारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. आज आपको ऐसी ही बॉलीवुड की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे.

सुल्तान

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सुल्तान’ में उनकी और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. 2016 में आई इस फिल्म में सलमान खान के स्कूटर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. सलमान और अनुष्का की स्कूटर की सवारी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए.

रांझणा

साउथ के स्टार धनुष और एक्ट्रेस सोनम कपूर की लव स्टोरी वाली फिल्म ‘रांझणा’ को फैंस की खूब सराहना मिली थी. इस फिल्म में दोनों स्टार की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. साल 2013 में आई इस फिल्म में धनुष और सोनम की जोड़ी को स्कूटर पर देखकर दर्शक काफी खुश हुए थे.

दंगल

रेसलर बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ तो आपने देखी ही होगी. 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में स्कूटर का अहम रोल रहा. इसमें पहलवान के पिता की भूमिका निभा रहे आमिर खान कई बार फिल्म में स्कूटर की सवारी करते नजर आए.

रब ने बना दी जोड़ी

साल 2008 में आई शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टार फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख खान अक्सर स्कूटर से ऑफिस जाते नजर आए. एक तरह से इस फिल्म में उनकी इमेज ही स्कूटर से जोड़ दी गई. फिल्म की कहानी में भी स्कूटर का काफी जिक्र रहा.

चक दे इंडिया

शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार ‘ चक दे इंडिया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. उस वक्त स्कूटर का क्रेज भी काफी था. फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री स्कूटर के साथ हुई और फिल्म का एंड भी स्कूटर के साथ ही हुआ. दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया.

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर मुख्यमंत्री ने किया पीएम और वैज्ञानिकों का अभिनन्दन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के  मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लंबे समय से कोविड-19 स्वदेशी वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है।

https://www.facebook.com/625450290808829/posts/4186865224667300/

कोरोना वैक्सीन विशेषज्ञ समिति की संस्तुति पर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। संपूर्ण देशवासियों के लिए गर्व की बात यह है कि ये दोनों ही वैक्सीन भारत में ही बनी हैं।

 

 

प्रेम विवाह करना भाई को गुजरा नागवार, कर दी चाकू से गोदकर जीजा की बेरहमी से हत्या

0

पानीपत, हरियाणा के पानीपत में प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद भाइयों ने जीजा की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी है। अब इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। 10 दिन पहले कोमल के भाई विजय ने मृतक नीरज के भाई जगदीश को फोन कर कहा था कि वे दोनों को खत्म कर देंगे। शुक्रवार (एक जनवरी) की रात आठ बजे विजय ने अपने ममेरे भाई पवन के साथ मिलकर नीरज की भावना चौक पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

चाकू लगने से उसके फेफड़े फट गए थे। उसके शरीर से अत्यधिक रक्त का रिसाव हो गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। वहीं कोमल का कहना है कि उसके भाइयों ने उसका जीवन उजाड़ दिया। अब वो नीरज की यादों में उसी के घर रहेगी। दूसरी ओर सिटी थाना पुलिस ने नीरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। नीरज की मां का कहना है कि कोमल की मां उसके दूसरे बेटों को भी खत्म करने की धमकी दे रही है।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। नीरज और कोमल दोनों पड़ोसी हैं। उनका प्रेम प्रसंग तीन साल पहले शुरू हुआ था। दोनों के परिवार के लोगों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया तो दोनों परिवारों ने नीरज व कोमल को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। डेढ़ माह पहले कोमल हिसार चली गई और वहां एक शॉपिंग मॉल में काम करने लगी।

इसके बाद वो वापस पानीपत आ गई। यहां आकर दोनों ने 45 दिन पहले पानीपत कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया। इस शादी से कोमल का भाई विजय और उसके मामा का लड़का पवन काफी खफा थे। दोनों पहले ही नीरज को मारने की धमकी दे चुके थे। कोमल ने बताया कि उसने नीरज से शादी के लिए अपनी मां और दो भाइयों को मना लिया था लेकिन विजय शादी के लिए नहीं मान रहा था। वो इस शादी से नाराज था।

हमने जज के सामने भी भाइयों से जान का खतरा बताया था। इसके बाद भाइयों ने पुलिस के सामने कहा कि वे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। अब उन्होंने उससे नीरज को छीन लिया। तहसील कैंप चौकी प्रभारी जयबीर सिंह ने कहा कि मृतक युवक के पिता के बयान पर कोमल के भाई विजय और पवन पर केस दर्ज कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जल्द इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एटिट्यूडियस संस्था का आयोजन ‘ओपन माइक’ में युवा कवि व संगीतकारों ने अपनी रचनाओं से किया मंत्रमुग्ध

0

देहरादून, प्रदेश की राजधानी में ओपन माइक में युवा कवि व संगीतकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुतिकरण से समा बांध दिया । इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों से आये युवाओं ने ओपन माइक में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

एटिट्यूडियस संस्था की ओर से जाखन स्थित एक कैफे मे ओपन माइक का आयोजन किया गया। देहरादून के अलावा ऋषिकेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि से आए कवियों और संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक खुशबू गैरोला और आयुष बगवाड़ी ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें संस्था और उनके कार्यों की जानकारी दी। खुशबू ने कहा कि ओपन माइक का उद्देश्य साहित्य को बढ़ावा देना और युवाओं में इसके प्रति रुचि पैदा करना है। उन्‍होंने बताया कि इससे नई पीढ़ी को भी अपना प्रतिभा दर्शाने का मंच मिलेगा।

इसमें स्वरचित कविता और कहानियां सुनाई गई, इसके साथ ही गायिकी में भी कुछ युवाओं ने प्रतिभा का परिचय दिया। खुशबू गैरोला ने ‘खुदकुशी ‘ पर कविता सुनाकर समाज को आत्महत्या न करने का संदेश दिया। साथ ही कृतिका, अंशुल, विनय, शुभम, आकाश, प्रशांत, विवेक, अक्षत, एश्वर्या, वसीम, सलोनी आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत मे बेस्ट परफॉर्मर आन्या, विनीत, निमेश, मयंक, प्रतिष्ठा और शिवम को ट्रॉफी और सॢटफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तनुज, ममता गैरोला और राजेश डोभाल आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध : सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह

0

देेहरादून, रविवार को देहरादून के मालदेवता में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17.375 किलोमीटर लम्बा यह मोटर मार्ग रुपये 1121.72 लाख की लागत से बनेगा।
शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुॅची टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद ने कहा कि उनके द्वारा गोद लिये गये मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारा का विकास भी उनकी प्राथमिकता में है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिये जाने की बात पर सांसद शाह ने कहा कि वह हमेशा महिला कल्याण की पक्षधर रही हैं और उनके समग्र विकास के लिए तत्पर रहती हैं।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कहा कि सड़क का निर्माण कार्य 09 माह में पूर्ण कर लिया जाए ताकि पूर्व से ही स्वीकृत डामरीकरण के कार्य को प्रारम्भ किया जा सके और क्षेत्रवासियों को इस सड़क का लाभ मिले। विधायक जोशी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के बाद भैसवाणगांव, छमरोली जैसे कई अन्य गांवों को आवागमन में अत्यधिक लाभ होगा। उन्होनें मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में क्षेत्रवासियों को विस्तार से बताया और उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास को हमेशा प्राथमिकता पर रखा जाऐगा। इस अवसर पर विधायक जोशी ने रगड़गांव में टिन शेड़ निर्माण के लिए 06 लाख की धनराशि दिये जाने की घोषणा भी की।

“मालदेवता सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग से भैंसवाडगांव मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17.375 किलोमीटर लम्बा यह मोटर मार्ग रुपये 1121.72 लाख की लागत से बनेगा”

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, कैंट उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत, नारायण सिंह राणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज खरोला, घनश्याम नेगी, सुन्दर पयाल, राजपाल मेलवाल, बालम सिंह, धीरज थापा, समीर पुण्डीर, अरविन्द तोपवाल, ग्राम प्रधान नीलम कोटवाल, महावीर कोटवाल, इतवार सिंह रमोला, ग्राम प्रधान दिनेश सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इको ग्रुप द्वारा मुस्लिम बस्ती, डी एस नेगी कॉलोनी में कपड़े वितरण एवम स्वच्छता जागरूकता अभियान

0

देहरादून, यदि कोई निम्न आय वर्ग के लोगों की मलिन बस्तियों और उपनिवेशों में जाता है, तो कठोर वास्तविकता यह है कि कड़क सर्दी में गरीब तबके के पास आज भी गरम कपड़ों का अभाव है । इस कमी को आज इको ग्रुप ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांट कर नए साल में नेक कार्य से शुरुआत की और साथ ही स्वच्छता का जागरूकता अभियान भी चलाया। इस नेक काम के लिए इकोग्रुप को श्रीमती तरविंदर जॉली एवम डी एन ए से कपड़ों का सहयोग मिला।

तदोपरांत इकोग्रुप द्वारा देहरादून में स्वच्छता मुहिम को और गति देते हुए मुस्लिम बस्ती डी एस नेगी कॉलोनी में कूड़ा प्रबंधन में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए आज प्रातः काल अभियान चलाया और इसके निवासियों से स्वच्छता की तरफ आगे बढ़ने की दिशा में वेस्ट के सही निस्तारण से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। यह अभियान वेस्ट वॉरियर देहरादून के सौजन्य से शुरू की गई मुहिम की कड़ी में भी है।

इको ग्रुप ने मुख्य रूप से सेग्रीगेशन ,सूखा ओर गीला कूड़े को पृथक कर प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाने का आवाह्न कर सेग्रीगेशन और प्लास्टिक वेस्ट से इको ब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रयास से घर से निकलने वाला कूड़े में कमी आएगी, घर में सुखे कूड़े को अलग कर रिसाइकिल करने के लिए भेजा जा सकता है , पर्यावरण की रक्षा भी होगी और साथ साथ इको ब्रिक्स को उपयोग में लाकर बेंच, पेडेस्टल , स्टूल इत्यादि भी बनाये जाएंगे। इको ग्रुप की इस मुहिम में करीब 30 निवासियों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया।

इन सब निवासियों को प्लास्टिक के ग़लत निस्तारण से संबंधित खतरों एवं इको ब्रिक्स द्वारा इसके सदुपयोग के बारे में विस्तार से इको ग्रुप के संस्थापक सदस्य भारत शर्मा, आशीष गर्ग, संजय भार्गव, अमित जैन एवं राकेश भारद्वाज द्वारा चर्चा की गई। प्रत्येक प्रेरित निवासियों ने इको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण संरक्षित करने का प्रण लिया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम बस्ती से मोहमद याकूब, शाजिया , रादिया,साफिया , राकेश पाल , इत्यादि ने सक्रियता से भाग लिया

अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

0

देहरादून: अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन सादगी से मनाया गया। इस दौरान विभिन्‍न स्‍कूलों के छात्रों को समिति ने छात्रवृत्ति प्रदान की। रविवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्‍य अतिथि विधायक गणेश जोशी ने समिति के कार्यों की सराहना की। समिति के महामंत्री ले. कर्नल विक्रम सिंह क्षेत्री ने बीते एक वर्ष के कार्यों के बारे में बताया।

समिति के अध्‍यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने कहा कि प्रगति की ओर अग्रसित प्रतिभावान ,मेघावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है, जिससे वह अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो। इस मौके पर ले. जनरल शक्ति गुरूंग, ले. जनरल रामसिंह प्रधान , ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, कर्नल श्याम सिंह क्षेत्री, कर्नल अर्जुन अधिकारी, कर्नल डीएस खड़का ,कर्नल एलबी खत्री, दिनेश खत्री, जगदीश थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री, प्रभा शाह, ज्योति कोटिया, वंदना बिष्ट, राजन बस्नेत , कर्नल एसएस कंवर आदि मौजूद रहे।

इन मेधावियों को प्रदान की गयी छात्रवृत्ति
सिमरन थापा, महिमा थापा, अंकिता शाह, प्रेरणा खत्री, संजना थापा, दीपा थापा, समीक्षा गुरूंग, शिवम प्रसाद उपाध्याय, मयंक गुरूंग, आदित्य शाह, एश्वर्या थापा, आयशा थापा, शिखा शर्मा, शीरत थापा, उमंग थापा, दिव्या क्षेत्री, दिवाकर गुसाईं, रितिका खत्री, ईशा गुरूंग, प्रेरणा क्षेत्री, ज्योत्सना गुरूंग, राशि तामंग, रितिका गुरूंग, अर्पित शर्मा, आकृति थापा, प्रियंका राना, नेहा अधिकारी, मृणाल क्षेत्री।