Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1736

औलाद पाने की चाहत में महिला ने किशोरी को फंसाया और अपने पति से करा दी उसकी शादी

0

पटना, । आम तौर पर कोई औरत नहीं चाहती कि उसकी कोई सौतन हो। सौतन नाम का सुनते ही औरतें का पारा चढ़ जाता है। लेकिन पटना जिले में एक औरत ने खुद ही अपने पति की दूसरी शादी करा दी, वह भी एक नाबालिग लड़की से। दंपती ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया और उसे अपने साथ ले भागे। मोबाइल लोकेशन के जरिये पुलिस इन तक पहुंची तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

संतान के लिए अपने ही पति की कराई दी दूसरी शादी

पूरा मामला पटना जिले फतुहा के स्थानीय मिर्जापुर नोहटा का है। नोहटा के निवासी विनय सिंह व उसकी पत्नी ज्योति कुमारी पर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने और उसकी शादी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दंपती ने ऐसा संतान पाने की चाहत में किया। दरअसल इस दंपती को कोई संतान नहीं है। इसलिए दंपती ने औलाद के लिए दूसरी शादी करने का फैसला किया। इस फैसले में पत्‍नी का भी साथ रहा। उसने पति के लिए लड़की भी ढूंढ निकाली और उसे फुसलाकर शादी के लिए तैयार भी कर लिया। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरामद कर आरोपित दंपती को जेल भेज दिया है।

दंपती के घर में काम करने आती थी किशोरी

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर नोहटा निवासी विनय व उसकी पत्नी ज्योति के घर में बगल की एक किशोरी काम करने आती थी। किशोरी अपनी मां के साथ बगल के ही मकान में किराये पर रहती थी। छह दिन पहले वह विनय के घर काम करने गई थी। इसके बाद लौटकर नहीं आई। खोजबीन के दौरान स्वजनों को पता चला कि दंपती किशोरी को बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया। बेटी के गायब होने के बाद उसकी मां ने फतुहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। इसके बाद फतुहा पुलिस ने दंपती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पटना सिटी न्यायालय में नाबालिग का बयान दर्ज कराया गया है। आरोपित दंपती को जेल भेज दिया गया है।(साभार –जागरण ऑनलाइन डेस्‍क)

नगर निगम हुआ सख्त, पालतू कुत्ता घुमाना पडे़गा भारी, नहीं किया पंजीकरण तो वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

0

देहरादून, अब अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया तो पालतू कुत्ता धूमाना पडे़गा भारी, नगर निगम अगले हफ्ते के पहले सोमवार से जुर्माना लगाने की तैयारी में है, भरने को तैयार रहिये। नगर निगम द्वारा मकान मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए चार टीम गठित की गई हैं। यह टीमें सुबह-शाम शहरभर में घूमकर पालतू कुत्तों की तलाश करेंगी और पंजीकरण नहीं होने पर संबंधित मालिक का 500 रुपये का चालान किया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000 रुपये का चालान और तीसरी बार मुकदमे की कार्रवाई होगी।

नगर निगम ने 2014 में पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुरू किया था, शहर में एक अनुमान के अनुसार पालतू कुत्तों की संख्या 50 हजार के आसपास है। निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र तिवारी के अनुसार शहर में सुबह-शाम सैर के लिए निकलते हुए लोग अपने साथ गले में चेन-पट्टा डाले हुए पालतू कुत्ते को संग लेकर चलते हैं। ये कुत्ते जगह-जगह गंदगी फैलाते हैं। नगर निगम पिछले कुछ दिनों से पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने को लेकर गंभीर है। निगम में पंजीकरण कराने पर कुत्ते को मालिक को 200 रुपये सालाना शुल्क देना पड़ता है पर यह मामूली शुल्क देने से बचने को मालिक कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराते। अब निगम ने पंजीकरण नहीं कराने पर जुर्माना निर्धारित कर दिया है।

पंजीकरण के लिए प्रविधान

*पंजीकरण फार्म के साथ पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र लाना होगा।

*जीवाणुनाशक का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।

*पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक टोकन देगा।

*पंजीकरण के लिए 200 रुपये शुल्क जमा होगा।

*पालतू कुत्ते के किसी को काटने पर नुकसान की प्रतिपूर्ति उसके मालिक को करनी पड़ेगी।

वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी के अनुसार आगामी सोमवार से नगर निगम ने अपने पालतू कुत्तों के पंजीकरण नहीं कराने वालों पर कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। इसमें पहली बार में 500 रुपये व दूसरी बार में 5000 रुपये चालान होगा। यदि तब भी संबंधित मालिक ने पंजीकरण न कराया तो मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। निगम की टीमें सुबह-शाम शहर में घूमकर पालतू कुत्तों का पता लगाएंगी।

राजस्व विभाग व टीएचडीसी की जमीन से हटेगा अतिक्रमण हटेगा, पर्यटन सचिव ने उपजिलाधिकारी को दिये निर्देश

0

देहरादून/टिहरी, सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर ने मंगलवार को टिहरी जनपद के डोबरा चांटी पुल और जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित टैंट काॅलोनी की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के पुर्नवास दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। स्थलों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को राजस्व विभाग व टीएचडीसी की जमीन से सभी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।

पर्यटन सचिव ने ग्राम गोरंग, किवाड़ गांव, कोटी कालोनी, बादी गांव में प्रस्तावित 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत सभी कार्यों का निरीक्षण किया। कोटी कालोनी में प्रस्तावित सीप्लैन लैंडिग के लिए वैकल्पिक भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कोटी कालोनी एरिया के बोटिंग प्वाइंट, लाईटिंग साउड, एमपी थियेटर, मार्केट आदि सभी स्थलों का निरीक्षण किया। पर्यटन सचिव द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए किवाड़ गांव में स्थित होमस्टे का भी निरीक्षण किया।

पर्यटन सचिव ने कहा कि पूर्व में वाहय साहयतित योजना को 1200 करोड़ की सैद्धान्तिक सहमति दी गई थी। जिसके अन्तर्गत आज परियोजना स्थलों का निरीक्षण करते हुए उन्हें चिन्हित किया गया।

बैठक के दौरान क्राईस्स संस्था द्वारा टिहरी जनपद के लिए तैयार किया गया मानचित्र प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर ईवा आशीष श्रीवास्ताव टिहरी जिलाधिकारी, फिन्चा राम उपजिलाधिकारी टिहरी, रजा अब्बास उपजिलाधिकारी प्रतापनगर, सुरेश सिंह यादव जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी, सोबन सिंह राणा जिला साहसिक खेल अधिकारी टिहरी, विजय सिंह सहायक पर्यटन अधिकारी, युवराज सिंह अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, नवनीत कटारिया अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, सहायक अभियंता गढ़वाल मण्डल विकास निगम धस्माना, इसके अलावा पट्टी-पटवारी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राज्य विश्वविद्यालयों में धीमी प्रगति पर उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई फटकार, शोध कार्यों के लिए बजट में एक करोड़ की व्यवस्था

0

स्वामी विवेकानंद जयंती से सुभाष जयंती तक विवि एवं महाविद्यालयों में आयोजित होगा रक्तदान पखवाड़ा

देहरादून, राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में परिषद् की बैठक हुई। जिसमें रूसा के अंतर्गत राज्य विश्वविद्यालयों में चल रहे निर्माण एवं अन्य कार्यों की धीमी गति पर विभागीय मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने दून विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों को स्वीकृत योजनाओं को नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष बजट में एक करोड़ रूपये की व्यवस्था की जायेगी। जिसकी शीघ्र नियमावली बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती से 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती तक राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रक्तदान पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। जिसमें एनसीसी के कैडेट, एनएसएस के स्वयं सेवक सहित छात्र-छात्राएं रक्तदान करेंगी। इसके लिए उन्होंने शासन के अधिकारियों को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित करने के आदेश दिये हैं। विभागीय मंत्री ने राज्य विश्वविद्यालय के कतिपय कुलपतियों द्वारा बैठक में उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में कुलपति बैठक में स्वयं प्रतिभाग करेंगे।

राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 10 महाविद्यालयों में महिला छात्रावास निर्माण हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। रूसा के तहत फेज-1 एवं फेज-2 के कार्यों के निस्तारिकरण हेतु 31 मार्च 2021 की तिथि निर्धारित की गई। रूसा के तहत स्वीकृत पदों का सततीकरण एवं विस्तार फेज-02 के कार्यों के पूर्ण होने तक किये जाने पर सहमति प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित साइंस काॅलेज के निर्माण हेतु भूमि चयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा आईआईआईटी एवं आईआईएसईआर तथा महिला विश्वविद्यालय हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया निदेशालय स्तर पर जारी है।

विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के विकास, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति, एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा एवं परीक्षाफल एवं अवकाश कैलेंडर में एकरूपता लाने हेतु शीघ्र बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। गत वित्तीय वर्ष 31 दिसम्बर 2020 तक प्रारम्भिक अनुदान के व्यय पर कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। भक्त दर्शन पुरस्कार की धनराशि में वृद्धि किये जाने एवं कृषि, औद्यानिकी विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों को भी पुरस्कार की प्रक्रिया में शामिल किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। राज्य के नौ टाॅपर छात्रों को क्रमशः एक लाख 75 हजार तथा 50 हजार के पुरस्कार योजना लागू करने संबंधी सभी सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री के विजन की सराहना की।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों को फरवरी माह से शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए एक बैठक आयोजित कर शीघ्र निर्णय लेने को कहा। आॅनलाइन शिक्षण व्यवस्था को पूर्णतः लागू करने हेतु सभी विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों को 15 जनवरी तक 4 जी नेटवर्क सेवा से जोड़ने के निर्देश दिये गये।

बैठक में पर्यावरणविद् डाॅ. अनिल जोशी, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डाॅ. बी.एस.बिष्ट, दीप्ति रावत, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी, कुलपति प्रो. नरेन्द्र चैधरी, कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह भण्डारी, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. कुमकुम रौतेला, निदेशक आईआईटी रूड़की प्रवीण कुमार, निदेशक आइआईएम काशीपुर वी.के.पाण्डे, एडीजी एनसीसी मेजर जनरल सुधीर बहल, सलाहकार रूसा एमएसएम रावत, प्रो. के.डी.पुरोहित, नोडल अधिकारी रूसा डाॅ. ए.एस. उनियाल, प्रतिनिधि डाॅ. ए.के.शर्मा, डाॅ.सी. तिवारी, डाॅ. आर.एस. चैहान, प्रो. अतुल जोशी, डाॅ. डी.एस बिष्ट, डाॅ. रेणु रानी, डाॅ. कुलदीप कुमार रैना, डाॅ. सुभाष गुप्ता, प्रो. विजय धस्माना सहित तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

10 व 11 जनवरी को होगा दून हस्तशिल्प मेले का आयोजन

0

देहरादून। उत्तराखंड में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए हर्षल फाउंडेशन दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला उधमियों को बाजार से जोड़ना और नए उद्यमियों को इस क्षेत्र में नई संभावनाओं से अवगत कराना है। साथ ही इस कार्यक्रम को हिमालयन प्रांतों के लिए देहरादून साइंस एंड टेक्नोलॉजी उत्सव 2020 के साथ भी जोड़ा गया है यह उसके वूमेन एन्क्लेव का हिस्सा बनेगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में दो भव्य सम्मान समारोह के साथ लोहड़ी का भी आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकरी हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों के अनुभव और संघर्षों पर चर्चा होगी जिसको ऑनलाइन टेलीकास्ट किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम उत्तराखंड के प्रमुख समाजसेवियों, जिन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया है, को सम्मानित करने जा रहे है। साथ ही महिला उधमियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 30 महिला उधमियों के साथ-साथ निस्बिर्ड, यूके एस डी एम और अन्य सरकारी क्षेत्र की संस्थाएं भाग लेगी। श्रीमति रमा ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के अनेक मंत्री एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम 10 एवम् 11 जनवरी को होटल केलिस्टा, पटेल नगर, जो कि वेन्यू पार्टनर भी है में प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा।

इस कार्यक्रम की आयोजन समिति में रमा गोयल सहित सुनील अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, न्यायाधीश राजेश टन्डन, अर्चना सिंघल, कल्पना अग्रवाल, संजय गर्ग, श्रीकांत श्री, मयंक गुप्ता, अमिता गोयल, प्रिया गुलाटी, परवीन शर्मा, डॉ आर एस गोयल, बबीता गुप्ता शामिल है।

मिस्टर एंड मिस देहरादून ऑडिशन में दिखा युवाओं का हुनर

0

देहरादून, । फाइव फेसेज एंटरटेनमेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित किए जा रहे मिस्टर एंड मिस देहरादून सीजन-04 फैशन कॉन्टेस्ट का मंगलवार को ऑडिशन आयोजित किया गया। ऑडिशन में राज्य के विभिन्न जनपदों से प्रतिभागियों ने रैंप पर न सिर्फ अपनी अदाओं और स्टाइल के जलवे बिखेरे बल्कि अपने छिपे हुनर का भी शानदार प्रदर्शन किया। कॉन्टेस्ट का फिनाले फरवरी में आयोजित किया जाएगा।

मंगलवार को कैनाल रोड स्थित मिनिस्ट्री ऑफ कल्ब्स(एमओसी) में आयोजित हुए मिस्टर एंड मिस देहरादून कॉन्टेस्ट के ऑडिशन में प्रतिभागियों के बीच जबदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली और उत्तरप्रदेश राज्य से भी युवाओं ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में अभिनेत्री एवं टिक-टॉक स्टार निशा गुरगैन और एमटीवी फेम मॉडल दिग्विजय सिंह, फिल्म निर्देशक रजत सहगल, फाइव फेसेज के अभिषेक खेड़ा और मिस देहरादून सीजन-03 फिजा सिद्दकी ने प्रतिभागियों की प्रतिभा परखी औऱ तीखे सवालों से उन्हें परेशान भी किया। हालांकि प्रतिभागियों ने जमकर एन्जॉय किया।
इस मौके फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट के निदेशक रवि प्रियांशु व अनिल उपाध्याय ने बताया कि पूरा आयोजन राष्ट्रिय अभियान बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में तकरीबन सवा सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों में से 20 युवक व 20 युवतियो का चयन किया जाएगा।

जिसके बाद चयनित प्रतिभागियों को एक्सपर्ट कोरियोग्राफरों द्वारा तराशने का काम किया जाएगा। इस बीच हमारे मुख्य अभियान बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ व यातायात नियमों आदि को लेकर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा से जागरूकता लाने के मकसद से विभिन्न गतिविधियां भी आयोजिजत की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न सब टाइटल राउंड भी आयोजित होंगे। जिनके परिणाम ग्रैंड फिनाले के दिन घोषित होंगे। मंच का संचालन मनु आहूजा ने किया। इस मौके पर गौरव वासुदेव, महादेव रतूड़ी करण प्रिया, आहिल, नदीम आदि भी मौजूद थे।

पार्षद ने मेलाधिकारी को दिया ज्ञापन

0

हरिद्वार 5 जनवरी (कुल भूषण) नगर निगम वार्ड न0दस के पार्शद विनीत जौली ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओ के बारे में उन्हे अवगत कराते हुए वार्ड में जनहीत में कार्य कराये जाने के विशय में चर्चा की तथा मेलाधिकारी से अनुरोध किया की उनका वार्ड यात्री बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें बडी संख्या में पर्यटक व यात्री आकर विभिन्न धर्मषालाओ व मन्दिरो तथा होटलो में रूकते है

अतः क्षेत्र में समुचित व्यवस्था बनाये जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में मार्गो के निर्माण कार्य कराये जाने तथा विभिन्न नालो की सफाई व पानी निकासी  हेतु नालीयो का निर्माण कराया जाना जनहीत में आवष्यक है अतः मेलाधिश्ठान से उक्त कार्य कराये जाना प्रस्तावित है जिससे की मेले के दौरान वार्ड में स्थित धर्मषालाओ होटलो व मन्दिरो में आने वाले यात्रियो को बेहतर सुविधाए उपलब्ध करायी जा सके

 

सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प शक्ति आवश्यक:  रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार  5 जनवरी( कुल भूषण) एस एम जे  एन  पी जी  काॅलेज की छात्रा कु साक्षी शर्मा की जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर नियुक्ति होने पर  कालेज परिवार द्वारा उनका कालेज पहुंचने पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि महाराज व काॅलेज प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने कुण् साक्षी शर्मा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कुण् साक्षी शर्मा ने काॅलेज के साथ साथ अपने माता पिता  परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है और यह महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा में एक और कड़ी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए मनुष्य को दृढ़ संकल्प शक्ति को जागृत करने की  अत्यन्त आवश्यकता है।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅण् सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कुण् साक्षी शर्मा की पूर्व में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विभाग टिहरी उत्तराखण्ड में नियुक्ति हुई थीए साक्षी शर्मा ने अपनी मेहनत और लग्न के कारण अब जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी के पर पद नियुक्ति हुई है

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. नरेश कुमार गर्ग मुख्य अनुशासन अधिकारी सरस्वती पाठक ने कु .साक्षी शर्मा को अपनी शुभकामनायें दी मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅण् संजय कुमार माहेश्वरी ने बधाई देते हुए कहा कि जब हमारे काॅलेज परिवार का कोई भी छात्र छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो काॅलेज परिवार के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष की अनुभूति भी होती है।

स्वर्ण जयंती वर्ष में कार्यक्रम आयोजित करेगा शांतिकुंज

0

हरिद्वार  5 जनवरी( कुल भूषण) वर्ष 2021 गायत्री तीर्थ शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष है। वर्षभर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा देश विदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। इस निमित्त दो दिवसीय टोलियों में जाने वाले प्रतिभागियों का बोध सत्र सम्पन्न हुआ

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य ने जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर रहकर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की स्थापना की। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी को अपने अपने दायित्वों को ईमानदारी के साथ पूरा करने हेतु प्रेरित करना है। शैलदीदी ने कहा कि कोविड 19 के कारण हमारे जो भाई बहिन गुरुद्वार  नहीं आये पाये उन तक संदेश लेकर शांतिकुंज हरिद्वार स्वयं चलकर जायेगा। शैलदीदी ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में भी अनेक भाई बहिन गंगा दर्शनए स्नान हेतु पहुंच नहीं पायेंगे। ऐसे परिवारों घरों तक भी गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता महाकुंभ व गायत्री तीर्थ का संदेश से लेकर जायेगा।

इस दौरान व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। दो दिन चले इस बोध सत्र को डॉ. ओपी शर्माए शक्तिपीठ संगठन प्रकोष्ठ के समन्वयक केदार प्रसाद दुबेकार्यक्रम विभाग के समन्वयक श्याम बिहारी दुबे आदि ने भी संबोधित किया।

 

मैं कृषक पुत्र हू ऋषि परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूँ  : स्वामी रामदेव

0

हरिद्वार 5 जनवरी (कुल भूषण) सेवाए संघर्ष व साधना के 26 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि 26 वर्ष पूर्व पंचपुरी हरिद्वार में शून्य से पतंजलि योगपीठ की यात्रा प्रारंभ हुई थी। इन 26 वर्षों में योग आयुर्वेद और स्वदेशी एक जनांदोलन बना है। आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी प्रेरणा पतंजलि योगपीठ बना है।

वाकल फोर लाॅकल का सबसे बड़ा कोई रोल माडल आइकोन हैए तो वह पतंजलि योगपीठ ही है। उन्होंने कहा कि योग आयुर्वेद व स्वदेशी की क्रांति के बाद भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से अब शिक्षा क्रांति का नया शंखनाद पतंजलि की ओर से होगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय पतंजलि आयुर्वेद कालेज आचार्यकुलम्ए वैदिक गुरुकुलम् वैदिक कन्या गुरुकुलम् तथा पतंजलि गुरुकुलम् आध्यात्मिक भारत की नींव रख रहे हैं। पतंजलि का अभी यौवनकाल चल रहा हैए अभी हमें कई नवीन कीर्तिमान बनाने हैं।

किसान आंदोलन पर स्वामी रामदेव ने कहा कि मैं जन्म से कृषक पुत्र हूँ कर्म व स्वभाव से कृषि व ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूँ। देश के अन्नदाता किसान तथा सरकार के बीच कोई सहमति बननी चाहिए कोई बीच का रास्ता निकलना चाहिए। किसानों की आड़ लेकर कुछ शरारती तत्व अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेकने की कोशिश कर रहे हैं उनसे किसान आंदोलन को बचना होगा। आपसी संवाद से जल्द समाधान निकल जाएगा।

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि ने अपने 26 वर्षों के लम्बे कालखण्ड में अनेक आयाम स्थापित किए हैं। पतंजलि अनुसंधान संस्थान के अन्तर्गत अल्प समय में नए नए कीर्तिमान स्थापित किए जा चुके हैं तथा हमारा आगामी आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर औषधि की मान्यता दिलाना है।

कार्यक्रम में साध्वी देवप्रिया बहन ऋतम्भरा पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा . महावीर रजिस्ट्रार बहन प्रवीन पुनिया स्वामी परमार्थदेव अजय आर्य सेवानिवृत्त आई ए एस  एन पी  सिंहए डा . अनुराग वाष्र्णेय  पतंजलि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विमल चन्द्र पाण्डे  जयदीप आर्य तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।