Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1735

एन सी सी  कैडिट  शुभी कुर्ल कॉलेज का गौरव  : डा बत्रा

0

हरिद्वार 6 जनवरी (कुल भूषण) एस एम जे एन पी जीण्  कालेज की बी ए पंचम सेमेस्टर की  छात्रा कु  शुभी कुर्ल को राष्ट्रीय कैडेट कोर की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर उत्कर्ष कार्य हेतु 31 यू के  बी .एन . एन. सी .सी  हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल  एस .त्रिवेदी द्वारा सम्मानित किया गया ।

कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने शुभी कुर्ल को सम्मानित करते हुए  कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है जो एन सी सी  के मूल्यों को प्रदर्शित करता है। जिसके पालन से यह युवाओं में चरित्र निर्माण करता है तथा अनुशासित और देशभक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डा .सरस्वती पाठक  ने कहा कि वर्तमान में लड़कियाँ प्रत्येक क्षेत्र में  अपना नेतृत्व प्रदान कर देश की सेवा कर रही हैं।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. संजय कुमार माहेश्वरी ने शुभी कुर्ल को अपनी बधाई   देते   हुए कहा कि छात्रा कैडेट ने अपने माता पिता के साथ महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर संगठन ने देश की भलाई के लिए समर्पित तरीके से कार्य करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। इस अवसर पर डा. मन मोहन गुप्ता डा. जे सी  आर्य विनय थपलियाल  डा .सुषमा नयाल वैभव बत्रा वेद प्रकाश चौहान होशियार सिंह चौहान श्रीमती हेमवंती संजीत कुमार आदि ने एन सी सी कैडेट को अपनी शुभकामनायें  दी ।

 

हरिद्वार : 15 दिन के अन्दर मांगों का निराकरण न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव और की जायेगी तालाबंदी

0

हरिद्वार 6 जनवरी (कुल भूषण), चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी मांगों के निराकरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को तीसरी बार पत्र दिया गया जिला मंत्री राकेश भंवर दीपक धवन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांगो के लिए अवगत कराया किन्तु उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नही दिया गया |

जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि 15 दिवस के भीतर अगर कर्मचारियों की मांगों जिसमें मुख्यतः महिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के आवास टूटने के नोटिस के बाद भी आज तक कर्मचारियों को आवास आवंटित न किया जाना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान न किया जाना, कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिल का भुगतान न किया जाना, कर्मचारियों की वर्दी का भुगतान न किया जाना, कर्मचारियों की जीपीएफ की पासबुक पूर्ण ना किया जाना, मृतक आश्रित के समस्त देयकों का भुगतान समय से ना किया जाना इत्यादि अगर नही किया जाता तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार कार्यालय का घेराव ओर तालाबंदी की जाएगी उस समय सरकारी कार्यों में जो भी व्यवधान उत्पन्न होगा उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का होगा |

मुख्यमंत्री ने कई क्षेत्रों के लिए सड़कों के कार्यों को दी मंजूरी

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई विधानसभा क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए धनराशि जारी की है।

राज्य योजना के तहत पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन के विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम मोरगढ़ से ग्राम कफलटंडा मोटर मार्ग नव निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। इस सड़क के लिए प्रथम चरण में 22.24 लाख की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रत्येक कार्य के लिए 0.10 लाख की राशि जारी की गई है। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के तहत वर्तमान में मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित 3162.62 लाख के कार्यों की अब तक स्वीकृति दी जा चुकी है। ग्राम मोरगढ़-कफलटंडा मोटर मार्ग के लिए 22.24 लाख की स्वीकृति के बाद विधानसभा क्षेत्र के तहत 3184.86 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी।

जिला उधमसिंह नगर के तहत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में दूसरे चरण के एक और टीएसपी के तहत द्वितीय चरण के दो कार्यों के लिए 142.08 लाख की स्वीकृतियां दी गई हैं। कालापुल से झुनकईया तक मार्ग के डामरीकरण कार्य की स्वीकृति दी है। इस निर्माण के दूसरे चरण के लिए 85.10 लाख की स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में इस कार्य के लिए 0.10 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।इससे विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 3822.67 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के तहत ग्राम देवीपुरा से ज्ञानपुर गोढ़ी मोटरमार्ग व किलोमीटर दो पर 60 मीटर स्पान आरसीसी पीएससी गर्डर पुल के लिए दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए 581.04 लाख की स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में 0.10 लाख जारी किए गए हैं। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणाओं सहित इसे मिलाकर कुल 5097 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के तहत गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग का पक्की सड़क बनाने के लिए 420.20 लाख स्वीकृति के साथ ही चालू वित्त वर्ष में 0.10 लाख की राशि जारी की गई है। इसे मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणाओं सहित कुल 3071.68 लाख की सहमति जारी की जा चुकी है। देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत अनुराग चौक से सीमाद्वार व अनुराग चौक से शहीद विवेक गुप्ता चौक तक अन्य आंतरिक मार्गों के सुधाऱीकरण के लिए 177.17 लाख की स्वीकृतियों के साथ ही चालू वित्त वर्ष में 0.10 लाख की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित इस विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 2611.99 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी।

राज्य योजना के तहत राजभवन में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए कुल 61.69 लाख की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में 0.10 लाख की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत राजभवन में इलेक्ट्रो मैकेनिकल रोड बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत पिरान कलियर से रामपुर चुंगी मंडी से ग्राम नागल होते हुए बाईपास सड़क व 300 मीटर स्पान पुल का निर्माण कार्य के लिए 2602.24 लाख की स्वीकृति के साथ 521.00 लाख जारी करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। देहरादून जिला के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए दो निर्माण कार्य केलिए 294.65 लाख की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष में प्रत्येक कार्य के लिए 0.10 लाख यानि 0.20 लाख जारी किया गया है। ऋषिकेश विस क्षेत्र के लिए इन्हें मिलाकर कुल 3115.41 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी।

श्रीनगर से स्वीत तक लगेंगी 300 स्ट्रीट लाइनः धन सिंह

0

देहरादून,  श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर फरासू के पास हो रहे भूस्खलन को आधुनिक तकनीकी नेलिंग व मेसिंग के द्वारा रोका जायेगा। जिस पर 13 करोड़ रूपये का व्यय होगा। इसके अलावा श्रीनगर गढ़वाल में 7 किलोमीटर लम्बे मरीन ड्राइव के निर्माण को भी शीघ्र स्वीकृति मिलेगी तथा नगर क्षेत्र में श्रीनगर से स्वीत तक 300 स्ट्रीट लाइट लगाई जायेगी।

यह जानकारी सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 121 के एलिवेशन में सुधार करते हुए बुआखाल से गोरखाखाल होते हुए चेपडयूं तक बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, जिससे क्षेत्र के दो दर्जन गांव मोटर मार्ग से जुड़ेंगे।

इससे मोटर मार्ग की 4 किमी लम्बाई भी कम होगी। इसके अतिरिक्त पाबौं बाजार में भी बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा साथ ही पाबौं से पैठाणी तक मोटर मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किये जाने पर भी सहमति बनी। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 पर बुआखाल से बैजरों तक चैड़ीकरण एवं डामरीकरण में 156 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। बैठक में वन संरक्षक नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि एनएच संख्या 121 एवं 119 पर बनने वाले पुलों एवं सड़क चैड़ीकरण के लम्बित मामलों पर वन विभाग शीघ्र अपनी स्वीकृत प्रदान कर देगा।

इसके अलावा एनएच द्वारा श्रीनगर के अंतर्गत स्वीत गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का नया एलिवेशन कर मोटर मार्ग को ठीक किया जायेगा।
बैठक में लोनिवि के सचिव आर.के.सुधांशु ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी कंपनियों द्वारा बेतरतीब ढंग से बिछाई जा रही ओएफसी लाइन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को उक्त कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने राजमार्गों पर पड़ने वाले नगरों एवं गांवों में बढ़ रहे अतिक्रमणों को चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन की मदद से तत्काल हटाने के भी निर्देश दिये। जिस पर मुख्य अभियंता एनएच एस.के. बिरला ने बताया कि कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा।

बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. सुधांशु, वन संरक्षक वन विभाग नित्यानंद पाण्डेय, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग (एनएच) एस.के. बिरला, अधिशासी अभियंता लोनिवि (एनएच) श्रीनगर बलराम मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि (एनएच) धुमाकोट नवनीत पाण्डेय, सहायक अभियंता एनएच श्रीनगर राजीव शर्मा, सहायक अभियंता एनएच पीडब्ल्यूडी धुमाकोट मनोज रावत, सहायक अभियंता रविशंकर यादव सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने हैशटैग पैसों को रोको मत अभियान शुरू किया

0

देहरादून। आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने पूरे भारत में अपने नए निवेशक जागरूकता अभियान हैशटैग पैसोंकोरोकोमत को लॉन्च करने की घोषणा की, जो निवेशकों को निवेश के नए मौकों के बारे में बताएगा। आईडीएफसी म्यूचुअल फंड अभियान के लिए एक नए क्रिएटिव के साथ एक नया, गैर-पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाता है, जो कि वेल्थ क्रिएशन से संबंधित बातचीत को पारंपरिक से समकालीन अंदाज में बदलता है।

विशाल कपूर, सीईओ, आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एएमसी) ने कहा कि ‘‘जहां भारत में बचत को लेकर अच्छी खासी सोच-समझ और संस्कृति है, वहीं हमारी बचत का एक बड़ा हिस्सा अभी भी पारंपरिक निवेश माध्यमों में बेकार पड़ा है। हमारे नए अभियान हैशटैग पैसोंकोरोकोमत में अद्वितीय चरित्र चित्रण और एक अभिनव स्टोरीबोर्ड है जो बचतकर्ताओं से उनके निवेश की जड़ता को दूर करने और स्मार्ट और आधुनिक म्यूचुअल फंड माध्यमों का पता लगाने का आग्रह करता है।’’

गौरव परीजा, हैड, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईडीएफसी एएमसी ने कहा कि ‘‘ हैशटैग पैसोंकोरोकोमत अभियान का केंद्रीय विचार हमारे जीवन से प्रेरणा प्राप्त करता है जहां जड़ता हमारे विकास के लिए एक बाधा है और कभी-कभी हमारे पैसे आवंटित करने के तरीके से प्रतिबिंबित होती है। अभियान के माध्यम से जो हम उस सोच को बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं वह आपके धन को बढ़ाने के पारंपरिक तरीकों से परे देखने और अपने लक्ष्यों का उपयोग करके परिसंपत्ति वर्गों और निवेश समाधानों में अपने धन को आवंटित करने का अभी तक का एक मजबूत संदेश है।’’

AFI कर रहा “Pre Level 1 Coaching Course” का 6 से 11 फरवरी के बीच आयोजन

0

देहरादून, Athletics Federation or India द्वारा दूसरा ऑनलाइन सेमिनार “Pre Level 1 Coaching Course” आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन AFI द्वारा 6 फरवरी से 11 फरवरी 2021 के दौरान होगा तथा फरवरी के तीसरे हफ्ते में ऑनलाइन एग्जाम भी होगा, यह कोर्स वर्ल्ड एथलेटिक्स से स्वीकृत है व एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट को ए एफ आई के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा तथा वह कैंडिडेट “वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल वन कोचिंग कोर्स” के लिए भी योग्य होगा।

उत्तराखंड़ एथलेटिक्स एसोसियेशन के सचिव के. जे. एस. कलसी ने बताया कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में जूनियर स्तर के एथलीटों को coching देने के संबंध में विस्तार से बताना है, जिससे कि एथलीट की कोचिंग की नींव मजबूत बन सके। कलसी ने बताया कि इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो 31जनवरी तक होगा। कैंडिडेट की minimum क्वालीफिकेशन 10th क्लास है व रजिस्ट्रेशन फीस ₹2000 है और रजिस्ट्रेशन लिंक http://indianathletics.in है तथा रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात कैंडिडेट को जूम क्लास का लिंक 5 फरवरी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सचिव कलसी ने उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी से सार्थक अनुरोध किया है कि उपरोक्त सेमिनार का प्रचार व प्रसार भली-भांति करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागी उपरोक्त सेमिनार में प्रतिभाग करें और एथलेटिक्स खेल के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उत्तराखंड के एथलेटिक्स को लाभान्वित कर सकें। अगर किसी को और कोई जानकारी चाहिए तो  आनूप बिष्ट – 9719292397, या  हीरालाल यादव – 8171384451से संपर्क कर सकते हैं |

उत्तराखण्ड : कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ : वर्चुअल क्लास के माध्यम से आॅनलाइन दिया जाएगा प्रशिक्षण

0

‘सामाजिक संगठनों के इंटर एजेन्सी ग्रुप उत्तराखण्ड, स्फेयर एकेडमी और उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से संचालित करेंगे कोरोना कोविड से बचाव के पाठ्यक्रम’

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्फेयर एकेडमी एवं आईएजी के संयुक्त तत्वाधान में आज उत्तराखण्ड सचिवालय में कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ किया गया।
राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस0ए0 मुरूगेशन ने वर्चुअल माध्यम से आॅनलाइन कोविड एकेडमी का लोकार्पण किया। श्री मुरूगेशन ने सभी प्रतिभागियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज के कोविड-19 के इस दौर में कोरोना के प्रति व्यापक जन जागरूकता और कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर को जरूर अपनायें।
समाज के अति आवश्यकता वाले निर्धन, सबसे संवेदनशील और जोखिम वाले जनसमुदाय तक कोविड-19 एकेडमी के उद्देश्य, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जानकारियों का प्रचार-प्रसार हो तथा प्रत्येक स्तर पर आपसी तालमेल और समन्वयन स्थापित किया जाए यह समय की मांग है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में इंटर एजेन्सी ग्रुप (आपदा प्रबंधन हेतु सामाजिक संगठनों के समूह) की राज्य समन्वयक कुसुम घिल्डियाल ने आई0ए0जी0 का परिचय दिया साथ ही कोविड एकेडमी की जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में सक्रिय सामाजिक संगठनों के बारे में बताया। स्फेयर एकेडमी दिल्ली से वंदना चैहान ने कोविड एकेडमी के चार प्रमुख उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 राज्यों और अब आज उत्तराखण्ड सहित सात राज्यों में कोविड -19 एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन, सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 आनन्द श्रीवास्तव तथा डाॅ0 पीयुष रौतेला का धन्यवाद किया।
स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य सचिव श्री रविन्द्र काला ने स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्देश्य और कोविड के रोकथाम हेतु उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उत्तराखण्ड में कोविड सम्बन्धी कार्यों और परियोजनाओं के संचालन में सी0एस0आर के आर्थिक संसाधनों तथा सहयोग के बारे में डाॅ अनिल जग्गी ने जानकारी दी।

रेडक्राॅस सोसायटी के उप सचिव श्री हरीश शर्मा ने राज्य में कार्यरत् 19 शाखाओं और 20 हजार सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में स्फेयर एकेडमी उत्तराखण्ड के समन्वयक गौरव सुयाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी सत्र में सचिव आपदा प्रबंधन श्री एस0ए0 मुरूगेशन ने रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से निःशुल्क वितरित किये जाने वाले साबुन और मास्क प्रयोजन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर डोगरा को जन समुदाय को निःशुल्क बांटे जाने के लिए भेंट किये।

आज के इस कार्यक्रम में आई0ए0जी0 सदस्य संस्थाओं के आगाज़ फैडरेशन चमोली से जे0पी0 मैठाणी, पर्वतीय बाल मंच से सुधीर भट्ट, बिन्दु संस्था से रश्मि पैन्यूली, रेडक्राॅस से अनिल वर्मा, गणेशा सोसायटी से कु0 हेमा, जाड़ी उत्तरकाशी से द्वारिका प्रसाद सेमवाल, स्काउट्स एवं गाइड्स से बी0एस0 रावत, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डाॅ0 पी0डी0 माथुर, राहुल जुगरान, ज्योति नेगी और यू0एन0डी0पी0 से रंजन बोहरा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कोविड वैक्सीन : एक हजार लोगों को रोजाना लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

0

 

हरिद्वार, कोरोना वैश्विक महामारी के बीच खुशखबरी यह है कि अब कोविड19 की वैक्सीन भी आ गई है और लगाने की तैयारी की जा रही है, एंटी कोविड वैक्सीन का इंतजार बस खत्म होने को है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दो एंटी कोविड वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ हरिद्वार में रोजाना एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों के एंटी कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की तैयारी की जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग ने ड्राइ रन मॉकड्रिल के लिए केंद्रों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच कर दी है। शहरी और देहात क्षेत्र के केंद्रों में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

हरिद्वार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए 50 केंद्रों को चिह्नित किया गया है। शुरूआत में 15 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। जरूरत पड़ने वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा। पहले चरण में 14031 सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाना है।

डॉ. अजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर में 100 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने रोजाना एक हजार स्वास्थ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है। एंटी कोविड वैक्सीन की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम रहेंगे। कोल्ड स्टोरेज सेंटर के बाहर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
कोविड वैक्सीनेशन के निर्धारित 15 केंद्रों में पांच-पांच कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। इनमें एनएनएम (वैक्सीनेटर), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, होमगार्ड की ड्यूटी शामिल रहेंगे। वहीं वैरिफिकेशन का काम पंचायती राज विभाग या शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी करेगा। रोजना आठ घंटे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा।

एंटी कोविड वैक्सीन एएनएम लगाएंगी। सभी एएनएम को पहले ही वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीनेशन के बाद करीब एक घंटे के लिए व्यक्ति को निगरानी कक्ष में रखा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को वैक्सीन से रिएक्शन होती है तो एएनएम उसको तत्काल एडरेनेलीन का इंजेक्शन लगाएगी। यह इंजेक्शन एएनएम को मिली एनाफायलेटिक किट में मौजूद रहेगा, सभी सीएचसी के अलावा जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल रुड़की केंद्रों में एक विशेष टीम तैनात रहेगी।

रिएक्शन की स्थिति में एडरेनेलीन का इंजेक्शन लगाने के बाद व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय सीएचसी, जिला अस्पताल या सिविल में भेजा जाएगा। हालांकि एडरेनेलीन के इंजेक्शन से रिएक्शन से ग्रस्त व्यक्ति का स्वास्थ्य सामान्य हो जाएगा। लेकिन इसके बावजूद ऐहतियात के लिए पूरी एहतियात के लिए यह व्यवस्था की गई है। सभी 15 सेंटरों में एक एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्तान जिंक को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

0

देहरादून/पंतनगर। हिन्दुस्तान जिं़क की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट को क्वालिटी फाॅरम ऑफ इण्डिया द्वारा क्वालिटी काॅन्सेप्ट अवार्ड 2020 पर आयोजित 34वें नेशनल कन्वेंशन में ‘‘पार एक्सीलेन्सी अवार्ड’’ एण्ड ‘‘एक्सीलेन्स अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है। ‘पार एक्सीलेन्स अवार्ड’ टीम ज्यान्ट्स को मिला जिसमें सदस्य भारतेन्दु सिंह, अतुल शर्मा, गौतम सिंह, कैलाश जोशी, कृपाल सिंह, अतुल अग्रवाल, शशांक जोशी और संजय कुमार शामिल थे।

नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने और गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए पंतनगर मेटल प्लांट में वर्तमान में 17 एक्टिव क्वालिटी सर्किल टीमें कार्य कर रही है। कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सर्किल्स को चलाने और व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नई ऊंचााइयों को प्राप्त करने, संपत्ति की विश्वसनीयता को मजबूत करने और सस्टेनेबल विकास, टीम बिल्डिंग और तनाव मुक्त कार्य वातावरण बनाने में हमें बहुत गर्व है। ज्ञातव्य रहे कि तीनों टीमें अब अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन आईसीक्यूसीसी-2021 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया

0

देहरादून , वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज मिस्सर वाला, डोईवाला देहरादून में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मिस्सर वाला डोईवाला के लगभग 200 गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर गोरखा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य मंत्री करण वोहरा जी भी उपस्थित रहे।

वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष  सरवन सिंह प्रधान ने कहा ’यह मुहिम आज से शुरू हुआ है और आगे यह देहरादून के अलावा ऋषिकेश और विकास नगर में भी इसी तरह के वितरण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों को चिन्हित कर किया जा रहा है और हमारा ऐसा मानना है कि जो इन क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोग हैं उन सभी को हमारी मदद की जरूरत है। हमारी जैसी संस्था के अलावा और ऐसे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए और इसमें लोगों की मदद करनी चाहिए’

 

वही समिति के महासचिव विशाल थापा ने अपने संबोधन में कहा ’ हम यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं और मेरे द्वारा इन क्षेत्रों में कुछ लोगों को गर्म होने कपड़े भी वितरित किए गए हैं हमारा मानना है कि अगर हमारे समाज में कोई वंचित और पिछड़ा वर्ग है तो उन्हें हमें आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए’

 

इस कार्यक्रम में, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष सरवन सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष उर्मिला तामांग,, महासचिव विशाल थापा, सचिव देविन शाही कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान एवं चंद्रकला घ्यानी सदस्या बद्री केदार समिति उत्तराखंड, सक्रिय सदस्यगण कार्यकारिणी सदस्य मनोज तमांग,  बलदेव क्षेत्री,  डमर थापा,  संजय थापा,  राजन थापा,  यामू राणा,  आशु थापा, लोकेश बन,  झगू राणा,  रितु गुरुंग,  कर्मिता थापा,  सोनाली शाही सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।