Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1716

उत्तराखंड पहुंच गई कोविशील्ड वैक्सीन, पहली खेप में 1.13 लाख डोज

0

देहरादून, उत्तराखंड़ को कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1.13 लाख डोज मिल गई है। केंद्र सरकार की ओर से सिरम इंस्टीट्यूट से प्रदेश को वैक्सीन की डोज देने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद बुधवार को विशेष विमान से वैक्सीन देहरादून पहुंचाई गई। आज दोपहर विशेष विमान वैक्सीन लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। जहां से जिलों के लिए वैक्सीनेशन वैन से वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। एनएचएम निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने वैक्सीन दून पहुंचने की पुष्टि की है, इसके साथ प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन का जिलावार वितरण का प्लान तैयार किया गया है। कोविन पोर्टल पर अपलोड डाटा के आधार पर केंद्र ने जिलावार वैक्सीन की डोज तय की है। जिसमें हेल्थ केयर वर्करों की संख्या के आधार पर देहरादून जिले को सबसे अधिक 25.67 प्रतिशत वैक्सीन की डोज मिली,
एक हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की दो डोज लगनी है।

इसके हिसाब से 50 हजार हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की 10 प्रतिशत डोज रिजर्व में रखी जाएगी। केंद्र के दिशानिर्देश के अनुसार पहली डोज लगने के 28 दिनों के भीतर दूसरी डोज लगेगी, कोविड वैक्सीन सबसे पहले दून और हल्द्वानी में राज्य स्तर पर बनाए गए वॉक इन कूलर में रखी गई। यहां से वैक्सीनेशन वैन से जिलों को वैक्सीन की डोज भेजी गई।

वॉक इन कूलर में वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा गया है। प्रदेश में 317 कोल्ड चेन प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। सबसे पहले केंद्रीय हेल्थ वर्कर, राज्य हेल्थ वर्कर, आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस के कर्मचारियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा। एनएचएम निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि पहले चरण में सभी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज, एम्स, सेना चिकित्सालय, उप चिकित्सालय, प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। इसमें आशा और एएनएम भी शामिल हैं।

प्रदेश में बने 317 कोल्ड चेन सेंटर

टीकाकरण अभियान के लिए राज्य में कुल 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। जहा पर वैक्सीन का रखरखाव एवं उचित तापमान पर स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। वैक्सीन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए 483 आइस लाइन्ड रेफरिजरेटर, 547 डीप फीजर, तीन वॉक-इन-कूलर तथा दो वॉक-इन-फ्रीजर की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि उत्तराखंड को प्राप्त एक लाख 13 हजार डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केंद्रीय स्वास्थ्य इकाईयों, 3,450 आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेस और 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य इकाइयों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार 1,12,620 डोज का वितरण कर दिया गया है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व

0

(चन्दन बिष्ट ) हल्द्वानी /गौलापार, बुधवार को पंजाबी समाज के लोगों ने गौलापर हल्द्वानी में लोहड़ी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। हल्द्वानी में गुरुद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया। और राणा परिवार ने रात को अग्नि देवता को मूंगफली, रेवड़ी व पॉपकान का भोग लगाया तथा परिक्रमा कर घर-परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। सोनी राणा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व नई फसलों के पकने का संदेश देता है ।

पंजाबी समाज के लोग को लोहड़ी पर्व पर गुरुद्वारों में पारंपरिक ढंग और रीति-रिवाज के अनुसार विशेष पूजा-अर्चना की। शाम के समय पंजाबी समुदाय के लोग गुरुद्वारे और अपने घरों में एकत्र हुऐ उसके बाद युवाओं ने डीजे साउंड पर बज रहे पंजाबी गीतों की धुनों और ढोल की थाप पर जमकर नाचे और भंगड़ा किया वहीं महिलाओं ने ढोलक की थाप पर पंजाबी लोक गीत प्रस्तुत कर जमकर नुत्य कर लोहड़ी का स्वागत किया। इस दौरान राणा परिवार के लोगों ने लोहड़ी में अग्नि प्रज्जवलित की और मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकान आदि डालकर उसकी परिक्रमा की। इस दौरान वहां सभी लोगों ने भी अग्नि देवता से घर-परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।

अंत में राणा परिवार ने सभी लोगों को मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक ,तिल चोडी व पॉपकान का प्रसाद के रुप में वितरण किया और एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। इस अवसर पर बजारों में भी रौनक दिखाई दी सुबह बाजार में किराना की दुकानों से रेवड़ी, गज्जक, मूंगफली, पॉपकोन आदि सामानों की खरीदारी की। इस मौके पर महेंद्र सिंह राणा,गोपाल सिंह ,बालम सिहं ,नवीन पांडे, मान सिंह ,निर्मला देवी ,सोनी राणा ,मंजू ,अंजलि ,विशाल राणा ,दीपा बंगारी आदि शामिल थे।

मोरी से पुरोला जा रही बस काब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से सवारियां सुरक्षित

0

पुरोला, उत्तरकाशी जनपद के मोरी से पुरोला जा रही बस का रास्ते में ब्रेक फेल हो गये। चालक के सुझबूझ से लगभग दो दर्जन सवारियों की जान बच गई।
टीजीएमओ की बस संख्या यूके 07 पीसी 0349 सुनाली गांव के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस के ब्रेक फ़ेल होने से ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर टक्कर मार दी। ड्राइवर की सूझ बूझ से बस मे सवार करीब दो दर्जन लोंगो की जान बच गई।
इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें पहुंची है। जिनका सीएचसी में उपचार चल रहा है। हादसा करीब साढे चार बजे का है।
बस चालक जसबीर सिंह राणा ने बताया कि सौ मीटर पीछे ही गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। जिसको देखते हुए बिना सवारियों को बताए पहाड़ी की तरफ उचित जगह पर गाड़ी मार दी, जिससे गहरी खाई में गाड़ी जाने से बच गयी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना बस में सवार एक व्यक्ति की पैर की हड्डी फैक्चर हो रखी है, जिसको हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है, जबकि अन्य सवारियों को हल्के चोटिल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी बीएल जुवांठा में इलाज किया गया |

डोभाल पहुंचे अफगानिस्तान, शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंक विरोधी और शांति प्रयासों पर की चर्चा

0

नई दिल्ली, । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को अफगानिस्तान पहुंचे और वहां राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व के साथ उन्होंने आपसी हितों के सामरिक मुद्दों, आतंकवाद के खिलाफ और शांति स्थापित करने के लिए जारी प्रयासों में समन्यवय बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि अफगान सरकार और तालिबान 19 साल से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए पहली बार सीधे बात कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच पांच जनवरी को दोहा में वार्ता शुरू हुई थी।

अजीत डोभाल के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी अफगानिस्तान पहुंचा है। उन्होंने आज सुबह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकत की। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और अफगानिस्तान में शांति के लिए क्षेत्रीय समर्थन जुटाने के प्रयासों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान राष्ट्रपति गनी ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिरता में अफगान सुरक्षाबल क्षेत्रीय तथा वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में लड़ते हुए बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नाटो तथा अमेरिका के साथ भारत और अफगानिस्तान के संयुक्त प्रयास आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे। वहीं मुलाकात के दौरान एनएसए डोभाल ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के साथ सहयोग जारी रखते हुए पारस्परिक हित के मुद्दों पर वार्ता के लिए तैयार है।

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के स्वागत से प्रसन्नता हुई। हमने शांति प्रक्रिया, वार्ता के दूसरे दौर की शुरुआत, और अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में भारत की भूमिका पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि एनएसए हमदुल्ला मोहिब ने काबुल में दो दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली से आए अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल और उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। दोनों पक्षों ने आपसी हित के रणनीतिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की।

सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नये संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी से होगा शुरू

0

नई दिल्ली। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू होना है। सूत्रों ने बताया कि मकर संक्रांति के अगले दिन को ऐसी परियोजनाओं की शुरुआत के लिए शुभ मुहुर्त माना जाता है। इस सप्ताह की शुरुआत में 14 सदस्यीय विरासत पैनल ने सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुर्निवकास योजना के तहत नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ”केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड से 15 जनवरी से नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है। मकर संक्रांति के अगले दिन को ऐसी परियोजनाएं शुरू करने के लए शुभ मुहुर्त माना जाता है।” नए भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड द्वारा किया जाना है।

सेंट्रल विस्टा पुर्निवकास परियोजना के तहत नए त्रिभुजाकार संसद भवन और साझा केन्द्रीय सचिवालय का निर्माण, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुर्निवकास, नए प्रधानमंत्री आवास और कार्यालय का निर्माण और उपराष्ट्रपति के लिए नए एन्क्लेव का निर्माण शामिल है। सूत्रों ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू करने के लिए टाटा प्रोजेक्टस ने मशीन आदि एकत्र करना शुरू कर दिया है।

विरासत संरक्षण समिति ने सोमवार को नयी संसद भवन परियोजना को मंजूरी दे दी। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार से कहा था कि वह निर्माण कार्य शुरू करने से पहले समिति और अन्य संबंधित प्राधिकरणों से इसके लिए मंजूरी प्राप्त करे। योजना के अनुसार, राजपथ के पुनर्विचार का कार्य गणतंत्र दिवस समारोह के तुरंत बाद शुरू होगा। यह काम 10 महीने में पूरा होने की संभावना है और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुर्निवकसित राजपथ पर होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। उम्मीद है कि इसका निर्माण कार्य 75वें स्वतंत्रता दिवस तक पूरा हो जाएगा। इसपर करीब 971 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। नए भवन का निर्माण करीब 94 साल पहले बने मौजूदा संसद भवन के सामने होना है। उस वक्त 83 लाख रुपये की लागत से बने इस भवन को संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।

नए भवन में लोकसभा और राज्यसभा के लिए हॉल का निर्माण किया जाएगा, जिनकी क्षमता क्रमश: 888 और 384 सीटों की होगी। इनका निर्माण 2026 में होने वाले संसद के सदस्यों में होने वाली वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। लोकसभा हॉल में 1,272 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा ताकि संयुक्त सत्र का आयोजन किया जा सके।

Loan Apps को लेकर बढ़ती चिंता के बीच RBI का बड़ा कदम, डिजिटल लोन को लेकर बनाया वर्किंग ग्रुप

0

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लोन देने सहित डिजिटल लोन को लेकर एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया. यह घोषणा अनधिकृत डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफार्मों में तेजी की वजह से हुई है. इस तरह के प्लेटफार्मों की वसूली एजेंटों द्वारा ग्राहकों के उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं.

आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि फाइनेंशियल सेक्टर में डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी एक बेहतर कदम है लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन में कुछ नकारात्मक जोखिम अक्सर जुड़े होते हैं. ऐसे में एक संतुलित दृष्टिकोण का पालन किया जाना चाहिए.

आरबीआई के मुताबिक, यह वर्किंग ग्रुप लोन देने की प्रक्रिया को देखेगा और उस पर किस तरह से नियंत्रण किया जाए, इस पर अपने विचार देगा. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है कि ऐप बेस्ड लोन पर नजर रखने के लिए और डेटा सुरक्षा, गोपनीयता और उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए केंद्रीय बैंक नई डिजिल लेन-देन का समर्थन करता है.

RBI ने भी किया था सतर्क
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में तमाम जगहों से लोन ऐप द्वारा फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. हाल ही में आरबीआई ने एक बयान में कहा था कि ऐसी रिपोर्ट है कि लोग/छोटे कारोबारी शीघ्र और बिना किसी झंझट के कर्ज देने का वादा करने वाले अनाधिकृत डिजिटल मंचों और ऐप के झांसे में फंस रहे हैं. आरबीआई ने कहा था कि ऐसे प्लेटफॉर्म की ब्याज दरें काफी ऊंची होती है और अतिरिक्त छिपे हुए चार्ज होते हैं. इसके साथ ही, वे मोबाइन फोन धारकों के डेटा का गलत इस्तेमाल भी करते हैं.

कृषि कानूनों का विरोध : लोहड़ी के साथ जलाई तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां

0

ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड़ के यूएस नगर के रुद्रपुर में तराई किसान संगठन की ओर से किसानों ने लोहड़ी पर्व पर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं। गल्ला मंडी में सभा के आयोजन के बाद गांधी पार्क तक जुलूस निकाला गया, रुद्रपुर में कृषि कानूनों के खिलाफ निकाले गए जुलूस में किसानों ने काले झंडे भी दिखाये। जुलूस से पहले रुद्रपुर में कृषि कानूनों के खिलाफ सभा का आयोजन किया गया। जसपुर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कृषि कानूनों की प्रतियां फूंक कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

बाजपुर शहीद भगत सिंह चौक पर लोहड़ी पर्व पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं गईं। कृषि कानून को रद्द करने और दिल्ली जा रहे किसानों के समर्थन में नारे लगाये, लोहड़ी के पर्व पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की और कहा कि जब तक ये तीन कानून वापस नहीं लिए जाते आंदोलन खत्म नहीं होगा, नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन 49 वें दिन भी लगातार जारी रहा। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आगामी आंदोलनों की रूपरेखा बनाते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं।
सितारगंज में भी बुधवार को लोहड़ी के पर्व पर किसान आंदोलन स्थल पर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां फूंककर विरोध प्रदर्शन किया और लोहड़ी का पर्व मनाया।

कोरोना : प्रदेश में आज मिले 209 कोरोना पॉजिटिव, चार की हुई मौत, आंकड़ा 94170 पहुँचा

0

देहरादून, उत्तराखंड में बुधवार को 209 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले जबकि 04 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 94170 हो गया है।
देहरादून में आज सबसे ज्यादा 97 नए मरीज मिले। जबकि, रुद्रप्रयाग में सबसे कम मात्र एक नया मरीज चिन्हित हुआ है। उत्तराखंड में वर्तमान में 2552 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 1593 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 11301 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या :

देहरादून में 97, अल्मोड़ा 06, बागेश्वर 02, चमोली में 03, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 45, पौड़ी गढ़वाल में 07, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 05, ऊधमसिंहनगर 10 और उत्तरकाशी में 02 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

गायक जॉय द्वारा गाया मधुर गीत ‘क्यू’ हुआ रिलीज, सागर पाल द्वारा किया गया संगीतबद्ध

0

देहरादून, टीम आर 18 के द्वारा निर्मित एवँ गायक जॉय द्वारा गाया गया मधुर गीत ‘क्यू’ रिलीज हो गया है। इस मधुर गीत के बोल भी जॉय द्वारा ही लिखे गये हैं, जबकि गीत को सागर पाल द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।

इस गीत का निर्देशन नितिन भट्ट ने किया है जबकि स्टोरी को जॉय द्वारा ही तैयार किया गया है। गीत में एडिटिंग का कार्य रजत व पीयूष सिंघल के द्वारा किया गया है। वहीं गीत की डीओपी रजत के द्वारा की गई है।

इस मधुर गीत को गायक और आर्टिस्ट जॉय एवँ मानसी रावत पर फिल्माया गया है। वहीं इस गाने को जॉयहॉलिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है, इस खूबसूरत गीत को यूट्यूब पर खूब व्यूज, लाइक व कमेंट्स मिल रहे हैं। साथ ही दर्शकों के द्वारा इस गीत की खूब तारीफ़ व जमकर सराहना की जा रही है।

सीएम ने गैरसैंण में कार्मिकों के आवास निर्माण के लिए 4 करोड़ 59 लाख की मंजूरी दी

0
देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कर्मचारी-अधिकारियों के आवासीय व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 4.59 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। पहले साल में स्वीकृत राशि के सापेक्ष करीब 40 फीसदी यानि 1.83 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दे दी है।
गैरसैंण विकास परिषद के लिए 1.50 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आवास विभाग के तहत गैरसैंण विकास परिषद के तहत विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए 3 करोड़ के प्राविधान के सापेक्ष 1.50 करोड़ अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
मुनि की रेती स्कूल का नाम परिवर्तनः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी गढ़वाल जिले के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल मुनि की रेती का नाम परिवर्तित कर स्वामी शिवानंद मेमोरियल राजकीय प्राथमिक स्कूल करने की सहमति दी है।
एडुसैट प्रोजेक्ट के लिए 6 पदों के सृजन पर सहमतिः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर वित्त मंत्री एडुसैट परियोजना के लिए 10 पदों के प्रस्ताव में से 6 पदों के सृजन करने पर सहमति दे दी है।
 धरासू थाने में आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमतिः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में पुलिस थाना धरासू में टाइप दो के 4 और टाईप तीन के दो आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमति दे दी है।
इंडिया रिजर्व वाहिनी का प्रशासकीय भवन बनेगाः मुख्यमंत्री ने इंडिया रिजर्व वाहिनी द्वतीय के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि में से अवशेष धनराशि 2.73 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है।

जिला योजना में स्वीकृतिः जिला योजना के लिए प्राविधानित धनराशि 665.50 करोड़ के सापेक्ष 550 करोड़ जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव पर 50 करोड़ की धनराशि जिलाधिकारियों के निवर्तन पर रखे जाने पर सहमति दी है।

स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री को विवाह के लिए मिलेगा अनुदानः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पौत्री-नातिन को विवाह के लिए अनुदान दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी और यूएसनगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्री-नातिन के विवाह के लिए प्रत्येक को 50 हजार रुपए (कुल 1.50 लाख रुपए) निर्गत की जाएगी।
आर्या और गैरोला को राष्ट्रपति सुधार सेवा पदकः गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर कारागार कर्मियों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक के लिए मुख्यमंत्री ने कारागार अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार आर्या और चीफ फार्मासिस्ट कारागार हरिद्वार राकेश चंद्र गैरोला को नामांकित किए जाने पर सहमति दी है।
देहरादून नगर निगम वार्ड 99 व 68 में पाइप लाइन बिछेगीः मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सीएम घोषणा के क्रम में देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 99 व 68 के विभिन्न मोहल्लों में पाईप लाइन बिछाने का कार्य करने के लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार 1.98 करोड़ की स्वीकृति के सापेक्ष 1 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दी है।
घनसाली नगर पंचायत का भवन बनेगाः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार घनसाली नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 1.19 करोड़ की स्वीकृति दी है।
नगर पंचायत लोहाघाट में शिव मंदिर पार्क का निर्माण होगाः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर पंचायत लोहाघाट के तहत शिव मंदिर पार्क के निर्माण के लिए 44.60 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष 40 फीसदी राशि यानि 17.84 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है।
चार नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना की स्वीकृतिः मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत द्वाराहाट में परियोजना के लिए 84.12 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय सवीकृति के साथ ही केंद्रांश की पहली किश्त 16.23 लाख अवमुक्त करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के रूप में स्वीकृत दे दी है। लंबगांव नगर पंचायत की परियोजना के लिए 92.46 लाख की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 16.18 लाख जारी करने की सहमति दी है। नंदप्रयाग नगर पंचायत के लिए 94.14 लाख की स्वीकृति के साथ 16.47 लाख की राशि जारी करने पर सहमति दी है। नगर पंचायत गजा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 85.31 लाख की स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 14.92 लाख की राशि जारी करने का अनुमोदन किया गया है।
श्री बदरीधाम में जियोटैगिंगः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को जियोटैगिंग व टापोग्राफिकल सर्वेक्षण कार्य के लिए 24.46 लाख की स्वीकृति दी है। साथ ही इतनी ही राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।