Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowहर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व

हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व

(चन्दन बिष्ट ) हल्द्वानी /गौलापार, बुधवार को पंजाबी समाज के लोगों ने गौलापर हल्द्वानी में लोहड़ी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। हल्द्वानी में गुरुद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया। और राणा परिवार ने रात को अग्नि देवता को मूंगफली, रेवड़ी व पॉपकान का भोग लगाया तथा परिक्रमा कर घर-परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। सोनी राणा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व नई फसलों के पकने का संदेश देता है ।

पंजाबी समाज के लोग को लोहड़ी पर्व पर गुरुद्वारों में पारंपरिक ढंग और रीति-रिवाज के अनुसार विशेष पूजा-अर्चना की। शाम के समय पंजाबी समुदाय के लोग गुरुद्वारे और अपने घरों में एकत्र हुऐ उसके बाद युवाओं ने डीजे साउंड पर बज रहे पंजाबी गीतों की धुनों और ढोल की थाप पर जमकर नाचे और भंगड़ा किया वहीं महिलाओं ने ढोलक की थाप पर पंजाबी लोक गीत प्रस्तुत कर जमकर नुत्य कर लोहड़ी का स्वागत किया। इस दौरान राणा परिवार के लोगों ने लोहड़ी में अग्नि प्रज्जवलित की और मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकान आदि डालकर उसकी परिक्रमा की। इस दौरान वहां सभी लोगों ने भी अग्नि देवता से घर-परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।

अंत में राणा परिवार ने सभी लोगों को मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक ,तिल चोडी व पॉपकान का प्रसाद के रुप में वितरण किया और एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। इस अवसर पर बजारों में भी रौनक दिखाई दी सुबह बाजार में किराना की दुकानों से रेवड़ी, गज्जक, मूंगफली, पॉपकोन आदि सामानों की खरीदारी की। इस मौके पर महेंद्र सिंह राणा,गोपाल सिंह ,बालम सिहं ,नवीन पांडे, मान सिंह ,निर्मला देवी ,सोनी राणा ,मंजू ,अंजलि ,विशाल राणा ,दीपा बंगारी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments