Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1717

सीएम ने गैरसैंण में कार्मिकों के आवास निर्माण के लिए 4 करोड़ 59 लाख की मंजूरी दी

0
देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कर्मचारी-अधिकारियों के आवासीय व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 4.59 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। पहले साल में स्वीकृत राशि के सापेक्ष करीब 40 फीसदी यानि 1.83 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दे दी है।
गैरसैंण विकास परिषद के लिए 1.50 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आवास विभाग के तहत गैरसैंण विकास परिषद के तहत विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए 3 करोड़ के प्राविधान के सापेक्ष 1.50 करोड़ अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
मुनि की रेती स्कूल का नाम परिवर्तनः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी गढ़वाल जिले के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल मुनि की रेती का नाम परिवर्तित कर स्वामी शिवानंद मेमोरियल राजकीय प्राथमिक स्कूल करने की सहमति दी है।
एडुसैट प्रोजेक्ट के लिए 6 पदों के सृजन पर सहमतिः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर वित्त मंत्री एडुसैट परियोजना के लिए 10 पदों के प्रस्ताव में से 6 पदों के सृजन करने पर सहमति दे दी है।
 धरासू थाने में आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमतिः मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में पुलिस थाना धरासू में टाइप दो के 4 और टाईप तीन के दो आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमति दे दी है।
इंडिया रिजर्व वाहिनी का प्रशासकीय भवन बनेगाः मुख्यमंत्री ने इंडिया रिजर्व वाहिनी द्वतीय के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि में से अवशेष धनराशि 2.73 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है।

जिला योजना में स्वीकृतिः जिला योजना के लिए प्राविधानित धनराशि 665.50 करोड़ के सापेक्ष 550 करोड़ जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव पर 50 करोड़ की धनराशि जिलाधिकारियों के निवर्तन पर रखे जाने पर सहमति दी है।

स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री को विवाह के लिए मिलेगा अनुदानः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पौत्री-नातिन को विवाह के लिए अनुदान दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी और यूएसनगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्री-नातिन के विवाह के लिए प्रत्येक को 50 हजार रुपए (कुल 1.50 लाख रुपए) निर्गत की जाएगी।
आर्या और गैरोला को राष्ट्रपति सुधार सेवा पदकः गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर कारागार कर्मियों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक के लिए मुख्यमंत्री ने कारागार अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार आर्या और चीफ फार्मासिस्ट कारागार हरिद्वार राकेश चंद्र गैरोला को नामांकित किए जाने पर सहमति दी है।
देहरादून नगर निगम वार्ड 99 व 68 में पाइप लाइन बिछेगीः मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सीएम घोषणा के क्रम में देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 99 व 68 के विभिन्न मोहल्लों में पाईप लाइन बिछाने का कार्य करने के लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार 1.98 करोड़ की स्वीकृति के सापेक्ष 1 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दी है।
घनसाली नगर पंचायत का भवन बनेगाः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार घनसाली नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 1.19 करोड़ की स्वीकृति दी है।
नगर पंचायत लोहाघाट में शिव मंदिर पार्क का निर्माण होगाः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर पंचायत लोहाघाट के तहत शिव मंदिर पार्क के निर्माण के लिए 44.60 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष 40 फीसदी राशि यानि 17.84 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है।
चार नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना की स्वीकृतिः मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत द्वाराहाट में परियोजना के लिए 84.12 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय सवीकृति के साथ ही केंद्रांश की पहली किश्त 16.23 लाख अवमुक्त करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के रूप में स्वीकृत दे दी है। लंबगांव नगर पंचायत की परियोजना के लिए 92.46 लाख की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 16.18 लाख जारी करने की सहमति दी है। नंदप्रयाग नगर पंचायत के लिए 94.14 लाख की स्वीकृति के साथ 16.47 लाख की राशि जारी करने पर सहमति दी है। नगर पंचायत गजा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 85.31 लाख की स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 14.92 लाख की राशि जारी करने का अनुमोदन किया गया है।
श्री बदरीधाम में जियोटैगिंगः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को जियोटैगिंग व टापोग्राफिकल सर्वेक्षण कार्य के लिए 24.46 लाख की स्वीकृति दी है। साथ ही इतनी ही राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।

मकर संक्रांति स्नान को लेकर पुलिस बल की ब्रीफिंग, महानिरीक्षक कुंभ मेला ने दिये आवश्यक निर्देश

0

हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) जनपद के भल्ला इंटर कॉलेज स्टेडियम मायापुर हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा की गई।

सर्वप्रथम आयुष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021 के द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए विस्तारपूर्वक मकर संक्रांति स्नान पर्व की यातायात व्यवस्था से अवगत कराया गया। श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पार्किंग और डाइवर्जन ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को विशेषकर अपनी ड्यूटी के सम्बंध में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं के आने वाले वाहन सही मार्ग से होते नए सही पार्किंग में पार्क हो सकें।

इसके पश्चात  मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के द्वारा उपस्थित पुलिस बल को मेले के दौरान बनाई गई पुलिस संचार व्यवस्था की जानकारी दी गई तथा जीआरपी सहित बनाये गए 04 संचार ग्रिडों के माध्यम से व्यवधान रहित वार्तालाप करने की प्रक्रिया समझाई गई।

ठाकुर के बाद  जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के द्वारा विगत कुम्भ एवं अन्य मेलों के दौरान हुई दुर्घटनाओं का इतिहास बताते हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। समझाया गया की यह जरूरी नही की कोई दुर्घटना तभी हो जब लाखों की भीड़ कहीं इकट्ठा होगी, दुर्घटना तो कम भीड़ में हो जाती है। इसलिए दुर्घटना का कारण अधिक भीड़ नही बल्कि भीड़ का गलत प्रबंधन और लापरवाही होता है। अतः आवश्यक है कि ड्यूटी में लगने वाला समस्त पुलिस बल अपने-अपने ड्यूटी स्थल से सम्बंधित अपना-अपना कर्तव्य और यातायात प्लान अच्छे से जान समझ ले और यदि वहां कोई दुर्घटना पहले हुई हो तो उसके कारणों का पता कर पूर्व सावधानी बरतते हुए सफलतापूर्वक और कुशलतापूर्वक ड्यूटी करे।

सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बताया गया कि मकर संक्रांति प्रथम स्नान पर्व है। इस पर्व से काफी हद तक आगामी कुम्भ मेले की दिशा, दशा और स्वरूप का अनुमान लग सकेगा। इसलिए सभी लोग इस स्नान पर्व को आगे आने वाले मुख्य स्नान पर्वों का अभ्यास मानते हुए पूरी मेहनत, सतर्कता और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करें।

अंत मे  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित पुलिस बल को कहा गया कि कभी भी ये सोचकर ड्यूटी न करें कि हम कई बार मेला ड्यूटी कर चुके हैं और मेला ड्यूटी के एक्सपर्ट बन गए हैं और हमारे ड्यूटी स्थल पर कुछ नही होगा। हरिद्वार का इतिहास गवाह है कि मेलों के दौरान जब भी कोई दुर्घटना हुई है तो वह किसी नए स्थान और किसी नए कारण की वजह से हुई है। इसलिए ड्यूटी के दौरान आत्मविश्वास बनाये रखें लेकिन अतिआत्मविश्वास नही। पूर्ण सतर्कता और विवेक के साथ ड्यूटी करें।
साथ ही साथ ड्यूटी के दौरान खुद भी कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाएं और आने वाले श्रद्धालुओं से भी कोविड सम्बंधित नियमों का पालन करवाएं।

आईजी गुंज्याल के द्वारा सभी को मकर संक्रांति स्नान पर्व की सकुशल ड्यूटी की शुभकामनाएं देकर और गंगा मैया की जय के गगनभेदी जयघोष के साथ ब्रीफिंग कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त ब्रीफिंग में कुम्भ मेला में ड्यूटीरत सभी अर्धसैनिक बलों, नागरिक पुलिस, घुड़सवार पुलिस, संचार पुलिस, उत्तराखंड पीएसी, NSG, अभिसूचना शाखा, होमगार्ड्स आदि के अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ब्रीफिंग कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था  कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन कुम्भ 2021 के मार्गदर्शन में  सुरेश बलूनी प्रतिसार निरीक्षक कुम्भ मेला 2021 और उनके सहायक स्टाफ द्वारा की गई।

कोरोना वैक्सीन : एम्स ऋषिकेश के 5632 हेल्थ वर्कर को लगेगा टीका

0

ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 वैक्सिनेशन की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को ड्राई रन का आयोजन किया गया। इसके लिए संस्थान के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष भवन में भारत सरकार के मानकों के अनुरूप वैक्सिनेशन सेंटर की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। ड्राई रन में एम्स के 25 चिकित्सकों, सिक्योरिटी और अन्य अधिकारियों, कर्मिचारियों ने प्रतिभाग किया। 16 जनवरी से शुरू होने वाली वैक्सिनेशन प्रक्रिया के पहले चरण में संस्थान के कुल 5,632 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा।

राज्य सरकार की ओर से नियुक्त अपीडोमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) डॉ. पीयूष आगस्टीन ने वैक्सिनेशन व्यवस्था व ड्राई रन की संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया व सराहना की। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि वैक्सीनेशन के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी का कोविड एप में वैरिफिकेशन व वैक्सिनेशन किया जाएगा, इसके बाद प्रत्येक व्यक्ति को 30 मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा जाएगा। जिससे किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण के बाद किसी प्रकार के साइड इफेक्ट होने की स्थिति में तत्काल आपात आवश्यक उपचार दिया जा सके।

 

उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वेशन के दौरान किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए वैक्सिनेशन सेंटर में ही एईएफआई सेंटर भी स्थापित किया गया है। जिसका संचालन आपात चिकित्सा क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने बताया कोविड वैक्सिनेशन सेंटर में दो प्रतीक्षालय व दो टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सेंटर में प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक औसतन 100 से 200 लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर टीकाकरण समिति के सदस्य सचिव डॉ. योगेश बहुरुपी, सीएफएम विभाग के डॉ. महेंद्र ङ्क्षसह, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हिदायत, डॉ. मीनाक्षी आदि मौजूद थे।

पुलिस की गिरफ्त में आये 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि

0

देहरादून, जनपद देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 12 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। दोनों ने हरिद्वार व देहरादून से मोटरसाइकिलें चोरी की थी। रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो ‘स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि’ नाम से प्रसिद्ध हैं। एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी पुलिस टीम के साथ बांबे बाग तिराहा भंडारी बाग पर मंगलवार रात केा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात साढ़े 10 बजे सहारनपुर रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस के नजदीक पहुंच मोटरसाइकिल तेजी से भगा दिया।

पुलिस ने कुछ दूरी पर चालक को रोकते हुए भागने का कारण पूछा तो आरोपित ने अपना नाम मुज्जमिल निवासी गांव नागला इमरती रुड़की (हरिद्वार) बताया। आरोपित ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की है, जो कि उसने लालपुल के निकट एन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल के शोरूम के बाहर से चुराया था। मोटरसाइकिल लेकर वह अपने घर नागला इमारती जा रहा था, जहां उसने चोरी की और भी मोटरसाइकिलें रखी हुई हैं।

पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अब तक वह देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटरसाइकिलें चोरी कर चुका है। चोरी की कुछ मोटरसाइकिलें उसने अपने घर पर रखी हुई हैं, जबकि कुछ मोटरसाइकिलें अपने साथी अमजद निवासी गांव लंढौरा मंगलौर के घर पर खड़ी की हुई हैं।

 

पूछताछ के बाद पुलिस ने मुज्जमिल की निशानदेही पर उसके घर से छह मोटरसाइकिलें बरामद की। इसके बाद एक टीम लंढौरा भेजी गई, जहां से पुलिस ने आरोपित अमजद को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से पांच अन्य मोटसाइकिलें बरामद की। इनमें से मुख्य आरोपित मुज्जमिल राजमिस्त्री व अमजद पेंटर का करते थे। एसएसपी ने बताया कि दोनों शातिरों के निशाने पर केवल स्पलेंडर मोटरसाइकिल ही रहते थे।

उनके पास कुछ चोर चाबियां भी थी। पूछताछ में मुज्जमिल ने यह भी बताया कि स्पलेंडर मोटरसाइकिल के लॉक आसानी से खुल जाते हैं, इसलिए वह केवल इन्हीं मोटरसाइकिलों को चुराते थे। इसके बाद गांवों में जाकर मोटरसाइकिलों को बेच देते थे। ग्रामीण युवक भी जानकारी के अभाव के चलते कम पैसे में चोरी की बाइकें खरीद लेते थे। पुलिस इस मामले में और भी जानकारी हासिल कर रही है।

लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाएगी पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना : अनिरूद्ध भाटी

0

हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत भूपतवाला के वार्ड नं 3 में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयासों से नगर निगम में सड़क के किनारे फड ठेली खोखा पटरी पर व्यापार करने निम्न आय वर्ग के लघु व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत दस हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया।

नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने व सम्मान से व्यापार करने हेतु प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों को स्वावलम्बी बनाने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना ब्याज का ऋण मिल रहा है जिसकी अदायगी बहुत कम रुपये की किस्तों में होगी
इस अवसर पर पार्षद राजेश शर्मा व विनित जौली ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभों के संदर्भ में अवगत कराया।

कुम्भ नगरी को अपनी कृतियो से सजाकर श्रृद्वालुओ के लिए तैयार कर रहे कलाकार

0

हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) देश विदेश से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक दर्शन कराने के उद्देश्य से कुंभ नगरी के मठए मंदिरों के अलावा सरकारी भवनों को भव्य रूप प्रदान कर रहे ललित कला महाविद्यालय के रोहित कुमार विकास कुमार शोभित चौधरी वाटर प्रूफ प्लास्टिक पेंट से मनमोहक छाया चित्र भवनों व दीवारों पर अपने हाथों से उकेर रहे हैं। दिल्ली से फाईन आर्ट से पीएचडी कर रहे शोभित चौधरी ने बताया कि 15 से 48 घंटों तक वाटर प्रूफ पेंटिंग से छाया चित्रों को बनाया जा रहा है।

कुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं भगवान श्रीचंद व चारों धामों के चित्रों को भव्य रूप से दर्शाया गया है। प्रैस क्लब हरिद्वार के भवन एवं दीवारों पर भगवान शंकर व चारों धामों के मंदिरों के दर्शन छाया चित्रों से देखने को मिलेंगे। कुंभ कलश के साथ साथ धार्मिक चित्रों का संग्रह दीवारों पर बनाया गया। धर्मनगरी के विभिन्न गंगा घाटों आश्रमों अखाड़ों के अलावा सरकारी भवनों को भी वाटर प्रूफ प्लास्टिक पेंट से भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है।

प्रैस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने ललित कला महाविद्यालय के रोहित कुमार विकास कुमार शोभित चैधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि धार्मिक कलाकृतियों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर फाईन आर्टस के यह युवा अपनी प्रतिभा को दिखाने में किसी से पीछे नहीं है। इन कलाकारो द्वारा तीर्थ नगरी में बनायी जा रही कलाकृतियो के चलते इस बार तीर्थ नगरी एक नये स्वरूप में कुम्भ मेले के लिए सजकर तैयार हो रही है जिसकी छटा देखते ही बनती है

एन एस जी के आई जी आपरेशंसने मेला आई जी से की मुलाकात

0

हरिद्वार 12 जनवरी( कुल भूषण)एन एस जी के मेजर जनरल वी एस रानाडे आई जी ऑपरेशंस ने एन एस जी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सहित आगामी कुंभ मेला के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 से उनके कार्यालय में मुलाकात की ।

मुलाकात के दौरान दोनो अधिकारियों के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर गहन चर्चा की। कुम्भ मेला पुलिस और उत्तराखंड   ए टी एस से तालमेल बनाते हुए किस प्रकार मेले के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और हमलों को नाकाम किया जा सकता है इस रणनीति पर चर्चा हुई।

एन एस जी की टीमों के द्वारा एरिया फेमिलिराइजेसन करते हुए कुम्भ क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा के लिये कुम्भ पुलिस के साथ सम्मिलित रूप से   एस पी ओ तैयार की जाएगी ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्थानीय पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते से समन्वय स्थापित कर स्थिति
को नियंत्रित करने की कार्यवाही की जा सके। भेंट वार्ता के दौरान कर्नल अभिषेक सुनील मिश्रा ग्रुप कमांडर मुकुल चौधरी टीम कमांडर  राजिथ पी टीम कमांडर आदि भी मौजूद रहे।

सामाजिक परिवर्तन में हमारी भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन

0

हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्तीय प्रचारक युद्धवीर सिंह ने कहा कि  स्वामी विवेकानन्द ने समाज देश और संस्ति को आगे बढ़ाने के लिए अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने युवा वर्ग को देश निर्माण के लिए प्रेरित किया। साथ ही मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा जोर दिया। वे एस एम जे एन  पी जी  कालेज में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखण्ड प्रान्त द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। गोष्ठी का विषय सामाजिक परिवर्तन में हमारी भूमिका था ।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।
युद्धवीर ने कहा कि अपने   विचारो   से दुनियाभर  में  भारत का नाम रोशन करने वाले स्वामी विवेकानन्द ने अल्पायु में ही अनेक महान कार्य किये हैं। वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे उनकी राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम की भावना किसी से छुपी नहीं है।
स्वागत भाषण करते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन आदर्शपूर्ण जीवन था। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थे।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखण्ड डा राजीव कुरेले ने संस्था का परिचय दिया। अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द और गुरू गोविन्द सिंह ने देश को एक नयी राह दिखाई और देश की एकता व अखण्डता के लिए महान कार्य किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डा सुनील कुमार जोशी कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने अपनी शुभकामना देते हुए उपस्थित सभी नागरिकों से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समाज निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों शिक्षाविद् रोहिताश्व कुंवर अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरबीर सिंह प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेन्द्र चैधरी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय आर्य ने किया। ।

मार्च माह तक 60 फीसदी बकाया वसूला किया जायेगाः डाॅ. धन सिंह

0

देहरादून,

बकाया ऋण वसूली अभियान के अंतर्गत अब तक प्रदेश भर के 20 बड़े बकायादारों से 76 करोड़ रूपये की वसूली की गई। मार्च माह तक बकाया ऋण का 60 फीसदी वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान किसी किसान के खिलाफ नहीं है बल्कि बड़े 20 बकायादारों के विरूद्ध है जिन्होंने 50 लाख से अधिक का ऋण लेकर अपना खाता एनपीए कर दिया है।
यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में आयोजित सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 10 बकायादारों ने 10 मार्च तक बैंकों में बकाया ऋण जमा करने पर सहमति जताई है। विभागीय मंत्री ने कहा कि बकाया ऋण अभियान के तहत किसी किसान को परेशान नहीं किया जायेगा। बल्कि ऐसे ग्राहकों के वसूली की जायेगी जिन्होंने बड़ी रकम लेकर किस्त जमा नहीं की है। यदि इन्होंने 10 मार्च तक अपना बकाया ऋण जमा नहीं किया तो इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी।

बैठक में हिमालय फूड पार्क प्रा.लि. के एमडी अश्विनी छाबड़ा ने बताया कि वह अपना बकाया ऋण दे देंगे। जिस पर महा प्रबंधक के.एस.बिष्ट ने बताया कि यदि ये लोग 8 करोड़ रूपये जमा कर देंगे तो इनका खाता एनपीए से बाहर आ जायेगा। रचियता इन्फ्रा प्रा. लि. के मुरारी लाल शाह के प्रतिनिधि ने बताया कि उन पर ढ़ाई करोड़ रूपये बकाया है जिसे जल्द जमा कर दिया जायेगा। रासहकारी बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत ने बैठक में ऋण हेतु जरूरी दस्तावेज जमा न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी ऋणों में ग्राहकों द्वारा जरूरी दस्तावेज जमा नहीं करवाये गये हैं, ऐसे मामलों में पहले कागजी प्रक्रिया पूरी की जाय ताकि एनपीए वसूली संबंधी प्रक्रिया में कोई अड़चन न आये। इसके अलावा महा प्रबंधक एनपीएस ढ़ाका ने बताया कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला सहकारी बैंक टिहरी ने सर्वाधिक ऋण वसूली की। टिहरी में अब तक एनपीए का 27 फीसदी ऋण वसूला गया।

बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री दान सिंह रावत, निबंधक सहकारिता श्री बीएम मिश्र, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक अमित शाह, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी विक्रम सिंह रावत, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक टिहरी सुभाष रमोला, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक हरिद्वार प्रदीप चैधरी, राज्य सहकारी बैंक के जीएम दीपक कुमार, एनपीएस ढाका, के.एस. बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक राहुल गैरोला सहित कंपनियो के 10 प्रमोटर मौजूद थे।

 

पुलिस महानिदेशक ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सुनी समस्यायें जनता से मॉगे सुझाव

0

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार, अपनै प्रस्तावित पहाड़ी जनपदों के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज जनपद में पहुंच कर जनसंवाद कर स्थानीय जनता से रूबरू हुये।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार इन दिनो गढ़वाल परिक्षेत्र के 5 पर्वतीय जनपदों के आधिकारिक भ्रमण पर हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन रुद्राक्ष वैडिंग प्वाइंट गुलाब राय मे जनपद रुद्रप्रयाग की जनता के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्या सुनी व सुझाव प्राप्त किये।
इससे पूर्व सलामी गार्द द्वारा पुलिस महानिदेशक का अभिवादन किया गया। जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग द्वारा भी पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया गया तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभिनव पहल *जन संवाद* कार्यक्रम की सराहना की ।

रुद्राक्ष वेडिंग प्वाइंट मे पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित जनसमूह से उनकी समस्याएं व सुझाव प्राप्त किये गये।
उपस्थित जनसमूह ने पुलिस महानिदेशक के सामने कई सुझाव दिए गए।स्थानीय लोगों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोरोना काल में अच्छे कार्य की सराहना की गयी ।
अधिकांश लोगो ने राजस्व क्षेत्र, को नियमित पुलिस में शामिल किये जाने , बाहरी लोगों का सत्यापन किये जाने की मॉग व वर्तमान समय में बढ़ रहे वाहनों की संख्या पर भी बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा चिन्ता जाहिर की गयी।

जनता द्वारा दिए गए सुझाव के उपरांत विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा अपने वक्तव्य में पुलिस महानिदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अपेक्षा की गई कि, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड का स्थानीय जनता से किया गया जनसंवाद मील का पत्थर साबित होगा।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित जनसमूह का आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग हेतु अपना कीमती समय दिया गया ।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में अपने अतीत को याद करते हुए कहा गया कि सौभाग्य कि, बात यह रही कि आज से तकरीबन 27 साल पहले उन्हें जनपद चमोली के पुलिस अधीक्षक, के रूप में सेवा करने का मौका मिला तब रूद्रप्रयाग जनपद चमोली का ही अभिन्न अंग था।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जनपद से संबंधित अपने अतीत के कुछ अनुभव साझा किए गए। बताया कि वर्ष 2013 की माह जून में आयी आपदा के दौरान जब वे बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एडमिन के पद पर थे, उनके द्वारा फेसबुक के माध्यम से देखा कि, कालीमठ मन्दिर जो कि पानी के कटाव से बिल्कुल कटने वाला है। उसी समय बीएसएफ द्वारा निर्णय लिया गया कि, उत्तराखण्ड राज्य में आयी त्रासदी में मदद करनी है। बीएसएफ के सभी कार्मिकों के वेतन से धनराशि एकत्र कर कुछ धनराशि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड राहत कोष में दी गयी तथा कुछ धनराशि से कालीमठ क्षेत्र के लोगों की मदद की गयी, मन्दिर के नीचे मजबूत सुरक्षा दीवार बनायी गयी, इस दौरान लगभग चार माह तक सामुदायिक भोजनालय चलाया गया।
कालीमठ क्षेत्र के गांवों को गोद लेते वहां के बुनियादी ढांचे को सुव्यवस्थित किया गया।
राजस्व पुलिस को नियमित पुलिस में लाये जाने सम्बन्धी सुझावों पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि, जनपद से सम्बन्धित दो मामलों में सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है।
इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों को भी सम्मिलित किये जाने पर विचार किया जायेगा। इस हेतु उनके द्वारा जनपदीय विधायकों तथा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से भी आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई गई।
यातायात व वाहनों के बढ़ते दबाव पर पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा कहा गया कि, आने वाले समय में इस बात पर विचार किया जाना सार्थक होगा कि, वाहन क्रय करने वाला व्यक्ति उस वाहन की पार्किंग हेतु भी पार्किंग स्थल बनाये। इस ओर भविष्य की तैयारी अभी से की जानी आवश्यक है
निकट भविष्य में स्थानीय जनमानस स्कूली छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी, महिला अपराध, साइबर अपराध, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियों से भरी बुकलेट उपलब्ध करायी जायेगी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा के लिए है।

उपस्थित जनसमूह से यह भी उम्मीद जताई गई कि आपके सहयोग से ही पुलिस भी अपना कार्य और अच्छे ढंग से कर सकती है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा और सीधे-साधे लोगों को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाएगा।

जनसंवाद कार्यक्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मा0 विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह सहित जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 140 महानुभाव उपस्थित रहे।