Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowकुम्भ नगरी को अपनी कृतियो से सजाकर श्रृद्वालुओ के लिए तैयार कर...

कुम्भ नगरी को अपनी कृतियो से सजाकर श्रृद्वालुओ के लिए तैयार कर रहे कलाकार

हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) देश विदेश से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक दर्शन कराने के उद्देश्य से कुंभ नगरी के मठए मंदिरों के अलावा सरकारी भवनों को भव्य रूप प्रदान कर रहे ललित कला महाविद्यालय के रोहित कुमार विकास कुमार शोभित चौधरी वाटर प्रूफ प्लास्टिक पेंट से मनमोहक छाया चित्र भवनों व दीवारों पर अपने हाथों से उकेर रहे हैं। दिल्ली से फाईन आर्ट से पीएचडी कर रहे शोभित चौधरी ने बताया कि 15 से 48 घंटों तक वाटर प्रूफ पेंटिंग से छाया चित्रों को बनाया जा रहा है।

कुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं भगवान श्रीचंद व चारों धामों के चित्रों को भव्य रूप से दर्शाया गया है। प्रैस क्लब हरिद्वार के भवन एवं दीवारों पर भगवान शंकर व चारों धामों के मंदिरों के दर्शन छाया चित्रों से देखने को मिलेंगे। कुंभ कलश के साथ साथ धार्मिक चित्रों का संग्रह दीवारों पर बनाया गया। धर्मनगरी के विभिन्न गंगा घाटों आश्रमों अखाड़ों के अलावा सरकारी भवनों को भी वाटर प्रूफ प्लास्टिक पेंट से भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है।

प्रैस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने ललित कला महाविद्यालय के रोहित कुमार विकास कुमार शोभित चैधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि धार्मिक कलाकृतियों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर फाईन आर्टस के यह युवा अपनी प्रतिभा को दिखाने में किसी से पीछे नहीं है। इन कलाकारो द्वारा तीर्थ नगरी में बनायी जा रही कलाकृतियो के चलते इस बार तीर्थ नगरी एक नये स्वरूप में कुम्भ मेले के लिए सजकर तैयार हो रही है जिसकी छटा देखते ही बनती है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments