Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1715

डीआईटी में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन

0

देहरादून। डीआईटी यूनिवार्सिटी में इन दिनों यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का शुभारंभ सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर छात्रों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमंे 50 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर डीन एलाइड साइंसेज डा नरेश चंदना की पुस्तक मतलब का विमोचन भी किया गया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीआईटी यूनिवार्सिटी में स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह यूथ फेस्टिवल एक सप्ताह तक चलता है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसका शुभारंभ इस बार उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन कर किया। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि बहुत खुशी होती है देख कर जब हमारे युवा इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़ कर प्र्रतिभाग करते है। आज के युग का सबसे बड़ा दान रक्त दान है और यहां छा़त्रों के बीच इतना उत्साह देख कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस अवसर पर श्री रावत ने डीन एलाइड साइंसेज डा नरेश चंदना की पुस्तक MATLAB का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए वाइस चांसलर ने बताया कि इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की याद मेें यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस बार कोविड के मद्देनजर छोटे छोटे आयोजन किए गए है जिसमें ब्लड डोनेशन मुख्य था। ऐसे समय में जब लोग डर के कारण रक्त दान के लिए आगे नहीं आ रहे है यूनिवर्सिटी ने यह जिम्मेदारी ली की अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करवाया जा सके। इस अवसर पर मौजूद थे।

मसूरी विधान सभा में नयागांव विजयपुर में सड़कों का विधायक जोशी ने किया लोकार्पण

0

देहरादून 14 जनवरी: वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से निर्मित सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 3 लाख 28 हजार की लागत से निर्मित नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला में सुरक्षा दीवार निर्माण, सात लाख 58 हजार की लागत से निर्मित गांव की आन्तरिक सड़कों का निर्माण एवं 6 लाख 11 हजार की लागत से हाथीबड़कला मुख्य मार्ग से आन्तरिक सड़क का निर्माण करवाया गया है।

देहरादून के वार्ड 02 विजयपुर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक जोशी ने बताया कि जल्द ही नयागांव विजयपुर में एक करोड़ से अधिक की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव की मुख्य सड़क के लिए भी बजट स्वीकृत हो गया है और जल्द ही इसका कार्य भी करवाया जाऐगा। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान भी किया।

इस अवसर पर महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, भाजपा महानगर मंत्री संध्या थापा, दरवान सिंह बिष्ट, शिव प्रसाद गुरुंग, मेनबहादुर अधिकारी, सपना, सुनील गुरुंग, किरन, लक्ष्मी, नेता सिंह प्रधान, एकबहादुर गुरुंग, दिनेश प्रधान, पुष्पलाल प्रधान, पदम पुन, पं0 योगेष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

पतंजलि में आयोजित महा परायण यज्ञ में मुख्यमंत्री ने लिया भाग

0

हरिद्वार 14जनवरी (कुल भूषण)

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि फेस 2 में पहुचे जहाँ आचार्य कुलम के छात्रों ने मुख्यमंत्री को मंगल तिलक लगा कर उनका स्वागत  किया । पतंजलि फेस 2 में महा परायण यज्ञ का आरंभ मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में किया जा रहा है यह यज्ञ लगभग एक महीने तक चलेगा इस यज्ञ में स्वामी राम देव के साथ मुख्यमंत्री ने भी सहभागिता की ओर यज्ञ में आहूति दी और देश के लिए मंगलकामना की । आज के यज्ञ में स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि के मुख्य ट्रस्टी पदम सेन आर्य अपने सपरिवार सहित यज्ञ में सम्मलित हुए। आचार्यकुलम  वैदिक गुरुकुलम व गुरुकुलम के  छात्र  छात्राओं के द्वारा व धर्माचार्यो द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ इस यज्ञ का संचालन किया जा रहा है।

गौ, गंगा और गायत्री है हिन्दू धर्म के आधार :  स्वामी हरिबल्लभ

0

हरिद्वार 14 जनवरी (कुल भूषण)। मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर श्री स्वामी नारायण आश्रम भूपतवाला में श्री स्वामी नारायण दीन दयाल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का शुभारम्भ संत महंतजनों की उपस्थिति  में गौ पूजन के साथ हुआ।

इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि गौ गंगा और गायत्री सनातन हिन्दू धर्म का आधार है जिनमें समस्त तीर्थ और देवी देवता समाहित है। उन्होंने कहा कि गौ गंगा और संत तीनों ईश्वर स्वरूप है। आश्रम के संचालक स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री ने संत महंतजनों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम में प्रतिदिन गौ सेवा संत सेवा और दरिद्र नारायण की सेवा एक प्रकल्प के रूप में संचालित रहती है।

इस अवसर पर म मं स्वामी हरिचेतानन्द म मं स्वामी प्रेमानन्द महंत रूपेन्द्र प्रकाश अनिरूद्ध भाटी एडवोकेट अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे।

सुयोग्य शिष्य करता है गुरूजनों की यश कीर्ति में वृद्धि: स्वामी हरिचेतनानन्द

0

हरिद्वार 14जनवरी (कुल भूषण)  श्री विशुद्धानन्द आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सच्चिदानन्द महाराज ने अपने सुयोग्य शिष्य स्वामी रामानन्द को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। इस अवसर पर षड्दर्शन साधु समाज ने उदासीन सम्प्रदाय के म मं स्वामी हरिप्रकाश महाराज की अध्यक्षता में स्वामी रामानन्द महाराज को तिलक चादर देकर उनका पट्टाभिषेक किया। इस अवसर पर महंत रविदेव शास्त्री के संचालन में आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में म मं स्वामी हरिचेतानन्द महाराज ने कहा कि गुरू के प्रति निष्ठा और भक्ति शिष्य को सद्मार्ग की ओर अग्रसर करती है

सुयोग्य शिष्य अपने गुरूजनों की यश कीर्ति में वृद्धि करता है। पट्टाभिषेक समारोह की अध्यक्षता करते हुए उदासीन अखाड़े के महामण्डलेश्वर एवं साधु सुधा गंगा दर्शन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिप्रकाश महाराज ने कहा कि गुरू शिष्य परम्परा संत समाज की अविरल परम्परा है जिसके अनुसार गुरू अपने श्रेष्ठ शिष्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर अपने पद पर प्रतिष्ठित करता है।

इस अवसर पर म मं स्वामी प्रेमानन्द स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महंत विष्णु दास महंत सूरज दास, महंत दुर्गादास, महंत योगेन्द्रानन्द शास्त्री, महंत केशवानन्द अनिरूद्ध भाटी, पार्षद महावीर वशिष्ठ अनिल वशिष्ठ डाॅ प्रेमप्रकाश सतलेवाल समेत श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने काली मन्दिर पहुँच कैलाशानन्द महाराज को दी शुभकामनाए

0

हरिद्वार 14 जनवरी (कुल भूषण)  भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने  सिद्ध पीठ काली मंदिर पहुंच कर दर्शन किए तथा महामंडलेश्वर कैलाशानंद के  निरंजनी अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर  होने वाले पट्टाअभिषेक कार्यक्रम की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा शोभायात्रा में सम्मिलित हुए इस अवसर पर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनीए जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्माए जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्माए पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा साथ रहे।

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का पट्टाभिषेक समारोह, राज्यपाल सहित वरिष्ठजन हुये शामिल

0

हरिद्वार 14 जनवरी (कुल भूषण) । उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार निरंजनी अखाड़ा पहुंची। उन्होंने आचार्य महामण्डेलश्वर कैलाशानद गिरी के पट्टाभिषेक समारोह में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल, ज्वालापुर विधायक  सुरेश राठौर, रूडकी विधायक  प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक  आदेश चैहान, भाजपा नेता विकास तिवारी, नरेश शर्मा, ओम प्रकाश जमदग्नि आदि भी पट्टाभिषेक समारोह में उपस्थ्ति रहे। सभी ने अखाड़ा परम्परा के अनुसार आचार्य महामण्डलेेश्वर की चादर विधि की।
राज्यपाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए समस्त अखाड़ा संतो को मकर संक्रंाति की शुभकामनायें दी।

उन्होंने स्वामी कैलाशानंद महाराज से आचार्य महामण्डलेश्वर के पद पर आसीन होने पर आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी को बधाई दी। श्रीमती मौर्य ने मकर संक्रांति पर्व पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि संत परम्परा भारत की प्राचीन परम्परा है। युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति को अपनाकर नव भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। संतो का सम्मान हमारी सनातन परम्परा है,

जो भारत को अन्य देशों से अलग और विशेष बनाती है। उन्होंने नव वर्ष में सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कोरोना मुक्त भारत की प्रार्थना मां गंगा से की।
इस अवसर पर समस्त अखाड़ा पदाधिकारियों व संतो के साथ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के इंद्रेश कुमार , दिनेश , शिव प्रकाश , युद्धवीर , शरद कुमार  सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजसेवी एवं सीए मोहन काला उक्रांद में शामिल, दल को मिलेगी मजबूती

0

देहरादून, प्रसिद्ध समाज सेवी, उद्योगपति एवं पेशे से सीए मोहन काला उत्तराखंड क्रान्ति दल में विधिवत रूप से शामिल हुये। दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि समाज सेवी व उद्योगपति मोहन काला का पार्टी में आना शुभ संकेत है। श्री काला के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय ऐसे ही बड़ी संख्या में और भी हस्तियां उक्रांद में शामिल होंगी।

मोहन काला ने कहा कि मेरा उत्तराखंड क्रान्ति दल से जुड़ना क्षेत्रीय भावना को मजबूत करना है। राज्य के बने इन 20 वर्षो में कुशासन ने बदहाली की है। भ्रष्ट्राचार के आकंठ में राज्य डूबा है। रोजगार पलायन और भी ज्यादा बढ़ा है। राज्य की जो परिकल्पना की थी वह धरी की धरी रह गयी। उक्रांद से जुड़ना यही है कि अब शहीदों के स्वप्नों का राज्य बनाना है। अब उक्रांद का कारवां बढ़ता रहेगा। उक्रांद ने राज्य निर्माण में मुख्य भूमिका निभायी है। अब राज्य को सवारने का काम करेंगा।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने मोहन काला को बधाई देते हुये कहा कि दल को मजबूती प्रदान करते हुये दल में अग्रणीय भूमिका निभाएंगे। बीडी रतूड़ी ने कहा कि काला की शख्शियत से दल को मजबूती ही नही बल्कि नए लोगो को दल में आने के रास्ते बनेंगे। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक, प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने दल के इतिहास पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन सुनील ध्यानी ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश उपाध्याय, लताफत हुसैन, बहादुर सिंह रावत, एनके गुसाई, कुंदन बिष्ट, समीर मुंडेपी, रेखा मिंया, राजेश्वरी रावत, चंद्रा सुंदरियाल, मिनांक्षी सिंह, अंजू, प्रताप कुँवर, उत्तम रावत, धर्मेंद्र कठैत, बिजेंद्र रावत, राजेन्द्र प्रधान, रूबी खान, राज मोहनी, किरन शाह, ब्रजमोहन सजवाण, श्याम सिंह रमोला, सीमा रावत, संजय बहुगुणा, शिव प्रसाद सेमवाल, शकुंतला रावत, हेमंत नेगी, मनमोहन पंत, विनोद बहुगुणा, सोमेश बुडाकोटी, पंकज पैन्यूली, दीपक रावत, मनोज ममगाईं, अरबिंद बिष्ट, गणेश काला, अनिल डोभाल, आनंद सिलमाना, नवीन भदूला, देवेंद्र रावत, रविन्द्र ममगाईं, लक्ष्मी कांत,भट्ट, ललित बिष्ट, अमित वर्मा, राकेश नाथ, राजीव देशवाल, अर्जुन देशवाल, ललित कुमार, सुमन राणा आदि थे।
कार्यक्रम के पश्चात मोहन काला ने घंटाघर में स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी की प्रतिमा में नमन करते हुये, कचहरी परिसर शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया।

व्यापारियों ने शाही स्नान यात्रा निकाल श्रद्धालुओं को दिया कुम्भ में आने का संदेश

0

हरिद्वार 14जनवरी( कुल भूषण)  तीर्थ  नगरी हरिद्वार के व्यापारियों ने मकर संक्राति के मौके पर सामुहिक रूप से षाही यात्रा स्नान का आयोजन कर  देश भर के श्रृद्वालुओ से कुम्भ मेले में आने का अहावान किया वरिष्ठ व्यापारी नेता शिव कुमार कष्यप ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए

बताया की पूर्व निधार्रित तय कार्यक्रम के अनुसार नगर के समस्त व्यापारी संगठनों के पद्वााधिकारी ललतारो पुल स्थित गुरूद्वारे के पास एकत्रित हुए तथा वहा से सामुहिक रूप में हरकी पौडी ब्रहम कुण्ड के लिए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रवाना हुए  शिव कुुमार कष्यप ने कहा इस आयोजन के माध्यम से हरिद्वार के व्यपारी देष की जनता से हरिद्वार कुम्भ मेले में आने का संदेष देने का काम कर रहे है जिससे की देष भर के श्रृद्वालु गंगा में स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुचे इस मौके पर श्रवण गुप्ता जतिन हाण्डा मयंक एम एम भटट सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल रहे

शांतिकुंज परिवार ने महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं में बांटे मास्क

0

हरिद्वार 14जनवरी (कुल भूषण) शांतिकुंज के सौ से अधिक स्वयंसेवकों की टीम  के सदस्यो ने  कुंभ के प्रथम स्नान व मकर संक्रांति स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं को कोविड.19 व प्रशासन के सहयोग के लिए कुंभ मेला क्षेत्र   हरिद्वार  पहुचें  श्रद्धालुओं में नि शुल्क मास्क बाँटे साथ ही शांतिकुंज परिवार ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को हरिद्वार को स्वच्छ एवं महाकुंभ की गरिमा को बनाये रखने की अपील की।

जिला प्रशासन के आग्रह पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने अपने स्वयंसेवकों की टीम भेजी थी। शांतिकुंज टीम के सेवा कार्यों की एडीएम केके मिश्राए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल सहित अनेक अधिकारियों ने प्रशंसा की। उन्होने कहा कि शांतिकुंज सच्चे अर्थों में सेवा करने वाली संस्था है। भविष्य में भी शांतिकुंज से सहयोग की अपेक्षा है।