Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1712

उत्तराखंड़ : फर्जी कॉल सेंटर चलाकर करते थे ठगी, दिल्ली देहरादून के पांच युवक गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स, साइबर क्राइम पुलिस सेल और दूरसंचार विभाग ने संयुक्त रूप से दून में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर में छापेमारी की। टीम ने दून में बैठकर अमेरिका के लोगों से पुलिस और इंफोरसमेंट अधिकारी बनकर धोखाधड़ी और धमकी देकर रुपये वसूलने के आरोप में दिल्ली और देहरादून के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने कॉल सेंटर परिसर से नगदी, लग्जरी, कार, कंप्यूटर आदि सामान जब्त किया है।

जांच में गिरोह के दिल्ली और नोएडा में बैठे मास्टरमाइंड और आरोपियों के खातों में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को सूचना मिली कि वसंत विहार क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। ठग कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिका में रहने वाले दिव्यांग, सेना से रिटायर्ड अधिकारी आदि को फोन कर ठगी और वसूली कर रहे हैं। सूचना पर एएसपी स्वतंत्र कुमार, सीओ अंकुश मिश्रा, दूर संचार विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कॉल सेंटर में छापेमारी की। पाया कि कॉल सेंटर की तरह युवक कंप्यूटर में बैठकर कॉल कर रहे हैं। एसटीएफ की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

मौके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नाम दानिश अत्री पुत्र चन्दू अत्री निवासी विष्णु गार्डन नई दिल्ली, संदीप गुप्ता पुत्र रामनैन गुप्ता निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली, अर्चित विलफ्रिड पुत्र सुरक्षित रोनेन निवासी शनि मन्दिर कैनाल रोड देहरादून, नारायण अधिकारी पुत्र जग पाराशर अधिकारी निवासी सेक्टर सात रोहिणी नई दिल्ली, आयुष्मान मल्होत्रा पुत्र अजय मल्होत्रा निवासी शहादरा नई दिल्ली बताए। टीम ने मौके से 21 कम्पयूटर मय सीपीयू, आठ मोबाईल फोन, एक आई पैड, चार लाख चैतीस हजार नकद, लग्जरी कार, तीन घड़ी को कब्जे में लिया है।

आरोपी विदेशों में रहने वाले विशेषकर सीनियर सिटिजन, दिव्यांग व सेना से रिटायर अधिकारियों-कर्मचारियों का सोशल सिकयोरिटी नंबर (जैसा कि भारत में आधार कार्ड नंबर है) हैकरों के द्वारा प्राप्त कर कॉल करते थे।आरोपी लोगों को एसएसएन नंबर से जुड़े पते और खाते में अवैध कार्य, तस्करी, अनाधिकृत लेनदेन, जुए आदि के कार्य होने और लेनेदेन का झांसा देकर वसूली करते थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।बताया कि दिल्ली और नोएडा में आरोपियों के तार जुड़े हैं। जल्द ही मास्टरमाइंडों को भी गिरफ्तारी होगी

प्रदर्शनी के जरिए दिखाई उत्तराखंड के जर्जर स्कूलों के हालात, उत्तराखंड की शिक्षा सिस्टम पर बड़ा तमाचा : आप

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में #selfiwithschool अभियान के दौरान जनता द्वारा भेजी तस्वीरों की आज 13 जिलों में प्रदर्शनी लगाई जिसका मकसद सरकार के उन दावों की पोल खोलना था जिसमें वो बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बेहतर सिस्टम का दावा कर उत्तराखंड की जनता को बरगलाने का काम कर रही थी। राजधानी देहरादून में, आप ने प्रदेश कार्यालय में फ्लेक्स के जरिए उन तस्वीरों को दिखाने की कोशिश की जो उत्तराखंड के जर्जर हो चुके स्कूलों और यहां के बेहतर स्कूली सिस्टम का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के मुंह पर करारा तमाचा था। आप के कार्यालय में सुबह से आम जनता ने भी इन तस्वीरों को देखने के लिए आप कार्यालय का रुख किया।

आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने इस दौरान बताया ,बीजेपी सरकार बेहतर शिक्षा के खोखले दावे करती है । इन तस्वीरों से ये बात सिद्ध हो गई उत्तराखंड में जीरो वर्क सीएम है यहां के स्कूलों के हालत देखकर लगता है बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर यहां पढ़ने को मजबूर है और यहां के मंत्री विधायक जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

वहीं इस दौरान आप प्रवक्ता नवीन ने कहा, मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड दौरे पर डिबेट के आमंत्रण पर मदन कौशिक के ना आने पर जब मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विधानसभा के एक स्कूल को देखने गए और वहां के हालत को देखने के बाद मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के स्कूलों के हालत पर चिंता जताई। मनीष सिसोदिया के दिल्ली लौटने के बाद बीजेपी के मंत्री विधायक सभी उत्तराखंड में बेहतर स्कूलों के दावे के साथ मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाने लगे । इसके बाद आम आदमी पार्टी ने जनता को निर्णायक भूमिका में डालते हुए सैल्फी विद स्कूल अभियान चलाया जिसमें जनता ने अपने आस पास के जर्जर हालत बदहाली के हालत वाले सैकड़ों स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के साथ साथ आप को भेजी ।

आप पार्टी द्वारा शुरु किया गया सैल्फी विद स्कूल अभियान को प्रदेश की जनता ने पूर्ण समर्थन दिया। इन तस्वीरों ने सरकार के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी। सरकार का झूठ सामने आया और जनता भी ये समझ पायी कि कैसे सरकार द्वारा कोरी अफवाहें फैलाई जाती हैं जो जनता को भ्रमित करती है।

आप नेता नवीन ने कहा कि उत्तराखंड में इन स्कूलों के जर्जर भवनों में छात्र और शिक्षक अपनी जान जोखिम में लेकर आते हैं। सरकार लाख दावे करे लेकिन उत्तराखंड में इन स्कूलों की तस्वीरों ने ये बात साबित कर दी है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है। कई स्कूल ऐसे हैं जो जर्जर स्थिति में हैं। खुद मुख्यमंत्री की विधानसभा के एक स्कूल का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जी ने भ्रमण कर जनता को सच्चाई बताई थी।

पहाडों से जर्जर हो चुके सैकड़ों ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो ये बताने के लिए काफी है कि आखिर कैसे शिक्षक उन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर है जहां हर समय जान का खतरा है । इन स्कूलों में हालात इतने बद्तर हैं कि यहां शिक्षा लेना और देना किसी इम्तिहान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि करोडों रुपये का बजट शिक्षा के लिए सरकार बनाती है और तय करती है लेकिन आखिर उस बजट को सरकार ने अभी तक कहां खर्च किया जनता को इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए। आप प्रवक्ता ने कहा कि आप पार्टी आगे भी ऐसे अभियानों की शुरुआत प्रदेश में करेगी ताकि सरकार के सफेद झूठ जनता के सामने आएं।

आप प्रवक्ता ने कहा, बीजेपी के मंत्री, विधायक कहते तो बहुत कुछ हैं लेकिन करते कुछ नहीं है। उन्हें विकास के कार्यों पर 5 सवालों के जवाब मांगे गए थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मनीष सिसोदिया के सवाल पर , 5 नहीं बल्कि 100 काम गिनाने की बात की थी लेकिन जब चर्चा की बारी आई तो मदन कौशिक जी भाग खडे हुए। इसके बाद सरकार के दावों की पोल खुद प्रदेश की जनता ने ही सैल्फी विद अभियान के माध्यम से दिखाई जिसे आज आप ने प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच रखा।

जनता ने इस अभियान के माध्यम से ना सिर्फ स्कूलों की तस्वीरें साझा कीं बल्कि अन्य जर्जर हो चुके कई सरकारी भवनों की तस्वीरें भी भेजी। आप प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी ने जनता को तो जागरुक कर दिया है लेकिन ये सरकार भी बहुत जल्द जनता के सामने बेनकाब होगी ,जिसके लिए आप आगे भी कई ऐसे अभियान प्रदेश में चलाएगी ताकि सरकार के कोरे झूठ का पर्दाफाश हो सके।

उत्तराखण्ड़ कांग्रेस की जिला इकाइयों और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी हुये घोषित

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस ने अपनी जिला इकाइयों और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों और महामंत्रियों को संगठन की जिला इकाइयों का प्रभार दिया गया है, इसी तरह विधानसभा स्तर पर पीसीसी सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से प्रभारियों को जिला और विधानसभा के स्तर पर पार्टी संगठन को सक्रिय रखने, पीसीसी और जिला इकाइयों के बीच समन्वय आदि का काम सौंपा गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के विभागों के प्रभारी भी घोषित किए गए हैं।

 

उपाध्यक्षों को ये प्रभारी
-राजेंद्र सिंह भंडारी (संगठन जिला पौड़ी), रणजीत सिंह रावत (ऊधमसिंहनगर), महेंद्र पाल सिंह (हरिद्वार), मयूख महर (बागेश्वर), विजयपाल सजवाण (जिला टिहरी), विक्रम सिंह नेगी (उत्तरकाशी), मदन सिंह बिष्ट (देहरादून), गणेश गोदियाल (चमोली)।
-रामयश सिंह (अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ), सूर्यकांत धस्माना (कोटद्वार एवं कार्यक्रम मॉनीटरिंग कमेटी), आर्येंद्र शर्मा (सदस्यता अभियान कमेटी, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई), हेेमंत बगड़वाल (अल्मोडा), जया बिष्ट -(पिथौरागढ़), सरोजनी कैंतुरा (रुद्रप्रयाग), सरबरयार खान (नैनीताल), सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा (अल्पसंख्यक समुदाय), नारायण पाल (चंपावत), पृृथ्वीपाल सिंह चौहान (महिला कांग्रेस)

महामंत्रियों को ये प्रभारी

विजय सारस्वत (नैनीताल जिला और सेवा दल प्रभारी), जीतराम (बागेश्वर), संजय पालीवाल (काशीपुर महानगर और प्रदेश अध्यक्ष से संबद्ध), मनमोहन सिंह मल्ल (उत्तरकाशी), भुवन कापड़ी (पिथौरागढ़), याकूब सिद्दिकी (रुड़की), इकबाल भारती (चंपावत), राजपाल खरोला (देवप्रयाग), गोदावरी थापली (कोटद्वार), ताहिर अली (हरिद्वार ग्रामीण), यशपाल राणा (जिला परवादून, देहरादून), बाल किशन (डीडीहाट), लक्ष्मी राणा (महिला कांग्रेस), सतीश कुमार (अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ), पी केे अग्रवाल (रुड़की महानगर), महेश शर्मा (ऊधमसिंहनगर), राजेंद्र शाह (रुद्रप्रयाग), अतोल रावत (टिहरी), पुष्कर जैन (देहरादून महानगर), हिमांशु गावा (हरिद्वार महानगर), प्रदीप तिवाड़ी (चमोली), हरीश पनेरू (हल्द्वानी महानगर), घनानंद नौटियाल (पुरोला), नवीन जोशी (पौड़ी), ममता हल्दर (बंगाली समुदाय), हरिकृष्ण भट्ट (पछुवादून, देहरादून), गोविंद सिंह बिष्ट (रुद्रपुर महानगर एवं विधि प्रकोष्ठ), ललित फसर्वान (रानीखेत) हेमेश खर्कवाल (अल्मोड़ा)।

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा करने वाली पार्टी को महिला कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कोई महिला चेहरा नहीं मिला। आखिरकार कांग्रेस उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को कोटद्वार के प्रभार के साथ ही कार्यक्रम निगरानी समिति का प्रभार भी सौंपा गया है।

फ्लिपकार्ट कर रही 20 जनवरी से बिग सेविंग डेज सेल लॉन्च, 24 तक चलेगी

0

नई दिल्ली,  (एजेंसी)। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 20 जनवरी से बिग सेविंग डेज सेल लॉन्च करने जा रही है और यह 24 जनवरी तक चलेगी। ग्राहकों को मोबाइल, टैबलेट, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर डिस्काउंट और ऑफर मिलेंगे। फ्लिपकार्ट की यह बिक्री 19 जनवरी को प्रातः काल 12 बजे (आधी रात) फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्यों के लिए थोड़ी पहले प्रारम्भ होगी।

कंपनी बड़ी संख्या में उत्पादों पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प, एक्सचेंज ऑफर और प्रोटेक्शन प्लान पेश करेगी।फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 19 जनवरी को फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्यों के लिए प्रातः काल 12 बजे और अन्य सभी ग्राहकों के लिए 20 जनवरी को प्रारम्भ होगी। ई-कॉमर्स कंपनी सैमसंग गैलेक्सी F41 जैसे विभिन्न स्मार्ट फ़ोन पर 15,499 रुपये, आईफोन एक्सआर 44,999 रुपये और मोटो जी 5जी जैसे विभिन्न स्मार्ट फ़ोन का डिस्काउंट 20,999 रुपये में पेश करेगी।

फ्लिपकार्ट ने इन डिवाइसेज पर ठीक डिस्काउंट शेयर नहीं किया है लेकिन पता चला है कि इच्छुक दुकानदारों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान्स और एक्सचेंज ऑफर का विकल्प मिलेगा।ग्राहकों को रियलमे वॉच एस प्रो, रियलमे वॉच और रियलमे वॉच हेडफोन सहित रियलमे डिवाइसेज पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है और स्पीकर्स पर 70 परसेंट ऑफर पेश करेंगे और फ्लिपकार्ट के कुछ सबसे अधिक बिकने वाले लैपटॉप मॉडल्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। खरीदारों को टीवी और उपकरणों पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी मिल सकता है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान एचडीएफसी कार्ड और ईएमआई लेंन-देंन पर 10 परसेंट ज्यादा डिस्काउंट दे रही है।

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, सैकड़ों कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच, कई कार्यकर्ता हुये गिरफ्तार

0

देहरादून, केन्द्र के कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस दून में राजभवन के घेराव के लिए निकली। कूच के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस की इस प्रदर्शन रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिससे राजधानी में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान हाथी बड़कला चौक पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिये अपनी ताकत का अहसास कराने की भी कोशिश कर रही है।

इस बाबत गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजभवन घेराव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल हुईं। प्रीतम सिंह ने पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों से फोन पर बातचीत की और उनसे प्रदर्शन में शामिल होने वाले कांग्रेसियों की जानकारी हासिल की, कांग्रेस ने राजभवन घेराव में प्रदेश भर से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा था। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी प्रदर्शन में शामिल रहे। महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि दोपहर पूर्व कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का आना हुआ।

यहां से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर जुलूस के रूप में कूच किया। ज्ञापन में कहा कि पूर्व में नेताओं की ओर से किसानों की ऋण माफी की कोरी घोषणाओं के कारण वह समय पर ऋण जमा नहीं कर पाए थे। अब मूलधन व ब्याज लगाकर ऋण की राशि अधिक होने से वह एकमुश्त ऋण अदा करने में असमर्थ हैं। वह अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर किस्तों में ऋण अदायगी के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार एकमुश्त वसूली कर रही है। उन्होंने ऋण वसूली में शिथिलता बरतने की मांग की।

Jio ने दिया बड़ा झटका, बंद किए अपने ये चार सस्ते रिचार्ज प्लान

0

नई दिल्ली। Reliance Jio removes 4 plans. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियोफोन (Jio phones) के 4 किफायती प्लान्स को अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिया है। ये प्लान्स नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग प्लान्स थे। ये चार प्लान्स (JioPhone plans ) 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के हैं। कंपनी के 99 रुपये, 297 रुपये और 594 के प्लान्स में JioPhone ऑल-इन-वन प्लान्स की तरह नॉन-जियो मिनट्स नहीं दिए गए थे।

Jio ने बंद किए अपने 4 सस्ते रिचार्ज प्लान

टेक साइट telecomtalk के अनुसार जियो फोन के लिए चलने वाले चार सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग शुरू करने की वजह से ही ये फैसला लिया गया है। पहले जियोफोन के यूजर्स सिर्फ जियो नेटवर्क में ही मुफ्त कॉल कर पाते थे। बंद किए गए प्लान्स में 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 168 दिन है।

.

जियो के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा

रिलायंस जियो ने JioPhone के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह बड़ा बदलाव IUC चार्जेज खत्म करने के बाद उठाया है। जियो के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है। यानी, जियो यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। जियोफोन ग्राहकों के लिए अब 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। ये चारों रिचार्ज All-in-One प्लान के तहत मिल रहे हैं।ये हैं नए प्लान्स

ये हैं नए प्लान्स

75 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 0.1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, 125 रुपये के प्लान में 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 155 रुपये के प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 185 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।

IUC चार्जेज खत्म उठाया ये कदम

JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 50SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। वहीं, जियोफोन के 125 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ टोटल 14GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। JioPhone के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ 28GB डेटा मिलता है। यानी, इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन 100SMS भेजने की सुविधा है। वहीं, जियो फोन के 185 रुपये वाले प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इन सारे प्लान्स में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।(साभार -oneindia)

कोरोना संक्रमण : राज्य में 24 घंटे में 141 मिले नए संक्रमित, छह मरीजों की हुई मौत, दून में मिले 51 संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे धीरे कम हो रही है। राज्य में आज पिछले 24 घंटे के भीतर 141 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं छह मरीजों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94465 हो गया है। जबकि 2284 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 10573 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 51, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चंपावत में चार, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 37, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी गढ़वाल में चार, ऊधमसिंहनगर 10 और उत्तरकाशी में दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। जबकि प्रदेश में अब तक 1602 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 234 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 89182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश के सभी 13 जिलों में पहुंची वैक्सीन, शुरू होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में शनिवार से टीकाकरण अभियान का आगाज होगा। इसके लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर दी है। पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में 34 बूथों पर तीन हजार से अधिक हेल्थ वर्करों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। सिरम इंस्टीट्यूट पुणे से मिली 1.13 लाख कोविशील्ड वैक्सीन को केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी जिलों में पहुंचा दी गई है। सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू किया जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।खुशखबरी: भारत में इस दिन से शुरू होगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया! पॉइंट्स में  समझिए सरकार ने क्या कहा?

पहले दिन प्रदेेश के 34 बूथों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसमें देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में चार-चार बूथ, नैनीताल में तीन और बाकी जिलों में दो-दो बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।

पहले चरण में केंद्र की ओर से प्रदेश के 107530 सरकारी व निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों, 1640 केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मचारियों, 3450 आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेस के कर्मचारियों के हिसाब से वैक्सीन की डोज निर्धारित की गई है। 34 टीकाकरण बूथों पर वेब कास्टिंग की जाएगी। इससे केंद्र की ओर से टीकाकरण प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी।

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड़ सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के किये तबादले

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने आज प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इस दौरान कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं | जिसमें नैनीताल जिले के कप्तान सुनील कुमार मीणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक बनाया गया है वहीं प्रीति प्रदर्शनी को पिथौरागढ़ से नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है और सुखबीर सिंह को पिथौरागढ़ का नया एसपी बनाया गया है, इसके अलावा अमित श्रीवास्तव को एसपी बागेश्वर बनाया गया है इसके अलावा और कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं |

 

प्रदेश में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी, प्रथम चरण में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

0

देहरादून,मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि 16 जनवरी, 2021 से प्रदेश में वैक्सीनेशन का पहले चरण के लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन सहित वैक्सीनेशन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड कोविड-19 के चरणबद्ध टीकाकरण अभियान के लिये पूर्ण रूप से तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इस पर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप के रूप में 01 लाख 13 हजार वैक्सीन दी गई हैं। प्रथम चरण में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की यह वैक्सीन लगाई जानी है। मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों से इस वैश्विक महामारी के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपेक्षा की है।

केन्द्र एवं राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों के उपरान्त 16 जनवरी 2021 को प्रातः 10.30 बजे सम्पूर्ण देश में कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकरण का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दून अस्पताल से वर्चुअली इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखण्ड में भी कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने का कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक एन०एच०एम० श्रीमती सोनिका ने बताया कि कल 16 जनवरी 2021 को राज्य के समस्त जनपदों के 13 चिकित्सालयों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जायेगा। श्रीमती सोनिका के अनुसार जनपद देहरादून में 5, हरिद्वार तथा उधमसिंहनगर में 4, नैनीताल में 3 तथा अन्य जनपदों में 02-02 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे। टीकाकरण हेतु चिन्हित 34 स्थानों में 32 सरकारी चिकित्सा संस्थान हैं जिसमें एम्स ऋषिकेश तथा ऋषिकुल आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी भी सम्मिलित हैं जबकि 2 निजी चिकित्सा संस्थान (हिमालयन मेडिकल कॉलेज एवं गुरु रामराय मेडिकल कॉलेज) में टीकाकरण होगा।

मिशन निदेशक श्रीमती सोनिका ने कहा कि टीकाकरण के राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ के दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फेन्स के माध्यम से क्रमशः दून मेडिकल कॉलेज तथा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से भी जुडेंगे और टीकाकरण की गतिविधि को देखेंगे इस अवधि में प्रधानमंत्री वहाँ पर उपस्थित वैक्सीनेशन कार्य में लगे हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। टीकाकरण के शुभारम्भ अवसर पर सभी 34 स्वास्थ्य ईकाईयो पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन दी जायेगी। इस प्रकार वैक्सीनेशन के पहले दिन लगभग 3400 हैल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा।

राज्य में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 अमिता उप्रेती ने बताया कि सभी जनपदों में वैक्सीन सुरक्षित पहुंच चुकी है तथा कल प्रातः वैक्सीन सभी टीकाकरण सत्रों में निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत उपलब्ध रहेगी। महानिदेशक डॉ0 उप्रेती के अनुसार सभी जनपदों को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीकाकरण के दौरान भारत सरकार की गाईड लाईन का सख्ती से अनुपालन करते हुए टीकाकरण के कार्य को पूर्ण करेंगे और सभी टीकाकरण स्थलों पर Covid Appropriate behaviour के मानकों का पालन सुनिश्चित करायेंगे। महानिदेशक ने कहा कि सभी जनपदों को निर्देश दिए गए हैं कि वह आपूर्तित वैक्सीन के प्रथम खुराक को देने के दौरान इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें 50 प्रतिशत वैक्सीन दूसरी खुराक के लिए सुरक्षित रखनी है।

मुक्तेश्वर(नैनीताल) में डॉप्लर वैदर रडार स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुयली उद्धाटन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत मौसम विज्ञान विभाग के 146वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअली प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुक्तेश्वर (नैनीताल) में डॉप्लर वैदर रडार स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन किया।

केंद्रीय मौसम विज्ञान मंत्री डॉ.हर्षवर्धन का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के146 वें स्थापना दिवस एवं डॉप्लर मौसम रडार मुक्तेश्वर के उद्घाटन की हार्दिक बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में लगने वाले 03 डॉप्लर मौसम रडारों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्य सरकार ने मुक्तेश्वर में रडार स्थापना हेतु भूमि, मूल-भूत सुविधाएँ जैसे सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराने एवं जगह को विकसित करने में पूर्ण सहयोग दिया है। दूसरे रडार की स्थापना हेतु भी राज्य सरकार ने सुरकंडा में भूमि आवंटित एवं विकसित की है तथा बिजली इत्यादि की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रडार के उपकरणों को सड़क के अभाव के चलते सुरकंडा पहुँचाने हेतु एयर लिफ्ट के लिए भी सहयोग देगी। भविष्य में सुरकंडा में डॉप्लर मौसम रडार के संचालन में तैनात कार्मिकों के निशुल्क आवागमन हेतु वहाँ लग रहे रोपवे में उचित प्रावधान करेगी। लैंसडाउन में अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात राज्य सरकारवहाँ पर लगने वाले रडार के लिए जगह को विकसित करने इत्यादि में भी सहयोग देगी।उत्तराखंड राज्य सरकार ने धार्मिक यात्रियों एवं पर्यटकों को मौसम की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम डिस्प्ले स्क्रीन लगाने हेतु आवश्यक सुविधाओं के साथ 05 स्थान उपलब्ध करा दिये हैं।

उन्होंने कहा कि 09 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना के साथ ही राज्य में केन्द्रीय सरकार के कुछ कार्यालय भी स्थापित हुए, जिसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून में स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य मौसम की दृष्टि से अति संवेदनशील है यहाँ मानसून एवं वार्षिक वर्षण आस पास के राज्यों से बहुत अधिक है। उत्तराखण्ड राज्य में मौसम सम्बन्धित आपदाओं जैसे भारी वर्षा, बादल फटना, भूस्खलन, बाढ़ एवं भारी बर्फबारी इत्यादि से हर वर्ष जान-माल की बहुत हानि होती है।उत्तराखंड में मानसून ऋतु में औसतन 1177 मि.मी. वर्षा होती है, जबकि यहहिमाचल प्रदेश में 763 मि.मी., हरियाणा में 444 मि.मी. तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में721 मि.मी. है। इन तथ्यों के मद्देनजर, राज्य सरकार प्रारंभ से ही मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना एवं विस्तार में सहयोग करती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मौसम विज्ञान केंद्र हेतु वर्ष 2010 में देहरादून में भूमि आवंटित की गई,जहाँ पर वर्तमान मौसम विज्ञान केंद्र कार्यरत है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड हिमालयन मीटीयोरोलोजी प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में सतही वेधशालाओं, ऊपरी वायु उपकरणों एवं रडार की स्थापना की जा रही है। उत्तराखण्डसरकार ने इसमें सहयोग करते हुए 107 स्वचालित मौसम स्टेशन, 54 स्वचालितवर्षामापी एवं 25 सतही फील्ड वेधशालाओं की स्थापना भारत मौसम विज्ञान विभाग के तकनीकी सहयोग से की है। यह नेटवर्क राज्य के सभी ब्लाकों, महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों, शहरों एवं धार्मिक स्थलों तक फैला हुआ है। इन स्टेशनों केमौसम सम्बन्धित आंकडें भारत मौसम विज्ञान विभाग को प्राप्त हो रहे हैं, जो मौसम की निगरानी एवं पूर्वानुमान हेतु महत्वपूर्ण हैं।

केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने मुक्तेश्वर (नैनीताल) एवं कुफरी (शिमला) में डॉप्लर वैदर रडार स्टेशन के उद्घाटन पर बधाई देते हुए कहा कि किसानों एवं तीर्थयात्रियों को इससे अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने रडारों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येकक्षेत्र में प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, मुख्यमंत्री के आई.टी. सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त, सचिव श्री एस.ए. मुरूगेशन, ए.सी.ई.ओ.यू.एस.डी.एम.ओ. श्री आनन्द श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।