Saturday, April 20, 2024
HomeStatesDelhiJio ने दिया बड़ा झटका, बंद किए अपने ये चार सस्ते रिचार्ज...

Jio ने दिया बड़ा झटका, बंद किए अपने ये चार सस्ते रिचार्ज प्लान

नई दिल्ली। Reliance Jio removes 4 plans. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियोफोन (Jio phones) के 4 किफायती प्लान्स को अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिया है। ये प्लान्स नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग प्लान्स थे। ये चार प्लान्स (JioPhone plans ) 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के हैं। कंपनी के 99 रुपये, 297 रुपये और 594 के प्लान्स में JioPhone ऑल-इन-वन प्लान्स की तरह नॉन-जियो मिनट्स नहीं दिए गए थे।

Jio ने बंद किए अपने 4 सस्ते रिचार्ज प्लान

टेक साइट telecomtalk के अनुसार जियो फोन के लिए चलने वाले चार सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग शुरू करने की वजह से ही ये फैसला लिया गया है। पहले जियोफोन के यूजर्स सिर्फ जियो नेटवर्क में ही मुफ्त कॉल कर पाते थे। बंद किए गए प्लान्स में 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 168 दिन है।

.

जियो के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा

रिलायंस जियो ने JioPhone के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह बड़ा बदलाव IUC चार्जेज खत्म करने के बाद उठाया है। जियो के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है। यानी, जियो यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। जियोफोन ग्राहकों के लिए अब 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। ये चारों रिचार्ज All-in-One प्लान के तहत मिल रहे हैं।ये हैं नए प्लान्स

ये हैं नए प्लान्स

75 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 0.1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं, 125 रुपये के प्लान में 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 155 रुपये के प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 185 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।

IUC चार्जेज खत्म उठाया ये कदम

JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 50SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। वहीं, जियोफोन के 125 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ टोटल 14GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। JioPhone के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ 28GB डेटा मिलता है। यानी, इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन 100SMS भेजने की सुविधा है। वहीं, जियो फोन के 185 रुपये वाले प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इन सारे प्लान्स में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।(साभार -oneindia)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments