Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1698

प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण पर जम्मू कश्मीर के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि पहुँचे उत्तराखण्ड़

0

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण पर आये जम्मू कश्मीर के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और अतिथि देवो भव हमारी परम्परा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में विकास की दिशा तय करने के साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिये कार्य करेंगे।

शनिवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में जम्मू कश्मीर से उत्तराखण्ड के प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण पर आये निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम एक दूसरे राज्य की संस्कृति से भी परिचित कराने में मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी भाषा-बोली अलग हो सकती है लेकिन हमारी संस्कृति एक है। हमारे देश की सांस्कृतिक एकता ही हमारे समृद्ध लोकतंत्र की पहचान भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों में जन प्रतिनिधित्व का मौका उन्हें किया है। पंचायतों को मजबूत कर वे जम्मू कश्मीर को स्वस्थ लोकतंत्र की ओर ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने कार्य व्यवहार से आने वाले लोगों को राह दिखाने के साथ ही प्रेरणादायी भी बनना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

अध्ययन प्रशिक्षण में उधमपुर के वीडिओ  कुलदीप शर्मा,  ओम प्रकाश खोखर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अभी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बजाय एक स्तरीय व्यवस्था ही है। उत्तराखण्ड के अध्ययन से उन्हें निश्चित रूप से गांव से लेकर जिले तक त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। समन्वयक एजाज अहमद, ग्रम प्रधान कठुआ श्रीमती पिंकी देवी आदि ने इस प्रशिक्षण अध्ययन कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने उन्हें दिये गये सम्मान के लिये राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

निदेशक पंचायती राज  हरिचन्द्र सेमवाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर राज्य से 160 पंचायत प्रतिनिधियों के चार दल का राज्य की चयनित पंचायतों एवं विभिन्न स्थलों में अध्ययन भ्रमण माह दिसंबर 2020 एवं जनवरी 2021 में प्रस्तावित किया गया था। जिसके क्रम में प्रथम दल दिनांक 13 से 19 दिसंबर 2020 द्वितीय दल दिनांक 21 से 28 दिसंबर 2020 एवं तृतीय दल दिनांक 28 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2021 में राज्य दिनांक 4 से 10 जनवरी 2021 में प्रस्तावित किया गया था किंतु उक्त अवधि में जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण उक्त दल का भ्रमण कार्यक्रम की तिथि परिवर्तित करने पड़ी। अंततः चतुर्थ दल दिनांक 18 जनवरी 2021 को उत्तराखंड पहुंचा। उन्होंने कहा कि पंचायतों के स्तर पर सम्पादित होने वाले कार्यों, विषयों से प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किये जाने के साथ ही उन्हें विभिन्न पंचायतों का स्थलीय भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर  प्रीतम भरतवाण एवं अंकित सेमवाल द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विधायक  मुन्ना सिंह चौहान,  चंद्रा पंत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, कर्मकार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष  सतेन्द्र सिंह सत्याल आदि उपस्थित थे।

किसानों का राजभवन कूच, पुलिस के साथ हुई जमकर हुई झड़प, दून हरिद्वार हाईवे पर बेकाबू हुए किसान

0

देहरादून, केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों और दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में उत्तराखंड़ के किसानों ने राजभवन कूच का ऐलान किया, लेकिन पुलिस ने राजभवन कूच के लिए दून आ रहे किसानों को जगह-जगह रोक दिया गया। दून-हरिद्वार के साथ ही दून-दिल्ली हाईवे साथ ही शिमला बाईपास रोड तीन घंटे तक जाम रही। दून-हरिद्वार रोड पर पांच किमी. से भी लंबा जाम लग गया। डोईवाला से दून आ रहे किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई इस दौरान एक वक्त पर तो हालात बेकाबू हो गए। रुड़की से दून आ रहे किसानों को बिहारीगढ़ में रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजना पड़ा। सहसपुर, विकासनगर से दून आ रहे किसानों को सिंघनीवाला में रोक दिया गया। गांधी पार्क से राजभवन की ओर बढ़ रहे किसान सभा के जुलूस को पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के नेतृत्व में छिद्दरवाला, जोहड़ी, थानो भोगपुर, रानीपोखरी, दूधली, सिमलास ग्रांट, नागल ज्वालापुर, बुलंदवाला, बुल्लवाला और झबरावाला, तेलीवाला खैरी, धर्मूचक, चांदमारी, डोईवालाखत के किसान एक सौ से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ डोईवाला गुरुद्वारे के बाहर सुबह छह बजे से जुटने शुरू हो गए। करीब दस बजे ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने दून के लिए कूच किया। भानियावाला बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें लच्छीवाला पुल के नीचे बैरिकेडिंग लगाकर रोकना चाहा लेकिन किसानों ने इसे भी तोड़ दिया।

लच्छीवाला में पुलिस ने सड़क पर सीमेंट के डिवाइडर डालकर किसानों को रोकना चाहा, जिन्हें किसानों ने ट्रैक्टरों से भी इन्हें उखाड़ फेंक दिया। पुलिस को चकमा देकर किसान जंगल के रास्ते आगे बढ़ गए। यहां किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई। फिर हर्रावाला में किसानों को रोकने के लिए सड़क पर ट्राला खड़ा कर दिया, लेकिन किसानों ने ट्रैक्टरों से उसे धकेल कर सड़क किनारे कर दिया।

आईआईपी मोहकमपुर पर भी रोके गये किसान

राजभवन कूच के लिये देहरादून पहुंच रहे किसानों को आईआईपी गेट के पास रोकने के लिए पुलिस ने 20 डंपरों को आड़े-तिरछे सड़क पर खड़ा कर दिया। हाईवे के पूरे ट्रैफिक को रोक दिया गया। पौने एक बजे किसान करीब 60 ट्रैक्टर के साथ यहां पहुंचे, लेकिन वह डंपरों को हटाने में कामयाब नहीं रहे। बाद में किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी में शामिल ताजेंद्र सिंह ताज, बलवीर सिंह, उम्मेद बोरा, सुरेंद्र सिंह खालसा, एडवोकेट मनोहर सिंह ने एडीएम कुश्म चौहान, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल और एसपी सिटी श्वेता चौबे से वार्ता की। ज्ञापन राजभवन तक पहुंचाने के साथ ही किसानों पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं करने और लच्छीवाला में सिख युवक के साथ हुई अभद्रता पर माफी मांगने की मांग रखी। जिसका आश्वासन मिलने पर दोपहर दो बजे किसान वापस लौट गए।

 

दूसरी तरफ किसान कानून वापस लेने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर-ट्राली परेड को लेकर बड़ी संख्या में किसानों का जत्था काशीपुर क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रालियों से गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाए थे, लेकिन कहीं भी पुलिस-प्रशासन ने किसानों के जत्थे को रोका नहीं। शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे से किसान मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ एकत्र होना शुरु हो गए थे, सुबह लगभग सवा नौ बजे काशीपुर क्षेत्र से लगभग तीन सौ ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगभग दो-ढाई हजार किसान राष्ट्रीय ध्वज और संगठन का झंडा लगाकर दिल्ली में विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर-ट्राली परेड में शामिल होने रवाना हो गए हैं।

किसानों में केंद्र सरकार द्वारा किसान कानून वापस नहीं लेने को लेकर खासा रोष व्याप्त था। बावजूद इसके किसान पुलिस-प्रशासन के आह्वान पर शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। हालांकि किसानों ने नवीन मंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन किसी भी तरह से शांतिभंग नहीं की। किसान अपने साथ खाने-पीने की व्यवस्था व ठंड से बचाव के कपड़े साथ लेकर गए हैं। किसानों ने कहा वह शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली में ट्रैक्टर-ट्राली परेड निकालेंगे, इसके लिए साथ जा रहे सभी किसानों को पहले ही बता दिया गया है।

कि कोई भी किसान किसी तरह से शांतिभंग करने का प्रयास नहीं करें। वहीं पुलिस-प्रशासन ने किसानों के जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात कर रखा था, लेकिन कहीं भी किसानों की रैली को पुलिस कर्मियों ने रोका नहीं। उधर किसान भी शांतिपूर्ण ढंग से गत्वंय को रवाना हो गए। रैली में भारतीय किसान यूनियन (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गुरुमुख सिंह, करमजीत सिंह पड्डा, मोहम्मद सलीम एडवोकेट, मनजीत सिंह, राजू छीना, मनप्रीत सिंह, लेखराज सिंह, विकास, लवप्रीत सिंह, नवदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।

ऋषिकेश की आस्था गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिल, पीएमओ से आया बुलावा

0

ऋषिकेश, गणतंत्र दिवस की इस वर्ष की परेड में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा और सीबीएसई 10वीं की टॉपर रही आस्था कंडवाल को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था कंडवाल को गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।

गौरतलब हो कि विगत वर्ष आस्था कंडवाल ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई। जिसके चलते छात्रा आस्‍था कंडवाल को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री के साथ उनके बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस परेड देखने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने छात्रा आस्‍था को इस निमंत्रण की जानकारी देते हुए बधाई दी। इस निमंत्रण से छात्रा आस्था कंडवाल काफी उत्साहित हैं। वहीं, विद्यालय के लिए भी यह अवसर गौरवान्वित करने वाला है। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी और प्रधानाचार्य ने छात्रा आस्‍था को निमंत्रण के लिए बधाई दी।

कोरोना संक्रमण : शनिवार को मिले 122 संक्रमित, दून में मिले 66 संक्रमित, साप्ताहिक बंदी में भी खुलेंगे बार, होटल व रेस्तरां

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना के 24 घंटे के भीतर दस जिलों में 122 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि आज मौत का आंकड़ा शून्य रहा, और चमोली, बागेश्वर व उत्तरकाशी जिले में नए संक्रमित नहीं मिले हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा होने से पहली बार रिकवरी दर 95 प्रतिशत पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 13867 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 122 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। 29 अक्तूबर भी कोरोना मरीजों की मौत का कोई मामला नहीं आया था।

 

देहरादून जिले में 66 कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 21, हरिद्वार में 10, ऊधमसिंह नगर में नौ, टिहरी में चार, पौड़ी में चार, अल्मोड़ा में तीन, चंपावत में दो, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि 180 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 95586 हो गई है। इसमें 90910 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 1733 सक्रिय मरीजों को उपचार चल रहा है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.65 प्रतिशत है।

आज मिले संक्रमितों के जिलेवार मामले
देहरादून-66, नैनीताल-21, हरिद्वार-10, ऊधमसिंह नगर-09, टिहरी-04, पौड़ी-04, अल्मोड़ा-03, चंपावत-02, पिथौरागढ़-02, रुद्रप्रयाग-01

साप्ताहिक बंदी में भी खुलेंगे बार, होटल व रेस्त्रां

राजधानी देहरादून में रविवार से साप्ताहिक बंदी में भी बार, होटल व रेस्त्रां खुलेंगे। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार देर शाम इसके आदेश जारी किए। राजधानी के बार, होटल व रेस्त्रां संचालक पिछले काफी समय से साप्ताहिक बंदी से छूट देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर शनिवार दिन में उन्होंने मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था।

इंकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड : सुरंग में छिपा रखी थी सर्राफा कारोबारी ने 700 करोड़ की संपत्ति

0

जयपुर, राजस्थान राज्य के एक जिले आयकर विभाग को एक छापे के दौरान ऐसा कुछ दिखा कि सभी के होश उड़ गये, वाकया जयपुर से है जहां एक सर्राफा कारोबारी के घर इंकम टैक्स विभाग की रेड के दाैरान विभाग की टीम के हाथ जो लगा उसने विभाग की टीम के सदस्यों के होश उड़ गए। इस कार्रवाई को राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी रेड बताया जा रहा है। ये रेड पांच दिन चली।

इस सर्राफा कारोबारी के साथ-साथ दो रियल एस्टेट कारोबारियां के यहां भी छापेमारी की गई। एजेंसी की टीम को सर्राफा कारोबारी के यहां एक सुरंग मिली है, जिसमें 700 करोड़ रुपये की जायदाद की जानकारी मिली। विभाग के अनुसार ये छापे शहर के तीन बड़े कारोबारी समूहों सिल्वर आर्टग्रुप, चौरड़िया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप पर की गई।

19 जनवरी से शुरू हुई छापेमारी के दौरान आईटी विभाग की टीम तहखाने तक भी जा पहुंची, जिसमें कई कीमती वस्तुएं मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर पुलिस ने तहखाने में मूर्तियां, कालीन, कीमती स्टोन और बहुमूल्य पदार्थों के बारे में जानकारी मांगी है ताकि ये पता चल सके कि ये माल कहां से आया है और इनकी सप्लाई कहां होती थी।

राजस्थान के तीन कारोबारी समूहों के 28 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की है। अकूत धनसंपदा के दस्तावेज इन कारोबारियों के पास से मिले हैं। आयकर विभाग खुद हैरान है कि करोड़ों रुपये का हेरफेर और कमाई करने वाले अब तक नजरों में कैसे नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक बेहिसाब अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। छापों में भारी मात्रा में बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। छापे में जमीनों में निवेश और बिक्री के दस्तावेज 1200 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर चुके है। नकद लेनदेन भी अरबों रुपये में है(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज )।

रेखा वर्मा 24 से करेगी जिलों में प्रवास, कार्यकर्ताओं से करेंगी संवाद

0

देहरादून , भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड की प्रदेश सह प्रभारी  रेखा वर्मा प्रदेश में कार्यकर्ताओ से संवाद स्थापित करने के लिए सभी जिलों का भ्रमण करेंगी। कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक चंपावत , उधमसिंह नगर, नैनीताल व हरिद्वार जिले का दौरा कर संबंधित जिले में निवास करने वाले मंडल, जिला व जिले में निवास कर रहे प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा रविवार को चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचेगी। यंहा सबसे पहले प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से वार्ता करेंगी । 12 से 1 बजे तक जिले के सभी पदाधिकारियों व जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा , प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगी।

इसके पश्चात 1 घंटा जिले के विधायकों दायित्वधारियों से जिले में हो रहे कार्यों संगठन के कार्यक्रमो की समीक्षा करेंगी । इसके बाद  रेखा वर्मा जनपद के पंचायत व स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधियों से अलग अलग संवाद करेंगी ।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि दूसरे दिन 25 जनवरी को श्रीमती वर्मा उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में , 26 जनवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में व 27 जनवरी को हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगी।

चौहान ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है । प्रदेश सह प्रभारी  वर्मा के प्रवास व कार्यकर्ताओं से संवाद से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और निश्चित रूप से 2022 में भाजपा 60 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।

देव भूमि में ‘पराक्रम दिवस’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

0

देहरादून, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विषय ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस- एक नायक या गुमनाम तानाशाह’ रखा गया। प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्रों ने नेताजी के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारियां साझा की।

समन्यवक की भूमिका संजय भंडारी और जितेंद्र सिंह ने निभायी।पैनल के सभी सदस्यो ने नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम मे ऐतिहासिक योगदान से सभी को रूबरू कराया और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का महत्व समझाया।

प्रतियोगिता के विजेता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र शरद पाल (तृतीय वर्ष) और श्लोक शर्मा (प्रथम वर्ष) रहे।इसके उपरांत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गयी। प्रतियोगिता मे विजेता बी.एस.सी एग्रीकल्चर( प्रथम वर्ष) की छात्रा साक्षी रावत रही।

ज्वाइंट डायरेक्टर (डी.बी.आई.एम.एस),श्री दिग्विजय सिंह , डीन (डी.बी.आई.एम.एस), दीपा आर्या एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार, विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र पाठक पर्यवेक्षक की भूमिका में रहे। फ़ैकल्टी योगेश अवस्थी, रजत रॉय, सुजाता और रितिका पूरी निर्णायक समिति के सदस्य रहे।

बेटियाँ दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर कर रही ऊंचे मुकाम हासिल : रेखा नेगी

0

हरिद्वार 23 जनवरी कुल भूषण) 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस है। मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने बताया कि बेटियां दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। घर ही नहीं दुनिया के सभी कामों में भागीदारी कर रही हैं। देश में 24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में इसकी शुरुआत की थी।

इसके उद्देश्य की बात करें तो कुल मिलाकर यह लड़कियों को समान अधिकार देने से संबंधित है। लड़कियों को जिन असमानता का सामना करना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना, लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है। लैंगिक भेदभाव बहुत बड़ी समस्या है। लड़कियों को शिक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान जैसे मामले में असमानता का शिकार होना पड़ता है।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस समाज में लड़कियों के साथ होने वाली असमानता जैसे भेदभाव, शोषण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस देश में लड़कियों को समर्थन, नए अवसर प्रदान करता है। यह असमानता शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, संरक्षण, बाल विवाह, स्वतंत्रता इत्यादि के संदर्भ में हो सकती है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे भारत सरकार का यह कदम लड़कियों के महत्व को बढ़ावा देना है। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी। सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान लड़कियों के लिए चलाया गया एक बहुत अच्छा कदम है। इसके जरिए लड़कियों और महिलाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाता है। महिलाओं के प्रति होने वाली कई अमानवीय प्रथाओं जैसे भ्रूण हत्या अब कम हो गए हैं।

उत्तराखंड की पहली लाइफस्टाइल पत्रिका “डिसकवर उत्तराखंड”लांच

0

देहरादून। एक शानदार कार्यक्रम जिसमें जुबिन नौटियाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य लोगों ने लिया। उत्तराखंड की पहली लाइफस्टाइल मैगजीन ” डिस्कवर उत्तराखंड” लांच की गई।
पहला अंक साहिल खान- युवा फिटनेस आइकन’ को कवर पेज स्टार लिया गया । पत्रिका ने मनोरंजन उद्योग के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी कई जाने माने नाम रखे। ‘बम भोल फेम वायरस उत्तराखंड के सिंगिंग सेंसेशन कुशाग्र ठाकुर, निलय हाइट्स, नासिर बेस्पोक कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें पहले अंक में प्रदर्षित किया गया है।

यही नहीं, डिस्कवर उत्तराखंड में राज्य की समृद्ध और ज्वलंत संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले उत्तराखंड के बहुमुखी पहलू भी हैं। यह कुछ अनसुनी कहानियों को भी साझा करता है जो निश्चित रूप से बड़े दर्शकों तक पहुंचने की आवश्यकता है।

बहुत कम समय के भीतर, डिस्कवर उत्तराखंड ने बड़ी संख्या में पाठक बना लिए है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचना है, और लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करना है कि उत्तराखंड की क्या खासियत है।

कुम्भ मेले के दौरान आयोजित किये जायेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम सी डी ओ

0

हरिद्वार 23 जनवरी कुल भूषण) कुम्भ मेला को भव्य दिव्य बनाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले के दौरान धार्मिक पौराणिक और आध्यात्मिक विषय पर कार्यक्रम होंगे। इसे स्थानीय संस्कृति प्रदेश और राष्टीय संस्कृति के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक कवि सम्मेलन गंगा आरती भजन संध्या के कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्रदर्शनी एवं सास्कृतिक आयोजन के लिये गठित समिति ने बैठक ली। बैठक में नमामि गंगे की टीम भी उपस्थित थी। मेला नियंत्रण भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने समिति को निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के लिये विस्तृत कार्य रूपरेखा तैयार कर ली जाये।

बैठक में उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग से विस्तृत रूपरेखा मांगी जायेगी। इसके सम्बन्ध मंे विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही शासन से स्वीकृत करा ली जायेगी। बैठक मंे नगर आयुक्त जयभारत सिंह जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।