Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1697

केंद्र सरकार ने कुंभ को लेकर जारी की गाइडलाइन, श्रद्धालुओं को रखना होगा ध्यान

0

देहरादून, केंद्र सरकार ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे हेल्थ केयर वर्कर को ही कुंभ मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात करें, जिन्हें वैक्सीन दे दी गई हो। साथ ही कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। गाइडलाइन में अमरनाथ यात्रा का उदाहरण भी दिया गया है।

इसके साथ ही कोरोना नेगेटिव मेडिकल सर्टिफिकेट लाना भी जरूरी होगा। गाइडलाइन में गर्भवती महिलाओं 65 साल से अधिक उम्र के लोगों 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को महाकुंभ में नहीं आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है।

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आज कुंभ को लेकर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ के अधिकांश काम पूरे हो गए हैं, जो काम किए जा रहे हैं वो सुव्यवस्थित तरीके से हो रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

बाहरी लोगों के सत्यापन में जुटी पुलिस

आगामी कुंभ शुरू होने से पहले एलआईयू सभी बाहरी लोगों के सत्यापन में जुट गई है, अब तक चार हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है। कुंभ मेला पुलिस सुरक्षा को लेकर किसी तरह से ढील देने की मूड में नहीं है। बाहरी लोगों का सत्यापन कुंभ मेला एलआईयू की ओर से गोपनीय तरीके से किया जा रहा है।

जानकारी जुटाई जा रही है कि संबंधित व्यक्ति कितने वक्त से रह रहे हैं, किसी भी राज्य या जिले का पहचान पत्र है या नहीं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, ऋषिकुल समेत दस जगहों पर घुमंतू जाति के लोगों के अलावा होटल, लॉज और धर्मशाला में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 23 जनवरी तक कुल 4150 बाहरी व्यक्ति को कुल सत्यापन हो चुका है।

उत्तराखण्ड़ : सृष्टि गोस्वामी ने संभाली सरकार, एक दिनी मुख्यमंत्री ने ली विभिन्न सरकारी विभागों की समीक्षा बैठक

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के लिये आज का दिन राज्य की मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी के नाम अंकित हो गया, सुबह एक दिनी मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही सरकार चौकस हो गई, राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली।

देहरादून पहुंच कर बाल विधानसभा में सृष्टि ने एक दिन का मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण विभागों की समीक्षा भी की। विधायकों और अधिकारियों ने सृष्टि को मुख्यमंत्री बनने के बाद शुभकामनाएं दीं। गोस्वामी ने विधानसभा में विभिन्न सरकारी विभागों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद बाल विधानसभा में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की समीक्षा रिपोर्ट पेश की। मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने नेता प्रतिपक्ष से निवेदन किया कि अगर आपके कोई सवाल है तो वे सरकार के समक्ष रखे ताकि उनपर विचार किया जा सके।

रविवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा भवन के कमरा संख्या 120 में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निदेश भी दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियता डोबरा-चांटी पुल, पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होम स्टे योजना, उरेडा के निदेशक सोलर विकास कार्य, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सूर्य धार झील निर्माण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पोषण अभियान और आंगनबाड़ी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशक अटल आयुष्मान योजना जैसे कार्यक्रम पर पांच-पांच मिनट की प्रस्तुतिकरण दी।

उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे। हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनी। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है।

पतंजलि महाविद्यालय के छात्रों ने किया प्राणी एवं सर्प उद्यान का भ्रमण

0

हरिद्वार 25 जनवरी, कुल भूषण ) पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने विष तंत्र विभाग की ओर से देहरादून प्राणी एवं सर्प उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर दल के सदस्यों ने उद्यान में फलदार पौधों का रोपण भी किया।

यात्रा के दौरान शिक्षकों ने छात्र.छात्राओं को सर्पों की विभिन्न प्रजातियाँ दिखाकर उनकी बाइटिंग मैकेनिज्मए विषाक्तता आदि के बारे में जानकारी साझा की। सर्पों को लेकर हमारे समाज में अनेकों भ्रान्तियाँ हैं दल में उपस्थित शिक्षकों ने छात्र.छात्राओं को इन भ्रान्तियों का बोध करा जागरूक किया।
शैक्षणिक यात्रा में महाविद्यालय की ओर से प्रो0 रवि वर्मा  डाॅ जी वी  करुनाकर  डाॅ नरेंद्र कुमार एवं डा आशीष गोस्वामी जू पार्क के रेंजर मोहन सिंह रावत एवं फारेस्ट आफिसर चरण सिंह उपस्थित रहे।

भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन की देहरादून कार्यकारिणी घोषित, भूपेश जोशी अध्यक्ष, महासचिव अमित सिंह बने

0

देहरादून, भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन के जनपद देहरादून की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, दून के बालावाला इस कार्यकारिणी की घोषणा जिला देहरादून की कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री भूपेष जोशी की अध्यक्षता में किया गया | जिला कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन भूपाल चंद जी द्वारा की गई जो निम्न प्रकार से है।

अध्यक्ष पद पर भूपेष जोशी, महासचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद ढौंडियाल, उपाध्यक्ष भगवान सिंह रावत, रंजीत सिंह फगोट,मदन मोहन पांडे, रोहित आजाद, सचिव मुकेश सिंह,शिवम बडोला,अनिल चौहान, सुरेंद्र घिल्डियाल सक्रिय सदस्य शुभम शर्मा आयूष,विनीत कुमार, आशीष जोशी,जितेन्द्र गुप्ता, उमेश नौटियाल, लखन कुमार, अमित चौधरी, शोमवीर चौधरी, राजेश सेन। नियुक्त किए गए इस घोषणा कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सुनील घिल्डियाल व सक्रिय सदस्य राकेश शर्मा जी उपस्थित थे।

दीवा गुप्ता ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

0

हरिद्वार 25 जनवरी, (कुल भूषण)  उत्तराखंड देवभूमि हरिद्वार में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की फाउंडर डाॅ. अर्चना शर्मा उनियाल द्वारा होटल गार्डनिया में मिस और मिसेज इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन जतिन शर्मा किया गया।

कार्यक्रम में बाॅलीवुड अभिनेत्री महाभारत में कुंती का अभिनय करने वाली शफाक नाज व टैरो कार्ड स्पेशलिस्ट मोनिका बंसल जज के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग प्रदेशों से आयीं सभी वर्ग की महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया  पूजा गुप्ता ने दीवा मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया। पूजा गुप्ता ने गढ़वाल संस्कृति की नथ एवं परिधान पहनकर अपनी प्रस्तुति दी। मिस इंडिया का खिताब उड़ीसा की नेहा और इंदौर की प्रतिभागी काजल माटा को मिसेज क्लासिक का खिताब मिला।

राजेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुम्भारम्भ किया। हरिद्वार निवासी पूजा गुप्ता द्वारा दीवा मिसेस इण्डिया का खिताब जीतने पर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, विकास कुमार विक्की, विदित शर्मा, ललित सिंह रावत ने पूजा गुप्ता को शुभकामनाएं दी।

गुरुद्वारा पटेल नगर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व

0

Dehradun,

गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, पटेल नगर के तत्वावधान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354 वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया, संगतों ने गुरु महाराज को माथा टेक आर्शीवाद प्राप्त किया l

प्रात: नितनेम के पश्चात भाई देविंदर सिंह ने आसा दी वार का शब्द “तहि प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लयो “का गायन किया, हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा गुरु जी का जीवन कर्मवीर, प्रेमवीर, दानवीर, विद्यावीर, क्षमावीर, आदि गुणों से भरपूर था l

भाई अमनदीप सिंह ने शब्द “तू आद पुरख अपरम्परा करता जी “भाई कमलदीप सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द “तुम हो सब राजन के राजा “एवं भाई सिमरनजीत सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द “देह शिवा वर मोहे इहे ” का गायन कर संगत को निहाल किया ! कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l
इस अवसर पर पहचान सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्पाइन सेवा केंद्र का अरदास कर उदघाटन किया गया जिसमे कमर, गर्दन, घुटने, कंधा आदि के दर्द का इलाज रिआयती दरों पर किया जायेगा l

इस कार्यक्रम पर गुरुद्वारा प्रधान हरमोहिंद्र सिंह, महासचिव जगजीत सिंह,. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, गुरुद्वारा रेसकोर्स के प्रधान बलबीर सिंह साहनी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह गुलाटी, दलजीत सिंह, करतार सिंह, गगनदीप सिंह भाटिया, जसविंदर सिंह मोठी,
देविंदर सिंह भसीन, रमिंदर पाल रतरा, मदन लाल मल्होत्रा, गुरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह वाधवा आदि उपस्थित थे l

मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि के लिए 2.71 करोड़ जारी करने को दी हरी झंडी, 367 नई आशा कार्यकत्रियों का चयन होगा

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कार्यरत 565 नई आशा कार्यकत्रियों को वर्ष 19-20 और 20-21 की प्रोत्साहन राशि 2.71 करोड़ जारी करने को हरी झंडी दे दी है। साथ ही वर्ष 20-21 में जिलों में 367 नई आशा कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए चयन की भी सहमति दी है।

चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को प्रदेश में कार्यरत 565 नई आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति किए जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया था। कार्मिक विभाग ने भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आशा कार्यकत्रियों के चयन किए जाने का परामर्श इस शर्त के साथ प्रदान किया जाना प्रस्तावित किया कि इसमें पहले वित्त विभाग की सहमति ली जाए। मुख्यमंत्री ने बतौर वित्त मंत्री इस प्रस्ताव पर सहमति दी है। साथ ही वर्ष 20-21 में 367 नई आशा कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया को भी हरी झंडी दे दी है। इन आशा कार्यकत्रियों की नियुक्ति होने पर 88 लाख 8 हजार प्रतिवर्ष वित्तीय भार पड़ेगा।

उत्तरकाशी और चमोली में पीएचसी के लिए स्वीकृतिः मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में जिला उत्तरकाशी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाइप –ए) जखोल के प्रथम चरण के निर्माण कार्य के लिए 11.16 लाख तथा चमोली जिले के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाईप-ए) नंदप्रयाग के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिए 13.17 लाख की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहमति दी है।

गैरसैंण अस्पताल में 20 अतिरिक्त बेड बनेंगेः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम घोषणा के अनुपालन में चमोली जिले के अंतर्गत उपजिला चिकित्सालय, गैरसैंण में 20 अतिरिक्त बेड के निर्माण के लिए 36.93 लाख की अवमुक्त करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

चंपावत के सिलिंगटाक में टी टूरिज्म हट की मरम्मत होगीः मुख्यमंत्री ने चंपावत के अंतर्गत 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना में सिलिंगटाक में स्थित टी टूरिज्म हट की मरम्मत व्यू प्वाइंट, कैफेटेरिया, टिकिट हाउस तथा फैंसिंग कार्य के ले 105.50 लाख (1 करोड़ 5 लाख 50 हजार) की स्वीकृति दी है। यह राशि तीन चरणों में 40-40-20 प्रतिशत के आधार पर जारी की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 42.50 लाख की राशि अवमुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दी है।

कार्बेट और राजाजी टाईगर रिजर्व पार्कों का संरक्षण व विकासः चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सैक्टर योजना में कार्बेट और राजाजी टाईगर रिजर्व पार्कों का संरक्षण और विकास करने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 6 करोड़ की धनराशि आवंटित करने पर मोहर लगा दी है। इस योजना पर दोनों रिजर्व पार्कों में काम भी शुरू हो गया है।

कोटाबाग में 5 किमी लंबी धमोला नहर का जीर्णोंद्धार होगाः मुख्यमंत्री ने राज्य सेक्टर पोषित नहर निर्माण मद के अंतर्गत जिला नैनीताल के विकासखंड कोटाबाग में 5.296 किलोमीटर लंबी धमोला नहर व हेड के जीर्णोंद्धार की योजना के लिए 107.92 लाख की स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में पहली किश्त के रूप में 43.16 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया है।

चंपावत : कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देव का निधन

0

चम्पावत, उत्तराखंड के चंपावत से दु:खद खबर है, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का शनिवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस की आज होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।

55 वर्षीय उत्तम देऊ मूल रूप से पाटी ब्लॉक के रहने वाले थे। वर्तमान में वे चंपावत के बाजरी कोट में रह रहे थे। शनिवार रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें इलाज के लिए लोहाघाट अस्पताल ले गए। जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

0

देहरादून। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्षल फाउंडेशन एवम् भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत डॉ इंदिरा अग्रवाल , चिकित्सा सलाहकार माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड ने स्कूली छात्राओं के साथ मासिक धर्म स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता पर चर्चा की ओर उनकी शंकाओं का समाधान किया। यह एक बहुत ही ज्ञान वर्धक सत्र रहा। तत्पश्चात बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर समाजसेवी जोगिंदर पुंडीर , पार्षद अर्चना पुंडीर , पार्षद बिमला गौड़ , चिंटू चोधरी , ओर अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इन संस्थाओं की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमा गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान से प्रतिबद्ध है।ओर लगातार यह प्रयास करती रही है कि बालिकाओं के संवर्धन के लिए काम हो। संस्था की ओर से सुधा, राखी गुप्ता, बबीता गुप्ता, भक्ति कपूर, अमिता गोयल, सुमन जैन, मोनिका अग्रवाल, रीना अग्रवाल, संगीता, परवीन शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।

देश और प्रदेश को नये क्षितिज पर ले जाऐगी नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति: डा. धन सिंह रावत

0

देहरादून,  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल निर्देशन में देश निरंतर प्रगति कर रहा है, और हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जारी किया गया है। यह शिक्षा नीति देश के युवाओं को नये बेहतर अवसर प्रदान करेगी, अब युवा नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अपनी संस्कृति और मातृभाषा को भी ढंग से समझेंगे। प्रदेश में भी हम निरंतर प्रयासरत हैं कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणी रहे।

यह शिक्षा नीति हमारे देश और प्रदेश को नये क्षितिज पर ले जाऐगी, यह कहना है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत जी का।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती और कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा प्रकाशित- “भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: नवयुग का अभिनन्दन” को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को भेंट किया।

डा. धन सिंह रावत ने पीआरएसआई को बधाई शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संकलन जिसमें समाज के हर वर्ग के विचारों को लेख के रूप में नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाशित किया गया है बेहतरीन बना है और पीआरएसआई देहरादून चैप्टर भविष्य में प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करे।