Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1696

पुलिस ने किया खुलासा : ऋषिकेश से गायब कारोबारी का शव बिजनौर में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के ऋषिकेश से गायब कारोबारी राजकुमार गुप्ता की रुपयों के लेनदेन में हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जघन्य हत्याकांड का खुलासा रविवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि गत 15 जनवरी को रूपेश गुप्ता निवासी मायाकुंड ऋषिकेश ने अपने पिता राजकुमार गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उनके पिता रोज की तरह अपने स्कूटर से दोपहर एक बजे निकले थे और घर वापस नहीं पहुंचे। इसके बाद इंस्पेक्टर ऋषिकेश रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने पड़ताल शुरू की। मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया।

पुलिस ने सक्रियता से की जांच पड़ताल

मामले को लेकर 55 सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए और संदिग्धों से पूछताछ की गई। एक फुटेज में राजकुमार गुप्ता के साथ उनका परिचित सुरेश चौधरी देखा गया। परिजनों ने बताया कि सुरेश चौधरी उनका पारिवारिक मित्र है। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को सुरेश चौधरी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश को हिरासत में लिया। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति इंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू निवासी गुरदासपुर थाना स्योहरा और राजकुमार निवासी चक्कर चौराहा बिजनौर शहर भी पकड़े गए। सख्ती से पूछताछ करने पर सुरेश चौधरी ने बताया कि उसने राजकुमार गुप्ता से दो साल पहले अपनी बेटी की शादी के लिए छह लाख रुपये ब्याज पर लिए थे।

इसके बाद से वह लगातार गुप्ता को ब्याज दे रहा था, लेकिन गुप्ता बार-बार दबाव बना रहा था। 15 जनवरी को उसने अपने इन साथियों के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। गुप्ता को बहाना बनाकर अपने पास बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने अपनी कार में रख लिया। रास्ते में चेकिंग ज्यादा थी तो वे शव को कहीं नहीं फेंक सके और सीधे बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में फेंक दिया। वहां शव पर पेट्रोल डालकर जलाना भी चाहा। एसएसपी डॉ. रावत ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर वहां से एक खाली डिब्बा भी बरामद हुआ है, जिसमें पेट्रोल भरकर ले जाया गया था। लापता कारोबारी की तलाश में ऋषिकेश पुलिस ने मंडावर पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के इनामपुरा रजबहे के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया, लेकिन 72 घंटे तक पहचान नहीं हो पाई। इस पर 19 जनवरी को दाह संस्कार लावारिस में कर दिया गया था। दो जनवरी को ठानी थी हत्या की
पूछताछ में सुरेश चौधरी ने बताया कि राजकुमार गुप्ता उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। गत दो जनवरी को उसने राजकुमार गुप्ता को अपने घर पर पत्नी के साथ देखा था। तभी से ठान ली थी कि गुप्ता की हत्या करनी है। इसी लालच में गुप्ता फंस भी गए थे। उसने 15 जनवरी को गुप्ता को बापूग्राम की तरफ बुलाया और कहा कि पैसों का इंतजाम हो गया है साथ ही लड़की भी मिल जाएगी। यह सुनते ही गुप्ता उनके साथ कार में सवार हो गए। इसके बाद सोमेश्वर नगर होते हुए स्मृति वन के अंदर जंगल में ले गया। वहां पर पहले से ही सुरेश के दोनों साथी मौजूद थे। यहां तीनों ने गुप्ता की हत्या कर दी।

एक-एक लाख रुपये के लालच में हत्याकांड में हुए शामिल
सुरेश मूल रूप से गुरदासपुर स्योहरा बिजनौर का रहने वाला है। वह ऋषिकेश के बापूग्राम में रेत बजरी और भूसा सप्लाई करता है। उसके दो साथी भी वहां पर छोटा मोटा काम करते हैं। सुरेश ने दोनों को एक-एक लाख रुपये का लालच दिया और अपने साथ हत्या में शामिल कर लिया।
मामले का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई ओमकांत भूषण, दरोगा सतेंद्र भाटी, कांस्टेबल नवनीत सिंह, मनोज कुमार, प्रवीण संधू संदीप छाबड़ी और नीरज शामिल हैं। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Voter ID card को लेकर आई अच्छी खबर, वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल मोड में

0

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद Law Minister Ravi Shankar Prasad) सोमवार को मतदाता पहचान पत्र Voter ID card) का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लॉन्च करेंगे, जिसे मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। चुनाव आयोग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि वोटर के फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र e-elector photo ID card) है, जिसमें एडिटिंग नहीं की जा सकेगी। इसे डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाओं में सहेजा जा सकता है और पीडीएफ प्रारूप में प्रिंत भी कराया जा सकता है।

इसके अलावा आयोग के बयान में रविवार को कहा गया, “केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद e-EPIC कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और पांच नए मतदाताओं को e-EPICs तथा वोटर फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे।”

बयान में कहा गया कि भौतिक कार्ड Physical card) के प्रिंट होने और वोटर Voter) तक पहुंचने में समय लगता है और इसका लक्ष्य कि दस्तावेज़ का तेजी से वितरण हो और आसानी से लोगों से पहुंचे।

गौरतलब है कि आधार कार्ड, स्थायी खाता संख्या PAN) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं। अब वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल मोड में उपलब्ध होगा।

वोटर आईडी कार्ड को 1993 में लाया गया था। मतदाता फोटो पहचान पत्र को पहचान और पते के प्रमाण के रूप में मान्यता है। इस संदर्भ में इसे सभी जगहों पर स्वीकार किया जाता है।

चुनाव आयोग की वर्षगांठ पर मतदाता कार्ड का ई-संस्करण लॉन्च किया जा रहा है। भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था।

अब बीते कुछ वर्षों से 25 जनवरी चुनाव आयोग के अस्तित्व में आने की तारीख) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इनपुट- PTI)

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर घर से निकलने से पहले पढ़ें ये काम की खबर

0

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर परेड सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी, जबकि झांकियां विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान तक जाएगी. इससे पहले सुबह 9 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि समारोह होगा. इस बीच 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं, ट्रैफिक को लेकर परामर्श जारी किया है.

दिल्ली पुलिस ने संबंधित मार्गों के साथ परेड और झांकी के सुचारू संचालन के लिए जगह-जगह यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध किए हैं. परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, आर/ए प्रिंसेस पैलेस, टी/एल तिलक मार्ग रेडियल रोड, सी हेक्सागन, गेट नंबर 1 से नेशनल स्टेडियम में पहुंचेगी. वहीं, झांकियां विजय चौक से होकर राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, आर/ए प्रिंसेस पैलेस, टी/एल तिलक मार्ग, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेंगी.

इन सड़कों पर यातायात रहेगा बाधित

1- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानि 25 जनवरी की शाम 6 बजे से लेकर परेड खत्म होने तक विजय चौक पर यातायात की अनुमति नहीं होगी.

2- परेड खत्म होने तक राप्ती मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 25 जनवरी की रात 11 बजे से राजपथ के चौराहों पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा.

3- सी हेक्सागन-इंडिया गेट 26 जनवरी की सुबह 5 बजे से लेकर झांकियों का तिलक मार्ग से गुजर जाने तक बंद रहेगा.

4- 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से गाड़ियों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. झांकियों के मूवमेंट के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति होगी.

पुलिस की लोगों से अपीलः लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अपनी सुविधा के लिए सुबह चार बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक परेड व झांकी वाले मार्ग पर जाने से बचें.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर से आने वाले लोग

रिंग रोडः आश्रम चौक, सराय काले खान. आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड

मदरसा सेः लोधी रोड टी पॉइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजबुर रहमान रोड या मंडार मार्ग.

ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर से आने वाले लोग

रिंग रोडः भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग.

रिंग रोडः आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आज़ाद पुर, रिंग रोड.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूट

दक्षिणी दिल्ली से: धौला कुआं से वन्दे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पहाड़गंज साइड के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट साइड के लिए मिंटो रोड, भवभूति मार्ग.

पूर्वी दिल्ली से: आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, आर/ए झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज पुल और नई दिल्ली रैली स्टेशन तक पहुंचें.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए

दक्षिण दिल्ली से: रिंग रोड से आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाज़ार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रैलवे स्टेशन तक पहुंचें.

उत्तरी दिल्ली वालों के लिए रेलवे स्टेशन रूट पर नहीं प्रतिबंध

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उत्तरी दिल्ली के लोगों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लें.

सिटी बसों के टर्मिनल पॉइंट

1- शिवाजी स्टेडियम
2- आईएसबीटी सराय काले खां
3- आर/ए कमला मार्केट
4- दिल्ली सचिवालय (IGI स्टेडियम)
5- प्रगति मैदान (भैरों रोड)
6- हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)
7- मोरी गेट
8- आईएसबीटी कश्मीरी गेट

अंतरराज्यीय बसों के लिए रूट

1- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम के लिए जाने वाली बसें NH-9 (NH-24), रिंग रोड और भैरों रोड पर समाप्त हो जाएंगी.

2- NH-9 (NH-24) से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर राइट टर्न लेंगी और ISBT आनंद विहार पहुंचेंगी.

3- गाजियाबाद की तरफ से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपड़ा चुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा.

4- धौला कुआं की तरफ से आने वाली सभी इंटर स्टेट बसें धौला कुआं पर ही समाप्त होंगी.

26 जनवरी को ये पांच मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

केन्द्रीय सचिवालयः सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक बंद रहेगा.
उद्योग भवन: सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक बंद रहेगा.
लोक कल्याण मार्गः सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
पटेल चौकः सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
ITO: सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.

दिल्ली पुलिस के आम पब्लिक के लिए दिशा-निर्देश

दिल्ली पुलिस ने आमजन से कहा है कि यदि उन्हें किसी अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो उसकी जानकारी ड्यूटी पर निकटतम पुलिसकर्मी को दें. इसके अलावा कहा कि दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोटली पाइलेटेड एयरक्रॉफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्रॉफ्ट, क्वाडकॉप्टर या पैरा जंपिंग आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इन पर 20 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है.

दिल्ली पुलिस की आम लोगों को सलाह

दिल्ली पुलिस ने आम लोगों और मोटरसाइकिल चालकों को सलाह देते हुए कहा कि वे यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडलर और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट करती रहेगी. लोगों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और पर्याप्त समय लेकर चलें.(साभार -TV9 भारतवर्ष)

अनियंत्रित वाहनों ने मारी कई वाहनों को टक्कर, दो ग्रामीण गंभीर 

0

रुद्रपुर। बेकाबू कार और डम्पर ने उकरौली में दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अनियंत्रित वाहनों ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान लोगों ने भागकर जान बचाई। कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जबकि डम्पर बेकाबू होकर पलट गया। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने डम्पर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने डम्पर चालक की पिटाई भी की।

रविवार की सायं उकरौली के खनन क्षेत्र से डम्पर में उपखनिज भरा जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने डम्पर चालक को खेत से उपखनिज नहीं भरने को कहा। ग्रामीणों का कहना था कि जहां से आरबीएम भरा जा रहा था। वह ग्रामीणों के खेत हैं। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया जाता है कि मौके पर कार चालक विवाद के बाद भाग गया। उसके पीछे डम्पर भी निकला। ग्रामीणों के अनुसार कार ने रास्ते में मौजूद सुभाष चन्द्र पुत्र रामप्यारे को टक्कर मारकर उछाल दिया। इससे बाद वह पीछे से आ रहे डम्पर से भी टकरा गया। कुछ दूरी में खड़े सुभाष के भांजे राजकुमार पुत्र अमरनाथ को भी डम्पर ने टक्कर मार दी। इससे राजकुमार का पैर भी कुचल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डम्पर कई बाइकों व साइकिलों को टकराते हुए निकला। कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। बेकाबू वाहनों से लोगों ने भागकर जान बचायी। डम्पर पलटने के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने डम्पर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घटना में घायल सुभाष और राजकुमार को सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गम्भीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल सुभाष पूर्व ग्राम प्रधान मदन लाल का भाई है।

सिडकुल चौकी इंचार्ज चन्दन बिष्ट ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों का कहना था कि उनके पट्टे की जमीन में खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों की भीड़ देख कार चालक और डम्पर चालक भागने लगे। इस दौरान अनियंत्रित वाहनों ने टक्कर मार दी। सिडकुल चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इधर घटना के बाद गांव में आक्रोश है।

कोरोना संक्रमण के राज्य में आज 54 मामले मिले, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में नहीं मिले संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है, मरीजों की मौत के मामले भी कम आ रहे हैं । पिछले छह महीने के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। 24 घंटे के भीतर 10499 लोगों की कोविड जांच में सिर्फ 54 संक्रमित मिले हैं। पांच जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 95640 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 1725 पर आ गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 10499 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 10445 सैंपल निगेटिव मिले। जून के बाद एक दिन में सबसे कम संक्रमित मिले हैं।नैनीताल जिले में 23, देहरादून में 15, हरिद्वार में 10, ऊधमसिंह नगर में दो, चमोली, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में नया संक्रमित नहीं मिला है।

 

24 घंटे में प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हाॅस्पिटल में एक मरीज ने दम तोड़ा है। प्रदेश में 1631 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 57 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 90967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 1725 सक्रिय मरीजों को उपचार चल रहा है।

ट्रैक्टर रैली : कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन दर्शाएंगी झांकियां, स्वयं सेवकों को किया गया तैनात, प्रत्येक ट्रैक्टर पर लगा होगा तिरंगा

0

नयी दिल्ली, कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित आंदोलनकारी किसानों की ‘गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड’ में विभिन्न राज्यों की कई झांकियां होंगी जो ग्रामीण जीवन, केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ ही आंदोलनकारियों के साहस को दर्शाएंगी। यह जानकारी आयोजकों ने दी।

एक किसान नेता ने पीटीआई-को बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी संगठनों को परेड के लिए झांकी तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘देशभर से लगभग एक लाख ट्रैक्टर-ट्रॉलियां परेड में शामिल होंगी। इनमें से लगभग 30 प्रतिशत पर विभिन्न विषयों पर झांकी होगी, जिसमें भारत में किसान आंदोलन का इतिहास, महिला किसानों की भूमिका और विभिन्न राज्यों में खेती के अपनाये जाने वाले तरीके शामिल होंगे।’’

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ बच्चों ने किसानों की आत्महत्या पर एक झांकी की योजना बनाई है। स्वराज इंडिया के एक सदस्य ने कहा, ‘‘आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चों के परेड में हिस्सा लेने की उम्मीद है। उनकी झांकी में उस क्षेत्र के किसानों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दर्शाया जाएगा जिसे पानी की कमी का सामना करना पड़ता है।’’ हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों की झांकी से पता चलेगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में फलों और सब्जियों की खेती कैसे की जाती है। पंजाब और हरियाणा के प्रतिभागी पारंपरिक और आधुनिक कृषि तकनीक और महिलाओं द्वारा गाय का दूध निकालने और किसानों द्वारा बैलगाड़ी चलाने का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा लगा होगा और लोक संगीत एवं देशभक्ति के गीत बजाये जाएंगे।

प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों के संयुक्त मोर्चे ‘संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक सदस्य ने कहा कि परेड की शुरुआत दिल्ली के पांच सीमा बिंदुओं – सिंघू, टिकरी, गाजीपुर, पलवल और शाहजहांपुर से होने की संभावना है – जहां किसान पिछले साल 28 नवंबर से डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड की समाप्ति के बाद शुरू होगी और शाम 6 बजे के करीब समाप्त होने से पहले 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। एसकेएम सदस्य ने कहा कि परेड के दौरान प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विरोध स्थल पर एक कक्ष स्थापित किया गया है।

इन प्रत्येक कक्षों में डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी और सोशल मीडिया प्रबंधकों सहित 40 सदस्य होंगे। किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए मार्ग के किनारे लगभग 40 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी,
एक अन्य किसान नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए 2,500 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है कि परेड शांतिपूर्ण रहे और कोई अप्रिय घटना न हो। स्वयंसेवकों को बैज और पहचान पत्र दिए गए हैं। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों की एक टीम भी सुरक्षा स्थिति पर नजर रखेगी। किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने देने के लिए दिल्ली पुलिस ने सिंघू और टिकरी बार्डर से बैरिकेड हटाने पर सहमति व्यक्त की है। किसान नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण रहेगी और किसी भी तरह से आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड को प्रभावित नहीं करेगी।

मकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान खाक

0

पिथौरागढ़। डीडीहाट स्थित चौबाटी क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। अब पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सुबह सात बजे चौबाटी स्थित मढ़ गांव निवासी कौस्तुबानंद जोशी के मकान में अचानक आग लग गई। घटना के समय मकान के अंदर उनकी मां 87 वर्षीय बसंती देवी मौजूद थीं। मकान से धुंआ उठता देख वह बाहर आईं।

चीख-पुकार पहुंचे लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। बल्लियों व तख्तों के आग पकड़ लेने से ऊंची लपटें उठने लगीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर खाक हो गया। घर में रह रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

इस घटना में घर में रखा रखे 12लाख के आभूषण सहित 20लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। सूचना पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ने क्षति का आकलन किया।

भारतीय रेल : फरवरी के पहले सप्ताह से शुरु हो जाएगी आईआरसीटीसी (IRCTC) की ई-कैटरिंग सेवा

0

नई दिल्ली, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ई-कैटरिंग सुविधा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी और आरंभ में सिर्फ 25 बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि करीब साढ़े 10 महीने तक बंद रहने के बाद फरवरी के पहले सप्ताह से ई-कैटरिंग सेवा की शुरुआत होने वाली है।

जिन स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होती है यात्री उस स्टेशन के आने से पहले ही खाना बुक करा सकते हैं। स्टेशन आने पर खाना उनकी सीट पर पहुँचा दिया जायेगा। ऑनलाइन और ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप के माध्यम से बुकिंग के अलावा इस बार फोन के माध्यम से भी बुकिंग की सुविधा होगी। इसके लिए ‘1323’ नंबर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि आरंभ में सिर्फ 25 बड़े रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा शुरू की जा रही है। इनमें दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहर भी शामिल हैं। बाद में चरणबद्ध तरीके से इस सेवा का विस्तार दूसरे रेलवे स्टेशनों तक किया जायेगा। कोविड-19 से पहले तकरीबन 300 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध थी। महामारी के मद्देनजर पिछले साल 22 मार्च से यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। नियमित ट्रेनों की बजाय अभी सीमित संख्या में विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं, लेकिन ई-कैटरिंग और पैंट्री सेवा अब भी बंद है।

इस फोन कॉल से रहें अलर्ट, सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को किया आगाह, नहीं तो आपका Account हो जाएगा खाली

0

नई दिल्ली, देश में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब इन धोखेबाजों ने एक नया हथकंडा अपनाया हुआ है। अब ये धोखेबाज कोविड-19 टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ‘ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ के अधिकारी के रूप में फोन कॉल कर रहे हैं और उनकी पर्सनल डिटेल्स- जैसे आधार और ओटीपी (OTP) पूछ रहे हैं। इसी के तहत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को इन धोखेबाजों से सावधान रहने को कहा है।

सरकार ने कहा, यह धोखेबाजों की करतूत है। ऐसे टेलीकॉलर्स को ओटीपी और अपनी पर्सनल डिटेल्स ना दें। पीबीआई फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है। बता दें कि भारत में टीकाकरण अभियान, जो दुनिया में सबसे बड़ा है, 16 जनवरी से शुरू हुआ है। देश में अब तक कुल 15,37,190 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं।

हालांकि केंद्र ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण कब शुरू होगा। सभी के लिए Co-WIN ऐप लॉन्च होने के बाद लोगों को सेल्फ-रजिस्टर करने की अनुमति दी जाएगी। Co-WIN ऐप पर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी, सांसदों/विधायकों/एमएलसी की आधिकारिक आईडी, सरकार द्वारा जारी सेवा कार्ड और स्वास्थ्य जैसे दस्तावेज श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बीमा स्मार्टकार्ड की आवश्यकता होगी।

खौफनाक दु:साहस : हाथ-पैर बांध चाकू से कर दी पति की हत्या, और फिर आंख, मुंह और नाक में फेवीक्विक डाल दिया

0

पटना, बिहार के गया में हत्या का एक दिल दहला वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है हत्या से पहले आरोपियों ने युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांधा, फिर चाकुओं से वार किया और मौत के घाट उतारकर ही दम लिया। इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसकी आंख, मुंह और नाक में फेवीक्विक डाल दिया।

इस अपराध में पत्नि के साथ उसके मां-बाप भी थे, इस कांड को अंजाम देने के लिए उसने पति को मायके बुलाया और माता-पिता व दो अन्य शख्स की मदद से अपने ही सुहाग की जान ले ली, इस काम में उसका साथ दो अन्य लोगों ने भी दिया। हत्या की ये दिल दहला देने वाली वारदात मृतक के साढे 3 साल के बेटे के आंखों के सामने ही हुई, बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद मृतक के ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे रास्ते में आरोपियों को पुलिस गश्त करते हुए मिली, जिन्हें देखते ही आरोपी शव को वहीं पर छोड़ भाग खड़े हुए पुलिस ने बोरी में भरी गई लाश को बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मुन्ना है जिसकी शादी जूली नाम की लड़की से हुई थी जूली कालेज के दिनों से ही किसी और लड़के से प्यार करती थी। कुछ समय पहले पति ने आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ा लिया था इसी बात को लेकर हस्बैंड-वाइफ के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े व मारपीट होती थी जिसके बाद अब इस मामले में मुन्ना की उसकी ही पत्नी ने नृशंसता से हत्या कर दी ( साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।