Thursday, April 25, 2024
HomeNationalRepublic Day: गणतंत्र दिवस पर घर से निकलने से पहले पढ़ें ये...

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर घर से निकलने से पहले पढ़ें ये काम की खबर

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर परेड सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी, जबकि झांकियां विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान तक जाएगी. इससे पहले सुबह 9 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि समारोह होगा. इस बीच 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं, ट्रैफिक को लेकर परामर्श जारी किया है.

दिल्ली पुलिस ने संबंधित मार्गों के साथ परेड और झांकी के सुचारू संचालन के लिए जगह-जगह यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध किए हैं. परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, आर/ए प्रिंसेस पैलेस, टी/एल तिलक मार्ग रेडियल रोड, सी हेक्सागन, गेट नंबर 1 से नेशनल स्टेडियम में पहुंचेगी. वहीं, झांकियां विजय चौक से होकर राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, आर/ए प्रिंसेस पैलेस, टी/एल तिलक मार्ग, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेंगी.

इन सड़कों पर यातायात रहेगा बाधित

1- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानि 25 जनवरी की शाम 6 बजे से लेकर परेड खत्म होने तक विजय चौक पर यातायात की अनुमति नहीं होगी.

2- परेड खत्म होने तक राप्ती मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 25 जनवरी की रात 11 बजे से राजपथ के चौराहों पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा.

3- सी हेक्सागन-इंडिया गेट 26 जनवरी की सुबह 5 बजे से लेकर झांकियों का तिलक मार्ग से गुजर जाने तक बंद रहेगा.

4- 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से गाड़ियों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. झांकियों के मूवमेंट के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति होगी.

पुलिस की लोगों से अपीलः लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अपनी सुविधा के लिए सुबह चार बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक परेड व झांकी वाले मार्ग पर जाने से बचें.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर से आने वाले लोग

रिंग रोडः आश्रम चौक, सराय काले खान. आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड

मदरसा सेः लोधी रोड टी पॉइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजबुर रहमान रोड या मंडार मार्ग.

ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर से आने वाले लोग

रिंग रोडः भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग.

रिंग रोडः आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आज़ाद पुर, रिंग रोड.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूट

दक्षिणी दिल्ली से: धौला कुआं से वन्दे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पहाड़गंज साइड के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट साइड के लिए मिंटो रोड, भवभूति मार्ग.

पूर्वी दिल्ली से: आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, आर/ए झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज पुल और नई दिल्ली रैली स्टेशन तक पहुंचें.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए

दक्षिण दिल्ली से: रिंग रोड से आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाज़ार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रैलवे स्टेशन तक पहुंचें.

उत्तरी दिल्ली वालों के लिए रेलवे स्टेशन रूट पर नहीं प्रतिबंध

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उत्तरी दिल्ली के लोगों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लें.

सिटी बसों के टर्मिनल पॉइंट

1- शिवाजी स्टेडियम
2- आईएसबीटी सराय काले खां
3- आर/ए कमला मार्केट
4- दिल्ली सचिवालय (IGI स्टेडियम)
5- प्रगति मैदान (भैरों रोड)
6- हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)
7- मोरी गेट
8- आईएसबीटी कश्मीरी गेट

अंतरराज्यीय बसों के लिए रूट

1- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम के लिए जाने वाली बसें NH-9 (NH-24), रिंग रोड और भैरों रोड पर समाप्त हो जाएंगी.

2- NH-9 (NH-24) से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर राइट टर्न लेंगी और ISBT आनंद विहार पहुंचेंगी.

3- गाजियाबाद की तरफ से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपड़ा चुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा.

4- धौला कुआं की तरफ से आने वाली सभी इंटर स्टेट बसें धौला कुआं पर ही समाप्त होंगी.

26 जनवरी को ये पांच मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

केन्द्रीय सचिवालयः सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक बंद रहेगा.
उद्योग भवन: सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक बंद रहेगा.
लोक कल्याण मार्गः सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
पटेल चौकः सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
ITO: सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.

दिल्ली पुलिस के आम पब्लिक के लिए दिशा-निर्देश

दिल्ली पुलिस ने आमजन से कहा है कि यदि उन्हें किसी अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो उसकी जानकारी ड्यूटी पर निकटतम पुलिसकर्मी को दें. इसके अलावा कहा कि दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोटली पाइलेटेड एयरक्रॉफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्रॉफ्ट, क्वाडकॉप्टर या पैरा जंपिंग आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इन पर 20 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है.

दिल्ली पुलिस की आम लोगों को सलाह

दिल्ली पुलिस ने आम लोगों और मोटरसाइकिल चालकों को सलाह देते हुए कहा कि वे यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडलर और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट करती रहेगी. लोगों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और पर्याप्त समय लेकर चलें.(साभार -TV9 भारतवर्ष)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments