Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1618

कुम्भ के मुख्य पर्व दिवसों पर महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा

0

देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सूबे की मातृशक्ति को एक शानदार सौगात दी है। कुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर यहां महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। मातृशक्ति के सम्मान की दिशा में मुख्यमंत्री जी का यहा कदम बेहद अहम है।

इन दिनों देवभूमि की धर्मनगरी में महाकुंभ की धूम है। बड़ी तादाद में देश विदेश के श्रद्धालू यहां पुण्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। संतों के अखाड़ों का वैभव यहां की रौनक बढ़ा रहे हैं। सरकार के बेहतर प्रबंधन में संचालित हो रहे इस भव्य आयोजन में गंगा मैया के जयकारों व मंत्रोच्चार से धर्मनगरी गुंजायमान हो रही है। कुंभ का विशेष महत्व होता है। इस दौरान यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालू स्नान के लिए पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्णागिरी में आने वाली महिलाओं को भी बसों में आवाजाही की निशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी।

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 787 नए संक्रमित, तीन की मौत,

0

‘प्रदेश में अब तक 1744 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत’

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 787 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या पांच हजार पार पहुंच गई है, राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 29287 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 105498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97000 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर इस साल के सबसे ज्यादा 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। जबकि प्रदेश में अब तक 1744 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। एक्टिव केस की संख्या 5042 पहुंच गई है, प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने लगी है। अब तक प्रदेश में 34 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।

किस जिले में आए कितने मरीज
देहरादून- 239
हरिद्वार- 277
नैनीताल- 132
अल्मोड़ा- 16
बागेश्वर- 6
चमोली- 10
चंपावत- 1
पौड़ी- 8
पिथौरागढ़- 6
रुद्रप्रयाग- 12
टिहरी- 39
ऊधमसिंह नगर- 34
उत्तरकाशी – 7

मधुसूदन बने मानवाधिकार समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुप्ता राष्ट्रीय सचिव

0

हरिद्वार 8 अप्रैल (कुलभूषण)  मानवाधिकार संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राकेश कुमार गर्ग के निवास कनखल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य द्वारा की गई जिसमें सत्र 2021 से 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का चयन निर्वाचन किया गया संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा की देखरेख में सभी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई

जिसमें समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में मधुसूदन आर्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु एवं लायन श्रीराम गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव एवं आर्य प्रवीण वैदिक को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की अन्य इकाइयों में पदाधिकारियों के निर्वाचन एवं मनोनयन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य को अधिकृत किया गया।

मानव अधिकार संरक्षण समिति के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा द्वारा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मधुसूदन आर्य ने कहा जागरूकताए कर्तव्यए अधिकार एवं सेवा के सूत्रों पर कार्य किया जाएगा तथा समिति द्वारा  अतिशीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन कर नए पदाधिकारियों को कार्य सौपा जाएगा
उक्त बैठक में संरक्षक जगदीश लाल पाहवा मधुसूदन आर्य लायन श्रीराम गुप्ता प्रवीण वैदिक आर्य राजीव राय जितेंद्र शर्मा विमल कुमार गर्ग राकेश कुमार गर्ग  मंजू गुप्ता शैलेश मुनि सत्यार्थी  नूपुर पाल  सुशीला पाहवा हेमंत सिंह नेगी  मधु गर्ग   उपस्थित थे

कांग्रेसियों  ने किया बुद्धि शुद्धि हवन

0

हरिद्वार 8 अप्रैल (कुलभूषण ) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में मुख्यमंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए गंगा घाट पर हवन का आयोजन किया और माँ गंगा से मुख्यमंत्री की सामान्य ज्ञानवर्धि के लिए प्रार्थना की
नगर अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा के प्रदेश में वर्तमान डबल इंजन अपनी पटरी से उतर चुका है और बे सरपेर के बयानों की सिटियो पर सिटिया बजाये जा रहा ह कभी प्रदेश के मुखिया नरेंद्र मोदी की तुलना भगवन श्री राम से कर देते है कभी लड़कियों के पहनावे के बारे में टिपणी करते है

और कभी भारत को अमेरिका का 200 वर्ष गुलाम रहा बता देते है और अब इन्होंने बनारस में कुंभ करवाने की योजना बना डाली है इसलिए हम सब विरोध स्वरूप यहाँ इकठा हो के मुख्यमंत्री की बुद्धिशुद्धि के लिए हवन कर रहे ह एवं माँ गंगा से प्रार्थना     करते है के माँ गंगा मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दें      कि वह उल फिजूल के बयानों में ना पड़ के प्रदेश की जनता व् व्यपारियो की उन्नति के लिए कार्य करे क्योंकि वैसे भी प्रदेश की जनता प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है

आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से लगता है के अभी उनको यह विश्वास नही हुआ है      िक वह अब प्रदेश के मुखिया बन गए है मुख्यमंत्री को चाहिए की हरिद्वार में हो रहे कुंभ में जो अव्यवस्थाएं है उसको सुधरे और कुंभ को और भव्य और दिव्य बनाने पर काम किया जाये नही तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश की जनता सड़को पर उतर कर मुख्यमंत्री और भाजपा का विरोध करने पर मजबूर हो जाएंगी कार्यक्रम में नीलाम शर्मा प्रकाश भटट अनंत पांडेय  विजय कुमार रमेश कुमार शानू गिरी श्याम गुप्ता ओम प्रकाश शर्मा अनिल शर्मा उपस्थित रहे

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने कराया श्रद्धालुओं के लिए बस स्टॉप शेड  का निर्माण

0

हरिद्वार 8 अप्रैल (कुलभूषण) महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड कम्पनी सिडकुल ने कुम्भ मेले में आने वाले श्रृद्वालुओ व स्थानीय जनता के लिए स्टेनलेस स्टील से बने दो बस स्टाप षैड ़ऋशिकुल  व चण्डी घाट चैक पर लगवाये है जिनका लोकार्पण अपर मेलाधिकारी हरबीर ंिसह ने कर उनका लोकार्पण किया इस मौके पर अपर मेलाधिकारी ने कहा कि महिन्द्रा कम्पनी द्वारा मेंला क्षेत्र में कराये गये

इस कार्य का लाभ मेले में आने वाले श्रृद्वालुओ के साथ साथ स्थानीय जनता को भी आने वाले समय में मिलेगा  महिन्द्र कम्पनी द्वारा समय समय पर जनहीत के कार्यो को सम्पन्न किया जाता रहता है इसके लिए वह बधाई के पात्र है। कम्पनी के हरिद्वार प्लांट हैड सत्यवीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कुम्भ मेले में आने वाले श्रृद्वालुओ को सुविधा प्रदान करने की दिषा में कार्य किया जाये जिससे की उन्हे परेषानी का सामना न करना पडे इसी दिषा में कार्य करते हुए यह कार्य कराया गया है निकट भविश्य में इस प्रकार के कार्य महिन्द्रा कम्पनी द्वारा जारी रहेगें।

इस मौके पर कम्पनी के सीएसआर प्रोजेक्ट प्रमुख अजय वर्मा ने मेला प्रषासन व अपन मेलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिन्द्रा कम्पनी परिवार जनहीत के क्षेत्र में हमेषा प्रषासन के साथ है तथा जनहीत में हमें  जो भी जिम्मेदारी मेला प्रषासन द्वारा दी जायेगी उसे हम पूर्ण करने में अपना पूरा सहयोग करेगें  इस मौके पर सिडकुल एसोसिएषन के हिमेष कपूर  महिन्द्रा ग्रुप के दीपक वर्धन राजेष मक्कर ष़त्रुघन सिंह अमन राय मनोज मिश्रा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

चमोली : मांग हुई पूरी, घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के चमोली जनपद के नंदप्रयाग घाट के ग्रामीण लंबे से सड़क को चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलित थे, प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत उनकी इस मांग पर गंभीर हुये और उन्होंने आज सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग कर रहे नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के ग्रामीणों की मुराद पूरी कर दी है। इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने आज घोषणा कर दी है। इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी हो गए हैं। पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने यह एक अहम फैसला लिया है, जिसकी मांग के लिए स्थानीय ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे। गौरतलब हो जनपद चमोली के नंद्रप्रयाग घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब 70 गांवों के ग्रामीण अपने विकास खंड की सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सड़क से हजारों लोगों के हित जुड़े हैं।

क्षेत्र की इस मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बातया कि सिंगल लेन सड़क होने के कारण नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि संकरे मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है।

क्षेत्र की समस्या पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने समस्या का समाधान कर दिया है। उन्होंने थराली विधान सभा के अंतर्गत आने वाले नंदप्रयाग से घाट बाजार तक की सड़क को डेढ लेन करने की घोषणा कर दी है। इसके लिए वित्त व नियोजन से लेकर लोक निर्माण विभाग को भी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिये जनता सबसे बढ़कर है। जो जनता चाहेगी और जो जनता के हित में होगा वह किया जाएगा। जनहित में हर मुमकिन काम किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख घाट भारती देवी फरस्वाण, जिला पंचायत सदस्य बूरा वार्ड 25 नन्दिता रावत, मण्डल अध्यक्ष घाट खिलाप सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख घाट अब्बल सिंह कठैत, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन सिंह फरस्वाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश रावत तथा कर्नल हरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

हरिद्वार : जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान शासकीय और अशासकीय 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश

0

हरिद्वार, जिलाधिकारी हरिद्वार ने 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान जिसमें शैक्षणिक शासकीय और अशासकीय बंद रखने के आदेश दिए हैं, हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर नेे आदेश दिया है वर्तमान में हरिद्वार जिले के अंतर्गत महाकुंभ मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश व विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में यात्री और श्रद्धालुओं का आगमन होगा भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है

इस दृष्टिगत हरिद्वार जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान जिसमें शासकीय व अशासकीय दिनांक 9 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे।दरअसल हरिद्वार में महाकुंभ मेला चल रहा है और 12 और 14 अप्रैल को बड़े शाही स्नान होने हैं ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार में आने की संभावना है और दूसरी तरफ कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इस वजह से या आदेश दिया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान 9 अप्रैल से 15 अप्रैल बंद रहेंगे।

इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों तथा ऐसे वाहनों जिसमें ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ गैस आदि का आवागमन होता है को भी पूर्ण प्रतिबंध किया जाता है इसमें लिखा है कि समाज संबंधित अधिकारियों जोनल मैजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया जाता है कि वह उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें |

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले ‘कुछ लोग’ चला रहे हैं फर्जी खबरे, मैं बीजेपी छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूँ

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में अगले साल विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की जो अजमाइस शुरू हो गई, दलों के बीच से कई तरह की अफवाह भरी खबरें भी आये दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं, इसी बीच उत्तराखंड से आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की केजरीवाल से मुलाकात की सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसका कैबिनेट मंत्री ने खंढन किया है,

उन्होंने कहा कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की खबरें प्रसारित किए जाने को मनगढ़ंत बताया है सतपाल महाराज ने कहा कि मैं प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ और एक राष्ट्रीय पार्टी में काम करना मेरा सौभाग्य है और मैं क्षेत्रीय पार्टी में कैसे जा सकता हूं

उनके अनुसार मैं बंगाल प्रचार में था और आज तक मेरी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात तक नहीं हुई है ऐसे में इस तरीके की फर्जी खबरें चलाने वाले अपनी हरकतों से बाज आएं सतपाल महाराज ने कहा कि अभी प्रदेश के विकास के लिए मुझे बहुत काम करने हैं ऐसे में मैं बीजेपी छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूं उनके अनुसार खबर की सत्यता इसी बात पर खारिज हो जाती है की खबर चलाने वाले अमृता रावत को विधायक बताते दिखाई दे रहे हैं जबकि विधायक और मंत्री तो मैं हूँ |

 

नैनीताल : ऐसे जल कर राख हो गयी बाईक, न लगाने वाले का पता न मालिक का पता

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, जनपद में सवेरे एक मोटरसाइकिल में आग लग गई जिसे फायर सर्विस के जवानों ने बुझा दिया । मोटरसाइकिल की दावेदारी करने के लिए देर तक कोई भी स्वामी नहीं पहुंचा था ।
नैनीताल में मल्लीताल के अयारपाटा क्षेत्र में खड़ी एक मोटरसाइकिल में सवेरे आठ बजे आग लग गई । आग लगने की सूचना के बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची । फायर सर्विस के पहुंचने तक मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई थी । यू.के.04 यू.1349 नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक का कोई भी स्वामी वहां नहीं पहुंचा ।

मोटरसाइकिल में आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है । माना जा रहा है मि इस सुनसान इलाके में नशा करने वालों का बोलबाला है लिहाजा ये उन्हीं ने जलाई होगी या ये चोरी की बाइक होगी । फायर सर्वोस के जवानों ने आग को बुझाया और अब पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है ।

देहरादून : एफआरआई के 14 ट्रेनी अफसर मिले कोरोना संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लगातार बढ़ता संक्रमण ने प्रशासन के माथे पर चिन्ता की लकीर खींच दी है, देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद अब एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। गौरतलब हो कि पिछले साल इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में सबसे पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था।
अब वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना के खतरे के मद्देनजर कदम उठाया गया है। संस्थान परिसर स्थित म्यूजियम समेत पर्यटकों के लिए सभी चीजों को बंद किया गया है। संस्थान निदेशक ने कहा, कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।