कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बोले ‘कुछ लोग’ चला रहे हैं फर्जी खबरे, मैं बीजेपी छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूँ

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में अगले साल विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की जो अजमाइस शुरू हो गई, दलों के बीच से कई तरह की अफवाह भरी खबरें भी आये दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं, इसी बीच उत्तराखंड से आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की केजरीवाल से मुलाकात की सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसका कैबिनेट मंत्री ने खंढन किया है,

उन्होंने कहा कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की खबरें प्रसारित किए जाने को मनगढ़ंत बताया है सतपाल महाराज ने कहा कि मैं प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ और एक राष्ट्रीय पार्टी में काम करना मेरा सौभाग्य है और मैं क्षेत्रीय पार्टी में कैसे जा सकता हूं

उनके अनुसार मैं बंगाल प्रचार में था और आज तक मेरी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात तक नहीं हुई है ऐसे में इस तरीके की फर्जी खबरें चलाने वाले अपनी हरकतों से बाज आएं सतपाल महाराज ने कहा कि अभी प्रदेश के विकास के लिए मुझे बहुत काम करने हैं ऐसे में मैं बीजेपी छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूं उनके अनुसार खबर की सत्यता इसी बात पर खारिज हो जाती है की खबर चलाने वाले अमृता रावत को विधायक बताते दिखाई दे रहे हैं जबकि विधायक और मंत्री तो मैं हूँ |