Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1615

कैबिनेट मंत्री जोशी, ने दिए पीडब्ल्युडी अधिकारियों को दिशा निर्देश, शीघ्र बनने लगेंगी मसूरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें

0

देहरादून, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी हालांकि कोरोना बीमारी से जंग लड़ते हुए क्वारंटिन अवधि काट रहे हैं। परंतु कोरोना संक्रमित होने के उपरांत भी काम के प्रति उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। उनके द्वारा दूरभाष पर लोकनिमार्ण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मसूरी क्षेत्र की अवशेष सड़कों का निर्माण / जिर्णोधार का कार्य तत्काल प्रारम्भ किया जाए।

इस पर पी0डब्ल्यू0डी0 अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि जनता को हो रही असुविधा के तहत त्वरितता से कार्य करते हुए विभाग के नवम् वृत्त कार्यालय द्वारा वर्ष 2021-22 वर्षिक अनुरक्षण नवीनीकरण कार्य के पैकेज -2 के अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र की धोरण-किसनपुर मोटर मार्ग, नांगल सहत्रधारा मोटर मार्ग, नांगल-हटनाला खराबा मोटर मार्ग, न्यू कैंट मंदिर के पास से हाथीबड़कला मार्ग, गुच्चुपानी मोटर मार्ग, हाथीबड़कला – डोभालवाला के आंतरिक मार्ग, एल0के0डी0 मोटर मार्ग से भारतवाला मोटर मार्ग, जोहड़ी – जाखन मोटर मार्ग, मक्कावाला से ब्राह्मावाला मोटर मार्ग, कुठालगांव से भण्डारगांव लिंक मार्ग तथा कम्बोज स्वीट शॉप बकरालवाला मार्ग इत्यादि सड़कों के निमार्ण हेतु निविदा निकाल दी गई हैं। जिनका निमार्ण अतिशीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

कुंभ मेला पुलिस ने दिखाई तत्परता : बोलने में असमर्थ बच्चे को परिजनों से मिलाया

0

बच्चे की फोटो थी एकमात्र पहचान

हरिद्वार, कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खोले गए डिजिटल खोया पाया केंद्र वर्क कमांड एवम डिजिटल एंड कंट्रोल सेंटर असर दिखाने लगे हैं l जहां एक और पिछले दिनों एक महिला को 12 वर्ष बाद कुंभ पुलिस के द्वारा ढूंढा गया, वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश निवासी एक 10 वर्षीय बालक को जो बोलने में असमर्थ था,उसके परिजनों से त्वरित कार्रवाई कर मिलाया गया l

ऋषिकेश के सर्वहारा नगर के भगवान निषाद का पुत्र 10 वर्षीय अभिषेक निषाद दिनांक 09 अप्रैल 2021 कि सुबह 7:00 बजे सर्वहारा नगर से अपने परिजनों से बिछड़ गया l रायवाला क्षेत्र में स्थित एक फल विक्रेता अरुण बौद्ध ने रायवाला खोया पाया केंद्र को सूचना दी कि एक बच्चा जो कि बोलने में असमर्थ है, परिजनों से बिछड़ कर रायवाला पहुंच गया हैl लेकिन बच्चा अपने माता पिता व अपना नाम बताने में असमर्थ है l बच्चा बोलने में असमर्थ था, कुंभ पुलिस के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती थी

l फिर पुलिस के द्वारा बच्चे की फोटो से ही उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई l त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा बच्चे की फोटो खींच कर हरिद्वार मेला भवन में स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अंतर्गत विभिन्न मुख्य स्थानों पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन(VMD) पर फोटो प्रचारित की गई l इसके अतिरिक्त वायरलेस सेट से भी अन्य 23 खोया पाया केंद्रों पर सूचना फ्लैश की गई l

डिजिटल खोया पाया एप पर सूचना को अपलोड किया गया l खोया पाया केंद्रों के आपसी समन्वय व तकनीक के प्रयोग से अंततः ऋषिकेश खोया पाया केंद्र से सूचना मिली कि उपरोक्त बालक की गुमशुदगी उनके यहां दर्ज हैl ऋषिकेश खोया पाया केंद्र मैं ड्यूटी कर रही उप निरीक्षक नीलम द्वारा तत्काल मेला कंट्रोल व बालक के मिलने की सूचना परिजनों को दी गईl परिजनों ने जैसे ही सूचना प्राप्त हुए तुरंत बच्चे को लेने रायवाला दौड़ पड़े l जहां कुंभ पुलिस के उप निरीक्षक कृष्णा जाड़ा ,आरक्षी अभिषेक चौधरी, नीरज कनौजिया व विशंभर नेगी के द्वारा बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया l परिजनों ने कुंभ पुलिस का धन्यवाद किया l

आजादी के 74 साल बाद शहीद के गांव में पहुंची सड़क

0

अल्मोड़ा : शहीद के गांव पहुंची सड़क, दन्योली-चौकुना मार्ग में केमू की बस चलाकर सड़क का किया परीक्षण

अल्मोड़ा, जनपद के जैंती सालम के अमर शहीद नर सिंह धानक के गांव चौकुना में आजादी के 74 साल बाद बस पहुंची। दन्योली-चौकुना मोटर मार्ग पर डामरीकरण के बाद केमू की बस चलाकर सड़क का परीक्षण किया। केमू की बस को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मौरनौला-जैंती सड़क के किलोमीटर 21 से 16.325 किमी लंबा दन्योली-चौकुना मोटर मार्ग बना था। बृहस्पतिवार को केमू की बस (यूके-04-पीए-4529) को दन्योली से जमाड़ तक चलाकर सड़क का ट्रायल किया गया।

पीएमजीएसवाई अल्मोड़ा के सहायक अभियंता नागेश पपनै, अपर सहायक अभियंता होशियार सिंह बिष्ट और हेम चंद्र उपाध्याय ने बस से सफर कर सड़क का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षण में दन्योली-चौकुना मोटर मार्ग सही पाया गया। सड़क बनने के बाद दन्योली, नौगांव, सैनोली, चौकुना, बरम, जमाड़ के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर रवींद्र नेगी, रमेश नाथ गोस्वामी, ठेकेदार किशन सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे, गोधन नेगी, भास्कर जोशी, किशन धानक, नारायण धानक, हर सिंह धानक, रणजीत धानक, डिकर सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड : कोविड का बढ़ता संक्रमण, देहरादून में नाइट कर्फ्यू का आदेश हुये जारी

0

देहरादून, जनपद में नाइट कर्फ्यू को लेकर उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया है। इसके तहत रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। राजधानी देहरादून में नाइट कर्फ्यू पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। नाइट कर्फ्यू में सुबह पांच बजे तक शहर में आवाजाही नहीं की जा सकेगी। आवश्यक सेवाएं पूरी तरह सुचारू रहेंगी। यह व्यवस्था नगर निगम क्षेत्र देहरादून और छावनी परिषद गढ़ीकैंट, क्लेमेंटटाउन में लागू रहेगी।

नगर निगम देहरादून में हर रविवार सुबह ग्यारह बजे से सैनिटाइजेशन अभियान चलाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य होगा।
चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के साथ ही फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल, और गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहन आगमन कर सकेंगे। मेडिकल की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। हवाई जहाज, ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्ति आगमन कर सकेंगे। सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे। साथ ही इनसे जुड़े कार्मिक और मजदूर आगमन कर सकेंगे।

औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को पहचान पत्र दिखाना होगा। नगर क्षेत्र के बाहर से अगर कोई व्यक्ति नगर क्षेत्र होते हुए किसी अन्य जिले के लिए अपने परिवहन से आवागमन करता है तो ऐसे वाहनों को छूट रहेगी। विवाहों में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को विवाह का निमंत्रण पत्र दिखाने पर आवागमन में छूट रहेगी।

नाइट कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। यह बात शनिवार को देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही है। उन्होंने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशों के अनुसार रात में ये सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे दिन रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आधी क्षमता से खुलेंगे। नाइट कर्फ्यू के दौरान देहरादून में धारा 144 लागू रहेगी। कैबिनेट में फैसला होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने कई जगह रात को ही सख्ती शुरू कर दी। कई जगह पुलिस ने 10 बजे से पहले ही रेस्त्रां और खाने-पीने के ठेलों को बंद करना शुरू कर दिया |

ब्रेकिंग कोरोना : उत्तराखंड़ कोरोना संक्रमण में जबरदस्त उछाल, आज मिले 1233 कोरोना पॉजिटिव, दून में 589 मिले

0

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जबरदस्त उछाल आज देखने को मिला, राज्य में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से में बढ़ने लगा है और आज शनिवार को आंकड़ा हजार से ऊपर पहुंच चुका है । राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश में आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आये, आज शनिवॎर को प्रदेश में 1233 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6241 तक पहुंची | जबकि आज तीन मरीजों की मौत हुई। देहरादून में आज सबसे ज्यादा 589 मामले सामने आये हैं। हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, पौड़ी गढ़वाल में 50, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 58, उधम सिंह नगर में 90, उत्तरकाशी में 3, चंपावत में 4, चमोली में 16, बागेश्वर में 4 और अल्मोड़ा में 14 मामले सामने आये हैं।

राज्य में कितने बने कंटेनमेंट जोन :

राज्य लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है इधर संक्रमण के कारण कई क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाये गये जिनमें देहरादून शहर में नेहरू कॉलोनी, सरस्वती सोनी मार्ग, गोविंदनगर, ओल्ड सर्वे रोड, डीएल रोड, नारायण विहार, हरियाली एन्क्लेव, विजय पार्क एक्सटेंशन, दीपनगर, गायत्री विहार, सुमनपुरी, मोहिनी रोड, दून स्कूल, बंजारावाला, द्वारकापुरी, इंद्रनगर, रेसकोर्स, महेंद्र विहार और सीडीए कॉलोनी सील हैं। विकासनगर में वार्ड नंबर-3, सहसपुर और होप टाउन गर्ल्स स्कूल कंटेनमेंट जोन है। ऋषिकेश में गुमानीवाला, गीता कुटीर और टीएचडीसी कॉलोनी सील है। हरिद्वार में गणेशपुरम और आईआईटी रुड़की के चार इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। कौर कॉलेज हॉस्टल को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नैनीताल में पार्वती प्रेमा जाग्रति स्कूल और जॉय विला कंपाउंड सील हैं। हल्द्वानी में जज फार्म, मोती लक्ष्मीनगर, जेल रोड, राजपूत विला, शिवालिक विहार और शिवपुरम गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। रामनगर में पंपापुरी पूर्व सील है। लालकुआं में ग्राम हरिपुर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। टिहरी के नरेंद्रनगर में भी एक इलाका कंटेनमेंट जोन है। प्रशासन के अगले आदेश तक यहां रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। जरूरत के सामान की आपूर्ति प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। इस प्रकार अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 107479 पहुंच गया है। जबकि 97644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में देहरादून में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने किया एमएमजेन डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

0

हरिद्वार  (कुलभूषण)  एस एम जे एन  पीजी कालेज में स्मार्ट क्लास हेतु नवनिर्मित भवन एच ब्लाक का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज की अध्यक्षता में लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कालेज परिसर में एच.ब्लाक भवन का लोकार्पण तो मात्र शुरूआत है निरजंनी अखाड़ा श्री पंचायती द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं जिसका लाभ आम जन मानस के हित में है। उन्होंने कहा कि एसएमजेएन कालेज जनपद का प्राचीनतम महाविद्यालय है जहाँ से शिक्षा प्राप्त कर अनेक छात्र छात्राओं ने देश ही नहीं अपितु विदेश में भी कालेज सहित जनपद को भी गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के एवं कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज के  निर्देषन में     कालेज निरन्तर उत्कृष्ट उंचाईयों को प्राप्त करने में सफल रहा है।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रृद्वालुओ से कुम्भ में आने की अपील करते हुए कहा कि वह    तीर्थनगरी हरिद्वार में कुम्भ के पावन अवसर पर स्नान करनें जरूर आयें परन्तु भारत सरकार द्वारा जारी कोविड19 की गाईडलाईन का अवश्य ध्यान रखें।

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद  गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की संत समाज के प्रति बहुत आस्था है। मुख्यमंत्री ने शाही पेशवाई पर हैलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करवाकर एवं शाही स्नान में सम्मिलित होकर आदर्श प्रस्तुत किया है। आचार्य महामण्डलेश्वर ने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी सत्त सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसएमजेएन कालेज को निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर करने में कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव एवं मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा किया गया शिक्षा के क्षेत्र में नवनिर्मित लोकार्पण बहुत अच्छा संकेत है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने अभिनन्दन भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कालेज की प्रगति आख्या से मुख्यमंत्री व कालेज प्रबन्ध समिति को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बारह हजार स्कवायर फिट में स्मार्ट कक्षाओं हेतु निर्मित भवन का निर्माण कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा लगभग डेढ करोड़ रूपये की लागत से कराया गया है कार्यक्रम का  संचालन डा संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत जिलाधिकारी हरिद्वार रविशंकर मेला डीआईजी संजय गुंज्याल मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर कुम्भ मेला अधिकारी हरबीर सिंह पूर्व मेयर मनेाज गर्ग डा मन मोहन गुप्ता डा तेजवीर सिंह तोमर डा मनोज कुमार सोही डा शिवकुमार चौहान डा मोना शर्मा डा लता शर्मा डा कुसुम नेगी मेहुल सिंहए वैभव बत्रा दिव्यांश शर्मा डा रजनी सिंघल डा आशा शर्मा डा सुगन्धा वर्मा डा अमिता श्रीवास्तव रिंकल गोयल रिचा मिनोचा डाॅ पूर्णिमा सुन्दरियाल    आलोक कुमार सहित विभिन्न षिक्षक व कर्मचारी उपस्थित उपस्थित थे।

गंगा सभा महामंत्री ने रेलवे महाप्रबंधक से भेंट कर दिये महत्वपूर्ण सुझाव

0

हरिद्वार ( कुलभूषण)  गंगा सभा के महामंत्री उत्तर रेलवे क्षेत्रीय उपयोगकत्र्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य तन्मय वशिष्ठ ने शुक्रवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबधंक से मिलकर उन्हे यात्रियों के हित से सम्बन्धित चार अति महत्वपूर्ण सहित कई यात्रियों के हितों से सम्बन्धित प्रस्ताव देते हुए उस पर जरूरी कार्यवाही करने का  सुझाव दिया   । उत्तर रेलवे के महाप्रबधंक आशुतोष गग्गल शुक्रवार को कुम्भ मेले के दौरान रेलवे प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों का जायजा लेने तथा शाही स्नान के दौरान  ट्रेनो   के संचालन के सम्बन्ध में जायजा लेने यहा पहुचे थे।

इस दौरान महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बतौर समिति का सदस्य होने के   चलते   महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौपे इन प्रस्तावों में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पूर्व में प्रारम्भ होने वाली गाड़ियो जिनका टर्मिनल ऋषिकेश बनाया गया हैए उन ट्रेनो  के हरिद्वार में ठहराव के समय में ज्यादा समय देते हुए बढ़ौत्तरी करने के साथ साथ स्टेशन परिसर में सीएसआर फंड से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी शामिल है उन्होने कहा कि इस कार्य में गंगासभा भी सहयोग करेगी। उन्होने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन परिसर में पानी एवं शौचालय की व्यवस्था को बढ़ाने का प्रस्ताव देते हुए रेलवे महाप्रबधंक से कहा कि ज्वालापुर स्टेशन पर इसकी व्यवस्था आवश्यक है क्योंकि बड़ी आवादी इस स्टेशन का उपयोग गाड़ियो के आवागमन एवं प्रस्थान के लिए करते है।

उन्होने इसके साथ साथ टिबड़ी रेलवे फाटक एवं ज्वालापुर रेलवे फाटक के पास निर्मित अंडर पास में रोशनी की व्यवस्था को भी आमजनो के हित में बताते हुए अमल कराने के लिए जरूरी कार्यवाही करने को कहा है। इसके अलावा तन्मय वशिष्ठ ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई पर और अधिक संसाधन बढ़ाने का प्रस्ताव भी सौपा। उन्होने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को रेल यात्रियों के हितों से सम्बन्धित कई और महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सौंपे।

SBI में अकाउंट है? तुरंत प्राप्त कर सकते हैं 40 लाख रुपए तक जीवन बीमा

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) YONO के ग्राहक कुछ सिंपल स्टेप्स के जरिये तुरंत जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अब भारतीय स्टेट बैंक जीवन बीमा योजना के तहत अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए 40 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई लाइफ की संपूर्ण सुरक्षा स्कीम औपचारिक और अनौपचारिक ग्रुप्स के लिए प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। जो नन लिंक्ड और नन पार्टिसिपेटिंग है।

यह एक व्यापक बीमा लाभ पैकेज प्रदान करता है जिसे आपकी खास जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सकता है। कई अलग-अलग प्रकार की सवारियां और अन्य वैकल्पिक लाभ उपलब्ध हैं। एक्सीडेंटल डेथ, बीमारी, स्थाई विकलांगता या गंभीर बीमारी के लिए, एडिशनल कवरेज के लिए विकल्प हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई इंस्टेंट लाइफ कवर प्राप्त कर सकते हैं।

 

YONO के जरिये एसबीआई इंस्टेंट लाइफ कवर का लाभ कैसे उठाएं?

  1. स्टेप 1: YONO ऐप डाउनलोड करें।
  2. स्टेप 2: जरूरी डिटेल इंटर करें।
  3. स्टेप 3: MPIN का उपयोग करके SBI योनो लॉग इन करें।
  4. स्टेप 4: My Account पर क्लिक करें और इंश्योरेंस आइकन चुनें।
  5. स्टेप 5: ‘Buy a Policy’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  6. स्टेप 6: एसबीआई लाइफ – सम्पूर्ण सुरक्षा को सेलेक्ट करें।
  7. स्टेप 7: सभी नियम और शर्तें पढ़ने के बाद I Accept पर क्लिक करें।
  8. स्टेप 8: सभी प्रमुख विशेषताओं, लाभ, बीमित राशि के बारे में जानें।
  9. स्टेप 9: कोट्स को प्राप्त करें।
  10. स्टेप 10: अपनी प्रीमियम प्लान को चुनें।
  11. स्टेप 11: अपना डिटेल और नॉमनी डिटेल जैसे कि एसओबी, रिलेशनशिफ इंटर करें।
  12. स्टेप 12: अकाउंट चुनें और चेक बॉक्स पर टिक करें।
  13. स्टेप 13: कंफर्म पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी इंटर करें।

Indian Railways: क्या कोरोना की दूसरी लहर के बीच ट्रेन सेवाओं पर लगेगी रोक? जानें- रेलवे ने क्या कहा

0

नई दिल्ली, एएनआई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक रूप लेती जा रही है। इस बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने रेल सेवाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि ट्रेनों को रोकने या उसपर पाबंदी लगाने की अभी कोई योजना नहीं है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के अनुसार ट्रेनें चलाईं जाएंगी। इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे। यात्रियों के बड़ी संख्या होने की वजह से, हम कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट नहीं मांग सकते। रेल सेवाओं को रोकने या कम करने की कोई योजना नहीं है

चेयरमैन सुनीत शर्मा ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जिन मजदूरों के पलायन की बात कही जा रही है वो पलायन नहीं है बल्कि ये रेलवे के सामान्य यात्री हैं। नाईट कर्फ्यू से बचने के लिए ये जल्दी स्टेशन पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से भीड़ दिखाई दे रही है। यहां ट्रेनों की आवाजाही रोकने या कम करने के लिए अभी तक कोई आधिकारिक परिपत्र नहीं मिला है।

भारतीय रेलवे प्रति दिन 1,402 स्पेशल ट्रेन चला रही

वहीं रेल मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेलवे प्रति दिन औसतन 1,402 स्पेशल ट्रेन चला रही है। कुल 5,381 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और 830 यात्री ट्रेन सेवाएं चालू हैं। और 28 विशेष ट्रेनों को उच्च संरक्षा के साथ अत्यधिक संरचित ट्रेनों के क्लोन के रूप में संचालित किया जा रहा है।

लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू

लॉकडाउन के डर के चलते एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। ये लोग अपने घर लौटने लगे हैं। मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से यूपी जाने वाली ट्रेनों के जनरल डिब्बे में पैर रखने की जगह नहीं है। लोग एक-दूसरे के ऊपर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं। ये ट्रेनें सुपर स्प्रेडर बन सकती हैं और संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। यूपी जाने वाली गाड़ियों में अचानक बढ़ती भीड़ की एक वजह यूपी का पंचायत चुनाव भी बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चार चरणों में पंचायत चुनाव है। बड़ी संख्या में लोग अपने प्रत्याशियों को वोट देने गांव रवाना होना चाहते हैं। यही वजह है कि यूपी बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है।

रेलवे की अपील- अफवाहों से रहें सावधान

रेलवे स्टेशन भीड़ जुटती देख रेलवे ने अपील की है कि ट्रेनों में टिकट की बुकिंग को लेकर फैल रही अफवाहों से घबराएं नहीं। रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में अधिक विशेष ट्रेनें चलाती है। लोगों से अपील है कि वे महामारी की चुनौती को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर भीड़-भाड़ न करें। ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचें। टिकट वालों को ही यात्रा की इजाजत है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। रेलवे के चीफ पीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया लंबी दूरियों की ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार चलाया जा रहा है। नए नियम के मुताबिक, जनरल कम्पार्टमेंट में भी बिना रिजर्वेशन के कोई यात्रा नहीं कर सकता है।

 

CBI ने फिल्मी अंदाज में आयकर अधिकारी को पकड़ा, रिश्वत के 5 लाख रुपये छोड़कर भाग रहा था

0

नई दिल्ली: सीबीआई के एक अधिकारी ने सिनेमाई अंदाज में मुंबई की सड़कों पर एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पीछा करने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आयकर अधिकारी रिश्वत में लिए गए पांच लाख रुपये छोड़कर भाग रहा था.

अधिकारियों के अनुसार यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे गोरेगांव पूर्व में हुयी. सीबीआई टीम को शिकायत मिली थी कि आशीष कुमार और आयकर के दो अन्य निरीक्षकों – दिलीप कुमार तथा एसएन राय – ने एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसके यहां हाल ही में आयकर विभाग ने छापा मारा था. इस शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया.

 

अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी आयकर के बैलार्ड पियर कार्यालय में तैनात हैं और वे अलग-अलग रिश्वत की मांग कर रहे थे ताकि उसके मामले को रफादफा किया जा सके.

 

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, आशीष कुमार और शिकायतकर्ता ने सहमति जतायी थी कि रिश्वत की राशि का भुगतान गोरेगांव के डिंडौसी फायर स्टेशन के सामने एक कार में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल रात कुमार जैसे ही पैसे लेकर कार से बाहर निकला, उसने सीबीआई अधिकारियों को अपनी ओर आते देखा. इसके बाद उसने रुपये से भरा बैग वहीं फेंक दिया और भागने लगा.

अधिकारियों के अनुसार सीबीआई कर्मी विनीत जैन ने ट्रैफिक के बीच खदेड़ कर आशीष कुमार को पकड़ लिया. एक अन्य आयकर निरीक्षक दिलीप कुमार को भी शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरे आरोपी एस एन राय के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक वह गिरफ्तार नहीं हुआ है.

इस बीच सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि मुंबई में दो और दिल्ली में एक स्थान पर आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसर की तलाशी ली जा रही है. इस दौरान सात लाख रुपये नकद और संपत्ति में निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं.