Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1614

Bank Interest: टॉप 10 सरकारी बैंक जो FD पर दे रहे हैं ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स

0

नई दिल्ली. आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. आइए जानते हैं शानदार ब्याज देने वाले टॉप-10 सरकारी बैंक के बारे में. ये ब्याज दरें 5 से 10 साल के निवेश पर 2 करोड़ रुपये तक के डिपोजिट्स की हैं.

यूनियन बैंक ऑफर कर रही है सबसे ज्यादा ब्याज
एफडी पर सबसे अधिक ब्याज यूनियन बैंक (Union Bank) ऑफर कर रही है. लॉन्ग टर्म एफडी पर बैंक 5.60 फीसदी ब्याज दे रही है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ज्यादा ब्याज देने में दूसरे नंबर पर केनरा बैंक (Canara Bank) है. यह लॉन्ग टर्म एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रही है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

तीसरे नंबर पर है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज देने की सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) तीसरे नंबर पर है. एसबीआई अपने कस्टमर्स को 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके साथ बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 5.30 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी 5.30 फीसदी ब्याज दे रहा है. ये दोनों बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज देते हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक जमाकर्ताओं को लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी इतना ही ब्याज ऑफर कर रही हैय ये दोनों बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 फीसदी ब्याज देते हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) 5.20 फीसदी, इंडियन बैंक (Indian Bank) 5.15 फीसदी और IDBI Bank अपने ग्राहकों को लॉन्ग टर्मफिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.10 फीसदी दे रहे हैं. ये तीनों बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

निर्मल अखाड़े की पेशवाई में रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं ने किया कोविड के प्रति लोगो को जागरूक

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) पंचायती निर्मल अखाडा की पेषवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड 19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया । पेषवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलष्वरों, साधु संतो उपस्थित जनमानस सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेषवाई देख रहे दर्षकों को मास्क वितरित किये तथा सभी को बीच बीच में सेनेटाइज करते हुऐ सेनेटाइजर भी वितरित किये।

पेष्वाई के मध्य में रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियाँ चल रही थी जिसमें सभी रेड क्रास स्वयं सेवक कोविड 19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर ष्लोगनो को प्रदर्शित कर रहे थे तथा जनसमाज को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी ने कहा कि कुम्भ मेला 2021 तभी सकुषल सम्पन्न हो पायेगा जब कि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड 19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से ’’दवाई भी कडाई भी’’ का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर्या में षामिल रहे तभी हम कोविड-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को तथा जनसमाज को बचा सकते हैं।

श्री पंचायती निर्मल अखाडा के श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराजए महन्त देवेन्द्र सिंह शास्त्री सचिव निर्मल अखाड़ाए महन्त जसविन्दर सिंह कोठारी निर्मल अखाड़ाए महन्त अमनदीप सिंहए महन्त सतनाम सिंह ने पेषवाई में शामिल रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी एवं उनकी टीम के रेड क्रास स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ’’रेडक्रास की टीम ने पेषवाई में कोविड 19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जो जनसमाज को जागरूक किया है वह उतकृष्ठ है और इसके लिये श्री पंचायती निर्मल अखाडा रेड क्रास की टीम को विशेष रूप सम्मानित करेगा। स्वयं सेवकों में उज्जवल गुप्ता आकाश सिंह दीपक शर्मा शिवानी छपरवाल सलोनी देशवाल विकास देशवाल पूनम शशीकान्त शाह आदि ने सहभागिता की ।

हेरिटेज की दीया ने जीती ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप

0

देहरादून , ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप से अंडर 14 आयु वर्ग के एकल प्रतियोगिता में हेरिटेज स्कूल, नार्थ कम्पस की दीया चौधरी ने कब्जा किया l
सहस्टरधारा रोड स्थित लॉन टेनिस एकेडमी में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एकल टूर्नामेंट में देश की नामी खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें दिल्ली, बॉम्बे, हैदराबाद, पंजाब आदि राज्यों के खिलाडी शामिल हैं l

हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस की दीया ने अपने पहले मैच तों आसानी से जीत लिये लेकिन खिताबी मैच में पसीना बहाना पड़ा l फाइनल मैच में जया कपूर ने कड़ी टक्कर दीं, दीया को ख़िताब जितने के लिये 3 सेट खेलने पड़े, जिसमें स्कोर 6-3,0-6 एवं 7-6 रहा निर्णय आखरी सेट में टाई ब्रेकर से हुआ l
दीया के कोच प्रीतम सिंह ने दीया को वधाई देते हुए कहा कि दीया एक फाइटर खिलाडी है एवं उसका भविष्य उज्ज्वल है, दीया की इस सफलता पर हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, डायरेक्टर विक्रांत चौधरी, हेरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस के अध्यक्ष सिद्धार्थ चौधरी, सेवा सिंह मठारू, सुभाष शाह आदि ने वधाई दी l

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय : ओषधीय पादप महाकुंभ 2021 पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, होम्योपैथ की उपलब्धि और उपयोग पर प्रस्तुत किये व्याख्यान

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के अंतर्गत भेषज विज्ञान में चल रहे औषधीय पादप महाकुंभ 2021 संगोष्ठी आयोजन के दौरान होम्योपैथिक दिवस पर आज के मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना से डॉ सतीश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, समन्वयक एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ ने होम्योपैथ की उपलब्धि एवं इसके उपयोग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए,

जिसमें उन्होंने होम्योपैथिक की व्यापकता इसके रोग निदान करने की शक्ति और इसके प्रभाव पर एक विस्तृत परिचर्चा व्याख्यान के रूप में प्रस्तुत किया । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग ने भी होम्योपैथ दिवस पर अपनी बात रखते हुए होम्योपैथ की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में बतलाया इसी क्रम में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सत्यानंद असिस्टेंट प्रोफेसर योग विज्ञान विभाग ने भी इस अवसर पर होम्योपैथ समरूपता के सिद्धांत एवं योग व होम्योपैथ में समानताओं की चर्चा करते हुए सर्वांगीण स्वास्थ्य की प्राप्ति में सभी के लिए होम्योपैथ को लाभकारी बताया।

औषधीय पादप महाकुंभ के मुख्य आयोजक एवं विषय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार राजपूत ने होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए होम्योपैथ औषधि के निर्माण की प्रक्रियाओं एवं विभिन्न औषधियों के कार्य प्रणालियों के विषय में अवगत कराया। होम्योपैथ के महत्व एवं आम जनों में इसके प्रचार-प्रसार के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ राजपूत के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन सहित कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के संचालक विश्वविद्यालय के विषय विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रिंस प्रशांत शर्मा ने किया तथा अपने विचार रखें । डॉ मुकेश कुमार पाठक दिव्यांग विशेषज्ञ कार्यक्रम के परिनियामक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के इस अवसर पर भेषज विज्ञान के शिक्षक डॉ विपिन कुमार, डॉ आशीष पांडेय, डॉ अभिषेक बंसल, श्री रवि प्रताप, डॉ नरेश कुमार, डॉ रोहित भारद्वाज तथा डॉ राजेश शाह होम्योपैथ, शिक्षक इंद्रदेव चौधरी, योगाचार्य जया रानी, डॉ संयोगिता आदि उपस्थित रहे।

कालसी: सड़क विहीन मांदड़ी गांव पहुँचे विधायक, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0

देहरादून (कालसी), विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शनिवार को सड़क विहीन मांदड़ी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की, जिस पर विधायक ने जल्द गांव को सड़क सुविधा देने का आश्वासन दिया।

बिन्हार क्षेत्र की ग्राम पंचायत पपड़ियान का मांदड़ी गांव अब तक सड़क सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पैदल नापनी पड़ती है। ग्रामीणों ने गांव की इस प्रमुख समस्या से विधायक मुन्ना सिंह चौहान को अवगत कराया था। इस पर विधायक पंगडंडीनुमा रास्ते से बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर समस्या जानी। ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर शीघ्र सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।

मौके से ही उन्होंने फोन पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि मांदड़ी के ग्रामीण कई दशकों से गांव तक ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक शासन-प्रशासन स्तर से उनकी समस्याओं को अनसुना किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मोटर मार्ग न होने के कारण प्रसव पीड़ा के दौरान या बीमारी के समय मरीजों को पीठ पर उठाकर सड़क तक ले जाना पड़ता है। उसके बाद विकासनगर, कालसी पहुंचना पड़ता है,

जिससे कई बार मरीज को उपचार में देरी भी हो जाती है। ग्रामीणों को अपनी नगदी फसल मंडियों तक पहुंचाने में भी काफी समय लग जाता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से सड़क की मांग की। इस मौके पर प्रधान संसार सिंह तोमर, राकेश उत्तराखंडी, भूपाल सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह चौहान, बचन सिंह, सिकंदर सिंह, संदीप तोमर, हुकम भंडारी, रणवीर सिंह, प्रेम सिंह, चमौ देवी, गुड्डी, सीता, आशा देवी, अनीता देवी, नकटी देवी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड : कोटद्वार में देर रात कॉलेज तक पहुंची जंगलों की आग, राख हुए चार कमरे, सोनीपातल में जंगल की आग से जले चार मकान

0

देहरादून/कोटद्वार, उत्तराखंड के जंगल में आग लगातार तेजी से गांवों की ओर बढ़ रही है, कई गांवों की फसलें आग की भेंट चढ़ चुकी हैं। शुक्रवार देर रात उत्तराखंड के कोटद्वार में स्थित एसजीआरआर इंटर कॉलेज जंगल की आग में राख हो गया।तहसील ब्लॉक दुगड्डा स्थित एसजीआरआर इंटर कॉलेज तक जंगल की आग पहुंच गई। आग में कॉलेज के चार कमरे और उसमें रखा सारा फर्नीचर व सामान खाक हो गया।

उत्तराखंड के जंगल लगातार आग की भेंट चढ़ रहे हैं। वहीं शनिवार को नैनीताल मार्ग बेलुवाखान के पास जंगलों की आग की चपेट में आकर एक पेड़ रास्ते पर गिर गया। जिस रास्ता बंद हो गया और दोनों ओर वाहन फंस गए। हालांकि बाद में पेड़ हटाकर रास्ता खोल दिया गया। अस्कोट (पिथौरागढ़) के सोनीपातल में जंगल की आग से चार मकान जल गए। घरों में रखा सारा सामान जल गया। चंपावत में मानेश्वर के जंगल और देवराड़ी बैंड खूना के पास के जंगल में लगी आग से आधे हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में वन संपदा जल गई है। बागेश्वर के कांडा के भद्रकाली गांव में जंगल की आग से गेहूं की खड़ी फसल जल गई है। पिथौरागढ़ के ग्राम पंचायत लेकमकांडा के सोनी पातल तोक के जंगलों में भीषण आग लग गई, जो घरों तक पहुंच गई। चार मकान आग की भेंट चढ़ गए। ग्राम प्रधान ने बताया कि घरों में रखे बर्तन और जरूरी सामान पूरी तरह जल गया है। परिवार के लोग दूसरी जगह रहते हैं। इस कारण जनहानि नहीं हुई।

कुमाऊं मंड़ल के चंपावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। आग से वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है। चंपावत में मानेश्वर के जंगल और देवराड़ी बैंड खूना के पास के जंगल में लगी आग से आधे हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में वन संपदा जल गई है, बाराकोट ब्लॉक के पम्दा के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो घास के लुट्टे और ग्रामीणों की जलौनी लकड़ियां जल गईं। चंपावत में मानेश्वर और चंपावत-लोहाघाट मार्ग पर देवराड़ी बैंड खूना के समीप के जंगल में रात को लगी आग से करीब आधे हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में वन संपदा जल गई है।

बाराकोट विकासखंड के पम्दा के जंगल में लगी आग शुक्रवार को आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गई। ग्रामीणों के घास के लुट्टे और जलौनी लकड़ियां जल गईं। ग्रामीणों ने बताया कि घास और जलौनी लकड़ी जलने से महिलाओं की साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई है। वनों में लगी आग की रोकथाम के लिए चंपावत डिवीजन में एनडीआरएफ की 21 सदस्यीय टीम तैनात की गयी | वहीं बागेश्वर के भद्रकाली ग्राम पंचायत के पाटाडुंगरी गांव के जंगल की आग गेहूं के खेतों तक पहुंच गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी फसल जल चुकी थी। कपकोट के शिखर की पहाड़ी में अचानक आग लग गई। जिले में शीतकाल से अब तक जंगल में आग लगने की 130 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। करीब दो सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है।

कोविड गाइड का पालन करते हुए संत करेंगे शाही स्नान : हरिगिरि

0

हरिद्वार अप्रैल 10 (कुलभूषण)  पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है हरिद्वार में कुम्भ मेला चल रहा हैएऐसे में जूना अखाड़ा के तमाम साधु संत कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शाही स्नान में शामिल होगे। उन्होने सभी साधु संतो से कोविड गाइड लाइन का पालन करने का आहवान करते हुए कहा कि सभी मिलकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग करे। उन्होने केन्द्र एवं राज्य सरकार से कहा है कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ्रतार को देखते हुए अभी से जरूरी कदम उठाये ताकि संक्रमण के कारण व्यापारियों मजदूर वर्गो को राहत मिल सके।

कुम्भ मेला में श्रद्वालुओं की भीड़ के दृष्टिगत कोरोना के फैलने का ज्यादा खतरा है लेकिन जूना अखाड़ा के सैकड़ों साधु नियमित रूप से लगातार यज्ञ हवन कर देवी देवताओं का आहवान कर रहे है ताकि संक्रमण की रफ्रतार धीमी हो सके।  उन्होने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कारण संकट बढ़ रहा है लेकिन अखाड़ो द्वारा शाही स्नान के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन किया जायेगा।

देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। श्रीमहंत हरिगिरि ने संक्रमण के तेज लहर को देखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार से कोरोना के रोकथाम को लेकर अभी से व्यापक कार्ययोजना बनाते हुए धरातल पर ठोस कार्यवाही का आहवान किया है। ऐसी स्थिति में पलायन की संभावना भी तेजी से बढ़ने की संभावना है। इसलिए ऐसी स्थिति बनने से पहले ही सरकार ठोस नीति बनायेएताकि संक्रमण का सामना हर वर्ग मजबूती से कर सके। उन्होने लोगों से भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सहयोग करने की अपील की है।

कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप, सभी जिलाधिकारी अपनी तैयारियां चाक चौबंद रखें : मुख्य सचिव

0

देहरादून, प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में कोरोना बढ़ते स्वरूप को लेकर समीक्षा की, मुख्य सचिव ने कहा कि देशभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश में प्रोएक्टिव होकर कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारी अपनी तैयारियां चाक चौबंद रखें। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों के द्वारा टेस्टिंग बढ़ाई जाएं। साथ ही, कंटेनमेंट जोन की 100 प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए। होटल, रेस्टोरेंट सहित भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए सबसे प्रभावी उपाय कोरोना के प्रति जागरूकता है। अधिक से अधिक जन-जागरूकता फैला कर इसके संक्रमण को रोका जा सकता है। प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक टीका उत्सव के रूप में मनाया जाए। गणमान्य लोगों द्वारा आमजन को जागरूक किए जाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्रदेश भर में आईईसी कैंपेन चलाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता अभियान में युवाओं को फोकस किया जाना चाहिए। कुम्भ क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जाए। उन्होंने डेथ रिव्यू किए जाने हेतु जोर देते हुए कहा कि इसके लिए सीनियर ऑफिसर नियुक्त किए जाएं।

सचिव अमित नेगी ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के पिछले पीक में प्रदेश ने बहुत अच्छा कार्य किया था। पर्यटक स्थलों में वोलेंटियर्स और पीआरडी जवानों द्वारा शालीनता के साथ मास्क वितरण और प्रदेशवासियों में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता में देश में अच्छा संदेश गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना के अगले पीक को देखते हुए हमें समय रहते प्रयास करने होंगे।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि 45़ वैक्सीनेशन में उत्तरकाशी जनपद राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ाते हुए वेस्टेज को कम किए जाने के प्रयास किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सिनेट किया जा सके। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर अधिक फोकस करते हुए सभी के टेस्ट कराए जाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, महानिदशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

चमोली में किशोरी के बाल विवाह के मामले में आरोपित पति गिरफ्तार

0

चमोली, उत्तराखण्ड़ के चमोली जिले के पोखरी में किशोरी के बाल विवाह के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर देहरादून से आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। मामले में किशोरी को विवाह के लिए प्रेरित करने वाली महिलाओं के अलावा किशोरी के पिता से भी अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि जनपद चमोली के पोखरी तहसील के एक गांव में किशोरी के बाल विवाह का मामला हाल ही में सामने आया था। किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा थी। उसके विद्यालय के एक शिक्षक ने जब बाल विवाह का यह मामला इंटरनेट मीडिया पर डाला, तब जाकर राजस्व पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

मामला रेगुलर पुलिस के पास आया तो पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर गठित एक टीम को तत्काल देहरादून भेजा गया। किशोरी के कथित आरोपित पति देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी निकट लक्ष्मी पब्लिक स्कूल थाना रायपुर निवासी गोपाल राम को पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसे चमोली लाने के बाद न्यायालय के आदेशों पर जिला कारागार भेज दिया गया है। मामले की विवेचना अधिकारी पूजा मेहरा ने बताया कि थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में टीम देहरादून भेजी गई थी। वहां से आरोपित को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपितों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

प्रदेश में जहां भी महान विभूतियों की मूर्तियां लगी हैं, उनका उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए : मुख्यमंत्री

0

स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र उनके पैतृक गांवों के पंचायत भवनों में लगाए जाएं,
आम जनमानस तक आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश जाए,
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की,

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव का संदेश आम जन तक जाए। इसके लिए ग्राम स्तर तक भी कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाए। स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए उनके योगदान के विवरण सहित चित्र उनके पैतृक गांवों के पंचायत भवनों में लगाए जाएं। प्रदेश में जहां भी महान विभूतियों की मूर्तियां लगी हैं, उनका उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री सचिवालय में आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान हमारे लिए सबसे बढ़कर है। इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों पर 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व से आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए जो बलिदान किए उससे युवा पीढी को अवगत कराया जाना चाहिए। महोत्सव में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हो जिनसे देशभक्ति की भावना का संचार हो। कार्यक्रमों के आयोजन में कोविड के नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित कर लिया जाए। अमृत महोत्सव कार्यक्रम से स्वयं सहायता समूहों को जोड़ते हुए वोकल फाॅर लोकल व आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित कार्यक्रम भी शामिल किए जा सकते हैं।

संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों का विवरण संकलित कर उनका विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच प्रचारित किया जाए। उनके चित्र भी प्रकाशित कराए जाएं ताकि युवा इन महान विभूतियों के बारे में जान सके।

सचिव संस्कृति श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनियों का आयेाजन किया जा रहा है। नशा मुक्ति कार्यक्रम, साईकिल रैली और मैराथन दौड़ का भी आयेाजन किया जा रहा है। हर घर झंडा कार्यक्रम के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों से प्लास्टिक रहित तिरंगा झण्डा तैयार कराया जा रहा है।